मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

आत्महत्या, भ्रूण हत्या नहीं करना चाहिए, यह बहुत बड़ा पाप है – बाबा उमाकान्त महाराज

आत्महत्या, भ्रूण हत्या नहीं करना चाहिए, यह बहुत बड़ा पाप है – बाबा उमाकान्त महाराज

मानव हत्या कभी नहीं करना चाहिए, इसका पाप क्षमा नहीं होता है

उज्जैन। परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने सतसंग सुनाते हुए बताया कि कलियुग में जीवों को फंसाने के लिए तरह-तरह की बाधाएँ हैं। इसलिए हमें इस कलियुग में अपनी जीवात्मा को अपने घर पहुँचाने का लक्ष्य रखना चाहिए, जिससे इसे फिर जन्मने-मरने, दुःख झेलने के लिए यहाँ न आना पड़े। ये मनुष्य शरीर, जो हीरे के समान अनमोल है, इसकी क़ीमत लोग नहीं समझ रहे हैं और अपने जीवन के बचे हुए समय को व्यर्थ लुटा रहे हैं। ये मनुष्य शरीर उस मालिक (सतपुरुष) ने दिया जिसकी अंश जीवात्मा इसमें बैठी है। इसमें जीवात्मा की मौजूदगी से यह बेशक़ीमती हो गया। उस प्रभु ने शरीर के पालन पोषण के लिए सारे इंतज़ाम कर दिए। जैसे पैदा होते ही माँ के दूध की उपलब्धता, फिर सगे-संबंधियों का प्यार, हवा-पानी, वैद्य-हकीम का ज्ञान, भौतिक ज्ञान एवं आध्यात्मिक ज्ञान के लिए गुरु जो जीवन के लिए आवश्यक है, उन सभी चीजों को वो ईश्वर प्रारब्ध अनुसार दिलाया करता है।

मानव हत्या, आत्महत्या, भ्रूणहत्या से इस जीवात्मा को प्रेत योनि में जाना पड़ता है।

नारी के गर्भ में जो बच्चा होता है, वो जानवर के बच्चे से ज्यादा क़ीमती होता हैं। कई लोग अनजान में गर्भपात (एबोर्शन) करवा देते हैं, जैसे कोई पैसे ऐंठने वाला डॉक्टर मिल जाए और कहे कि बच्चा बढ़ नहीं रहा और सड़ रहा है तो एबोर्शन करने के लिए कह देता है। यह कभी नहीं करवाना चाहिए। मां के गर्भ में, इस देव दुर्लभ शरीर के मिलने का मसाला तैयार होता है। पाँच महीने दस दिन के बाद जीवात्मा उसमें प्रवेश कर जाती है तब वह हिलता है, उसमें जान आती है।

मानव हत्या कभी नहीं करना चाहिए, इसका पाप क्षमा नहीं होता है। आत्महत्या कभी नहीं करना चाहिए, इसका बहुत बड़ा पाप होता है। जिस काम के लिए यह मानव मंदिर मिला, उससे अपनी आत्मा को जगाने का, परमात्मा को पाने का, आत्मा को उस तक पहुँचाने का काम आपने किया नहीं और शरीर को ख़त्म कर दिया, इसकी सज़ा मिलती है।

प्रेत योनि में जाना पड़ता है, उनका मुँह बहुत पतला और पेट बहुत बड़ा होता है जो कभी भरता नहीं है, वो हमेशा परेशान रहते हैं।

CG – आम आदमी पार्टी को जगदलपुर में मिल रहा जनता का अपार समर्थन…

आम आदमी पार्टी को जगदलपुर में मिल रहा जनता का अपार समर्थन

जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समीर जी ने क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से व्यापक जनसंपर्क किया। उन्होंने पार्टी के पार्षद उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा और आम जनता की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान जनता ने भाजपा और कांग्रेस की नीतियों के प्रति गहरी नाराज़गी व्यक्त की।

समीर जी ने जनता को आश्वस्त किया कि आम आदमी पार्टी जनहित, पारदर्शिता और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। व्यापारियों ने भी पार्टी के प्रति सकारात्मक रुख दिखाते हुए समर्थन की बात कही। जगदलपुर की जनता अब एक नया और भरोसेमंद राजनीतिक विकल्प चाहती है, और आम आदमी पार्टी को इस बदलाव का प्रतीक मान रही है।

CG – लेक्चरर सहित 6 कर्मचारियों को नोटिस : इस मामले में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई, लेक्चरर सहित 6 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दी चेतावनी, जाने पूरा मामला…..

