मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG- डकैती कांड : 65 लाख की डकैती में शामिल आरोपी पकड़ाए, रिश्तेदार ही निकला मास्टरमाइंड, दोस्त और उसकी पत्नी संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम…..

रायपुर। राजधानी रायपुर में 11 फरवरी को हुई 65 लाख की डकैती मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में 10 से 12 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की गिरफ्तारी नागपुर, राजनांदगांव और दुर्ग से की गई है। खुफिया जानकारी के आधार रायपुर पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा है। डकैती का मुख्य सरगना वेल्लू परिवार का रिश्तेदार ही निकला है। रिश्तेदार ने ही सुपारी देकर वेल्लू परिवार में डकैती करवाई थी। मामले में आज आईजी अमरेश मिश्रा खुलासा कर इसकी जानकारी मीडिया को देंगे।

दरअसल, घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर की है। 11 फरवरी को नकाबपोश 5 डकैत सफेद रंग की कार से अनुपम नगर अनुपम नगर पहुंचे। डकैतों के साथ एक महिला भी थी। सभी मुंह पर कपड़ा बांधे हुये थे। बारी-बारी सभी आरोपी मनोहर वेल्लू के घर के अंदर घुसे। इस दौरान घर में मनोहर वेल्लू व उनकी दो बहन रजनी वेल्लू, प्रेमा वेल्लू मिली। आरोपी मिलिट्री ड्रेस पहने हुये थे। इस दौरान आरोपियों ने कहा कि घर के लोगों ने शिकायत की थी। हम लोग आ गये। इसी बीच घर के लोगों ने शिकायत नहीं करने की बात कही। घर वालों को आरोपियों के संबंध में शक हुआ तो डकैतों ने उनपर हमला कर दिया। इनमें से एक डकैत ने अपने पास रखी पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। घर में मौजूद भाई-बहन डर गये। डकैतों ने घर के सभी लोगों के हाथ पैर बांधकर उनके मुंह में टेप लगा दिया और फिर घर में रखे आलमारी को खंगाला तो उसमें से करीब 66 लाख नगदी व जेवरात मिले, जिसे अपने पास रखकर डकैत फरार हो गये। घटना के बाद घर के लोगों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे और बंधक बने लोगों की रस्सी खोलकर उन्हें छुड़ाया। इधर, वीआईपी इलाके में डकैती की खबर आग की तरह फैली, जिसके बाद पुलिस के बड़े अफसर मौके पर पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार वनोहरण वेणु ने कुछ दिनों पहले एक जमीन बेची थी। नगदी, सोने के जेवर को घर में ही रखे हुये थे। पीड़ितों ने पुलिस को बताया था कि आरोपी मिलिट्री ड्रेस में थे। तीनों आरोपी पहले घर में घुसे और खुद को लाल सलाम गैंग का बताकर दो बहनों व उनके भाई को गोली मारने की धमकी दिये और बोले कि अगर हल्ला करेंगे तो वे लोग उनके घर को उड़ा देंगे। आरोपयों ने खुद को जंगल से आने की बात कही थी।

CG – प्रधान पाठक सस्पेंड : DEO ने लिया बड़ा एक्शन, प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज, जानिए पूरा मामला…

धमतरी। शराबी प्रधान पाठक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। धमतरी नगर निगम क्षेत्र में औद्योगिक वार्ड के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक को शराब पीकर स्कूल आने एवं अन्य मामलों में जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

देवलाल साहू, प्रधानपाठक, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला औद्योगिक वार्ड धमतरी के विरूद्ध शाला में शराब के नशे में ड्यूटि पर उपस्थित होने एवं शाला समय में शौचालय में प्लास्टिक के पानी बोतल में शराब लाकर रखने के संबंध में शिकायत मिली थी। जिला चिकित्सालय से डॉक्टरी मुलायजा पश्चात अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी को प्राप्त हुआ।

