मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

क्षेत्र का होगा विकास भगवती सुरेश खटकर से आस जनसम्पर्क में ग्रामीणों का जमकर मिल रहा समर्थन पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय चुनाव का बिगुल बच चुका है नामांकन भरने का समय भी समाप्त हो गया है कई दावेदारों ने पंच से लेकर पार्षद बनने तक का पर्चा भरा है जिनकी किस्मत का फैसला जनता की अदालत में होगी पर उसमें अभी कुछ दिन बाकी है बात करें मस्तूरी विधानसभा की तो यहां भी चुनावी माहौल बना हुआ है कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतर चुके हैं पर इन सबके बीच एक नाम ऐसा भी है जो क्षेत्र में किसी पहचान का मोहताज नहीं है जी हां हम बात कर रहे हैं भगवती सुरेश खटकर की आपको बताते चले कि सुरेश खटकर पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष भी हैं और क्षेत्र में इनकी बहुत अच्छी पकड़ भी मानी जाती है इनको छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व में मंत्री रहे एक बड़े नेता का भी जमकर सपोर्ट मिल रहा है सुरेश खटकर बताते हैं कि वह राजनीति में सिर्फ और सिर्फ क्षेत्र के विकास करने के लिए आए हैं और इसीलिए उन्होंने अपनी पत्नी भगवती खटकर को चुनाव लड़ाने का फैसला भी लिया है पचपेड़ी क्षेत्र में यह बोरवेल्स के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है और लगातार कई वर्षों से यह पंचायती राज से जुड़े हुए हैं इनको इस क्षेत्र का काफी अनुभव भी है ऐसा बताया जाता है नामांकन रैली में उमड़ी जन सैलाब से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकों कितना सपोर्ट आम पब्लिक का मिल रहा है बताते चले कि कुछ दिनों पहले ही इनका नामांकन रैली निकाला गया था जहां हजारों की संख्या में ग्रामीण गाड़ी में भर भर कर इनको सपोर्ट करने 7के लिए मुख्यालय पहुंचे हुए थे

जीते तो इन गांवो का विकास करने का दावा

बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से भगवती सुरेश खटकर नें अपना जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ने का दावा पेस किया है जहाँ वेद परसदा, डोड़की,सरगवां,मुड़पार,टिकारी,चौहा, अकोला,बकरकुदा,चकरबेढ़ा,सरसेनी, जैतपुर,बुढ़ीखार,विद्याडीह,मटीया, डंगनिया,कुटेला,धनगवां,बिनौरी,नेवारी, धुर्वाकारी,ठाकुरदेवा,खपरी,जुनवानी, ओखर,गिधपुरी,केंवतरा,जलसो, सुकुलकारी,भरारी,सुलौनी,केवटाडीह टांगर,मचहा और बहतरा जैसे गांव आते है । इनके लिए अच्छी बात यह है कि उनकी पकड़ इस क्षेत्र में काफी मजबूत है क्योंकि बोरवेल्स का काम करने के लिए आसपास के गांव में लगातार आते-जाते रहते हैं जो उनके लिए चुनाव में एक बहुत बड़ी प्लस प्वाइंट साबित हो सकती है।

साफ बेदाग छवि का मिलेगा फायदा

भले ही भगवती सुरेश खटकर राजनीति में पहली बार कदम रख रहे हो पर इससे पहले वह पचपेड़ी व्यापारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे और दूसरी बार भी वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं क्षेत्र में इनका बेदाग और अच्छी छवि होने का फायदा भी इनको जरूर मिल सकता है जरूरत पड़ने पर हमेशा क्षेत्र वासियों का मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं और क्षेत्र वासियों ने ही इनकों चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है।

जमीन से जुडा ब्यक्ति खटकर

सुरेश भगवती खटकर यह वह नाम है जो अपने दम पर कड़ी मेहनत और मसक्कत करके यहां तक पहुंचे हैं बहुत दिनों तक गरीबी की दलदल में रहने के बाद बाहर निकले हैं इसलिए यह गरीबों की समस्या को अच्छे से समझ सकते हैं और यही कारण है कि यह हमेशा गरीबों और असहाय लोगों के सहयोग की मदद के लिए आगे रहते है और हर संभव मदद करते रहते हैं अभी तक इन्होंने बिना राजनीति में रहे किसी पद के बिना पचपेड़ी क्षेत्र की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचा है इसका फायदा लोगों कों भी मिला है अब ये राजनीति में आकर गरीबों असहाय और क्षेत्र के विकास करने के लिए राजनीति में आ रहें हैं।

