मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने किया सघन जनसंपर्क, जनता से संवाद कर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की…

भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने किया सघन जनसंपर्क, जनता से संवाद कर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की

लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, चंद्रशेखर आजाद वार्ड, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड, गुरू घासीदास वार्ड, संतोषी वार्ड, महेन्द्र कर्मा वार्ड एवं महारानी वार्ड सहित कुल सात वार्डों में किया डोर-टू-डोर संपर्क

कांग्रेस को मूल से उखाड़ फेंकने भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

स्वच्छ शहर का सपना साकार करने सहयोग करें, जगदलपुर में बनायें ट्रिपल इंजन की सरकार – संजय पाण्डे

जगदलपुर। आगामी निकाय चुनाव के मतदान के लिये गिनती के चंद दिन ही शेष हैं। भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर निगम जीतने के लिये प्रचार-प्रसार में समग्र ताकत लगा रही है। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने सोमवार को लालबाग स्थित माँ दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना, शिवलिंग पर जलाभिषेक एवं माता गुड़ी में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया एवं शहर के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नुक्कड़ सभाओं में सम्मिलित हुए। साथ ही निकाय चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने व जगदलपुर में ट्रिपल इंजन की सुशासन वाली सरकार बनाने जनता के बीच पहुँच कर आग्रह किया।

भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने शहर के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, चंद्रशेखर आजाद वार्ड, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड, गुरू घासीदास वार्ड, संतोषी वार्ड, महेन्द्र कर्मा वार्ड एवं महारानी वार्ड सहित कुल 07 वार्डों में डोर-टू-डोर पहुँच कर लोगों से सीधा संपर्क किया और जीवंत संवाद स्थापित कर भाजपा प्रत्याशियों को निकाय चुनाव में विजयी बनाने की अपील की।

महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ जन-जन को मिला है। महतारी वंदन योजना एवं आमजन के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्यान योजना जैसे अनेक काम जमीनी स्तर पर पूरे हुए हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में एक साल में ही मोदी की गारंटी को पूरी गारंटी के साथ लगभग पूर्ण कर चुकी है।

पाण्डे ने कहा कि प्रदेश के किसानों व तेंदूपत्ता संग्राहकों से किया वायदा भाजपा सरकार ने तय समय में निभाया। महतारी वंदन योजना में प्रदेश की सम्मानीय माता, बहनों, बेटियों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये हर माह पहुँच रही है। भाजपा जनता जनार्दन से जो वादा करती है, उसे ज़िम्मेदारी से पूरा करती है।

भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विकसित भारत का सपना साकार कर रहे हैं। मौजूदा निकाय चुनाव में आमजन का एक-एक मत महत्वपूर्ण है। जगदलपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने भाजपा के पक्ष में मतदान कर विजयी बनायें।

CG – संजय के प्रचार में केदार ने झोंकी ताकत, पत्नी ने भी पति संजय के लिए मांगा वोट, पहले दिन सात वार्डो में किया जनसंपर्क…

संजय के प्रचार में केदार ने झोंकी ताकत, पत्नी ने भी पति संजय के लिए मांगा वोट, पहले दिन सात वार्डो में किया जनसंपर्क

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी से महापौर प्रत्याशी संजय पांडे ने चुनाव प्रचार के पहले दिन कुल सात वार्डो में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में मंत्री व चुनाव संचालक केदार कश्यप ने अपनी टीम के साथ पुरी ताकत झोंक दी। वहीं संजय की पत्नी रेखा ने भी महिलाओं की टीम के साथ डोर टू डोर संपर्क कर वोट मांगा। प्रवीर वार्ड में पार्षद प्रत्याशी योगेश सिंह ठाकुर के पक्ष में केदार कश्यप सहित कार्यकर्ताओं ने वोट मांगा। खड़गघाट स्थित माता मंदिर में महापौर व पार्षद प्रत्याशी ने माथा टेककर आशीर्वाद लिया।

