मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Chhattisgarh Budget 2025 :छत्तीसगढ़ में नई परंपरा की शुरुआत,पहली बार हस्तलिखित बजट पेश,100 पृष्ठों में वित्त मंत्री ने हाथ से लिखा ऐतिहासिक बजट

रायपुर, 03 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पृष्ठों की है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है।

नई परंपरा की शुरुआत

अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

CG – नदी में मिली बीजेपी पार्षद के भाई की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, हत्या या फिर…. जांच में जुटी पुलिस…..

दुर्ग। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में बीजेपी पार्षद के भाई की लाश मिली हैं। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये पूरा मामला दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट का है। कुछ लोगों को महमरा एनीकट में एक युवक का शव तैरता मिला। जिसकी सूचना लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। शव की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही थाना प्रभारी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मछुआरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पहचान कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया।

बीजेपी पार्षद का था भाई

मृतक की पहचान शुभम महोबिया (26) के निवासी मैथिल पारा दिगंबर जैन मंदिर रोड दुर्ग के रूप में हुई मृतक शुभम महोबिया दुर्ग नगर निगम के वार्ड 32 ब्राह्मणपारा से जीते बीजेपी पार्षद जितेंद्र महोबिया का चचेरा भाई था। बीजेपी पार्षद के भाई की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

पुलिस अधिकारियों ने प्रारंभिक जाँच में इसे आत्मह्त्या का मामला बताया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है युवक ने 1-2 मार्च की रात नदी में कूदकर सुसाइड की होगी। अब यह आत्महत्या है या हत्या का मामला है आगे की छानबीन के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा।

CG Budget LIVE : वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश कर रहे हैं छत्तीसगढ़ का बजट,देखें सीधा प्रसारण…..

CG BUDGET 2025-26 LIVE: Finance Minister OP Choudhary presented the budget,
छत्तीसगढ़ का आज बजट पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ का यह 25वां बजट होगा। बजट पेश करने से पहले ओपी चौधरी ने राम मंदिर में पूजा अर्चना की। भगवान राम को दंडवत होकर प्रणाम किया।

CG Police Transfer ब्रेकिंग : TI, SI और ASI का हुआ तबादला, जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट…..

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें टीआई, SI और ASI समेत 8 पुलिसकर्मियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है। यह ट्रांसफर लिस्ट एसपी योगेश पटेल ने जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार, 2 निरीक्षक, 5 उप निरीक्षक और 1 सहायक उपनिरीक्षक का तबादला किया गया है।

देखिये लिस्ट….

छत्तीसगढ़ का बजट LIVE : भगवान राम को वित्तमंत्री का दंडवत प्रणाम,लाल मखमली बैग लेकर विधानसभा रवाना,देखे तस्वीरे…

डेस्क : छत्तीसगढ़ का आज बजट पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी दोपहर 12:30 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करेंगे। छत्तीसगढ़ का यह 25वां बजट होगा। बजट पेश करने से पहले ओपी चौधरी ने राम मंदिर में पूजा अर्चना की। भगवान राम को दंडवत होकर प्रणाम किया। ये बजट करीब 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है।
e80ffb5a-b07a-45de-ac63-e0958a22c312
559816dc-6191-47fd-94e6-c38b36812b7c
a091ddc9-c90c-4a3e-ac0b-17efb3e288f2
first winter rain poem

वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल मखमली बैग लेकर अपने बंगले से छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए रवाना हुए। लाल कलर के बैग में टैबलेट और बजट से जुड़े दस्तावेज हैं। विधानसभा का आज पांचवां दिन है। विधानसभा की कार्यवाही जारी है।

c112beea-f322-4879-9a05-b26e7b227cd1
5cc25cd2-6dd9-4a52-ae59-b295106d763b
e36da7b8-61d3-4a3b-aba7-9435bb33ed60
56516097-1998-4f62-a9d5-a2061e645516
e35e1835-5b5f-496a-b14d-904d3c4993d7
first winter rain poem

CG ननद-भाभी की मौत : आग की चपेट में आने से ननद और भाभी की हुई दर्दनाक मौत, अंतिम संस्कार के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पहुंचे हॉस्पिटल…..

