मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

एम्स : उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा और मानवीय संवेदनशीलता का प्रतीक : शिखा गोस्वामी

एम्स : उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा और मानवीय संवेदनशीलता का प्रतीक

नया भारत डेस्क। स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मुझे कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, और सौभाग्य से, मुझे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर छत्तीसगढ़ में इलाज का अवसर मिला। सरकारी अस्पतालों को लेकर प्रायः नकारात्मक धारणाएँ सुनने को मिलती हैं — जैसे कि डॉक्टर ठीक से ध्यान नहीं देते, सफाई का अभाव रहता है, भोजन की गुणवत्ता अच्छी नहीं होती, और मरीजों के साथ सही व्यवहार नहीं किया जाता। लेकिन रायपुर AIIMS में मेरा अनुभव इन भ्रांतियों से बिल्कुल विपरीत रहा।

AIIMS : चिकित्सा जगत का एक विश्वसनीय नाम

AIIMS केवल एक अस्पताल नहीं, बल्कि एक ऐसा संस्थान है जो आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं, अनुभवी डॉक्टरों और संवेदनशील देखभाल का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। यहाँ की स्वास्थ्य सेवाएँ अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित हैं, और विशेषज्ञ चिकित्सक हर मरीज की समस्या को गहराई से समझकर उसका उचित समाधान प्रदान करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहाँ निजी अस्पतालों की तुलना में बेहद किफायती दरों पर उच्च स्तरीय चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है, जिससे हर वर्ग के मरीजों को उत्तम इलाज मिल सके।

मेरा अनुभव : देखभाल और सेवा का उच्चतम स्तर

मुझे न्यूरोलॉजी विभाग, वार्ड नंबर 3B1, तीसरी मंजिल में भर्ती किया गया। अस्पताल में भर्ती होने से पहले मेरे मन में कई आशंकाएँ थीं—कैसा होगा यहाँ का वातावरण? डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ का व्यवहार कैसा रहेगा? क्या मेरी देखभाल सही ढंग से होगी? लेकिन यहाँ के अनुभव ने मेरी सभी शंकाओं को निर्मूल कर दिया।

मरीजों के प्रति समर्पण: डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पूर्णतः समर्पित हैं। वे मरीजों की समस्याओं को न केवल सुनते हैं, बल्कि हर छोटी-बड़ी बारीकी पर ध्यान देते हैं।

हर मरीज के लिए व्यक्तिगत ध्यान: यहाँ डॉक्टर दिन में तीन बार मरीजों का निरीक्षण करते हैं—सुबह 8:30 बजे , शाम 5 बजे और रात नौ बजे। हर मरीज की स्थिति को चार्ट पर अपडेट किया जाता है और उपचार से संबंधित सलाह दी जाती है।

सहयोगी और संवेदनशील स्टाफ: अस्पताल का पूरा स्टाफ न केवल कुशल है, बल्कि बेहद विनम्र और सहयोगी भी है। वे मरीजों को मानसिक रूप से भी सहारा देने का प्रयास करते हैं, जिससे चिकित्सा प्रक्रिया आसान और कम तनावपूर्ण हो जाती है।

स्वच्छता, पोषण और देखभाल: हर स्तर पर उत्कृष्टता

AIIMS में सफाई व्यवस्था अत्यंत प्रभावशाली है। हर वार्ड को नियमित रूप से साफ किया जाता है, ताकि संक्रमण का कोई खतरा न रहे। यह देखकर सुखद आश्चर्य हुआ कि सरकारी अस्पताल होने के बावजूद यहाँ स्वच्छता का उतना ही ध्यान रखा जाता है जितना कि किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर के निजी अस्पताल में।

अस्पताल प्रशासन सफाई का पूरा ध्यान रखता है, लेकिन जब तक नागरिक अपनी ज़िम्मेदारी नहीं समझेंगे, तब तक सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बनाए रखना मुश्किल होगा। शौचालयों और स्नानागारों को गंदा करना, कूड़ा इधर-उधर फेंकना, और स्वच्छता के नियमों की अनदेखी करना एक बहुत बड़ी समस्या है।

अगर हर व्यक्ति यह संकल्प ले कि वह सार्वजनिक स्थानों को उतना ही स्वच्छ रखेगा जितना अपने घर को, तो सफाई व्यवस्था और भी बेहतर हो सकती है। अस्पताल सिर्फ इलाज का स्थान ही नहीं, बल्कि अनुशासन, ज़िम्मेदारी और समाज के प्रति कर्तव्य निभाने का भी केंद्र होना चाहिए।

