मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

कवर्धा नगर पालिका चुनाव- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आधा दर्जन से अधिक सभा कर भाजपा के पक्ष में बनाया माहौल

कवर्धा/नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का दौर अब अंतिम चरण की ओर है इसी कड़ी में सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत के साथ मैदान में है । इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा के अलग अलग आधा दर्जन से अधिक वार्डो में सभा व रैली कर चुनावी माहौल को भाजपा मय कर दिया है । उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक विजय शर्मा ने वार्ड ने कैलाश नगर,समना पुर मार्ग,राम मंदिर ,सकरहा घाट,देवांगन पारा व पाली पारा में सभा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनादेश के लिए अपील की और भाजपा के पक्ष में धुँवाधार प्रचार किया ।

अनेक सभाओं में उपस्थित जन सामुदाय को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा आपने बड़े सूझबूझ के साथ अपना देश का भविष्य मोदी जी को और राज्य में विष्णु देव साय को सौपा है । विगत सरकार के 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ में कवर्धा में जो भय का माहौल था वो आपके आशीर्वाद से खत्म हुआ । अब नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाना है । राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव में किये अपने सारे वादे पूरे करने में कोई कसर नही छोड़ा है । महतारी वंदन का पैसा माताओं के खाते में हर माह समय से आ रहा है । गरीबो का आवास अधिक संख्या में स्वीकृत हो रहे है । किसानों का वादा पूरा हो रहा है । और बिना भय के स्वस्थ वातावरण का निर्माण हो रहा है । इतना ही नही करोड़ो रूपये का विकास भी शहर में हो रहा है इन एक वर्षो में 75 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत हुए है ।

उन्होंने कहा इस विकास की गति को स्थायी व अविरल बनाने के लिए नगर पालिका में भाजपा के अध्यक्ष भाजपा नीत पालिका सरकार होना जरूरी है । इसलिए राज्य सरकार के साथ ताल मेल बनना नगर पालिका का जरूरी है ।
उन्होंने कहा भाजपा ने चंद्रप्रकाश को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया है हमारा अध्यक्ष प्रत्याशी सेवा करने वाला काम।करने वाला और कवर्धा को लेकर विजन रखने वाला ईमानदारी मेहनती है । मैं आपको अपनी ग्यारंटी के साथ कह सकता हूँ चंद्र प्रकाश पालिका में शपथ लेने के बाद दूसरे दिन से ही वार्डो ने नाली की सफाई कराते आपकी चिन्ता करते हुए दिखाई देंगे । नगर पालिका में मजबूत सरकार हो इसके लिए सभी वार्डो में भाजपा के पार्षद व अध्यक्ष प्रत्याशी भारी मतों से विजयी हो इन्हें आप सबका आशीर्वाद और समर्थन मीले ।

उन्होंने कहा जिनको पट्टे की दिक्कत है उन्हें आवासीय पट्टा व जिन गरीबो के आवास नही है उनके आवस की चिंता विष्णुदेव सरकार कर रही है । बस आप नाली,पानी,बिजली, राषन जैसे मूलभूत चीजों की चिंता सही से हो इसके लिए नगर पालिका में भाजपा के प्रत्याशियो को जीताकर पालिका भेजिए ।

कार्यक्रम में कवर्धा भाजपा निकाय चुनाव प्रभारी लोकेश कावड़िया, श्रीमती रेखा पाण्डेय, नितेश अग्रवाल,राजेन्द्र सलूजा,सतविंदर पाहुजा,मंजीत बैरागी,मनोज गुप्ता, बिहारी धुर्वे, पवन जायसवाल, नीलिमा गुप्ता, दीपक सिन्हा, भरत साहू,राजा टाटिया,श्रीकान्त उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी नगर वासी एवं भाजपा के कार्यकर्ता,प्रत्याशी गण मौजूद

कवर्धा ब्रेकिंग न्यूज़……. चिल्फी थाना क्षेत्र में अवैध शराब से भरे कंटेनर पर कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

कबीरधाम पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए एक और बड़ी कार्रवाई की है। आज तड़के सुबह कुकदूर थाना क्षेत्र में अवैध शराब बरामद करने के बाद अब चिल्फी थाना ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।

सूचना के आधार पर कबीरधाम पुलिस ने चिल्फी क्षेत्र में वाहनों की सघन जांच की, जिसमें एक कंटेनर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। वाहन चालक और हेल्पर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्यवाही जारी है कार्रवाई जारी है।

CG-2 शिक्षक सस्पेंड : DEO ने की बड़ी कार्रवाई, शिक्षक को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज, जाने पूरा मामला…..

