मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

विराट दंगल में छ.ग सहित अन्य राज्य के पहलवानों ने लिया हिस्सा,परिचय मैठाणी की अगवाई में हुआ भोग वितरण,देखे विस्तृत जानकारी….

नयाभारत कोरबा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर जागृति क्लब S.E.C.L ढेलवाडीह जिला कोरबा छत्तीसगढ़ द्वारा विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावे अन्य राज्य से आए हुए महिला व पुरुष पहलवानों ने जोर आजमाइश की। बेशक खेल में किसी की जीत और किसी की हार निश्चित है, मगर जीते हुए पहलवान के साथ हारे हुए पहलवानों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। दंगल का आयोजन का पोस्टर देख एक ट्रक ड्राइवर जो कि कोयला लोड करने खदान आया हुआ था उसने भी एंट्री करवाकर अपने वजन अनुसार बाउट शीट में अपने नाम दर्ज करवाते हुए, देशी कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कुश्ती वैसे तो पुरातन खेलों में एक है, मगर आधुनिक खेलों में भी कुश्ती दंगल का उतना ही सुमार है। जागृति क्लब और ढेलवाडीह व्यापारी मुहल्ले के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं ने ढेलवाडीह में प्रथम बार आयोजित इस विराट दंगल कुश्ती को ऐतिहासिक बनाने के लिए पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास कर उक्त आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। अखाड़े की भुरभुरी मिट्टी में हल्दी, दूध आदि मिलाकर मैदान को पहलवानों के लिए लड़ने लायक बनाया गया। दंगल शुरू होने से पूर्व अखाड़े की विधि विधान पूर्वक रतनपुर गिरजाबंद के विद्वान पंडित के द्वारा पूजन अर्चन की गई। बजरंगबली के ध्वज को स्थापित कर सुंदरकांड का संगीतमय पाठ, आरती पूजन आदि करवाई गई। पूर्वांचल विकास सेवा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष आर ए पाण्डेय, जागृति क्लब के सभी पदाधिकारी द्वारा अखाड़े का चारो दिशाओं की विधिवत पूजन कर कुश्ती आरंभ की गई।
उक्त दंगल में अलग अलग वजन में 38 पुरुष व 14 महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया। पुरुष पहलवानों के लिए, 5 मिनट फ्री स्टाइल कुश्ती चित पट का समय निर्धारित था, इतने में फैसला न होने पर 1 मिनट का प्वाइंट आधारित आधुनिक कुश्ती के नियमानुसार फैसला कराया गया।
1. 0 से 65 किलो वजन वर्ग पुरुष के दंगल के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान क्रमशः सत्येंद्र निषाद (दुर्ग), रूपेश धीवर (रतनपुर) और करण धीवर (रतनपुर) रहें।
2. 65 से 76 किलो वजन वर्ग पुरुष में क्रमशः सतपाल भिलाई, रितेश रायपुर और हर्ष सोनी रतनपुर रहे।
3. 75 से 85 किलो वजन वर्ग पुरुष में क्रमशः विजेंद्र पाल भिलाई, रामकुमार रतनपुर और भागवत बिलासपुर रहे।
4. 85 से ऊपर हैवी वेट पुरुष के मुकाबले में क्रमशः हिमांशु भिलाई, देवा बिलासपुर और शेख फरदीन दुर्ग रहे।

इसी प्रकार:-
1. 0 से 50 किलो वजन वर्ग महिला में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान को प्राप्त करने वाली पहलवान क्रमशः संतोषी चंद्राकर एमजी अखाड़ा दुर्ग, सुभद्रा रतनपुर और केतन्या साहू दुर्ग रही।
2. 50 से 65 किलो वजन वर्ग महिला में क्रमशः स्वेच्छा चौहान धमतरी, उमा केवट रतनपुर और जागृति केवट रतनपुर रही।

वहीं सतपाल सिंह भिलाई, सागर रतनपुर विनोद सारथी ने रेफरशिप करते हुए बड़ी ईमानदारी पूर्वक इस खेल को निर्विवाद एवं रोमांचक बनाया। ऋषभ सिंह तुमान ने जोषपूर्ण और रोमांचित करने वाले शब्दों के साथ कमेंट्री करते हुए दंगल में उपस्थित अपार भीड़ से भरे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया तो वही श्याम सिंह ने सहयोगी कमेंट्रीटर का दायित्व निभाते हुए, वजन अनुसार खिलाड़ी पहलवानों का अलग अलग वर्गों में विभाजन करना, बाउट शीट तैयार करना, पिक्चर बनाना, स्कोरिंग करना आदि कार्य करते हुए निर्णायक की भूमिका भी निभाई।
मुख्य अतिथि कटघोरा थाना प्रभारी डी एन तिवारी जी, उप क्षेत्रीय प्रबंधक ढेलवाडीह,तीनों खान के खान प्रबंधक और जागृति क्लब के सचिव सहित क्लब के अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सभी खिलाड़ी पहलवानों को उनकी जीत की राशि व ट्रॉफी दिया गया।
परिचय मैठाणी के अगुआई में व्यापारी संगठन के द्वारा खिचड़ी भोग का वितरण किया गया,हजारों लोगों ने खिचड़ी भोग ग्रहण कर दंगल का भरपूर आनंद उठाया।

बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी रामप्यारी मन्नू यादव का धड़ा धड चल रहा जनसम्पर्क लोगों का मिल रहा पूरा समर्थन जनपद सदस्य के लिए क्षेत्र क्र.5 से मैदान में पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र क्र.05 से इस बार एक युवा चेहरा चुनाव मैदान में उतर चुकी हैँ जो अपने क्षेत्र में लोगों की मूलभूत समस्याओं को बिजली पानी सड़क आदि कों जीत कर आने पर दूर करने की बात कह रही है ग्रामीणों की सलाह मशवरा के साथ विकास कार्य को आगे बढ़ाने की बात कह रही है रामप्यारी मन्नू यादव जो सीपत की पोंड़ी की निवासी है और पहले भी पंचायती राज में कार्य कर चुकी है और अनुभवी भी है इससे पहले भी पंचायती राज में कई पदों पर रह चुकी है और गावों के विकास में अपनी अहम् भूमिका निभा चुकी है

राष्ट्रीय पार्टी में अच्छी पकड़

भारत के सबसे बड़े राजनितिक पार्टी बीजेपी की ये जिला बिलासपुर की उपाध्यक्ष भी है जिसका फायदा भी इनको मिल सकता है कई बड़े और क्षेत्रीय नेता इनके सपोर्ट में उतर चुके है क्षेत्र में मिल रही है जमकर लोगों का आशीर्वाद जिससे महिला प्रत्याशी रामप्यारी मन्नू यादव लगातार जीत का दम भर रही है।

क्षेत्र में है अच्छी पकड़

चुकी मन्नू यादव शुरू से राजनीति में एक्टिव रहें है इनका लगातार लोगों के बीच बैठना उठना लगा रहता है ग्रामीणो की हर दुख सुख में रामप्यारी या मन्नू यादव जरूर पहुंचते है इनका सरल सहज़ ब्यवहार लोगों के बीच बहुत पसंद किया जाता है इनकी इनके क्षेत्र में आने वाली प्रत्तेक गाँव में अच्छी पकड़ है ऐसा कहाँ जाता है।

ये गाँव इनके क्षेत्र में

पोंडी नरगोड़ा ठरकपूर नवागाँव मचखंडा भरुवाडीह खैरवारपारा बम्हनीकला नवापारा इन गाँवो से इनको वोट डाले जायेंगे और जीते तो यही का प्रतिनिधित्व करेंगे हालांकि प्रत्याशी सबका साथ और सबका विकास वाली बीजेपी की एजेंडे के साथ काम कर रही है और सभी गाँव वालों का जबरदस्त सहयोग दुलार मिल रहा है ऐसा उनका कहना है।

सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी रामप्यारी मन्नू यादव

आपको बताते चले की भारतीय जनता पार्टी ने रामप्यारी मन्नू यादव को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है मतलब वह अब बीजेपी के बैनर तले चुनाव लड़ रही हैं पार्टी के बड़े से छोटे नेता और कार्यकर्त्ता इनके लिए मेहनत करते नजर आ रहें है जिसका फायदा निश्चित तौर पर इनको मिल सकता है।

आज का राशिफल: बुधवार को इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन….

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

मेष राशि

व्यर्थ के क्रोध से बचें। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। पारिवारिक मामलों में तनाव रह सकता है। किसी मित्र से धोखा मिल सकता है। आत्मविश्वास में भी कमी रहेगी। नौकरी परिवर्तन के योग हैं। सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करें और मंगल के बीज मंत्र का जाप करें।

वृषभ राशि

मन में शांति व प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। मांगलिक या सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सेदारी रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। सुबह शुक्र के बीज मंत्र का जाप करे और छोटी बच्ची को सफेद वस्त्र दान करें।

मिथुन राशि

मन अशांत रहेगा।स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।संतान के संबंध में सुखद समाचार मिलेगा। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। कारोबार का विस्तार होगा। बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता रह सकती है। सुबह गाय को भोजन करा दें और बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

कर्क राशि

संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। छोटी-छोटी बातों को प्रतिष्ठा का मुद्दा ना बनाएं। लोगों से बातचीत में संयम रखें। शासन सत्ता का सहयोग प्राप्त होगा। चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करें और किसी गरीब व्यक्ति को आटा या चावल या चीनी दान करें।

सिंह राशि

मन प्रसन्न रहेगा। व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे।वाणी के प्रभाव से सभी कार्य पूर्ण होंगे। वस्त्र इत्यादि उपहार में मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है। अंतर्मन की संतुष्टि रहेगी। सुबह सूर्य को जल दें और सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें ।

कन्या राशि

किसी महिला अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा। सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी। नौकरी में अफसर से सद्भाव बना रहेगा। परिवार का साथ मिलेगा। सुबह गाय को भोजन करा दें और घायल गाय का उपचार करा दें।

तुला राशि

किसी राजनेता से भेंट हो सकती है। रिश्तो में निकटता आएगी। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार में बदलाव के योग बन रहे हैं। किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है। धन प्राप्ति के संकेत है। सुबह किसी छोटी बच्ची को वस्त्र दें और गरीब को भोजन करा दें।

वृश्चिक राशि

अपनी भावनाओं को वश में रखें। पिता या धर्म गुरु का साथ मिलेगा। व्यर्थ की भाग दौड़ रहेगी जिसकी वजह से मन परेशान रह सकता है। धैर्यशीलता बनाए रखें। परिवार की सेहत का ध्यान रखें। सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करें और बंदर को गुड़ चना अथवा केला खिला दें।

धनु राशि

धन सम्मान और यश में वृद्धि होगी। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। सेहत के प्रति सचेत रहें। खर्चों की अधिकता रहेगी। गाय को 4 रोटी बनाकर गुड़ के साथ दें। बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

मकर राशि

शैक्षिक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी।शासन सत्ता का सहयोग प्राप्त होगा।धैर्यशीलता में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्यों में मान सम्मान की प्राप्ति होगी। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में वृद्धि होगी। सुबह कुत्ते को भोजन करा दें और घायल कुत्ते का उपचार करें।

कुंभ राशि

व्यावसायिक मामलों में सफलता प्राप्त होगी। मित्रों के सहयोग से कारोबार के अवसर मिल सकते हैं। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। सुबह शनि के बीज मंत्र का जाप करें और शाम को शनि मंदिर जाकर के तेल का दिया जलाना।

मीन राशि

मन अशांत रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।संतान के संबंध में सुखद समाचार मिलेगा। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। कारोबार का विस्तार होगा। बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता रह सकती है। सुबह गाय को भोजन करा दें और बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

CG:बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने लिए…राइस मिलर्स की बैठक दिए कस्टम मिलिंग और धान उठाव में तेजी लाने के सख्त निर्देश…कलेक्टर ने विशेष रूप से टॉप 5 राइस मिलर्स, जिनके कार्य की गति अत्यंत धीमी पाई गई कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश खाद्य विभाग को दिए

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में राईस मिलर्स कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के उठाव और कस्टम मिलिंग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने धान के उठाव की धीमी गति पर गंभीर चिंता व्यक्त की और राइस मिलर्स को सख्त निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए


कलेक्टर ने विशेष रूप से टॉप 5 राइस मिलर्स, जिनके कार्य की गति अत्यंत धीमी पाई गई, को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश खाद्य विभाग को दिए। कस्टम मिलिंग प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर देते हुए, कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की देरी अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने खाद्य विभाग को भी कड़ी चेतावनी दी कि यदि विभागीय कार्यों में गति और गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया, तो संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी कलेक्टर ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि किसानों को जल्द से जल्द समर्थन मूल्य का लाभ मिले और धान मिलिंग कार्य समय पर पूरा हो। इसमें किसी भी प्रकार की देरी से किसान और प्रशासन दोनों को कठिनाई होती है। अतः इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करना हमारी प्राथमिकता है।”बैठक में उपस्थित अधिकारियों और मिलर्स को उन्होंने निर्देश दिया कि अगले कुछ दिनों में धान उठाव और कस्टम मिलिंग की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूरे किए जा सकें। खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी यह निर्देश दिए गए कि वे नियमित रूप से मिलर्स के कार्यों की निगरानी करें और किसी भी तरह की अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई करें

DA Hike 2025: कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! DA बढ़कर 56% होगा, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी?

7th Pay Commission DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है! 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 से 4% की बढ़ोतरी हो सकती है। 

इसके बाद DA की दर 53% से बढ़कर 56% या 57% तक पहुंच जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, होली के आसपास इसका ऐलान होने की उम्मीद है, जिससे 48 लाख कर्मचारी और 69 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।

कब होगा DA Hike का ऐलान?

बता दें कि केंद्र सरकार हर साल दो बार, जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। पिछले साल 2024 में जनवरी में 4% और जुलाई में 3% की बढ़ोतरी हुई थी।

उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी जनवरी 2025 से महंगाई भत्ते की नई दरें लागू होंगी, जिसका आधिकारिक ऐलान फरवरी-मार्च में होने की संभावना है।

AICPI इंडेक्स के आधार पर तय होगी बढ़ोतरी

महंगाई भत्ता अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI Index) पर निर्भर करता है। जुलाई से नवंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, AICPI इंडेक्स 144.5 तक पहुंच चुका है और DA स्कोर 55.05% हो गया है। 

हालांकि, दिसंबर 2024 के आंकड़े आने के बाद ही सटीक वृद्धि का अनुमान लगाया जा सकेगा।

DA बढ़ने से कितनी बढ़ेगी सैलरी?
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की आय में अच्छा इजाफा होगा। अगर DA में 3% की वृद्धि होती है, तो न्यूनतम वेतन पाने वाले कर्मचारियों की सैलरी इस तरह बढ़ेगी—

वेतन (₹) वर्तमान DA @53% (₹) नया DA @56% (₹) वृद्धि (₹)
18,000 9,540 10,080 540
25,000 13,250 14,000 750
50,000 26,500 28,000 1,500
1,00,000 53,000 56,000 3,000
2,50,000 1,32,500 1,40,000 7,500
पेंशनर्स को भी इसका फायदा मिलेगा। जिनकी पेंशन 9,000 रुपये है, उन्हें 270 रुपये अधिक मिल सकते हैं, जबकि 1,25,000 रुपये पेंशन वालों को 3,750 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

कैसे तय होता है DA?

महंगाई भत्ता औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के 12 महीने के औसत पर आधारित होता है। इसे इस तरह कैलकुलेट किया जाता है—

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए

DA% = [(AICPI का 12 महीने का औसत – 115.76) / 115.76] x 100

पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए

DA% = [(AICPI का 3 महीने का औसत – 126.33) / 126.33] x 100

CG – होटल में गांजा तस्करी : राजधानी के इस होटल में शातिर तरीके से हो रही थी गांजे की तस्करी, कमरा नंबर 102 से मिला लाखों का गांजा, नशे के 2 सौदागर गिरफ्तार…..

रायपुर। थाना गंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल करण, स्टेशन रोड के कमरा नंबर 102 से 30 किलो 39 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से गांजा की तस्करी और बिक्री करने की फिराक में थे। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग ₹5,47,020/- आंकी गई है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि होटल करण के एक कमरे में दो व्यक्ति गांजा बेचने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो दो पीठठू बैग और एक चेकदार थैले में कुल 30 किलो 39 ग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों ने गांजा रखने और बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किए, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (B) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी इस गांजे को कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई करने वाले थे।

गिरफ्तार आरोपी

जुगनू अंसारी (48) – निवासी चक्का अब्दुल गनी, थाना समस्तीपुर, बिहार
मोहम्मद इरफान (32) – निवासी जयसिंग सराय, थाना दलसिंग सराय, बिहार

CG – इन IAS अधिकारियों पर जांच की आंच : करोड़ों के घोटाले में इन आईएएस अफसरों की बढ़ी मुश्किलें, EOW-ACB ने बढ़ाया जांच का दायरा, जारी किया समन…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) में दवा खरीदी घोटाले की जांच तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (CGMSC) में करोड़ों रुपये के घोटाले में अब तीन आईएएस अधिकारी भी लपेटे में आ गए हैं। ACB-EOW ने इन तीनों अफसरों को समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है। इसके अलावा मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता के साक्ष्य भी मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक, ACB-EOW ने आईएएस अफसर भीम सिंह, चंद्रकांत वर्मा और सीजीएमएससी की एमडी पद्मिनी भोई को पूछताछ के लिए तलब किया है।

बता दें कि ACB-EOW ने CGMSC घोटाले में हफ्ते भर पहले मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया था। वहीं आज आरोपी की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद उसे फिर से ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर EOW को सौंप दिया है। अब आरोपी शशांक चोपड़ा को 10 फरवरी को वापस कोर्ट में पेश किया जाएगा। जांच एजेंसी ने दवा खरीदी घोटाले में प्रदेश के बड़े सप्लायर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ के बाद कई नए तथ्य सामने आई हैं। दवा खरीदी का यह घोटाला अब तक का सबसे बड़ा घोटाला माना जा रहा है। यह घोटाला 400 करोड़ से अधिक का है।

बता दें कि कांग्रेस शासनकाल में स्वास्थ्य विभाग के CGMSC ने मोक्षित कॉरपोरेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की राजकोष को किस तरह से खाली किया है ये महज दो साल की ‘ऑडिट ऑब्जर्वेशन रिपोर्ट’ में सामने आया था। ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक करोड़ों की गड़बड़ी की गई है। इस पूरे मामले को लेकर 660 करोड़ रुपए के गोल-माल को लेकर भारतीय लेखा एंव लेखापरीक्षा विभाग के प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल (ऑडिट) आईएएस यशवंत कुमार ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार पिंगआ को पत्र लिखा था।

लेखा परीक्षा की टीम की ओर से CGMSC की सप्लाई दवा और उपकरण को लेकर वित्त वर्ष 2022-24 और 2023-24 के दस्तावेज को खंगाला गया तो कंपनी ने बिना बजट आवंटन के 660 करोड़ रुपये की खरीदी की थी, जिसे ऑडिट टीम ने पकड़ लिया था। ऑडिट में पाया गया है कि पिछले दो सालों में आवश्यकता से ज्यादा खरीदे केमिकल और उपकरण को खपाने के चक्कर में नियम कानून को भी दरकिनार किया गया। जिस हॉस्पिटल में जिस केमिकल और मशीन की जरूरत नहीं वहां भी सप्लाई कर दिया गया। प्रदेश के 776 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सप्लाई की गई, जिनमें से 350 से अधिक ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐसे हैं, जिसमें कोई तकनीकी, जनशक्ति और भंडारण सुविधा उपलब्ध ही नहीं थी। ऑडिट टीम के अनुसार DHS ने स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाओं में बेसलाइन सर्वेक्षण और अंतर विश्लेषण किए बिना ही उपकरणों और रीएजेंट मांग पत्र जारी किया था।

ईओडब्ल्यू ने अपनी एफआईआर में स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारियों के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया है। एफआईआर में स्वास्थ्य संचालक और सीजीएमएससी की एमडी पर गंभीर टिप्पणी की गई है। इस एफआईआर के बाद यह माना जा रहा है कि जांच की जद में कई आला अफसर आ सकते हैं। चर्चा है कि इस घोटाले में शामिल रहे लोगों की जल्द गिरफ्तारियां होंगी। ईओडब्ल्यू की शुरुआती जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि अफसरों की मिलीभगत से सरकार को अरबों रुपए की चपत लगाई गई।

CG पटवारी सस्पेंड : कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई,इस मामले में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित..जानिए मामला…

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 फरवरी 2025/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दुष्यंत कुमार कुर्रे, पटवारी (पहन 20) तहसील बरमकेला को निर्वाचन संबंधित कार्य हेतु ड्यूटी लगाई गई थी, निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने एवं स्वेच्छाचारितापूर्वक बिना अनुमति के ड्यूटी से प्रस्थान करने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी दुष्यंत कुमार कुर्रे, का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) सारंगढ़ निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।

CG – 3 की मौत : दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बाइक और हाईवा में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की गई जान, मौके पर मची चीख-पुकार…..

सक्ति। सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर आई है। जहां हाईवा और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना बाराद्वार के पास आमगोलाई मोड़ की है। मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक में तीन युवक सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक की हाईवा से भिड़ंत हो गई, जिसकी वजह से मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवकों को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इलाज के दौरान दोनों युवकों ने भी दम तोड़ दिया। इधर घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग और ऐसे अनियंत्रित वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम तोड़वा दिया है।

CG – कॉलेज के 3 छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, नदी किनारे मिले कपड़े व अन्य सामान, जताई जा रही ये आशंका, तलाश में जुटी पुलिस…..

कोरबा। जिले से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिले में कॉलेज 3 छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। 24 घंटे बीत जाने के बाद जब उनका कोई पता नहीं चला तब परिजनों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। इस बीच बिंझरा घाट के पास उनकी बाइक और कपड़े बरामद किए गए हैं, जिसके बाद से मौके पर पुलिस और गोताखोरों की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि लापता छात्रों की पहचान 18 वर्षीय आशुतोष सोनिकर (आईटीआई छात्र), 19 वर्षीय बजरंग प्रसाद (सीएसईबी कॉलोनी निवासी) और 26 वर्षीय सागर चौधरी (सीएसईबी कॉलोनी निवासी) के रूप में हुई है। इनमें से दो छात्र पीजी कॉलेज में पढ़ते हैं। परिजनों के अनुसार, तीनों युवक कल सुबह से ही लापता थे। जब उनका कोई अता-पता नहीं चला, तो दर्री थाना पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने उनकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि वे आखिरी बार हसदेव नदी के बिंझरा घाट के पास थे। जब पुलिस वहां पहुंची, तो नदी किनारे उनकी बाइक और कपड़े पड़े मिले। इस लिहाज से तीनों के पानी में डूब जाने की है अधिक संभावना है। फिलहाल पुलिस तीनों की तलाश में है। उम्मीद की जानी चाहिए,कि जल्द ही तीनों का कुछ न कुछ पता चल जाएगा।