मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – सुरक्षित एवं शांतीपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने सीएसपी-एसडीओपी की ली बैठक…

सुरक्षित एवं शांतीपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने सीएसपी-एसडीओपी की ली बैठक।

अराजक तत्वों को चिन्हित कर पाबंद करने, निगरानी व गुण्डा बदमाशों की चेकिंग करने के निर्देश।

चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा कर्मियों के अलावा पेट्रोलिंग पार्टी लगातार रहेगी भ्रमणशील।

सूरजपुर। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को सुरक्षित एवं शांतीपूर्ण सम्पन्न कराने, चुनाव के पूर्व फोर्स के मूव्हमेंट, प्रभावी पेट्रोलिंग व मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त को लेकर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मंगलवार, 04 फरवरी 2025 को सीएसपी, एसडीओपी व थाना प्रभारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने चुनाव को सुरक्षित एवं शांतीपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की बारीकियों से अवगत कराया।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को कहा कि चुनाव के दृष्टिगत चिन्हित किए गए संवेदनशील स्थानों की जानकारी लेते हुए चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित की जाए, क्षेत्र के ऐसे अराजक तत्वों जो चुनाव प्रक्रिया को बाधित कर सकते है उन्हें चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही कर पाबंद करने, चुनाव शांतीपूर्ण एवं सुरक्षित सम्पन्न कराने के लिए पूर्ण सजगता के साथ मुस्तैदी से सौपें गए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कुछ ही समय के अंतराल में लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी वहां गश्त के लिए पहुंचेगी और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करेगी। चुनाव सामग्री वितरण केन्द्रों एवं पोलिंग पार्टी के सुरक्षित मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने हेतु पूर्ण सजगता के साथ ड्यूटी करने, अधिनस्थ सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान केन्द्र पर तैनात रहने के दौरान क्या करें, क्या न करें, पेट्रोलिंग पार्टी के कार्यो, सावधानियों, मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

निगरानी, गुण्डा बदमाशों की करें चेकिंग।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रियता के साथ भ्रमण-पेट्रोलिंग करने, निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशो, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग करने के निर्देश दिए ताकि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। किसी भी स्थिति में अवैध सामग्री का परिवहन न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी रितेश चौधरी, अनूप एक्का, डीएसपी अजाक पीडी कुजूर, थाना चौकी प्रभारी व पुलिस अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

CG – आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान ने जगदलपुर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया…

जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान ने जगदलपुर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। लाडो क्षेत्र से शुरू हुआ उनका काफिला हजारों की संख्या में जनसमर्थन के साथ आगे बढ़ रहा है। स्थानीय नागरिकों से मिलकर श्री खान मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में जाकर समाज के वरिष्ठों एवं नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वे इस बार अपने वार्ड और बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें।

समीर खान ने कहा, “भाजपा और कांग्रेस लंबे समय से नगर निगम में सत्ता में हैं, फिर भी आज जनता को छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। हमारी सरकार बनने पर नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं के लिए तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा।”

महापौर प्रत्याशी ने वार्ड पार्षदों के लिए भी समर्थन मांगा और विशेष रूप से माताओं एवं बहनों से आशीर्वाद की अपील की। जनसंपर्क अभियान में लोगों का मिल रहा अपार समर्थन यह दर्शाता है कि जगदलपुर के नागरिक एक नई राजनीति और विकास की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं।

CG – शहर के इकलौते निर्दलीय महापौर प्रत्याशी रोहित सिंह आर्य की शालीनता और दूरदर्शिता बना रही खास पहचान…

शहर के इकलौते निर्दलीय महापौर प्रत्याशी रोहित सिंह आर्य की शालीनता और दूरदर्शिता बना रही खास पहचान

“युवा दौर, युवा महापौर” का नारा सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड में, सीमित संसाधनों के बावजूद जनता के बीच मजबूत उपस्थिति!