रायगढ़। निर्वाचन प्रशिक्षण से बिना सूचना के गायब रहने वाले 6 कर्मचारियों को रिटर्नींग अफसर ने शो-कॉज नोटिस थमाया है। सभी कर्मचारियों से दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है, जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

नगरीय-निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण पर है। मतदान दलों में शामिल कर्मचारियों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया। 6 फरवरी को हुए दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब आधा दर्जन कर्मचारी बिना सूचना के गायब रहे। प्रशिक्षण केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज में कन्या स्कूल रायगढ़ की व्याख्याता सुलक्षणा शर्मा, कुसमुरा स्कूल की व्याख्याता संगीता पांडेय, पीएमश्री नटवर स्कूल में सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ आरती गहरवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जुनवानी की कलावती यादव, कुलबा की सुलोचना सारथी, कृष्णापुर की सवरिन साहू का नाम ट्रेनिंग करने वालों की सूची में शामिल था।

6 फरवरी को पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम मे उक्त सभी कर्मचारी बिना सूचना के नदारद रहे। सुबह 10 बजे से शाम तक प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुए। बिना बताए प्रशिक्षण से गायब रहने वाले कर्मचारियों को रिटर्नींग अफसर ने शो-कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके लिए दो दिन की मोहलत दी गई है।

CG – Politics : मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, 15 बागी नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, देखें नाम…..

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगर निगमों में चुनाव होना है। एक दिन पहले कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 बागी प्रत्याशियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के प्रशासनिक महामंत्री की ओर से जारी आदेश में नगर पालिका और नगर पंचायत में बगावत कर रहे 15 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

CG ब्रेकिंग : निर्वाचन आयोग ने वोटरों के लिए जारी की गाइडलाइन, मतदाताओं को इन निर्देशों का करना होगा पालन…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगर निगमों में चुनाव होना है। मतदान से पहले किन दिशा-निर्देशों का पालन करना होता है इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता निर्देशिका जारी की है। गाइडलाइन में फोटो के जरिये समझाया गया है, मतदाताओं को कैसे मतदान करना है।

पढ़ें मतदाता निर्देशिका…

CG – प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम चौकाने वाले, छत्तीसगढ़ के इन जिलों की स्थिति बेहद चिंताजनक……

बिलासपुर। 10 वीं व 12 वीं प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम ने सबको चौंकाया है। हालांकि सीजी बोर्ड ने इस व्यवस्था को पहली बार लागू किया है। जाहिरतौर पर भरोसा करना चाहिए कि आने वाले दिनों में यह व्यवस्था दुरुस्त होगी और पढ़ाई का स्तर भी सुधरेगा। शुरुआती परिणाम जरुरी निराशाजनक और चिंताजनक कहा जा सकता है।

बिलासपुर,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,कोरबा,खैरागढ़,छुईखदान गंडई के प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम ने बेहद निराश किया है। आमतौर पर बिलासपुर जिले की शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा होना स्वाभाविक है। छत्तीसगढ़ राज्य में रायपुर के बाद बिलासपुर दूसरा बड़ा जिला व शहर है। जिले के विधायकों का दबदबा भी रहा है। राजनीतिक रूप से बेहद प्रभावशाली जिले में शिक्षा का यह हाल निश्चित रूप से निराशाजनक कहा जा सकता है। प्री बोर्ड परीक्षा के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों कक्षाओं के 40-40 स्कूलों की समीक्षा की है। कुल 5962 छात्रों में से महज 1767 विद्यार्थी ही पास हो पाए।

10वीं प्री बोर्ड में हालत बेहद खराब है। 2945 छात्र परीक्षा में बैठे, इनमें से मात्र 735 पास हुए, जबकि 2210 फेल हो गए। 10वीं में सिर्फ 24.95% छात्र पास हुए और 75% फेल हो गए। पास होने वालों के फेल होने वाले छात्रों का आंकड़ा बहुत ज्यादा है। यह चौंकाने वाला तो है साथ ही निराश करने वाला परिणाम भी कहा जा सकता है। 12वीं में 3017 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 1032 पास हुए और 1985 फेल हो गए। यानी 12वीं में 34.20% छात्र पास और 65.80% फेल हुए। 10वीं व 12वीं कक्षाओं में कुल 5962 छात्रों में से केवल 1767 छात्र ही पास हुए हैं। 12वीं कक्षा के लिए बिलासपुर जिले के 40 स्कूलों की समीक्षा की गई। जिसमें 3017 छात्र प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए, इसमें से 1032 छात्र पास और 1985 छात्र फेल हुए हैं। 2वीं में 34.20 प्रतिशत छात्र पास और 65.80 प्रतिशत फेल हो गए हैं।

