मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – महाकुंभ से लौट रही बस हुई हादसे की शिकार, स्कॉर्पियो से जोरदार भिड़ंत, दुर्घटना में एक की मौत, 7 घायल, मौके में मची चीख-पुकार…..

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दुर्घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी मिली है कि प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर टूरिस्ट बस लौट रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो से बस की जोरदार टक्कर हो गयी। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। वहीं 7 लोग घायल भी हुए हैं। घटना एनएच-30 पर तारसगांव कटिंग लखनपुरी के पास की है।

बताया जा रहा है कि बस में सवार 15 यात्रियों में से 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें चारामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं स्कॉर्पियो में सवार प्रेम लाल मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक प्रेमलाल मरकाम सुकमा के छीनगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि टूरिस्ट बस में सवार यात्री प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर आंध्र प्रदेश लौट रहे थे। दूसरी ओर से स्कॉर्पियो में सवार लोग जगदलपुर से रायपुर जा रहे थे।

CG – शिक्षक बर्खास्त : शिक्षक पर गिरी गाज, जिला शिक्षा अधिकारी ने की शिक्षक की सेवा समाप्त, जाने पूरा मामला…..

बिलासपुर। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने एक आदेश जारी कर रायगढ़ जिले के मिडिल स्कूल औरदा में पदस्थ शिक्षक संतोष कुमार साव को बर्खास्त कर दिया है। शिक्षक पर आरोप है कि पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज होने के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट के फैसले की जानकारी विभाग को नहीं दी है।

अतिरिक्त न्यायाधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट, रायगढ़ द्वारा पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत दोष सिद्ध होने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के कंडिका 10 के तहत शासकीय सेवा से बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ ने 21/08/2024 ने संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को पत्र के बाद संतोष कुमार साव शिक्षक शा.पू.मा.शाला औरदा वि.खं. पुसौर जिला रायगढ़ को 10.04.2017 के द्वारा थाना पुसौर में आपराधिक प्रकरण धारा 376, 51, 8,6 पाक्सो एक्ट 2012 दर्ज होने तथा 48 घंटे से अधिक अवधि तक रिमाण्ड पर रहने के कारण निलंबित किया गया था।

अतिरिक्त न्यायाधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट, रायगढ़ ने 04.10.2018 को आदेश पारित कर संतोष कुमार साव, आत्मज बालक राम साव पर 5 वर्ष की सजा एवं 1000/- रूपये का जुर्माना ठोंका था। संतोष कुमार साव ने फास्ट ट्रैक कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए अपने अधिवक्ता के माध्यम से छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी। मामले की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को जेल में रखे जाने के आदेश को रोक लगाते हुए 25000/- जमानत पर सशर्त रिहाई का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता साव को अतिरिक्त न्यायाधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट, रायगढ़ में प्रत्येक सुनवाई में उपस्थित होने का आदेश जारी किया था। सजा के निष्पादन पर हाई कोर्ट ने रोक लगाई है पर दोष सिद्धि यथावत है। दोष सिद्धि की सूचना संबंधित आरोपी शिक्षक के द्वारा विभाग को न देकर जानकारी छुपाई है।

13.02.2025 द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को साव की दोषसिद्धि उपरांत सेवा समाप्ति हेतु की गई कार्यवाही से अवगत कराने पत्र प्रेषित किया गया था। जिसके परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने 14.02. 2025 को पत्र के जरिए अवगत कराया कि शिक्षक संतोष कुमार साव द्वारा न्यायालय द्वारा पारित आदेश (दण्डित किये जाने की जानकारी) को इस कार्यालय के संज्ञान में नहीं लाया गया।

संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने अतिरिक्त न्यायाधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट, रायगढ़ द्वारा पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत दोष सिद्ध होने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के कंडिका 10 के तहत् शिक्षक संतोष कुमार साव शा.पू.मा. शाला औरदा वि.खं. पुसौर जिला रायगढ़ को भूतलक्षी प्रभाव से 04.10.2018 से शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 13 से भगवती सुरेश खटकर जीत की प्रबल दावेदार जनसम्पर्क के दौरान मिल रहें सपोर्ट से हुई उत्साहित पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचपेड़ी के भगवती सुरेश खटकर को जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 13 से अपना प्रबल दावा पेस किया है अभी तक जनसम्पर्क में लोगों का जो समर्थन मिल रहा है उसको देखते हुए लोंग यही कह रहें है की युवा महिला प्रत्याशी नें जो अभी तक मेहनत किया है उसका असर अब दिखने लगा है क्षेत्र में जैसा जन समर्थन इनको मिल रहा है उससे उनका हौसला बढ़ा हुआ है और अन्य प्रत्याशी से कही आगे दिख रही है बताते चलें की महिला हो या पुरुष सभी के बीच इनकों इनकी स्वच्छ साफ और बेदाग छवि के कारण सभी एक मौका देनें की बात कह रहें है और इनके पक्ष में माहौल देखकर सभी जीत की अग्रिम बधाई देनें से नहीं रुक पा रहें हैं कई गाँव की आम जनता ने भगवती सुरेश खटकर के ऊपर भरोसा जताते हुए कहां है कि बिजली सीसी रोड पानी आदि जो मुलभुत की समस्या ग्रामीणों कों हो रही है उनको यही पद में आने के बाद दूर करेंगे।

CG Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 4 गाड़ियां रहेंगी रद्द, निर्धारित समय से देरी से चलेंगी ये ट्रेनें, यात्रा करने से पहले जरूर देखें लिस्ट…..

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को जल्द ही पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बन्डामुन्डा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 13 दिनों तक किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाडियाँ

दिनांक 15 से 25 फरवरी, 2025 तक गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 25 फरवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 18113 /18114 टाटानगर-बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 25 फरवरी, 2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 24 फरवरी, 2025 को आरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

देरी से चलने वाली गाडियाँ

दिनांक 17 फरवरी, 2025 को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-शालीमार एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
दिनांक 17 फरवरी, 2025 को नांदेड़ से चलने वाली 12767 नांदेड़-शालीमार एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
दिनांक 24 फरवरी, 2025 को सिकंदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
दिनांक 24 फरवरी, 2025 को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12101 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
दिनांक 24 फरवरी, 2025 को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
दिनांक 25 फरवरी, 2025 को शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
दिनांक 25 फरवरी, 2025 को हटिया से चलने वाली 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
दिनांक 25 फरवरी, 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी

दिनांक 24 फरवरी, 2025 को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब- झारसुगुड़ा रोड-सम्बलपुर सिटी-कटक के रास्ते पुरी पहुंचेगी।

CG DEO गिरफ्तार : एंटी करप्शन ब्यूरो ने की बड़ी कार्रवाई, DEO और रेंजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की एसीबी को सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। उसे पकड़ने के लिए एसीबी टीम ने जाल बिछाया और आज एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने डीईओ को जेल भेज दिया।वहीं, खरसिया में एक रेंजर को एसीबी ने घूस लेते पकड़ा गया। एसीबी ने दोनों को गिरफ्ता कर लिया।

दरअसल, पीड़ित उज्जवल प्रताप सिंह, रामरति पब्लिक स्कूल, सूरजपुर का संचालक हैं। उनके और जिले के अन्य 04 विद्यालयों (छ.ग. पब्लिक स्कूल दतिमा, सरस्वती बाल मंदिर सोनपुर, प्रिया बाल मंदिर भटगांव एवं लक्ष्मी विद्या निकेतन नरोला) के संचालकों द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, अंबिकापुर में शिकायत की गई थी कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत् अशासकीय विद्यालयों को मिलने वाले प्रतिपूर्ति की राशि में से 10 प्रतिशत के हिसाब से 2 लाख रू. की रिश्वत जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपूर राम ललित पटेल द्वारा मांग की जा रही है। पीड़ितों द्वारा रिश्वत नहीं देना चाहते थे, बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहते थे।