जगदलपुर। महापौर चुनाव का प्रचार चरम पर है, जहां प्रमुख दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं, वहीं शहर के एकलौते निर्दलीय महापौर प्रत्याशी रोहित सिंह आर्य अपने ट्यूबलाइट निशान के साथ शालीनता, सकारात्मकता और दूरदर्शी सोच के कारण जनता के बीच अपनी गहरी छाप छोड़ रहे हैं।

वार्डों में लगातार जनसंपर्क कर रहे रोहित सिंह आर्य का कहना है कि शहर के जागरूक वर्ग और आम जनता से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। सीमित संसाधनों के बावजूद वह पूरा जोर लगाकर वार्डों में घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं, उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और समाधान का भरोसा दिला रहे हैं।

रोहित सिंह आर्य ने कहा, “मतदाता इस बार चुप हैं, लेकिन शहर में परिवर्तन की लहर साफ नजर आ रही है। जनता अब दिखावे की राजनीति नहीं, असली विकास चाहती है। हमारा घोषणापत्र लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और हमें खुशी है कि स्थापित दलों ने भी हमारे मुद्दों को अपनाना शुरू कर दिया है – वे मुद्दे जिन पर पहले चर्चा तक नहीं होती थी।”

उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव कई अनिश्चितताओं से भरा है और केवल कोरी बयानबाजी से जनता को बहकाया नहीं जा सकता। जनता अब जागरूक हो चुकी है और वही निर्णय करेगी कि जगदलपुर को स्वच्छ-स्वस्थ-सुरक्षित हरित स्मार्ट सिटी की ओर कौन ले जा सकता है।

CG – अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले आरोपी पर जिला बस्तर पुलिस की कार्यवाही, एक आरोपी को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार…

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले आरोपी पर जिला बस्तर पुलिस की कार्यवाही

गांजा तस्करों पर बोधघाट पुलिस की लगातार कार्यवाही

मामला थाना बोधघाट बस स्टैंड का है

दीगर राज्य उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं आरोपी

जप्त संपत्ति :- कुल मादक पदार्थ गांजा 10 कि. 100 ग्रा. किमती 1,00,500/- रूपये

आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 20.b.ii.B अंतर्गत की गई कार्यवाही

नाम आरोपी :- मोहित कुमार पिता स्व. नीरज कुमारउम्र 27 वर्ष निवासी रोहटा रोड डूंगर पोस्ट पुथरवास थाना रोठा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर के बस स्टेशन में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा अपने कब्जे में रखकर परिवहन करने हेतु अपने पास रखे होने की जानकारी मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में कार्यवाही किया गया।

उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर बस स्टेशन जगदलपुर में मिले आरोपी मोहित कुमार पिता स्व. नीरज कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी रोहटा रोड डूंगर पोस्ट पुथरवास थाना रोठा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के कब्जे से उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा 10 कि. 100 ग्रा. किमती 1,00,500/- रु.को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट जगदलपुर में धारा 20.b.ii.B NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उपनिरी. – अरुण मरकाम
स. उ. नि. – गोदावरी सिन्हा ,दिनेश उसेंडी
प्रधान आरक्षक :- सुनील मनहर , पवन श्रीवास्तव ,मनसूर अली,प्रकाश मनहर
आरक्षक – प्रकाश नायक ,भैरव सिन्हा ,राकेश मंडावी, गुप्तेश्वर चंद्रवंशी, संजू , सोभा बंचोर

CG – “जगदलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने पुलिस ने बनाएं तीन यातायात जोन”…

“जगदलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने पुलिस ने बनाएं तीन यातायात जोन”

जगदलपुर। जगदलपुर शहर में निरंतर हो रही यातायात में वृद्धि को देखते हुए आम जनता के लिए सुगम एवं सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा ने जगदलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को तीन जोन के रूप में बांट कर यातायात व्यवस्था को संचालित करने उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग को निर्देशित किए थे, जिस पर आज दिनांक 6/2/2025 को पुलिस अधीक्षक बस्तर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में जगदलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को प्रभावी तरीके से सुदृढ़ एवं सुगम बनाने तीन यातायात जोन में विभाजित की गई है।

इसका मुख्य उद्देश्य शहर में आवागमन को प्रभावी एवं व्यवस्थित तरीके से सुदृढ़ एवं सुगम बना कर संचालित करना है। यातायात जोन हेतु प्रमुख मार्ग,एवं चौक को चिन्हांकित कर बनाई गई।