वनांचल के परिणाम उत्साहजनक

दंतेवाड़ा, जशपुर, कांकेर, कोरिया,बलरामपुर,सूरजपुर व धमतरी के प्री बोर्ड परिणाम बेहद उत्साहजनक रहा। नक्सलगढ़ के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सुकमा का प्री बोर्ड परिणाम प्रदेश के उन जिलों के लिए रोल माडल बन सकता है जहां तमाम सुविधा व संसाधन के बाद निराशाजनक परिणाम रहा है। बीजापुर व बस्तर के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

CG Train Cancelled : यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, इस तारीख तक नहीं चलेगी पैसेंजर ट्रेन, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ें पूरी खबर…..

रायपुर। पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी पढ़ने वाली है। वो इसलिए क्योंकि 27 फरवरी तर रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने कुल 19 दिनों के लिए ट्रेनों को रद्द किया है।

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले में किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन में दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच 9 से 27 फरवरी तक रेल (यात्री) सेवा प्रभावित रहेगी। भांसी और बचेली रेललाइन के समेली घाट सेक्शन में दोहरीकरण का काम चल रहा है। इस वजह से दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच 19 दिनों तक रेल सेवा बाधित रहेगी।

इस दौरान किरंदुल जाने वाली दोनों यात्री ट्रेनों किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर (गाड़ी संख्या 58501-58501) और किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18513-18514) का परिचालन दंतेवाड़ा तक किया जाएगा। 19 दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी जबकि मालगाड़ियों का परिचालन पहले की तरह ही होगा। बता दें कि किरंदुल से ओड़िशा के जैपुर स्टेशन के बीच 219 किलोमीटर और दंतेवाड़ा जिले में कमलूर से बचेली के बीच लगभग 20 किलोमीटर रेललाइन में दोहरीकरण का काम बाकी है। इस सेक्शन में बचेली से किरंदुल के बीच 9.48 किलोमीटर की दोहरी लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) का बचेली-किरंदुल के बीच नई लाइन की जांच के लिए 27 फरवरी को प्रवास प्रस्तावित है।

इसके पहले इन दोनों स्टेशनों के बीच नान इंटरलाकिंग का काम पूरा किया जाएगा। बता दें कि किरंदुल से जैपुर के बीच दंतेवाड़ा-किरंदुल 42 किलोमीटर का रेलखंड अति नक्सल प्रभावित माना गया है। इसे छोड़कर अन्य क्षेत्रों में दोहरी लाइन बिछाने का काम तीन साल पहले ही पूरा कर लिया गया था।

CG – Raid in hospitals : आयुष्मान योजना मामले में अस्पतालों में छापेमारी, इन बड़े अस्पतालों पर जांच की तलवार…..

बिलासपुर। आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। इस घोटाले के घेरे में शहर के 4 बड़े अस्पताल आ गए हैं। इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय छापेमारी में हुई है।

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को यह शिकायतें मिल रही थी कि भारत सरकार की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत में कई अस्पताल गड़बड़ी कर रहे हैं। इस शिकायत के बाद विभागीय अधिकारियों की टीम ने निजी अस्पतालों में छापेमारी की। छापेमारी के बाद शहर के 4 बड़े अस्पताल नोबल, महादेव, शिशु भवन और एलाइट हॉस्पिटल को नोटिस भेजा गया है।

छापेमारी के लिए बनाई थी 14 टीमें

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद भारत सरकार ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा था, जिसके बाद स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने हेल्थ कमिश्नर को टीम गठन कर जांच की जवाबदारी सौंपी थी। हेल्थ कमिश्नर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने 14 टीमों का गठन कर रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के अस्पतालों की जांच कराई, जिसमें फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ है।

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के इन अस्पतालों की ओर से मरीज के इलाज के नाम पर करोड़ों रुपए के फर्जी क्लेम किए गए। आयुष्मान योजना के तहत गरीब महिलाओं के प्रसव के दौरान जन्म लेने वाले स्वस्थ बच्चों को कुपोषित दिखाकर सरकार से ज्यादा पैसे लिए गए।

CG फर्जी अफसर गिरफ़्तार : फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर हॉस्पिटल संचालक को धमकाया,लाखों रुपए की ठगी,फिर जो हुआ..

