मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG Politics : निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, जिला उपाध्यक्ष समेत 86 समर्थकों ने BJP का थामा दामन…..

लोरमी। निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। भाजपा सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर त्रिपाठी ने अपने 86 समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, सारधा जनपद क्षेत्र में दो प्रत्याशियों ने भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन किया और भाजपा परिवार में शामिल हुए।

वहीं, सारधा जनपद क्षेत्र में दो प्रत्याशियों ने भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन किया और भाजपा परिवार में शामिल हुए सीएम अरूण साव ने लोरमी नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुजीत वर्मा एवं वार्ड प्रत्याशियों वार्ड 14 से सोहन डड़सेना, वार्ड 15 से सुनील अहिरवार, वार्ड 16 से रंजिता भास्कर और वार्ड 18 से पूर्णिमा यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने जनता से भाजपा के सभी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की इस अवसर पर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीब कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही हैं मोदी सरकार निःशुल्क चावल उपलब्ध करा रही है।

वहीं साय सरकार महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है। भाजपा सरकार ने गरीबों की असली चिंता की है मोदी सरकार ने शौचालय निर्माण, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं से जनता को राहत दी है।

CG – युवा भालू की संदिग्ध स्थिति में मौत , विभाग पर लग रहे गंभीर आरोप, छत्तीसगढ़ राज्य वन्य जीव बोर्ड सदस्य वन्य गोपाल अग्रवाल हुए ब्याथित , CCF से किया उचित कार्यवाही की मांग…

युवा भालू की संदिग्ध स्थिति में मौत , विभाग पर लग रहे गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ राज्य वन्य जीव बोर्ड सदस्य वन्य गोपाल अग्रवाल हुए ब्याथित , CCF से किया उचित कार्यवाही की मांग

रायगढ़। दिनांक 4 फ़रवरी रायगढ़ वन मण्डल के घरघोड़ा उप मण्डल के तमनार रेंज मे कल फिर एक युवा भालू की मौत, घरघोड़ा उप वन मण्डल वन्य जीवो के लिए काल बन गया है विगत कुछ माह के भीतर पांच हाथी की मौत हो गई है, कल युवा भालू की मौत से उप वन मंडल घरघोड़ा में हड़कंप मच हुआ है।

3 दिन पहले हांथी की मौत के जाँच करने के लिए CCF प्रभात मिश्रा बिलासपुर घरघोड़ा पहुँचे थे CCF ke घरघोड़ा पहुँचने पर छत्तीसगढ़ राज्य वन्य जीव बोर्ड सदस्य गोपाल अग्रवाल द्वारा घरघोड़ा उप वन मण्डल के कार्यों पर अपनी चिंता व्यक्त की है।

छत्तीसगढ़ राज्य वन्य जीव बोर्ड सदस्य गोपाल अग्रवाल घरघोड़ा उप वन मंडल क्षेत्र के साथ रायगढ़ जिले में लगातार वन्य जीवो की मौत को रोकने ठोस कारवाही का निवेदन किया गया है।

CG – एक सनीसनीखेज घटना सामने आई : दुकान के पास बैठे एक युवक पर अचानक दूसरे युवक ने तलवार से हमला कर दिया, घटना की वजह जमीन मामले में पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया, युवक अस्पताल में भर्ती…

दिनदहाड़े तलवार से हमला….. युवक अस्पताल में भर्ती।

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ के लाखपतरा ग्राम से एक सनीसनीखेज घटना सामने आई है जहाँ दिनदहाड़े तलवार चल गया है दुकान के पास बैठे एक युवक पर अचानक दूसरे युवक ने तलवार से हमला कर दिया,जिसे बड़ी मुश्किल से बीच बचाव के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बायसी निवासी संजय विश्वास (कुटुक) लाखपतरा मोहल्ले के एक किराना दुकान के पास कुछ लोगों के साथ बैठा हुआ था उसी दौरान अचानक बाईक में सवार बाबू नामक व्यक्ति वहाँ पहुंचा और यकायक तलवार से संजय पर हमला बोल दिया।

घातक इस हमले में संजय के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है जिसे वहीं के कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव कर धरमजयगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज जारी है बताया जा रहा है घटना की वजह जमीन मामले में पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया है फिलहाल अस्पताल की तहरीर पर धरमजयगढ़ पुलिस आगे की आवश्यक कार्यवाई कर रही है।।

