मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – चाचा-भतीजी की मौत : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, चाचा-भतीजी की मौके पर ही मौत, इलाज के दौरान बेटी ने तोड़ा दम, स्कॉर्पियो चालक फरार…..

कांकेर। जिले में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है। इस बीच सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिले से गुजरने वाले संबलपुर-दमकसा स्टेट हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चाचा-भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक शख्स की बेटी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापपुर क्षेत्र में राजमिस्त्री का काम कर रोज की तरह घर लौट रहे पुजारीपारा निवासी सदाराम नेवारा (उम्र 55 साल), उनकी भतीजी भुनेश्वरी नेवारा (उम्र 25 साल) निवासी कालगांव और बेटी यामिनी नेवारा (उम्र 24 साल) संबलपुर मुक्तिधाम के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सदाराम नेवारा और भुनेश्वरी नेवारा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यामिनी नेवारा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर लाया गया था। इस दौरान युवती को देखने अस्पताल पहुंची विधायक सावित्री मंडावी ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए थे। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

स्कॉर्पियो चालक फरार

एसआई केआर दीवान ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

CG – चोरी के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता, CCTV कैमरा की मदद से आरोपी की हुई पहचान…

चोरी के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

घटना स्थल के आस पास लगे CCTV कैमरा की मदद से आरोपी की हुई पहचान

आरोपी के कब्जे से चोरी की गई चोरी की गई 44 बंडल A-4 पेपर को किया गया बरामद

बरामद किए गए पेपर्स की कीमत करीबन 83,600/ रुपए

नाम आरोपी :- करन दास पिता सोभा दास उम्र 22 वर्ष निवासी सनसिटी अटल आवास जगदलपुर

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थी धनराज खत्री पिता लीलाधर खत्री द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसके कुम्हार पारा स्थित गोदाम में वह लगभग एक माह पूर्व 120 पेटी A4 साइज का पेपर बंडल रखा था, जिसकी आवश्यकता होने से दिनांक 31.01.25 को गोदाम जाकर देखा तो गोदाम का ताला टूटा हुआ खुला मिला तथा अंदर स्टॉक मिलाने पर 74 बंडल कम मिले की रिपोर्ट पर अपराध क़ायम कर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता साजी की गयी।

पता साजी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना एवं घटना स्थान के आस- पास लगे CCTV फुटेज के आधार पर संदेही करन दास पिता सोभा सिंग दास उम्र 22 वर्ष निवासी सनसिटी अटल आवास को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा उक्त A4 साइज के बंडल को चोरी करना कबूल उक्त सामान को आरोपी के निशानदेही में 44 बंडल A4 साइज़ के पेपर्स को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ. नि. – अरुण मरकाम
स उ नि – दिनेश उसेंडी
प्र आर रोहित मंडावी
आरक्षक – होरी लाल आर्मो, राकेश मंडावी

CG – कालीपुर अटल आवास, सन सिटी अटल आवास एवं अवंतिका कालोनी अटल आवास टीम रवाना किया गया : आगामी चुनाव के परिप्रेक्ष्य में बस्तर पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी, शहर में बाहर से आये संदिग्ध व्यक्तियो पर पुलिस की लगातार चेकिंग, 07 लोगों को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

आगामी चुनाव के परिप्रेक्ष्य में बस्तर पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी

शहर में बाहर से आये संदिग्ध व्यक्तियो पर पुलिस की लगातार चेकिंग

शहर में दिगर राज्य के संदिग्धो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

सभी व्यक्ति दिगर राज्य उडिसा , मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के निवासी

शहर में शांति व्यवस्था स्थापित करने एवं बढते अपराधो की रोकथाम हेतु अनावेदको पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

नाम अनावेदकगण :-

1. रज्जन वर्मा पिता रामविलास वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी अहिमाने थाना सुल्तानपुर जिला सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश हाल-कालीपुर अटल आवास जगदलपुर

2. भागीरथी खंभारी पिता स्व0 रंजीत खंभारी उम्र 56 वर्ष निवासी उमरकोट शालुगुडा उडीसा हाल-कालीपुर अटल आवास जगदलपुर

3. तेजराम पटेल पिता नारायण सिंह पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी सेमरिया कला थाना, तेंदुबेडा जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश हाल-कालीपुर अटल आवास जगदलपुर

4. अब्दुल समीर पिता अब्दुल गफ्फार खान उम्र 27 साल निवासी बोरीगुमा पोडीगुडा जिला कोरापुट उडीसा

5. मो0 यासीम पिता मो0 रहमातुल्ला उम्र 27 साल निवासी नवरंगपुर उडीसा, हाल-कालीपुर अटल आवास जगदलपुर

6. रंजीत बैरागी पिता स्व0 प्रकाश बैरागी उम्र 55 साल नि0 नई बस्ती निरंजनपुर इंदौर मध्यप्रदेश हाल-कालीपुर अटल आवास जगदलपुर

7. करन नाग पिता सुंदर नाग उम्र 50 साल नि0 मालगोदाम बस्ती थाना उदित नगर, जिला सुंदरगढ उडीसा हाल-कालीपुर अटल आवास जगदलपुर

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा , के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायती चुनाव 2025 के मद्देनजर एवं आदर्श आचार संहिता के पालन में चुनाव दौरान, शहर में संदिग्ध गतिविधियो पर रोक एवं शांति व्यवस्था हेतु लगातार कार्यवाही कर,अपराध नियंत्रण की कार्यवाही एवं शाति व्यवस्था स्थापित हेतु लगातार अभियान जारी है। जिस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ,नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर एवं आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में शहर में 35-35 के दो अलग अलग टीम तैयार किया गया।

दिनांक 03.02.2025 एवं 04.02.25 को जिसमें डीआरजी बल एवं थाना के स्टाफ के अधिकारी/कर्मचारियो के द्वारा तडके सुबह 4 बजे कालीपुर अटल आवास, सन सिटी अटल आवास एवं अवंतिका कालोनी अटल आवास टीम रवाना किया गया था।

उक्त टीमो के द्वारा वहाॅ पर मौजुद व्यक्तियो से पुछताछ एवं आवश्यक दस्तावेज चेकिंग किया गया। जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा अपनी उपस्थित छुपाते भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे टीमो के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे घुमने और छिपने का कारण पुछताछ करने पर सभी व्यक्ति सही व संतोषप्रद जवाब न देकर पुलिस को भ्रामक किया जा रहा था।

सभी अनावेदकगण जो दिगर राज्य के रहने वाले है, जिनके द्वारा कभी भी किसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है, जिसे प्रतिबंधित करने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 128 के तहत् इस्तगासा तैयार कर, माननीय न्यायलय में पेश किया जा रहा है।

CG – ऑल इंडिया संपादक संघ ने 15 राज्यों में प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति की, प्रकाश कुमार यादव बने छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष…

ऑल इंडिया संपादक संघ ने 15 राज्यों में प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति की, प्रकाश कुमार यादव बने छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष

रायपुर। ऑल इंडिया संपादक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष करन कुमार और राष्ट्रीय सचिव सतीश कुमार आर्या के द्वारा 15 राज्यों में प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है इसमें महाराष्ट्र राज्य से पवन गायकवाड़, उत्तराखंड राज्य से गोपाल सिंह गौतम, मध्यप्रदेश राज्य से सुरेन्द्र मेहरा, झारखंड से शंकर यादव, बिहार से भवेश कुमार मंडल, राजस्थान से भैरूलाल माली, हरियाणा से बृजेन्द्र कुमार, छत्तीसगढ़ से प्रकाश कुमार यादव, उत्तर प्रदेश से विजय कुमार, उड़ीसा से आशुतोष नाईक, गुजरात से अमरजीत निषाद, केरल से संतोष कुमार, सिक्किम से पूरन तमांग , तेलंगाना से बारीगेला शिवा , आंध्रप्रदेश से वदति विवेकानंद रेड्डी यादव को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऑल इंडिया संपादक संघ कोर कमेटी की तरफ से आप सबको ढेरों शुभकामनाएं।

CG – गांव की एकता की अनूठी पहल : ग्राम पंचायत तेन्दूमुड़ी ने फिर रचा इतिहास , लगातार दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुई पूरी पंचायत…

गांव की एकता की अनूठी पहल : ग्राम पंचायत तेन्दूमुड़ी ने फिर रचा इतिहास , लगातार दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुई पूरी पंचायत।

खरसिया। लोकतंत्र की असली ताकत जनसहमति और आपसी भाईचारे में निहित होती है, और इसका जीता-जागता उदाहरण एक बार फिर ग्राम पंचायत तेन्दूमुड़ी ने पेश किया है। खरसिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली इस ग्राम पंचायत ने अनूठा इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार पूरे पंचायत निर्वाचन को निर्विरोध संपन्न किया। यहां सरपंच से लेकर सभी वार्ड पंचों का चुनाव बिना किसी प्रतिस्पर्धा के पूर्ण सहमति से हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल बना हुआ है।

लोकतांत्रिक एकता और सहमति का प्रतीक बना तेन्दूमुड़ी…

गांववासियों ने आपसी समरसता, भाईचारे और सहयोग की भावना को प्राथमिकता देते हुए सर्वसम्मति से अपने जनप्रतिनिधियों का चयन किया। यह कदम न केवल ग्राम पंचायत की एकता को दर्शाता है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक मिसाल भी पेश करता है कि कैसे एकता और समझदारी से प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल और विवादरहित बनाया जा सकता है।

तेन्दूमुड़ी गांव के नागरिकों ने आपस में बैठक कर तय किया कि इस बार भी पूरे गांव की पंचायत निर्विरोध चुनी जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवारों ने आपसी सहमति से नामांकन किया, और अंततः नामांकन वापसी के अंतिम दिन यह घोषणा हुई कि सभी पदों पर निर्विरोध चयन हो चुका है। इससे पूर्व भी इसी गांव ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया था, और अब लगातार दूसरी बार ऐसा कर ग्रामवासियों ने लोकतांत्रिक चेतना और जागरूकता का परिचय दिया है।

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि…

ग्राम पंचायत तेन्दूमुड़ी की नई पंचायत के लिए निर्विरोध चुने गए प्रतिनिधि इस प्रकार हैं :

सरपंच : सविता खेमराज राठिया

वार्ड पंच :

1. मानकुंवर / अमृतलाल
2. मोहनलाल / आत्मा राम राठिया
3. लक्ष्मी बाई / गंगा प्रसाद राठिया
4. संतोषी / प्रेमलाल राठिया
5. शांति बाई / श्यामलाल राठिया
6. हीरालाल / बेदराम राठिया
7. घनश्याम / रंजीत राठिया
8. मानकुंवर / धना राम राठिया
9. दशोदा बाई / करमसिंह चौहान
10. कुंती बाई / रथलाल राठिया

गांव के लिए गर्व का क्षण, अन्य गांवों के लिए प्रेरणा…

तेन्दूमुड़ी ग्रामवासियों का यह निर्णय बताता है कि जब समाज आपसी सहयोग, समर्पण और सेवा की भावना को प्राथमिकता देता है, तो लोकतंत्र और अधिक मजबूत होता है। निर्विरोध चुनाव के कारण पंचायत के प्रशासनिक कार्यों में सहजता आएगी और विकास कार्यों की गति और अधिक तेज होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार के निर्विरोध निर्वाचन न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल बनाते हैं, बल्कि अनावश्यक राजनैतिक तनाव, मतभेद और खर्च को भी कम करती है।

CG – मनमानी के खिलाफ अनूठा विरोध : डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों का आरोप है कि अजीत एक्का ने PRO लेटर देने से इनकार कर दिया, डिजिटल मीडिया को दरकिनार किया जा रहा, जिला जनसंपर्क अधिकारी को भेजेंगे रोज़ गुलाब…

मनमानी के खिलाफ अनूठा विरोध : जिला जनसंपर्क अधिकारी को भेजेंगे रोज़ गुलाब

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में जिला जनसंपर्क अधिकारी अजीत एक्का की कथित मनमानी के खिलाफ डिजिटल मीडिया संपादकों और संचालकों ने अनूठे तरीके से विरोध जताने का फैसला किया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे “जीरो विरोध अभियान” के तहत अधिकारी को रोजाना डिजिटल माध्यम से गुलाब का फूल भेजेंगे, जब तक कि वे सम्मानजनक वार्ता के लिए तैयार नहीं होते और अपने दायित्वों का निष्पक्ष निर्वहन नहीं करते।

क्या है मामला ?…

डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों का आरोप है कि अजीत एक्का ने PRO लेटर देने से इनकार कर दिया, जबकि अन्य जिलों में ऐसा नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि वे सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी का भेदभावपूर्ण रवैया उनके काम में बाधा डाल रहा है।

बड़ी तस्वीर :

जनसंपर्क विभाग का कार्य सूचना का पारदर्शी प्रसार करना है, लेकिन डिजिटल मीडिया को दरकिनार किया जा रहा है, जिससे प्रेस स्वतंत्रता और समान सूचना अधिकार को ठेस पहुँचाने का आरोप लगा है। प्रशासनिक स्तर पर सभी मीडिया प्लेटफॉर्म्स को समान अवसर मिलना चाहिए।

अब आगे क्या ?…

मीडिया सम्मान परिवार के इस रचनात्मक विरोध से अधिकारी का रवैया बदलेगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन एक बात तय है—डिजिटल मीडिया अब हाशिए पर रहने को तैयार नहीं।

जो प्रभु पर विश्वास कर लेता है, प्रभु उसकी हर चिंता, हर फ़िक्र को दूर करते हैं…

जो प्रभु पर विश्वास कर लेता है, प्रभु उसकी हर चिंता, हर फ़िक्र को दूर करते हैं।

याद रखो ! जब ये स्वांस खर्च हो जाएगी, तब ये शरीर किसी काम का नहीं रह जाएगा

उज्जैन। वक्त गुरु परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने जोधपुर जिले के दईजर में स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम पर दिए सतसंग में बताया जो प्रभु पर विश्वास कर लेता है, प्रभु उसकी हर चिंता, हर फ़िक्र को दूर करता है। उसको जानकारी हो जाती है, ज्ञान हो जाता है। सतसंगों में यह ज्ञान कराया जाता है कि मनुष्य को जितनी उम्र का जीवन मिला है, वह कुछ समय बाद ख़त्म हो जाएगा। स्वांस से ही ये शरीर चलता है। जब ये स्वांस खर्च हो जाएगी, तब ये शरीर किसी काम का नहीं रह जाएगा। इसमें सड़न, गलन, बदबू पैदा हो जाएगी।

इंसान अपनी मौत को ही भूल रहा है

आजकल के इस व्यस्त जीवन शैली में, मनुष्य अपनी मौत को भूल रहा है, जो एक न एक दिन सबको आनी ही है। इसीलिए कल की फ़िक्र करता है, जिस कल को किसी ने देखा ही नहीं है। उस कल की फ़िक्र करता है और उस प्रभु को भूल जाता है जो बच्चे के पैदा होने के पहले ही उसके पालन पोषण की व्यवस्था कर देता है। वर्तमान में मनुष्य उसी प्रभु को भूल रहा, जिसकी शक्ति के द्वारा इस दुनिया – संसार का संचालन हो रहा है। जो प्रभु सबको देता है, उसके लिए महात्माओं ने कहा,

“अजगर करै न चाकरी, पंछी करै न काम।
दास मलूका कह गए, सबके दाता राम।।”

जो आदमी का लक्ष्य होता है, उसके हिसाब से सन्त फल दिलाते हैं

सभी मनुष्यों का लक्ष्य अलग-अलग होता है। किसी को संतुष्टि है कि भगवान है, तो लोगों के बताने समझाने पर वो भगवान का नाम लेता है कि भगवान हमारी मदद करेंगे। कोई ये लक्ष्य बनाता है कि हम भगवान की जानकारी भी करेंगे और उनका दर्शन भी करेंगे। जो जिज्ञासु होते हैं, वे खोजते हैं कि कोई रास्ता बताने वाले मिलें। जब सन्त मिल जाते हैं, तब वे प्रभु से मिलने का रास्ता बताते हैं और मदद भी करते हैं। जिससे इसी मनुष्य शरीर में उस प्रभु का दर्शन-दीदार हो जाता है।

बीमारी व तकलीफों में आराम देने वाला नाम “जयगुरुदेव”

किसी भी बीमारी, दुःख, तकलीफ, मानसिक तनाव (टेंशन )में शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त रहते हुए जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव की नामध्वनि रोज सुबह-शाम बोलिए व परिवार वालों को बोलवाइए और फायदा देखिए।

