मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG- नगरीय निकाय चुनाव : छत्तीसगढ़ में EVM मशीन को लेकर सियासी घमासान हुआ तेज, अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी बने पहरेदार, स्ट्रांग रूम के बाहर कर रहे ये काम…..

जशपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न हो गए है। अब 15 फरवरी 2025 को ईवीएम मशीनों में वोटों की गिनती की जाएगी। इस बीच छत्तीसगढ़ में ईवीएम मशीन को लेकर सियासी घमासान तेज है। कांग्रेस लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर है और ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका जता रही है। इसी कड़ी में जशपुर नगर पालिका चुनाव के बाद से कांग्रेस प्रत्याशी स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं।

जशपुर नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी खुद स्ट्रांग रूम के बाहर बिस्तर लगाकर रातभर निगरानी कर रहे हैं। उनका आरोप है कि ईवीएम में गड़बड़ी की जा सकती है, इसलिए वे खुद पहरा देकर निष्पक्षता सुनिश्चित कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगम अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर के अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में 11 फरवरी को वोटिंग हुई। चुनाव के नतीजे कल यानी 15 फरवरी को घोषित किये जाएंगे।

CG – शातिर तरीके से हो रही थी तस्करी, पुलिस ने घेराबंदी कर लाखों का गांजा किया जब्त, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार……

जगदलपुर। गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लाखों का गांजा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ओडिशा से गांजा लाकर यूपी और उत्तराखंड भेजा जा रहा था। मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, दो आरोपी आज तीन बैग के साथ लालबाग़ आमागुड़ा चौक पर यात्री बस का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश का निवासी होना बताया। आरोपियों के पास रखे बैग की तलाशी करने पर गांजा मिला। दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह गांजा ओडिशा से लेकर आए, जिसे उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड भेजने की तैयारी थी।

पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों से 78 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 7.8 लाख रुपये आंकी गई है। तस्करी मामले में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए Helpline शुरू, एक कॉल पर मिलेगा समस्या का समाधान…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है। ऐसे में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की सहायता के लिए 15 फरवरी से हेल्पलाइन सेवा शुरू कर रहा है। इस पहल के तहत परीक्षा और विषय संबंधी समस्याओं का समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। माशिम की अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू के निर्देश पर यह पहल की गई है। सुबह 10:30 से शाम 05: 00 बजे तक के मंडल के टोल फ्री नम्बर 1800-2334363 से समाधान प्राप्त कर सकते है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि दिनांक 15 फरवरी से 27 फरवरी को अलग-अलग विषयों अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र के विषय विशेषज्ञों द्वारा संबंधित विषयों के कठिनाई को दूर करेंगे। रोजाना मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक अभिप्रेरक, मण्डल के अधिकारी रविवार के दिनों में भी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे। मनोवैज्ञानिक मनोचिकित्सक शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा-भय, परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण कर परामर्श देंगे।

हेल्पलाइन संचालन का द्वितीय चरण

27 फरवरी के बाद दूसरा चरण में 28 फरवरी से 27 मार्च तक हेल्पलाइन का संचालन किया जाएगा। विषय विशेषज्ञों और मंडल के अधिकारी द्वारा आगामी दिनों में आयोजित विषय की परीक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे।

CG ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने जारी किया विभागीय परीक्षा कार्यक्रम, जानिए कब से होगी परीक्षाएं, देखें पूरा शेड्यूल…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा जनवरी 2025 की विभागीय परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा उन अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आयोजित की जाएगी, जिनके लिए विभागीय परीक्षा अनिवार्य रूप से निर्धारित है।

परीक्षा 3 मार्च 2025 से 10 मार्च 2025 तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर (बस्तर) और अंबिकापुर (सरगुजा) में आयोजित की जाएगी। संभागीय आयुक्तों द्वारा परीक्षा के स्थान तय किए जाएंगे।

देखिये परीक्षा के कार्यक्रम-

CG – गांजा की तस्करी : ट्राली बैग में मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गये दोनो आरोपी…

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा तस्करो पर बस्तर पुलिस की पुनः कार्यवाही