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के मालिक माइंडसेट वाले 6 शिक्षक जो स्कूल में बच्चों का भविष्य गढ़ने के बजाय अपना भविष्य संवार रहे हैं। सरकारी नौकरी के एवज में स्कूल शिक्षा विभाग से तनख्वाह लेने के बाद ना तो स्कूल की तरफ झांक रहे हैं और ना ही बच्चों के भविष्य की चिंता है। ये सभी नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर अपना माइंडसेट बदल लिया है। मालिक माइंडसेट वाले ऐसे शिक्षक कभी भी स्कूल को चिड़या घर बताकर इस्तीफा दे सकते हैं। डीईओ ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। एक शिक्षक दो साल से और एक शिक्षक एक साल से स्कूल नहीं आ रहे हैं।

प्राथमिक शाला पेंद्रापारा के हेड मास्टर आत्माराम चौहान व प्राथमिक शाला दानीघाटी के सहायक शिक्षक महादेव सिंह भूमिपूजन को निलंबित करने के साथ ही डीईओ ने विभागीय जांच भी बैठा दिया है। दोनों शिक्षक नेटवर्क मार्केटिंग हर्बल लाइफ से जुड़े हुए हैं।

लोक शिक्षण संचालनालय ने एक आदेश जारी कर शैक्षणिक कार्य के अलावा नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ने वाले शिक्षकों की जानकारी प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी से मांगी थी। स्कूल के बजाय नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। डीपीआई के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ एलपी पटेल ने जिले के तीनों विकासखंडों के बीईओ को पत्र लिखकर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का प्रचार करने वाले शिक्षकों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करने का निर्देश दिया था।

बरमकेला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बेंद्रापारा के प्रधान पाठक आत्माराम चौहान 11 अप्रैल 2023 से बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से अनुपस्थित हैं। बरमकेला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला दानीघाट में पदस्थ सहायक शिक्षक महादेव भूमिजन 16 जनवरी 2024 से बिना किसी पूर्व सूचना स्कूल नहीं आ रहे हैं। दोनों शिक्षक हर्बल लाइफ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के लिए काम करने की जानकारी डीईओ काे मिली। रिपोर्ट के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय बीईओ कार्यालय बरमकेला नियत किया गया है।

ये भी हैं मालिक माइंडसेट वाले शिक्षक

सुरेंद्र साहू लेक्चरर, हायर सेकेंडरी स्कूल गोबरसिंहा,एल्टास कंपनी से जुडे हैं।

उत्तम कुमार साहू लेक्चरर,हायर सेकेंडरी स्कूल लेंध्रा हर्बल लाइफ कंपनी।

रघुराम पैकरा लेक्चरर, हायर सेकेंडरी स्कूल बैगीनडीह हर्बल लाइफ कंपनी।

सनत डडसेना शिक्षक,मिडिल स्कूल पिहरा श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी।

CG – ससुर-बहू की मौत : 48 दिनों के संघर्ष के बाद ससुर-बहू हारे जिंदगी की जंग, एक साथ उठी दोनों की अर्थी, हर आंखों से छलके आंसू…..

गरियाबंद। आग से झुलसे गरियाबंद के पुराना मंगल बाजार निवासी अंशु राम सिन्हा और उनकी बहू वीणा सिन्हा का 48 दिनों तक चले जीवन-मृत्यु से संघर्ष के बाद निधन हो गया। आज दोनों की अर्थी एक साथ उठी इस मंजर को देखकर मौके पर मौजूद तमाम लोगों की आंखों में आंसू निकल आए। दोनों ससुर-बहू का गरियाबंद मुक्तिधाम में विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया।

दरअसल, 23 दिसंबर की सुबह ठंड भगाने ससुर अंशु राम सिन्हा गोरसी की आग को तेज करने में लगे थे। इस दौरान उन्होंने बहू वीणा को केरोसिन डालने कहा। बहू के डिब्बे से केरोसिन उड़लते ही जोर से ब्लास्ट हुआ, और दोनों ससुर-बहु 70 फीसदी झुलस गए। उपचार के लिए उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 48 दिनों तक मौत से संघर्ष के बाद बहू वीणा की सांस थमी, और उसके एक घंटे बाद ससुर अंशु सिन्हा ने भी दम तोड़ दिया। अस्पताल से आज दोनों का शव निज निवास गरियाबंद लाया गया।

गरियाबंद जिला सहकारी बैंक में ब्रांच मैनेजर पद से रिटायर्ड अंशु सिन्हा का भरा-पूरा परिवार है। मृतका वीणा उनके इकलौते बेटे लोकेश की पत्नी थी। आज अंतिम दर्शन करने मंगल बाजार स्थित निज निवास में नाते रिश्तेदारों की भीड़ जुट गई। दोनों की एक साथ अर्थी उठते देख हर किसी के आंखों में आंसू छलक पड़े। गमगीन माहौल में दोनों को अंतिम विदाई दी गई।

CG – Panchayat Election 2025 : पंचायत चुनाव में भाजपा का खुला खाता, 5 पंचायतों में बने निर्विरोध सरपंच, पार्टी में जश्न का माहौल……

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान से पहले ही भाजपा का खाता खुल गया है। दंतेवाड़ा जिले के 5 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच बने हैं। ये सभी भाजपा समर्थित हैं। विधायक चैतराम अटामी और भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने सभी निर्विरोध बने सरपंचों को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी।

दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत नेलगोड़ा से सुखराम लेकामी, बुदपदर से घासीराम कश्यप,चेरपाल से मुनी बाई कश्यप, कारली 2 से रीना कश्यप और हारला से शक्ति बेरला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए हैं।

CG छुट्टी ब्रेकिंग : तीन दिन की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी….

धमतरी। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिले में आगामी 11 फरवरी मंगलवार को नगरीय निकायों का चुनाव होगा। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के तहत जिले में तीन चरणों में मतदान होगा। प्रथम चरण में 17 फरवरी सोमवार को धमतरी और मगरलोड जनपद पंचायत, दूसरे चरण में 20 फरवरी गुरुवार को जनपद पंचायत कुरूद और तीसरे चरण में 23 फरवरी रविवार को जनपद पंचायत क्षेत्र नगरी में मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने जिले के अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्रों में शासकीय कार्यालयों और संस्थानों के लिए सार्वजनिक, सामान्य अवकाश घोषित किया है। 23 फरवरी को रविवार होने के कारण अवकाश की अतिरिक्त घोषणा की आवश्यकता नहीं है ।

CG 7 की मौत : जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की मौत,4 की हालत गंभीर…

डेस्क : बिलासपुर में जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 की हालत गंभीर है, जिनका सिम्स में इलाज जारी है। हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी। घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी की है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को पहले एक की मौत हुई, फिर दो लोगों की जान गई, तब बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। फिर शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हुई, तब कई दिनों से महुआ शराब पीने की सूचना मिली। मरने वाले सभी एक ही गांव के रहने वाले थे।

जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों में सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है। स्थानीय निवासी जैजै राम पटेल का कहना है कि, 7 से 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग सिम्स में भर्ती हैं।

सबताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई है। पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

इन लोगों की हुई मौत

दल्लू पटेल
शत्रुहन देवांगन
कन्हैया पटेल
कोमल लहरे
बलदेव पटेल
कोमल देवांगन ऊर्फ नानू
रामू सुनहले

CG – आबकारी विभाग की छापेमार कार्रवाई, निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस नेता के फार्म हाउस में मिली 500 पेटी शराब, मचा हड़कंप…..