देवलाल साहू, प्रधानपाठक का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम (i,ii, iii) व नियम 23 (ख) के प्रतिकूल है।विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी से प्राप्त प्रतिवेदन तथा डॉक्टरी मुलायजा में शराब सेवन की पुष्टि होने के फलस्वरूप देवलाल साहू, प्रधानपाठक, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला औद्योगिक वार्ड धमतरी को छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत कार्य करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मगरलोड नियत किया जाता है एवं निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। प्रकरण में विभागीय जांच संस्थित करते हुये लीलाधर चौधरी, सहायक संचालक को जांच अधिकारी एवं कमलेश ध्रुव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।

CG – मेले में खूनी संघर्ष : 13 हमलावरों ने मिलकर लात-घूंसों और चाकू से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम…..

जांजगीर-चांपा। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। शिवरीनारायण मेले में मामूली टकराव ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दीपक बर्मन नामक युवक पर 13 लोगों ने मिलकर लात-घूंसों और चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों में 11 नाबालिग और 2 बालिग शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ये है पूरी घटना

SDOP यदु मणि सिदार ने बताया कि दिनेश बर्मन (22) बड़ा भाई है, जो अपने छोटे भाई मृतक दीपेश बर्मन (19) और दो अन्य साथी के साथ मेला घूमने आया था। मेले में सभी झूला झूल रहे थे, तभी घूमने के दौरान आपस में कुछ युवकों से धक्कामुक्की हो गई, फिर कहा सुनी के बाद झगड़ा होने लगा।

जिसमें शिवरीनारायण के रहने वाले 10 नाबालिग लड़के और 3 युवकों ने मिलकर पहले दीपेश को लात-घूंसों से पीटा, फिर बेल्ट से मारा और आखिरी में दोनों भाई पर चाकू से हमला कर दिया।

सूचना मिलते ही शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दीपेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई की हालत गंभीर है, उसे बिलासपुर रेफर किया गया है।

यह घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने सभी 13 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, सभी शिवरीनारायण के रहने वाले है। फिलहाल पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

CG – मोहब्बत का खौफनाक अंत : प्रेम प्रसंग में युवक ने लगाया मौत को गले, पेड़ से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस……

कोरबा। जिले में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। प्राथमिक जांच में युवक की आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा कारण होने की आशंका जताई जा रही है। यह मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, दर्री थाना अंतर्गत प्रगति नगर तीन नंबर गेट के पास पेड़ से एक युवक का शव लटकता मिला। राहगीरों की नजर पड़ते ही मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। काफी समय बाद युवक की पहचान बिलाईगढ़ निवासी 25 वर्षीय सुमित मिरी के रूप में हुई।

बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास मृतक की बाइक भी बरामद हुई है। मृतक सुमित मिरी पिछले कुछ वर्षों से बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के बलगी बस्ती में किराए के मकान में रह रहा था और निजी एंबुलेंस चालक के रूप में काम करता था। दर्री पुलिस का कहना है कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

CG – 2 दोस्तों की मौत : बाइक सवार दों युवको को ट्रेलर में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 2 दोस्तों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

डेस्क : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है । जहां सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत होने से गांव में मातम पसर गया है. तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी ठोकर, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा देर रात नेतनागर ग्राम के पास हुआ.

घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक ग्राम नेतनागर के रहने वाले थे. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. हादसे को लेकर ग्रामीण आज चक्काजाम कर सकते हैं. जुट मिल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

CG शिक्षक भर्ती :लोक शिक्षण संचालनालय ने 2613 डीएड अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट की जारी,देखे पूरी सूची एक क्लिक में…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बीएड धारक 2855 सहायक शिक्षकों को नौकरी से हटा दिया था, जिसके बाद अब इनकी जगह 2613 डीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की प्राविधिक चयन सूची लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी स्कूल शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर लॉगिन कर यह सूची देख सकते हैं।
5-2025-1257778

CG – म०प्र० की अवैध अंग्रेजी शराब पर बस्तर पुलिस की कड़ी कार्यवाही “, सभी आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