मुंगेली। फर्जी सीआईडी अफसर बनकर अस्पताल संचालक को डिग्री जांच का झांसा देकर सात लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मुंगेली के करही में अवध लाइफ केयर अस्पताल के संचालक डॉक्टर अवधेश कुमार है। नर्मदा नगर बिलासपुर के रहने वाले हैं। 8 नवंबर 2023 को शाम तकरीबन 4:00 बजे सफेद रंग की मारुति सुजुकी कार क्रमांक सीजी 10 एक्यू 5861 में एक व्यक्ति सूट पहनकर पहुंचा. वह अपने आपको सीआईडी अफसर बताते हुए अस्पताल का रिकार्ड व डॉक्टर की डिग्री माँगा.

दस्तावेज व् डिग्री में गड़बड़ी होने. व् जेल भेजने की धमकी देकर 7 लाख रुपए की ठगी कर लिया। रुपए लेकर जाने के बाद डॉक्टर को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई।

मामले में कोतवाली मुंगेली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना में पुलिस को जानकारी मिली कि स्मिथ सेठी नामक आरोपी ने महासमुंद में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया था. कोतवाली थाना महासमुंद में अपराध कायम किया गया है। महासमुंद पुलिस ने जेल भेजा था। उपरोक्त जानकारी महासमुंद पुलिस से मुंगेली पुलिस ने जुटाई और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में लिया है।

CG –प्रिंसपल सस्पेंड : कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन, प्राचार्य को किया निलंबित,इस वजह से गिरी गाज, जानिए पूरा मामला…

अंबिकापुर। शिक्षिका के द्वारा लैंगिक उत्पीड़न की शिकायत पर पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य को निलंबित किया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर कलेक्टर ने यह कार्यवाही की है। वही शिक्षिका को भी स्कूल में वातावरण दूषित होने की संभावना के चलते दूसरे स्कूल ट्रांसफर कर दिया गया है।

पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल लखनपुर की शिक्षिका ने वहां के प्राचार्य संजय कुमार वर्मा के खिलाफ गंभीर शिकायत की थी। स्कूल में शिक्षिका द्वारा की गई शिकायत के बाद लैगिंक उत्पीड़न के मामले में प्राचार्य को निलंबित किया गया है। शिक्षिका द्वारा शिकायत की गई थी कि प्राचार्य संजय कुमार वर्मा द्वारा उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया जाता है। शिक्षिका ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए थे। गंभीर आरोपों के चलते कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपन द्वारा विशाखा समिति से जांच करवाई।

समिति ने शिकायतकर्ता शिक्षिका, प्राचार्य एवं स्कूल में पदस्थ स्टाफ से चर्चा की। इसके अलावा बयान और मोबाइल पर हुए चर्चा ऑडियो क्लिप के आधार पर प्राचार्य संजय कुमार वर्मा के आचरण को अशिष्ट,अशोभनीय माना है तथा कार्यस्थल पर लैगिंक अपराध की श्रेणी में आता है। समिति ने प्राचार्य के व्यवहार को छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के लिए अनुचित एवं गरिमा के प्रतिकूल माना है। समिति ने प्राचार्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण अधिनियम 22(3) तथा नियम तीन व नियम 22(3) तथा कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के उल्लंघन का दोषी पाया। समिति ने प्राचार्य के खिलाफ वैधानिक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए अनुशंसा की।

विशाखा समिति की अनुशंसा पर कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपन ने पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मध्यम स्कूल लखनपुर के प्राचार्य संजय कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है। वही समिति ने जांच में यह भी पाया कि अगर शिक्षिका की पदस्थापना इस विद्यालय में रही तो वहां का वातावरण दूषित होने की संभावना है। इसके मद्देनजर शिक्षिका का भी स्थानांतरण कर उन्हें सीतापुर विकासखंड एक स्कूल में पदस्थ कर दिया गया है।