जिसमें

1.कोतवाली जोन :-

प्रभारी अधिकारी :- सउनि यतेन्द्र देवांगन।

सहायक प्रभारी अधिकारी :- प्र.आर. 1280 सलेन्द्र कुमार रात्रे।

एरिया :- कोतवाली तिराहा स्टेट बैंक चौक →चॉदनी चौक → संजय मार्केट चौक →मिताली चौक → दंतेश्वरी मंदिर→ सिरहासार → बलीराम कश्यप चौक सर्किट हाउस रोड → जेल तिराहा→ आईजीपी तिराहा →आमागुड़ा चौक→ आसना चौक
कोतवाली तिराहा → झंकार टॉकिज तिराहा →पुलिस पेट्रोल पम्प तिराहा

2.बोधघाट जोन :-

प्रभारी अधिकारी :- सउनि प्रवीण जोशी।

सहायक प्रभारी अधिकारी :- प्र.आर. 1232 कुलेश्वर कटेन्द्र।

एरिया :- कुम्हारपारा चौक →शहीद पार्क →कलेक्ट्रेट तिराहा→ लालचर्च तिराहा → कोर्ट तिराहा→ नया बस स्टैण्ड→ बोधघाट थाना तिराहा→ एयरपोर्ट तिराहा →एनएमडीसी चौक →आड़ावाल बायपास तिराहा→ सेमरा
कमिश्नर कार्यालय तिराहा→ नया मुण्डा तिरंगा चौक→ हुण्डई शो रूम
हाट कचोरा तिराहा → होमगार्ड कार्यालय तिराहा→ बोधघाट सिंचाई कॉलोनी तिराहा

3.धरमपुरा जोन :-

प्रभारी अधिकारी :- सउनि राजकुमार आडिल।

सहायक प्रभारी अधिकारी :- प्र.आर. 1236 नंदकिशोर साहू

एरिया :- पल्लीनाका→ पीजी कॉलेज तिराहा → धरमपुरा नं.01 तिराहा→ होटल अविनाश→ बालाजी मंदिर तिराहा →अनुपमा चौक →अग्रसेन चौक → संजय मार्केट तक ।
अनुपमा चौक → होटल आकांक्षा → संमुद चौक→ दलपत सागर रोड धरमपुरा नं.1 →महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज → पीजी कॉलेज तिराहा→ कुम्हरावंड→ टेकामेटा चौक।
अग्रसेन चौक →गुरूगोविन्द सिंह चौक→ गीदम नाका→ थाना परपा→ पण्डीपानी। रहेगा।

सभी जोन प्रभारी अपने अपने जोन क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम तरीके से संचालित करेंगे। आज इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा ने यातायात के तीनों जोन हेतु तीन पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंड़ी दिखाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना किया गया।

पुलिस अधीक्षक बस्तर ने आम जनता से अपील किया है कि लोग

सड़क पर वाहन पार्क न करें,
निर्धारित स्थान पर ही पर करें।
हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।

मस्तूरी के सांदीपनी एकेडमी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलोत्सव का आगाज इन खेलों में बच्चों नें दिखाए अपने हुनर पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//बीते गुरुवार दिनांक 06/02/2025 से 08/02/2025 तक मस्तुरी स्थिति सांदीपनी एकेडमी में तीन दिवसीय खेलोत्सव का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी, डायरेक्ट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अख्तर खान, सचिव बेसबॉल एसोसिएशन, बिलासपुर रहे।उत्सव का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ किया गया तत्पश्चात हमारे अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। छात्रों के द्वारा एक कदम की ताल में आगे बढ़ते हुए मार्चपास्ट किया गया जिसका उत्साहवर्धन अतिथियों के द्वारा किया गया। साथ ही खेल के प्रति कर्तव्यनिष्ठा के पालन हेतु छात्रों द्वारा शपथ ली गई व मशाल प्रज्वलित कर खेल का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस छात्रों द्वारा खो-खो, कबड्डी,थ्रो बॉल, रेस, ऊंचीकूद, लंबीकूद और भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के संचालक महोदय महेन्द्र चौबे प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे,अन्य विभागों के प्राचार्य, समस्त सहायक प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं का अतुलनीय सहयोग रहा।

आज का राशिफल: शनिवार को इस राशि के लोगों को होगा फायदा ही फायदा,जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन…