म०प्र० की अवैध अंग्रेजी शराब पर बस्तर पुलिस की कड़ी कार्यवाही

अपराध क्रमांक 20/2025

बरामद संपत्ति का विवरण :-

धारा :- 34(2) आबकारी एक्ट

01. एक नग बोलेरो वाहन

02. 1,00000 / (एक लाख रूपये) नगदी रकम

03. दो नग मोबाईल फोन

04. 12 पेटी (625 नग) अंग्रेजी गोवा शराब पौवा (म०प्र०) का

05. कुल जुमला रकम 8,10,000 / रूपये

गिरफ्तार आरोपी :-

01. शंकर राम कश्यप उर्फ पण्डरू राम कश्यप पिता मनीराम कश्यप उम्र 34 वर्ष निवासी मंघोतां सादूपारा थाना भानपुरी जिला-बस्तर छ०ग०

02. लैखन मौर्य पिता जगतू राम मौर्य उम्र 39 वर्ष जाति भतरा निवासी देवड़ा खालेपारा थाना भानपुरी, जिला-बस्तर छ०ग०

03. यादो मांझी पिता स्व० सुखराम मांझी उम्र 34 वर्ष जाति हल्बा निवासी उसरी थाना भानपुरी जिला-बस्तर छ०ग०।

बस्तर। प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग को अवगत कराकर तथा उनसे दिशा निर्देशन लेकर नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल सर के मार्गदर्शन में दिनांक 11.02.2025 को पुलिस थाना बस्तर के

सामने एन.एच. 30 मेन रोड से आरोपी शंकर राम कश्यप उर्फ पण्डरू राम कश्यप पिता मनीराम कश्यप उम्र 34 वर्ष निवासी मंधोता सादूपारा थाना भानपुरी, जिला-बस्तर छ०ग० के द्वारा बोलेरो वाहन क्रमांक सी.जी. 22 पी. 3647 में सोनारपाल से जगदलपुर की ओर अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन करते पकड़े जाने पर उक्त वाहन के सीट के नीचे 08 पेटी कार्टून में भरा गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक ‘कार्टून में 50 नग पौवा कुल 400 नग अंग्रेजी शराब प्रत्येक पौवा 180 एम.एल. भरा हुआ प्रत्येक की कीमती 135/- रूपये जुमला मात्रा •72.000 एम.एल. (72 लीटर) जुमला रकम 54,000/- रूपये को बरामद आरोपी शंकर राम कश्यप उर्फ पण्डरू राम कश्यप को अवैधरूप से अंग्रेजी शराब रखने व परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

विवेचना के दौरान अन्य आरोपी यादो मांझी निवासी उसरी व लैखन मौर्य निवासी देवड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया मेमोरण्डम् कथन के आधार पर दोनों आरोपियों से पृथक-पृथक आरोपी यादो मांझी से (1) 02 पेटी 12 नग (कुल 112 नग) अंग्रेजी गोवा शराब (पौवा) एम.पी. ब्राण्ड प्रत्येक 180 एम.एल. प्रत्येक की कीमती 135/-रूपये कुल मात्रा 20,160 एम.एल. (20 लीटर 160 एम.एल) जुमला कीमती 15,120/- रूपये शीलबंद (2) एक नग वीवों कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल जिसका आई.एम.ई.आई. नंबर 862495055861974/41, 862495055861966/411 जिसमें जियो कंपनी का सीम नंबर 8305099475 लगा हुआ है (3) नगदी रकम 1,00000 /- रूपये तथाम आरोपी लैखन मौर्य के कब्जे से (1) 02 पेटी 22 नग (कुल 122 नग) अंग्रेजी गोवा शराब (पौवा) एम.पी. ब्राण्ड प्रत्येक 180 एम.एल. प्रत्येक कीमती 135/- रूपये कुल मात्रा 21,960 एम.एल. (21 लीटर 960 एम.एल. जुमला कीमती 16,470/- रूपये शीलबंद (2) एक नग ओप्पो कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल जिसका आई.एम.ई आई. नंबर 864214068182213, 864214068182205 जिसमें जियो कंपनी का सीम नंबर 6262886241 लग • हुआ को जप्त किया गया। आरोपी यादो मांझी एवं लैखन मौर्य के खिलाफ अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में :-