ट्राली बैग में मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गये दोनो आरोपी

रायपुर रोड से उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड जाने बस का इंतजार करते पाये गये आरोपी

दोनो आरोपी दिगर राज्य के निवासी

मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र लालबाग आमागुडा चौक का

आरोपियों से 78.106 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 3,95,000/- रूपये

जप्त संपत्ति :-

1. मोबाईल फोन 05 नग

2. आधार कार्ड, पेनकार्ड, एटीएम कार्ड

नाम आरोपी :- 1.सैफ अली राउ पिता इरशाद राउ उम्र 22 साल नि0 ज्वालापुर गायत्री विहार सराय थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड)

2. जिशान अहमद पिता स्व. सुलेमान अहमद उम्र 23 नि0 हाउस नंबर-245 पुरकाजी झोझगांव मोहल्ला थाना पुररकाजी जिला मुजफ्फपुर नगर (उत्तरप्रदेश)

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति दो ट्राली एवं पिट्ठु बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर लालबाग चौक में बस का इंतजार कर रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा लालबाग आमागुडा चौक पहुंचकर घेराबंदी कर, संदिग्ध दो व्यक्ति को पकड़कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम सैफअली राउ निवासी उत्तराखण्ड एवं जिशान अहमद निवासी उत्तरप्रदेश के रहने वाले बताये। जिनके तीनो बैग में रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पुछने पर गांजा रखना व उडीसा प्रांत से गांजा लाकर उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश जाने के लिये बस का इंतजार करना बताये।

तीनो बैग जिसमें एक भुरे रंग के बडा बैग के अंदर प्लास्टिक टेप से चिपका हुआ सिल्लीनुमा 3 पैकेट में गांजा व एक लाल रंग के बडा बैग के अंदर प्लास्टिक टेप से चिपका हुआ सिल्लीनुमा 3 पैकेट सफेद झिल्ली में गांजा तथा एक कैमोफ्लाईज आर्मी पिट्ठू का बडा बैग के अंदर प्लास्टिक टेप से चिपका हुआ, उपर सफेद रंग का झिल्ली में सिल्लीनुमा 3 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक सफेद रंग का नथिग कपंनी का मोबाइल फोन, एक काला नीला रंग का रियलमी कंपनी का मोबाईल फोन, एक काला रंग का सेमसंग कंपनी का मोबाईल, एक क्रीम कलर का रियलमी कंपनी का मोबाईल, एवं एक मेहरून कलर का पियर कंपनी का मोबाईल फोन तथा आधार कार्ड,पेन कार्ड,एसबीआई एटीएम कार्ड मिला।

दोनो संदेहियो से इस संबंध में पुछने पर गांजा रखने का कोई वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। आरोपियो का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से मादक पदार्थ गांजा कुल 78.106 किलोग्राम अनुमानित कीमती लगभग-3,95,000 रूपये को जप्त किया गया है।

मामले में आरोपियो के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया। आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – शिवानंद सिंह,सुरेश जांगडे
उपनिरी.- प्रमोद सिंह ठाकुर, लोकेश्वर नाग
सउनि. – प्रमोद सिन्हा
प्र.आर. – उमेश चंदेल, मोहन कश्यप, संजीव मिंज, हीरालाल भंडारी
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार, केशवचंद्रा।
सायबर सेल-
प्र.आर. -लक्ष्मीनाथ बघेल खेदु ठाकुर
आरक्षक -भूपेंद्र नेताम, महेंद्र पटेल

“नौजवानों ! किसी भी कीमत पर चरित्र को गिरने मत देना।” – परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज

“नौजवानों ! किसी भी कीमत पर चरित्र को गिरने मत देना।” – परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज

चरित्र सही रहेगा तो विचार-भावनाएं अच्छी आएंगी।

उज्जैन। परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने अपने सतसंग में बताया कि भारत देश के बच्चे और बच्चियों के चरित्र का गिरना बहुत बड़ा अभिशाप बन जाएगा। इसलिए आप लोग अपने-अपने बच्चे और बच्चियों का ध्यान रखो। कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं, किसके साथ जा रहे हैं, गलत आदतो में तो नहीं पड़ जा रहे हैं? इस पर आप लोग अगर ध्यान नहीं दोगे तो कुछ दिन के बाद आधा देश पागल हो जाएगा।

पागल किसको कहते हैं ? एक तो पागलपन होता है कि जब आकाश तत्व की कमी हो जाती है तब बुद्धि उसकी नहीं रहती है तो वह पागल हो जाता है और एक पागल ऐसा होता है कि जो नशे में पागल हो जाता है, तब बुद्धि उसकी काम की नहीं रहती।

चरित्र गिरा तो समझो नरक का टिकिट कट गया

व्यभिचार करने वाला व्यक्ति भजन कर ही नहीं सकता है; चाहे औरत हो, चाहे आदमी हो।
सेवक सुख चह मान भिखारी। व्यसनी धन सुभ गति विभिचारी॥

जो व्यभिचारी होते हैं उनको शुभ गति मिलती नहीं है, उनके लिए तो नर्क का टिकिट हो गया है, नरक में तो यातना भोगनी ही पड़ेगी। इसलिए नौजवानों किसी भी कीमत पर चरित्र को मत गिरने देना।

चरित्र अगर सही रहेगा तो विचार अच्छे आएंगे

जरूरी चीजों को याद रखना चाहिए और जो लोग आप इन चीजों को गुरु के वचनों को छोड़ दे रहे हो उसको आप पकड़ो और खानपान सही रखो । खानपान सही रखने से चरित्र खराब नहीं होता है और चरित्र अगर सही रहेगा तो विचार अच्छे आएंगे भावनाएं अच्छी आएंगी, और काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार पर रोक लगेगी। शील, क्षमा, संतोष, विरह, विवेक आएगा। इससे भजन करने का प्लेटफार्म बनेगा।

आज का राशिफल: इन राशि के जातकों को शुक्रवार को मिल सकती है अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन….

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। संतान के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी, लेकिन आप अपने काम के साथ-साथ सेहत पर भी पूरा ध्यान दें। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने से खुशखबरी सुनने को मिलेगी। माता-पिता आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। कारोबार में आप अपनी योजनाओं को बेहतर करने की कोशिश करेंगे, जिससे आपका व्यवसाय भी अच्छा रहेगा।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेंगी। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताएंगे, जिसमें पुरानी यादें ताजा होगी। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपके परिवार में किसी सदस्य को नौकरी से संबंधित समस्या चल रही थी, तब वह भी दूर होगी। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो वह उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको अपने कामों में एकजुट होकर जुटना होगा। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं और आपको किसी कानूनी मामले में भी अपनी आंख और कान खुले रखने होंगे। आप किसी पारिवारिक मामले को घर से बाहर न जाने दें, नहीं तो लोग इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने पारिवारिक मामलों को मिल बैठकर सुलझाने की आवश्यकता है। कुछ मामलों में आपके जीवनसाथी की सलाह खूब काम आएगी। आप अपने पारिवारिक बिजनेस में मंदी को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। माता-पिता की सेहत पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। बिजनेस में यदि आपको कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। कार्यक्षेत्र में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा करेंगे और आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपके घर किसी मांगलिक उत्सव की तैयारी शुरू हो सकती हैं, जो लोग नौकरी को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी से आज कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। यदि आपने किसी घर आदि की खरीदारी के लिए कोई लोन लेने का सोचा था, तो आप उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी, लेकिन आप अपने व्यवहार पर पूरा ध्यान दें और यदि किसी काम को लेकर संशय बना हो, तो उसमें बिल्कुल आगे ना बढ़ें। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। किसी दूर रहकर परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों की छवि और निखरेगी। उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। बिजनेस में आप किसी से लेनदेन थोड़ा सोच समझकर करें। आपको किसी भी मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। परिवार में समस्याएं सिर चढ़कर बोलेंगी जो आपकी टेंशन को बढ़ाएंगी। आपको किसी लिए गए निर्णय के लिए पछतावा हो सकता है। माताजी यदि आपसे किसी बात को लेकर नाराज चल रही थी, तो आप उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करेंगे। कुछ मौसमी बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बढ़िया रहने वाला है। आपकी सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी और आप मौज-मस्ती भरा जीवन जिएंगे। संतान के भविष्य को लेकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आपको किसी पुरानी छोड़ी हुई नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन फिलहाल आप पुरानी में ही टिके रहे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को घर लेकर आ सकते हैं। आपको अपने खर्चो को ध्यान में रखकर कामों को करने की आवश्यकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका मनमौजी स्वभाव के कारण लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। आपके परिवार में भाई-बहनों की ओर से कोई उपहार मिलता दिख रहा है। आपको किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा। आप किसी से मांगकर वाहन न चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना हो सकती है। आपका उधार दिया हुआ धन भी आपको मिल सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पद-प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी। आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है। पूजा-पाठ में आपका खूब मन लगेगा। धार्मिक कार्यों में भी आपके काफी रुचि रहेगी और आपके घर के कुछ काम पेंडिंग चल रहे थे, तो उन्हें भी आप निपटाने की कोशिश में लगे रहेंगे। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी से यदि कोई बात गुप्त रखी थी, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से निजात दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी की कहीसुनी बातों में आने से बचना होगा और किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी, लेकिन आपको धन का लेनदेन किसी से कोई ज्यादा सोच समझकर करने की आवश्यकता है। आपकी मेहनत रंग लाएगी। विद्यार्थी किसी स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। आप अपने मन में किसी के प्रति ईर्ष्या द्वेष की भावना ना रखें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको अक्समात लाभ मिलने के भी योग बनते दिख रहे हैं, लेकिन आप बिजनेस में किसी पर अधिक भरोसा ना करें, नहीं तो वह भरोसा आपको कोई भारी नुकसान करवा सकता है। आपकी कोई डील यदि लंबे समय से लटक रही थी, तो उसके फाइनल होने की संभावना है। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आनंदमय पल व्यतीत करेंगे और अपने मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे।

