मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

2025 के साल में साइबर ठगी बढ़ेगी, होशियार रहना – बाबा उमाकान्त महाराज

2025 के साल में साइबर ठगी बढ़ेगी, होशियार रहना – बाबा उमाकान्त महाराज

सुरक्षित इंटरनेट दिवस के सन्दर्भ में बाबा उमाकान्त जी महाराज का विशेष संदेश

मोरेना। मध्य प्रदेश परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने कहा कि जब से ये ऑनलाइन सिस्टम चालू हुआ, तब से फायदा भी हुआ लेकिन नुकसान ज्यादा हो रहा है। जब तक लोग ठगी (ऑनलाइन) नहीं सीख पाए थे तब तक तो इससे फायदा हो रहा था लेकिन अब नुकसान हो रहा है। पता ही नहीं चलता और बैंक से रुपया निकल जाता है। बूढ़े-बुजुर्ग जो भजन, भाव-भक्ति नहीं करते हैं, चाहे सतसंगी ही क्यों न हों, वे जब मोबाईल देखते रहते हैं तो जैसे ही संदेश आता है उस पर दबा देते हैं और जैसे ही दबा देते हैं तो कॉल आने लग जाता है।

अगर जयगुरुदेव नाम का ऑनलाइन ठगी जैसे गलत काम में इस्तेमाल किया तो वह असफल रहेगा

दिल्ली में एक सतसंगी के यहां फोन आया और उसने सतसंगी बन कर के, जयगुरुदेव बोल कर के उनको ठगने की कोशिश कि। लेकिन आपको यह समझाया जाता रहा है कि होशियार रहना नहीं तो एक की गलती से कई लोग ठग जाएंगे। तो उनको इस बात की जानकारी रही और इसीलिए बच गए बेचारे। यह भी बताया गया कि ये जयगुरुदेव नाम जान का रक्षक है। यह नाम तकलीफ में आराम देने वाला, सुख और शांति देने वाला एवं बिगड़े काम को बनाने वाला नाम है। लेकिन गलत काम में अगर कोई इस्तेमाल करेगा तो वह फेल रहेगा। चोरी-चकारी, गलत काम करने के लिए जयगुरुदेव नाम कोई बोलेगा तो पकड़ा जाएगा, मार पड़ेगी। तो ऐसे ही वह सतसंगी भी बच गए। किसकी दया से बच गए? कहा गया है – “हम तो बच गए साहब दया से, शब्द डोर गए उतरे पार” वह प्रभु को याद करते रहे होंगे। पता चला कि वह गुलाबी टोपी लगाए हुए थे। तो गुलाबी कपड़े ने ही बचत कर दिया होगा।

साँच को आंच नहीं इसलिए ठगों से सावधान रहने की जरूरत है

जिनको भी बिजनेस-व्यापार करना है, वे कोई भी काम करें तो सीख करके करें। पार्टनरशिप में मत करना और लोभ-लालच में मत आना। आजकल ठगी बहुत बढ़ गई है। आजकल केवल एक बटन दबाने से लाखों-करोड़ों रुपए बैंक से निकल जाते हैं इसलिए लालच मत करना। यह अभी तो बहुत बढ़ेगा। सरकारें रोकने की कोशिश तो बहुत कर रहीं हैं लेकिन ‘तू डाल-डाल तो हम पात-पात’। जैसे ही सरकारें रोकने का तरीका खोजती हैं तो ठग लोग अपनी ठगी का दूसरा तरीका निकाल लेते हैं। जिस तरीके से ये इसको रोकने की कोशिश करते हैं, वही विद्या वो भी पढ़े हैं। वो उसी तरीके से खोज लेते हैं। 2025 के साल में साइबर ठगी बढ़ेगी। तो उसके चक्कर में आप लोग न आ जाओ इसलिए होशियार रहना, ज्यादा लालच में मत आना।

यदि कोई फोन पर डराए कि मैं ये बोल रहा हूं, वो बोल रहा हूं तो आप डरना मत। कहते हैं कि सांच को आंच नहीं रहती है, कोई चाहे कितना भी कुछ कहे। *“गुरु राजी तो कर्ता राजी और काल कर्म की चले न बाजी।”* जब गुरु पर से विश्वास हटा देते हो, गुरु की बातों को भूल जाते हो कि अपने प्रारब्ध पर विश्वास करो, जब ज्यादा पाने की कोशिश करने लगते हो तो लालच बढ़ता है। तब ठग जाते हैं। इसलिए आप लोग ज्यादा लोभ-लालच मत करना।

CG – नगर निगम निर्वाचन 2025 के मददेनजर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने व शांति व्यवस्था बनाये रखने राजनांदगाॅव शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया…

नगर निगम निर्वाचन 2025 के मददेनजर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने व शांति व्यवस्था बनाये रखने राजनांदगाॅव शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

थाना कोतवाली , बसतपुर,लाल बाग, चिखली स्टाॅफ तथा पुलिस लाइन के करीब 100 जवान फ्लैग मार्च शामिल हुए।

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 10.2.2025 को नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक व प्रशिक्षु आईपीएस इशु अग्रवाल के हमराह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेंद्र सिंह थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू थाना प्रभारी लालबाग नवरत्न कश्यप, चिखली प्रभारी संजय बरेठ, निरीक्षक कृष्णा पाटले, ढाल सिंह साहू ,संतोष ठाकुर अजय खेस, उमेश बघेल, कौशलेश देवांगन के साथ पुलिस लाइन के करीब 100 जवानो द्वारा नगर निगम निर्वाचन 2025 के मददेनजर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने आज थाना कोतवाली,थाना बसंतपुर ,थाना लालबाग व शहर के प्रमुख चौक पुराना बस, स्टैंड गंज चौक ,तिरंगा चौक ,जय स्तंभ चौक, महावीर चौक पोस्ट ऑफिस चौक , कन्हारपुरी, लखोली ,मोहरा , नंदाई चौक , चिकली क्षेत्र, चौखड़िया पारा, इंदिरा नगर , कौरीन भाठा क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया गया।

CG कर्मचारी सस्पेंड : निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कर्मचारी निलंबित,जानिए मामला…

सारंगढ़ बिलाईगढ़। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहायक ग्रेड 2, देवराज सिदार तहसील सारंगढ़ को निर्वाचन संबंधित कार्य हेतु ड्यूटी लगाई गई थी, निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने एवं स्वेच्छाचारितापूर्वक बिना अनुमति के ड्यूटी से प्रस्थान करने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में देवराज सिदार का मुख्यालय जिला कार्यालय सारंगढ़ निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

CG मतदाता की मौत : वोटिंग के दौरान अचानक मतदाता की मौत,बेहोश होकर गिरा मतदान केंद्र के बाहर,मचा हड़कंप..

डेस्क : छत्तीसगढ़ के शहरों की जनता आज महापौर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ अपना पार्षद चुनेगी। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी बीच धमतरी से ए क दुखद खबर सामने आ रही है। यहां मतदान के दौरान एक मतदाता की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मतदाता आज नगर पंचायत नगरी वार्ड क्रमांक 12 में वोट डालने के लिए पहुंचा हुआ था। इसी दौरान अचानक मतदान केंद्र के बाहर बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक नगर पंचायत नगरी का निवासी था।

इस घटना से मतदान केंद्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए स्थिति को सामान्य किया। हालांकि, मतदान प्रक्रिया जारी है। इस दुखद घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