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि जातक आज आभाग्यशाली रहेगा। कामकाजी जीवन में सफलता मिलने की संभावना है और इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यक्तिगत जीवन में परिवार और मित्रों से अच्छा सहयोग मिलेगा। सेहत में थोड़ी कमी हो सकती है, लेकिन यह चिंता की बात नहीं होगी।

आज का मंत्र- आज कान्हा जी को रोज माखन-मिश्री का भोग लगाएं।

आज का शुभ रंग- नीला।

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों आज कार्यों में समय से पूरा करने का दबाव रहेगा, लेकिन आप इसे संभालने में सक्षम होंगे। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। ध्यान रखें कि मानसिक शांति के लिए थोड़ा समय खुद को भी दें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन कोई पुरानी परेशानी उभर सकती है।

आज का मंत्र- आज कान्हा जी को रोज माखन-मिश्री का भोग लगाएं।

आज का शुभ रंग- नीला।

मिथुन राशि ( Gmini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज बहुत अच्छा रहेगा। कार्यों में सफलता मिल सकती है और आपके द्वारा की गई मेहनत का फल मिलेगा। जीवनसाथी या परिवार के सदस्य से प्यार और समर्थन मिलेगा। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा, लेकिन गहरी सोच में ज्यादा डूबने से मानसिक तनाव हो सकता है, इसलिए हल्का-फुल्का विश्राम करें।

आज का मंत्र-गाय और कुत्ते को रोटी खिलायें।

आज का शुंभ रंग-हरा।

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले आज कार्यों में ढिलाई हो सकती है, लेकिन आपको अपनी मेहनत से समस्याओं को हल करने का मौका मिलेगा। परिवार के साथ खुशमिजाज समय बिताएं और मानसिक शांति का प्रयास करें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन थोड़ी सी मानसिक थकान हो सकती है।

आज का मंत्र-आज पीपल के पेड़ में रोज सरसों के तेल का दीप जलायें।

आज का शुभ रंग- गुलाबी

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले आज शुभ रहेगा। कार्यस्थल पर आपकी मेहनत का फल मिलेगा और आपके प्रयासों के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। व्यक्तिगत जीवन में रिश्तों में मधुरता आएगी। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा, लेकिन कोई छोटी सी परेशानी हो सकती है, जिससे आपको तुरंत निपटना चाहिए।

आज का मंत्र-गणेश जी की पूजा करें

आज का शुभ रंग- हरा।

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि आज आपको अपने कामकाजी जीवन में कुछ असमंजस का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आपके अच्छे संचार कौशल से आप परिस्थितियों को संभालने में सफल रहेंगे। परिवार में सामंजस्य बना रहेगा, लेकिन छोटी-सी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन ध्यान रखें कि आप ज्यादा तनाव न लें।

आज का मंत्र- आज गरीबों को भोजन कराएंगे तो लक्ष्मी की कृपा बरसेगी।

आज का शुभ रंग- काला।

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि जातक आज सकारात्मक रहेगा। आपकी मेहनत और प्रतिबद्धता से कार्य स्थल पर स्थिति बेहतर होगी। आर्थिक दृष्टिकोण से भी कुछ अच्छा होने की संभावना है। व्यक्तिगत जीवन में आप अपने प्रियजन के साथ समय बिता सकते हैं। स्वास्थ्य में कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन मानसिक तनाव से बचने के लिए ध्यान और योग करना लाभकारी रहेगा।

आज का मंत्र- आज गरीबों को दान और बुजुर्गों की सेवा करें।

आज का शुभ रंग- हरा।

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि आज अच्छा रहेगा। कार्यस्थल पर आपको अपने कार्य के लिए सराहना मिल सकती है और इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज रिश्तों में मधुरता आएगी और परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। सेहत ठीक रहेगी, लेकिन हल्का-फुल्का तनाव हो सकता है, इसलिए खुद को आराम देने का प्रयास करें।

आज का मंत्र-बरगद के पत्ते पूजा स्थल पर रखें

आज का शुभ रंग-हरा

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशिमिश्रित फल देने वाला रहेगा। कामकाजी जीवन में थोड़ी परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन आपकी समझदारी और मेहनत से आप इन्हें हल कर लेंगे। परिवार के साथ कुछ विवाद हो सकता है, लेकिन समझदारी से समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करें। स्वास्थ्य में छोटी-सी समस्या आ सकती है, तो सतर्क रहें।