CG – शहर में बस्तर दशहरा में आये लोगो से तीन अलग अलग जगहो से की गई थी लुटपाट, आरोपियो ने चाकू दिखाकर लुटपाट की घटना को दिया गया था अंजाम, फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार…

विगत दिनो शहर में हुये लुटपाट फरार आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

शहर में बस्तर दशहरा में आये लोगो से तीन अलग अलग जगहो से की गई थी लुटपाट

आरोपियो ने चाकू दिखाकर लुटपाट की घटना को दिया गया था अंजाम

मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का

आरोपी से एक मोबाईल फोन एवं एक चाकू बरामद

नाम आरोपी :- सुभाष बघेल पिता श्री छोटू बघेल उम्र 22 वर्ष जाति घड़वा निवासी गांधीनगर वार्ड पापड़ गली जगदलपुर थाना बोधघाट जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बस्तर जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र मोती तालाबपारा एवं संजय मार्केट में हुये लुटपाट के तीन मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि विगत दिनो बस्तर दशहर में घुमने आये लोगो से आरोपी-शुभम कुमार, राॅकी, अकबर एवं अन्य साथी के साथ मिलकर अलग-अलग जगहो में लुटपाट की घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हुये थे कि सभी प्रार्थीयो के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0-473/2024 धारा 309(6),3(5) बीएनएस, अप0क्र0-474/2024 धारा 309(6),3(5) बीएनएस तथा अप0क्र0-475/2024 धारा 309(4),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।

विवेचना :-

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति.पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियो व माल-मुलजिम की पता तलाश किया गया।

पतासाजी दौरान मामले के तीन आरोपियो आरोपी-शुभम कुमार, राॅकी, अकबर को पकड़कर, गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। मामले के एक फरार आरोपी सुभाष बघेल जो घटना कारित घटना दिनांक से फरार था। जिसका टीम द्वारा लगातार पतासाजी किया जा रहा था।

पता तलाश दौरान टीम द्वारा फरार आरोपी सुभाष बघेल को पकडकर पुछताछ किया गया। जिनके द्वारा घटना दिनांक को अपने साथियो के साथ मिलकर बस्तर दशहरा में घुमने आये लोगो को चाकू दिखाकर अलग अलग स्थानो से पैसे एवं मोबाईल को लुट कर भागना स्वीकार किया और लुट कर पैसे और मोबाईल को आपस में बांटना बताया। जिसमें से लुट के मोबाईल फोन को डर के कारण तालाब पानी में फेंक देना स्वीकार किया। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – शिवानंद सिंह
सहा.उपनिरी.- प्रमोद सिन्हा, भुवनेश्वर पाण्डेय
प्रआर.क्र. – अनंत बघेल, उमेश चंदेल,
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, थनेन्द्र सिन्हा, केशव चंद्रा।

मेहनत-ईमानदारी की कमाई से ही मिलती है बरकत व शांति – बाबा उमाकान्त महाराज

मेहनत-ईमानदारी की कमाई से ही मिलती है बरकत व शांति – बाबा उमाकान्त महाराज

आलस्य सबके लिए दुश्मन होता है

उज्जैन। वक्त गुरु परम संत बाबा उमाकान्त महाराज ने बाबा जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन पर नववर्ष सतसंग कार्यक्रम में कहा कि शुरू से ही जो पेड़ जमीन से निकलता है वह अगर सीधा ना किया और टेढ़ा हो गया तो फिर उसको सीधा कर पाना बड़ा मुश्किल है। वह पेड़ मोटा तो होता जाएगा लेकिन टेढ़ा ही रहेगा। ऐसे ही बच्चे बड़े हो जाते हैं, ताकतवर हो जाते हैं, शरीर से हष्ट-पुष्ट हो जाते हैं लेकिन जो आदत उनकी बन गई वह छूटती नहीं है। मां बच्चों को ज्यादा प्यार जब करती है तो वही बच्चे बिगड़ जाते हैं। मां को बचपन में ही छोटे बच्चों को समझाना चाहिए, मनाना चाहिए लेकिन तब भी ना माने तो पिता से डांट लगवा देना चाहिए, तब वे आगे चलकर बिगड़ते नहीं हैं।