अहंकार त्याग कर, छोटा बनकर रहने से ही प्रभु मिलता है – बाबा उमाकान्त महाराज

अहंकार त्याग कर, छोटा बनकर रहने से ही प्रभु मिलता है – बाबा उमाकान्त महाराज

दीन रहकर प्रार्थना करने से ही वो प्रभु रीझता है।

सीकर, दुजोद। परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने राजस्थान के सीकर जिले के दुजोद में सतसंग एवं नामदान के कार्यक्रम में छोटे बनकर रहने के महत्व के बारे में समझाया। पूज्य बाबाजी ने कहा कि मान सम्मान को तजना (त्यागना) यह आदमी के लिए बड़ा कठिन होता है, कहते हैं,

“कंचन तजना सहज है, सहज तिरिया का नेह।
मान बड़ाई ईर्ष्या, दुर्लभ तजनी यह।।”

औरत का प्रेम ठुकरा देता है, रूपया पैसा छोड़ कर के चला जाता है, राज पाठ छोड़ कर के चला जाता है लेकिन इज्जत और सम्मान को नहीं छोड़ पाता है। सम्मान का भूत जब तक रहता है तब तक आदमी छोटा बन नहीं पाता है और जब तक छोटा नहीं बन पाता है तब तक उसको कुछ मिल नहीं पाता है।

“नानक नन्हें होए रहो, जैसे घास में दूब, और घास जल जाएगी दूब खूब की खूब”

जैसे पानी से भरे हुए घड़े के ऊपर कटोरी रखी हुई है और कटोरी कहे कि आप हमको पानी दे दो, तो क्या घड़ा पानी देगा? जब तक सिर पर कटोरी सवार रहेगी तब तक पानी नहीं मिलेगा। और जब कटोरी को ऊपर से उतार कर के नीचे रख दो तब घड़ा पानी भर देगा कटोरी में। ऐसे ही छोटा तो बनना पड़ता है और आज तक जो छोटा बना उसी को मिला, कहा गया है।

“लघुता से प्रभुता मिले, प्रभुता से प्रभु दूर।
चींटी चावल ले चली, हाथी मस्तक धूल।।”

इसी तरह बैसाख जेठ के महीने में जो बड़ी-बड़ी घास होती है, सब जल जाती है लेकिन दूब घास कभी भी नहीं जलती है क्योंकि जमीन में, जमीन से चिपकी हुई रहती है।

बीमारी व तकलीफों में आराम देने वाला नाम “जयगुरुदेव”

किसी भी बीमारी, दुःख, तकलीफ, मानसिक टेंशन में शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त रहते हुए जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव की ध्वनि रोज सुबह-शाम बोलिए व परिवार वालों को बोलवाइए और फायदा देखिए।

CG – संजय गांधी व जवाहर नगर वार्ड में महापौर सहित पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने किया धुआंदार प्रचार…

निगम के चुनावी रण में कूदे बस्तर सांसद,प्रत्याशी के लिए जनता से मांगा समर्थन

संजय गांधी व जवाहर नगर वार्ड में महापौर सहित पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने किया धुआंदार प्रचार

जगदलपुर। दिल्ली प्रवास से जगदलपुर पहुँचे आज बस्तर सांसद महेश कश्यप ने जगदलपुर शहर के संजय गांधी वार्ड व जवाहर नगर वार्ड क्रमांक 24 में पहुँचकर भाजपा के महापौर प्रत्याशी संजय पांडे व जवाहर नगर वार्ड से पार्षद प्रत्याशी श्री बलराम विश्वकर्मा के पक्ष में प्रचार करते हुए भाजपा को वोट देने की अपील की है।

CG – ए0टी0एम0 का ठगी ब्रेकिंग : आरोपीयो द्वारा योजनाबद्व तरीके से प्रार्थी के ए0टी0एम0 से 39500/- रू का धोखाधडी कर घटना को दिया अंजाम, अंतरराज्यीय गिरोह के आरोपीगण को बिलासपुर से किया गया गिरफ्तार…

दो दिन पूर्व महामाया चौक ए0टी0एम0 में हुये ठगी के मामले को सुलझाने में राजनांदगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

आरोपीयो द्वारा योजनाबद्व तरीके से प्रार्थी के ए0टी0एम0 से 39500/- रू का धोखाधडी कर घटना को दिया अंजाम।

अंतरराज्यीय गिरोह के आरोपीगण को बिलासपुर से किया गया गिरफ्तार।

आरोपीगणों के पहचान एवं धरपकड़ में मिशन त्रिनेत्र के तहत लगाई गई सीसीटीव्ही की बड़ी भूमिका।

जप्त संपत्ति :- नगदी 49,000/रूपये एवं 06 नग ए0टी0एम0 एवं फेविक्विक एवं घटना मे प्रयुक्त हुण्डई कार व 06 नग मोबाईल।