दर्रीघाट में नितेश सिंह की भब्य रैली युवा बुजुर्ग नौजवान महिला सभी नें बढ़ चढ़ लिया हिस्सा ख़ुशी में थिरकते दिखे लोंग पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले पंच से लेकर सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य के लिए अपने अपने प्रचार में जम कर पसीना बहा रहें है कई प्रत्याशी के लिए पूरा गाँव खुल कर सपोर्ट करने निकल रहें है ऐसा ही एक भब्य रैली बीते सोमवार कों दर्रीघाट में देखने मिला जहाँ रैली में भारी भीड़ दिखी जहाँ लोंग प्रत्याशी नितेश सिंह के सपोर्ट में नाचते थिरकते दिखे जिसका वीडियो भी सोशल मिडिया में खूब पसंद किया जा रहा है और वायरल भी हो रहा है।

आपको बताते चलें कि जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से युवा जनप्रतिनिधि नितेश सिंह ने ग्राम पंचायत दर्रीघाट लिमतरा खपरी कर्रा भदौरा के जनपद सदस्य पद के लिए दावेदारी करते हुए आज दर्रीघाट के माता चौरा से मां महामाया की पूजा अर्चना कर ग्राम पंचायत में प्रचार प्रसार किया। नितेश सिंह दुसरी बार जनपद सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में हैं और इन गाँवो से जो स्नेह सपोर्ट मया दुलार लोगों का देखने मिल रहा है उसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह प्रमुख दावेदार हैं।

इस बार का चुनाव नितेश सिंह के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि पिछले पंचवर्षी में वह जनपद पंचायत मस्तूरी के क्षेत्र क्रमांक 15 वेद परसदा से जनपद सदस्य थे,और जनपद पंचायत मस्तूरी के उपाध्यक्ष भी बने थे,जहां इनकी अच्छी लोकप्रियता भी रहा है। लेकिन इस बार क्षेत्र क्रमांक 15 में आरक्षण बदलनें के कारण क्षेत्र क्रमांक 12 से चुनाव लड़ रहे हैं। और सभी गाँव के लोगों कों साथ लेकर जबरदस्त तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं,और प्रचार प्रसार की गतिविधियों को तेज कर दिया गया हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए नितेश नें कहा

जनपद पंचायत सदस्य बने,और बाद में उपाध्यक्ष बने तब कोरोना वायरस का संक्रमण काल आ गया था। वहीं जब मौका मिला, सीमित समय के लिए तो हमने लगन से मेहनत किया। गांव की मूलभूत सुविधाओं के लिए काम किया है,मस्तूरी जनपद पंचायत एक बड़ा क्षेत्र है यहां विकास करना चुनौती रहती है ,पर हमने सभी अपने गांव को बराबर सम्मान और विकास के काम दिए हैं। अब जो कुछ बाकी रह गया उनके लिए पुनः मैदान में उतरे हुए हैं,और निश्चित ही इस मेरे क्षेत्र के देवतुल्य मतदाता, जनता जनार्दन का प्यार , स्नेह आशीर्वाद मुझे मिल रहा है, जब पुनः बनकर कर इस पद में आएंगे तो विकास कार्य दुगनी गति से करते हुए इन सब की आशाएं इच्छा रूपी कार्यों को पूरा करने का वचनबद्ध रहने का बात कहा।

खेल भावना सर्वोपरि के तहत मस्तूरी स्थित सांदीपनी का खेल उत्सव का सफल समापन राष्ट्रीय स्तर पर खेल से जुड़े कई अतिथि हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//सांदीपनी एकेडमी में तीन दिवसीय खेलोत्सव का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन बीते शनिवार को किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मनीष श्रीवास्तव जनरल सेक्रेटरी हॉकी छत्तीसगढ़,जॉइंट सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन एवं विशेष अतिथि अविनाश शेट्टी सेक्रेटरी कराटे छत्तीसगढ़ व डॉ मनीष सक्सेना बीसीसीआई लेवल -1कोच,डायरेक्टर बीएस मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी रहे,उत्सव का प्रारंभ छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत पौधा भेट से किया गया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात आशीष वचन में खेल भावना सर्वोपरि का संदेश अतिथियों ने विद्यार्थियों को दिया।
खेलोत्सव में विद्यार्थियों के लिए अलग अलग 38 खेलों जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सम्मिलित रहा का आयोजन किया गया आउटडोर खेल में कब्बड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, क्रिकेट, बॉलीबॉल आदि तथा इनडोर खेल में कैरम,चेस, मिनी गोल्फ, मेहंदी और रंगोली आदि शामिल थे। विद्यार्थियों के साथ चंद इंडोर आउटडोर गेम शैक्षिक, अशैक्षिक व अन्य कर्मचारियों के लिए भी रखा गया था। प्रतियोगिता में छात्रों को 4 ग्रुप रेड, ग्रीन ,येलो,और ब्लू हाउस में बाटा गया जिसमें रेड ग्रुप विजेता रहा।
कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेताओं को सर्टिफिकेट तथा मेडल दिया गया एवं विजेता टीम रेड हाउस को स्पोर्ट्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के संरक्षक डायरेक्टर सांदीपनी एकेडमी महेंद्र चौबे एवं प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे रहे। खेल समिति की मुखिया आर सेंकाथीर सेल्वी का नेतृत्व व समिति के सदस्य डॉ दीप्ति सिंह राठौड़,दीपा प्रजापति,हरीश रजक,शिल्पा सिंह व अभिषेक के संचालन में यह संपूर्ण खेल उत्सव का सफल आयोजन रहा। संपूर्ण कार्यक्रम में प्राचार्यगण पी महेंद्र वर्मन प्राचार्य नर्सिंग विभाग,डॉ रीता सिंह प्राचार्य शिक्षा व स्नातक विभाग सुनील प्रजापति प्राचार्य आईटीआई और फार्मेसी विभाग,एडमिन शिक्षा विभाग राम खिलावन साहू, देबोजित मुखर्जी प्राचार्य सांदीपनी पब्लिक स्कूल,एडमिन संजीव साहू सम्माननीय उपस्थिति रही एवं सांदीपनी व स्कूल के सभी शिक्षक व नॉन टीचिंग जैसे कर्मचारीयों का साथ व सहयोग रहा।

CG ब्रेकिंग आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,चुनाव में खपाने के लिए लाई गई 1 करोड़ की 1000 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त…

बिलासपुर। आबकारी विभाग की स्टेट और डिविजन टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1000 पेटी अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त किया है। इस अवैध शराब की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। जांच में पता चला कि शराब गोवा से भूटान भेजे जाने के नाम पर लाई गई थी. असल में इसे चुनाव में खपाने की योजना थी।

आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। इस आधार पर टीम ने बिलासपुर के छतौना इलाके में नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की। तलाशी के दौरान कंटेनर से 1000 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिस पर कोई होलोग्राम नहीं था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि इसे स्थानीय बाजार में खपाने की योजना थी।

टीम को जांच में यह भी पता चला कि शराब की डिलीवरी के लिए ‘जय मां लक्ष्मी’ कोड का इस्तेमाल किया जा रहा था। यह कोड डीलरों के बीच पहचान के लिए उपयोग किया जाता था, जिससे अवैध शराब को गुप्त रूप से बाजार में उतारा जा सके। अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के कोड का इस्तेमाल शराब माफिया लंबे समय से कर रहे हैं।

कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने कंटेनर के ड्राइवर और डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि यह शराब पंकज सिंह और जय बघेल के लिए लाई जा रही थी। इसके अलावा, शराब तस्करी को वैध दिखाने के लिए गोवा से भूटान का फर्जी परमिट तैयार किया गया था।

आबकारी विभाग ने जब्त शराब को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के दौरान इस तरह की अवैध शराब की खपत बढ़ जाती है, इसलिए विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। फिलहाल, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

आज का राशिफल: मंगलवार को इन राशिवालों के जीवन में आएगी खुशहाली, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन…

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि आज का दिन घर में प्रेम पूर्ण वातावरण रहेगा। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। किसी ने व्यापार की शुरुआत हो सकती है। पुराने मित्र के आने से शांति और प्रसन्नता रहेगी । माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

आज का शुभ रंग- केसरिया

आज का मंत्र- सूर्य भगवान की पूजा सूर्य मंत्र का जाप करें।

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों आजजीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर मन परेशान रह सकता है। नौकरी में अफसर से संबंधों में सुधार होगा। आज बिना वजह किसी से झगड़ा न करें। अगर आप शोध में रुचि रखते हैं तो आपको सुखद परिणाम मिल सकते हैं।

आज का शुभ रंग-काला

आज का मंत्र- सूर्य मंत्र का जाप करें।

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज परिवार में कोई मंगल कार्य होगा और मित्रों का सहयोग मिलेगा। संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। सुबह मंगल के बीज मंत्र का जाप करें और बंदर को केले अथवा गुड़ चने खिला दें। सुबह पिता के चरण स्पर्श करके घर से बाहर निकलें।

आज का शुभ रंग- लाल

आज का मंत्र- हनुमान जी की पूजा और 12 नामों का जाप करें।

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले के लिए आज पिता के सहयोग से व्यापार में वृद्धि होगी। वाणी में मधुरता रहेगी। परिवार में शांति का माहौल रहेगा। कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो सकता है। सुबह गाय को भोजन कर दें और घायल गाय का उपचार कर दें व बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग- लाल।

आज का मंत्र- ऊं नमों भगवते वासुदेवाय का जाप करें।

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। पिता की सेहत का ध्यान रखें। अपनी बुद्धि को ज्यादा तार्किक ना करें अन्यथा बिना वजह निराशा होगी। सुबह कुत्ते को भोजन करा दें और घायल कुत्ते का उपचार करा दें और शनि के बीज मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग- गुलाबी

आज का मंत्र- मां लक्ष्मी की पूजा और श्री सूक्त का पाठ करें।

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि वालों आज किसी मित्र के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। क्रोध में बिना वजह किसी को कड़वे शब्द ना कहें। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। सुबह घायल कुत्ते का उपचार करा दें और भोजन करा दें।

आज का शुभ रंग- नीला।

आज का मंत्र- ऊं शं शनिश्चरायै नम: का जाप करें।

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि आज का दिन पने कार्यक्षेत्र में बहुत अच्छा करेंगे। संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ एक लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। सुबह गाय को भोजनक करा दें और बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग- हरा।

आज का मंत्र- गणेश जी की स्तुति करें।

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि आज आपको अपनी माता का सपोर्ट मिलेगा। किसी मित्र का आना हो सकता है। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। मन में प्रसन्नता का भाव जागेगा। सुबह बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें। गाय को रोटी खिला दें।

आज का शुभ रंग- सफेद

आज का मंत्र- आदित्य स्रोत का पाठ करें।

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि आज खर्चों में वृद्धि हो सकती है। स्थान परिवर्तन के योग हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापारिक लाभ होने की संभावना हैं। सुबह किसी छोटी बच्ची को भोजन करा दें और किसी गरीब को आटा, चावल या चीनी दान करें।

आज का शुभ रंग-हरा।

आज का मंत्र- शिव के पंचाक्षर मंत्र का जाप करें।

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशि आज परिवार में शांति बनाए रखने का प्रयास करें। नौकरी में कार्य क्षेत्र में वृद्धि हो सकती है। मानसिक तनाव हो सकता है। शिक्षा के कार्यों में सफलता मिलेगी। सुबह किसी गाय को हरा चारा खिला दें और घायल को गाय का उपचार करा दें।

आज का शुभ रंग- पीला।

आज का मंत्र बुध बुधाय नम: का जाप करें।

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशि आज नौकरी के लिए साक्षात्कार आदि कर्म में सफलता मिलेगी। नौकरी में कार्य क्षेत्र में बदलाव के योग बन रहे हैं। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। किसी से बिना वजह झगड़ा न करें। सुबह चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करें और घायल गाय का उपचार करा दें और भोजन भी दें।

आज का शुभ रंग- सफेद।

आज का मंत्र- दुर्गा स्तुति करें।

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि जीवनसाथी के साथ एक लंबी यात्रा पर जाने के योग हैं। नौकरी में परिवर्तन की संभावना बनी रहेगी। परिवार में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है। सुबह हल्दी व चावल डालकर सूर्य को जल दें और सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग – नारंगी

आज का मंत्र- हनुमान जी का वाहन नाशक मंत्र का जाप करें।

CG:बेमेतरा जिले में BDG Win एप नाम से मोबाइल से चल रहा सट्टा, जुआका व्यापार.. जिले वासी इस एप से बचे….आम जनता को सलाह है ये बहुत रिस्की है जोखिम भरा हो सकता है कृपया इसे सावधान रहे

संजू जैन:7000885784
CG:बेमेतरा जिले में BDG Win एप नाम से मोबाइल से चल रहा सट्टा, जुआका व्यापार.. जिले वासी इस एप से बचे….आम जनता को सलाह है ये बहुत रिस्की है जोखिम भरा हो सकता है कृपया इसे सावधान रहे

बेमेतरा:इसमें उपर बैठे बड़े लोग इसे जुआ को खिलाते है और बड़ी रकम नीचे खेलने वालों से ऐंठ रहे है इस जुए में कई लोगो को नुकसान हो चुका है ये बहुत जोखिम भरा खेल है इसे न खेले इसके मालिक का भी पता नही है। इस BDG एप से यह जुआ का खेल हो रहा है। इसमें बेमेतरा जिले के लोग बेवकूफ बनके अपनी मेहनत के कमाई लुटा चुके है नाम न बताने की शर्त पर बेमेतरा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 24 हज़ार रुपये हार चुके है इस BDG Win एप का एक टेलीग्राम ग्रुप भी है जिसमे दिन में 4 सेसन का खेल होता है। इस जुए का खेल बेमेतरा से लगे कवर्धा जिलेमें भी अपना पैर पसार रहा हैइस BDG Win एप का एक टेलीग्राम ग्रुप भी है जिसमे दिन में 4 सेसन का खेल होता है। इस जुए का खेल बेमेतरा से लगे कवर्धा जिले में भी अपना पैर पसार रहा है सुबह 8 से 10, 11 से 1 और 2 से 3, रात में 8 बजे 9 बजे का अलग

11फरवरी से डोकाल में तीन दिवसीय आदिवासी समाज का वार्षिक सम्मेलन…और होगी 12 फरवरी को माँघी पून्नी मेला मंडाई,,

धमतरी…जिले के ग्राम डोकाल में आदिवासी क्षेत्रीय ध्रुव गोंड समाज का वार्षिक सम्मेलन 11फरवरी से तीन दिवसीय कार्यक्रम बुढादेव मंदिर प्राँगण में आयोजित होगी!इस दौरान माघी पुन्नी मेला मंडाई का भी आयोजन होगी!रात्रि में ग्रामीणों की मनोरंजन के लिए छत्तीसगढी नाचा माटी के सिंदुर बुटेकसा,होचेटोला की मनमोहक प्रस्तुति होगी कार्यक्रम की अंतिम दिवस 13 फरवरी को सामाजिक सम्मेलन की समापन होगी वहीं सम्मेलन को सफल क्रियान्वयन के लिए समाज प्रमुख गणेश नेताम,चैनसिंह पोया, गौतम सुर्यवंशी,रमेश नेताम,केशव प्रसाद नेताम,मेहतर नेताम जुटे हुए हैं उक्त जानकारी समाजसेवी मनोज मंडावी ने दी!