CG – शांति नगर वार्ड मे नरेन्द्र भवानी के नेतृत्व मे कांग्रेस की पार्षद प्रत्यासी लवली भवानी नें लिया समस्त कार्यकर्ताओ का बैठक…

शांति नगर वार्ड मे नरेन्द्र भवानी के नेतृत्व मे कांग्रेस की पार्षद प्रत्यासी भवानी नें लिया समस्त कार्यकर्ताओ का बैठक,कल 5 फ़रवरी को कांग्रेस के महापौर प्रत्यासी मलकित सिंह गैदू के दौरा कार्यक्रम को सफल करने पर दिया गया जिम्मेदारिया – नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर। मामले मे नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी करते हुवे कहा है की जगदलपुर नगर निगम चुनाव के नामांकन के बाद से ही शांति नगर वार्ड मे कांग्रेस की प्रत्यासी लवली भवानी लगातार घर घर दौरा डोर टू डोर का कार्यक्रम जारी रखें है, वार्ड की जनता का बेहद प्यार समर्थन प्राप्त हों रहा है।

वहीं भवानी नें आगे कहा है की कल दिनांक 5 फ़रवरी को कांग्रेस पार्टी के जगदलपुर महापौर प्रत्यासी मलकित सिंह गैदू का शांति नगर वार्ड आम जनता से भेंट मुलाक़ात घर घर जाके मिलकर आशीर्वाद लेने का कार्यक्रम तय है,जिसके चलते आज श्रीमती भवानी नें अपने निवास स्थान मे वार्ड के सम्मानीय कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर त्यारी किया गया, सभी जिम्मेदारियां बाटी गई, कल के कार्यक्रम मे कई जगह स्वागत व आम जनमानस के साथ भेंट मुलाक़ात होना है, सभी साथियों नें कार्यक्रम को सफल बनाने का लिया संकल्प।

बैठक मे मुख्यरूप से उपस्थित – जोयस्टीन भवानी, राजूल जेम्स, कौर, निहारिका सिंह, शकीला, सरिता दयाल, अनुषा, रंजीता, सोशलविंदा,काजल, संगीता, कंचन, स्नेहा, डॉली, एवं अन्य सम्मानीय साथी गण उपस्थित रहे।

CG – जगदलपुर को धूल मुक्त बनाना है, कमल का फूल खिलाना है – संजय पाण्डे

भाजपा प्रत्याशी संजय पाण्डे के जनसंपर्क में उमड़ा जनसैलाब, मिल रहा अपार जन आशीर्वाद

सुशासन का ले संकल्प, जगदलपुर शहर का होगा कायाकल्प – संजय पाण्डे

जगदलपुर को धूल मुक्त बनाना है, कमल का फूल खिलाना है – संजय पाण्डे

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने प्रचार-प्रसार के दौरान शहर के सात वार्डों का वन-टू-वन दौरा किया। इस दौरान महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने पार्षद प्रत्याशियों के साथ मिल कर वार्डों में सघन जनसंपर्क किया एवं आमजन को भाजपा सरकार के विकास कार्यों एवं विज़न को बताकर भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का आग्रह किया। साथ ही शहर को धूल मुक्त बनाने के लिये कमल खिलाने की बात कही।

पहले राम का नाम, फिर सब सांसारिक काम

हर रोज़ की तरह भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने अनुकूल देव वार्ड स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव जी एवं संकट मोचन हनुमान जी का आशीर्वाद लिया एवं जगदलपुरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद डोर-टू-डोर जनसंपर्क शुरू किया।

विभिन्न वार्डों में ‘पाण्डे’ का धुंआधार जनसंपर्क

जनसंपर्क के दौरान मंगलवार को महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने अनुकूल देव वार्ड, स्वामी विवेकानंद वार्ड, अब्दुल कलाम वार्ड, रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड, डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड, बलिराम कश्यप वार्ड एवं मदनमोहन मालवीय वार्ड के रहवासियों से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और भारतीय जनता पार्टी के समर्थन की सभी से अपील की।

जनसंपर्क में लोगों का हुजूम ऐसा, मानो विजय जुलूस हो

संजय पाण्डे के जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ समर्थन मांगने आज भारी संख्या में लोग जुटे। जहाँ मातृशक्तियों की संख्या अत्यधिक रही। इस दौरान मातृशक्ति में संजय को जिताने भारी उत्साह नजर आया।

इस अवसर पर संजय पाण्डे ने कहा कि सभी की आत्मीयता से मन हर्षित है। विकास कार्यों को गतिमान रखने के लिए आप सभी जगदलपुर में प्रचंड बहुमत से कमल खिलाने के लिए सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जब जगदलपुर में बीजेपी की नगर सरकार थी तब विकास की गंगा बह रही थी, किन्तु जब से कांग्रेस की सरकार आयी, जगदलपुर का विकास थम सा गया था। भाजपा के शासन काल में निर्माण हुए विकास कार्यों को यह सरकार मरम्मत कराने की स्थिति में नहीं थी।

जगदलपुर में सालों से कांग्रेस की नगर सरकार थी किन्तु गरीबों की चिंता नहीं की, ना ही विकास की एक ईंट रखी, किन्तु जब भाजपा की सरकार बनी विकास का द्वार खुला, सभी गरीब जनता के लिये मूलभुत सुविधाओं का द्वार खोला।

‘संजय पाण्डे’ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर विकास रूपी सुशासन की सरकार का सहयोग करें।

प्रत्येक वार्ड में हुआ नुक्कड़ सभाओं का आयोजन

महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे के चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान प्रत्येक वार्ड में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया।
भाजपा प्रत्याशी संजय पाण्डे ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने बस जनता को ठगने के अलावा और कुछ नहीं किया है। विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगायी। शहर के चौतरफ़ा विकास के लिये नगर में ट्रिपल इंजन एवं वार्ड में चार इंजन की सरकार बनाकर सुशासन स्थापित करने में हमारा सहयोग करें।

बाबा साहेब को नमन कर संजय ने मांगा आशीर्वाद

भाजपा महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’ ने शहर के नयामुंडा पारा में तिरंगा चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माण में उनके योगदान का पुण्य स्मरण किया एवं नुक्कड़ सभा कर बाबा साहेब के महान विचारों को आमजन से साझा किया। साथ ही शहर के चौमुखी विकास के लिये भाजपा को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की।

समर्पण के ऐसे जज़्बे को सलाम

शहर के हाटकचोरा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने पैरों से दिव्यांग व्यक्ति से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

इस दौरान पाण्डे ने कहा कि अस्वस्थ अवस्था में भी चुनाव को लेकर उनका उत्साह देखकर बड़ा हर्ष हुआ, ऐसे कर्मठ साथी ही भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी हैं।

CG – मंत्री को क्या परिवारवाद से है छुट, आयुष मोहंती ने कहा कि चित्रकोट विधायक विनायक गोयल इस पर दें अपना स्पष्टीकरण…

मंत्री को क्या परिवारवाद से है छुट

गोयल इस पर दें अपना स्पष्टीकरण

जगदलपुर। आईटी सेल व सोशल मीडिया के जगदलपुर अध्यक्ष आयुष मोहंती ने चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनायक गोयल के बयान को हास्यास्पद बताया है।

मोहंती ने विधायक से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि चित्रकोट विधायक विनायक गोयल निष्क्रिय हो गए हैं और अपनी पत्नी श्रीमती उर्मिला गोयल के संभावित हार व चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ताओं की नाराज़गी सामने आने के बाद यह फैसला लिया है और अपनी खींझ कार्यकर्ताओं के बजाए कांग्रेस पार्टी व ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर निकाल रहें हैं।

आयुष मोहंती ने क्या मंत्री केदार कश्यप की भाभी वेदवती कश्यप परिवारवाद में नहीं आती ?

क्या मंत्री केदार कश्यप की भाभी वेदवती कश्यप परिवारवाद में नहीं आती हैं जिनको प्रत्याशी बनाया गया है और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोहंडीगुड़ा के बड़े नेता लच्छु कश्यप के पुत्र चंद्रभान कश्यप भी चुनाव लड़ रहें हैं क्या यह परिवारवाद नहीं है। विधायक विनायक गोयल स्पष्टीकरण दें कि बस्तर व लोहंडीगुड़ा में अन्य कार्यकर्ता नहीं है।