मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

सांकरा में कलश यात्रा के साथ 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरु…


नगरी…अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को मंगल कलश यात्रा के साथ 51 कुंडीयशक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ धर्म नगरी एवं ऋषि सत्ता युग्म सांकरा में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के करकमलों के द्वारा दीप प्रज्वलन, देव पूजन के साथ धर्म ध्वजा का आरोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम भुवन सार्वा रहे एवं अध्यक्षता श्री रमेश सार्वा प्रबंध ट्रस्टी, ब्लॉक रामकुमार सामरथ समन्वयक, इकाई अध्यक्ष श्री टेमन कश्यप, धर्मेन्द्र साहू, आयोजन समिति व गायत्री परिवार सहित ग्रामीण जन की उपस्थिति रही।

आयोजन में नारी शक्ति की विशेष भूमिका रही एवं हमारे गायत्री परिवार के सातों इकाई से परिजनों की सहभागिता इस शोभायात्रा में रही। इस यात्रा में विभिन्न धर्म को मानने वाले भाई बहनों ने भी जगह-जगह मंगल कलश यात्रा का स्वागत वंदन किये।

मंगल कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर गांधी चौक बस स्टैंड होते हुए मां सती माई एवं दंतेश्वरी माई से बीच पारा पुनः बस स्टैंड होते हुए दिव्य कलश यज्ञशाला देव मंच पर स्थापित किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रज्ञा पुत्रों द्वारा देव कलश का पूजन स्थापना तथा आज के युग में यज्ञ की आवश्यकता विषय पर उद्बोधन हुआ कार्यक्रम में सभी सात इकाई के परिजनों का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम में लगभग 2000 की संख्या में भागीदारी रही।

CG –पटवारी सस्पेंड BREAKING : एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई,शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई,जानिए मामला…

नया भारत डेस्क : नगर निगम चुनाव की मतगणना के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले पटवारी को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। सरकंडा के पटवारी पराग महिलाने को 15 फरवरी को सुबह 8 बजे मतगणना कक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारी पीयूष तिवारी के कक्ष में उपस्थित होना था।

पटवारी के मुताबिक उनके चाचा की तबीयत रात में अचानक बिगड़ गई थी, जिसके चलते वे उन्हें रायपुर अस्पताल ले गए। हालांकि, अपने बचाव में पेश किए गए मेडिकल बिल और फोटो के बावजूद उन्हें राहत नहीं मिली।

एसडीएम ने अपने आदेश में कहा कि पटवारी की अनुपस्थिति से निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ। उनके इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन माना गया।

साथ ही यह छत्तीसगढ़ शासकीय सेवा नियम 1966 के तहत दंडनीय अपराध है। पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनका कार्यभार भरारी के पटवारी विकास कुमार जायसवाल को सौंप दिया गया है।

एसडीएम के मुताबिक, चुनाव जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में बिना सूचना और अनुमति के अनुपस्थित रहना घोर लापरवाही है और उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है।

Chhattisgarh Public Holiday: 17 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा…

नया भारत डेस्क : प्रदेश में 17 फरवरी यानी सोमवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिसके चलते सरकारी दफ्तर और स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। बता दें कि सरकार ने यह आदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी किया है। सार्वजनिक अवकाश को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें यह बताया है कि चुनाव वाले क्षेत्रों में ही यह आदेश लागू होगा।

विभागीय आदेश के मुताबिक, 17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग सोमवार को होगी। जिसके चलते चुनाव वाले दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। पता होगा कि प्रदेश में प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में पूरा होगा। पहले चरण का मतदान सोमवार को होगा। इसे ध्यान में रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने पहले से ही आदेश जारी किया था। बता दें कि जिन जिन क्षेत्रों में चुनाव होगा सिर्फ उन्हीें क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश लागू रहेगा। अन्य क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज अपने निर्धारित समय में खुलेंगे।

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती सीमा सिंह टेकाम दे रही हर गांव गली और चौपाल में दस्तक, कर रही मतदाताओं से वोट की अपील…

