बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तंबाखू व्यापारी सुंदरदास एंड कंपनी के ठिकानों पर GST ने छापा मारा है। कंपनी के प्रोपराइटर संजय आहूजा के सरकंडा स्थिति घर और फैक्ट्री में टीम पहुंची है। दस्तावेजों की जांच के साथ कंपनी से जुड़े लोगों से जीएसटी के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा कि यह कार्रवाई जीएसटी चोरी की शिकायत पर की जा रही है।
Month: February 2025
CG – किसान की मिली लाश : नदी में मिली लापता किसान की लाश, पत्नी ने पानी में देखा शव, जताई जा रही ये आशंका, जांच में जुटी पुलिस…..
बिलासपुर। जिले के मल्हार क्षेत्र में लीलागर नदी में किसान की लाश मिली है। डूबने से किसान की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय विक्रम केवर्त के रूप में हुई है, जो खेत से घर लौटते समय नदी में डूब गए। परिवार के मुताबिक, शुक्रवार शाम से लापता किसान का शव नदी में मिला है।
आपको बता दे मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत वार्ड 04 में रहने वाले विक्रम केवर्त का खेत नदी किनारे था, जहां वे सब्जी की खेती करते थे। खेत से घर लौटते वक्त वे लापता हो गए। परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन दोपहर उनकी पत्नी ने नदी में शव देखा। सूचना पर मल्हार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अब आगे की जांच कर रही है।
CG – कॉलेज में बवाल : इस विश्वविद्यालय का कैंपस बना जंग का मैदान, छात्रों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, दो छात्र गंभीर रूप से घायल……
बिलासपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के HOD के निर्देश पर कुछ छात्रों ने यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों के साथ मारपीट की।
मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय से कुछ छात्र दूसरे राज्य में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अन्य छात्र भी जाने की मांग को लेकर कुलपति से मिलने पहुंचे। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने फंड नहीं होने की बात कहकर उन्हें जाने से मना कर दिया। इससे नाराज छात्र VC की गाड़ी के पास खड़े हो गए और विरोध करने लगे। इस दौरान फिजिकल एजुकेशन विभाग के HOD ने अपने विभाग के छात्रों को विरोध कर रहे छात्रों को हटाने को कहा। इसके बाद दोनों गुटों के बीच खींचतान हुई और फिर देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई। घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मस्तूरी स्थित सांदीपनी के प्रशिक्षार्थियों ने अतिथि व्याख्यान द्वारा सीखा मुल्य शिक्षा के गुण पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी स्थित सांदीपनी एकेडमी पेंड्री मस्तूरी बिलासपुर में शिक्षा विभाग के द्वारा एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अलका सिंह सहायक प्राध्यापक डॉ सी वी रमन यूनिवर्सिटी द्वारा मूल्य शिक्षा’ विषय पर अपना वक्तव्य दिया। वक्ता का स्वागत शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ रीता सिंह एवं आईक्युएससी समन्यक श्री राम खिलावन साहू के द्वारा पौधे देकर स्वागत और अभिनंदन किया गया। मंच संचालन श्रीमती सुधा गोयल ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम का मार्गदर्शन व संरक्षक डायरेक्टर श्री महेंद्र चौबे एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री विनीत चौबे द्वारा किया गया साथ ही विभाग के समस्त् शिक्षक एवं बी.एड. के सभी प्रशिक्षार्थीयों की उपस्थित रही |
CG – सचिव सस्पेंड BREAKING : पंचायत सचिव को मिली निलंबन की सजा, चुनावी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर गिरी गाज, जानिए पूरा मामला……
बिलासपुर। बिल्हा विकासखंड के ग्राम खैरखुण्डी के पंचायत सचिव मनहरण लाल सांडे द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के महत्वपूर्ण कार्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकरियों के आदेशो का पालन नहीं करने पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा पंचायत सचिव मनहरण लाल सांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
30 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के नाम निर्देशन केन्द्र पंचायत भवन लखराम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्युटी में कार्यरत पंचायत सचिव मनहरण लाल सांडे नशे की हालत में पाया गया।
उक्त कृत्य के लिये मनहरण लाल साडे, पंचायत सचिव को छ.ग. पंचायत आचरण नियम 1998 एवं छ.ग. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से सीईओ जिला पंचायत द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में ग्राम पंचायत खैरखुण्डी का अतिरिक्त प्रभार अशोक कुमार दुबे, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत परसाही जनपद पंचायत बिल्हा को सौंपा गया है। मनहरण लाल सांडे, पंचायत सचिव का मुख्यालय निलंबन अवधि में जनपद पंचायत बिल्हा निर्धारित रहेगा तथा उक्त अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
CG – महापौर प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, सिर और गर्दन पर किया वार, अस्पताल में कराया गया भर्ती, जांच में जुटी पुलिस……
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच जगदलपुर से हमले की बड़ी खबर सामने आई है। महापौर प्रत्याशी समीर खान पर जानलेवा हमला हुआ है। समीर खान के ऊपर कुछ लोगों ने अचानक से हमला कर दिया। घायल को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया। जहां मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही परिजन मौके पर आ पहुंचे।
मामले की जानकारी देते हुए महापौर प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए समीर खान ने बताया कि अपने काम को खत्म करके अपनी स्कूटी वाहन में सवार होकर घर जा रहे थे कि अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने उसपर हमला कर दिया। सिर और गर्दन पर हमला किया। घटना की जानकारी 112 डायल को दी गई। जहां घायल को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
CG 11 गिरफ्तार: धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने,सजी थी महफिल खेल रहे थे जुआ,पुलिस का छापा…पकड़े गये 11 जुआरी…कैश हुए जप्त…
नया भारत डेस्क : पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जुए के फड़ पर छापेमारी की और 89 हजार रुपए नगद, 23 गाड़ियां और 11 मोबाइल फोन जब्त किए. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. यह गिरफ्तारी पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई का हिस्सा है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोरबी के जंगल में 52 परियों पर कुछ लोग दांव लगा रहे हैं. रतनपुर थाना पुलिस ने टीम गठित कर जंगल में छापा मारा. मौके से पुलिस ने कैश, बाइक के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार किया.
