गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में नाना ने अपनी नातिन के साथ दुष्कर्म किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल 10 साल की नाबालिग नातिन का बर्थडे मनाया गया था। इस दौरान बर्थडे पार्टी में लेट हो जाने के कारण नाना घर में ही रुका था। नातिन के साथ रिश्तेदार नाना सोए हुए थे। इस दौरान नाना ने आधी रात को नातिन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
नातिन ने रोते हुए कमरे से बाहर निकलकर अपने परिजनों को आप बीती बताई। इसके बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी नाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आम आदमी पार्टी ने कमिश्नर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही पर जताई चिंता
जगदलपुर। बस्तर संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों ने आज कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर कमिश्नर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। लंबे समय से ग्रामीण इलाकों में अस्पतालों में लापरवाही की शिकायतें आ रही थीं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
मुख्य मुद्दे जिन पर आप नेताओं ने ध्यान दिलाया :
1. बीजापुर अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही :
बीजापुर के अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण कई महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ी। आम आदमी पार्टी ने इस गंभीर विषय पर तत्काल जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
2. प्रोत्साहन योजनाओं में भ्रष्टाचार :
ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में भी धांधली की शिकायतें सामने आई हैं। आरोप है कि प्रशासन के कुछ लोग इस योजना का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के बजाय बंदरबांट कर रहे हैं।
3. परिवार नियोजन योजना में अनियमितता :
परिवार नियोजन के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से जरूरतमंदों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है।
इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता समीर नेट ने कहा कि “ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है। आम जनता के हक का पैसा अधिकारी और कर्मचारी बंदरबांट कर रहे हैं। यदि प्रशासन जल्द ही इन मामलों में उचित कार्रवाई नहीं करता, तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।”
आम आदमी पार्टी ने कमिश्नर से जल्द से जल्द इन मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन लापरवाही जारी रखता है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इसमें आप नेता समीर अन्य पदाधिकारी ,कपिल ठाकुर, उत्तम नाग ,गीता बघेल , रोहित यालम, सिवा स्वर्ग कार , राकेश कश्यप, मतीन, राजू, सोनू बघेल ओर भी अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के दौरान एक ऐतिहासिक और अनोखी घटना घटी, जब एक ही परिवार के दो सदस्य पति-पत्नी ने अलग-अलग गांवों से सरपंच पद पर जीत हासिल की। मुंडा गांव से हलमन सिंह ध्रुवा और दाबरीगुड़ा से उनकी पत्नी ललिता ध्रुवा ने शानदार जीत दर्ज कर नया इतिहास रच दिया।
आप भी जानकर हैरान होंगे कि साथ-साथ रहने वाले पति-पत्नी दोनों अलग-अलग पंचायत के मुखिया बन गए हैं। यह मामला मैनपुर ब्लॉक का है, जहां ग्राम पंचायत मुड़ागांव में हलमंत ध्रुवा सरपंच बने तो वहीं उनकी पत्नी ललिता ध्रुवा पड़ोसी गांव दाबरीगुड़ा की सरपंच चुनी गई है. दरअसल हलमंत की जमीन जायदाद उसके पुश्तैनी गांव मुड़ागांव पंचायत में है, जबकि इस गांव से लगे दाबरीगुड़ा पत्नी ललिता का मायका है, जहां पिछले 25 साल से हलमंत घर बनाकर पत्नी के साथ रह रहा है।
पंचायत की राजनीति में तगड़ी पैठ
पंचायत की राजनीति लंबे समय से करते आ रहे हलमंत ने दोनों पंचायत में अपना कनेक्शन जोड़ रखा है। पति-पत्नी की अलग अलग नागरिकता पर गांव में किसी को आपत्ति भी नहीं है, ना ही निर्वाचन आयोग द्वारा नाम कांट छांट में लगाए कर्मियों को कोई गड़बड़ी नजर नहीं आई। इसके चलते इस बार पति-पत्नी को सरपंच बनने का ऐतिहासिक मौका मिल गया है। प्रदेश ही नहीं देश का यह पहला विकासखंड होगा, जहां एक साथ रहने वाले पति-पत्नी को दो अलग-अलग पंचायतों की जनता ने कमान खुशी खुशी सौंप दिया है.