सभी आरोपी हजारीबाग, झारखण्ड से है संबंधित।

ए0टी0एम0 के बाहर रेेंकी कर घटना को देते है अंजाम।

राजनांदगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शिव दयाल रंघाटी पिता स्व0 आनंद राम निवासी सृष्टि कॉलोनी राजनांदगांव थाना बसंतपुर का शिकायत आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.02.2025 को प्रातः 09ः00 बजे यह सृष्टि कॉलोनी स्थित ए0टी0एम0 में पैसा निकालने के लिए गया हुुआ था और ए0टी0एम से पैसा निकालने के लिए के दो बार प्रयास किया, किन्तु पैसा नही निकला उसी दौरान इसके पीछे खडा व्यक्ति इसका ए0टी0एम0 का पिन नंबर देख लिया तथा उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसे सलाह दिया कि इस ए0टी0एम0 में पैसा नही है आगे के ए0टी0एम0 से निकल जायेगा।

तब प्रार्थी महामाया चौक स्थिति ए0टी0एम0 में पैसा निकलने के लिए गया तो उसके पहले वह अज्ञात व्यक्ति उस ए0टी0एम0 में पहले से पहुॅच चुका था। प्रार्थी द्वारा पैसा आहरण के लिए अपना ए0टी0एम0 कार्ड ए0टी0एम0 में डाला तो उसका ए0टी0एम0 कार्ड मशीन में फंस गया तथा अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी को ए0टी0एम0 मैनेजमेंट का मोबाईल नंबर दिया जिससे प्रार्थी द्वारा बात करने पर 11ः00 बजे आने की सलाह दिये जाने पर प्रार्थी चला गया।

प्रार्थी जब बैंक गया तो प्रार्थी को पता चला कि इनके खाते का पैसा उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा योजनाबद्व तरीके से ए0टी0एम0 के माध्यम से 39,500/रूपये की धोखाधडी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध सदर पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा0पु0से0) राजनांदगांव के मार्ग दर्शन एवं राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के दिशा निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर नेतृत्व पर अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी व पता तलाश हेतु अलग-अलग टीम तैयार किया गया था।

प्रार्थी के बताये अनुसार घटना स्थल महामाया चौक ए0टी0एम0 के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर प्रार्थी के आगे पीछे संदिग्ध स्थिति में चार व्यक्ति आते जाते दिखाई दिये। घटना स्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज का लगातार मिलान, शहर में लगे कैमरो से करने पर पता चला कि आरोपीगण महाराष्ट्र नंबर की हुण्डई कार में दुर्ग रायपुर की ओर जाना पता चलने पर, घटना के संबंध में दुर्ग रायपुर एवं बिलासपुर की पुलिस से संपर्क कर घटना से संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया।

राजनांदगांव बसंतपुर पुलिस टीम आरोपीगणो का लगातार पीछा कर रही थी। जिन्हे बिलासपुर पुलिस की मदद से घेराबंदी करके पकडा गया। आरोपीगणो को हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया। आरोपीगणो से पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी शिव शंकर प्रसाद के द्वारा प्रार्थी से अपने साथियो के साथ धोखाधडी कर घटना कारित करना स्वीकार किया तथा अपने कथन मे बताया कि राजनांदगांव में घटना कारित करने के बाद रेल्वे स्टेशन दुर्ग से लगा ए0टी0एम0 में भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिये है।

रायपुर में भी ए0टी0एम0 के आसपास घटना कारित करने का प्रयास कर रहे थे किन्तु सफल नही हो पाये, जिसके बाद बिलासपुर से होते हुए अपने गांव हजारीबाग (झारखण्ड) जा रहे थे तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड लिया। आरोपियों के विरूद्व थाना बसंतपुर राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 57/25 धारा 318, 3(5) भारतीय न्याय संहिता दर्ज होने से चारो आरोपीगणों को विधिवत् माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। जहॉ जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।

तरीका वारदात :- आरोपीगण पहले से ए0टी0एम0 के आसपास रहकर बुजुर्ग व निशक्त व्यक्ति की रेेंकी करते है व जैसे ही कोई बुजुर्ग व्यक्ति इनको ए0टी0एम0 आते दिखाई देता है तो इस टीम का एक सदस्य ए0टी0एम0 कार्ड अंदर डालने वाले स्थान पर सावधानी पूर्वक फेवीक्विक डाल देते है, तथा दूसरा सदस्य ए0टी0एम0 संचालित करने वाले व्यक्ति के पीछे खडे होकर पिन नंबर नोट कर लेता है।