Nayabharat / सुरजपुर
संदीप दुबे✍️✍️✍️

प्रेमनगर जनपद अध्यक्ष रह चुकीं हैं : सीमा सिंह टेकाम…

सूरजपुर – जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 प्रेमनगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में श्रीमती सीमा सिंह टेकाम को छाता छाप चुनाव चिन्ह मिला हुआ है। लगातार वे अपने जिला पंचायत क्षेत्र के गांव गांव में जनसंपर्क में जुटी हुई है। इस दौरान सुबह से लेकर देर रात तक वह सघन जन संपर्क कर रहीं हैं। उनके साथ उनके कार्यकर्ता और समर्थक भी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। हर घर, गली और चौक चौराहों के साथ चौपाल में भी वह दस्तक दे रही है। देर रात तक चौपाल को संबोधित करते हुए श्रीमती सीमा सिंह टेकाम ने ज्यादा से ज्यादा वोट के साथ जीत दिलाकर जिला पंचायत भेजने की अपील मतदाताओं से कर रही हैं। ताकि अपने क्षेत्र का विकास वह अच्छी तरीके से कर सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में बहुत तेजी से विकास हो रहा है। किसान और महिलाओं के हित में कई निर्णय लिए गए हैं। पर विगत कांग्रेस की सरकार में बहुत कुछ अन्याय और अव्यवस्था देखने को मिला। अपराध बढ़ गए, महिलाओं के साथ ज्यादतियां हुई। यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए जिला पंचायत चुनाव में उतरकर वह अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुलझाने और उनकी सेवा करने का वादा कर रही हैं।इस दौरान वे घर-घर जाकर खास तौर से महिलाओं और गांव के बड़े बुजुर्गों को पंपलेट वितरण कर समर्थन की अपील कर रहे हैं। चौक चौराहों से लेकर जन चौपाल, सभाएं लेकर देर रात तक लोगों को संबोधित कर रही हैं। उक्त क्षेत्र के लिए मतदान तिथि 20 फरवरी गुरुवार निर्धारित है। श्रीमती सीमा सिंह टेकाम निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर ने मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर अपनी मताधिकार का उपयोग करने और छाता छाप चुनाव चिन्ह पर मतदान कर उन्हें अपना समर्थन देकर जीताने की अपील की है।

06 प्रत्याशी मैदान में

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 में इस बार कुल 06 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें कुछ ही प्रत्याशियों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। खैर 20 फरवरी के मतदान के बाद परिणाम आने पर ही यह तय होगा कि जनता किसपर भरोसा दिखाती है। लेकिन बहरहाल अब तक जनता की जुबान में श्रीमती टेकाम का नाम ही है ऐसे में माना जा रहा है कि श्रीमती सीमा सिंह टेकाम इस बार भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगी।

CG – चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं आये जनादेश शिरोधार्य : दीपक बैज

चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं आये जनादेश शिरोधार्य : दीपक बैज

कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत और एक जुटता से चुनाव लड़ा। हमारे सभी वरिष्ठ नेता चुनाव अभियान का प्रमुख हिस्सा थे। कांग्रेस ने पूरे चुनाव में अपने सिद्धांतों पर समझौता नहीं किया।

जगदलपुर। आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने संबोधित किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने कहा भारतीय जनता पार्टी नगरी निकाय चुनाव के पहले से ही सत्ता का दुरुपयोग कर रही थी। पहले चुनाव को टालने की कोशिश हुई, फिर चुनावो की तारीखो को आगे बढ़ाया गया।

पहले घोषित किया गया चुनाव बैलेट पेपर से होगा, बाद में निर्णय हुआ मतदान ईवीएम से कराया जायेगा।ईवीएम से मतदान निश्चित किया गया तो अध्यक्ष और पार्षदों के मशीनो को एक साथ जोड़ा गया। उसमें वीवीपैड की व्यवस्था नहीं किया गया। जबकि ईवीएम के मामले सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि वीवीपैड जोड़ा जाना चाहिये। प्रदेश में मतदान के दौरान 100 से अधिक स्थानों पर ईवीएम बंद होने, खराब होने की शिकायते आई किसी प्रकार मतदान संपन्न हुआ।

भाजपा ने चुनाव में सत्ताबल, धनबल का दुरुपयोग किया। जनता को प्रभावित करने शराब बांटे गये। प्रलोभन के लिए सामग्रियां बांटी गयी। पुलिस का प्रशासन का दुरूपयोग करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया। जबरिया थानों में बंद रखा गया।भाजपा ने इस जीत के लिये तमाम तरीके के अलोकतांत्रिक हथकंडे अपनाये। इसके बावजूद हमारे कार्यकर्ता चुनाव में डटे रहे। जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहे।