शिकायत सत्यापन दौरान 1,82,000 रू. में सहमति बनी। आज को ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से राम ललित पटेल को रिश्वती रकम की पहली किश्त 1 लाख रू. रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के स्वयं के तलाशी दौरान उसके पास से 2 लाख रू. अतिरिक्त प्राप्त हुआ है, जो अन्य स्कूलों के रिश्वत राशि के रूप में उसके द्वारा पहले से लिया गया था। उल्लेखनीय है कि जिला सूरजपुर के अशासकीय स्कूलों के संचालक जिला शिक्षा अधिकारी से त्रस्त होकर एकजुट होकर एसीबी में शिकायत किये थे।

प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपी के निवास स्थान की भी तलाशी जारी है।

एसीबी के हत्थे चढ़ा भ्रष्ट रेंजर

घटना का विवरण इस प्रकार है कि सरपंच बजरंग लाल सिदार ग्राम पंचायत खड़गांव जिला रायगढ़ के द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में यह शिकायत की गई थी कि उसके पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ है। आवास निर्माण हेतु ग्राम पंचायत के ग्राम खड़गांव में शासकीय भूमि का चयन कर पंचायत में प्रस्ताव पास किया गया था। चयनित भूमि में आवास निर्माण हेतु उसे आवासीय भूमि में परिवर्तित करने के लिए सरपंच के द्वारा कलेक्टर रायगढ़ को एक आवेदन दिया गया था जिस पर कलेक्टर के यहां से वन विभाग को मौके की जांच कर प्रतिवेदन देने हेतु कहा गया था ।रेंजर खरसिया टी.पी . वस्त्रकार के द्वारा मौके की जांच कर रिपोर्ट भेजने के एवज में सरपंच बजरंग लाल से ₹25000 रिश्वत की मांग की गई है। वह रेंजर वस्त्रकार को रिश्वत में कोई भी राशि नहीं देना चाहता बल्कि उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया।

सत्यापन पर प्रार्थी के द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई जिस पर आज प्रार्थी को अनावेदक रेंजर वस्त्रकार के पास व्यवस्था हुई रकम ₹15000 लेकर भेजा गया था जो प्रार्थी द्वारा रेंजर वस्त्रकार को खरसिया रेस्ट हाउस में रिश्वती रकम 15000 रुपए देने पर पहले से घेराबंदी में लगी हुई एसीबी बिलासपुर की टीम ने रेंजर को रंगे हाथों पकड़ लिया ।रेंजर वस्त्रकार के विरुद्ध एसीबी के द्वारा धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ही ग्राम खम्हार तहसील खरसिया क्षेत्र में एसीबी की टीम द्वारा स्कूल के एक लिपिक को एक शिक्षक का मेडिकल बिल निकलने के एवज में ₹25000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। कार्यवाही के बाद लोगों की भीड़ इस कार्यवाही को देखने के लिए उमड़ पड़ी।एसीबी की सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को मिली उम्र भर की खुशियां, महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी…

DA Hike for Govt Employees सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

DA Hike for Govt Employees दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को विधानसभा का बजट पेश किया है। वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश की है। जिसमें सरकारी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब सभी सरकारी कमर्चारियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है और कमर्चारियों को बड़ी राहत मिली है।

बार-बार हो रहा था विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारी पिछले लंबे समय से महंगाई भत्ते की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर कमर्चारियों को प्रदर्शन जारी था। सड़कों पर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा था। आर्थिक विश्लेषक अनुमान लगा रहे थे कि 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी बजट में डीए में बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि, ममता बनर्जी की सरकार ने बुधवार को ही बजट में डीए बढ़ाने का प्रस्ताव रख दिया।

पश्चिम बंगाल सरकार ने महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी की है?

पश्चिम बंगाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से कर्मचारियों को क्या लाभ होगा?

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि होगी, जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार होगा।

यह बढ़ोतरी कब से लागू होगी?