आज का मंत्र-आज घर में गुलाब की खुशबू महकाएँगे तो लाभ मिलेगा।

आज का शुभ रंग – हरा

कर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशि आआज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप किसी पुराने प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफल रहेंगे। परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और आपके रिश्तों में सामंजस्य रहेगा। सेहत के प्रति सचेत रहें और बाहर के खाने से बचें।

आज का मंत्र- आज तुलसी के पौधे में रोज सुबह शाम दीपक जलायें।

आज का शुभ रंग- लाल।

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशि जातक आज सामान्य रहेगा। कामकाजी मोर्चे पर आपकी मेहनत रंग लाएगी, और साथ ही साथी कर्मचारियों से मदद भी मिल सकती है। व्यक्तिगत जीवन में सुख-संतोष का माहौल रहेगा। यदि किसी नए निवेश की योजना बना रहे हैं, तो थोड़ी सावधानी बरतें और खुद से अधिक विचार करें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

आज का मंत्र- आज विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करेंगे तो बिगड़ें काम बनेंगे।

आज का शुभ रंग- लाल।।

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि आज का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यस्थल पर अनचाही समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, लेकिन आपकी मेहनत और समझदारी से आप उन्हें हल कर सकते हैं। परिवार के साथ कुछ समय बिताने का प्रयास करें, ताकि मानसिक शांति मिले। स्वास्थ्य के लिहाज से भी कुछ छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं, ध्यान रखें।

ज का मंत्र-आज 5 तुलसी का पौधा घर में जरूर लगाएं।

आज का शुभ रंग- हरा।

CG डबल इंजन की सरकार में खुशहाल हुए किसान,एक साल के भीतर किसानों के खाते में डाले गए 52 हजार करोड़ रुपए, धान खरीदी बंद होते ही हुआ भुगतान

रायपुर, 07 फरवरी 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार ने एक साल के भीतर छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों के खाते में 52 हजार करोड़ रुपए अंतरित कर उन्हें उत्साह से भर दिया है। धान खरीदी समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर किसानों को भुगतान कर दिया गया है। 52 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में आने से वे खेती किसानी में भरपूर निवेश कर रहे हैं और इससे बाजार भी गुलजार हुए हैं जिससे शहरी अर्थव्यवस्था पर सीधा असर दिख रहा है। ट्रैक्टर आदि की बिक्री ने रिकार्ड आंकड़ा छू लिया है। धान का उचित मूल्य मिलने से किसानों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई और इस साल 25 लाख 72 हजार किसानों ने 149 लाख 25 हजार मीट्रिक टन रिकॉर्ड धान बेचा। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में 25 लाख से अधिक किसानों के धान बेचने से छत्तीसगढ़ में खेती किसानी की सकारात्मक दिशा स्पष्ट है। एक साल के भीतर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में 34 हजार 500 करोड़ रुपए और कृषक उन्नति योजना अंतर्गत 12 हजार करोड़ रुपए व्यय किये गये हैं। इसके अलावा सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना अंतर्गत करीब 500 करोड़ रुपए की राशि 5 लाख 62 हजार भूमिहीन किसानों के खाते में अंतरित की है। इसके साथ ही मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 1735 करोड़ रुपए की राशि भी किसानों के खाते में दी गई है।

साय सरकार की 5 एचपी के कृषि पंपों को निःशुल्क विद्युत प्रदाय करने की योजना अंतर्गत 2707 करोड़ रुपए का व्यय किया गया है। इसके साथ ही सोलर पंपों हेतु 200 करोड़ रुपए के सहायक अनुदान दिये गये हैं। कृषि पंपों के ऊर्जीकरण के लिए 200 करोड़ रुपए का व्यय किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 304 करोड़ रुपए का व्यय किया गया है। कृषक समग्र विकास योजना अंतर्गत 94 करोड़ रुपए का व्यय किया गया है। सब्जी लगाने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने शाकम्बरी योजना चलाई जाती है इस पर 9 करोड़ रुपए का व्यय किया गया है और 7323 किसान लाभान्वित हुए हैं।