पैसा निकलने के प्रोसेस होने के बाद ए0टी0एम0 कार्ड मशीन में ही फंस जाता है, फिर इस टीम का तीसरा व्यक्ति पीछे से आकर मदद करने के बहाने से ए0टी0एम0 का टोल फ्री नंबर है बोलकर अपने चौथे साथी का नंबर देकर कॉल करने बताते है। आरोपीगणो का चौथा साथी फोन रिसिव ए0टी0एम0 का ब्रांच पूछकर उस ब्रांच के बैंक में 02 घंटे बाद आने को बोलता है। प्रार्थी ए0टी0एम0 संचालक के बाहर निकलने के बाद सावधानी पूर्वक अपने शातिर तरीके से फंसे हुए ए0टी0एम0 को बाहर निकाल कर उस खाते में बचे हुए पैसे को जल्द से जल्द निकाल कर घटना को अंजाम देते है।

नाम आरोपीगण :- 01. शिव शंकर प्रसाद पिता रामू प्रसाद उम्र 26 साल सा0 ग्राम व पो0 झुरझुरी थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग (झारखण्ड)
02. विकास कुमार पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 28 साल निवासी ग्राम व पो0 झुरझुरी थाना बरकट्ठा जिला हजारी बाग (झारखण्ड
(03) सचिन शर्मा पिता स्व0 टूकलाल शर्मा उम्र 21 साल ग्राम व पो0 झुरझुरी थाना
बरकट्ठा जिला हजारी बाग (झारखण्ड)
(04) उपेन्द्र सिंह पिता स्व0 रामप्रवेश सिंह उम्र 47 साल सा0 ग्राम माथपार पो0 काजीपुर
थाना सिकंदरपुर जिला बलिया (उ0प्र0 ) हाल महाराणा चौक रूम नं0 36 गोडदरा नहर थाना लिम्बाई जिला सूरज (गुजरात)

मामले के मुख्य आरोपी शिव शंकर प्रसाद के खिलाफ पूर्व में भी झारखण्ड थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग में अपराध क्रमांक 139/2019 धारा 420,406,323,504,506 व थाना चौउपरन जिला हजारीबाग में अपराध क्रमांक 233/21 धारा 395, 412 भादवि0 एवं थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0) में अपराध क्रमांक 44/25 धारा 318 , 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्व है।

आरोपीगण से जप्त समाग्री :- जप्त संपत्ति- नगदी 49,000/रूपये एवं 06 नग ए0टी0एम0 एवं फेविक्विक एवं 06 नग मोबाईल एवं घटना मे प्रयुक्त हुण्डई कार अनुमानित कीमती 06 लाख रूपये ।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी :-

निरीक्षक- एमन साहू, उपनिरीक्षक – प्रमोद श्रीवास्तव , सउनि. मनमोहन साहू प्र0आर0 विनोद जावट, दीपक जायसवाल, मेनका साहू आरक्षक- कुश बघेल, प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी, राजेश्वर बंदेश्वर

CG:बेरला नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क…”जो कहा, वो किया.. जो कह रहे हैं, वो करेंगे.. आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:नगर पंचायत बेरला के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी अध्यक्ष पद श्रीमती सविता हिरवानी जी एवं सभी पार्षद पद प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क किया हर गली हर घर में कांग्रेस को मिलने वाला जन समर्थन अभूतपूर्व है.. सभी ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान का संकल्प लिया..

IND VS ENG 1ST ODI आज से शुरू हो रहा एकदिवसीय श्रृंखला दोपहर 1:30 से खेला जाएगा मैच इन खिलाड़ियों पर होंगी नजर पढ़े पूरी ख़बर

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। 6 फरवरी को नागपुर में दोनों टीमों का पहले मैच के लिए आमना-सामना होगा। टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी,

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा आएंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद वह वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है। ऐसे में रोहित शर्मा इसमें शानदार बल्लेबाजी कर फ़ॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे। उनके साथ ऑपनिग के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आ सकते हैं। इस मैच के जरिए वह अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत कर सकते हैं,

अगर यशस्वी जायसवाल का पहले मुकाबले के लिए चयन होता है तो संभावना है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल तीसरे नंबर पे बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। इसकी वजह से विराट कोहली को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आने होगा। पांचवें नंबर पर धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर उतर सकते हैं। अगस्त 2024 के बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। भारतीय टीम मैनेजमेंट को विकेटकीपर के चयन के लिए माथापच्ची करनी पड़ सकती है। दरअसल, भारत वनडे सीरीज में एक ही विकेटकीपर-बल्लेबाज के साथ उतरेगा। ऐसे में तस्वीर साफ नहीं है कि प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को मौका दिया जाएगा या ऋषभ पंत को।

