मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – युवक की हत्या : चाकू गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, जीजा साले ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम…..

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी से फिर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। जानकारी मिली है कि जीजा, साले ने मिलकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं मामले में पुलीस ने आरोपियों को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बांसपारा मंगल भवन के पास की बताई जा रही है। जहां मृतक युवक शंकर ढीमर उम्र 26 वर्ष मोहल्ले के एक शोक कार्यक्रम में शामिल हुआ फिर वहां से वापस लौटकर मंगल भवन के पास चौक में बैठा था, तभी जिस घर में शोक कार्यक्रम था उसी घर का रहने वाला युवक मोनू ध्रुव अपने जीजा के साथ पहुंचा और चौक में बैठे युवक शंकर ढीमर पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना के बाद युवक को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलीस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Budget 2025 LIVE : मिडिल क्लास के लिए वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा ऐलान,12 लाख कमाई तक कोई टैक्स नहीं…

Union Budget 2025: 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान किया. अब 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. 12 लाख से अधिक आय वाले लोगों के लिए अब नया टैक्स स्लैब लागू होगा.
– 0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं
– 4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स
– 8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स
– 12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स
– 16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स
– 20-24 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्स
– 24 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स

Union Budget 2025: बजट में सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत
ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई. टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गई. टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है, चार साल तक रिटर्न भर सकेंगे. सीनियर सिटीजन को टैक्स पर छूट दोगुनी की गई. छूट को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया गया.

Union Budget 2025: क्या- क्या सस्ता होगा?
– बुनकरों के बुने कपड़े सस्ते होंगे. चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे. समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी 30 से घटाकर 5 प्रतिशत की गई.
– फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 15 से घटाकर 5 की गई.

Union Budget 2025: क्या- क्या सस्ता होगा?
– जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी. कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी. LED-LCD टीवी के दाम घटेंगे. इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई. लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी. EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी.

Union Budget 2025: Gig Workers के लिए बड़े ऐलान
– ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे Gig Workers को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत करके पहचान पत्र दिया जाएगा और पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ सुविधाएं दी जाएंगी. लगभग 1 करोड़ Gig Workers को इसका लाभ मिलेगा.
– शहरी कामगारों के उत्थान की योजना को शहरी-गरीब और वंचित-समूह की आय में वृद्धि करने, सतत जीविका और बेहतर जीवन यापन के लिए लागू किया जाएगा.
– बैंकों से अधिक ऋण लेने, तीस हजार रुपये की सीमा वाले UPI Linked Credit Card और क्षमता निर्माण में सहायता देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना को बेहतर बनाया जाएगा.

Union Budget 2025: कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी
बीमा क्षेत्र के लिए FDI की सीमा बढ़ाई गई. सभी सरकारी अस्पतालों में डे केयर सेंटर खोले जाएंगे. पटना IIT के हॉस्टल का विस्तार होगा. जीवन रक्षक दवाओं के दाम घटेंगे. 6 जीवन रक्षक दवाओं में कस्टम ड्यूटी घटाई गई. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई गई.

Union Budget 2025: यूरिया संकट होगा खत्म
– असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाले संयंत्र की स्थापना की जाएगी.
– पूर्वी क्षेत्र में बंद पड़े तीन यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला गया है, यह यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर कदम है.

Union Budget 2025: लेदर क्षेत्र में 22 लाख लोगों को रोजगार
फुटवियर और लेदर के क्षेत्रों के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम शुरू की जाएगी. 22 लाख लोगों के लिए रोजगार, 4 लाख करोड़ रुपए का टर्नओवर और 1.1 लाख करोड़ रुपए का निर्यात सृजित होने की संभावना.

Union Budget 2025: सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब
जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच सालों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी.

Union Budget 2025: अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा.

Union Budget 2025: सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर खोले जाएंगे.

Union Budget 2025: बिहार में 3 नए एयरपोर्ट
रिसर्च के लिए 20 हजार करोड़ का ऐलान. बिहार में 3 नए एयरपोर्ट बनेंगे. ज्ञान भारतम मिशन की शुरुआत होगी.