आलस्य परमार्थी का दुश्मन होता है

आलस्य नींद किसाने खोवा, चोरे खोवा खांसी।

तो खोवा मतलब बर्बाद किया। अगर किसान, व्यापारी, नौकरी करने वाला, भजना नंदी आलस्य कर जाए तो समझो कामयाब नहीं होगा। आलस्य सबके लिए दुश्मन होता है लेकिंन परमार्थी के लिए ज्यादा होता है क्योंकि आलस्य में ही जीवन निकल जाता है और फिर कर्मों की सजा मिल जाती है इसलिए बच्चे एवं बच्चियों जो भी काम करते हो खेती का, दुकान का, दफ्तर का, मजदूरी का, पढ़ाई लिखाई का, नौकरी का, चाहे घर का काम करती हो. बच्चों की देखरेख करती हो उसको आप मेहनतऔर ईमानदारी से करो कि जिससे बरकत मिले सुख मिले और शांति मिले।

गरम रोटी और ठंडी रोटी किसे कहते हैं ?

एक महा आलसी लड़का था। वह कुछ करता नहीं था और बाप दादा की कमाई से ही खाता था। उसकी माँ जब भी उसे खाना परोसती, तो कहती, “खा ले, खा ले, ठंडी रोटी खा ले।” लड़का बिना कुछ कहे खाना खा लेता। समय बीतने पर उसकी शादी हो गई। माँ ने अपनी बहू से कहा, “बेटी, यह बड़ा मनुहार करवाता है। जैसे मैं इसे प्यार से समझाकर खिलाती हूँ, वैसे ही तुम भी इसे प्यार से समझाकर खाना खिला देना।” एक दिन, जब बहू ने उसे गरम-गरम रोटी परोसी और कहा, “खा लो, खा लो, ठंडी रोटी खा लो,” तो लड़का गुस्से में आकर उठ गया और खाना नहीं खाया। माँ के लौटने पर बहू ने सारी बात बताई। माँ ने लड़के से पूछा, “तुमने खाना क्यों नहीं खाया?” लड़के ने गुस्से में कहा, “आप भी कहती हैं, ‘खा लो, खा लो, ठंडी रोटी खा लो,’ और वह भी यही कहती है, जबकि रोटी गरम-गरम होती है। इसलिए मैंने नहीं खाया।”। माँ ने समझाया, “बेटा, मैं ऐसा इसलिए कहती हूँ क्योंकि तुम अपने पिता की कमाई खा रहे हो, जो ठंडी रोटी के समान है। यदि तुम मेहनत करके खुद कमाते और खाते, तो मैं दिल से कहती, ‘खा लो बेटा, गरम-गरम रोटी।’। इसीलिए हमेशा मेहनत करके ला कर ही खाना चाहिए।

बीमारी व तकलीफों में आराम देने वाला नाम “जयगुरुदेव”

किसी भी बीमारी, दुःख, तकलीफ, मानसिक टेंशन में शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त रहते हुए जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव की ध्वनि रोज सुबह-शाम बोलिए व परिवार वालों को बोलवाइए और फायदा देखिए।

CG – लैलूँगा विकासखंड के उसत राम प्रधान गुरु हुए सेवानिवृत…

लैलूँगा विकासखंड के उसत राम प्रधान गुरु हुए सेवानिवृत

रायगढ़ / लैलूँगा। हमारे विकासखंड लैलूंगा के गौरव, मधुर व्यवहार के धनी शिक्षकीय कार्य के अलावा अपने निजी समय में क्षेत्र के गांव- गांव में गायत्री परिवार के माध्यम से यज्ञ- हवन करके श्रेष्ठ समाज बनाने में अपना योगदान देने वाले आदरणीय उसत राम प्रधान जी, “प्रधान पाठक प्राथमिक शाला मंडलपारा” (केराबहार) का अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने के फलस्वरुप दिनांक 31 जनवरी 2025 को शासकीय शिक्षकीय दायित्व से सेवानिवृत हुए।

प्रधान सर अपना शासकीय सेवा की शुरुआत प्राथमिक शाला मंडलपारा से किए थे एक ही स्कूल में पूरे सेवा काल में अध्यापन कार्य करते हुए इसी स्कूल से सेवानिवृत हुए। आदरणीय प्रधान जी इस गांव में तीन पीढ़ी को पढ़ाए हैं। उसतराम प्रधान जी हमेशा धोती कुर्ता में रहते थे।