निरीक्षक थाना प्रभारी बस्तर हर्ष कुमार धुरन्धर, सुरेश जांगड़े, रविकुमार बैगा,

उप निरी०- प्रमोद ठाकुर, अमित सिदार,

सउनि०- टिंगालीराम कश्यप,

प्र०आर०- कृष्ण कुमार भारती, कृष्णकुमार मरावी, खेदू ठाकुर, लच्छिम नाथ बघेल, लवन पानीग्राही,

आर०- भूपेन्द्र नेताम, रामकुमार ठाकुर

CG – मादक पदार्थो की तस्करी : गांजा परिवहन हेतु बस का इंतजार करते 02 आरोपी गिरफ्तार…

अपराध कमांक 31/2024 धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट

जगदलपुर जिले में मादक पदार्थो की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी

गांजा परिवहन हेतु बस का इंतजार करते 02 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 23.214 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त

जप्त गांजा की कीमत करीबन 2,32,140/ रूपये।

उड़ीसा राज्य से उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था गांजा।

थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही।

नाम आरोपी :-

01. विकास पाल पिता सुरेश चंद्र पाल उम्र 24 साल निवासी ग्राम भाँडा पोस्ट सौज थाना कोर्रा जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश

02. अनुराग पाल पिता मुकेश पाल उम्म्र 19 साल निवासी जी आई सी स्कुल के सामने मैनपुरी आगरा रोड उत्तरप्रदेश

जप्त सामान :- 01. मादक पदार्थ गांजा 04 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 23.214 किलोग्राम कीमती 2,32,140 / रूपये।

02. पोको कंपनी को मोबाईल फोन टुटा हुआ। कुल जुमला कीमती -2,32,140/ रूपये।

जगदलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मदद्देनजर रखते हुये सरहदी उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में, गगन कुमार IPS(परि.) के नेतृत्व मे निरीक्षक श्री टामेश्वर चौहान के थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिसमें थाना नगरनार टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 10.02.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति आरटीओ नाका एनएच 63 के पास तिरिया जाने वाले रोड तिराहा में अपने कब्जे के बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर रायपुर की ओर जाने वाले बस का इंतजार कर रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा आरटीओ नाका एनएच 63 के पास तिरिया जाने वाले रोड तिराहा के पास पहुंच कर देखे दो व्यक्ति अपने कब्जे में बैग रखकर रायपुर की ओर जाने वाले बस का इंतजार कर रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकड़े नाम पता पुछने पर अपना अपना नाग 01. विकास पाल पिता सुरेश चंद्र पाल उम्र 24 साल निवासी ग्राम भाँडा पोस्ट सौज थाना कोर्रा जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश 02. अनुराग पाल पिता मुकेश पाल उम्र 19 साल निवासी जी आई सी स्कुल के सामने मैनपुरी आगरा रोड उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताये।

आरोपियो के अधिपत्य के बैग को चेक करने पर कुल 4 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 23.214 किलोग्राम कीमती 2,32,140/ रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम :-

निरीक्षक टामेश्वर चौहान, स०उ०नि० सतीश यादव, महिला प्रधान आरक्षक पिलेश्वरी साहू आरक्षक दशरू नाग का विशेष योगदान रहा है।