कोरबा। गेवरा बस्ती में सिगड़ी जलाने के दौरान ननद और भाभी बुरी तरह से झुलस गई। इसके बाद परिजनों ने तत्काल दोनों को इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इलाज के दौरान जब स्थिति बिगड़ने लगी, तो परिजन उन्हें कोरबा वापस ला रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। परिजन जब अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी मुआवजे की जानकारी मिलने पर शवों को मुक्तिधाम से जिला अस्पताल लाया गया।

ऐसे हुआ हादसा

कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामणी स्थित गोकुलगंज में रहने वाली संतोषी यादव कुछ दिन पहले गेवरा बस्ती स्थित अपने मायके गई हुई थी। वहां वह अपनी भाभी गीता यादव के साथ खाना बना रही थी। सिगड़ी जलाने के लिए उन्होंने सैनेटाइजर का उपयोग किया, जिससे अचानक आग भड़क गई और दोनों उसकी चपेट में आ गईं। इस हादसे में गीता और संतोषी गंभीर रूप से झुलस गई थी।

मौत के बाद परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान किसी ने उन्हें बताया कि अप्राकृतिक मौत होने पर सरकारी मुआवजा मिल सकता है। यह सुनते ही परिजन शवों को मुक्तिधाम से जिला अस्पताल ले आए, जहां शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

CG – निगम कार्यालय में शुभ मुहूर्त पर नगर निगम (महापौर) के नए कार्यकाल के शुभारंभ के बाद संजय पाण्डे ने पदभार ग्रहण किया…

महापौर संजय ने पदभार ग्रहण किया

जगदलपुर। नगर निगम (महापौर) के नए कार्यकाल का शुभारंभ आज सुबह विधिविधान पूजा अर्चना के साथ किया गया। निगम कार्यालय में शुभ मुहूर्त पर नगर निगम (महापौर) के नए कार्यकाल के शुभारंभ के बाद संजय पाण्डे ने पदभार ग्रहण किया। नए महापौर के चेंबर को बहुत ही कम समय में तैयार किया गया है।

रात दिन काम करके कारीगरों ने इसे नया रूप दिया है। महापौर जिस कुर्सी में बैठेंगे उसके पीछे एक राम दरबार का बड़ा फोटो लगाया गया है। वहीं कक्ष के भीतर प्रधानमंत्री के छायाचित्र के साथ ही क्रम से अन्य नेताओं के फोटो व दिवंगत महापुरुषों के फोटो भी लगाए गए हैं।

मालूम हो कि चुनाव परिणाम के 13 दिन बाद 1 मार्च को शुभ मुहूर्त में संजय पाण्डे ने अपने पार्षदों के साथ शपथ लिया था। आज सुबह नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर ने पदभार ग्रहण किया। समर्थकों ने उन्हें बुके देकर बधाई दी। इससे पूर्व वह सपत्नीक दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे थे।

इस अवसर पर उनके साथ समर्थक भी मौजूद रहे। निगम कार्यालय में बस्तर सांसद महेश कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, श्रीनिवास राव मद्दी, वेदवती कश्यप, सफीरा साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, सभी पार्षद, कार्यकर्ता, निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

CG Budget 2025: कर्मचारियों के लिए तोहफा लेकर आएगा छत्तीसगढ़ का बजट? आज हो सकता है बड़ा ऐलान

डेस्क : छत्तीसगढ़ का बजट पेश होने वाला है। विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन यानी आज प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इस बार का बजट 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होने का अनुमान है। साय सरकार अपने दूसरे बजट में महतारी वंदन योजना, बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई के साथ टूरिज्म से जुड़े कई बड़े ऐलान कर सकती है।

regularize contract employees in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना चला रही है। जानकारों की मानें तो नए बजट में इस योजना के लिए आगे और बजट बढ़ाया जा सकता है। सरकार 70 लाख से भी ज्यादा महिलाओं को अब 1 हजार रुपए हर महीने देगी। महिलाओं के लिए योजना में सरकार अपना बजट भी बढ़ा सकती है। 2024-25 के बजट में इस योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है। इसके अलावा प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को भी सौगात मिलने की संभावना है। कहा जा रहा है कि सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते सहित कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। इसके अलावा संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान छत्तीसगढ़ की साय सरकार कर सकती है।