ग्राम मंडलपारा के ग्राम वासियों ने आदरणीय प्रधान जी का विदाई कार्यक्रम को बहुत ही तन मन से भावविभोर हो कर किए
पूरे गांव में द्वार द्वार पर कलश बिठाकर गुरुजी का चरण धोकर, अंग वस्त्र और श्रीफल भेंट कर सम्मान किए तथा आशीर्वाद लिए।
गांव के सभी लोग विदा करते हुए भावुक खोकर के रोने लगे।
एक श्रेष्ठ शिक्षक का विदाई जिस तरह से होना चाहिए वैसा गांव वाले करने का प्रयास किये।

CG – महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह ग़ैदु ने अग्रवाल समाज के लोगों से की शिष्टाचार भेंट मुलाकात…

महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह ग़ैदु ने अग्रवाल समाज के लोगों से की शिष्टाचार भेंट मुलाकात…

जगदलपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदु ने आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए अग्रवाल समाज के लोगों से शिष्टाचार भेंट मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और कांग्रेस के पक्ष समर्थन हेतु अपील व आग्रह की।

गैदु ने कहा कि अग्रवाल समाज का सहयोग और आशीर्वाद हमेशा कांग्रेस के साथ रहा है। मैं सभी से अपील करता हूं कि इस बार भी पार्टी को मजबूत करें ताकि शहर के विकास के लिए अपने नए विजन पर बेहतर कार्य कर सके

1ST ODI भारत नें इंग्लैंड कों पहले मैच में दी करारी मात ये रहें जीत के हीरो जाड़ेजा नें बनाया नया कीर्तिमान पढ़े पूरी ख़बर

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत हासिल की। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 47.4 ओवर में 248 रन बनाए।

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में 251 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत को इस मुकाबले को जीतने में कोई भी परेशानी नहीं हुई। वहीं इस जीत के बाद टीम इंडिया ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बना दिए। खासकर रवींद्र जडेजा ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
हम आपको बताते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर वनडे मैच में कौन-कौन से तीन बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं।

3.गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी की वनडे में पहली जीत

गौतम गंभीर की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में यह एकसाथ पहला मौका है जब भारतीय टीम को वनडे में जीत मिली है। इससे पहले इन दोनों की जोड़ी को एकसाथ असफलता ही हाथ लगी थी। हालांकि अब इस स्ट्रीक का अंत हो गया है। गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी को कोच और कप्तान के तौर पर पहली वनडे जीत मिल गई है।

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में बड़ा कारनामा कर दिखाया। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट चटकाए और इसके साथ ही एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया। रवींद्र जडेजा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट लेने और साथ ही 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के मात्र छठे क्रिकेटर बन गए हैं। वो वसीम अकरम, कपिल देव और शॉन पोलक जैसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।

CG – सरकारी संस्थानों में अस्थाई कर्मियों के शोषण पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी…….

सरकारी संस्थानों में अस्थाई कर्मियों के शोषण पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी…….

एक मामले में कोर्ट ने दिया यह आदेश………

तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने किया फैसले का स्वागत……..

नई दिल्ली / जगदलपुर। सरकारी संस्थानों में अस्थाई कर्मचारियों के शोषण पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की है । जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस प्रसन्ना बी वरले की पीठ ने कहा कि अस्थाई अनुबंधों का दुरुपयोग सरकारी संस्थानों में आम हो गया है ।यह गिग इकोनामी की हानिकारक प्रवृत्ति को दर्शाता है।

सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी गाजियाबाद नगर निगम के अस्थाई कर्मचारियों के मामले में सुनवाई के दौरान की। कोर्ट ने आदेश दिया कि चार सप्ताह के भीतर हटाए गए सभी कर्मियों को बहाल किया जाए। अस्थाई कर्मचारियों का शोषण कैसे होता है……. सुप्रीम कोर्ट ने बताएं पांच तरीके……

कोर्ट ने जग्गो बनाम केंद्र सरकार मामले के फैसले का उदाहरण देते हुए अस्थाई कर्मियों के पांच तरीकों से शोषण का जिक्र किया है।

वह इस प्रकार हैं……

1.अस्थाई लेवल का दुरुपयोग__ नियमित काम करने वालों को अस्थाई का दर्जा दे हक छीन लिए जाते हैं।

2.मनमानी बर्खास्तगी__ बिना नोटिस या कारण के कर्मचारियों को हटा दिया जाता है।

3.करियर प्रगति में बढ़ा__ अस्थाई कर्मचारियों को पदोन्नति और वेतन वृद्धि के अवसर नहीं मिलते।