ऐतिहासिक कर्णेश्वर महादेव मेला महोत्सव में गुरुवार को हुआ मड़ई का आयोजन…उड़ीसा, बस्तर और सिहावा अंचल से पहुंचे देवी देवता..लोगों की उमड़ी भीड़… इधर मनोरंजन के लिए मीनाबाजार में लगे झूले का लोगों ने उठाया लुफ्त….!


धमतरी नगरी….ऐतिहासिक कर्णेश्वर महादेव मंदिर में मांघ पूर्णिमा में प्रतिवर्ष होने वाला मेला महोत्सव में गुरुवार को मड़ई का आयोजन हुआ…जिसमें हजारों दर्शनार्थियों सहित सीमावर्ती राज्य उड़ीसा,बस्तर व अंचल के कोने कोने से आंगा देव सहित सेकड़ो देवी देवताओं के साथ अपने पूरे स्वरूप डांग डोली बाना लिये मन्दिर परिसर में खम्बेश्वरी देवी में माथा टेक जोहार भेट किया…

जिनका सिहावा विधायक व ट्रस्ट के संरक्षक अम्बिका मरकाम, कर्णेश्वर मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, संरक्षक कैलाश पवार, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह उपाध्यक्ष राम प्रसाद मरकाम, रवि दुबे, गगन नाहटा, नागेन्द्र शुक्ला, निकेश ठाकुर, कोमल श्रीमाली, कलम सिंह पवार, उत्तम साहू, छबि ठाकुर, रवि ठाकुर, रामभरोस साहू, भरत निर्मलकर, योगेश साहू, रवि भट्ट, हनी कश्यप, राम लाल नेताम, आदि पदाधिकारियो ने परम्परानुसार फूल माला पहनाकर व नारियल भेंटकर स्वागत सत्कार, सम्मान किया…