साय सरकार तेजी से खेती के आधुनिकीकरण के लिए काम कर रही है। ड्रोन दीदियों के माध्यम से खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से हो रहा है। कृषि यांत्रिकीकरण मिशन अंतर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान दिये जाते हैं। इसका लाभ 3204 किसानों ने उठाया है। इस पर 79 करोड़ रुपए का व्यय आया है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत 46 करोड़ रुपए का व्यय किया गया है। इससे 4627 किसानों को लाभ पहुंचा है। इसी प्रकार नेशनल मिशन आन आइससीड्स एंड आईलपाम योजना से 24,345 किसानों को लाभ पहुंचा है इसमें 11 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है। सबमिशन आन सीड एंड प्लांटिंग मटेरियल योजना अंतर्गत 2 लाख 31 हजार से अधिक किसानों को लाभान्वित किया गया है और इसमें 9 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है। इसी तरह रेनफेड एरिया डेवलपमेंट स्कीम अंतर्गत 3,824 किसानों को लाभ पहुंचाया गया है और इसमें 7 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है।

साइल हेल्थ कार्ड के होने से किसान भाइयों को फसल संबंधी निर्णय लेने में आसानी होती है। 1 लाख 45 हजार किसानों को स्वाइल हेल्थ मैनेजमेंट योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया है। इस पर 5 करोड़ का व्यय आया है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 24 करोड़ रुपए व्यय किये गये हैं। इस योजना से 13 हजार से अधिक किसानों को लाभ मिल रहा है। परंपरागत कृषि विकास योजना से 24 हजार से अधिक किसानों को लाभ मिला है। इस पर 18 करोड़ रुपए व्यय किया गया है। इसी तरह एग्रीकल्चर एक्सटेंशन पर भी 18 करोड़ रुपए का व्यय किया गया है और इससे 8 हजार से अधिक किसान भाइयों को लाभ हुआ है।

जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इस पर एक साल के भीतर 15 करोड़ रुपए व्यय किये गये हैं। 15 हजार 500 किसान इससे लाभ ले चुके हैं।

CG – चोरी के पैसे से महाकुंभ में स्नान : शोरूम से उड़ाए लाखों रुपए, पाप धोने गंगा में लगाई डुबकी, फिर नागपुर में की जमकर अय्याशी…अब खाएंगे जेल की हवा…..

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ के गगन मोटर्स में सेंधमारी कर सात लाख रुपये उड़ाने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। गंगा में नहाने से पाप धुलते हैं, और अगर महाकुंभ का स्नान हो तो? गगन मोटर्स में हुई 7 लाख की सेंधमारी के बाद जब पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चोर वारदात को अंजाम देने के बाद कुंभ स्नान करने सीधे प्रयागराज चले गए हैं, तो सब हैरान रह गए।

बताया जा रहा है कि सात लाख रुपये उड़ाने के बाद आरोपियों ने रुपये आपस में बांटने के बाद सीधे प्रयागराज चले गए। वहां गंगा स्नान किया। प्रयागराज से वापस आते समय नागपुर में रुके। वहां जमकर शराबखोरी व अय्याशी की। शराबखोरी व अय्याशी में ढाई लाख रुपये उड़ा दिए। जैसे ही डोंगरगढ़ पहुंच पुलिस ने धर दबोचा है। शोरूम मे सेंधमारी के पीछे कर्मचारी ही मास्टर माइंड निकला है।

शो रूम में काम करने वाला कर्मचारी रितेश उइके को गल्ले में बड़ी राशि होने की जानकारी थी। 25 जनवरी को रितेश अपने दोस्त शाहिद एवं आकाश लाउत्रे को शो-रूम में लाखों रुपये होने की बात बताई और चोरी का प्लान भी कर लिया। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए दो नाबालिग अपराधियों को भी अपने साथ कर लिया। शो-रूम के पीछे की कांक्रीट की दीवार को छेदकर भीतर से लगे दरवाजे के कुंदा को खोल लिया और सभी शोरूम के भीतर गए और आलमारी में रखे सात लाख रुपये को निकाल लिया। शोरूम से बाहर निेकलने के बाद सीधे प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। रास्ते में सात लाख रुपये को आपस में बांट लिया। रूपये अपने पास रखने के बाद सभी प्रयागराज पहुंचे।