4. आउटसोर्सिंग का सहारा__ अस्थाई कर्मचारी की है जगह नए अस्थाई कर्मचारियों को लाभ दिया जाता है।

5.बुनियादी अधिकारों से वंचित करना__ पेंशन, भविष्य निधि और स्वास्थ्य बीमा जैसे लाभ नहीं दिए जाते हैं ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट के उक्त फैसले के संबंध में कहा कि इस फैसले से देश में दूरगामी परिणाम होंगे ।छत्तीसगढ़ सहित देश के युवा जिनका निजीकरण की आड़ में राज्य सरकार एवं निजी संस्थाएं मजबूरी का फायदा उठाकर शोषण कर रही है इससे मुक्ति मिलेगी। छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारी को शोषण से मुक्ति मिलेगी ।सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आशा की किरण जगी है। 1990 से अंधाधुंध निजीकरण प्रारंभ हुआ है, जो अनवरत जारी है। देश के युवाओं को आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। ठेके पर, संविदा पर फिक्स मासिक मजदूरी पर कर्मचारी रखे जा रहे हैं। इससे राहत मिलेगी।

आज का राशिफल: इन राशि के जातकों को शुक्रवार को मिल सकती है अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन….

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि आज उनके प्रति लागाव बढेगा। आज रुके कार्यों में प्रगति होगी। आपके गृहस्थ जीवन में सुख शांति का माहौल बना रहेगा। डिप्लोमा कर रहे छात्रों को अपने सीनियर्स से महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए आप किसी अच्छी कंसलटेंट टीम से बातचीत करेंगे। लवमेट शाम को डिनर साथ में करेंगे, जिससे उनके बीच में और ज्यादा प्रेम बढ़ेगा।

आज का मंत्र- आज गरीबों को भोजन कराएंगे तो लक्ष्मी की कृपा बरसेगी।

आज का शुभ रंग- काला।

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों आज आज आपके कार्य समय रहते पूरे होंगे। आज आपके दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल बढेगा। आज किसी कार्य में घरवाले आपकी तारीफ करेंगे। छात्रों की पढाई में रूचि बढ़ेगी। आपकी नौकरी में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आयेंगे। किसी से लिया ऋण आज वापस करेंगे। आज आपकी परेशानियां कम होंगी आपका मन हल्का होगा। लवमेट आज डिनर पर जायेंगे।

आज का मंत्र-देवी दुर्गा की उपासना से काम बनेगा।

आज का शुभ रंग- हरा।

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज आप कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति और घर की व्यवस्था ठीक रखने में सहायक हो सकते हैं। मिलजुल कर किये गए कार्यो में आपको बहुत हद तक सफलता मिलेगी। आज कम्युनिकेशन के वक्त अपनी बात सही तरह से रखना आपके लिए सम्मान दायक रहेगा। काम की जगह बदलने से आपकी ऊर्जा में बदलाव आएगा। लोगों की नजरों में आपकी पॉजिटिव इमेज बनेगी।

आज का मंत्र-बरगद के पत्ते पूजा स्थल पर रखें

आज का शुभ रंग-हरा

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले के लिए आज किसी रिश्तेदार से चल रही अन-बन आज खत्म हो जायेंगी। आपको अधिक खाने-पीने से बचना चाहिए और सेहत का ध्यान रखना चाहिए। करोबार में बरकत होगी। आपकी आय के साधनों में वृद्धि होगी। सोची हुई योजनाओं में आज सफलता मिलने के संकेत है। आप अपने भाई-बहनों के साथ किसी दर्शनीय स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं। अचानक आपके किसी अति प्रिय रिश्तेदार या मित्र से मुलाकात होगी।

आज का मंत्र- आज सुंदरकांड का पाठ करेंगे तो लाभ मिलेगा।

आज का शुभ रंग- हरा।

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले अपने धैर्य को बनायेंगे रखेंगे। आज अपनी पुरानी गलतियों को भूलकर आगे बढ़ेगे, जल्दी ही आप अपनी सफलता का मार्ग खोज लेंगे। बच्चों की किसी विशेष समस्या का हल मिलने से राहत मिलेगी। आपका मानसिक सुकून बना रहेगा। कोई धार्मिक यात्रा संबंधी प्रोग्राम भी बन सकता है। आपका मिलनसार व्यवहार आपको लोगों का प्रिय बना देगा। आपके विरोधी आपके बारे में अफवाहें फैलाने का काम कर सकते हैं ।