रात्रि में छतीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम पुराणिक साहू कृत लहर गंगा का मंचन हुआ जिसका दर्शकों ने लुत्फ उठाया,। ट्रस्ट के आनंद अवस्थी, जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, अरुण सार्वा, दीपक यदु, शिव कुमार परिहार, कैलाश प्रजापति, सचिन भंसाली, ललित निर्मलकर, टेश्वर ध्रुव, महेंद्र कौशल, प्रताप सुरेशा, रवि ठाकुर, किशन गजेंद्र, कमल डागा, टेश्वर ध्रुव, प्रकाश बेस, छबि ठाकुर, दुर्गेश साहू नन्द यादव, मिलेश्वर साहू, प्रेमलता नागवंशी, होरी लाल पटेल, ईश्वर जांगड़े,, बबलू गुप्ता, बंटी जैन, नन्द यादव अशोक देवांगन, अनुरुद्ध साहु, , देवेंद्र साहू, हेमंत पूरी गोश्वामी, प्रीतम गिरी, हरीश यादव, राहुल साहू, परमेश्वर नेताम, संजय गोश्वामी, मधु नेताम, धनराज साहू भूपेश साहू, मंगलेश सोम, संतु राम साहू, हेमु साहू, सहित स्माईल क्लब के युवाओं ने मेला व्यवस्था में लगे रहे।

CG – नकली सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार : कंधे पर दो स्टार और यूपी पुलिस का बैच लगाकर लोगों पर झाड़ता था रौब, बोले – पुलिस में नौकरी करनी हो तो मुझे कहना…..

बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहन ग्रामीणों के बीच रौब झाड़ने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का बताकर ग्रामीणों में धौंस दिखाता था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस की वर्दी, जूते, टोपी आदि जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान लखनऊ निवासी 29 रौशन गौतम के रूप में हुई है। सोनाखान पुलिस के पास शिकायत आई कि ग्राम महकम में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने दिखा, जिसके कंधे पर दो स्टार और यूपी पुलिस का बैच लगा था। आरोपी यूपी पुलिस विभाग में नौकरी लगाने, कोई काम हो तो मुझे कहना इस प्रकार की बातें कह रहा था।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को महकम ग्राम में घूमते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से यूपी पुलिस की वर्दी, जूता, बेल्ट टोपी आदि जब्त किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 108/2025 धारा 204 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

CG – निकाय चुनाव 2025 : मतगणना की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ली अहम बैठक, अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश…..

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो गए है। अब परिणाम का इंतजार है। 15 फरवरी को मतगणना होनी है। मतगणना की तैयारियों को लेकर आज आयोग कार्यलय, नवा रायपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान मतगणना प्रक्रिया में आयोग की प्राथमिकताएं सुनिश्चित की गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह के मार्गदर्शन में यह बैठक हुई। जिसमें सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटरिंग अधिकारी शामिल हुए।

बैठक का उद्देश्य मतगणना पूर्व आवश्यक तैयारियों की समीक्षा, निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश देना और संभावित चुनौतियों पर चर्चा करना था। साथ ही मतगणना प्रक्रिया की बारीकियों, सुरक्षा प्रबंधन, तकनीकी सहयोग पर भी गहन चर्चा हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मतगणना प्रक्रिया किसी भी प्रकार की बाधा से मुक्त हो और निष्पक्षता को प्राथमिकता दी जाए। मतगणना कर्मियों को उचित प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया, ताकि वे सभी तकनीकी प्रक्रियाओं को सही ढंग से संचालित कर सकें।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि निर्वाचन की सभी प्रक्रियाओं में विधिक प्रावधानों और आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

मतगणना प्रक्रिया की विस्तृत रूपरेखा

EDB की गणना : रिटर्निंग अधिकारी के टेबल पर की जाएगी।

गणना का क्रम: सबसे पहले महापौर/अध्यक्ष पद के लिए, उसके बाद वार्डवार (वार्ड क्र. 1 से प्रारंभ) गणना होगी।

मशीनों का प्रबंधन: यदि किसी मतदान केंद्र पर एक से अधिक ईवीएम का उपयोग किया गया है, तो संबंधित राउंड में सभी मशीनें (CU) एक साथ दी जाएंगी और उसी राउंड में उनकी गणना की जाएगी।