नई योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं वित्त मंत्री

गांव के लोगों के लिए नई योजनाएं सरकार ला सकती है। इसमें नए कामों से किसानों और महिलाओं को जोड़ा जाएगा। प्रोडक्ट तैयार करने जैसे काम होंगे, बदले में उन प्रोडक्ट को सरकार मार्केट देगी। इसका मुनाफा गांव की महिलाओं-पुरुषों को दिया जाएगा।

चौरासी लाख योनियों में भटकने के बाद यह मनुष्य शरीर मिला है इसलिए अपना असली काम बना लो – बाबा उमाकान्त महाराज

चौरासी लाख योनियों में भटकने के बाद यह मनुष्य शरीर मिला है इसलिए अपना असली काम बना लो – बाबा उमाकान्त महाराज

अबकी बार अगर पार होने का, मुक्ति और मोक्ष पाने का दांव नहीं लगा, तो फिर चौरासी में जाना पड़ेगा

उज्जैन। म प्र परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने कहा कि चौरासी लाख योनियॉं हैं। उसी में उलट-पलट (एक योनि से दूसरी योनि में) करते रहते हैं। गीता में भी लिखा है – “वासांसि जीर्णानि यथा विहाय, नवानि गृह्णाति नरोऽपराणि। तथा शरीराणि विहाय जीर्णा, न्यन्यानि संयाति नवानि देही।” तो आत्मा शरीर को छोड़ कर दूसरे शरीर में चली जाती है, दूसरा देह मिल जाता है। कर्मों के अनुसार चौरासी (लाख योनियों) में जन्म लेना पड़ता है। मनुष्य जब अपने धर्म-कर्म से अलग हो जाता है तो उसको चौरासी में जाना पड़ता है, सज़ा मिल जाती है। पेड़ बना दिए गए, तो पचास साल सौ साल तक खड़े हैं। पक्षी बना दिए गए, तो उड़ते ही रहो। घोड़ा-गधा बना दिए गए, तो चलते ही रहो। घोड़े को तो फिर भी दाना खिलाते हैं, हाथी को फिर भी खिलाते हैं लेकिन गधे को ऐसे ही छोड़ देते हैं। सामान भी लाद देते है, अब वो घास खाया तो खाया नहीं तो भूखा रह जाता है बेचारा। तो यह सजा पाने की योनि है।

चौरासी में बहुत तकलीफ झेलनी पड़ती है

कबीर दास ने कहा है “कबीर गुरु की भक्ति बिन राजा गधा होय। माटी लादै कुम्हार का, घास न डारै कोय।।” कर्म जब ख़राब हो जाते हैं, भजन, भाव-भक्ति नहीं हो पाती, संग दोष (खराब का साथ) आ जाता है तो गधा की योनि मिलती है। बहुत स्पष्ट कबीर साहब ने समझाया है – “कबीर गुरु की भक्ति बिन नारी कूकरी होय, गली-गली भूँकत फिरै टूक न डारै कोय।” कुतिया गली-गली घूमती रहती है, भटकती रहती है, जिसके दरवाज़े पर पहुँचती है वही डॉंटता फटकारता भगाता है, छोटे बच्चे मार भी देते हैं। यह भी कहा “कबीर गुरु की भक्ति बिन बेटी बिच्छू होय, वंश देत ही अपना जीवन खोय।” बिच्छू सौ-सौ बच्चे एक साथ देती है, लेकिन एक बार बच्चा देने के बाद कुछ दिन में मर जाती है। वह अपने बच्चे को छोड़ना नहीं चाहती, अपनी पीठ पर हमेशा लादी रहती है। जब वह बड़े होते हैं और उनको भूख लगती है तो अब खाए तो क्या खाए? वह बिच्छू उतारती नहीं है, वह उतरते नहीं हैं। आदत बन गई पीठ पर सवार रहने की। तो वह उसी (बिच्छू) का खाल मांस सब खा जाते हैं और कुछ दिन के बाद बिच्छू खत्म हो जाती है। इसलिए कहा गया भाव भक्ति प्रेम भजन चाहे स्त्री हो या पुरुष हो ज़रूरी है।

जब तक शरीर में ताक़त है तब तक आप अपना काम बना लो

चौरासी लाख योनियों में जन्मना-मरना पड़ता है। चाहे मनुष्य का बच्चा पैदा हो चाहे पशु-पक्षी कीड़े-मकोड़े का बच्चा पैदा हो, वह रोता है। जन्मते समय और मरते समय बड़ी तकलीफ़ होती है। सोचो चौरासी लाख योनियॉं हैं, चौरासी लाख बार जन्मना और मरना पड़ता है। अब लख-चौरासी में भटकने के बाद, गाय और बैल की योनि के बाद, फिर नौ महीने मॉं के पेट में लटकने के बाद यह मनुष्य शरीर मिलता है। तो यह बड़े भाग्य से मिला। इसीलिए कहा है “लख चौरासी भटक कर पग में अटक्यो आए, अब की पासा ना पड़ा तो फिर चौरासी जाए”। अब अगर एक पैर आगे बढ़ा दो तो किसी योनि में नहीं जाना पड़े और एकदम से निकल जाओ अपने घर, अपने देश, अपने मालिक के पास। अबकी बार अगर दांव न लगा पार होने, मुक्ति और मोक्ष का तो फिर चौरासी में आना पड़ेगा और फिर कब नंबर लगे कोई पता नहीं। इसलिए जब तक शरीर में ताक़त है तब तक आप अपना काम बना लो (वक्त गुरु से रास्ता लेकर प्रभु के पास पहुँच जाओ)।

बीमारी व तकलीफों में आराम देने वाला नाम “जयगुरुदेव”

किसी भी बीमारी, दुःख, तकलीफ, मानसिक टेंशन में शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त रहते हुए जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव की ध्वनि रोज सुबह-शाम बोलिए व परिवार वालों को बोलवाइए और फायदा देखिए।

CG – कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता करेंगे ईडी दफ्तर का घेराव, 3 मार्च को होगा जंगी प्रदर्शन…

कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता करेंगे ईडी दफ्तर का घेराव

ईडी की विद्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में 3 मार्च को होगा जंगी प्रदर्शन

रायपुर। ईडी के द्वारा अपनी सीमाओं से परे जाकर भाजपा के इशारे पर कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित करने के विरोध में कांग्रेस 3 मार्च को ईडी दफ्तर का घेराव करेगी। ईडी ने कांग्रेस के सुकमा जिला कार्यालय के निर्माण के संबंध में जानकारी मांगा था, ईडी को जानकारी देने गये प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को ईडी ने जबरिया 9 घंटे रोके रखा। ईडी की कार्यप्रणाली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ईडी अपनी जांच करे, कांग्रेस उसमें पूरा सहयोग करेगी लेकिन यदि ईडी जबरिया कांग्रेस नेताओं से दुर्व्यवहार करेगी तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जायेगा। ईडी भारतीय जनता पार्टी के एजेंट की भांति काम कर रही है। भाजपा राज्य में विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है। ईडी के अधिकारी भी अपने शासकीय कर्मचारी होने की मर्यादा को भूलकर भाजपा कार्यकर्ता की भांति काम कर रही है। कांग्रेस इसका विरोध करती है तथा ईडी के कार्यप्रणाली के विरोध में कांग्रेस सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी दफ्तर का घेराव करेगी।

कांग्रेस ने मांग किया है कि सिर्फ कांग्रेस का ही क्यों वह भाजपा के भी खर्चों की पड़ताल करे? ईडी में साहस है तो वह भाजपा के 150 करोड़ रू. की लागत से बने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे को बनाने का रुपया कहां से आया इसकी जांच करे ?

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर फाईव स्टार होटल की तर्ज पर बनाया गया है। रायपुर में ही भाजपा के कार्यालय एकात्म परिसर की जमीन राजनैतिक दल के कार्यालय के लिये भाजपा ने 1 रू. में हासिल किया था। एकात्म परिसर को व्यवसायिक काम्प्लेक्स में तब्दील कर दिया गया जहां से 1.5 करोड़ रूपया किराया भाजपा वसूलती है ईडी उसकी जांच करेगी ?