Union Budget 2025: वित्त मंत्री सीतारमण का पर्यटन को लेकर बड़ा ऐलान
लंबे समय से अटके 50 हजार मकान बनाए जाएंगे. 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा. 100 नए शहर उड़ान योजना से जुड़ेंगे. मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. वीजा नियमों में ढील दी जाएगी.

Union Budget 2025: उड़ान स्कीम का ऐलान
120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम का ऐलान. उड़ान स्कीम से 4 करोड़ नए यात्री जोड़ने का लक्ष्य. बिहार में नए फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे. पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट, हेलिपैड बनाए जाएंगे.

Union Budget 2025: स्टूडेंट्स के लिए बजट पिटारे में क्या-क्या?
निर्मला सीतारमण ने बजट में छात्रों के लिए भी बड़े ऐलान किए. उन्होंने बताया कि IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी. 3 AI सेंटर खोले जाएंगे. इसके अलावा मेडिकल में 1 साल में 10000 सीटें बढ़ाई जाएंगी. AI शिक्षा के लिए 500 करोड़ का बजट.

Union Budget 2025: जल जीवन मिशन पर बड़ा ऐलान
निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने जा रही है. हर घर तक नल से जल पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है.

Union Budget 2025: गिग वर्कर्स के लिए बड़े ऐलान
निर्मला सीतारमण ने बजट में गिग वर्कर्स के लिए बड़े ऐलान किए. 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी. इनका ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा.

Union Budget 2025: बजट में किसानों के लिए बड़े ऐलान
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन, बिहार में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जाएगा. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई. धन धान्य योजना से 100 जिलों को जोड़ा जाएगा. फसल विविधीकरण, सिंचाई सुविधाएं और लोन से 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी. दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने की योजना में अरहर, उड़द, मसूर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. धन धान्य योजना के तहत नेफेड और एनसीसीएफ किसानों से दालें खरीदेंगे.

Union Budget 2025: बजट में सीतारमण के बड़े ऐलान
– MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़
– डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन
– असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा
– स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड
– लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार
– भारत को खिलौना हब बनाएंगे
– खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण

Union Budget 2025: सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें
– भारत के पारंपरिक सूती उद्योग को बढ़ावा
– कपास उत्पादन के लिए 5 साल सरकार का फोकस
– पीएम धन्य धान्य योजना लाएंगे. 100 जिलों को मिलेगा फायदा
– कपास के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर फोकस
– किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई.

Union Budget 2025: सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें
– युवाओं को रोजगार देने की प्राथमिकता
– दलहन में आत्मनिर्भरता का मिशन
– बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा
– मछुआरों के लिए स्पेशल इकोनॉमी
– टैक्स, ऊर्जा और शहरी विकास पर फोकस
– गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति पर फोकस

भारत नें इंग्लैंड कों चौथे t20 मैच में हरा जीता सीरीज हर्षित की घातक गेंदबाजी नें पलटा रुख पढ़े पूरी ख़बर

इंडिया वर्सेज इंग्लैंड T20 सीरीज. पांच मैचों की सीरीज भारत ने जीत ली है. पुणे में खेला गया चौथा T20 मैच इंडियन टीम ने 15 रन से जीता लेकिन ये जीत इंग्लैंड की टीम को काफी चुभेगी.

दरअसल, भारत की पारी के आखिरी ओवर में बैटिंग कर रहे शिवम दुबे को सिर पर बॉल लगी थी. इस वजह से पेसर हर्षित राणा को उनके कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. राणा का ये T20 इंटरनेशनल डेब्यू था. हर्षित ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के हार्ड हिटर लियाम लिविंगस्टन को आउट कर दिया. ओवर की दूसरी गेंद पर लिविंगस्टन विकेटकीपर संजू को कैच थमा गए.