चुनाव के नतीजें को लेकर हम निराश जरूर है, लेकिन हताश नहीं

इन नतीजों से हम निराश जरूर है, लेकिन हताश नहीं है। प्रमुख विपक्षी दल के रूप में हम जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे। भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ हमारी लड़ाई और तेज होगी।इस नतीजे से भाजपा की साय सरकार के जनविरोधी कार्यो की माफी नहीं हो जाती है। पिछले 1 वर्ष में भाजपा सरकार ने जो वादा खिलाफी भ्रष्टाचार किया है। बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे विषयों पर सरकार कल भी कटघरे में खड़ी थी, आज भी खड़ी है।मोदी की गारंटी के अधूरे कामो के समान अटल विश्वास पत्र के मुद्दे कागजो में दम न तोड़े कांग्रेस विपक्ष के रूप में सरकार को सचेत करती रहेगी।

इस प्रेसवार्ता के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लता निषाद, रशीद खान, रंजीत बख्शी, रविशंकर तिवारी,जावेद खान असीम सुता,शादाब अहमद, उस्मान रजा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

CG – ऑटो छाप से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव सुरेंद्र सिंह चौधरी लड़े है : नगर पंचायत में एक बार फिर से निर्दलीय अध्यक्ष नगर के प्रथम नागरिक कि कुर्सी संभालेंगे, चुने गये प्रथम नागरिक…

सुरेंद्र चौधरी के ऑटो में चढ़ गई नगर कि जनता , चुने गये प्रथम नागरिक

रायगढ़ / घरघोड़ा। नगर पंचायत में एक बार फिर से निर्दलीय अध्यक्ष नगर के प्रथम नागरिक कि कुर्सी संभालेंगे । बता दे कि ऑटो छाप से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव सुरेंद्र सिंह चौधरी लड़े है और घरघोड़ा कि जनता ने दूसरी बार फिर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे सुरेंद्र चौधरी को नगर विकास के लिए मौका दिया है।

बता दे कि सुरेंद्र चौधरी कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय मैदान में उतरे थे आज फिर घरघोड़ा नगर कि जनता ने सिल्लू पर भरोषा जताया है। और प्रचंड मतों से जिताया है।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी ऑटो छाप निर्दलीय को 2589 भाजपा के सुनील सिंह ठाकुर को 2080 कांग्रेस के सोमदेव मिश्रा 1219 मत मिले है।

नगर पंचायत अध्यक्ष – सुरेंद्र चौधरी

वार्ड 1 बैतल राठिया निर्दलीय ने भाजपा के प्रत्याशी को 23 वोट से हराया है वही
वार्ड 2 श्याम भोजवानी भाजपा ने कांग्रेस को 172 वोट से
वार्ड 3 भोलू उरांव भाजपा के कांग्रेस को 91 वोट से
वार्ड 4 विमला जोल्हे निर्दलीय ने कांग्रेस प्रत्याशी को 97 वोट से
वार्ड 5 अनिल लकड़ा भाजपा ने कांग्रेस को 28 वोट से
वार्ड 6 यश सिन्हा भाजपा ने कांग्रेस को 12 वोट से
वार्ड 7 संजय डोंडे कांग्रेस ने भाजपा को 26 वोट से
वार्ड 8 राजकुमारी डनसेना भाजपा ने कांग्रेस को 17 वोट से
वार्ड 9 पीताम्बर निषाद भाजपा ने कांग्रेस को 35 वोट से
वार्ड 10 अमित त्रिपाठी कांग्रेस ने निर्दलीय को 65 वोट से
वार्ड 11 मिथलेश शर्मा कांग्रेस ने भाजपा को 75 वोट से
वार्ड 12 अनुराधा पैंकरा भाजपा ने कांग्रेस को 68 वोट से
वार्ड 13 कल्पना शर्मा भाजपा ने कांग्रेस को 68 वोट से
वार्ड 14 तिलेश्वर पैंकरा कांग्रेस ने भाजपा को 81 वोट से
वार्ड 15 राजेश भाजपा ने निर्दलीय को 55 वोट के अंतर से हराया है।

भाजपा के कुल 9 कांग्रेस के 4 और निर्दलीय 2 चुने गये है बावजूद भाजपा को मुँह कि खानी पड़ी है।

पुरे नगर पंचायत चुनाव में देखें तो सुरुवाती दौर से सुरेंद्र चौधरी को जमीनी स्तर के मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिला है। कही न कही चौधरी कि रणनीति के तहत समर्थन को वोट में बदलने में सफल भी हुए है।