वार्ड में स्थित मातागुड़ी से कार्यकर्ताओं की टोली निकली जो कि पुरे वार्डो का भ्रमण करते हुए विजय वार्ड पहुंची। यहां पार्षद प्रत्याशी सुश्री भारती श्रीवास्तव ने गाजे बाजे के साथ वार्ड में रैली निकाली। समाज के हर वर्ग के लोगों ने संजय व भारती को भरपुर जनसमर्थ दिया। इसके साथ ही शनिवार को शिव मंदिर वार्ड, भैरम देव वार्ड, वीरसावरकर वार्ड, भगत सिंह वार्ड, सिविल लाइन वार्ड में जनसंपर्क किया गया।

संजय पांडे के साथ सभी वार्डो के प्रत्याशी भी शामिल हुए, जिसमें निर्मल पाणिग्रही, त्रिवेणी रंधारी, राणा घोष, खेम सिंह देवांगन, नीलिमा दत्ता प्रमुख हैं। जनसंपर्क के बाद संजय पांडे ने सामाजिक बैठक भी ली। सिंधी समाज, क्षत्रिय समाज, करण समाज सहित अनेक संघ संगठन की बैठक ली गई। बैठक में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।

CG – राजनीतिक जगत के जाज्वल्यमान सूर्य ‘संजय पाण्डे’ सूर्योदय से पूर्व ही निकले जनसंपर्क पर, भाजपा के सूर्योदय का लिया संकल्प…

राजनीतिक जगत के जाज्वल्यमान सूर्य ‘संजय पाण्डे’ सूर्योदय से पूर्व ही निकले जनसंपर्क पर, भाजपा के सूर्योदय का लिया संकल्प

नामांकन के बाद लगातार सुबह-सवेरे से देर रात तक कर रहे जनसंपर्क

जगदलपुर। नगरीय निकाय चुनाव सर पर है, राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो चुकी है। इधर नगर पालिक निगम जगदलपुर से भाजपा के महापौर प्रत्याशी, अजेय योद्धा ‘संजय पाण्डे’ सूर्योदय से पहले ही जनसंपर्क पर निकलकर भारतीय जनता पार्टी के सूर्योदय का संकल्प ले चुके हैं। जी हाँ, ऊर्जावान भाजपा नेता ‘संजय पाण्डे’ ने नगर पालिक निगम जगदलपुर में कमल खिलाने के लिये कमर कस ली है।

नामांकन के बाद से ही वे लगातार सुबह-सवेरे से देर रात तक जनसंपर्क कार्य में जुट चुके हैं। इसी कड़ी में राजनीतिक जगत के जाज्वल्यमान सूर्य ‘संजय पाण्डे’ आज सूर्योदय से पहले ही शहर के शहीद पार्क पहुंचे, जहां मॉर्निंग वॉक करते हुए लोगों से संपर्क भी साधा, शहर के विकास में उनसे सुझाव लिया एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष जनसमर्थन मांगकर विजयश्री दिलाने की अपील की।

शहीद पार्क के बाद उन्होंने योग शिविर पहुंचकर योगाभ्यास भी किया। योगियों से चर्चा की, समर्थन रूपी आशीर्वाद मांगा एवं युवाओं को साधने शहर के विभिन्न जिमों में जनसंपर्क पर निकले। इस दौरान युवाओं से चर्चा कर उनके भी सुझाव लिये एवं भाजपा के पक्ष में समर्थन का आग्रह किया। जिसके बाद महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’ ने इंदिरा स्टेडियम पहुंचकर टेनिस खेला एवं खेलप्रेमियों से भी बातचीत कर उनका समर्थन रूपी आशीर्वाद देने की अपील की।

CG – 2 ग्रामीणों की हत्या : लाल आतंक की कायराना करतूत, किडनेप कर 2 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल…..