राणा की विकेट टैली यहीं नहीं रुकी. उन्होंने जैकब बेथेल और जेमी ओवर्टन को भी आउट किया. इंग्लैंड को आखिरी दो ओवर में 25 रनों की जरूरत थी. पारी का 19वां ओवर कराने आए हर्षित राणा ने शानदार बॉलिंग की. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए. और ओवर्टन का विकेट भी लिया. पेसर राणा टीम इंडिया के सबसे सफल बॉलर रहे. T20 डेब्यू पर हर्षित ने 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए.

CG Politics : बागियों पर कार्रवाई शुरू, कांग्रेस ने इन तीन नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित…..

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बागी प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सरगुजा जिले में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 3 कांग्रेसियों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिया दिया है। जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने अशोक जायसवाल, अब्दुल रशीद और फिरोज को कांग्रेस से निष्काषित कर दिया है। ये तीनों कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी होने के बावजूद पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं।



Union Budget 2025 LIVE : किसानों के लिए स्पेशल पैकेज,यूरिया प्लांट खोलने का ऐलान,नौकरी पेशा और युवाओं, महिलाओं सबके लिए खुला खुशियों का पिटारा..

डेस्क : सीतारमण संसद में अपना 8वां बजट पेश कर रही हैं। सरकार का फोकस बिहार पर है, जहां इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

सीतारमण ने बजट में बिहार के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना करने का ऐलान किया। इससे इलाके में फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा मिलने की बात कही गई है।

वित्त मंत्री ने राज्य में मौजूदा IIT का विस्तार करने की घोषणा भी की। साथ ही राज्य में मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान भी किया। इससे मखाना उगाने वाले छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा। 3 नए एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे।

सरकार के बिहार फोकस की झलक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे में भी दिखाई दी। बजट पेश करने के लिए उन्होंने बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी साड़ी को चुना। गोल्डन बॉर्डर की यह साड़ी पिछले बिहार दौरे के समय पद्मश्री दुलारी देवी ने गिफ्ट की थी।

बजट में अब तक बड़े ऐलान

• न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा। इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे।

• अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस।

• कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा।

• किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी।

• बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा।

• छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे।

• MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा।

• स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी।

खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी।

23 IIT में 1.35 लाख स्टूडेंट्स मौजूद – IIT पटना का विस्तार होगा।

CG ब्रेकिंग : CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी के साले का सहयोगी रेलवे कर्मी गिरफ्तार, इस मामले में हुई बड़ी कार्रवाई……

रायपुर। राजधानी में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी देवेंद्र जोशी ने पुलिस रिमांड में कई बड़े राज उगले हैं, जिनके अनुसार इस ठगी के गिरोह में रेलवे और पुलिस के कर्मचारियों का भी हाथ था। देवेंद्र जोशी के सहयोगी स्वप्निल दुबे, जो एक रेलकर्मी हैं, को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले की गंभीरता तब बढ़ी जब यह जानकारी मिली कि देवेंद्र जोशी छत्तीसगढ़ पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के रिश्ते में साला है। आरोपी देवेंद्र ने डेढ़ करोड़ रुपए ठगने के लिए कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर रसूख का इस्तेमाल किया। देवेंद्र जोशी द्वारा कई पुलिस कर्मचारियों के नाम उगलने के बाद, थाने में दर्ज की गई एफआईआर की जांच में ढील आई है। सिविल लाइन थाना में धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।

आज का राशिफल: शनिवार को इस राशि के लोगों को होगा फायदा ही फायदा,जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन…

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि वाले आज आपको व्यापार या दुकानदारी में कोई बड़ा लाभ हो सकता हैं। धार्मिक कार्यों और पूजा-पाठ पर ध्यान ज्यादा रहेगा। दिन शुभ रहने वाला है। संतान से भी धन लाभ के योग हैं। बड़े-बुजुर्गों का साथ मिलेगा।

शुभ रंग- श्वेत

उपाय– आज सुंदरकांड का पाठ करें।

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों पैसे या संपत्ति निवेश की योजना को फिलहाल टालना बेहतर रहेगा। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। व्ययवृद्धि होगी। दूसरों से अपेक्षा न करें। पार्टनर से कुछ कम सुख मिलेगा। कोई पुराना विवाद भी चलता रहेगा।