एम्स जैसे अस्पतालों में डॉक्टर और अन्य कर्मचारी मरीजों की सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं, इसलिए हम नागरिकों का भी यह कर्तव्य बनता है कि हम स्वच्छता बनाए रखने में योगदान दें और अस्पताल प्रशासन का सहयोग करें। इस तरह, न केवल स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी, बल्कि हमारा समाज भी स्वच्छ और स्वस्थ रहेगा।

पौष्टिक आहार : मरीजों को संतुलित और स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें दलिया, दाल-चावल, रोटी-सब्जी, सलाद , दही, अंकुरित अनाज आदि शामिल होते हैं।

संक्रमण नियंत्रण : अस्पताल प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करता है। हर उपकरण और वार्ड को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाता है।

AIIMS : केवल अस्पताल नहीं, एक नई आशा

AIIMS ने मेरी सोच बदल दी। यह अस्पताल न केवल आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करता है, बल्कि यहाँ का माहौल भी मरीजों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने में सहायता करता है। यहाँ का स्टाफ मरीजों को केवल एक संख्या की तरह नहीं देखता, बल्कि एक इंसान की तरह उनकी परेशानियों को समझता और उनका समाधान करने का प्रयास करता है।

निशुल्क चिकित्सा सुविधा :

यदि हम किसी निजी अस्पताल में जाते हैं, तो डॉक्टर से मिलने के लिए पहले हमें 500 रुपये जमा करने पड़ते हैं, और इसके बाद डॉक्टर केवल संक्षिप्त परामर्श देते हैं। जबकि एम्स अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता। हां, मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण यहां थोड़ा इंतजार अवश्य करना पड़ता है।

एम्स अस्पताल में प्रतिदिन लाखों की संख्या में मरीज पहुंचते हैं। यहां चिकित्सा सेवाएं और अन्य प्राथमिक स्तर की सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाती हैं।

निष्कर्ष :

एम्स अस्पताल भारत के शीर्ष अस्पतालों में से एक है, और यहां के डॉक्टर भी देश के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों में गिने जाते हैं। नागरिकों का इस अस्पताल और इसके चिकित्सा सेवाओं पर उतना ही गहरा विश्वास है, जितना किसी अन्य अस्पताल पर नहीं।

सरकारी अस्पतालों को लेकर जो भ्रांतियाँ प्रचलित हैं, AIIMS ने उन्हें मेरे अनुभव के आधार पर पूरी तरह गलत साबित कर दिया। यहाँ हर मरीज को सम्मान, देखभाल और सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएँ प्राप्त होती हैं। मैं पूरी निश्चिंतता के साथ कह सकती हूँ कि यदि किसी को बेहतरीन और सुलभ चिकित्सा सेवा की आवश्यकता हो, तो AIIMS से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता। यह न केवल एक अस्पताल है, बल्कि विश्वास, करुणा और उत्कृष्ट चिकित्सा का प्रतीक है।

स्वतंत्र लेखिका एवम् साहित्यकार
शिखा गोस्वामी “निहारिका”
मारो, मुँगेली छत्तीसगढ़

CG – 2 सचिव सस्पेंड BREAKING : निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर हुई बड़ी कार्रवाई, दो पंचायत सचिव निलंबित, जाने पूरा मामला…..

मुंगेली। चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के कारण मुंगेली विकासखंड के दो पंचायत सचिव ग्राम पंचायत खुर्सी के पंचायत सचिव रामकुमार सोनवानी और ग्राम पंचायत करही (ध.) अतिरिक्त ग्राम पंचायत रोहराखुर्द के पंचायत सचिव हरिशंकर घिरही को जिला पंचायत सीईओ सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने स्पष्ट कर दिया था कि निर्वाचन संबंधित कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कर्मियों को अपने जिम्मेदारियों एवं दायित्वों को पूरी गंभीरता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए थे। दोनों ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बावजूद मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। साथ ही मतदान दलों को आवश्यक सहयोग प्रदान नहीं किया गया। जिसके कारण संबंधित मतदान केन्द्र में मतदान दलों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। दोनों पंचायत सचिवों का यह कृत्य छ.ग. पंचायत राज अधिनियम के विरूद्ध होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों पंचायत सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत मुंगेली निर्धारित किया गया है और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