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। घटना तर्रेम क्षेत्र की है। जहां नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी। इलाके में दहशत का माहौल है। शव गांव के बीच ही फेंका और वापस लौट गए।

दोनों का शव गांव में ही मिला। घटना के बाद गांव में डर का माहौल है। वहीँ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी के बाद थाना तर्रेम पुलिस मौके पर पहुंची है।

मामले की जांच की जा रही है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि नक्सलियों ने हत्या को क्यों अंजाम दिया है। इसके पीछे का करण क्या था। तर्रेम पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CG – भाजपा महापौर प्रत्याशी ‘संजय पांडे’ ने जनसंपर्क में झोंकी ताकत, डोर-टू-डोर पार्षद प्रत्याशियों के साथ कर रहे वार्डवासियों से भेंट-मुलाकात…

भाजपा महापौर प्रत्याशी ‘संजय पांडे’ ने जनसंपर्क में झोंकी ताकत

डोर-टू-डोर पार्षद प्रत्याशियों के साथ कर रहे वार्डवासियों से भेंट-मुलाकात

सुबह से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पहुंचकर लोगों से ले रहे जनआशीर्वाद

धार्मिक कार्यक्रमों एवं वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए ‘संजय पाण्डे’

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी ‘संजय पांडे’ लगातार डोर-टू-डोर जनसंपर्क कार्य में जुट चुके हैं। इस कड़ी में गुरुवार सुबह से ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पहुंचकर आमजन से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष अपना आशीर्वाद रूपी वोट देकर भाजपा के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।

योग शिविर में शामिल हुए महापौर प्रत्याशी, “करें योग-रहें निरोग” का दिया नारा”

नगर निगम के अजेय योद्धा एवं वर्तमान में भाजपा महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’ शहर के जलाराम मंदिर में आयोजित योगाभ्यास शिविर में शामिल हुए।

इस अवसर पर पाण्डे ने “करें योग, रहें निरोग” का नारा देते हुए कहा कि योग का अर्थ जुड़ना होता है। यह जुड़ाव अपनी अपनी संस्कृति, प्रकृति व श्रेष्ठ परंपराओं से है। योग हमारी पुरातन संस्कृति का अटूट हिस्सा है जो मन बुद्धि और शरीर को सबल बनाता है। स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है और स्वस्थ समाज ही समृद्ध राष्ट्र बनाता है।

सुबह से ही जनसंपर्क पर निकले भाजपा प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’

शहर के सुंदरलाल शर्मा वार्ड स्थित गार्डन में लोगों से भेंट मुलाकात करने भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’ पहुंचे। आमजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं शहर के विकास के लिए उनके सुझाव मांगते हुए शहर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आग्रह कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन की अपील की।

अजेय योद्धा ‘पाण्डे’ पहुंचे विभिन्न जिम, शहर के विकास के लिये युवाओं से मांगे सुझाव

शहर के विभिन्न जिमों में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’ ने युवाओं से बातचीत की एवं शहर के विकास के लिये उनके सुझाव भी मांगे। साथ ही युवा शक्ति का सही दिशा में उपयोग कर भाजपा के पक्ष में सहयोग करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम आवश्यक है। उन्होंने शहर के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य हेतु प्रतिदिन नियमित व्यायाम करें। स्वस्थ समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। योगा, एक्सरसाइज और जिमिंग एक स्वस्थ मानव जीवन जीने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। दैनिक जीवन से थोड़ा समय निकालकर व्यायाम अवश्य करिए।

विभिन्न वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के साथ किया जनसंपर्क

जनसंपर्क की कड़ी में सर्वप्रथम शहर के संतोषी वार्ड, महेन्द्र कर्मा वार्ड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड पहुंचे भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे, जहां पार्षद प्रत्याशी दिगम्बर राव, रोशन सिसोदिया, उर्मिला यादव सहित वार्डवासियों ने उनका जोशीला स्वागत किया। वार्डों में डोर-टू-डोर संपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशियों को बुजुर्गों, महिलाओं सहित हर वर्ग का भरपूर आशीर्वाद मिला।

डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन का बनाने महिलाएँ प्रतिबद्ध

डबल इंजन के भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित महिलाएँ स्वयं ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध नज़र आयीं। डोर-टू-डोर जनसंपर्क के दौरान भाजपा से महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’ एवं पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन के लिये बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं।

अय्यप्पा स्वामी मंदिर के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में हुए सम्मिलित

नयामुंडा स्थित ‘ अय्यप्पा स्वामी मंदिर’ के 38वें वार्षिक उत्सव के ‘बली एवं गरूड़ दर्शन’ मुख्य कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं भाजपा प्रत्याशी संजय पाण्डे सम्मिलित हुए।
इस दौरान श्री अय्यप्पा स्वामी जी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की एवं परिवारजनों के साथ बैठकर प्रसाद भी ग्रहण किया।

वैवाहिक कार्यक्रम में हुए शामिल

शहर के सिंधी भवन में मोटवानी परिवार के वैवाहिक समारोह में भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’, वर-वधु को आशीर्वाद देकर की मंगलमय जीवन कामना की।

CG – मुक्तिमोर्चा ने आज लगातार इन वार्डो में किया जनसंपर्क…

मुक्तिमोर्चा ने आज लगातार इन वार्डो में किया जनसंपर्क

निगमचुनाव में खड़े पार्षद पद के प्रतयाशी महेन्द्र कर्मा वार्ड प्रिया यादव व मदन मोहन मालवीय प्रत्याशी मेहताब , अम्बेडकर बार्ड के शैलेंद्र भारती,संजय गाँधी वार्ड ज्योत्स्ना कुमार के समर्थन में किया जनसंपर्क

जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा ने आज निगमचुनाव में खड़े पार्षद पद के प्रतयाशी महेन्द्र कर्मा वार्ड प्रिया यादव व मदन मोहन मालवीय प्रतयाशी मेहताब ,अम्बेडकर वार्ड के शैलेंद्र भारती,संजय गाँधी वार्ड ज्योत्स्ना कुमार के समर्थन में धुँआधार जनसम्पर्क किया। मोर्चा के संयोजकश्री नवनीत चांद के साथ मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड पहुंचे जहां उनका वार्डवासियों ने स्वागत किया।

इस मौके पर नवनीत ने अपने समस्त प्रत्याशीयो के लिए चुनाव में आशीर्वाद व कीमती मत मांगा। वार्ड के विकास समस्याओं को लेकर चर्चा हुई जिसमें वार्ड के वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मोर्चा ने बताया हम वार्ड में पारदर्शिता के साथ सभी के लिये कार्य करेंगे,बुनियादी समस्याओं को पहले दूर किया जाएगा राजनीति नहीं लोगों को उनका अधिकार चाहिए।इस अबसर में वार्ड के प्रत्याशी एवं मुक्ति मोर्चा के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।

CG – युवक ने ट्रेन से कटकर कर की खुदखुशी, गर्दन धड़ से हुई अलग, इधर मामूली बात पर युवक ने दोस्त पर चाकू से किया हमला, जांच में जुटी पुलिस…..

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दो बड़ी घटनाएं सामने आई है। पहली घटना में एक अज्ञात ने ट्रेन से काटकर खुदखुशी कर ली। वहीं दूसरी घटना में युवक ने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। बालोद जिले में एक युवक ने ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर ली। घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के चिखलाकसा और कारूटोला गाँव के बीच की है।

जानकारी के अनुसार, दल्लीराजहरा से दुर्ग जा रही ट्रेन के सामने आकर युवक ने खुदखुशी कर ली। जिससे उसकी गर्दन और धड़ अलग हो गए। मौके पर पहुंची दल्लीराजहरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अबतक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है, और आत्महत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। मौके से साइकिल और एक झोला भी मिला है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

दूसरी घटना में लड़की से दूर रहने, बात नहीं करने की समझाइश पर एक युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी चेतन साहू को हिरासत में ले लिया है। यह मामला बालोद थाना क्षेत्र का है। घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है।

गाजे बाजे व हजारों समर्थकों के साथ राजीव प्रताप सिंह ने किया नामांकन दाखिल… जनपद पंचायत भैयाथान क्षेत्र क्रमांक 02 जमड़ी से किया नामांकन पत्र दाखिल

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सियासी माहौल गर्म है। नामांकन के अंतिम दिन 3 फरवरी को जनपद पंचायत के अधिकांश प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए जनपद पंचायत पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में उत्साह का माहौल है, इसी कड़ी में 3 फरवरी को जनपद पंचायत भैयाथान क्षेत्र क्रमांक 02 जमड़ी अनारक्षित मुक्त के लिए आरक्षित सीट से राजीव प्रताप सिंह ने भारी समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने उत्साहपूर्वक नारेबाजी कर उनके समर्थन में माहौल बनाया।

इस दरम्यान उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत सुविधाएं और बुनियादी सुविधाओं के लिए काम करने के उद्देश्य से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने जनता से समर्थन और सहयोग की अपील की।इस मौके पर कई प्रमुख स्थानीय नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आपकों बताते चलें कि इस सीट से वर्तमान में भाजपा समर्थित दों और प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बहरहाल नाम वापसी में अभी कुछ दिनों का समय शेष है।

CG – भाजपा ने की बस्तर जिला पंचायत क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा…

भाजपा ने की बस्तर जिला पंचायत क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा

जगदलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये बस्तर जिला पंचायत क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशियों के नाम भारतीय जनता पार्टी ने घोषित कर दिये है। बस्तर जिले में 15 जिला पंचायत क्षेत्रों के लिये भाजपा जिला एवं मण्डल चयन समिति की अनुशंसा एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव व प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय की सहमति से भाजपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने जिला पंचायत क्षेत्रों के भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की है।

CG – अवैध रूप से नशीले दवाईयां बिक्री करने वाले युवक के खिलाफ बस्तर पुलिस की कार्यवाही, केन्द्रीय विद्यालय कुम्हारपारा आम रास्ता गली के पास बिक्री करने आये आरोपी गिरफ्तार…

अवैध रूप से नशीले दवाईयां बिक्री करने वाले युवक के खिलाफ बस्तर पुलिस की कार्यवाही

केन्द्रीय विद्यालय कुम्हारपारा आम रास्ता गली के पास बिक्री करने आये आरोपी गिरफ्तार

मामला थाना कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का

आरोपी से 48 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई

अनुमानित कीमत 475.2/- रूपये नगदी रकम 100/- रूपये

एनडीपीएस एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही

नाम आरोपी :- विजय नाग उर्फ बट पिता स्व. सुदर्शन नाग जाति माहरा उम्र 27 साल निवासी कुम्हारपारा, गुरूघासी दास वार्ड जगदलपुर थाना कोतवाली जिला-बस्तर (छ0ग0)

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयां बेचने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति द्वारा केन्द्रीय विद्यालय कुम्हारपारा जगदलपुर आम रास्ता गली में अवैध नशीली गोली दवाई बिक्री हेतु ग्राहक का तलाश करने कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

टीम के द्वारा वहाॅ पहुंचकर, मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार संदेही को टीम द्वारा घेराबंदी कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। संदेही ने अपना नाम विजय नाग निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर का रहने वाला बताया, जिसके कब्जे से अवैध नशीली कैप्सुल Pyeevon spas capsule Tramadol 06 स्ट्रीप प्रत्येक में 8-8 नग कैप्सुल कुल 48 नग एवं नगदी रकम 100/- रूपये, मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेही ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही दिया।

आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपी के कब्जे से कुल 48 नग दवाई फोन जुमला कीमती 475.2/-रूपये को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21-ख एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा हैं।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – निरीक्षक शिवानंद सिंह
सहा.उपनिरी. – कार्तिक सिन्हा
प्रआर. – अनंत बघेल,आनन्द कुमार कच्छ, मोहन कश्यप
आरक्षक – रवि सरदार ।