मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG Gramin Dak Sevak Bharti 2025: ग्रामीण डाक सेवक के 21 हजार से अधिक पदों पर आवेदन हुए स्टार्ट,10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई,देखे डिटेल…

CG Gramin Dak Sevak Bharti 2025– भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 21413 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पुरे भारत के 23 राज्यों के लिए यह विज्ञापन जारी किया है। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 638 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। जो उम्मीदवार 10वी पास है वे इस रोजगार में आवेदन के पात्र है और वह 03 मार्च 2025 से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म साइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर प्रस्तुत कर सकते है।

पदों की जानकारी –

पद का नाम – ग्रामीण डाक सेवक ( BPM और ABPM ) ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर

कुल पदों की संख्या – 21413

छत्तीसगढ़ के लिए – 638 पद

शैक्षणिक योग्यता –

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण।

उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होनी चाहिए।

साइकिल चलाना आना चाहिए।

वेतनमान –

चयनित उम्मीदवारों को 10000/- से 29000/- रूपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।

आयु सीमा-

न्यूनतम आयु – 18 वर्ष

अधिकतम आयु – 40 वर्ष

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान किया जायेगा।

आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया –

योग्य और इक्षुक उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसमें सबसे पहले पंजीयन करना होगा उसे बाद अपने पंजीयन क्रमांक से पुनः लॉगिन करके पूरा ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है। फीस पेमेंट करके अपना पूरा फॉर्म को भर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि- 10/02/2025

अंतिम तिथि – 03/03/2025

त्रुटि सुधार – 06 मार्च से 08 मार्च 2025 तक

छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम कुंभ कल्प के स्वागत के लिए तैयार,मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से आस्था पर्व में सहभागिता की अपील की…

रायपुर 11 फरवरी 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को राजिम कुंभ कल्प और शिबरीनारायण मेले की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 12 फरवरी से महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के त्रिवेणी संगम पर प्रारंभ हो रहा राजिम कुंभ कल्प न केवल छत्तीसगढ़ की आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है, बल्कि इसकी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का जीवंत संगम भी है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राजिम, जिसे ‘छत्तीसगढ़ का प्रयाग’ कहा जाता है, सदियों से श्रद्धालुओं और संत समाज के लिए आस्था का केंद्र रहा है। राज्य सरकार ने राजिम माघी पुन्नी मेले को पुनः उसके मूल स्वरूप में प्रतिष्ठित करते हुए “राजिम कुंभ कल्प” का नाम दिया है। यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की गौरवशाली सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर के संरक्षण व संवर्धन का महत्वपूर्ण प्रयास है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम कुंभ कल्प के स्वागत के लिए तैयार है। राजिम कुंभ कल्प में संत-समागम, धार्मिक प्रवचन, लोक संस्कृति के विविध रंग और आध्यात्मिक चेतना की अनूठी झलक देखने को मिलेगी। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ आसपास के राज्यों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर शिवरीनारायण में महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के पावन संगम पर मेले का आयोजन होता है, जो श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ कल्प और शिवरीनारायण मेला न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि ये आयोजन प्रदेश की समृद्ध परंपराओं और आध्यात्मिक चेतना को सशक्त करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

मुख्यमंत्री ने इन आस्था पर्वो में श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान करते हुए सभी के लिए सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की है।

Chhattisgarh Municipal Elections: निकाय चुनाव के लिए वोटिंग का समय खत्म,मेयर, पार्षद और अध्यक्ष पद के 2,574 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद..

डेस्क : आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में वोटिंग हुई। जिन नगर निगमों में मतदान हुआ, उनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर शामिल हैं।

इस चुनाव में महापौर के लिए 79 उम्मीदवार, पार्षद के लिए 1889 और अध्यक्ष पद के लिए 606 प्रत्याशी मैदान में थे। सभी उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है, और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

दोपहर 4 बजे तक चुनाव में 68% मतदान

दोपहर 4 बजे तक चुनाव में 68% मतदान हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 64.06% पुरुष, 67.08% महिलाएं और 9.99% अन्य वर्ग के लोग ने मतदान किया है।

रायपुर नगर निगम

रायपुर नगर निगम में कांग्रेस ने दीप्ति दुबे को मेयर प्रत्याशी बनाया है। दीप्ति दुबे, जो वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी हैं, एक साइकोलॉजिस्ट और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। वहीं, भाजपा ने मीनल चौबे को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो पूर्व में नगर निगम परिषद की नेता प्रतिपक्ष रही हैं।

बिलासपुर नगर निगम

बिलासपुर नगर निगम में भाजपा ने पूजा विधानी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने प्रमोद नायक को मैदान में उतारा है।

दुर्ग नगर निगम

दुर्ग नगर निगम में भाजपा ने अल्का बाघमार को उम्मीदवार बनाया है, जो सांसद विजय बघेल की रिश्तेदार हैं और नगर निगम वार्ड 7 से पार्षद भी रही हैं। कांग्रेस ने प्रेमलता पोषण साहू को उम्मीदवार बनाया है, जो कांग्रेस की सक्रिय नेता हैं और पूर्व विधायक अरुण वोरा की करीबी हैं।

कोरबा नगर निगम 

कोरबा में कांग्रेस ने महिला आरक्षित सीट पर उषा तिवारी को महापौर प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा ने संजू देवी को उम्मीदवार बनाया है, जो पूर्व पार्षद रह चुकी हैं।

राजनांदगांव नगर निगम 

राजनांदगांव में भाजपा ने मधुसूदन यादव को प्रत्याशी बनाया है, जो पहले विधायक, सांसद और महापौर रह चुके हैं। कांग्रेस ने निखिल द्विवेदी को मैदान में उतारा है, जो युवा नेता हैं।

अंबिकापुर नगर निगम

अंबिकापुर नगर निगम में भाजपा ने मंजूषा भगत को मैदान में उतारा है, जो पार्टी की जिला अध्यक्ष हैं, और कांग्रेस ने अजय तिर्की को प्रत्याशी बनाया है, जो दो बार अंबिकापुर के महापौर रह चुके हैं।

रायगढ़ नगर निगम

रायगढ़ में कांग्रेस ने जानकी काटजू को उम्मीदवार बनाया है, जो पहले महापौर रह चुकी हैं, जबकि भाजपा ने जीववर्धन चौहान को मैदान में उतारा है।

जगदलपुर नगर निगम

जगदलपुर में भाजपा ने संजय पांडेय को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने मककीत सिंह गैदू को मैदान में उतारा है।

चिरमिरी नगर निगम

चिरमिरी में भाजपा ने रामनरेश राय को उम्मीदवार बनाया है, जो पेशे से वकील हैं, और कांग्रेस ने विनय जायसवाल को मैदान में उतारा है, जो 2018 में विधायक रह चुके हैं।

धमतरी नगर निगम

धमतरी में भाजपा ने जगदीश रामू रोहरा को महापौर प्रत्याशी बनाया है, जो पार्टी के प्रदेश महामंत्री हैं, जबकि कांग्रेस ने विजय गोलछा को मैदान में उतारा था, लेकिन उनकी नामांकन रद्द कर दिया गया।

CG ब्रेकिंग : चुनाव के बीच दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती,आर्मी ड्रेस पहनकर घर में घुसे डकैत…

नया भारत डेस्क : नगरीय निकाय चुनाव के दौरान दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती की वारदात हुई है। डकैत आर्मी ड्रेस पहनकर घर के भीतर घुसे थे। उन्होंने घर के भीतर बुजुर्ग को धमकाते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद लाल सलाम बोलकर हल्ला किया। घर को बम से उड़ा देने की भी धमकी दी। पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक शंकर नगर के अनुपम नगर में डकैत कार से पहुंचे थे। कार से उतरते हुए 4 डकैत CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। 2 महिला और एक पुरुष को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। एंटी क्राइम यूनिट और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक सफेद रंग की ritz कार से 4 आरोपी उतरते हैं। इनमें 2 डकैत आर्मी ड्रेस में दिख रहे हैं। वहीं 2 नॉर्मल कपड़ों में हैं। सभी डकैत मुंह को कपड़े से बांधे हुए हैं। दरवाजे को खटखटाकर अंदर चले जाते हैं। यहां घर में मौजूद 3 लोगों को बंधक बनाकर कैश लेकर भाग गए।

CG पत्नी की हत्या : पति ने की कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या,जबरन संबंध बनाने की मांग,मना करने पर मार डाला..

डेस्क : पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना से एक दिन पहले नशे में धुत आरोपी गुरु प्रसाद ने पत्नी पूर्णिमा से संबंध बनाने की मांग की, मना करने पर उसने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार की है। दोनों की शादी 2015 में हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। घटना से एक दिन पहले पूरा परिवार मारंगपुरी मेले में गया था। वारदात के समय घर में कोई नहीं था।

मृतका के भाई जगदीश मरकाम ने बताया कि रात को जब पूर्णिमा सो रही थी, रात 12 बजे नशे में धुत गुरु प्रसाद ने उसे जबरन जगाया और संबंध बनाने की मांग की। पूर्णिमा के मना करने पर उसने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

थाना विश्रामपुरी के निरीक्षक भुनेश्वर नाग के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को पकड़ा और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस घटना से दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है और पिता जेल में है।

CG CRIME NEWS : कुंवारी युवती ने बाथरूम में बच्चे को दिया जन्म,मासूम को खिड़की से फेंका,फिर जो हुआ…

डेस्क : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बिन बिहाई लड़की मां बन गई. उसने अपने घर के बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया और बाथरूम के खिड़की से ही उसे बाहर फेंक दिया. जानकारी मिलते ही शादीशुदा प्रेमी ने बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों से ये कहकर बच्चे को एडमिट करा दिया कि बच्चा झाड़ियों में रोते हुए मिला है. उसे कोई महिला फेंक कर चली गई थी. पूरे मामले में पुलिस ने जब प्रेमी से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमिका, प्रेमी और उसके सहयोगी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे खुला राज

मोहन नगर थाना पुलिस को 7-8 फरवरी की रात दुर्ग जिला अस्पताल से सूचना मिली कि दो युवक एक नवजात शिशु को इलाज के लिए लाए हैं. युवकों ने दावा किया कि बच्चा उन्हें मुकुट नगर तितुरडीह दुर्ग के पास झाड़ियों में मिला. हालांकि, पुलिस को इस कहानी पर शक हुआ और जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक, आरोपी गुरुदर्शन सिंह संधु और यश साहू के बयान से पुलिस को संदेह हुआ. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया. गुरुदर्शन सिंह संधु ने कबूल किया कि वह डेढ़ साल से अपनी प्रेमिका के साथ संबंध में था, जिससे लड़की गर्भवती हो गई. 7-8 फरवरी की रात प्रेमिका ने एक लड़के को जन्म दिया. डर के मारे उसने नवजात को घर के बाथरूम से बाहर फेंक दिया.

अस्पताल में बनाई झूठी कहानी

इसके बाद, प्रेमिका ने गुरुदर्शन को फोन कर पूरी घटना बताई. गुरुदर्शन ने अपने दोस्त यश साहू के साथ मिलकर बच्चे को उठाया और उसे अस्पताल ले जाकर झूठी कहानी बनाई कि उन्हें बच्चा झाड़ियों में मिला था. जांच में सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने गुरुदर्शन सिंह संधु, यश साहू और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या पहले भी इस तरह की कोई घटना हुई थी.

CG IED Blast : नक्‍सलियों ने आईईडी की थी प्‍लांट, चपेट में आने से CRPF जवान गंभीर घायल

नया भारत डेस्क : दंतेवाड़ा में एक आईईडी (IED) ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान को इलाज के लिए तुरंत एयरलिफ्ट किया गयाा है। जवान का रायपुर में इलाज जारी है। यह घटना अरनपुर थाना क्षेत्र की है। इस घटना में जवान के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।

बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा (CG Dantewada IED Blast) इलाके के अरनपुर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ 231 बटालियन की एक टुकड़ी इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी। तभी वे इलाके के जंगल में पहुंचे, जहां नक्‍सलियों का मूवमेंट था, इलाके में नक्‍सलियों ने आईईडी प्‍लांट कर रखा था।

जवान को रायपुर किया एयरलिफ्ट

अरनपुर के जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्‍सलियों (CG Dantewada IED Blast) के प्‍लांट आईईडी पर सीआरपीएफ जवान का पैर आ गया और अचानक से ब्‍लास्‍ट हुआ। इस ब्‍लास्‍ट में जवान के दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद जवान को मौके से एयरलिफ्ट किया गया। घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है। जवान सीआरपीएफ की 231 बटालियन से तैनात है।

इस घटना की जांच की जा रही है। सुरक्षा (CG Dantewada IED Blast) बलों ने मौके पर तत्काल कार्रवाई की और जवान को इलाज के लिए भेजा है। इस घटना से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। वहीं जवानों ने नक्‍सली ऑपरेशन और तेज कर दिया है।

CG Nikay Chunav 2025: लोकतंत्र के महोत्सव में मतदान का जोश,सिर पर सहरा पहनकर दूल्हे ने किया मतदान, जनता को दिया ये संदेश…

CG Nikay Chunav 2025 छत्तीसगढ़ में आज निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रहे हैं। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है। सुबह 8 बजे से ही मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। इस बीच मतदान केंद्र से एक खूबसूरत तस्वीर सामने देखने को मिली। एक वोटर सेहरा पहन कर वोट करने पहुंचा।

CG Nikay Chunav 2025 दरअसल, सक्ती जिले में एक दूल्हा अपनी शादी से पहले मतदान केंद्र पहुंचा और मताधिकार का प्रयोग किया। दूल्हो सिर पर सेहरा पहनकर मतदान केंद्र पहुंचा जिसके बाद वो अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर रवाना हुआ। ये तस्वीर नगर पंचायत चन्द्रपुर का है। जहां शादी की रस्मों से पहले दूल्हा सीधा मतदान केंद्र पहुंचा। यहां पर उन्होंने पहले मतदान किया। जिसके बाद वो अपनी बारात लेकर रवाना हुआ।

दूल्हे ने की ये अपील

इस दौरान दूल्हे ने लोगों से अपील की उन्हें भी अपने इस फर्ज को निभाना चाहिए। दूल्हे ने बताया कि वो वोटिंग कर चुका है। दूल्हे ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबसे पहले मतदान है। उन्होंने कहा कि इस बार हमारा सबसे बड़ा मुद्दा विकास है और बेरोजगारी है और इसी पर हम वोट डालेंगे।

दर्रीघाट में नितेश सिंह की भब्य रैली युवा बुजुर्ग नौजवान महिला सभी नें बढ़ चढ़ लिया हिस्सा ख़ुशी में थिरकते दिखे लोंग मिल रहा जबरदस्त समर्थन पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय चुनाव का बिगुल बच चुका है नामांकन भरने का समय भी समाप्त हो गया है कई दावेदारों ने पंच से लेकर पार्षद बनने तक का पर्चा भरा है जिनकी किस्मत का फैसला जनता की अदालत में होगी पर उसमें अभी कुछ दिन बाकी है बात करें मस्तूरी विधानसभा की तो यहां भी चुनावी माहौल बना हुआ है कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतर चुके हैं पर इन सबके बीच एक नाम ऐसा भी है जो क्षेत्र में किसी पहचान का मोहताज नहीं है जी हां हम बात कर रहे हैं भगवती सुरेश खटकर की आपको बताते चले कि सुरेश खटकर पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष भी हैं और क्षेत्र में इनकी बहुत अच्छी पकड़ भी मानी जाती है इनको छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व में मंत्री रहे एक बड़े नेता का भी जमकर सपोर्ट मिल रहा है सुरेश खटकर बताते हैं कि वह राजनीति में सिर्फ और सिर्फ क्षेत्र के विकास करने के लिए आए हैं और इसीलिए उन्होंने अपनी पत्नी भगवती खटकर को चुनाव लड़ाने का फैसला भी लिया है पचपेड़ी क्षेत्र में यह बोरवेल्स के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है और लगातार कई वर्षों से यह पंचायती राज से जुड़े हुए हैं इनको इस क्षेत्र का काफी अनुभव भी है ऐसा बताया जाता है नामांकन रैली में उमड़ी जन सैलाब से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकों कितना सपोर्ट आम पब्लिक का मिल रहा है बताते चले कि कुछ दिनों पहले ही इनका नामांकन रैली निकाला गया था जहां हजारों की संख्या में ग्रामीण गाड़ी में भर भर कर इनको सपोर्ट करने 7के लिए मुख्यालय पहुंचे हुए थे

जीते तो इन गांवो का विकास करने का दावा

बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से भगवती सुरेश खटकर नें अपना जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ने का दावा पेस किया है जहाँ वेद परसदा, डोड़की,सरगवां,मुड़पार,टिकारी,चौहा, अकोला,बकरकुदा,चकरबेढ़ा,सरसेनी, जैतपुर,बुढ़ीखार,विद्याडीह,मटीया, डंगनिया,कुटेला,धनगवां,बिनौरी,नेवारी, धुर्वाकारी,ठाकुरदेवा,खपरी,जुनवानी, ओखर,गिधपुरी,केंवतरा,जलसो, सुकुलकारी,भरारी,सुलौनी,केवटाडीह टांगर,मचहा और बहतरा जैसे गांव आते है । इनके लिए अच्छी बात यह है कि उनकी पकड़ इस क्षेत्र में काफी मजबूत है क्योंकि बोरवेल्स का काम करने के लिए आसपास के गांव में लगातार आते-जाते रहते हैं जो उनके लिए चुनाव में एक बहुत बड़ी प्लस प्वाइंट साबित हो सकती है।

साफ बेदाग छवि का मिलेगा फायदा

भले ही भगवती सुरेश खटकर राजनीति में पहली बार कदम रख रहे हो पर इससे पहले वह पचपेड़ी व्यापारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे और दूसरी बार भी वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं क्षेत्र में इनका बेदाग और अच्छी छवि होने का फायदा भी इनको जरूर मिल सकता है जरूरत पड़ने पर हमेशा क्षेत्र वासियों का मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं और क्षेत्र वासियों ने ही इनकों चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है।

जमीन से जुडा ब्यक्ति खटकर

सुरेश भगवती खटकर यह वह नाम है जो अपने दम पर कड़ी मेहनत और मसक्कत करके यहां तक पहुंचे हैं बहुत दिनों तक गरीबी की दलदल में रहने के बाद बाहर निकले हैं इसलिए यह गरीबों की समस्या को अच्छे से समझ सकते हैं और यही कारण है कि यह हमेशा गरीबों और असहाय लोगों के सहयोग की मदद के लिए आगे रहते है और हर संभव मदद करते रहते हैं अभी तक इन्होंने बिना राजनीति में रहे किसी पद के बिना पचपेड़ी क्षेत्र की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचा है इसका फायदा लोगों कों भी मिला है अब ये राजनीति में आकर गरीबों असहाय और क्षेत्र के विकास करने के लिए राजनीति में आ रहे हैं।

CG – मादक पदार्थों की तस्करी : ट्रक में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार…

अपराध कमांक 30/2024 धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट

जगदलपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी

ट्रक में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार

ट्रक से 26.132 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त

जप्त गांजा की कीमत करीबन 2,61,320 / रूपये।

आरोपियो के द्वारा चालाकी पुर्वक ट्रक के केबिन अंदर चालक के सीट के पीछे बने सीट के नीचे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को छिपाकर किया जा रहा था परिवहन।

उड़ीसा राज्य से हरियाणा ले जाया जा रहा था गांजा।

थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही।

नाम आरोपी :-

01. अजय काकड़ पिता मोहन लाल काकड़ जाति जाट उम्र 25 साल साकिन सरवरपुर भटटुकला थाना भटटुकला जिला फतेहाबाद हरियाणा

02. अनिल कुमार पिता सुभाष कुमार जाति मेघवाल उम्र 22 साल साकिन सरवरपुर भटटुकला थाना भटटुकला जिला फतेहाबाद हरियाणा

जप्त सामान :- 01. मादक पदार्थ गांजा 05 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 26.132 किलोग्राम कीमती 2,61,320 / रूपये।

02. ट्रक कमांक HR-61-C-1025 कीमती 15,00,000 / रूपये

03. ट्रक में लोड लकड़ी कीमती 12 टन कीमत 28,320 / रूपये

04. एक नग सैमसंग कंपनी का एंड्रायड मोबाईल कीमती 8,000/ रूपये

05..एक नग सैमसंग कंपनी का एंड्रायड मोबाईल कीमती 10,000/ रूपये

कुल जुमला कीमती :- 18,07,640 / रूपये ।00-

जगदलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद‌द्देनजर रखते हुये सरहदी उडीसा राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में गगन कुमार IPS( परिo)के नेतृत्व में निरीक्षक श्री टामेश्वर चौहान के थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिसमें थाना नगरनार टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 09.02.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति ब्राउन कलर का ट्रक कमांक HR-61-C-1025 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा राज्य की ओर से धनपुंजी के रास्ते होते हुये परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेनरोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कि कुछ समय बाद उड़ीसा धनपुंजी की ओर से ट्रक कमांक HR-61-C-1025 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये ट्रक में दो व्यक्ति बैठे मिले चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम अजय काकड़ पिता मोहन लाल काकड़ जाति जाट उम्न्न 25 साल साकिन सरवरपुर भटटुकला थाना भटटुकला जिला फतेहाबाद हरियाणा 02. अनिल कुमार पिता सुभाष कुमार जाति मेघवाल उम्र 22 साल साकिन सरवरपुर भटटुकला थाना भटटुकला जिला फतेहाबाद हरियाणा का रहने वाला बताये।

आरोपियो के अधिपत्य के ट्रक को चेक करने पर ट्रक के केबिन अंदर चालक के सीट के पीछे बने सीट के नीचे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 05 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 26.132 किलोग्राम कीमती 2,61,320 / रूपये रूपये को बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक कमांक HR-61-C-1025 कीमती 15,00,000/ रूपये दो नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल कीमती 18000 / रूपये, सहित जुमला कीमत 18,07,550 / रूपये को जप्त किया गया। आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम :-

निरीक्षक टामेश्वर चौहान, स०उ०नि० दिनेश ठाकुर, आरक्षक दशरू नाग का विशेष योगदान रहा हैं।