CG – बीरगांव की जन समस्याओं के निराकरण हेतु आयुक्त को ज्ञापन…

बीरगांव की जन समस्याओं के निराकरण हेतु आयुक्त को ज्ञापन…

बीरगांव। युवा नेता गौतम साहू के नेतृत्व में नगर पालिका निगम बिरगांव के छेत्र की जनसमस्या को लेकर नगर निगम आयुक्त की से मुलाक़ात कर छेत्र के समस्या से अवगत कराया एवं जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने के लिए ज्ञापन शौपा गया, जिसमे भारतीय जनता युवा मोर्चा बिरगांव मण्डल के पूर्व महामंत्री सौरभ वर्मा व मोनू मानिकपुरी जी, दाऊलाल साहू एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अजय ध्रुव के प्रचार बैनर को छेडछाड करने वाले अज्ञात व्यक्ति के लिए दुगली थाना में शिकायत…


धमतरी…जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अजय फत्तेलाल ध्रुव के दुगली कौव्हाबाहरा के शहीद स्मारक के सामने लगे हुए प्रचार बैनर को अज्ञात ब्यक्ति व्दारा निकालकर फेक दिया गया है जिससे क्षेत्र के कार्यकर्ताओ ने दुगली थाना पहुँचकर उक्त अज्ञात ब्यक्ति के ऊपर आचार संहिता और निर्वाचन अधिनियम तहत कार्यवाही के लिए लिखित शिकायत गया है उक्त शिकायत पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजाराम मंडावी,सुरेन्द्र राज ध्रुव सह मिडिया प्रभारी प्रदेश भाजपा जनजाति मोर्चा छ.ग., अर्जुन सिंह नेताम उप सरपंच ग्राम पंचायत दुगली,आशाराम ओटी बूथ प्रभारी दुगली ने किया है!

CG – रायगढ़ की बेटी कुमारी मेघा भगत ने किया एशियाई पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम…

रायगढ़ की बेटी कुमारी मेघा भगत ने किया एशियाई पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम…

रायगढ़। अंतरराष्ट्रीय स्तर में हुई दुबई एशियाई पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट 2025 की प्रतियोगिता का आयोजन 12 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक दुबई (यूनाइटेड अरब एमिरात ) में आयोजित हुआ।

इस प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल पावरलिफ्टर्स फेडरेशन इंडिया मान्यता प्राप्त ग्लोबल पावर फेडरेशन जी.पी.एफ.(यूक्रेन) एवं ग्लोबल पावर एलायंस जी.पी.ए.(ब्रिटेन) थे.जिसमें सब जूनियर ,जूनियर, सीनियर, मास्टर मैन एवं वूमेन एशियन देश के अंतर्गत ईरान, दुबई ,भारत,मालदीव्स एवं अन्य देश के चयनित खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में अपने शौर्य का प्रदर्शन करने के लिए मौका मिला था। जिसमें भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ।

इसमें छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा की बेटी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी कु. मेघा भगत एवं उसके अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सर्टिफाइड कोच उत्तम कुमार साहू अपने शौर्य का प्रदर्शन कर भारत का प्रतिनिधित्व किए, जिसमें भारत की तरफ से उत्तम कुमार साहू मास्टर -1 कैटेगरी में 92.5 किलोग्राम एवं कु.मेघा भगत ने 67.5 किलोग्राम का बेंच प्रेस करते हुए दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं।

कुमारी मेघा भगत का मुकाबला दुबई एवं मालदीव की खिलाड़ियों से था. यह प्रतियोगिता स्वर्ण पदक के स्थान के लिए था जिसमें कुमारी मेघा भगत ने अपने ताकत का भरपूर इस्तेमाल करते हुए अंतिम क्षणों में स्वर्ण पदक प्राप्त की और देश का नाम रोशन की.
अब तक कुमारी मेघा भगत ने 2 बार छत्तीसगढ़ स्ट्रांग वूमेन का खिताब एवं 1 बार वेस्ट जोन स्ट्रांग वुमन ऑफ़ इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है. इसके अलावा वेट लिफ्टिंग में भी बेहतरीन रैंक छत्तीसगढ़ स्टेट में हासिल कर चुकी है. कुमारी मेघा का सपना ओलंपिक खेलने का है।

अपने इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार जन, रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल , डिप्टी कलेक्टर कुर्रे , पूर्व पुलिस विभाग से खगेश्वर नेताम एवं अपने कोच उत्तम कुमार साहू को दी है।

इस पूरे जीत में भारतीय टीम के कोच एवं छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टरर्स एसोसिएशन के महासचिव राकेश कुमार साहू का विशेष योगदान रहा है। टीम मैनेजर के रूप में एन.पी.एफ. के अध्यक्ष राज महावीर सिंह , नेशनल रेफरी महेश सखाराम पानसे एवं सुभाष कामदी थे। इस शानदार जीत पर भारतीय टीम को भारत के महासचिव लिओ पीटर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

CG – जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कर रहा अचार संहिता का उल्लंघन…

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कर रहा अचार संहिता का उल्लंघन

रायगढ़, घरघोड़ा। त्रिस्तरीय चुनाव अपने चरम पर है घरघोड़ा तहसील में 23 फरवरी को मतदान निर्धारित है जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार दो पत्ती छाप के द्वारा घरघोड़ा नगर पंचायत में खुलेआम आदर्श आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा हैं, जिसमे नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टेण्ड के पास शासकीय मंडी की जमीन पर प्रत्याशी के द्वारा बिना अनुमति लिए अनाधिकृत रूप से अपना प्रचार सामग्री लगाया गया है जो आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है बहरहाल देखना होगा। खबर प्रकाशन के बाद स्थानीय प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।

CG – स्वामी आत्मानंद स्कूल के परिसर में युवक ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटकती मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी…..

जांजगीर चांपा। जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में लगे पेड़ की टहनी में फांसी से झूलता युवक का शव मिला है। किस कारण से युवक ने आत्महत्या की है यह अज्ञात है, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। शिवरीनारायण पुलिस से मिली जानकारी अनुसार स्कूल परिसर में युवक राम नारायण केवट 26 वर्ष का फांसी में लटका हुआ मिला। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिजनों से पूछताछ में पता चला कि युवक राम नारायण केवट रोजी मजदूरी का काम करता था, परिवार की स्थित ठीक नहीं थी वहीं युवक की शादी 3 से 4 साल पहले हुई थी जिसके बाद पति पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं होने पर अलग अलग रहने लगे थे। युवक ने किस कारण से आत्महत्या की है जानकारी अभी नहीं है।

CG Accident ब्रेकिंग : एक तेज रफ्तार रेत लोड हाईवा ने बाइक सवार 02 युवकों को टक्कर मार दी, 01 की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, अफरा – तफरी मच गया, रायगढ़ पुलिस जांच में जुटी…

दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आए दो युवक, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

रायगढ़। जुटमिल क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट काशीराम चौक पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार रेत लोड हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ। जब दोनों युवक अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे।

तभी एक तेज गति से आ रही हाईवा उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना में एक युवक पहिए के नीचे आकर मौके पर ही मौत हो गई, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल, मृतक की पहचान नितेश पाव (पोबिया) बताया जा रहा और घायल युवक गोकुल किशन का इलाज जारी है। पुलिस ने भारी वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है, वे प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

माता के खान-पान और चाल-चलन का असर जन्म लेने वाले बच्चे पर पडता है – बाबा उमाकान्त महाराज

माता के खान-पान और चाल-चलन का असर जन्म लेने वाले बच्चे पर पडता है – बाबा उमाकान्त महाराज

पांच तत्वों में से किसी तत्व की कमी होने पर शरीर रोगी हो जाता है।

उज्जैन। परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने बताया कि मनुष्य का ये जो शरीर है यह पांच तत्वों से बना है – जल, पृथ्वी, अग्नि, वायु और आकाश। माँ के गर्भ में पहले रज और बीज से पिंड तैयार होता है। जन्म, अस्त, परनामी, वृद्ध, क्षीण और मृत्यु, ये छ: तरह की शक्तियाँ बच्चे को माता के गर्भ में तैयार करती हैं। ‘जन्म’ शक्ति का काम होता है रज और बीज को मिला देना। ‘अस्त’ का काम होता है उसके हिस्से अलग कर देना। ‘परनामी’ शक्ति का काम उसके ऊपर आवरण (पर्दा) लगा देना। ‘वृद्ध’ शक्ति का काम होता है उस पिंड को बढ़ा देना। इसी तरह ‘क्षीण’ शक्ति का काम होता है अंग बना देना और ‘मृत्यु’ शक्ति का काम होता है बच्चे को जन्म दे देना।

शरीर को पांचों तत्वों की जरूरत क्यों पड़ती है ?

गर्भावस्था में बहुत से तत्व बच्चे को मां से मिलते हैं और जब वह जन्म लेता है तो तब इन्हीं तत्वों की फिर जरूरत पड़ती है। इसीलिए प्रभु ने पानी, धरती, आसमान, हवा, आग यह सब बाहर भी बना दिया।इन पांचों तत्वों में से जब जिस तत्व की कमी होती है, उसी तरह से विकार शरीर में पैदा हो जाते हैं और शरीर रोगी हो जाता है।

दिव्यांग बच्चे क्यों पैदा होते हैं ?

जब ये जन्म, अस्त, परनामी, वृद्ध, क्षीण और मृत्यु शक्तियां सही काम करती हैं तो बच्चा ठीक से जन्म लेता है और ये शक्तियां अगर ठीक से काम नहीं करती है तो दिव्यांग पैदा हो जाता है।
इससे बचने के लिए क्या बताया जाता है? गर्भावस्था में माताओं का खान-पान और चाल-चलन बहुत सही होना चाहिए। तभी बच्चे ठीक से माँ के गर्भ में बन पाते हैं नहीं तो दिव्यांग पैदा हो जाते हैं।

बीमारी व तकलीफों में आराम देने वाला नाम “जयगुरुदेव”

किसी भी बीमारी, दुःख, तकलीफ, मानसिक टेंशन में शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त रहते हुए जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव की ध्वनि रोज सुबह-शाम बोलिए व परिवार वालों को बोलवाइए और फायदा देखिए।

CG – केन्द्र से ग्राम पंचायत तक शासन की सभी इकाइयां गौमाता को पशु सूची से बाहर कर उसे राष्ट्र माता स्वीकारे जाने का प्रस्ताव पारित करें : साईं मसन्द

केन्द्र से ग्राम पंचायत तक शासन की सभी इकाइयां गौमाता को पशु सूची से बाहर कर उसे राष्ट्र माता स्वीकारे जाने का प्रस्ताव पारित करें : साईं मसन्द

सलधा, बेमेतरा। भारत के पूज्यपाद चारों शंकराचार्यों के नेतृत्व व मार्गदर्शन में कार्यरत भारत सहित एक सौ देशों के धार्मिक व सामाजिक प्रतिनिधियों के संगठन परम धर्म संसद १००८ द्वारा देश में गौ प्रतिष्ठा अभियान चला कर केन्द्र से ग्राम पंचायत तक शासन की सभी इकाइयां से गौमाता को पशु सूची से बाहर कर उसे राष्ट्र माता स्वीकारे जाने का प्रस्ताव पारित करने का अनुरोध किया गया है। यह जानकारी महाशिवरात्रि २६ फरवरी तक बेमेतरा जिले के ग्राम सलधा स्थित सपाद लक्षेश्वर धाम में लिंग पुराण कथा करने पधारे परम धर्म संसद १००८ के परमधर्माधीश पूज्यपाद जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज के साथ आए संगठन के संगठन मंत्री, रायपुर निवासी मसन्द सेवाश्रम के पीठाधीश, प्रख्यात देशभक्त संत पूज्य साईं जलकुमार मसन्द साहिब ने दी।

उन्होंने कहा कि अंचल से प्रकाशित समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों से ज्ञात हुआ है कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्तरीय पंचायतों का चुनाव कार्य चल रहा है। उन्होंने इन चुनावों में निर्वाचित होने वाले जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे सभी अपनी-अपनी पंचायतों में गौमाता को पशु सूची से बाहर कर उसे राष्ट्र माता स्वीकारे जाने के प्रस्ताव को प्राथमिकता देते हुए पारित कराने का यशस्वी कार्य करें।

उन्होंने आह्वान किया है कि केन्द्र से ग्राम पंचायत तक शासन की सभी इकाइयां अब देश के सर्वोच्च धर्मगुरु पूज्यपाद चारों शंकराचार्यों के मार्गदर्शन में देश में सनातन वैदिक सिद्धांतों पर आधारित शासन स्थापित कर भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने में सहायक बने।

साईं मसन्द साहिब बताया कि अपने उद्देश्य में सफल होने के लिए प्रथम चरण में लगभग दो वर्षों से गौ प्रतिष्ठा अभियान चला कर देश के ३७ करोड़ हिन्दू मतदाताओं को गौ मतदाता बनाने का मजबूत आधार खड़ा किया जा रहा है।