मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – ज्वेलरी शाॅप में दिनदहाड़े लूट : 45 ग्राम सोने की चेन लूटकर भागा व्यवसायी का बेटा, रईसजादे ने ऐसे दिया वारदात को दिया अंजाम, परिजन बोले…..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित ब्रांडेड ज्वेलरी शॉप तनिष्क ज्वेलर्स में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक युवक ग्राहक बनकर शॉप पर आया और लाखों रुपये की सोने की चेन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी एक रईसजादा बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में कृष्णा कॉम्प्लेक्स के ठीक सामने स्थित टाटा कंपनी के ब्रांडेड ज्वेलरी शाॅप तनिष्क ज्वेलर्स में एक युवक क्षितिज अग्रवाल 27 साल अपनी कार से पहुंचा और ज्वेलरी शाॅप में कार्यरत कर्मचारियों को सोने के चेन दिखाने की बात कही। जैसे ही कर्मचारी ने उसे चेन दिखाया वह उसे लेकर दिनदहाड़े अपनी कार से सब के सामने से फरार हो गया।

तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर हर्षदीप सिंह के अनुसार सोने की चेन की कीमत करीब 4.25 लाख रुपये है। इस घटना के बाद तनिष्क ज्वेलर्स के कर्मचारियों ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलर्स में लाखों की सोने की चेन लूटने की घटना को अंजाम देने वाला युवक शहर के एक बड़े होटल संचालक का बेटा है। इस घटना के बाद पूरे मामले को दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

मामले में सिटी कोतवाली के प्रभारी थाना प्रभारी येनु देवांगन ने बताया कि तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर हर्षदीप सिंह की शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ धारा 309, 4 के तहत अपराध दर्ज कर कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।

CG- प्राचार्य की मौत : ट्रक ने बाइक सवार प्राचार्य को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, स्कूल से लौटने समय हुए हादसे के शिकार……

कांकेर। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां हादसे में शिक्षक की मौत हो गई है। शिक्षक का नाम केव्ही राव बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक के व्ही राव हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य थे। के. व्ही. राव प्रभारी प्राचार्य शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पोटगांव (कांकेर) में पदस्थ थे।

स्कूल में छुट्टी के बाद वो घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक को एक टिप्पर ने टक्कर मार दी। घटना में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राचार्य के सिर व अन्य हिस्से में गंभीर ज़ख्म आए है। इस वज़ह से उनकी मौके पर ही प्राचार्य की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कांकेर थानांतर्गत ग्राम बारदेवरी सलिहापारा मेन रोड में ये हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सन्त इस धरती पर केवल परमार्थ के लिए ही आते हैं- सन्त बाबा उमाकान्त महाराज

सन्त इस धरती पर केवल परमार्थ के लिए ही आते हैं- सन्त बाबा उमाकान्त महाराज

जो आदि से अंत दिखाता है और अंत से आदि तक पहुंचता है, वही सन्त होता है

उज्जैन। परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने सतसंग के माध्यम से बताया कि सन्त कौन होते हैं और वे किस काम के लिए आते हैं। बाबा ने कहा कि दाढ़ी, बाल को या कपड़े को सन्त नहीं कहते हैं। जिसको आदि और अंत की जानकारी होती है और आदि व अंत का भेद बताता है। जो आदि से लेकर के अंत दिखाता है और अंत से ले करके आदि तक पहुंचता है, वही सन्त होता है। अब आप कहोगे कि ये कोई जमीन फाड़ कर के आते होंगे या आसमान तोड़ कर के आते होंगे तो ऐसा कुछ नहीं है। माँ के पेट में ही बनते हैं, पलते हैं और इसी धरती पर चलते हैं।

यहीं का अन्न का खाते हैं, यहीं का पानी पीते हैं लेकिन वे अपना काम पहले करते हैं। अपना काम का मतलब होता है अपने घर, अपने मालिक के पास पहुंचना। वो उस वक्त के जो सन्त होते हैं उनके पास पहुँच जाते हैं और उनसे इल्म लेते हैं, शिक्षा लेते हैं, नाम लेते हैं, कौनसा नाम? जिसके लिए कहा गया “कलयुग केवल नाम अधारा, सुमिर सुमिर नर उतरहिं पारा”। नाम की डोर को पकड़ते हैं और प्रभु तक पहुंचते हैं। फिर प्रभु का आदेश हो जाता है कि अब तुम इस काम को (नामदान देने का) करो, तो उस काम को वे करने लग जाते हैं।

वृक्ष ना कबहूं फल भखै, नदी न संचै नीर।
परमारथ के कारणे, संतन धरा शरीर।।

जिस देश में हम लोग रहते हैं ये है तो काल भगवान का देश, उन्होंने दुनिया संसार को बनाया है, लेकिन आदमी ने अलग-अलग देश बना लिया, अलग-अलग राज्य बना लिया। यह देखा जा रहा है कि भारत देश में ही सन्त महात्माओं एवं अवतारी शक्तियों का अवतार हुआ है। सन्त महात्मा यहाँ आते रहे हैं और विशेष रूप से कलयुग में, जिसके लिए कहा गया है “कलयुग सम नहीं आन युग, जब सन्त लिया अवतार”।

जब-जब वे आए, तब-तब उन्होंने जीवों को जगाने का समझाने का काम किया है। क्योंकि जैसे किसी का ऑपरेशन करना होता है तो ऑपरेशन करने से पहले उसको क्लोरोफॉर्म सुंघाते हैं और उसको सूंघ लेने के बाद मरीज बेहोश हो जाता है। ऐसे ही काल भगवान ने, इस तरह से क्लोरोफॉर्म का छिड़काव कर रखा है कि जगह-जगह पर बेहोशी आ रही है लोगों को। होश ही नहीं आ रहा है कि मौत भी आनी है, जबकि मौत सामने खड़ी है, पता नहीं कब आ जाए। तो सन्त जब-जब आए उन्होंने जीवों को जगाने का परमार्थी काम किया, क्योंकि इसमें उनका कोई स्वार्थ नहीं होता है, वे इसी काम के लिए आते हैं। तभी तो कहा गया ना कि

“वृक्ष ना कबहूं फल भखै, नदी न संचै नीर।
परमारथ के कारणे, संतन धरा शरीर।।”

जैसे पेड़ अपना फल खुद नहीं खाता है लोगों को खिलाता है, नदी अपना पानी स्वयं नहीं पीती है दूसरे को पिलाती है, खुद नदी नहाती नहीं है दूसरों को नहलाती है दूसरों की सफाई करती है। ऐसे ही सन्त होते हैं दूसरों के लिए आते हैं।

बीमारी व तकलीफों में आराम देने वाला नाम “जयगुरुदेव”

किसी भी बीमारी, दुःख, तकलीफ, मानसिक टेंशन में शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त रहते हुए जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव की ध्वनि रोज सुबह-शाम बोलिए व परिवार वालों को बोलवाइए और फायदा देखिए।

पंचायत चुनाव के दौरान भारी मात्रा में कार से अवैध शराब की तस्करी करते हिर्री निवासी अजय साहू हुए गिरफ्तार पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर// मस्तूरी थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दौरान एक कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब का सप्लाई किया जा रहा था आशंका थी की शराब की अवैध तस्करी कर इसको मस्तूरी ब्लॉक के किसी गाँव में चुनाव के दौरान खपाया जाता आपको बताते चलें की बिलासपुर पुलिस लगातार बिलासपुर जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही कर रही हैँ और इसी अभियान के तहत मस्तुरी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता हैँ की 15 फरवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाइट कलर की एमजी हेक्टर कार गाड़ी संख्या CG 10 BF 8055 में भारी मात्रा में अवैध शराब बिलासपुर से मस्तूरी के ग्राम पंचायत हिर्री की ओर ले जाया जा रहा था। सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर कार को रोका और तलाशी ली,जिसमें 142 पाव अवैध देशी प्लेन शराब बरामद हुआ

जिसकी कीमत 12,780 रुपए आंकी गई। साथ ही 10 लाख रुपए की कार भी जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी अजय साहू पिता कोमल साहु उम्र 35 वर्ष,निवासी ग्राम हिर्री थाना मस्तुरी को गिरफ्तार कर धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है, इस कार्यवाही से क्षेत्र में जो अवैध शराब में लगे हैं उनको जरूर समझ आया होगा की इसका क्या परिणाम होगा पुलिस ने जनता से भी नशे के खिलाफ जागरूक रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की हैं

मेजबान पाकिस्तान के हार के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज आज भिडेंगे बांग्लादेश और भारत पढ़े पूरी ख़बर

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी बुधवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच के साथ हुआ जहां मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने पहले मैच में हरा दिया चैंपियन ट्रॉफी का दूसरा मैच आज यानी 20 फरवरी को खेला जाएगा. यह मैच काफी अहम है क्योंकि इसमें भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से होने वाली है,

दोनों के बीच होने वाले इस मैच की वैसे तो कई बार क्रिकेट के मैदान में आमना सामना हुआ हैं और हर बार बांग्लादेश को मुंह की खानी पड़ी हैं पर विपक्षी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्यों की उसने आईसीसी इवेंट में कई बड़ी टीमों को हरा कर कई बार उलट फेर किया हैं आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान का मैच भी आने वाला है. जो संडे को खेला जाएगा.

के हेड-टू-हेड की बात करें तो अभी तक दोनों टीम के बीच 41 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 32 बार बांग्लादेश को हराया है.जबकि 1 बार मैच बेनतीजा रहा.मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे होगा और मुकाबला 2:30 बजे से शुरू होगा.

आज का राशिफल: गुरुवार को इनको हो सकता है धन लाभ, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope)आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरा रहेगा। खुद पर विश्वास करने से सफलता के नए रास्ते खुल सकते हैं। जीवन में स्थिरता आएगी और आप किसी कठिन परिस्थिति में भी साहस से काम लेंगे। आर्थिक लाभ की संभावना है, लेकिन किसी नए निवेश से पहले सोच-समझ कर निर्णय लें। परिवार का साथ मिलेगा, लेकिन सेहत का ख्याल रखें।

आज का शुभ रंग- लाल

आज का मंत्र- जातक सूर्य देव को तांबे के पात्र में कुमकुम मिलाकर जल अर्पित करें।

वृष राशि (Taurus Horoscope)आज परिवार में सुख-शांति और धार्मिक वातावरण रहेगा। कुछ दिक्कतें अधिकारियों के साथ आ सकती हैं, लेकिन सोच-समझ कर काम करें तो सब ठीक रहेगा। जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंधों में सुधार होगा। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन अचानक कोई परेशानी भी उत्पन्न हो सकती है।

आज का शुभ रंग- सफेद

आज का मंत्र- गाय को गुड़ खिलाएं।

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)आज पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है और घरेलू खर्च बढ़ सकते हैं। अपनी समस्याओं का समाधान खुद ढूंढने की कोशिश करें, क्योंकि आपको सफलता मिलेगी। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन धन खर्च भी हो सकता है।

आज का शुभ रंग- हरा

आज का मंत्र- हनुमान जी की प्रतिमा के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं।

कर्क राशि (Cancer Horoscope)आपका दृष्टिकोण सकारात्मक रहेगा, जो सफलता का रास्ता खोलेगा। स्वास्थ्य में भी सुधार हो सकता है। आज आप उच्च अधिकारी से संपर्क करेंगे। परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर जाने का योग बन सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

आज का शुभ रंग- नारंगी

आज का मंत्र- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

सिंह राशि (Leo Horoscope)आज रुके हुए कार्यों में गति आएगी। परिवार में विवाद समाप्त हो सकते हैं। आपको खुद को समझने की कोशिश करनी होगी और किसी भी निर्णय को जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए।

आज का शुभ रंग- लाल

आज का मंत्र- बरगद के पत्ते पूजा स्थल पर रखें।

कन्या राशि (Virgo Horoscope)आपके प्रेम संबंधों में आज कुछ तनाव आ सकता है। जीवनसाथी या माता-पिता के साथ बहस हो सकती है। खुद को शांत रखने की कोशिश करें और किसी भी निर्णय को जल्दबाजी में न लें। भगवान शिव की आराधना करें।

आज का शुभ रंग- धानी

आज का मंत्र- उधार या लेन-देन से बचें।

तुला राशि (Libra Horoscope)आज नए अनुभव और रचनात्मकता का अवसर मिलेगा। परिवार का साथ मिलेगा, लेकिन आलस्य की वजह से कुछ कार्यों में देरी हो सकती है। पैसों से जुड़ी चिंताओं का समाधान होगा।

आज का शुभ रंग- नीला

आज का मंत्र- काली गाय को गुड़ और काले तिल खिलाएं।

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)आज आपको असुरक्षा और अनिश्चितता का अनुभव हो सक है, लेकिन अपने आत्मविश्वास से आप इन समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। समाज में तरक्की होगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हल होंगी। परिवार का साथ मिलेगा।

आज का शुभ रंग- सफेद

आज का मंत्र- घर में कपूर का दीपक जलाएं।

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)आज प्रेम जीवन में थोड़ी सी तनावपूर्ण स्थिति हो सकती है, लेकिन फिर भी आप खुश रहेंगे। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। दोस्तों से मुलाकात हो सकती है और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

आज का शुभ रंग- पीला

आज का मंत्र- पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं।

मकर राशि (Capricorn Horoscope)आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में तरक्की के संकेत हैं, लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखें। घर में पुराने विवादों की वजह से वातावरण में तनाव हो सकता है।

आज का शुभ रंग- लाल

आज का मंत्र- शनि देव की उपासना करें और उन्हें काले तिल चढ़ाएं।

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और काम में सफलता प्राप्त होगी। पारिवारिक जीवन में हलचल हो सकती है, लेकिन आप इसे सकारात्मक तरीके से संभालेंगे। लोगों का सम्मान मिलेगा।

आज का शुभ रंग- गुलाबी

आज का मंत्र- माथे पर केसर का तिलक लगाएं।

मीन राशि (Pisces Horoscope)व्यापार में वृद्धि और शत्रुओं से मुक्ति का योग है। आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और मानसिक शांति मिलेगी। स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा।

आज का शुभ रंग- सफेद

आज का मंत्र- शिव मंत्र का जाप करें।

CG:पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने बाजी मारी. पूर्व विधायक व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आशीष छाबड़ा से किये मुलाक़ात


बेमेतरा:बेमेतरा जिले में हो रहे त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने विशेष कर जनपद तथा जिला पंचायत क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिनिधियों से बढत बना ली हैजिससे यह निश्चित हो गया है कि इस चुनाव में ग्रामीण जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है मतगणना परिणाम प्राप्त होने पर अपनी जीत के प्रति आस्वस्त उम्मीदवारों ने पूर्व विधायक से मुलाकात की है तथा उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया है इस अवसर पर त्रिस्तरी चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि जिले की जनता ने पंचायत चुनाव में भाजपा को नकार दिया है तथा कांग्रेस को समर्थन दिया है जनता भली-भांति समझ चुकी है कि भाजपा सरकार सिर्फ छलावे का कार्य कर रही है आज भी लोगों को धान बेचने का पैसा नहीं मिला है ग्रामीण क्षेत्रों में भारी विद्युत कटौती चल रही है विकास पूरी तरह से थम गया है इन सभी कारणों से ग्रामीण जनता ने त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को विजय बनाया है पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि अभी पूरी तरीके से जिला पंचायत एवं जनपद के नतीजे प्राप्त नहीं हुए जिला पंचायत की बहुत से क्षेत्र में अभी चुनाव होना बाकी है तथा जिन जगहों पर चुनाव हो चुके हैं उनके जिला निर्वाचन निर्वाचन आयोग की ओर से परिणाम आने के बाद निश्चित रूप से जनपद एवं जिला पंचायत में कांग्रेस समर्थित व्यक्ति ही अध्यक्ष बनेगा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में विजयी होने वाले सभी प्रत्याशियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी है साथी उन्होंने कहा कि गांव की भोली भाली जनता ने आप सभी पर अपना विश्वास जताया है उनके विश्वास की कसौटी पर आप सभी को खरा उतरना है जनता को किसी प्रकार की समस्या ना हो इस बात का ध्यान रखना होगा जनहित की आवाज हमेशा बुलंद करना होगा लोगों के बीच भाजपा को बेनकाब करना है किस तरह से भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों पर समझौता करके बड़े रसूखदार लोगों को फायदा पहुंचती है तथा आम जनता को किस तरह से लूटती है इसे आम जनता को समझने की जिम्मेदारी हम सब की है इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यालय में उपस्थित ललित विश्वकर्मा प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा जोगिंदर छाबड़ा मनोज शर्मा रवि रजक जिला पंचायत निर्वाचित सदस्य श्रीमती शशि प्रभा गायकवाड जिला पंचायत निर्वाचित सदस्य हरीश साहू जनपद सदस्य सनतधर दीवान मिथिलेश वर्मा शिव वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत जेवरी प्रकाश साहू सरपंच ग्राम पंचायत अमोरा सुखराम वर्मा द्वारका प्रसाद पांडे चंद्रप्रकाश गायकवाड मनोज गायकवाड अजय राज सेन मनीष सिन्हा खूबचंद चंद्राकर भीखम साहू रवि गुप्ता धनंजय पाठक रमेश पाटिल घनश्याम साहू राकेश गायकवाड रंजीत गायकवाड रवि पाटिल निक्कू मोहित वर्मा हेम सिंह वर्मा योगेश जांगड़े मेहतर वर्मा सहित निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य सरपंच एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे

CG:नवागढ़ जनपद पंचायत के 24 नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपे गए…रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश भारद्वाज ने प्रमाण पत्र प्रदान किये

बेमेतरा: जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में नवागढ़ जनपद पंचायत के 24 विजयी प्रत्याशियों को आज रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश भारद्वाज की उपस्थिति में विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह प्रमाण पत्र वितरण समारोह बेमेतरा में संपन्न हुआ, जहां निर्वाचित सदस्यों की औपचारिक घोषणा के साथ-साथ ग्राम पंचायत के पंच और सरपंच पदों पर विजयी प्रत्याशियों को भी उनके प्रमाण पत्र सौंपे गए।

नवागढ़ जनपद पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में प्रमुख नाम दशरीत सियाराम गोड, भुनेश्वरी रितु कुमार साहू, भारती आहिरे, पूजा नागेश्वर बजारे, धरमदास दिवाकर, अमित कुमार, खोरबाहरा साहू, श्रीमति सिलसिला कुर्रे, पूजा नरेन्द्र भारती, कमलेश्वरी बंजारे भंजन, नरेश वर्मा, शिवप्रसाद साहू, सावित्री तोरन राजपूत, केदार साहू, तारकेश्वरी साहू, देवेन्द्र कुमार वर्मा, भारती डैनी ठाकुर, मिथलेश वर्मा, माया हीरा बारले, उमेश जगदीश साहू, रानी साहू, जितेन्द्र कुमार मात्रे, मीना बाई साहू, और परमेश्वर वर्मा शामिल हैं। ये सभी सदस्य नवागढ़ के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए हैं और इनका चयन शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों का यह चरण ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और पंचायत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सभी निर्वाचित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया।
नवागढ़ जनपद पंचायत के साथ ही ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंच पदों पर निर्वाचित हुए प्रत्याशियों को भी इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इन निर्वाचित पंच और सरपंचों को अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में विकास की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके।
इस प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ, नवागढ़ जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के सभी विजयी प्रत्याशियों ने ग्रामीण विकास और जनहित के लिए ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।

CG बेमेतरा जनपद पंचायत के 23 नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपे गए..रिटर्निंग अधिकारी दिव्या पोटाई ने प्रमाण पत्र प्रदान किये

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 90 के तहत, बेमेतरा जिला जनपद पंचायत के 23 सदस्यों का चयन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इन निर्वाचित सदस्यों को आज विधिवत प्रमाण पत्र सौंपे गए। रिटर्निंग अधिकारी दिव्या पोटाई की उपस्थिति में यह प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

जनपद पंचायत बेमेतरा के नए सदस्यों में कुमारी जायसवाल, कमल नारायण भास्कर, शशि लिकेन्द्र टंडन, प्रमोद वर्मा, मीनाक्षी दानी चंद्राकर, राही राजेंद्र सिंह बनाफ़र, मालती बाई साहू, बीरबल सिंह वर्मा, सुमन धुव, सनत धर दीवान, जागेश्वरी भूपेंद्र साहू, नीता बाई टंडन, नीमा मोहन वर्मा, हेमा जय दिवाकर, मनोज सिंह चंदेल, दीपक दिनकर, अमित वर्मा, द्रोपती जितेंद्र यदु, दुर्गेशनंदिनी देवेंद्र वर्मा, शिव कुमार वर्मा, कौशिल हेमलाल साहू, मिथलेश वर्मा, शुभम गंधर्व कुल 23 सदस्य शामिल हैं। ये सभी सदस्य जिले के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से विजयी हुए हैं। इन निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर उनके चुनाव में विजयी होने की औपचारिक घोषणा की गई। इसके साथ ही, इसी अवसर पर ग्राम पंचायत के नव-निर्वाचित पंच और सरपंच प्रत्याशियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पंचायत चुनावों में जनता द्वारा चुने गए पंच और सरपंच प्रत्याशी अपने-अपने ग्राम पंचायतों के विकास और प्रशासनिक कार्यों की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। पंचायत स्तरीय चुनावों के विजयी उम्मीदवारों में जनता के हित में काम करने का संकल्प लिया गया।जनपद पंचायत बेमेतरा के अधिकारियों ने बताया कि नवनिर्वाचित सदस्य और सरपंच, पंच मिलकर ग्रामीण विकास को नई दिशा देंगे। इन सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे अपनी-अपनी पंचायतों में विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान करेंगे और शासन की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करेंगे। प्रमाण पत्र वितरण समारोह के बाद, सभी सदस्यों और विजयी प्रत्याशियों ने क्षेत्र में शांति, विकास और समृद्धि के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

CG – 4 शिक्षक सस्पेंड : कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, स्‍कूल परिसर में खुलेआम शराबखोरी करने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज, चारों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित…..

रायपुर। स्‍कूल परिसर में बैठक कर शराब पीने वाले चार शिक्षकों को कलेक्‍टर ने निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए शिक्षकों में राकेश कुमार पांडेय, अशोक कुमार सिंह, अभय कुजूर और सुनील कुमार टोप्‍पो शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि 19 फरवरी 2025 को पंचायत चुनाव के सामाग्री वितरण स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर परिसर में चारों शराब पी रहे थे। इसकी पुष्टि सहायक चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ द्वारा की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट ने आदेश जारी कर अशोक कुमार सिंह सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला हरकाटनपारा, राकेश कुमार पाण्डेय शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भूभका, अभय कुमार कुजूर सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला चुक्तीपानी तथा सुनील टोप्पो शिक्षक माध्यमिक शाला बौरीडांड का कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं नियम 23 के सवर्था विपरीत एवं निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही व उदासीनता और गंभीर कदाचरण जैसा कृत्य किये जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 में दिये गये प्रावधान के अनुसार तत्काल इन चारों को निलंबित किया है।