शुभ रंग- लाल

उपाय– आज दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज आप बेवजह विवाद करने से बचें। वैचारिक परिवर्तन होने से हल्कापन अनुभव करेंगे। संतान पक्ष से विशेष लाभ मिलने की संभावना है। नए कार्यों में सफलता मिलने के आसार हैं।

शुभ रंग- , हरा

उपाय– आज जोड़ा लॉन्ग माता रानी की अर्पित करें।

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले जातक बिजनेस के लिए भी दिन अच्छा है। वाणी पर जरूर संय रखें नहीं तो बने हुए काम बिगड़ सकते हैं। यदि पैतृक संपत्ति के संबंध में कोई समस्या चल रही है, तो उसका सौहार्दपूर्वक हल आपके पक्ष में संभव है। लंबे समय से चले आ रहे रोगों से मुक्ति मिलेगी।

शुभ रंग- हरा

उपाय– आज आज मां लक्ष्मी की आराधना करें।

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले जातक आज आपका खर्चा बढ़ सकता है। ऐश्वर्य के साधनों की प्राप्ति पर व्यय हो सकता है। आप लोगों को अपनी बातों से प्रभावित करने में सफल होंगे। जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें सफलता मिलेगी।

शुभ रंग- गुलाबी

उपाय– आज शनि का दान करें।

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि के जातक कुछ नये लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे। छात्रों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है। पुरानी लेनदारी वसूल होगी। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। दिन भर की सारी परेशानियां आज शाम को खत्म हो जाएंगी।

शुभ रंग- लाल

उपाय– गाय को चारा खिलाए

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशिवाले आज पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। रिश्तेदारों से एक बड़ा उपहार प्राप्त कर सकते हैं। किसी मल्टीनेशनल कंपनी से नौकरी के लिये अच्छा ऑफर आयेगा। जो छात्र विज्ञान में रुचि रखते हैं, उनका दिन अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- नीला

उपाय– आज शनिवार का व्रत करें।

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशिवाले आपको किसी प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक यात्राएं लाभदायक रहेंगी। किए गए अच्छे कामों की तारीफ हो सकती है। कुछ लोगों पर आप फालतू गुस्सा भी निकाल सकते हैं। अचानक धन लाभ होने की सम्भावना है।

उपाय– आज मां लक्ष्मी की पूजा व व्रत करें।

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि वाले आज प्रतिष्ठा व पराक्रम में वृद्धि होगी। प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे। परिवार में सुख शांति रहेगी। अपने बड़ों की बातों को नजरअंदाज न करें साथ ही छोटों के साथ भी नरमी से पेश आएं।

शुभ रंग- हरा

उपाय ब्राह्मणों को भोजन करायें।

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशिवाले दूसरे हिस्से में दोस्तों के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिल सकता है। आपका कोई खास काम टल भी सकता है। आज स्नानादि कर मंदिर में जाकर गीता पाठ करें। अपने मन की बात अपने साथियों से शेयर करके आज आप काफी अच्छा महसूस करेंगे।

शुभ रंग- नीला।

उपाय– आज आज श्रीसूक्त का पाठ करें लाभ मिलेगा।

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशिवाले आज आज आपकी सभी अधूरी इच्छाएं पूर्ण होंगी। आपके सहयोगी आपकी कमजोरियों को भुनाने और खेल बिगाड़ने का काम करेंगे। कामकाज के मोर्चे पर दिन सामान्य रहेगा। आप मन लगाकर और पूरी मेहनत से अपना हर काम पूरा करेंगे।

शुभ रंग- हरा

उपाय– आज केले के वृक्ष की पूजा करें, लाभ मिलेगा।

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशिवाले आज पारिवारिक जीवन में स्थितियां प्रतिकूल रहेगी। सेहत का ख्याल रखें। समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। अगर आप व्यापार करते हैं तो आज निवेश का कोई बढ़िया मौका आपको मिल सकता है।

शुभ रंग- फिरोज़ी

उपाय – जातक हनुमान जी की आराधना करें।