डीएसपी कोटा नूपुर उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोरबी के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे है. थाना क्षेत्र में रतनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. जिसके बाद रतनपुर थाना पुलिस ने रेड की कार्रवाई की. जहां मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 89 हजार रुपए कैश, 23 गाड़ियां और 11 मोबाइल को जब्त किया गया. कुल 12.39 लाख रुपए की जब्त की गई है. आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेद अधिनियम और संगठित अपराध की धारा के तहत कार्रवाई की गई है.
CG Accident ब्रेकिंग : अनियंत्रित ट्रक ने 6वीं के छात्र को मारी ठोकर, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम….
जांजगीर चांपा। सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर समाने आई है। अनियंत्रित ट्रक ने 6वीं के छात्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने अकलतरा से बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है, जिसके चलते जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची है। यह हादसा बनाहील बस स्टैंड के पास का है।

मृत छात्र की पहचान 6 वर्षीय ओम कुमार केवट पिता बुधेश्वर केवट निवासी बनाहील के रूप में की गई है। आक्रोशित ग्रामीण बदहाल सड़क को हादसे का कारण बता रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार जिला प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी खराब सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है। सड़क पर गड्ढों के कारण चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, कक्षा 6वीं का छात्र ओम कुमार बस स्टैंड के पास स्थित स्कूल से घर जा रहा था। इस दौरान धान से भरे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
CG- पति व सास-ससुर गिरफ्तार: दहेज के लिए पत्नी को मारकर फंदे से लटकाया,8 महीने पहले हुई थी शादी,3 दहेज लोभि गिरफ्तार…
डेस्क : धमतरी में दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहिता की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पति और सास-ससुर ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। मामला भखारा थाना क्षेत्र का है।
मृतिका की शादी 2024 में सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। हत्या की रात आरोपियों ने पीड़िता का सिर दीवार पर पटका फिर रस्सी से गला घोंट दिया। उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या का मामला लग सके।
पुलिस ने गहन जांच-पड़ताल की और सभी पहलुओं की बारीकी से छानबीन की। जांच में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतिका के पति और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
दरसअल, ग्राम डोमा निवासी नोमेश्वरी साहू (22) का विवाह अप्रैल 2024 में गांव के ही तिजेन्द्र साहू (26) के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था। दोनों का दांपत्य जीवन कुछ दिनों तक अच्छा चल रहा था, लेकिन इसी बीच दहेज को लेकर विवाद होने लगा।
ससुराल वाले कहते थे कि परिजनों ने दहेज में कम सामान दिया, जो सामान दिया वो भी सड़ा गला है, लोकल है। सास-ससुर और पति अब विवाहिता से मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। शादी के 8 महीने बाद 26 जनवरी को ससुराल वालों ने नवविवाहिता को गला घोंटकर मार डाला।
CG- गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या: 24 साल के युवक ने 14 साल की प्रेमिका को उतारा मौत के घाट,सुने मकान में ऐसे दिया वारदात को अंजाम,आरोपी गिरफ्तार…
डेस्क : मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बॉयफ्रेंड ने 14 साल की गर्लफ्रेंड को मार डाला। बताया जा रहा है कि स्कूल से लौटते वक्त खाली मकान में ले जाकर मारा है। गले में और शरीर के अलग-अलग जगहों पर चोट के निशान मिले हैं। मामला मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम नैंसी गौतम (14) है, जो कक्षा आठवीं की छात्रा थी। मौके से खून से सना लोहे का रॉड मिला है। आसपास खून भी बिखरा मिला है। आरोपी ने कई बार वार किया है।
8 बजे नैंसी गौतम स्कूल गई थी। रोजाना घर से करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल आना जाना करती थी। शुक्रवार को भी वह क्लास खत्म होने क बाद साढ़े 12 बजे घर लौट रही थी। उसका भाई बाजार में अकेले आते देखा था।
परिजनों ने बताया कि नैंसी जब 2 बजे तक घर नहीं पहुंची तो उन्हें चिंता हुई। वह उसके दोस्तों और आसपास के इलाके में खोजने लगे। नैंसी कहीं नहीं मिली। इसके बाद वह स्कूल गए। स्कूल में भी कुछ पता नहीं चला। परेशान होकर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इस दौरान बच्ची के बड़े पापा ने बताया कि हम लोग थाने में ही थे, तभी नैंसी के दोस्त का मैसेज आया कि लोको कॉलोनी के एक मकान में नैंसी को कोई मारकर फेंक दिया है। इसके बाद फौरन लड़की के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गला घोंटने और लोहे के रॉड से वार करने के निशान मिले हैं। साथ आसपास खून के कतरे भी मिले हैं। पुलिस और FSL की टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।
जानकारी के मुताबिक जांच में पता चला कि लड़की से आरोपी वीरेंद्र कुमार (24) की पहले से जान पहचान थी। ऐसे में उस पर शक गहराया। वह वारदात को अंजाम देकर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे साइबर टीम की मदद से पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। वारदात को लेकर अभी कुछ पूछताछ कर रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।