बुजुर्गों से मिली छोटी सीख, बहुत बड़ी तरक्की का रास्ता प्रशस्त कर देती है…

बुजुर्गों से मिली छोटी सीख, बहुत बड़ी तरक्की का रास्ता प्रशस्त कर देती है।

माता-पिता, बूढ़े- बुजुर्गों की सेवा करना मत भूलो

उज्जैन। परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने बताया कि आज तक अगर किसी को कोई चीज मिली तो सेवा के द्वारा मिली। आज बच्चे जब पढ़-लिख लेते हैं, नौकरी काम में लग जाते हैं, कागज का छपा-छपाया नोट जब उनको मिलने लग जाता है तो माता-पिता की सेवा को भूल जाते हैं। बजाए उनकी सेवा करने के, उन्हें घर से बाहर निकाल देते हैं। कहते हैं ये अनपढ़ हैं, ये कम पढ़ें लिखें हैं, ये हमारी सोसाइटी में बैठने के लायक नहीं हैं। लेकिन ये उनकी सबसे बड़ी भूल और भ्रम है। आपको बुजुर्गों के पास बैठना है, उनसे सीख लेनी है। उनसे मिली छोटी-छोटी सीख, बहुत बड़ी तरक्की का रास्ता प्रशस्त कर देती है। इसलिए अच्छी चीज ग्रहण करनी चाहिए।

सेवा में कमी कब आ जाती है ?

सरकार ने बूढ़े-बुजुर्गों की पेंशन की व्यवस्था तो बनाई है। जब वे रिटायर होते हैं और सेवा निवृत होते हैं तो पैसा तो मिलता है लेकिन उनके खाने-पीने की, रहने की व्यवस्था ठीक से नहीं हो पाती है और इस स्वार्थ के समय में, स्वार्थ की दुनियां में जब पैसा कम आने लगता है तो घर में लोगों का भी मन खराब होने लग जाता है, क्योंकि पैसा कमाने का ही लोगों का उद्देश्य बन गया। बस पैसा आना चाहिए, चाहे कैसे भी आए। बहुत से लोग तो नीयत खराब कर देते हैं, यहां तक कि ईमान को भी बेच देते हैं, जो कितनी कीमती चीज है। जबान ही तो सब कुछ है, ईमान ही तो सब कुछ है लेकिन उसको भी पैसे के लिए बेच देते हैं।

घर में जब पैसा आना कम हो जाता है, केवल पेंशन आती है तब पेंशन से ही लोगों की टेंशन बढ़ जाती है। फिर सेवा में कमी, देख-रेख में कमी, कर्तव्य को लोग भूल जाते हैं और तब बुजुर्ग, जो पहले पूरी तनख्वाह दे देता था, अब पेंशन में कंजूसी करने लगता है। तो बस, सेवा में कमी आ जाती है।

अपने कर्तव्य को समझो

लोग अपने कर्तव्य को समझें कि बुजुर्गों की हमको सेवा करनी है, माता-पिता की सेवा करनी है, घर में बूढ़े बुजुर्गों का सम्मान करना है, क्योंकि हमको भी एक दिन बूढ़ा होना है। यह बात याद रखें कि यह हमारा कर्तव्य है और हमको भी इसी स्टेज पर एक दिन आना पड़ेगा। बच्चों और बहुओं को तो यह कभी सोचना ही नहीं चाहिए कि हम इनकी सेवा न करें। सेवा खूब करो और सेवा से दिल को जीत लो, फिर वह जब यह सोच लेगा कि हमको रुपया पैसा इकट्ठा करने की जरूरत क्या है? तब आपके लिए अपना खजाना खोल देंगे। वह तो इसीलिए इकट्ठा करता है कि ये जो रोटी, पानी देते हैं वह भी अगर देना बंद कर दे तो हम कहीं होटल में चले जाएंगे, वहां रहने लगेंगे, किसी को भी पैसा दे देंगे तो वह रोटी बना देगा।

बीमारी व तकलीफों में आराम देने वाला नाम “जयगुरुदेव”

किसी भी बीमारी, दुःख, तकलीफ, मानसिक टेंशन में शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त रहते हुए जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव की ध्वनि रोज सुबह-शाम बोलिए व परिवार वालों को बोलवाइए और फायदा देखिए।

Sai Cabinet in Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने जा रहे साय सरकार के मंत्री, सीएम,देखे PHOTO…

नया भारत डेस्क : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना,राज्यपाल श्री रमेन डेका और विधानसभा अध्यक्ष श्री रमन सिंह भी हैं साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक गण और उनके परिवार जन भी हैं उपस्थित,महाकुंभ 2025 के अवसर पर संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी