मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – पिता के साथ मिलकर बेटी ने रचा मौत का खेल : प्रेमी को संबंध बनाने का झांसा देकर बुलाया घर, फिर दी खौफनाक सजा, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा…..

मोहला-मानपुर। बार-बार संबंध की चाह रखने वाले प्रेमी को उसकी प्रेमिका ने पिता के साथ मिलकर दर्दनाक मौत की सजा दे दी। प्रेमिका ने अपने प्रेमी को संबंध बनाने का झांसा देकर अपने घर बुलाया और पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। प्रेमी के कपड़े घर से कुछ किलोमीटर दूर जला दिए और उसकी लाश को जंगल के नाले में फेंक दिया और उस पर टूटी हुई डालियां ढक दी, जिससे हत्या का राज न खुले। हत्या के इस मामले पिता-पुत्री की चालाकी नहीं चली और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ पुलिस ने सुलझा लिया है।

बता दें, मृतक सुनील कुमार 22 जनवरी को राजनांदगांव न्यायालय में पेशी के लिए निकला था। लेकिन दूसरे दिन तक भी वापिस नहीं लौटने और लगातार फोन बंद आने पर परिजनों ने चार-पांच दिन तक रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों में उसकी खोजबीन की, लेकिन फिर भी उसका कोई पता नहीं चला। 27 जनवरी को उसके बड़े भाई पवन कुमार उइके ने खड़गांव थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने लापता सुनील की खोजबिन शुरू की। इस दौरान होने के बाद उसकी मोबाइल लोकेशन और सीडीआर जांच में पता चला कि खड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ागांव निवासी सीमा उइके ने 22 और 23 जनवरी की रात को सुनील के मोबाइल पर फोन किया था, जिसके बाद से उसका फोन बंद हो गया।

वहीं पुलिस को सुनील का बैग भी घोड़ागांव के एक खेत के पास मिला। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को सुलझाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की पूछताछ में सीमा साय और पिता नवल साय दोनों जुर्म कुबूल किया और बताया कि सुनील बार-बार घर आकर दबाव बनाते हुए सीमा से शारिरिक संबंध बनाने का प्रयास करता था। इससे तंग आकर उन्होंने सुनील की हत्या का प्लान बनाया। जिस दिन सुनील राजनांदगांव न्यायालय में पेशी के लिए निकला था उसी रात सीमा ने फोन कर उसे घर बुलाया और लकड़ी से सिर पर वारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने सुनील के शव को कुमुरकट्टा रोड के बांसकुप जंगल के नाले में फेंक दिया और उस पर पेड़ की डालियों से ढक दिया। इसके अलावा, सुनील के कपड़े को भी आधे किलोमीटर दूर जला दिया गया।

पिता-पुत्री ने वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत छिपाने के कई प्रयास किए, लेकिन पुलिस ने हर कड़ी को जोड़ते हुए हत्या की गुत्थी को सुलझा ली और दोनों को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।

CG – मधुमक्खियों के हमले से कारोबारी की मौत, 3 की हालत गंभीर, चीख-पुकार से गूंज उठा इलाका…..

बलरामपुर। जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। मधुमक्खी ने आधा दर्जन लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खी के हमले से एक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना रामानुजगंज के अटल चौक पर हुई, जहां अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से पूरा इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा, लोग खुद को बचाने इधर-उधर भागने लगे, लेकिन मधुमक्खियों के हमले से बच नहीं सके। घटना में व्यापारी सुरेश गुप्ता की मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुरेश गुप्ता उम्र 52 वर्ष रामानुजगंज निवासी के रूप में हुई है। वहीं तीन घायल हैं। सभी घायलों का रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। मधुमक्खीयों के हमले से शहर वासियों में दहशत का माहौल है।

IT Raid in Chhattisgarh : ज्वेलरी शॉप में आयकर विभाग ने मारा छापा, 4 गाड़ियों में पहुंचे हैं अफसर, दस्तावेज खंगाल रही टीम, मचा हड़कंप……

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। इतवारी बाजार स्थित सेठिया ज्‍वेलर्स की दुकान पर अफसर दस्तावेजों की जांच कर रहे। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद छानबीन की जा रही है। इस कार्रवाई में धमतरी और रायपुर की टीम शामिल है। छापे के दौरान ज्वेलर्स के साथ-साथ संबंधित व्यक्तियों के घरों पर भी छानबीन की जा रही है। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

चार गाड़ियां सेठिया ज्वेलर्स में पहुंची, जिसमें 12 से 13 अधिकारी थे। इसमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं। धमतरी इनकम टैक्स ऑफिस से भी अधिकारी साथ हैं। कुछ अधिकारी नीचे ज्वेलरी शॉप में और कुछ ऊपर निवास में छानबीन कर रहे।

खुडूभाठा का युवा मनोज नायक उतरा जनपद पंचायत चुनाव में कर सकते है बड़ा उलटफेर ग्रामीणों का मिल रहा जमकर दुलार पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र क्र.10 से इस बार एक युवा चेहरा चुनाव मैदान में उतर चूका हैँ जो अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी से दुखी है और चाहता हैँ की क्षेत्र के विकास के लिए आए फण्ड का सिर्फ गाँवो की विकास पर लगाया जाए जिससे ग्रामीण जीवन जी रहें लोगों कों उनका मुलभुत अधिकार मिलता रहें लगातार जिसके लिए उनको संघर्ष करना पड़ रहा हैँ खास कर जयरामनगर खैरा मिशन भनेशर पाराघाट आदि गांवो में लोग अपनी मुलभुत सुविधाओं जैसे बिजली पानी सड़क आदि के लिए जूझ रहें हैँ इन्ही समस्यायों कों देखते हुए मनोज ठंडाराम नायक नें राजनीति में आने का निर्णय लिया हैँ और क्षेत्र क्र.10 से अपनी दावेदारी कर दी हैँ और जनसम्पर्क भी इन्होने शुरू कर दिया हैँ बताते चलें की राजनीति में ये चेहरा नया जरूर हैँ पर पंचायती राज में इनको सेवा देते कई साल हो चुके हैँ और एक बात जो सबसे अच्छी हैँ वो ये हैँ की इनको ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है मतलब गाँव वालों की इच्छा थी की वो जनपद का चुनाव लड़े और उनके क्षेत्र का ये युवा नेतृत्व करें जिसके कारण वो अब मैदान में हैँ उनको अपने जनपद क्षेत्र के सभी गाँव वालों से जमकर सपोर्ट और प्यार मिल भी रहा हैँ पूरी जानकारी प्रितम पटेल द्वारा दी गई।

CG – पंडवानी गायक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, लगे सात टांके, 3 नकाब पोस चोरों ने घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम…..

बलौदाबाजार। पंडवानी गायक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध पंडवानी गायक कलाकार पं. कन्हैयालाल व्यास 70 वर्ष लवन निवासी के घर में चोरी के नियत से तीन चोर घुसे थे। हमले से पं. ब्यास के बाएं हाथ की उंगलियों में सात टांके लगे हैं। घटना के बाद घायल अवस्था में पं. ब्यास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन ले जाकर उपचार कराया गया। घटना की रिपोर्ट लवन पुलिस थाना में कर दी गई है। पुलिस चोरों की तलाशी में जुट गई है।

भगवती सुरेश खटकर जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्र.13 से चुनावी मैदान में साफ और बेदाग छवि का मिल सकता है फायदा पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय चुनाव का बिगुल बच चुका है नामांकन भरने का समय भी समाप्त हो गया है कई दावेदारों ने पंच से लेकर पार्षद बनने तक का पर्चा भरा है जिनकी किस्मत का फैसला जनता की अदालत में होगी पर उसमें अभी कुछ दिन बाकी है बात करें मस्तूरी विधानसभा की तो यहां भी चुनावी माहौल बना हुआ है कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतर चुके हैं पर इन सबके बीच एक नाम ऐसा भी है जो क्षेत्र में किसी पहचान का मोहताज नहीं है जी हां हम बात कर रहे हैं भगवती सुरेश खटकर की आपको बताते चले कि सुरेश खटकर पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष भी हैं और क्षेत्र में इनकी बहुत अच्छी पकड़ भी मानी जाती है इनको छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व में मंत्री रहे एक बड़े नेता का भी जमकर सपोर्ट मिल रहा है सुरेश खटकर बताते हैं कि वह राजनीति में सिर्फ और सिर्फ क्षेत्र के विकास करने के लिए आए हैं और इसीलिए उन्होंने अपनी पत्नी भगवती खटकर को चुनाव लड़ाने का फैसला भी लिया है पचपेड़ी क्षेत्र में यह बोरवेल्स के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है और लगातार कई वर्षों से यह पंचायती राज से जुड़े हुए हैं इनको इस क्षेत्र का काफी अनुभव भी है ऐसा बताया जाता है नामांकन रैली में उमड़ी जन सैलाब से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकों कितना सपोर्ट आम पब्लिक का मिल रहा है बताते चले कि कुछ दिनों पहले ही इनका नामांकन रैली निकाला गया था जहां हजारों की संख्या में ग्रामीण गाड़ी में भर भर कर इनको सपोर्ट करने 7के लिए मुख्यालय पहुंचे हुए थे

जीते तो इन गांवो का विकास करने का दावा

बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से भगवती सुरेश खटकर नें अपना जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ने का दावा पेस किया है जहाँ वेद परसदा, डोड़की,सरगवां,मुड़पार,टिकारी,चौहा, अकोला,बकरकुदा,चकरबेढ़ा,सरसेनी, जैतपुर,बुढ़ीखार,विद्याडीह,मटीया, डंगनिया,कुटेला,धनगवां,बिनौरी,नेवारी, धुर्वाकारी,ठाकुरदेवा,खपरी,जुनवानी, ओखर,गिधपुरी,केंवतरा,जलसो, सुकुलकारी,भरारी,सुलौनी,केवटाडीह टांगर,मचहा और बहतरा जैसे गांव आते है । इनके लिए अच्छी बात यह है कि उनकी पकड़ इस क्षेत्र में काफी मजबूत है क्योंकि बोरवेल्स का काम करने के लिए आसपास के गांव में लगातार आते-जाते रहते हैं जो उनके लिए चुनाव में एक बहुत बड़ी प्लस प्वाइंट साबित हो सकती है।

साफ बेदाग छवि का मिलेगा फायदा

भले ही भगवती सुरेश खटकर राजनीति में पहली बार कदम रख रहे हो पर इससे पहले वह पचपेड़ी व्यापारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे और दूसरी बार भी वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं क्षेत्र में इनका बेदाग और अच्छी छवि होने का फायदा भी इनको जरूर मिल सकता है जरूरत पड़ने पर हमेशा क्षेत्र वासियों का मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं और क्षेत्र वासियों ने ही इनकों चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है।

जमीन से जुडा ब्यक्ति खटकर

सुरेश भगवती खटकर यह वह नाम है जो अपने दम पर कड़ी मेहनत और मसक्कत करके यहां तक पहुंचे हैं बहुत दिनों तक गरीबी की दलदल में रहने के बाद बाहर निकले हैं इसलिए यह गरीबों की समस्या को अच्छे से समझ सकते हैं और यही कारण है कि यह हमेशा गरीबों और असहाय लोगों के सहयोग की मदद के लिए आगे रहते है और हर संभव मदद करते रहते हैं अभी तक इन्होंने बिना राजनीति में रहे किसी पद के बिना पचपेड़ी क्षेत्र की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचा है इसका फायदा लोगों कों भी मिला है अब ये राजनीति में आकर गरीबों असहाय और क्षेत्र के विकास करने के लिए राजनीति में आ रहे हैं।

CG – कांग्रेस प्रत्याशी का भतीजा शराब के साथ गिरफ्तार : मध्य प्रदेश से मंगवाया था लाखों की शराब, चुनाव में खपाने के लिए तस्करी की आशंका……

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर की पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बिलासपुर जिले में शराब का जखीरा पकड़ा है। चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही 35 पेटी शराब को पुलिस ने पकड़ा और चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। तस्करों से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बलौदाबाजार निवासी नितिन जायसवाल ने उनसे यह शराब मंगवाया था। इसके बाद बिलासपुर पुलिस ने बलौदा बाजार में दबिश देकर नितिन जायसवाल को भी गिरफ्तार किया है। नितिन जायसवाल बलौदा बाजार में कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल का भतीजा है। आशंका जताई जा रही है कि चुनाव में खपाने के लिए शराब मंगाई गई थी।

बिलासपुर पुलिस एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में अवैध नशे के खिलाफ प्रहार अभियान चला रही है। अभियान के तहत चुनाव आचार संहिता के बीच पुलिस संदिग्ध सामग्रियों और रकम तथा नशे की जांच कर रही है। थाना कोटा पुलिस और एसीसीयू (साइबर सेल) की संयुक्त टीम ने कोटा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर 35 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त सामग्री का कुल मूल्य लगभग 21 लाख रुपये आंका गया है।

कोटा पुलिस और एसीसीयू की टीम ने मौहारखार क्षेत्र में दो संदिग्ध वाहनों-स्कॉर्पियो (सीजी 04 केजे 0913) और मारुति अर्टिगा (सीजी 16 सीटी 0649)—को रोककर तलाशी ली। कार्रवाई में 18 और 16 पेटी गोवा व्हिस्की बरामद हुई, जो मध्य प्रदेश के भालूमाड़ा से तस्करी कर लाई जा रही थी। शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 2.5 लाख रुपये है। साथ ही, दोनों वाहन और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों में चिरमिरी निवासी शिवप्रसाद यादव (27), सोनू गुप्ता (30), दिनेश गुप्ता (33), दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता (43) और बलौदा बाजार-भाटापारा के नितिन जायसवाल शामिल हैं। पूछताछ में पुलिस ने पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि शराब बलौदाबाजार निवासी नितिन जायसवाल को सप्लाई की जानी थी, जो इस कारोबार में प्रमुख आरोपी और खरीददार बताया जा रहा है। चारों आरोपियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद एसपी रजनेश सिंह ने एडिशनल एसपी अर्चना झा के मार्गदर्शन में एक टीम गठित करवा बलौदाबाजार भेजा। बलौदा बाजार में बिलासपुर पुलिस ने दबिश देकर नितिन जायसवाल को गिरफ्तार किया।

इस गिरोह का सरगना नितिन जायसवाल को माना जा रहा है नितिन जायसवाल को ही यह शराब सप्लाई की जानी थी। नितिन जायसवाल के चाचा सुरेंद्र जायसवाल बलौदाबाजार में कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी हैं। आशंका जताई जा रही है कि चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु शराब खपाने के लिए मध्य प्रदेश से शराब मंगवाई जा रही थी। जिसे बिलासपुर पुलिस ने रास्ते में ही पकड़ लिया।

आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क), 34(2) और 59(क) के तहत मामला बनाया गया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड में भेजा गया है।

इस ऑपरेशन में एसडीओपी कोटा नूपूर उपाध्याय, एसीसीयू निरीक्षक राजेश मिश्रा, कोटा थाना प्रभारी राज सिंह और एसआई अजहरउद्दीन की भूमिका अहम रही। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

CG ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, छत्तीसगढ़ में नए डीजीपी की हुई नियुक्ति, इन्हें दी गई जिम्मेदारी…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा का कार्यकाल 3 फरवरी 2025 को समाप्त हो गया है। वहीं आज नए डीजीपी का ऐलान हो गया है। अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी होंगे। अरुण देव गौतम को राज्य सरकार ने प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि कल ही अशोक जुनेजा DGP पद से रिटायर हो गए थे। आपको बता दें छत्तीसगढ़ के डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया। उन्हें पहले 2 बार सेवा विस्तार मिल चुका था। डीजीपी की रेस में आईपीएस अफसर हिमांशु गुप्ता और जीपी सिंह का नाम चर्चा में था। लेकिन सरकार ने अरूण देव गौतम को प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया है।

CG Politics : छत्तीसगढ़ में बागियों पर भाजपा ने की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 26 नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित……

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। कई ऐसे नेता हैं, जो पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा में भी कई ऐसे नेता जो नाराजगी की वजह पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं। इन लोगों पर अब कार्रवाई भी शुरू हो गई है। भाजपा ने बिलासपुर जिले में 26 नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने सभी को 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में बगावत करने वाले पर कार्रवाई की गई है। छत्तीसगढ़ भाजपा ने की बागियों पर कार्रवाई की है।

बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 7 के निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र भावे, वार्ड क्रमांक 16 के प्रत्याशी भगीरथी यादव, वार्ड क्रमांक 24 के ध्रुव कोरी, वार्ड क्रमांक 29 के निलेश राव, वार्ड क्रमांक 31 के मुकेश रजक, वार्ड क्रमांक 36 के उमेश चंद्र कुमार, वार्ड क्रमांक 36 के ही सन्नी रजक, वार्ड क्रमांक 39 के गुरुभेज चावला, वार्ड क्रमांक 42 के राजेश सेंडे, वार्ड क्रमांक 61 के भरत ज्यूरानी, वार्ड क्रमांक 62 के रूपाली अभिषेक दुबे, वार्ड क्रमांक 64 उधोराम साहू शामिल हैं।

रतनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष के बागी उम्मीदवार कन्हैया लाल यादव, अध्यक्ष के दावेदार तृप्ति बघेल, बेनी सिंह बैस, नगर पंचायत मल्हार के बागी प्रत्याशी सोनू उर्फ हेमंत तिवारी के साथ ही नगर पालिका बोदरी के वार्ड क्रमांक 12 के बागी उम्मीदवार उषा अशोक मोहनानी पर एक्शन लिया गया है।

रतनपुर नगर पालिका के बागी प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 4 के नागेंद्र सिंह बैस, वार्ड क्रमांक 5 के मनोज पाटले, वार्ड क्रमांक 13 के सनत तंबोली, वार्ड क्रमांक 14 के संजय पटेल, वार्ड क्रमांक 12 के हकीम मोहम्मद, नगर पंचायत बिल्हा के वार्ड क्रमांक एक के बागी प्रत्याशी भारती देवांगन, नगर पंचायत मल्हार के वार्ड क्रमांक 5 के सुरेश बलराम गिरी ठाकुर, वार्ड क्रमांक 6 के संतोष देवांगन, वार्ड क्रमांक 9 के पियूष पाटले, वार्ड क्रमांक 10 के धनसाय कैवर्त्य के खिलाफ भी पार्टी ने कार्रवाई की है।

CG – फर्जी ACB अधिकारी गिरफ्तार : ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ा ACB का फर्जी अधिकारी, पूछताछ में हुआ बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में यातायात पुलिस ने एक फर्जी अधिकारी को पकड़ा है। जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के नाम पर लोगों और ट्रैफिक पुलिस को बेवकूफ बनाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी फर्जी आईडी कार्ड लेकर घूम रहा था। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा। फर्जी आईडी कार्ड जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ऋचा मिश्रा ने बताया कि यातायात पुलिस का नेहरू नगर में चेकिंग प्वाइंट लगा था। ट्रैफिक पुलिस के जवान और अधिकारी वाहनों को चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक फिगो कार (CG 05 AB 7335) को रोकने का प्रयास किया तो चालक आगे बढ़ने लगा। जब आगे पुलिस कर्मियों ने उसे घेरा तो उसने कार को रोका और पुलिसवालों को धमकाने लगा. उसने खुद को एसीबी का अधिकारी बताया और पुलिस कर्मियों को फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया। पुलिस कर्मियों ने आईडी कार्ड की फोटो एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा को भेजी। जांच में पाया गया कि वो आईडी कार्ड फर्जी है।

वाहन चालक ने अपना नाम सन्नी जैन निवासी शांति नगर सुपेला निवासी बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस को गुमराह करने के अपराध की श्रेणी होने पर उसके वाहन को जब्त किया और उसे जेल भेजा। बता दें कि इससे पहले भी दुर्ग जिले में फर्जी ईडी के अधिकारी बनकर एक गिरोह ने दुर्ग के बड़े व्यापारी को 2 करोड़ रुपए का चूना लगाया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।