पहली पत्नी भी दो बार रह चुकी थी सरपंच
हलमंत ध्रुवा की एक और पत्नी थी सुशीला देवी, जिनका निधन 4 माह पहले हुआ है। सुशीला मुड़ागांव से दो बार सरपंच चुनी थी। एक बार की जिला पंचायत सदस्य भी रही। लघु वनोपज संस्था में भी निर्वाचित होती आई थी। लघुवनोपज संस्था की राष्ट्रीय समिति की सदस्य भी रही। बीमारी के चलते 4 माह पहले सुशीला देवी का निधन हो गया।
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.01 जिला बस्तर से निर्वाचीत होने के बाद निर्वाचन अधिकारी से प्रमाण पत्र लेते हुए बिंदू हरि साहू
जगदलपुर। अगर मैं जीती हूँ तो क्षेत्र के देव तुल्य कार्यकर्ता एवं मतदाताओं के सहयोग से जिन्होंने मुझ जैसे एक छोटे से परिवार के सदस्य को जिताया इसका पूरा श्रेय क्षेत्र के देव तुल्य जनता और कार्यकर्ता को जाता हैं जिन्होंने मेरे ऊपर विश्वास जताया और जिताया मैं आभारी और ऋणी हूँ क्षेत्र के जनता का आप सभी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है।
सदैव एक बेटी बनकर क्षेत्र की विकास के लिए संकल्पित रहुगी सरकार की योजना को एक एक घर हर वेक्ति तक पहुँचाने का मेरी जिम्मेदारी है मैं हमेशा आप लोगो के साथ सूख दुःख में खड़ी रहूँगी बहन बेटी बहू बनकर रहुगी।
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.01 जिला बस्तर
आपकी बेटी बहन बहू
बिन्दु हरि साहू
आप सभी को पुनः धन्यवाद
पेड़ पर लटकी मिली ड्राइवर की लाश, लाश मिलने से इलाके में सनसनी, घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जामपाली के प्लांटेशन एरिया का है मामला, घरघोड़ा पुलिस मौके पर कर रही मामले की जांच…
रायगढ़। दरअसल घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जामपाली प्लांटेशन एरिया में रेन ट्री नामक पेड में युवक कि झूलती लाश मिली है, मृतक की पहचान कुलदीप एक्का पिता भुनेश्वर एक्का उम्र 28 वर्ष निवासी फुलेता थाना पत्थलगांव के रूप में हुई है।
जो ड्राइवर का काम करता था और 14 दिसंबर 24 को जामपाली कोयला लोड करने आया था, उसके बाद से वापस घर नहीं पंहुचा था,जिसको परिजन तलाश कर रहे थे।
रायपुर। रेखा गुप्ता ने दिल्ली के 9वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उपराज्यपाल ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री विष्णेदव साय सहित छत्तीसगढ़ के दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में दिल्ली, प्रगति के नए आयाम स्थापित कर, समृद्धि की ओर निरंतर अग्रसर होगी।निश्चित ही डबल इंजन की सरकार दोगुनी ऊर्जा से दिल्ली में जनसेवा और विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगी एवं सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। घटना विधानसभा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार संदीप राय 28 वर्ष वेस्ट बंगाल निवासी और दीपक साहू कोरबा निवासी दोनों फोटोग्राफर थे, जो रायपुर के शंकर नगर इलाके में किराए के मकान में रहते थे, दोनों कार में सवार होकर कही जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार में कार होने से उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खंबे से टकरा गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल पंहुचा दिया है। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को घर से कुछ दूर जिंदा जलाने के इरादे से आग लगा दिया। मॉर्निंग वॉक पर निकले राहगिरों ने जब देखा तो महिला बुरी तरह से झुलसी हालत में मिली। राहगिरों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल भेजा और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से पीड़िता के जले हुए चप्पल, माचिस और ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल/मिट्टीतेल) की खाली बोतल बरामद किया है और मामले में पीड़िता के आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पति मानसिक रूप से बीमार है। उसने बीती रात करीब 3 बजे अपनी पत्नी को घर से कुछ दूरी पर पुराने SECL कालोनी में दुर्गा पंडाल के पास ले जाकर घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
भिलाई। 17 वर्षीय नाबालिग के साथ उसके प्रेमी और उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया। इसके बाद ब्लैकमेल करने लगे। इस घटना से दुखी होकर 17 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में उसने पूरी कहानी लिख छोड़ी है।
सुसाइड नोट में उसने अपने 19 वर्षीय दोस्त आदी बारले और उसके दोस्तों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। मृतका के मोबाइल से कुछ ऑडियो क्लीप भी मिले हैं, जिसमें 16 फरवरी को गैंगरेप का जिक्र किया गया है।
बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की और आदी के बीच बीते जून से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान लड़के ने उसके साथ कई बार संबंध बनाया। मृतका के परिजनों ने बेटी को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस अभी इसे केवल खुदकुशी का मामला मान रही है। पुलिस अफसरों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे जांच की जाएगी।
रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र यादव की जमानत मंजूर कर ली है।
बता दें कि देवेंद्र यादव बीते 17 अगस्त से जेल में बंद हैं। इस दौरान लोवर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक उनकी जमानत खारिज हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया था।
देवेंद्र पर भीड़ को उकसाने का आरोप
विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है। उन पर हिंसा भड़काने का आरोप है। इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस को बयान लेना है, तो उनके पास और लेकर जाए। हालांकि पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस मिलने पर देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी की थी।
पुलिस के पास हैं पर्याप्त सबूत और गवाह
वहीं, बलौदाबाजार पुलिस के एक उच्चाधिकारी की माने तो पुलिस के पास विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ गवाह हैं और कुछ लोगों के बयान हैं। इसके अलावा पुलिस के पास कुछ वीडियो भी हैं। जिसको आधार बनाकर उन पर कार्रवाई की जा रही है।