CG:बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा का औचक निरीक्षण… समय पर नहीं आने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश.. कलेक्टर श्री शर्मा के इस कड़े रुख से सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और समय की पाबंदी सुनिश्चित हो रही है

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने सुबह 10 बजे कलेक्टरेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उद्यानिकी, कृषि विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग और आबकारी विभाग सहित अन्य विभाग शामिल थे कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि अधिकारी और कर्मचारी समय पर अपने कार्यालयों में उपस्थित हो रहे हैं या नहीं। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा लगातार सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय मे स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं कलेक्टरेट परिसर के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान वे यह देखते हैं कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति समयबद्धता दिखा रहे हैं या नहीं। जो अधिकारी या कर्मचारी देरी से पहुंचते हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही कि जाति है। हाल ही में कलेक्टर ने उन कर्मचारियों पर एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया है, जो बार-बार देरी से कार्यालय पहुंच रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कार्यालय में अनुशासन और समयबद्धता बनाए रखना आवश्यक है, ताकि नागरिकों को समय पर सेवाएं मिल सकें। कलेक्टर रणबीर शर्मा के इस कड़े रुख से सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और समय की पाबंदी सुनिश्चित हो रही है

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति, कार्यालय में आने और जाने के समय, और लंच ब्रेक के दौरान उपस्थिति की स्थिति का गहन अवलोकन किया। कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी की भी जांच की और पाया कि कुछ कर्मचारी एवं अधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। कर्मचारियों की इस लापरवाही पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। कलेक्टर शर्मा ने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्य में अनुशासनहीनता और लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे समय पर कार्यालय में उपस्थित हों और अपने कार्यों का सही समय पर निर्वहन करें। लंच ब्रेक के बाद सभी को तुरंत कार्यस्थल पर लौटना अनिवार्य है कलेक्टर ने यह भी कहा कि अनुशासनहीनता के मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो।

युवा नेता ज्वाला बंजारे जनहित की मुद्दों को लेकर पहुंच रहे जनता के बीच जनपद सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 17 से कर रहे हैं दावेदारी पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत से जनपद सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 17 से युवा ऊर्जावान शिक्षित सुयोग्य सरल सहज प्रत्याशी ज्वाला बंजारे जो क्षेत्र में गुरु जी के नाम से भी जाने जाते हैं पेसे से शिक्षक हैं जो क्षेत्र में पैराशूट नेताओं से परेशान होकर राजनीति में उतर चुके हैं और लोगों से एक बार जीत दिलाने का अपील कर रहे हैं वे बताते हैं कि चुनाव आते ही पैराशूट नेता क्षेत्र में उतर जाते हैं और चुनाव तो जीत जाते हैं पर चुनाव जितने के बाद 5 साल तक नदारत हो जाते हैं क्षेत्र को बदहाली में छोड़कर यह अपने-अपने जेब भरने में लग जाते हैं जिसके कारण क्षेत्र का विकास पिछले कई वर्षों से रुका हुआ है और लोगों को अपनी मूलभूत सुविधाओं अधिकारों के लिए भी जूझना पड़ रहा है इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर ज्वाला बंजारे इस बार चुनाव मैदान में उतरे हैं और डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान वे इस बात को बार-बार दोहरा रहे हैं कि इस बार लोकल युवा को मौका देकर अपने क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करें ऐसे नेता को बिल्कुल न चुने जो पैराशूट जैसे होते हैं चुनाव में आते हैं और चुनाव जीतकर भाग जाते हैं ऐसे प्रत्याशी को चुने जो आप सब के बीच रहता हो दुख सुख में आपके साथ खड़ा रह सके आसानी से मिल जुल सकी बात करने में डर न लगे गुड्डा बदमाश ना हो ज्वाला बंजारे बताते हैं कि अगर वे चुनाव जीते तो उनका फोकस शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी सड़क जैसे समस्याओं पर होगा क्योंकि उनके क्षेत्र में यह समस्या पिछले कई वर्षों से बना हुआ है इस पर किसी प्रकार का सुधार नहीं हो रहा है इन्ही समस्याओं को लेकर भी जनता के बीच पहुंच रहे हैं अब देखना होगा की ज्वाला की बातों को ग्रामीण कितनी समझ पाते हैं और ज्वाला मतदाताओं को अपनी ओर इन मुद्दों को लेकर कितना समझा पाते हैं इन सब के बीच ज्वाला कों ग्रामीण अपनी वोट देकर जित दिलाते हैं या नहीं यह भी देखने लायक बात होंगी।