मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

जनपद पंचायत उदयपुर के क्षेत्र क्र.04 से जनपद सदस्य पद हेतु गौरी कन्हाई राम बंजारा ने किया नामांकन पत्र दाखिल।


उदयपुर सितेश सिरदार:-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है इसी बीच उदयपुर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 से जनपद सदस्य (बी.डी.सी.) पद हेतु सरल,योग्य,शिक्षित एवं कर्मठ महिला प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा की धर्मपत्नी गौरी सिंह बंजारा के द्वारा अपने समर्थकों के साथ जनपद पंचायत उदयपुर में रिटर्निग ऑफिसर को नामांकन पत्र दाखिल किया। जनपद पंचायत उदयपुर क्षेत्र क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सलका,पलका,खोड़री,केशगवां के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित बी.डी.सी. प्रत्याशी गौरी कन्हाई राम बंजारा के द्वारा क्षेत्र के सभी गाँव के घर-घर जाकर देवतुल्य मतदाता भाई- बहनों से जनसंपर्क किया जा रहा है जिससे उन्हें जनता का खूब आशीर्वाद मिल रहा है जिससे गौरी सिंह बंजारा की दावेदारी मजबूत होते जा रही है। इस जनसंपर्क अभियान को लेकर क्षेत्र की जनता की प्रतिक्रिया भी सकारात्मक मिलने लगा है उनकी साफ छवि,मिलनसार स्वभाव और समस्याओं को तत्काल समाधान तक पहुंचाने की तत्परता ने क्षेत्रवासियों का विश्वास जीता है। गौरी कन्हाई राम बंजारा क्षेत्र के विकास एवं स्थानीय मुद्दों पर लगातार अपना कार्य को बखूबी लोगों के बीच निभा रहे हैं और अपना पूर्ण समय सामाजिक कार्यों में समर्पित भाव से मन लगाकर कर रहे हैं। वे क्षेत्र में हमेशा से जनता को न्याय और अधिकार दिलाने के लिए कार्य करते रहे हैं,समाज के किसी भी वर्ग के लिए हमेशा उनके सुख-दुःखमें साथ खड़े मिलते हैं,सामाजिक गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी ने उन्हें क्षेत्र में लोकप्रियता दिलाई है। स्थानीय स्तर पर चाहे शिक्षा का मामला हो आर्थिक सहायता की बात हो या सामाजिक समरसता बनाए रखने की मुद्दा हो उन्होंने हर मोर्चे पर बढ़ चढ़कर योगदान दिया है। जनता के विश्वास और समर्थन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए गौरी कन्हाई राम बंजारा का कहना है कि अगर उन्हें क्षेत्र की जनता का विश्वास और समर्थन मिलता है तो मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ चुनाव में उतरकर लोगों की सेवा करूंगी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान और जनता के हक अधिकार की रक्षा मेरा प्राथमिक उद्देश्य रहेगा। क्षेत्र में उनका मिलनसार स्वभाव और हर वर्ग के प्रति सम्मान भाव ने ही उन्हें जनता के करीब लाया है,जनता के साथ संवाद में उन्होंने हमेशा स्पष्ट और पारदर्शिता बनाए रखी है जिससे क्षेत्र के विकास में उनके प्रति विश्वास गहरा हुआ है।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान

गौरी कन्हाई राम बंजारा पिछले कई सालों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर विशेष योगदान दे रही हैं। ग्रामीण विकास युवा मंडल उदयपुर के सचिव पद पर रहकर युवाओं के साथ लगातार कोरोना काल जैसे स्थिति में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने पर उन्हें सन 2019-20-2021 के दौरान स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम एवं जिला युवा मंडल पुरस्कार से दो बार 30-30 हजार रुपये का निवर्तमान कलेक्टर प्रशांत जी के हाथों सम्मानित हो चुकी हैं एवं महिला स्वयं सहायता समूह,युवा मंडल के माध्यम से महिलाओं, युवाओं की सर्वांगीण विकास के लिए समाज सुधारक के रूप में लगातार अपना सेवाएं दे रही हैं।

आम जनता के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की प्रण

गौरी कन्हाई राम बंजारा इस क्षेत्र में जनपद सदस्य पद के लिए दूसरी बार अपना भाग्य आजमा रही है जिससे लोगों के बीच पूर्व परिचित चेहरा जनता को मिला है और इस बार पूर्ण बहुमत से गौरी कन्हाई राम बंजारा को क्षेत्र की जनता ने अपना नेता चुनने का मन बना लिया है। उनके कार्य करने की शैली ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रखा है और आम जनता को यह विश्वास और भरोसा है कि शासन के द्वारा मिलने वाले सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पित प्रत्याशी गौरी कन्हाई राम बंजारा के द्वारा हर घर में हर परिवार तक शासन की योजनाओं के लाभ पहुंचाने के लिए एवं क्षेत्र के सड़क,पुलिया,पेयजल,आवास,पेंसन,राशन की सुविधा हेतु हर समय जनता के बीच खड़े रहने के लिए संकल्पित हैं। निश्चित रूप से देवतुल्य जनता के आशीर्वाद मिल रहे हैं और जनता के द्वारा उन्हें जनपद सदस्य के रूप में चुना जाता है तो वह क्षेत्र के विकास को नए आयाम पर ले जाएंगे,क्षेत्रवासियों की अपेक्षा पर खरा उतरने का वादा कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बताया कि जनता का समर्थन मिलता है तो वह क्षेत्र के हर तबके की समस्याओं को हल करने और लोगों की जीवन स्तर को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।उनकी प्राथमिकताएं शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं पर केंद्रित रहेगी। गौरी कन्हाई राम बंजारा के समर्थक और स्थानीय जनता का मानना है कि उनकी कार्यशैली और समर्पण को देखते हुए क्षेत्र को एक सशक्त नेतृत्व मिल सकता है,उनका अनुभव और कार्य कुशलता ईमानदार,छवि ने जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 को प्रगति और विकास की राह पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जनपद पंचायत चुनाव के इस दौर में गौरी कन्हाई राम बंजारा का बढ़ता जनसंपर्क और लोकप्रियता निश्चित तौर पर उन्हें चुनाव में एक प्रबल दावेदार के रूप में स्थापित करती है।

CG – पंचवर्षीय नगरीय निकाय / पंचायती चुनाव 2025 के मद्देनजर बस्तर पुलिस अलर्ट मोड में…

पंचवर्षीय नगरीय निकाय / पंचायती चुनाव 2025 के मद्देनजर बस्तर पुलिस अलर्ट मोड में

संदिग्ध गतिविधियों पर रोक एवं शांति पूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराये जाने चलाया गया अभियान

शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस की चेकिंग

40 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी की मौजूदगी में 1000 से अधिक व्यक्तियों की चेकिंग

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायती चुनाव 2025 के मद्देनजर एवं आदर्श आचार संहिता के पालन में शहर में संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने अभियान चलाया गया।

इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में 40 से अधिक जवानो की मौजूदगी में तड़के सुबह 4 बजे के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बस्तर पुलिस द्वारा शहर के कालीपुर अटल आवास में बाहर से आए व्यक्तियों एवं उनके संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने लगभग 1000 से अधिक व्यक्तियों का चेकिंग एवं पुछताछ किया गया और आवश्यक दस्तावेजो की चेकिंग की गई एवं शहर में आगामी चुनाव के दौरान शांति पूर्ण वातावरण बनाये रखने सभी को समझाइश दी गई।

CG – चाकू से आम रोड में आने जाने वाले लोगो को डराने धमकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस बस्तर को सफलता मिली…

चाकू से आम रोड में आने जाने वाले लोगो को डराने धमकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस बस्तर को सफलता मिली

मामला कालीपुर अटल आवास धरमपुरा थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का

एक आरोपी कोतवाली पुलिस में गिरफ्त में

आरोपियो के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज

जप्त संपत्ति :- एक लोहे का चाकू

नाम आरोपी :- सुमीत सेटठी पिता राजा सेटठी जाति स्वीपर उम्र 19 साल नि0 कालीपुर अटल आवास जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)।

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आम जगह पर चाकू लेकर लोगो को डराने धमकाने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि शहर के कालीपुर अटल आवास धरमपुरा के पास में एक व्यक्ति के द्वारा चाकू लेकर जाने-जाने वाले आम लोगों को आंतकित कर मार दुंगा काट दुंगा कहकर डराने धमकाने की जानकारी मिली थी। सुचना पर उप पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु अलग अलग टीम गठित किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर एक संदेही जो धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था, जिसे पहचान कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम सुमीत सेटठी पिता राजा सेटठी जाति स्वीपर उम्र 19 साल नि0 कालीपुर अटल आवास जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0) होना बताया। आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर में धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – शिवानंद सिंह
प्रआर.- अनंत राम बघेल
आर0 – रवि सरदार, युवराज सिंह ठाकुर।

CG – थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा प्रार्थी से मोबाईल छीन कर भागने वाले 01 आरोपी को भेजा गया जेल व 01 विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया…

थाना बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही।

थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा प्रार्थी से मोबाईल छीन कर भागने वाले 01 आरोपी को भेजा गया जेल व 01 विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।

प्रकरण में झपटमारी किये मोबाईल को पुलिस ने किया बरामद।

नाम आरोपी :- राहुल कैवर पिता रामकुमार कैवर उम्र 19 साल निवासी संजय नगर लखोली, थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव

राजनांदगांव।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- इस प्रकार है कि चन्द्रप्रकाश सोनवानी पिता सुन्दर लाल सोनवानी उम्र 25 साल सा0 रेंगाकठेरा, थाना गुण्डरदेही जिला बालोद का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.02.25 को शाम करीबन 04ः30 बे मोहारा शराब भठ्ठी राजनांदगांव के पास 02 अनजान लोग इसके विवो कंपनी के मोबाईल कीमती 10,000/रूपये को छींनकर भाग गये। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 51/2025 धारा 304, 3(5) भारतीय न्याय संहित के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मामला पंजीबद्व होने के बाद से मोहित गर्ग (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के दिशानिर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व पर अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही थी। कि मुखबीर के बताये अनुसार संदेहियो को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ पर घटना दिनांक अपने साथी के साथ मोहारा शराब भठ्ठी के पास एक व्यक्ति से मोबाईल झपटमारी करना स्वीकार किये तथा आरोपी राहुल कैवर के कब्जे से एक नग विवो कंपनी का मोबाईल बरामद कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया न्यायायल से 1 आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त जेल दाखिल किया गया तथा विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जहां से बाल संरक्षण गृह भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, एवं आरक्षक प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी , मोहसिन खान की सराहनीय भूमिका रही।

CG – हायर सेकेंडरी स्कूल तितीरगांव में वसंत पंचमी उत्सव मनाते हुए मां सरस्वती की वंदना की गई…

हायर सेकेंडरी स्कूल तितीरगांव में वसंत पंचमी उत्सव मनाते हुए मां सरस्वती की वंदना की गई

जगदलपुर। ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के पावन पर्व बसंत पंचमी का उत्सव शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तीतीरगांव में उत्साह पूर्वक मनाया गया।

सर्वप्रथम स्कूल प्रांगण में मां सरस्वती की बहुत सुंदर मूर्ति स्थापित कर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती वंदना भदोरिया तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्रा ने मिलकर मां सरस्वती देवी की पूजा अर्चना की। तत् पश्चात सभी ने मिलकर मां सरस्वती की वंदना गीत गाए।

इस अवसर पर शाला की व्याख्याता गण सर्व श्रीमती सावित्री कश्यप, पुष्प लता मसीह, गजेंद्र श्रीवास्तव, निशा भदोरिया, खुशबू चेरपा ,सरिता कश्यप, पद्मावती तिवारी,अपर्णा राजपूत ,चंद्रिका सिंह राज, बेबीरानी महापात्र, निशा विश्वकर्मा, कुमारी रूपा यादव ,अभिषेक सिंह, आशीष साहू ,भाग्यलक्ष्मी नायर आदि उपस्थित रहे।

CG – पंचायत चुनाव में कर्मियों के आने जाने हेतु विकासखंड मुख्यालय में वाहन व्यवस्था किया जावे : फेडरेशन

पंचायत चुनाव में कर्मियों के आने जाने हेतु विकासखंड मुख्यालय में वाहन व्यवस्था किया जावे : फेडरेशन

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जगदलपुर का प्रतिनिधिमंडल आज 31/1/2025 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बस्तर से भेंट कर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में विसंगति पूर्ण चुनाव ड्यूटी आदेश को निरस्त करने तथा चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को सभी विकासखंड मुख्यालय से आने जाने के परिवहन हेतु वाहन व्यवस्था करने बाबत सहानुभूति पूर्वक कर्मचारी हित में निर्णय लेने का अनुरोध किया।

फेडरेशन के संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक पंचायत निर्वाचन में मृत /सेवानिवृत्ति तथा सेवानिवृत्ति के निकट/ दिव्यांग /60 वर्ष से अधिक/ गंभीर बीमारी से पीड़ित कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। जिसे निरस्त किया जावे।

इसी प्रकार किसी-किसी कर्मचारी की ड्यूटी प्रथम तथा द्वितीय चरण लगातार दोनों में चुनाव ड्यूटी लगा दी गई है इसमें भी सुधार किया जाए। प्रायः पंचायत चुनाव में चुनाव सामग्री जमा करते कर्मचारियों को रात्रि 2 से 3 तक बज जाते हैं। इस प्रकार मानसिक थकान व अर्द्धनिद्रा से पीड़ित कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय 50 से 60 किलोमीटर की दूरी स्वयं के दो पहिया वाहन से तय करने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

गत विधानसभा चुनाव में इसी कारण से तीन शिक्षकों की दुर्घटना में अकाल मृत्यु हो चुकी है। इसलिए कर्मचारी के आने-जाने हेतु विकासखंड मुख्यालय में वाहन उपलब्ध कराया जावे उपरोक्त मांगों पर कलेक्टर महोदय ने गंभीरता पूर्वक विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन संगठन के पदाधिकारी को दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से भेंट करने के दौरान फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान ,अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक आर डी तिवारी, सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव, रज्जी वर्गिस, अतुल शुक्ला, संजय चौहान, अनिल गुप्ता, संजय वैष्णव, राकेश दुबे ,जोगेंद्र कश्यप, मनीष श्रीवास्तव, धनंजय देवांगन, प्रमोद पांडेय, श्रीमती नीलम मिश्रा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

CG – आयकर स्लैब बढ़ने से कर्मचारी खुश : गजेंद्र

आयकर स्लैब बढ़ने से कर्मचारी खुश : गजेंद्र श्रीवास्तव

जगदलपुर। आज भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश करते हुए आयकर टैक्स की सीमा बढ़ते हुए 12 लाख तक की आय को आयकर से मुक्त रखा है। इससे मध्यम वर्गीय कर्मचारी ने खुशी जाहिर की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री वह फेडरेशन के बस्तर संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव* ने कहा कि आयकर स्लैब बढ़ने से कर्मचारियों को बहुत राहत मिलेगी। पुराने स्लैब में जहां आयकर छूट की सीमा 5 लाख तक ही था। तथा 5 से 7 लाख में 5%, 7 से 10 लाख में 10% ,10 से 12 लाख में 15% तक कर्मचारियों को आयकर देना पड़ता था ।अब आयकर छूट की सीमा 12 लाख करने से कर्मचारी वर्ग खुश है।

CG – मलकीत ने शुरू किया धूंआधार जनसंपर्क,नगर सरकार से कांग्रेस पार्टी की वापसी के लिए वार्डों में बहा रहे पसीना…

मलकीत ने शुरू किया धूंआधार जनसंपर्क,नगर सरकार से कांग्रेस पार्टी की वापसी के लिए वार्डों में बहा रहे पसीना

मार्निंग वॉक से लेकर ईवनिंग वाक तक सबसे मिल रहे मलकीत सिंह गैदू मांग रहे जनसमर्थन लोग कह रहे रंग लाएगी मेहनत

जगदलपुर। जगदलपुर नगर पालिका निगम के लिए मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू 1 तारीख से धुआंधार प्रचार में उतर गए हैं 1 तारीख की भोर से ही मलकीत सिंह गैदू ने जो पसीना बहाना शुरू किया है वो निरंतर जारी है,सुबह मार्निंग वॉक पर निकलने वाले मतदाताओं से तो गैदू रूबरू हो ही रहे हैं चाय प्रेमियों को खुद चाय भी बनाकर परोस रहे हैं गैदू, कहीं जिम में जाकर कसरत करने वाले युवाओं को लुभा रहे हैं मलकीत सिंह गैदू तो कहीं सुबह-सुबह मंदिर मस्जिद चर्च और गुरुद्वारे पर माथा टेकने वालों को अपना बना रहे हैं गैदू, मलकीत सिंह गैदू सर्वधर्म समभाव के नारे को लेकर नगर के प्रत्येक नागरिकों से मिल रहे हैं और अपने पक्ष में वोट अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शहर जिला अध्यक्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में सघन जनसंपर्क वार्डों में कर रहे हैं मलकीत सिंह गैदू,प्रति दिन 8 से 10 वार्डों में जनसंपर्क के दौरान भारी भीड़ भी उमड़ रही है गैदू की रैलियों में जहां गैदू खुद के पक्ष में और स्थानीय कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में भी वोट अपील कर रहे हैं।

मलकीत सिंह गैदू वार्डों में जनसंपर्क की शुरुआत महाराज प्रवीरचंद्र भंजदेव वार्ड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरूआत करते हुए विजय वार्ड,शिव मंदिर वार्ड,भैरमदेव वार्ड,वीर सावरकर वार्ड,सरदार भगतसिंह वार्ड,सिविल लाइन वार्ड,लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में पहले दिन का सघन जनसंपर्क समाप्त किया वहीं 2 फरवरी को गुरुद्वारे जाकर मत्था टेकते हुए लंगर ग्रहण किया जिसके बाद वे चर्च जाकर मसीह समाज के लोगों से मिले और समर्थन मांगा साथ ही साथ राम मंदिर पहुंच गैदू ने भगवान राम के दर्शन किए और जगदलपुर की जनता की सुख-समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की जिसके उपरांत मलकीत सिंह गैदू अपने लाव-लश्कर के साथ एक बार फिर वार्डों की रुख किया और शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड से जनसंपर्क की शुरुआत करते हुए राजीव गांधी वार्ड,संजय गांधी वार्ड,शहीद वीर गुण्डाधुर वार्ड,संजय मार्केट, इतवारी बाज़ार, पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड, वल्लभ भाई पटेल वार्ड, गांधी नगर वार्ड होते हुए गंगा नगर वार्ड में दूसरे दिन के जनसंपर्क का समापन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

CG – गुरुद्वारे पहुंचकर मलकीत सिंह गैदु ने टेका माथा…

गुरुद्वारे पहुंचकर मलकीत सिंह गैदु ने टेका माथा…

गुरु साहिब ग्रन्थ के समक्ष के दरबार में लगाई हाजिरी,लिया जीत का आशीर्वाद…

लंगर में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया

जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदु ने आज दूसरे दिन के जनसंपर्क के पूर्व गुरुद्वारा पहुंचे.इस अवसर पर ग़ैदु ने गुरुद्वारे में माथा टेका.गुरु साहिब ग्रन्थ के समक्ष दरबार में हाजिरी लगाई व जगदलपुर बस्तर की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना करी साथ ही जीत का आशीर्वाद लिया…

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य,पूर्व विधायक रेखचंद जैन, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, अतिरिक्त शुक्ला, अनवर खान, राजीव शर्मा, संतोष यादव, शहनाज बेगम, शादाब अहमद,एस नीला, सुनीता दास, के अम्मा आदि मौजूद रहे…

CG – देर शाम तक जारी है मलकीत सिंह गैदु का सघन जनसंपर्क…

देर शाम तक जारी है मलकीत सिंह गैदु का सघन जनसंपर्क…

ग़ैदु ने सिविल लाइन/लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मांगा समर्थन…

जगदलपुर। जगदलपुर नगर निगम से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह कांग्रेसजनों सहित सुबह से डोर टू डोर कांग्रेस को जिताने व संबंधित वार्ड पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांग हेतु जनसंपर्क कर रहे हैं…

ग़ैदू ने शहर के सिविल लाइन/लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में देर शाम तक सघन जनसंपर्क भेंट मुलाकात कर वरिष्ठजनों, युवाओं व माता बहनों से से शहर सहित वार्ड के बेहतर के विकास को लेकर नए विज़न पर चर्चा की साथ ही कांग्रेस को विजयी दिलाने की अपील की…