गंगा में डुबकी लगाई और डोंगरगढ़ के लिए वापस रवाना हुए। नागपुर में सभी रूके और जमकर शराबखोरी व अय्याशी की। इसमें ढाई लाख रुपये फूंक दिए। शेष रकम जेब में रखी और नागपुर से डोंगरगढ़ के लिए निकले। इस दौरान पुलिस ने अपनी खोजबीन जारी रखी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगलाने के साथ ही इस बात की भी जानकारी लगी कि घटना के दिन से ही शोरूम का कर्मचारी रितेश गायब है। इस बीच सभी आरोपी डोंगरगढ़ पहुंच गए।

पूछताछ के दौरान इंदिरा नगर निवासी 24 वर्षीय आकाश लाउत्रे, 27 वर्षीय शाहिद खान और 36 वर्षीय रितेश उइके ने दो नाबालिग बालक के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों के पास से पुलिस ने चार लाख 73 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त मोपेड, एक नग लोहे का राड व पांच नग मोबाइल जब्त कर पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

नगरीय विकास के लिए सत्ता से तालमेल जरूरी है अन्यथा नगर पिछड़ जाएगा.. विजय सिंहा

बेमेतरा:आज पालिका अध्यक्ष प्रत्यासी विजय सिन्हा ने अपने जनसंपर्क आशीर्वाद के लिए वार्ड नंबर 7,10,18,19 में आशीर्वाद जनसमपर्क जारी रख घर घर जाकर अपनी जीत भाजपा का विजय का आशीर्वाद मांगा ।बेमेतरा नगर की जनता ने उसे अपना मत वोटिंग मशीन के कमल बटन पर दबाकर भारी मतों से जिताने आशीर्वाद दे रहे हैं ।जनसंपर्क के साथ विजय सिन्हा ने कहा नगर विकास में स्वच्छता को ध्यान देकर नगर की समस्या सुलझाने मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा ।इसके लिए आप लोग का पूरा साथ और समर्थन और मतदान का आशीर्वाद चाहिए ।आप अपना कीमती वोट भाजपा को देकर बेमेतरा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ आदर्श नगर पालिका स्वरूप में लाने अपना सहयोग प्रदान करें।पालिका अध्यक्ष और सभी वार्डों में भाजपा पार्षद को अधिक से अधिक जिताने का आशीर्वाद दे,किसी की बातों में आकर झूठे वादे बताकर आपको ठगने वालों से दूर रहें उन्होंने आगे कहा नगर पालिका नागरिकों का एक जनसुविधा और सेवा केंद्र है।इसलिए आप भाजपा को सेवा का अवसर प्रदान करें।आप भारतीय जनता पार्टी को चुनेंगे तो अपना लाभ हित चुनेंगे भाजपा आज देश की एक मात्र पार्टी है जो देश काल और परिस्थितियों को ध्यान रखकर जन_सुविधाओं पर कार्य कर रही है।मै आपसे कहता हूं आज भारतीयों का धर्म के प्रति रुझान ज्यादा बढ़ा है।अभी आप देखिए प्रयागराज में कुंभ स्नान करने देश विदेश से करोड़ों करोड़ लोग संगम जा रहे है ।यह सब धार्मिक आस्था है और यह तभी संभव होता है जब प्रजा और राजा के विचार एक हो धर्म एक हो।भाजपा देश प्रेम की भावना बढ़ाने में सफल हो रही है। आज के प्रचार में वार्ड 7 के प्रत्याशी सजनी यादव संतोष वर्मा आकिब मलकानी सिमरन ताम्रकार अशोक शर्मा के साथ शहर मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू संदीप यादव नंदू गुप्ता घनश्याम ताम्रकार निशा चौबे मनोज मिश्रा बसंत राजपूत वैभव तिवारी नरेश साहू गोलू कोसले चुनाव संचालक हर्षवर्धन तिवारी राजेश शर्मा राकेश मोहन शर्मा राजीव तंबोली सावित्री रजक प्रमिला साहू धर्मेंद्र साहू नंदू राठी अमरीका निर्मलकर योगी साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा