
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:नवीन नगर पंचायत कुसमी में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक वर्ष में ही भाजपा शासन से त्रस्त हो चुके हैं लोगों के एकमात्र आशा की किरण कांग्रेस ही रह गई है ऐसे में हम सब का दायित्व है कि लोगों के सेवा के काम आए आम जनता जो कांग्रेस से जुड़ी हुई है उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हमें आगे होना होगा नगर विकास पिछले एक वर्षों से पीछे हो चुका है जब से भाजपा का शासन आया इसने नगरी निकायों से आय के समस्त साधन छीन लिया है और भाजपा द्वारा चुनाव टिकट आधे आधे की बात करके प्रत्याशी खड़ा किया गया है जिसे बेहतर तरीके से समझा जा सकता है कि यहां नगर विकास के नाम पर जनता को किस तरह लूट जाने वाला है लोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं और कांग्रेस को विजय बनाने के लिए हम सबको एकजुट होना होगा एक-एक घरों में जाना होगा लोगों की समस्याओं को सुनना तो उसे समझना होगा और उन्हें कांग्रेस की रीति नीति से अवगत कराना होगा निश्चित रूप से हम सब की एकजूटता इस चुनाव में कांग्रेस को सफल बनाएगा कार्यक्रम में कांग्रेस अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी चंद्रप्रकाश साहू सहित कांग्रेस अधिकृत पार्षद प्रत्याशी के साथ रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला विजय पारख सत्रोहन साहू गुड्डू सेन राजकुमार सेन गोविंद राजपूत मनीष साहू पिंटू साहू कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे

Month: February 2025
CG – 2 दोस्तों की मौत : बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, दोनों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, वाहन चालक फरार…..
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां सड़क हादसे में बाईक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार युवकों टक्कर मारकर फरार हो गया, जिससे दोनों युवक की मौके पर मौत हो गई। इधर सूचना मिलते ही पुलीस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु दी है।
जानकारी के मुताबिक घटना केरेगांव थाना क्षेत्र के बनरौद मोड़ के पास की बताई जा रही है। जहां धमतरी से नगरी के तरफ जा रहे बाईक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सवार दोनों सड़क किनारे दूर जा गिरे और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दोनों मृतक युवक उड़ीसा के कुंदई थाना क्षेत्र महुआकोट गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। इधर लोगों की सूचना पर केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही पुलीस ने मृतकों के परिजनों को सूचना भी दे दी है। वहीं पुलिस मौके से फरार अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ IAS ऑफिसर्स एसोसिएशन ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा, इन्हें बनाया गया अध्यक्ष…..
रायपुर। छत्तीसगढ़ आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निहारिका बारिक सिंह को अध्यक्ष चुना गया है, जबकि अमित कटारिया को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, रजत कुमार को सचिव और अभिजीत सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संघ के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष को कार्यकारिणी के शेष सदस्यों के चयन के लिए अधिकृत किया है।
CG – छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इस स्कूल को डीईओ ने जारी किया नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब, जाने क्या है पूरा मामला……
आरंग। छात्रों और उनके पालकों को गुमराह करने वाले KPS स्कूल को डीईओ ने नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है। दरअसल गुरुवार को कृष्णा पब्लिक स्कूल आरंग में अध्ययनरत बच्चों के पालकों ने KPS प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया था। मामले में संज्ञान लेकर जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने KPS स्कूल आरंग के प्रबंधक, अध्यक्ष और प्राचार्य को नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
आपको बता दें कि कृष्णा पब्लिक स्कूल (KPS) ने कक्षा 05वीं और 08वीं के छात्रों के भविष्य को अधर में लटका दिया है। पूरे सत्र सीबीएसई पैटर्न से बच्चों की पढ़ाई कराने के बाद अब स्कूल प्रबंधन सीजी बोर्ड से बच्चों की परीक्षा ले रही। बोर्ड परीक्षा के 01 माह पहले स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पालकों को दी, जिससे पालकों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। पालक स्कूल प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शासन प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।
दरअसल कृष्णा पब्लिक स्कूल ने बच्चों के एडमिशन के समय पालकों को स्कूल के सीबीएसई होने की जानकारी दी और बच्चों का एडमिशन लिया, लेकिन अब पालकों को जानकारी दी गई कि कक्षा 05वीं और 08वीं की परीक्षा सीजी बोर्ड के अनुसार होगा। पूरे सत्र सीबीएसई पैटर्न में पढ़ाई करने के बाद अचानक सीजी बोर्ड से परीक्षा देने के फैसले से हैरान पालक स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
केपीएस स्कूल आरंग में सरकारी कर्मचारी, सीआरपीएफ जवान सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। पालकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के एडमिशन के समय स्कूल को सीबीएसई बताया गया और सीबीएसई पैटर्न से बच्चों की पढ़ाई होती रही। पिछले दिनों प्रदेश में कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा सीजी बोर्ड द्वारा कराए जाने के कैबिनेट में फैसले के बाद स्कूल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने पालकों की बैठक बुलाई और बच्चों की पांचवीं -आठवीं की परीक्षा सीजी बोर्ड से होने की जानकारी दी।
KPS में CRPF जवानों के करीब 40 बच्चे कर रहे पढ़ाई
आरंग के कृष्णा पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक लगभग 250 बच्चे पढ़ाई कर रहे। सीआरपीएफ जवानों के लगभग 40 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। सीआरपीएफ जवानों का कहना है कि उनकी ड्यूटी देश के लगभग सभी जगहों में होता है। सीबीएसई बोर्ड के कारण बच्चे कही भी आसानी से पढ़ सकते हैं, लेकिन अब सीजी बोर्ड से परीक्षा दिलाना बच्चों के लिए मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा दूसरे राज्यों में मान्यता को लेकर संशय है।
CG – 50 लाख की शराब जब्त : चुनाव से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा शराब का जखीरा, मतदाताओं में बांटने की थी तैयारी, लाखों की शराब जब्त…..
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव से पहले आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक शराब जब्त किया है। इस शराब को मतदाताओं को बांटने के लिए लाया गया था, जिसे राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने सिमगा के ताज ढाबा के पास से पकड़ा है। जब्त शराब की कीमत 54 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं ट्रक की कीमत 50 लाख के आस पास बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, जब्त ट्रक में करीब 700 पेटी शराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि विभागीय अधिकारी फिलहाल इसकी गिनती कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक यह ट्रक पश्चिम बंगाल पासिंग है।
CG – महिला से गैंगरेप : घर में घुसकर दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, एक- एक करके मिटाई हवस की प्यास, फिर जो हुआ…. 5 आरोपी गिरफ्तार….
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर क्षेत्र में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता का पति काम के सिलसिले में घर से बाहर था। इसी दौरान गांव के 4-5 लोग घर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी उत्तरप्रदेश से आकर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक बस्ती में रहकर मजदूरी कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय पीड़िता अपने पति के साथ तीन वर्षों से एक किराए के मकान में रह रही थी और मेहनत-मजदूरी कर गुजारा कर रही थी। घटना के समय उसका पति कोरिया जिले में अपने गांव घरेलू काम से गया हुआ था। पीड़िता ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे मोहम्मद गुलाम कादिर और अफसर अली उर्फ ठुठूवा नाम के दो व्यक्ति उसके घर पहुंचे और उसके पति के बारे में पूछताछ करने लगे।
आधी रात के आसपास जब पीड़िता घर के बाहर बैठकर गुड़ाखू घस रही थी, तभी कादिर और ठुठूवा तीन अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और जबरन उसे धक्का देकर घर के भीतर ले गए। इसके बाद पांचों आरोपियों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने अपनी बहन को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 70(1) और 331(8) के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार किया।
विश्रामपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस नेगुलाम कादिर और ठुठूवा को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने की बात कबूल की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांचों आरोपियों गुलाम कादिर (40), अफसर अली उर्फ ठुठूवा (34), मोहम्मद इस्लाम (55), आजाद ललन (25) और मोहम्मद रमजान (50) को गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और विश्रामपुर में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे। न्यायालय में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
CG – पहली पत्नी के पीठ पीछे पति ने रचाई दूसरी शादी, महिला ने दूसरी वाइफ पर किया केस, फिर ये हुआ….
रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने द्विविवाह के आरोप में एक महिला के खिलाफ चल रही आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया है।
न्यायालय ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 494, जो जीवित पति या पत्नी रहते हुए दूसरा विवाह करने पर सजा का प्रावधान करती है, दूसरी पत्नी पर लागू नहीं होती।
न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा की एकल पीठ ने ऐसे मामलों में दूसरी पत्नी की कानूनी स्थिति को स्पष्ट किया। 2011 में एक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी के रहते हुए दूसरा विवाह किया।
पहली पत्नी ने आईपीसी की धारा 494 के तहत द्विविवाह का मामला दर्ज कराया था। दूसरी पत्नी ने इस मामले को रद्द करने के लिए बीएनएसएस 2023 की धारा 528 के तहत याचिका दायर की।
न्यायालय ने दूसरी पत्नी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि उसे दूसरी शादी के वक्त पति की पहली शादी की जानकारी नहीं थी।
पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी
यह मामला 2006 में हुई पहली शादी से शुरू होता है। 2009 में इस दंपत्ति को एक बेटी हुई। बाद में, पति और उसके परिवार ने पहली पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। पति ने दूसरी शादी कर ली और पहली पत्नी को घर से निकाल दिया। पहली पत्नी को पता चला कि उसके पति ने मई 2011 में बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है। उसने शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुई। आखिरकार उसने अपने पति, दूसरी पत्नी और दो अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 498-A, 494 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया।
आईपीसी की धारा 494
न्यायमूर्ति वर्मा ने अपने फैसले में आईपीसी की धारा 494 पर ध्यान केंद्रित किया। यह धारा जीवित पति या पत्नी के रहते हुए पुनर्विवाह से संबंधित है। न्यायालय ने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह धारा केवल उन लोगों पर लागू होती है जो पहले से शादीशुदा हैं और फिर से शादी करते हैं। धारा 494 में लिखा है कि जिसका पति या पत्नी जीवित हो, वह विवाह करे…। इसका सीधा सा मतलब है कि यह अपराध केवल उसी व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है जिसका वैध विवाह पहले से ही मौजूद हो।
मामले पर हाई कोर्ट ने क्या कहा
न्यायालय ने पाया कि दूसरी पत्नी उस समय अविवाहित थी जब उसने आरोपी से शादी की थी। इसलिए, वह धारा 494 के तहत अपराध की ज़रूरी शर्त को पूरा नहीं करती है। धारा 494 के लिए जरूरी है कि दूसरी शादी के समय पहला पति या पत्नी जीवित हो। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति अविवाहित है और किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करता है जिसका पहले से विवाह है, वह धारा 494 के तहत दोषी नहीं है। दोष उस व्यक्ति का है जिसका पिछला विवाह वैध है। न्यायालय ने यह भी नोट किया कि दूसरी पत्नी को शादी के समय आरोपी की पिछली शादी के बारे में पता नहीं था।
मामला जारी रखना कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग- कोर्ट
न्यायालय ने यह भी कहा कि अगर दूसरी पत्नी के खिलाफ मुकदमा जारी रखा जाता है, तो यह कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा। इसलिए, उच्च न्यायालय ने दूसरी पत्नी की याचिका स्वीकार कर ली और उसके खिलाफ चल रही आपराधिक कार्रवाई को रद्द कर दिया। न्यायालय ने कहा कि धारा 494 आईपीसी के तहत दूसरी पत्नी पर मुकदमा चलाना अनुचित है।
CG – जमीन का बड़ा खेला : करोड़ाें की सरकारी जमीन ऐसे हो गई प्राइवेट, कोर्ट ने दिया पुलिस को ये निर्देश…..
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बड़ा खेला हुआ है। राजस्व व वन विभाग की 143 एकड़ जमीन सरकारी से निजी हो गई है। ऐसा भी कह सकते हैं कि माफियाओं ने वन व राजस्व विभाग के अफसरों से मिलकर करोड़ाें की केशकीमती जमीन हड़प लिया है।
फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद 143 एकड़ जमीन घोटाले में बलरामपुर न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में इस खेल में शामिल 37 लोग के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कराने हेतु परिवाद पेश किया गया है। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने थाने से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। अधिवक्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट डा डीके सोनी ने न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दायर किया है। दायर परिवाद में सरकारी जमीन को कूटरचना कर हड़पने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने व सरकारी जमीन को वापस शासकीय मद में दर्ज करने की मांग की है।
कूटरचना कर अपने नाम करा लिया सरकारी जमीन
कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर ग्राम भनौरा तहसील बलरामपुर में स्थित 143 एकड़ भूमि का विक्रय पत्र टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग क्रेता विक्रेता के द्वारा निष्पादित करने के संबंध में डॉ डीके. सोनी अधिवक्ता एवं आईटीआई कार्यकर्ता ने 5/2/2025 को धारा 175 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत दस्तावेजों के साथ बलरामपुर न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में किरण सोनवानी, मनोज कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंह (पटवारी), किरण कुमार, आलोक कुमार गुप्ता, संजय कुमार राठौर (उप पंजीयक), बाबूलाल, रामलाल, सुखमनिया, दीप कुमार, मनीष कुमार सिंह (पटवारी), उदय कुमार गुप्ता, विनोद, बालेश्वर राम (उप पंजीयक), रमेश कुमार यादव, जगत यादव, रीमा गुप्ता, नीरज पाल, उदय कुमार गुप्ता, सिद्धार्थ शंकर मिश्रा (उप पंजीयक), कुंजन गुप्ता, चंदन गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, शांति देवी गुप्ता, पूजा सोनी, राजू पोया (राजस्व निरीक्षक), नागेंद्र प्रसाद सोनी, गौतम गुप्ता, अनुराग वैश्य (उप पंजीयक), राधिका गुप्ता, बिनु गुप्ता, पटवारी, शनू विश्वकर्मा, पंकज गुप्ता के विरुद्ध परिवाद पेश किया है।
जानिए क्या है मामला
बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत भनौरा की गोचर भूमि, जिसका पुराना खसरा नंबर 93 व रकबा 143.3 एकड़ भूमि है। यह जमीन साजन आ. बंशी जाति अगरिया, दीपक राम आ, बंशी जाति अगरिया, बाबूलाल आ. राम देनी जाति भुईया, रामलाल आ. राम देनी जाति भुईया, पचाठ आ. लालदेव जाति भुईया, जक्लू आ. लालदेव जाति भुईया, पवन आ. तेजन जाति भुईया एवं रामविलास रामजतन जाति भुईया सभी निवासी ग्राम भनौरा तहसील बलरामपुर जिला बलरामपुर के पूर्वजों के नाम पर था, जिसे रामविलास आ. रामजतन के नाम पर वर्ष 1990-91 में वन विस्थापन के संबंध में वन विभाग ने अलग से खसरा नंबर क्रमशः 520, 521, 522, 523, 525, 526 आबंटित कर पट्टा दे दिया है।
वन भूमि के पट्टे में फर्जीवाड़ा
खसरा नंबर 520, 521, 522, 523, 525, 526 का बंदोबस्त वर्ष 1996-97 में नया खसरा नंबर 218, 222, 239, 240, 241, 220 बनाया गया उक्त भूमि का पट्टा साजन, दीपकराम दोनों पिता बंशी जाति अगरिया के दादा लालसाय आ. भदवा तथा बाबूलाल, रामलाल दोनों पिता रामदेनी जाति भुईया के भाई जगपत आ. लालदेव तथा पर पचाठ, जक्लू दोनों पिता लालदेव के पिता रामदेनी आ. दिकवा तथा पवन के दादा बंधन आ. रामजीत एवं रामविलास के नाम पर प्रदान किया गया, उपरोक्त वन व्यवस्थापन के तहत प्राप्त पट्टे की भूमि को जो साजन आ. बंशी जाति अगरिया, दीपक राम आ. बंशी जाति अगरिया, बाबूलाल आ. रामदेनी जाति भुईया, रामलाल आ. रामदेनी जाति भुईया, पचाठ आ. लालदेव जाति भुईया, जक्लू आ. लालदेव जाति भुईया, पवन आ. तेजन जाति भुईया एवं रामविलास आ. रामजतन जाति भुईया भूमि को बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति प्रदान किये दूसरे जाति के व्यक्तियों को फर्जी सेटलमेंट लगाकर उपरोक्त भूमि कई व्यक्तियों को अलग-अलग भूमि विक्रय किया गया।
कोर्ट ने थाना प्रभारी को जांच प्रतिवेदन पेश करने दिया निर्देश
ग्राम भन्नौरा स्थित गोचर भूमि जिसका रकबा 143 एकड़ की जांच कमिश्नर सरगुजा के आदेश के अनुसार कलेक्टर बलरामपुर के द्वारा टीम गठित कर कराया गय। जिसमें शिकायत प्रमाणित पाई गई थी। कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर विक्रय पत्र का निष्पादन करने का खुलासा जांच दल ने किया है। न्यायालय द्वारा अलग-अलग परिवाद में संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी बलरामपुर को नोटिस जारी कर जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने इसके लिए थाना प्रभारी को 24 फरवरी तक का समय दिया है।
CG – गैरेज में लगी भीषण आग, चपेट में आने से जलकर राख हुई चमतमाती 14 कारें, करोड़ों का नुकसान….
लैलूंगा। कोतबा रोड स्थित सिन्हा मोटर्स गैरेज में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। जिसमें 14 कारें जलकर खाक हो गईं। घटना की सूचना गैरेज मालिक को पड़ोसी से मिली। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका था।
मामले की जांच जारी है, और DVR फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आग लगने के कारणों का पता चल सके।




