मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG VIDEO : वित्त मंत्री ओपी चौधरी का दिखा अलग अंदाज, ठेले में बनाई स्पेशल चाय, लोगों को पिलाकर कही ये बात,देखे वीडियो…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चारों तरफ नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शोर है। वोटर्स के बीच प्रत्याशी और नेता अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से उनके चाय ठेले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मुलाकात की। यहां उन्होंने खुद चाय बनाई और मौजूद लोगों को पिलाई।

मंत्री चौधरी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा है कि आज रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से उनके चाय ठेले में मुलाकात की और चाय भी बनाई, जिसका हम सभी ने आनंद लिया। यह लोकतंत्र की असली पहचान है, जिसमें एक साधारण चाय वाला भी महापौर बन सकता है।

CG Politics : बीजेपी आज जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, रद्द किया चुनावी Song लांच प्रोग्राम…..

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी के घोषणा पत्र के जारी होने का समय बदल दिया गया है। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी आज 4 बजे अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। पहले यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे प्रस्‍तावित किया गया था। पार्टी के संस्‍कृति विभाग के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्‍थी निधन की वजह से कार्यक्रम का समय आगे बढ़ा दिया गया है।

पार्टी नेताओं ने बताया कि घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम पूरी तरह सादगी पूर्ण होगा। पार्टी की तरफ से आज चुनावी थीम सांग भी जारी किया जाना था, लेकिन अब उसे रद्द कर दिया गया है। बीजेपी ने आरोप पत्र भी जारी करने का ऐलान किया है। यह आरोप पत्र कांग्रेस नेतृत्‍व वाली निगम परिषदों के खिलाफ होगा।

बता दें कि राज्‍य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इन शहरी निकायों में 11 फरवरी को मतदान होना है। चुनावी निकायों में चुनाव प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है। इस बार चुनाव प्रचार के लिए बहुत कम समय मिला है। 28 जनवरी तक नामांकन की प्रक्रिया चली। 31 जनवरी को नाम वापसी के बाद प्रत्‍याशियों की फाइनल सूची जारी हुई है।

CG -6 की मौत : छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रहे कार सवारों को ट्रेलर ने रौंदा, हेड कॉन्स्टेबल समेत 6 की हुई मौत..

रायपुर। सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से कुंभ स्नान करने जा रहे हेड कॉन्स्टेबल के परिजनों से भरी कार उत्तरप्रदेश में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हेड कॉन्स्टेबल समेत छह लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज निवासी पुलिस विभाग में तैनात हेड कांस्टेबिल रवि मिश्रा रविवार को क्रेटा कार से अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। कार में उनके अलावा उनकी पत्नी व दो बेटे, छोटे भाई की पत्नी और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। उनकी कार देर शाम उत्तरप्रदेश के वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे-5A पर हाथीनाला क्षेत्र के रानीताली पास पहुंचे ही थे कि उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कार को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे दो लोगों को भी रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और एयर बैग खुलने के बाद भी कार सवार लोगों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में कार सवार सभी लोग कार के अंदर ही फंस गए। गैस कटर मंगवाकर मृतकों को कार के अंदर से निकाला गया। वहीं हादसे में घायल तीन लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है। एक महिला और बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मृतकों में बलरामपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा (45), अंबिकापुर, ड्राइवर सनाउल्ला खलीफा (40), रामानुजगंज, ट्रक चालक उमाशंकर पटेल, (40), मदनपुरा, यूपी, एक राहगीर की भी मौत हो गई।

CG – पतझड़ के बाद वसंत के आगमन का संदेश दे रही है प्रकृति, बिखरने लगी है बहार…

पतझड़ के बाद वसंत के आगमन का संदेश दे रही है प्रकृति, बिखरने लगी है बहार

ऐसा ही एक नजारा हरवेल और पिढापाल जाने वाले मार्ग पर देखा गया सुंदर नजारा

विश्रामपुरी/कोंडागांव। कोंडागांव जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों जैसे ही फरवरी माह शुरू हो जाता है ठीक उसी तरह बसंत ऋतु का भी आगमन हो जाता है ऐसा ही नजारा सुबह कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल से पिढापाल जाने वाले मार्ग पर देखा गया जो सड़क के बीचोंबीच पेड़ से पत्ते गिरकर‌ बिखरे हुए थे इसी तरह धामनपुरी पिटीसपाल तितरवंड लिहागांव पारोंड गम्हरी डिहीपारा किबड़ा में भी देखने को मिला पतझड़ के बाद वसंत के आगमन का संकेत प्रकृति के बदलते परिवेश से लगने लगा है।

पेड़-पौधे नए पत्ते धारण करने लगे हैं, फू ल खिलने लगे हैं और खेतों में पीले-पीले सरसों के फूल लहराने लगे हैं। प्रकृति के नए शृंगार के साथ ही वसंत की बयार भी बहने लगी है। जाती हुई सर्दियां, बड़े होते दिन, गुनगुनाती धूप धीरे-धीरे तेज होती हुई। खेतों में नई फसल पक जाती है। सरसों, राई और मक्के के खेत मन को लुभाने लगते हैं। वसंत का उल्लास अब जन-मन के साथ ही मौसम में भी बिखरने लगा है। वसंत हर किसी को बरबस अपनी तरफ आकर्षित करता है।

CG ब्रेकिंग :छाॅलीवुड के फिल्म स्टार और भाजपा नेता का आकस्मिक निधन,इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर…

डेस्क : छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। फिल्म अभिनेता राजेश अवस्थी का निधन हो गया। राजेश अवस्थी फिल्म अभिनेता के साथ-साथ भाजपा के नेता भी थे।

जानकारी के मुताबिक गरियाबंद में हार्ट अटैक से फिल्म अभिनेता राजेश अवस्थी का निधन हुआ, वो सिर्फ 42 साल के थे। छत्तीसगढ़ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले राजेश अवस्थी के निधन पर छालीवुड के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर है।

IND VS ENG T20 अभिषेक शर्मा के तूफान में ढह गया इंग्लैंड टूटे कई रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी भी मान रहें इनका लोहा पढ़े पूरी ख़बर

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने महज 37 गेंदों पर शतक लगाकर टीम इंडिया को 20 ओवर के अंत में 247 रनों के स्कोर तक पहुंचने में मदद की.

वहीं उसके बाद दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड की टीम अपनी पारी में महज 97 रन ही बना पाई और इस तरह से टीम इंडिया ने मुकाबले में 150 रनों से जीत अर्जित करके सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की. मुंबई के वानखेड़े के मैदान पर हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए है. जिसमें से कई सारे रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के दर्ज हुए है.

पूर्व कप्तान की तारीफ

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अभिषेक शर्मा की पारी की तारीफ तो की ही उनके छक्कों की जमकर तारीफ की. कुक ने कहा, अभिषेक ने जितने छक्के 2 घंटे में लगा दिए उतने छक्के मैंने अपने पूरे करियर में नहीं लगाए. बता दें कि अभिषेक ने 54 गेंद में खेली 135 रन की पारी के दौरान 13 छक्के लगाए. भारत की तरफ से टी 20 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए सर्वाधिक छक्के का ये रिकॉर्ड है. कुक के छक्कों की बात करें तो 161 टेस्ट में उनके नाम 11 छक्के, 92 वनडे में 10 छक्के लगाए. वहीं 4 टी 20 में उनके नाम एक भी छक्का नहीं है. कुक की अभिषेक के बारे में दिया बयान बिल्कुल सही है. वनडे टेस्ट दोनों में अपने पूरे करियर में उतने छक्के नहीं लगा पाए हैं जितना अभिषेक ने एक मैच में लगा दिया.

आज का राशिफल: सोमवार को इनके होंगे वारे-न्यारे, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि आज जातक किसी धार्मिक काम से लाभ मिलेगा। गरीबों को भोजन कराएंगे। बिजनेस में आत्मविश्वास से काम को सफल बनाएंगे। गृहस्थ जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी, लेकिन सेहत से परेशान रहेंगे। खानपान पर ध्यान दें। वाणी पर संयम रखें । नौकरी में जीवन साथी का सहयोग रहेगा।

आज का मंत्र-आज सूर्य उपासना करें।

आज का शुभ रंग- लाल।

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों के लिए आज पिता की सेहत खराब होने से परेशान रहेंगे। अस्पताल के चक्कर काटने में पूरा दिन बितेगा। पैतृक संपत्ति का भी नुकसान होगा। ससुराल के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे। अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे,जीवनसाथी का साथ हर काम को छोड़कर दे। दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे।

आज का मंत्र-आज दीपदान करें।

आज का शुभ रंग – भूरा

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज अपनी योग्यता और बुद्धि से सफलता हासिल करेंगे। परिवार के साथ अच्छा समय बितेगा। घर-परिवार या किसी रिश्तेदार के यहां मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। नौकरी व बिजनेस की गति तेज रफ्तार के साथ सफलता दिलाने वाली है। दोस्तों के घर जाना होगा। पत्नी का साथ मिलेगा।

आज का मंत्र- आज शनि मंत्र का 108 जाप करें।

आज का शुभ रंग- नीला।

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले के लिए आज परिवार में शुभ कार्य होने का योग बन रहा है भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे, भाई बहन की सुख समृद्धि में वृद्धि का योग बन रहा है नए व्यापार के अवसर मिलेंगे। विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए बढ़िया समय चल रहा है जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें और सेहत पर विशेष ध्यान रखें।

आज का मंत्र- गणेश स्तुति करें और दान दें।।

आज का शुंभ रंग-हरा।

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें ,बिना सोचें समझे ना कोई काम करें, नुकसान हो सकता है। वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है समय का सदुपयोग करें समय आपके अनुकूल है भाग्य आपका साथ दे रहा है जितना आप मेहनत करेंगे उतना लाभ मिलेगा। आपका स्वर्णिम चल रहा है। समय का सदुपयोग करें। आलस में अपना समय नष्ट ना करें । नौकरी अच्छे पैकेज के साथ मिलेगी।

आज का मंत्र- सूर्य नमस्कार करें और जल चढ़ाये।

आज का शुभ रंग- गुलाबी।

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि वालों के लिए आज इस राशि के जातक को हर तरफ से धन लाभ होने का योग है परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा ।भाई बहन का संबंध अच्छा रहेगा । नए कार्य एवं नए बिजनेस में लगने का योग बन रहा है खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है खुद पर नियंत्रण रखें। किसी को कुछ देने से पहले विचार करें।

आज का मंत्र- आज दुर्गा मां के बीज मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग- काला।

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि गुस्से व जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें, जातक को नुकसान हो सकता है। नए बिजनेस करने के अवसर मिलेंगे। शुभ कार्य का योग बन रहा है जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है। विरोधी परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा।नेगेटिव सोच से बचे। बच्चों को लेकर पजेसिव रहेंगे।

आज का मंत्र- आप सूर्य की पूजा और शिव मंदिर में जाएं।

आज का शुभ रंग नीला।

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि आज मदद करने से लोग पीछे हटेंगे। धैर्यपूर्वक अपने कामों को पूरा करेंगे। सफलता मिलेगा। जीवनसाथी की सेहत से परेशानी रहेगी। जरूरी न हो तो यात्रा से बचें। नौकरी व बिजनेस में सफलता के योग है।तांबे या सोने के पात्र में जल पिएं, इससे पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा।

आज का मंत्र- आज सूर्य नमस्कार और धार्मिक कृत्य से दिन शुरू करें।

आज का शुभ रंग- लाल।

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि आज का दिन भविष्य को लेकर योजना बनाएंगे। कान दर्द से परेशान रहेंगे। कुछ नया सीखने के लिए बेहतरीन दिन है। आय से अधिक व्यय पर धन खर्च होने के योग हैं। विदेशी कम्पनियों से नौकरी के ऑफर आएंगे। शाम के समय किसी को कर्ज देने से बचें। दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे। बच्चों का ख्याल रखें।

आज का मंत्र-सूर्य को हर दिन अर्ध्य दें, लाभ होगा।

आज का शुभ रंग- गुलाबी

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशि आज वाणी पर संयम रखे । नए संबंध बनेंगे। परिवार से अनबन हो सकती हैं। कोई काम शुरु करने से पहले बड़ों की सलाह जरूर ले । यात्राओ के योग से लाभ मिलेगा। नौकरी में अच्छे काम की वजह से जातक प्रशंसा के पात्र होंगे।

आज का मंत्र- आज मंदिर जायें और भगवान की पूजा करें।

आज का शुभ रंग- मैरून।

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशि आज जातक दोस्तों के साथ अच्छी तरह से समय बीतेगा। प्रेम संबंधों जातक का भावुक स्वभाव पार्टनर को अच्छा लगेगा। भाई-बहनों से लाभ होगा। नौकरी में प्रतिस्पर्धा रहेगी। धार्मिक काम का सफल आयोजन करेंगे। जीवनसाथी की तरफ से हर संभव सहायता मिलेगी। यात्रा करने से लाभ होगा।

ज का मंत्र- आज सुंदरकांड पढ़ें।

आज का शुभ रंग- काला।

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि आज के लिए जातक घर में जरूरी सामानों की खरीद करेंगे। इसके बावजूद सुख मे कमी रहेगी। बिजनेस में लाभ मिलेगा, लेकिन नुकसान भी संभव है। नौकरी में सामान्य रहने वाला है। क्रोध पर सयंम रखें। पड़ोसी से कम बोले। किसी के बारे में भी अच्छा नहीं सोच पाएंगे। जीवनसाथी की जातक से नाराज रहेंगे। जो आपके दिन को खराब करने के लिए काफी है।

आज का मंत्र-सूर्य और हनुमानजी की पूजा करें।

आज का शुभ रंग- ग्रे।

CG:कांग्रेस पार्टी की कर्मठ युवा नेत्री योगिता साहू अंतिम दिन जमा करेंगी नामांकन पत्र.. बेमेतरा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से मजबूत दावेदारी..

कांग्रेस पार्टी की कर्मठ युवा नेत्री योगिता साहू अंतिम दिन जमा करेंगी नामांकन पत्र.. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से मजबूत दावेदारी..

(संजू जैन7000885784 )बेमेतराबेमेतरा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के लिए कांग्रेस पार्टी की प्रबल दावेदार श्रीमती योगिता साहू नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन जिला पंचायत भवन में जमा करेंगे इस दौरान योगिता साहू के साथ कांग्रेस पार्टी के नेता और क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में मौजूद होगी, कांग्रेस प्रत्याशी योगिता साहू ने जानकारी देते हुए बताया है कि, पार्टी ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंप है उसे पूरा करने के लिए पूरी मेहनत के साथ लगी हुई है, क्षेत्र क्रमांक 12 में लगातार जनता का आशीर्वाद मिल रहा है, इतना ही नहीं क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जिसे चुनाव के बाद व्यवस्थित किया जाएगा.. क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, जमीन पट्टा, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन योजना दिव्यांग सहायता योजना जैसे कई महत्वपूर्ण योजनाओं से और सुविधाओं से जनता वंचित है, योगिता ने कहा है कि, चुनाव के बाद मेरा पहला कर्तव्य जनता को शासन द्वारा मिलने वाली योजनाओं से लाभान्वित करने का है इसके बाद क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी को भी पूरा करने का काम किया जाएगा.. ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक समस्या सड़कों की होती है सड़कों की दुरुस्तीकरण का काम भी चुनाव के बाद जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा.. जिन लोगों को आवाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है उन्हें आवास दिलाने की ओर पहल की जाएगी, योगिता यह भी कहा कि, बेमेतरा जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 12 से उन्हें लगातार जन समर्थन मिल रहा है, और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के बाद ही वही चुनाव में उतरी हुई है जितने भी वादे किए जा रहे हैं उसे जल्द से जल्द पूरा करने का दावा भी योगिता कर रही है..

CG:निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर बेमेतरा का कड़ा रुख:कई शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी..मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनियमितता: 24 घंटे में जवाब नहीं देने पर हो सकती है अनिवार्य सेवानिवृत्ति… देखिए प्रभावित शिक्षको का नाम

(संजू जैन )बेमेतरा:नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के दौरान मतदान दलों के प्रशिक्षण में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रणबीर शर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए और निर्वाचन कार्यों में असमर्थता व्यक्त करने वाले कई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इस कार्रवाई के तहत कई सहायक शिक्षकों और प्रधान पाठकों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो इनके खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी और अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा सकता है।

*प्रभावित शिक्षक*

*नवागढ़* तोमेश्वर देशमुख, अनिल ध्रुव, मुलेश्वर साहू, सुनील पात्रे, सुरेंद्र कुमार वर्मा, मनोज वर्मा, हेमंत साहू, तुलसी वर्मा, अशोक कुमार वर्मा, राजेश्वरी टंडन, सुशीला सोनी

*बेमेतरा* वंदना वर्मा, सीमा मिश्रा, रामकली मरकाम, भावना चंद्राकर, सरिता रजक, रीना सिंह, हेमेश्वरी साहू, रमा निराला, ज्ञान प्रसाद निषाद, कृष्ण कुमार पाटिल, नेहा सिन्हा

*बेरला* तृप्ति जोशी, उमाशंकर साहू, दीक्षा देवांगन, पूजा वर्मा, गायत्री चंद्राकर, प्रेरणा तिवारी

*साजा* अरुण कुमार पटेल, संदीप कुमार चौधरी, बलवंत सिंह कचलामे

*कानूनी परिप्रेक्ष्य में सख्त चेतावनी*
कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि निर्वाचन कार्य में उदासीनता, सिविल सेवा आचरण नियम 1965, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 और छत्तीसगढ़ स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 के तहत दंडनीय है प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई से स्पष्ट है कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Chhattisgarh Sex Racket : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में मारा छापा,गार्डन में चल रहा था सेक्स रैकेट,9 युवती-महिलाओं सहित 11 को पकड़ा…

डेस्क । छत्तीसगढ़ की न्यायधानी यानी बिलासपुर में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 9 युवती-महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ भवन के पास देह व्यापार में लिप्त युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में नौ युवतियों समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोन्हेर गार्डन के आसपास के मोहल्ले वासियों के द्वारा लगातार संदिग्ध महिलाओं के द्वारा संदिग्ध गतिविधियां और अश्लील आचरण की शिकायत पुलिस को प्राप्त हो रही थी। मोहल्ले वासियों के अनुसार महिलाएं संदिग्ध रूप से कौन हेयर गार्डन के आसपास खड़ी होती है और आने जाने वालों मोहल्ले वालों और राहगीरों को देखकर अश्लील इशारे करती है। इनमें से कुछ राहगीर उनके अश्लील इशारों पर अपनी गाड़ी रोक उनसे कुछ बात करते हैं और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा कर चले जाते हैं। मोहल्ले वालों के अनुसार इससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है और बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कोन्हेर गार्डन में सुबह शाम टहलने आने वाले बुजुर्गों और महिलाओं को भी उनके आचरण से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता था।

पहले भी महिला थाने के द्वारा यहां दबिश देकर संदिग्ध महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी। पर कुछ दिनों बाद ही इनकी हरकतें फिर से शुरू हो गई। जिससे मोहल्ले वालों ने पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह तक अपनी समस्या पहुंचाई। एसपी ने मोहल्ले वालों की शिकायत को संज्ञान में लेकर सीएसपी सिविल लाईन निमितेश सिंह को गंभीरता से कार्यवाही के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश के बाद पुलिस के द्वारा मुखबिरों के माध्यम से उक्त जगह की निगरानी की जा रही थी।

आज संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर सिविल लाईन सीएसपी निमितेश सिंह ने थाना सिविल लाइन स्टाफ एवं रक्षित केंद्र से महिला स्टाफ कि संयुक्त टीम बनाकर कोन्हेर गार्डन को चारों तरफ से घेरेबंदी करवा रेड करवाई। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों वाले 9 महिलाओं और दो पुरुषों को थाने लाया गया।

पुलिस ने वहां खड़े असमाजिक तत्वों को भी खदेड़ा। पकड़ी गई 9 महिलाओं और दो पुरुषों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए पुलिस उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने वाली है। इसके अलावा पुलिस ने पुराना बस स्टैंड और नया बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा भी चेक किया। यहां भी संदिग्ध लोगों पर थाना लाकर कार्रवाई की गई।