आज का मंत्र- आज अन्न का दान दें, लाभ मिलेगा।

आज का शुभ रंग- काला।

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि वालों आज अपनी उर्जा से आप बहुत कुछ हासिल करेंगे बस अपनी काबिलियत पर भरोसा करें। आज आप दिन की शुरुआत में ही अपनी दिनचर्या की प्लानिंग कर लेगे, इससे सभी गतिविधियां बेहतर तरीके से पूरी हो जाएंगी। आज किसी खास व्यक्ति के सहयोग से आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। मन मुताबिक सफलता मिलने से आपको सुकून मिलेगा। किसी कठिन परिस्थिति में आपको कुछ लोगों से आसानी से मदद मिल जायेगी। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।

आज का मंत्र- आज सफेद चीजों का दान करें।

आज का शुभ रंग- लाल।

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि जातक आज ऑफिस के किसी काम के कारण आपकी अचानक यात्रा हो सकती है। आज आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जिससे आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा। इस राशि के जो लोग बेकरी के बिजनेस से जुड़े हैं उनको आज उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा। जल्दबाजी में आकर किसी भी निर्णय को लेने से बचें, पहले सोच विचार कर लेना अच्छा रहेगा।

आज का मंत्र-आज घर में गुलाब की खुशबू महकाएँगे तो लाभ मिलेगा।

आज का शुभ रंग – हरा

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि जातक आज कामकाज को पूरी गंभीरता से करेंगे। घर के वरिष्ठ लोगों का सहयोग भी बना रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं से संबंधित व्यवसाय में अच्छा मुनाफा होगा। आज घर में किसी बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से ख़ुशी भरा माहौल बन जायेगा। आज किसी मित्र की मुलाकात से आपको ख़ुशी होगी। आज शाम को किसी पार्टी में जा सकते हैं जहां आप खूब इंजॉय करेंगे।

आज का मंत्र-आज लाल फूल से देवी दुर्गा की आराधना करें

आज का शुभ रंग- हरा।

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि आज आपके पारिवारिक जीवन में सौहार्द्र की वृद्धि होगी। आज कोई बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना पड़ सकता है। आज धन लाभ के मौके हाथ लगेंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी। आज संतान से आपको सुखद अनुभूति होगी। इंजीनिरिंग के छात्रों को आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। आज कोई महत्वपूर्ण प्रैक्टिकल को पूरा करने में छात्र व्यस्त रहेंगे। आज जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी।

आज का मंत्र- आज बागवानी से मन खुश रहेगा।

आज का शुभ रंग- लाल।

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशि जातक सेहत के लिहाज से आप खुद को तंदरुस्त महसूस करेंगे। आज किसी के साथ बेवजह की बहसबाजी में ना पड़ें। इससे आपके कामों में भी देरी होगी। आज छात्रों को अपनी पढ़ाई के प्रति और अधिक ध्यान देने की जरूरत है। आज किसी भी को शांति से सुलझाने की कोशिश करें। शाम को दोस्तों के साथ अधिक समय बितायेंगे, उनके साथ भविष्य को लेकर विचार करेंगे। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

आज का मंत्र- शिवसहस्त्रनाम के जाप से कल्याण होगा।

आज का शुभ रंग- नीला।

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशि आज आपको कारोबार में पैसा लगाने से पहले बड़ो की राय लेना आपके लिए कारगर साबित होगा। बड़े बुजुर्गों के पैर छुए, धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी। पिता बच्चों की इच्छाएं पूरी करने की कोशिश करेंगे। इस राशि के जो लोग नया बिजनेस करना चाहते हैं उनके लिए आज मार्केट एनालिसिस करना बेहतर होगा। आज कोई नई जिम्मेदारी आपको मिलेंगी, जिसे आप बखूबी पूरा करने में सफल रहेंगे। कला के क्षेत्र से जुडे लोगों को अच्छा मुनाफा होगा।

