मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के 9 सीनियर IPS अफसरों को बैच अलॉट, भारत सरकार ने जारी किया आदेश…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का बैच अलॉट कर दिया गया है, जिसमें अफसरों को सीनियोरिटी के आधार पर 2014 से 2016 बैच आवंटित किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है।

आदेश के मुताबिक, प्रफुल्ल ठाकुर को 2015 बैच, विजय कुमार पांडे को 2016 बैच, जबकि उमेश चौधरी, मनोज कुमार खिलारी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन, सुरजन राम भगत, दर्शन सिंह मरावी और झाड़ूराम ठाकुर को 2014 बैच का आईपीएस अलॉट किया गया है।

देखें आदेश….


CG – गाली गलौच कर चाकू लेकर डराने धमकाने का मामला : प्रार्थी के घर के सामने गंदी – गंदी, गाली – गलौच कर धमकी दिया जा रहा था, मामला धरमपुरा सब्जी बाजार के पीछे, थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का, आरोपी पुलिस के गिरफ्तर में…

गाली गलौच कर चाकू लेकर डराने धमकाने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

प्रार्थी के घर सामने गंदी गंदी गाली गलौच कर धमकी दिया जा रहा था

मामला धरमपुरा सब्जी बाजार के पीछे, थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का,

आरोपी पुलिस के गिरफ्तर में

जप्त संपत्ति- एक धारदार चाकू

आरोपी पर आम्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

नाम आरोपी :- अमेश कुमार सिंह पिता श्याम किशोर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी- ग्राम मोंगर थाना लातेहार, जिला लातेहार झारखण्ड।

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गंदी गंदी गाली गलौच कर डराने धमकाने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि धरमपुरा क्षेत्र में प्रार्थी के घर सामने एक व्यक्ति जो नये कन्ट्रक्शन में काम करता है, जो हमेशा आने जाने वाले लोगो को गाली गलौच करर डराता धमकाते रहता है जो दिनांक 18.02.2025 को प्रार्थी के घर सामने आकर गंदी गंदी गाली गलौच कर रहा था जिसे मना करने पर मुझे बोलने वाला तुम कौन होते हो कहते हुये दीवाल बाउण्ड्री दिवाल कुदकर आंगन में आकर चाकू दिखाकर प्रार्थी का डराया धमकाया और जान से मार दुंगा कहकर धमकी दिया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

मामले में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर, आरोपी अमेश कुमार सिंह का पहचान कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर प्रार्थी को गाली गलौच कर, चाकू लेकर जान से मारने की धमकी देना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – शिवानंद सिंह
उनि.- लोकेश्वर नाग
सउनि- कमलेश निर्मलकर
आरक्षक – रमेश पोर्ते, विनोद खेस

बच्चों को मोबाइल की लत पड़ गई तो बिगड़ने की संभावना रहती है और फिर विनाश ही समझो ?…

बच्चों को मोबाइल की लत पड़ गई तो बिगड़ने की संभावना रहती है और फिर विनाश ही समझो ?

उज्जैन। परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने कहा कि जो कम उम्र के बच्चे होते हैं 10-12 साल, 13 साल से लेकर के 20 साल के अंदर के, उनके बिगड़ने की संभावना रहती है। उसके बाद वह हर चीज समझने लगते हैं तब कोई दिक्कत नहीं होती है। बच्चों की सम्भाल बहुत जरूरी है, क्योंकि नशाखोरी बहुत बढ़ती चली जा रही है। आपको लोगो को बराबर बताया जाता है कि मेहनत और ईमानदारी की कमाई करोगे तो बरकत होगी। किसी को मार कर, लूट कर के लाओगे तो कोई लूट कर ले जाएगा और दिल दुखा कर लाओगे तो कोई वैसे ही ले जाएगा। इसलिए मेहनत पर भरोसा करो और मेहनत की ही कमाई खाओ और मेहनत की कमाई बच्चों को खिलाओ, तो बच्चों की भी बुद्धि सही रहेगी। नहीं तो उनकी भी बुद्धि उसी तरह की हो जाएगी।

हर काम का समय होता है

बाबाजी ने कहा कि हर काम का समय होता है। जो अच्छे बच्चे होते हैं, वे पढ़ते हैं; लेकिन जब समय आता है तो पढ़ाई बंद करके खेलने के लिए चले जाते हैं। लेकिन 24 घंटे तो खेल होता नहीं है, वह खेल ऐसे थोड़े ही खेलते थे जैसे कि मोबाइल में छोटे-छोटे, तीन-चार साल के बच्चे बटन दबाते रहते हैं, गेम खेलते रहते हैं। वह खेल तो थोड़ी देर में खत्म हो जाते थे। छोटे बच्चों की अगर मोबाइल में गेम खेलने की आदत बन गई तो आप समझ लो कि फिर उस बच्चे को आप अपना मत समझो। कब क्या हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है। ये मोबाइल आया तो किसी मामले में तो अच्छा है लेकिन अगर इसकी लत बच्चों को, लड़के-लड़की और जवानों को पड़ गई, फिर तो विनाश ही समझो। ये सब आपको शिक्षा वाली बात बता रहा हूं इसको पकड़ो और इस पर ध्यान दो।

बच्चों को गलत संगत से बचाने के लिए उन पर ध्यान रखो

बच्चे जाते तो हैं पढ़ने के लिए, कोचिंग करने के लिए, ट्यूशन के लिए लेकिन वहां पहुंचते हैं कि नहीं पहुंचते हैं, क्या कोई इसका ध्यान रखते हो? बहुत से लोग इसमें चूक जाते हैं, गलती कर बैठते हैं। छोटे बच्चों को ही पढ़ाने, सिखाने के लिए आप उन्हीं से पूछ लो कि स्कूल गए थे तो बताओ आज क्या पढ़ाया गया? तो अगर स्कूल जाएगा तो बताएगा और नहीं जाएगा, खेलते ही रह जाएगा तो क्या बताएगा? यही पूछ लो कि मास्टर जी ने क्या होमवर्क दिया? उसको किया की नहीं किया? तो कम से कम कुछ अंकुश उसके ऊपर तो रहेगा। अब वे जो रुपया-पैसा मांगते हैं, आप दे देते हो तो फिर वे कहां जाते हैं? और गलत बच्चों के साथ पड़ गए तो उनकी आदत खराब हो जाती है।

बीमारी व तकलीफों में आराम देने वाला नाम “जयगुरुदेव”

किसी भी बीमारी, दुःख, तकलीफ, मानसिक टेंशन में शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त रहते हुए जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव की ध्वनि रोज सुबह-शाम बोलिए व परिवार वालों को बोलवाइए और फायदा देखिए।

CG – नवनिर्वाचित भाजपा नगर सरकार शहर के सर्वांगीण विकास के लिये सदैव संकल्पित रहेगी – महापौर संजय पाण्डे

नवनिर्वाचित भाजपा नगर सरकार शहर के सर्वांगीण विकास के लिये सदैव संकल्पित रहेगी – महापौर संजय पाण्डे

सभी आयाम को ध्यान में रखकर स्वच्छ, स्वस्थ, सुन्दर और विकसित जगदलपुर बनायेंगे – संजय पाण्डे

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करेंगे शहर का विकास – संजय पाण्डे

अटल संकल्प पत्र की घोषणाएं अटल हैं, सारी घोषणाएं समय पर पूरा करेंगे – संजय पाण्डे

कार्यकर्ताओं के परिश्रम से महापौर सहित 30 पार्षद सीटों पर ऐतिहासिक वृद्धि के साथ भाजपा का परचम लहराया

नवनिर्वाचित महापौर संजय पाण्डे ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ की प्रेसवार्ता, आभार व्यक्तकर बताया अपना विज़न

जगदलपुर। भाजपा के नवनिर्वाचित महापौर संजय पाण्डे ने स्थानीय भाजपा जिला कार्यालय में आज प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित भाजपा नगर सरकार शहर के सर्वांगीण विकास के लिये सदैव संकल्पित रहेगी।

आमजन से जुड़ी प्रत्येक छोटी-बड़ी समस्याओं का अविलंब निदान होगा। स्वच्छता को लेकर विशेष प्रयास योजनाबद्ध रूप से पूरे किये जायेंगे। अटल संकल्प पत्र की घोषणाएं अटल हैं, सारी घोषणाएं समय पर पूरा करेंगे। शहर की देवतुल्य जनता ने अटूट विश्वास व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया है। सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

महापौर संजय पाण्डे ने भाजपा के सभी नवनिर्वाचित 30 पार्षदों के साथ पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, चुनाव संचालक एवं मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप एवं जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सैकडों नुक्कड़ सभाएं एवं परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए अपने आप को चुनावी रण में झोंक दिया। जिसके परिणामस्वरूप भाजपा की महापौर सहित 30 पार्षद सीटों पर ऐतिहासिक वृद्धि के साथ भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया।

पाण्डे ने कहा कि भाजपा की नगर सरकार मोदी के विकसित भारत के संकल्प के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेगी। सड़क, बिजली, पानी से लेकर सिटी बस, रोड कनेक्टिविटी एवं एयर कनेक्टिविटी जैसे कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ दुरूस्त किया जायेगा। स्वच्छता हमारा सबसे प्रमुख विज़न होगा। हम दलगत राजनीति से उठकर सारे आयामों को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ, स्वस्थ, सुन्दर और विकसित जगदलपुर बनायेंगे।

नवनिर्वाचित महापौर संजय पाण्डे ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग, पुलिस प्रशासन, मीडिया एवं लोकतंत्र के इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए मतदाताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिन रात परिश्रम की पराकाष्ठा की, उसका अभूतपूर्व परिणाम भी हुआ और जगदलपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी, इसके लिये हमारे देवतुल्य कार्यकर्ता भी बधाई एवं धन्यवाद के पात्र हैं। हम सब साथ मिलकर, सभी के सहयोग से सेवा, समर्पण और संकल्प के साथ जगदलपुर शहर को संवारेंगे।

प्रेसवार्ता के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय, योगेन्द्र पाण्डे, आलोक अवस्थी, सफीरा साहू, नरसिंह राव, सुरेश गुप्ता, राजेन्द्र बाजपेयी, संग्राम सिंह राणा, प्रकाश झा, निर्मल पाणिग्रही, खेमसिंह देवांगन सहित सभी नवनिर्वाचित पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आज का राशिफल: बुधवार को इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन….

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष (Aries) – आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है। कार्यों में सफलता प्राप्त होगी, और किसी खास व्यक्ति से मदद मिल सकती है। स्वास्थ्य के मामले में थोड़ी सतर्कता बरतें।

आज का मंत्र-आज लाल फूल से देवी दुर्गा की आराधना करें

आज का शुभ रंग- हरा।

वृषभ (Taurus) – आज आपके जीवन में कुछ नई शुरुआत हो सकती है। पुरानी समस्याओं का हल मिल सकता है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। मानसिक शांति महसूस करेंगे।

आज का मंत्र-आज घर में गुलाब की खुशबू महकाएँगे तो लाभ मिलेगा।

आज का शुभ रंग – हरा

मिथुन (Gemini) – आपको आज किसी नई जानकारी या योजना का सामना करना पड़ सकता है। धैर्य रखें और हर बात को ध्यान से सुनें। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है।

आज का मंत्र- आज सफेद चीजों का दान करें।

आज का शुभ रंग- लाल।

कर्क (Cancer) – आज का दिन कुछ उतार-चढ़ाव से भरा हो सकता है। अपने कार्यों को संतुलित तरीके से करने की कोशिश करें। परिवार में किसी के साथ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन सब ठीक हो जाएगा।

आज का मंत्र- आज सुंदरकांड का पाठ करेंगे तो लाभ मिलेगा।

आज का शुभ रंग- हरा।

सिंह (Leo) – आज आप अपने कार्यों में व्यस्त रह सकते हैं, लेकिन यह व्यस्तता आपके लिए लाभकारी साबित होगी। किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर निर्णय लेने का समय है।

आज का मंत्र-बरगद के पत्ते पूजा स्थल पर रखें

आज का शुभ रंग-हरा

कन्या (Virgo) – आज आपको अपनी योजनाओं में कुछ बदलाव करने की जरूरत महसूस हो सकती है। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, और आपको अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सफलता मिलेगी।

आज का मंत्र-देवी दुर्गा की उपासना से काम बनेगा।

आज का शुभ रंग- हरा।

तुला (Libra) – आज का दिन आपके लिए रिश्तों के मामले में अच्छा रहेगा। अपने करीबी लोगों के साथ समय बिताने से मानसिक शांति मिलेगी। कार्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं।

आज का मंत्र- आज अन्न का दान दें, लाभ मिलेगा।

आज का शुभ रंग- काला।

वृश्चिक (Scorpio) – आपके लिए आज कुछ सकारात्मक घटनाएँ घट सकती हैं। नौकरी में कोई महत्वपूर्ण अवसर मिल सकता है। मानसिक स्पष्टता बढ़ेगी और आप अपने निर्णयों में मजबूत रहेंगे।

आज का मंत्र- आज गरीबों को भोजन कराएंगे तो लक्ष्मी की कृपा बरसेगी।

आज का शुभ रंग- काला

धनु (Sagittarius) – आज आपको अपनी मेहनत का अच्छा परिणाम मिल सकता है। वित्तीय मामलों में प्रगति होगी। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है, थोड़ा आराम करें।

आज का मंत्र-राम रक्षास्त्रोत का पाठ करें।

आज का शुंभ रंग-हरा।

मकर (Capricorn) – आज का दिन आपकी संकल्प शक्ति को मजबूत करेगा। कार्यों में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं, लेकिन आप उन्हें आसानी से पार करेंगे। किसी बड़े फैसले में देर करना सही रहेगा।

आज का मंत्र-आज गुड़ का सेवन करें, काम बनेगा।

आज का शुभ रंग- गुलाबी

कुंभ (Aquarius) – आज आपकी सोच और विचार में गहराई आ सकती है। आपको किसी पुराने मुद्दे का हल मिल सकता है। परिवार के साथ समय बिताना अच्छा रहेगा।

आज का मंत्र- आज घर में पालतू जानवर को पालने से शांति मिलेगी।

आज का शुभ रंग- नीला।

मीन (Pisces) – आज के दिन आपको अपनी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। छोटी सी चिंता बढ़ सकती है, लेकिन उसे हल करने के लिए प्रयास करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

आज का मंत्र- शिवसहस्त्रनाम के जाप से कल्याण होगा।

आज का शुभ रंग- नीला।

ललिता लक्ष्मी प्रसाद यादव ऐतिहासिक जीत के साथ ग्राम ओखर की बनी सरपंच पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बिलासपुर जिला के मस्तूरी विकासखंड में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ जिसमें ग्राम पंचायत ओखर से ललिता लक्ष्मी प्रसाद यादव एवं नंदनी साहू प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे थे। मतगणना के पश्चात ललित लक्ष्मी यादव को 1846 में 1325 एवं नंदनी साहू को 475 वोट की प्राप्ति हुई। 850 वोटो के अंतर से ललित लक्ष्मी प्रसाद यादव ने ग्राम ओखर में ऐतिहासिक जीत दर्ज की । ग्राम पंचायत ओखर में अभी तक के किसी भी प्रत्याशी ने इतने अधिक अंतर से जीत नहीं दर्ज की थी । लक्ष्मी यादव ने कहा कि यह जीत निश्चित रूप से ग्राम ओखर के जागरूक मतदाताओं,जनता की जीत है। जिन्होंने जात-पात से ऊपर हटकर के ग्राम विकास के लिए के लिए मुझे चुना है। मैं उनके विश्वास पर निश्चित रूप से खरा उतरूंगी । साथ ही ग्राम ओखर के मतदाताओं के सुख-दुख में बराबर सहभागी रहूंगी । उन्होंने कहा की यह जीत चुनाव तक के ही है चुनाव के पश्चात हम सब ग्रामवासी एक हैं। चाहे वह हमें वोट दिया हो या ना दिया हो। हमारे लिए सब बराबर होंगे,क्योंकि हमारा लक्ष्य ग्राम विकास को ही आगे बढ़ाना है उन्होंने ग्राम के मतदाताओं ग्राम वासियों प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी लोगों का अंतर मन से धन्यवाद ,आभार व्यक्त किया ललित लक्ष्मी प्रसाद यादव एक पढ़ी-लिखी योग्य महिला के साथ मिलनसार व्यक्तित्व का भी उन्हें फायदा मिला है। ग्राम के ही मनहरण लाल पटेल ने कहा कि निश्चित रूप से यह जीत गांव के विकास हेतु संकल्पित जीत है हमारे गांव लिए यह नया सवेरा है ,हम सबको मिलजुल करके गांव के विकास के लिए कार्य करना होगा। जीत के पश्चात तुरंत ही विजयी प्रत्याशी यादव ने ग्राम के गोठान का चरण वंदन पूजा कर गांव के देवालों का भ्रमण किया और आशीर्वाद प्राप्त किया कहा कि गांव के देवालय को व्यवस्थित बनाना भी हमारा परम कर्तव्य और प्राथमिकता में है ।इस अवसर पर ग्राम के हजारों की संख्या में लोग यादव जी के जीत की खुशी मना रहे थे ,जगह-जगह विजय प्रत्याशी को घर के दरवाजे पर पहुंचने पर आरती ,फूल माला,श्रीफल से भी स्वागत किया ।

CG- तेंदुए की मौत : गंगरेल बांध में मिली तेंदुए की लाश, वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर शव को निकाला बाहर…..

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गंगरेल बांध के पानी में तेंदुए का शव मिला है। जिसके बाद वन विभाग ने जाली से उसके शव को बाहर निकाला गया।तेंदुए की उम्र लगभग 2 वर्ष बताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

CG – DEO सस्पेंड ब्रेकिंग : राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस जिला शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित, देखें आदेश…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक लाख रूपये की रिश्वत लेने वाले सूरजपुर के शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित डीईओ का नाम राम ललित पटेल है और सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ थे।

दरअसल, राम ललित पटेल, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुर द्वारा उज्जवल प्रताप सिंह पिता अखिलेश्वर सिंह प्राचार्य रामरति पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल पचिरा सूरजपुर से 1 लाख (रुपये एक लाख मात्र) की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने पकड़ा था। एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा 15 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार कर जेल सूरजपुर में दाखिल किया गया।

डीईओ राम ललित पटेल का उक्त कृत्य गंभीर नैतिक पतन एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। इनकी न्यायिक हिरासत अवधि 48 घंटे से अधिक होने पर राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 के उपनियम-2 के तहत निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) सरगुजा (अम्बिकापुर) नियत किया गया है।

निलंबन काल में राम ललित पटेल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। राम ललित पटेल के निलंबन उपरांत रिक्त पद पर भारती वर्मा प्राचार्य (टी संवर्ग), शा.उ.मा.वि. नवानगर, विकासखंड अम्बिकापुर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है।

देखें आदेश…

Chhattisgarh News : दुकानों में कर्मचारियों को अब सप्ताहिक छुट्टी अनिवार्य, राज्य सरकार ने नए दुकान और स्थापना अधिनियम को किया लागू, श्रम विभाग ने जारी किया आदेश…..

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने छोटे दुकानदारों को राहत और कर्मचारियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ दुकान और स्थापना (नियोजन एवं सेवा की शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 2017 और नियम 2021 को पूरे राज्य में लागू कर दिया है। इसके साथ ही पुराना अधिनियम 1958 और नियम 1959 को निरस्त कर दिया गया है. श्रम विभाग के अनुसार, नया अधिनियम पूरे राज्य में लागू होगा, जबकि पुराना अधिनियम केवल नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रभावी था। इस बदलाव से छोटे दुकानदारों को राहत मिलेगी, क्योंकि नया कानून केवल 10 या अधिक कर्मचारियों वाली दुकानों और स्थापनाओं पर ही लागू होगा। पहले, बिना किसी कर्मचारी के भी सभी दुकानें अधिनियम के दायरे में आती थीं।

नए नियमों के तहत, दुकान और स्थापनाओं के पंजीयन शुल्क को कर्मचारियों की संख्या के आधार पर तय किया गया है। न्यूनतम शुल्क 1,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये होगा। पहले यह शुल्क 100 रुपये से 250 रुपये तक था। श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि नए अधिनियम के लागू होने के 6 महीने के भीतर सभी पात्र दुकानों और स्थापनाओं को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। यह प्रक्रिया श्रम विभाग के पोर्टल shramevjayate.cg.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पूरी की जा सकेगी।

कर्मचारी राज्य बीमा और भविष्य निधि में पहले से पंजीकृत दुकानें नए अधिनियम में स्वतः शामिल होंगी। पहले से पंजीकृत दुकानों को 6 महीने के भीतर श्रम पहचान संख्या प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा, लेकिन इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। यदि 6 महीने बाद आवेदन किया जाता है, तो नियमानुसार शुल्क देना अनिवार्य होगा।

पुरानी व्यवस्था में दुकानों को सप्ताह में एक दिन बंद रखना अनिवार्य था। अब दुकानें 24 घंटे और पूरे सप्ताह खुली रह सकती हैं, बशर्ते कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए। नई व्यवस्था के तहत, कुछ सुरक्षा शर्तों के साथ महिला कर्मचारियों को रात में भी काम करने दिया जाएगा। सभी नियोजकों को अपने कर्मचारियों के रिकॉर्ड इलेक्ट्रॉनिक रूप से मेंटेन करने होंगे। हर साल 15 फरवरी तक सभी दुकान एवं स्थापनाओं को अपने कर्मचारियों का वार्षिक विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा। नए अधिनियम में जुर्माने की राशि बढ़ाई गई है, लेकिन अपराधों के कम्पाउंडिंग की सुविधा दी गई है, जिससे नियोजकों को कोर्ट की कार्रवाई से बचने का विकल्प मिलेगा। निरीक्षकों की जगह फैसिलिटेटर और मुख्य फैसिलिटेटर नियुक्त किए जाएंगे, जो व्यापारियों और नियोजकों को बेहतर मार्गदर्शन देंगे।

पहले दुकान और स्थापनाओं का पंजीयन कार्य नगरीय निकायों द्वारा किया जाता था। अब 13 फरवरी 2025 की अधिसूचना के अनुसार यह कार्य श्रम विभाग द्वारा किया जाएगा। नए नियमों से छोटे दुकानदारों को राहत मिलेगी, पंजीयन प्रक्रिया सरल होगी और कर्मचारियों के अधिकारों का बेहतर संरक्षण किया जा सकेगा।

CG Politics : कांग्रेस के इस पूर्व विधायक पर लटकी निलंबन की तलवार, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भेजा नोटिस, जाने पूरा मामला…..

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की मांग उठाई थी। उनके इस बयान को पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। जवाब नहीं देने पर जुनेजा पर निलंबन की गाज गिर सकती है।

दरसअल, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने बयान में कहा था कि, नगरीय निकाय चुनाव में मैंने सिर्फ एक टिकट मांगा, मैंने आकाश तिवारी के लिए टिकट मांगा था, लेकिन नहीं दी गई। अब आकाश तिवारी निर्दलीय चुनाव जीतकर पार्षद बन गए हैं। श्री जुनेजा ने साफ तौर पर कहा कि, मैंने हाईकमान को पत्र लिखा है, जल्द नेतृत्व में बदलाव होगा