यह बढ़ोतरी बजट में घोषणा के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लागू होगी। हालांकि, बढ़ोतरी की तारीख और प्रभावी होने की जानकारी बाद में दी जा सकती है।

कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की मांग क्यों कर रहे थे?

महंगाई के बढ़ते दबाव को देखते हुए कर्मचारी लंबे समय से अपने भत्ते में वृद्धि की मांग कर रहे थे, ताकि उनकी खरीद क्षमता बढ़ सके।

CG- नगरीय निकाय चुनाव : प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन हुई तेज, कल होगा किस्मत का फैसला,जानें पूरी डिटेल

नया भारत डेस्क : नगरीय निकाय चुनाव के लिए परिणाम घोषित करने का वक्त आ गया है. कल 15 फरवरी को प्रदेश की 173 नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाएगी. इसके लिए सभी जिलों की नगरीय निकाय में बने मतगणना केंद्र में प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं.

ये है समय

दरअसल प्रदेश की 173 नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को चुनाव हुए थे. मेयर, महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए वोट डाले गए थे. इसके लिए कल 15 फरवरी 2025 शनिवार को मतगणना होगी. प्रदेश के सभी निकायों में बने मतगणना केंद्रों में सुबह 9 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम खोली जाएगी. माना जा रहा है कि सुबह 11 बजे तक अधिकांश निकायों के परिणामों की घोषणा हो जाएगी.

प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुआ है. मेयर, महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के प्रत्याशियों के भाग्य का कल पिटारा खुल जाएगा.

CG – मोहब्बत का खौफनाक अंत : इश्क नहीं हुआ मुकम्मल तो प्रेमी जोड़े ने दी जान, वेलेंटाइन्स डे पर ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी, कई टुकड़ों में बंटा शव…..

बिलासपुर। जिले से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे में दोनों के शव कटकर अलग-अलग हिस्सों में बंट गए हैं। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चकरभाठा थाना क्षेत्र के परसदा रेल लाइन पर प्रेमी युगल ने वेलेंटाइन डे के दिन ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। ट्रेन से कटकर दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी शिनाख्त करने के साथ-साथ यह भी जांच कर रही है कि यह आत्महत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ी थी या इसके पीछे कोई और वजह थी।

CG – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फॉर्म हाउस में चोरी, जांच में जुटी पुलिस…..

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री के फॉर्म हाउस में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अमलेश्वर पुलिस ने फार्म हाउस के चौकीदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। चोरों ने खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर पीतल के नल और मोटर की वायर काटकर चुरा ली। जिनकी कुल कीमत लगभग 15000 रुपए आंकी गई है।

इस घटना की शिकायत के आधार पर अमलेश्वर थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। दुर्ग जिले के ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस के मुताबिक खेत के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि चोरों की पहचान की जा सके। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जिससे किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिल सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

CG – युवक की गोली मारकर हत्या : दनादन की तीन राउंड फायरिंग, मौके से बुलेट व कार जब्त, इलाके में दहशत का माहौल…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृत युवक रानीसागर स्थित ब्रेड फैक्ट्री में मजदूर था। आरोपियों ने लगातार तीन राउंड फायरिंग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक की गोली और एक कार को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

अब पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी कृष्णा राजपूत अभी भी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, सूर्या बेकरी की सामने प्लास्टिक जलाने को लेकर ललिता बघेल, पिंटू जांगड़े और कृष्णा राजपूत का स्टाफ के साथ विवाद हो गया था। इस दौरान आरोपियों ने बेकरी में काम करने वाले मुखलाल मांझी के सीने में गोली मार दी। अस्पताल में इलाज के दौरान मुखलाल की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां से कार और मैंगजीन बरामद किया है।

बता दें की मुख्य आरोपी कृष्णा राजपूत पर सिंघनपुर के ग्रामीणों ने तीन माह पूर्व बंदूक की नोक पर अवैध रेत खनन किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री, कलेक्टर से की थी। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं होने से कृष्णा राजपूत के हौंसले बुलंद हो गए थे।