दूसरी तरफ कही ना कही भाजपा कि सरकार बनने के बाद स्थानीय स्तर पर भाजपा कि गुटबाजी और अधिकारीयों के मनमानी हार का कारण बनी है जिस तरह से निज स्वर्थ के लिए अधिकारीयों के ट्रांसफर को रोकना साथ ही अधिकारीयों द्वारा सडक में लगे छोटे छोटे दुकानदारों को हटाना परेशान करना हार का मुख्य कारण माना जा रहा है। छोटे दुकानदारों का एक बड़ा वोट बैंक है जिसको निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने पक्ष में भुनाया है।

बहरहाल देखना होगा कि नगर पंचायत अध्यक्ष के तौर पर निर्दलीय अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के चुने जाने के बाद जनता कि उम्मीदों पर कितना खरा उतरते है।

बात कांग्रेस कि भी कर लेते है क्योंकि कांग्रेस के बिना कहानी अधूरी रह जाएगी , बता दे कि घरघोड़ा कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है मतदाताओं ने कांग्रेस को समर्थन करते आई है सुरेंद्र चौधरी का निर्दलीय चुनाव मैदान में आना और ऐसे समय में कांग्रेस उम्मीदवार को अपनों का ही साथ नहीं मिलना हार का बड़ा कारण बना है. बता दे कि पुरे चुनाव के दौरान क्षेत्र के विधायक का नहीं आना मतदाताओं में चर्चा का विषय रहा।

CG – आरोपियों ने युवती काजल मसंद को मौत के घाट उतार दिया था, काजल को दिलाया न्याय, आरोपीयों को मिली आजीवन कारावास…

काजल को दिलाया न्याय, आरोपीयों को मिली आजीवन कारावास

तत्कालीन एएसपी लखन पटले और तत्कालीन सीएसपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की 5 टीमें हर पहलुओं पर जाँच का नतीजा आरोपियों को मिली आजीवन कारावास

रायगढ़। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने युवती काजल मसंद को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया था क्योंकि वे उसकी आबरू लूटने में असफल हो गए थे, इस मामले में आरोपियों का वहशीपन भी सामने आया है।

200 से अधिक लोगों से पूछताछ, साइबर सेल के साथ एक टीम इलाके के सैकडो सीसीटीवी फुटेज की चेक

एडिशनल एसपी लखन पटले एवं सीएसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि 14 जून की दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि स्वास्तिक विहार कॉलोनी के एक मकान में युवती की संदेहास्पद लाश मिली है, जिसकी सूचना पर पुलिस टीम, डॉग स्क्वाड, साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंचीं। मौके का मौका मुआयना कर पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस टीम ने स्निफर डॉग को घटनास्थल की स्मैल लेकर छोड़ा जो मृतका के मकान से गंध लेकर उसके घर के पीछे खाली पड़े अटल आवास होते हुए फुलवारीपारा के आगे श्मशान की ओर गया। इसके बाद पुलिस की एक टीम फुलवारीपारा के आसपास रहने वाले संदिग्धों से मौत के सदमे के चलते कुछ बताने की स्थिति में नहीं थी। काजल तीन सगी बहनों की शादी हो गई है मृतका उसकी मां को प्रतिदिन उसके कार्यस्थल सुबह छोड़ने जाती है और वापस घर में आकर अकेली रहती थी।

इधर, पुलिस टीम ने काजल के आने का समय चेक कर सीसीटीवी खंगाला, साइबर सेल की टीम ने मृतका के मोबाइल का लास्ट लोकेशन लिया जो फुलवारीपारा की ओर जाकर बंद होना पाया गया। इसके बाद एएसपी ने पुलिस की एक और टीम को इस ओर संदिग्धों से पूछताछ के लिए लगाया।

पुलिस ने हर तरफ खंगाला

इस मामले में लगी पुलिस की एक दूसरी टीम ने मृतिका के दोस्तों, परिजनों उसके कार्यस्थल सहारा इंडिया के सदस्यों, मृतका के घर आसपास काम करने वाले लोगों, संपर्क में आए ऑटो चालक, आस-पड़ोस के लोगों से मजदूरों, चौकीदार से लगातार पूछताछ की। इसी बीच पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा। मृतका और उसके परिजनों के मोबाइल चेक किया गया तो सभी मोबाइल फोन एक ही Gmail से रहे थे उस Gmail का बैकअप लिया गया, जिसमें पुलिस के हाथ घटना के बाद मृतका की ली गई तस्वीर पुलिस को प्रा हुई जो कि घटनास्थल से कुछ अलग थी।

काजल पर पहले से थी नजर

पूछताछ में आरोपी रामभरोसे ने पुलिस को बताया कि पॉक्सो एक्ट के अपराध में जेल से रिहा होने के बाद फुलवारीपारा में रह रहा था और उसका वहीं की एक लड़की से प्रेम संबंध भी था, लड़की सर्किट हाउस की तरफ घरों में मजदूरी का काम करने जाती थी, जो रास्ता काजल मसंद के घर के बगल से होकर जाता है। वहीं, पास में एक आम के पेड़ के नीचे वह अपने दोस्त मित्रभानु सोनवानी और गोपाल साहू के साथ अक्सर मिलता और बैठक करता था। ये तीनों काजल मसंद पर बुरी नजर रखते थे। उन्हें पता था कि काजल के घर कोई पुरुष नहीं है, मां-बेटी अकेली रहती हैं।

14 जून की सुबह से तीनों ने शराब पी और सुबह काजल को उसकी मां को स्कूटी पर छोड़ कर घर आते देखा था। जब ये तीनों काजल के घर पास थे तब काजल को घर के बाहर मोबाइल पर बात करते देखा था। काजल के कमरे के अंदर घुसने के बाद तीनों का को देखने गए। खिड़की से झांक कर देखा तो काजल मोबाइल पर बात करते हुए बिस्तर पर लेटकर कुछ लिख रही थी।

CG – ट्रिपल इंजन कि सरकार में जगदलपुर होगा अब और भी विकसित : महेश कश्यप

ट्रिपल इंजन कि सरकार में जगदलपुर होगा अब और भी विकसित : महेश कश्यप

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय में खिला कमल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ : सांसद

जगदलपुर के नवनिर्वाचित महापौर संजय पांडे के साथ शहर को सशक्त बनायेंगे: महेश कश्यप

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके है। छत्तीसगढ़ के पूरे मेयर सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की है। जगदलपुर नगर निगम में भाजपा ने महापौर सीट पर कब्जा कर लिया है। जगदलपुर नगर निगम के 48 में से 30 वार्डो में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त किया है।

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने खुशी जाहिर की है।

बस्तर सांसद ने कहा कि जनता के विश्वास और प्रदेश के विकास से नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने पूरे छत्तीसगढ़ में विजयश्री हासिल की है. हमारे हाईकमान, कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी पूरी मजबूत इच्छा शक्ति के साथ चुनाव में जुटे थे, जिसका सार्थक परिणाम भाजपा की प्रचंड जीत के रूप में सामने है।

कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व के माध्यम से महतारी वंदन योजना, किसानों को लेकर हितकारी फैसले, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जनता के बीच हम सफल हुए हैं, जिसका हमें लाभ लाभ मिला है।

छत्तीसगढ़ के 10 मेयर सीट पर भाजपा को पूरे 10 सीट जीताकर जनता ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया है। यह परिणाम इस बात का साक्षात गवाह है कि छत्तीसगढ़ की जनता पिछले 5 साल के भ्र्ष्टाचार कार्यकाल से तंग आ चुकी थी।

नगरीय निकाय के चुनावी मैदान में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ ने जीत का परचम लहराया है।

सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बस्तर सांसद ने शुभकामनाएं प्रेषित की

बस्तर संभाग के अनेको क्षेत्रो में भाजपा को जनता ने आशीर्वाद दिया है। ट्रिपल इंजन की सरकार के माध्यम से अब और छत्तीसगढ़ विकसित होगा।

जगदलपुर के नवनिर्वाचित महापौर संजय पांडे के साथ हम जगदलपुर को अब और भी सशक्त बनाने की ओर मिलकर कार्य करेंगे।
बस्तर संभाग के अनेको पदों पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मैं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ। आशा करता हूँ की आप सभी के सहयोग से क्षेत्र को तरक्की एवम उन्नति की ओर ले जाने हेतु कार्य करेंगे।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित राज्य के मुखिया विष्णु देव साय व छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक किरण देव सहित मंत्री केदार कश्यप एवम संगठन के सभी पदाधिकारियों व नेताओ को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