आज का मंत्र- आज घर में पालतू जानवर को पालने से शांति मिलेगी।

आज का शुभ रंग- नीला।

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि आज आपको ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप विदेश में व्यापार करने की योजना बनायेंगे। आपकी सोशल मीडिया पर किसी से बात हो सकती है, जिससे आपको भविष्य में बहुत फायदा होगा। व्यायाम करने से स्वास्थ्य संबंधित परेशानी खत्म होंगी। आप अपने आप को काफी तरोताजा महसूस करेंगे, जिससे आप अपने काम को समय पर पूरा करने में सफल होंगे। आज मित्रों की सहायता से आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे।

आज का मंत्र-आज गुड़ का सेवन करें, काम बनेगा।

आज का शुभ रंग- गुलाबी

दीपक सिंघल ने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुये किया नामांकन पत्र दाखिल किया।


नयाभारत सितेश सिरदार:-त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में पंच सरपंच तथा जंप सदस्य प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल करने की आखरी तारिख को नामांकन पत्र दाखिल किये। जंप उदयपुर कार्यालय में दावेदारो की काफी भीड़ भाड़ नजार आया । जहां पंच सरपंच जंप सदस्यों ने गहमागहमी के दरमियान नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये। इसी फेहरिस्त में कर्मठ योग्य उम्मीदवार दिपक सिंघल ने अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों के धुन पर शक्ति प्रदर्शन करते जनपदीय क्षेत्र क्रमांक 06 से प्रत्याशी के शक्ल में नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये। इनके खेमे के समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया।नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने बस स्टैंड में उपस्थित तमाम जनसमुदाय तथा सहयोगीयो को सम्बोधित किये। उन्होंने भाजपा सरकार की तारीफ में कहा राज्य एवं केन्द्र में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के वज़ह से महतारी वंदन प्रधानमंत्री आवास योजना राशनकार्ड पेंशन आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएं संचालित है और आम जन मानस को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। सरकार के दूसरे उपलब्धियों को गिनाया। कहा यदि आप मतदाताओं की सहयोग तथा दुआ से जीत कर आया तो यकीन मानिए जनपद पंचायत क्षेत्र में तेज गति से विकास कार्य होगी।
बाद इसके नामांकन पत्र दाखिल करने समर्थकों का काफिला कार्यालय की ओर रवाना हुआ। दौरान नामांकन पत्र दाखिल करने भाजपा प्रदेश तथा जिला, मंडल के नामचीन हस्ती शामिल रहे।

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग से पहले सैलरी में बड़ा इजाफा! DA में बढ़ोतरी पक्की…

डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मोदी सरकार ने आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन को मंजूरी दे दी है, जिससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। 

इससे पहले, सरकार दो बार महंगाई भत्ता(Dearness Allowance – DA) बढ़ाने की तैयारी कर रही है, जिससे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। 
अगर अनुमानों पर नजर डालें तो 2026 में जब 8th Pay Commission की सिफारिशें लागू होंगी, तब तक महंगाई भत्ता 60% तक पहुंच सकता है।

8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी
हाल ही में नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन को मंजूरी दे दी है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इस वेतन आयोग की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है। 
फिर भी, केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद उनकी सैलरी में भारी इजाफा होगा।

महंगाई भत्ता (DA) में जल्द होगा इजाफा
वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 53% महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) मिल रहा है। 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के लागू होने से पहले दो बार महंगाई भत्ता बढ़ने की संभावना है। यदि हर बार 4-3% की बढ़ोतरी होती है, तो यह 60% तक पहुंच सकता है।
क्या होगी सैलरी में बढ़ोतरी?
8वें वेतन आयोग की सिफारिशों से सैलरी में 2 गुना तक बढ़ोतरी संभव।
महंगाई भत्ते में वृद्धि से कर्मचारियों की मासिक सैलरी पर सीधा असर पड़ेगा।
अन्य भत्तों (Allowance) में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग?
सरकार जल्द ही आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के नामों की घोषणा करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2026 में 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की अवधि समाप्त होने के बाद, 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की जाएंगी।

क्यों जरूरी है 8वां वेतन आयोग?
पिछली बार 2016 में लागू हुआ था 7वां वेतन आयोग।
लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी इसका लाभ लेंगे।
बढ़ती महंगाई और जीवनयापन खर्च को देखते हुए वेतन पुनरीक्षण जरूरी।

जल्द होगा आधिकारिक ऐलान

सरकार जल्द ही 8वें वेतन आयोग की शर्तों और जिम्मेदारियों को स्पष्ट करेगी। फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा मिलने जा रहा है, जिससे उनकी आय में अच्छी वृद्धि होगी।