दुर्ग। दुर्ग पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस में पांच सौ पेटी शराब पकड़ी है। नगरीय निकाय चुनाव में बांटने के लिए शराब को जमा किया गया था।

जानकारी के अनुसार, पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फुंडा स्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस बड़ी मात्रा में शराब रखे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छामापार कार्रवाई कर शराब को जब्त किया है।

CG – आपको एक बार प्रभु प्राप्ति का मौका मिला है और आप चार दिन के सुख में मस्त हो गए हो…

आपको एक बार प्रभु प्राप्ति का मौका मिला है और आप चार दिन के सुख में मस्त हो गए हो

मेहनत – ईमानदारी से कमा के खाने से भजन में भी रुचि होती है

उज्जैन। विश्व विख्यात निजधामवासी बाबा जयगुरुदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी, वक्त गुरु परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज ने जोधपुर जिले के दईजर स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम पर दिए सतसंग में बताया मनुष्य के जीवन में कर्मों के अनुसार सुख और दुःख का चक्र लगा रहता है। जिस तरह से कोई धनवान, अपने प्रारब्ध के अनुसार सुख को भोगता है, वैसे ही गरीब आदमी भी तो दुःखी है। वो कर्मों के अनुसार गरीबी पाता है और दुःख झेलता है। उसको तो रोटी का इंतजाम करना है, तो वो मेहनत मजदूरी करता है।

जब खाने का इंतजाम कर लेता है, तब उसकी भजन में भी रुचि होती है। जिन्हें सभी सुख-सुविधाएं हैं, वे तो दोनों काम कर सकते हैं। वे इसे जल्दी कर सकते हैं, आसानी से कर सकते हैं क्योंकि इच्छा करेंगे, तो समय पर भोजन मिल जाएगा। जो दिन में कमाता है और रात को खाता है, उसको दिन में मजदूरी करना जरूरी है। जिन्हें बगैर कुछ किए भोजन मिल सकता है, वे तो भजन में ज्यादा समय दे सकते हैं। इस चीज को समझने की जरूरत है। आज का मनुष्य मौत को भूल रहा है। इसी चार दिन के सुख में मस्त हो गया है। जैसे कहते हैं –

“चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात।”

अपना असला काम क्या है ?

यह धन, दौलत, इज्जत कमाना असला काम नहीं है। घर कोठी बनाकर के चले गए, अब वहां रहने वाला कोई दूसरा है। जहां कोई नहीं वहां पशु-पक्षी चूहे रहते, कुत्ता-बिल्ली सोते हैं। बुढापे के लिए खूब जमा किया लेकिन जवानी में ही शरीर छूट जाता है। यहां कोई भी चीज अपने काम आने वाली नहीं है। अपना असला काम क्या है? इस शरीर को चलाने वाली शक्ति जीवात्मा को परमात्मा तक पहुंचा दिया जाए। इस दु:ख के संसार में कोई सुखी नहीं। घर-घर में बीमारी, लड़ाई, झगड़ा वैमनस्यता है, यह खत्म हो जाए। भगवान को प्राप्त कर लिया जाये, जिसके लिए यह मनुष्य शरीर मिला है, फिर यहां दुःख टेंशन झेलने के लिए दुबारा न आना पड़े।

बीमारी व तकलीफों में आराम देने वाला नाम “जयगुरुदेव”

किसी भी बीमारी, दुःख, तकलीफ, मानसिक टेंशन में शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त रहते हुए जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव की ध्वनि रोज सुबह-शाम बोलिए व परिवार वालों को बोलवाइए और फायदा देखिए।

CG – शिक्षक बर्खास्त : कलेक्टर के निर्देश पर जेडी ने जारी किया आदेश, छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक की सेवा हुई समाप्त…..

बिलासपुर। छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक कमलेश साहू को बर्खास्त कर दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले में तुरंत संज्ञान लिया और उनके निर्देश पर जेडी ने शिक्षकी की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया।

आरोपी शिक्षक बिल्हा ब्लॉक के गोंदईया मिडिल स्कूल में पदस्थ था। पहले भी वह छात्राओं से अनुचित व्यवहार की शिकायत पर जेल जा चुका है। 2024 में 6 छात्राओं ने शिकायत की थी। अदालत ने सबूतों के अभाव में शिक्षक को दोषमुक्त किया था। फिर भी वह नहीं सुधरा। लगातार शिक्षक के खिलाफ फिर शिकायतें मिल रही थी। इस मामले पर कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई का आदेश दिया था।