CG ब्रेकिंग : नगरीय क्षेत्रों में आचार संहिता समाप्‍त,देखिये आदेश…

रायपुर। नगरपालिकाओं के आम/उप निर्वाचन 2025 के महापौर/अध्यक्ष तथा पार्षद पदों हेतु निर्वाचन संपन्न कराये जाने के लिए आयोग द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2025 को समय अनुसूची (कार्यक्रम) जारी किया गया। कार्यक्रम जारी होते ही सभी संबंधित नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई थी। प्रदेश के 173 नगरीय निकायों हेतु दिनांक 11 फरवरी 2025 को मतदान संपन्न हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज 15 फरवरी 2025 को मतगणना संपन्न होने के उपरांत केवल नगरपालिकाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशून्य घोषित किया गया है।

CG – अवैध शराब की तस्करी ब्रेकिंग : एक सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकल में भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार…

अपराध कमांक 34 /2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट

जगदलपुर जिले में अवैध शराब की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी

एक सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकल में भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से 9.300 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त।

जप्त अंग्रेजी शराब की कीमत करीबन 3570 /- रूपये।

अवैध रूप से बिकी करने अंग्रेजी शराब का किया जा रहा था परिवहन।

थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम :-

(01) अरूण बघेल पिता स्व० संतु बघेल जाति मुरिया उम्र 19 निवासी जिंदगांव थाना दरभा जिला बस्तर

(02). राजु कश्यप पिता चंदन कश्यप उम्र 20 साल निवासी बड़े मुरमा थाना परपा जिला बस्तर छ०ग०

जप्त सामान :- (01) किंगफिशर सुपर प्रिमियम स्ट्रांग बीयर का बॉटल 12 नग कुल मात्रा 7.800 लीटर कुल कीमत 1920 / रूपये।

(02) अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज व्हीस्की का बॉटल 01 नग कुल मात्रा 750 एमएल कुल कीमती 810/रूपया

(03) अंग्रेजी शराब विस्काट प्री प्रिमियम व्हीस्की का बॉटल 01 नग मात्रा 750 एमएल कीमती 840/ रूपया जुमला अंग्रेजी शराब मात्रा 9.300 लीटर कीमती 3570/ रूपया

(04) एक सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकल कमांक CG 17 KW 3988 कीमती करीबन 40,000/ रूपये

जुमला कीमत 43570/ रूपये

जगदलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर एवं आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गगन कुमार आई.पी.एस. (परिवीक्षाधीन), निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया कि जिसमें थाना नगरनार टीम के द्वारा शराब तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। कि दिनांक 15.02.25 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकल कमांक CG 17 KW 3988 में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर उडीसा से जगदलपुर परिवहन कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस् टीम के द्वारा थाना नगरनार के सामने मेनरोड एनएच 63 मेनरोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी कर एक सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकल कमांक CG 17 KW 3988 में सवार दो व्यक्तियो को पकड़े नाम पता पुछने पर अपना नाम 01) अरूण बघेल पिता स्व० संतु बघेल निवासी जिंदगांव थाना दरमा जिला बस्तर छ०ग० (02) राजु कश्यप पिता चंदन कश्यप निवासी बड़े मुरमा थाना परपा जिला बस्तर छ०ग० का रहने वाले बताये मौके पर आरोपीयो के मोटर सायकल एवं संयुक्त अधिपत्य में रखे कार्टुन एवं पालिथीन को चेक करने पर कार्टुन से (01) किंगफिशर सुपर प्रिमियम स्ट्रांग बीयर का बॉटल 12 नग बाटल कुल मात्रा 7.800 लीटर कुल कीमत 1920 / रूपये।

पालिथीन से (02) अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज व्हीस्की का बॉटल 01 नग कुल मात्रा 750 एमएल कुल कीमती 810/ रूपये (03) अंग्रेजी शराब विस्काट प्री प्रिमियम विस्की का बॉटल 01 नग 750 एमएल कीमती 840/ रूपया जुमला अंग्रेजी शराब मात्रा 9.300 लीटर कीमती 3570/रुपया को बरामद कर जप्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त एक सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक CG 17 KW 3988 कीमत 40,000/ रूपये जुमला कीमत 43570/ रूपये को जप्त किया गया।

आरोपिया का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया।

महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम :-

गगन कुमार आई.पी.एस. (परिवीक्षाधीन), निरीक्षक टामेश्वर चौहान उ०नि० सतीस यदुराज, प्रआर विकास सिंह, प्रआर रमेश पासवान म०प्र०आर पीलेश्वरी साहु का विशेष योगदान रहा।