मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG ब्रेकिंग : DSP के खिलाफ FIR दर्ज, लगे ये गंभीर आरोप, किसी भी समय हो सकती है गिरफ्तारी, जाने पूरा मामला…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तैनात डीएसपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। 21 साल की युवती ने डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आपको बता दे 21 वर्षीया युवती की शिकायत पर पद्मनाभपुर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। पीड़िता ने शिकायत में डीएसपी के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

जाने पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, डीएसपी का नाम विनोद मिंज है और दुर्ग जिले के अजाक थाने में पदस्थ है। जामुल क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने पद्मनाभपुर थाने में दी लिखित शिकायत में बताया कि डीएसपी विनोद मिंज से उसकी मुलाकत 2024 में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच जान पहचान बढ़ने लगी और इसी दौरान डीएसपी ने शादी का प्रस्ताव युवती के सामने रखा। डीएसपी ने खुद को कुंवारा बताया था। युवती ने भी डीएसपी की बातों पर भरोषा करते हुये शादी के लिए हां कह दिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर डीएसपी ने युवती के साथ कई बार संबंध बनाये। पीड़िता ने जब शादी करने की बात कही तो डीएसपी ने मना कर दिया। इसी बीच एक दिन पीड़िता को पता चला कि डीएसपी पहले से शादी-शुदा है। और उसके दो बच्चे भी है। आरोपी डीएसपी ने ये बात युवती से छुपाई और उसे झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि डीएसपी के बारे में जब सच्चाईं पता चली तो उसने डीएसपी पर शादी का दबाव बनाया। इस बात से गुस्सा होकर विनोद मिंज ने गाली-गलौज करते हुये उसके साथ मारपीट की। युवती ने जब थाने जाने की बात कही तो डीएसपी ने उसे जान से मार देने की धमकी भी दी थी ।

पीड़िता जैसे तैसे हिम्मत जुटाई और इसकी शिकायत पद्मनाभपुर थाने में 26 मार्च 2026 को दर्ज करवाई। पुलिस ने डीएसपी विनोद मिंज के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2) 296, 351 (3) 69 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद किसी भी वक्त डीएसपी की गिरफ्तारी हो सकती है।

CG – शांति नगर मोती राम पार्षद के घर के सामने अपने बाईक को खड़ा करके अपने भाई दीपक सोनी से मिलने गया, तभी बाईक को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया, आरोपी को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार…

चोरी के एक आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बोधघाट थाना क्षेत्र का हैं मामला

एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश

आरोपी के कब्जे से चोरी की गई पल्सर क्रमांक CG 17 KV 5112 को आरोपी के कब्जे से किया गया जप्त

नाम आरोपी :- 1. चंद्रशेखर मौर्य उर्फ़ शेखर पिता गाडरु राम मौर्य उम्र 24 वर्ष निवासी राजीव गाँधी वार्ड जगदलपुर

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शांति नगर वार्ड में पल्सर मोटर सायकल चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में मनीष मरकाम पिता बंशीलाल मरकाम थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 26.03.25 को शांति नगर मोती राम पार्षद के घर सामने अपने पल्सर क्रमांक CG17KV 5112 को खड़ा करके अपने भाई दीपक सोनी से मिलने गया था तभी प्रार्थी के पल्सर गाड़ी को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध क़ायम कर तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश, श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया।

उक्त टीम के द्वारा आसपास लगे CCTV कैमरा का अवलोकन कर संदेह के आधार पर चंद्रशेखर उर्फ़ शेखर पिता गडरु उम्र 24 वर्ष निवासी आकाश नगर वार्ड जगदलपुर से पूछताछ किया गया।

उक्त संदेही के द्वारा अपराध घटित करना कबूल करते हुए चोरी किये हुए पल्सर क्रमांक CG17 KV 5112 किमती 70000 रु. को पेश करने पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ. नि. – अरुण मरकाम
प्र.आर. – नितेश मेश्राम, सोनामनी मंडावी
आरक्षक – होरी लाल आर्मो, नारायण कलामे

सिहावा विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को नई पहचान – सिहावा विधायक अंबिका मरकाम के प्रयासों से नरहर जलप्रपात को मिला पर्यटन क्षेत्र का दर्जा…


नगरी…सिहावा विधानसभा क्षेत्र की समृद्ध प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित और विकसित करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। माननीय विधायक अंबिका मरकाम जी के सतत प्रयासों के फलस्वरूप नरहर जलप्रपात को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की स्वीकृति प्राप्त हुई है…

पर्यटन विकास को गति देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत, नरहर जलप्रपात के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के विस्तार हेतु ट्रैकिंग पथ, सोलर लाइटिंग, रेलिंग अपग्रेडेशन, बाथिंग ज़ोन, वॉच टॉवर, साइनेज बोर्ड, रेस्टिंग ज़ोन जैसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य किए जाएंगे। इसके लिए ₹18.19 लाख की राशि स्वीकृत की गई है…

इसके अतिरिक्त, माडमसिल्ली जलाशय को भी राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल किया गया है। यहां वॉटर स्पोर्ट्स सुविधाओं सहित अन्य पर्यटन अवसंरचनाओं का विकास किया जाएगा, जिससे सिहावा विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी…

इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए विधायक अंबिका मरकाम जी ने कहा –सिहावा विधानसभा क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए प्रसिद्ध है। मेरा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि हमारे क्षेत्र के ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों को संरक्षित कर उन्हें पर्यटन के लिए विकसित किया जाए। नरहर जलप्रपात और माडमसिल्ली जलाशय को पर्यटन क्षेत्र का दर्जा मिलने से न केवल हमारे क्षेत्र की पहचान बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। पर्यटन विकास से हमारी संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक सशक्तिकरण को भी मजबूती मिलेगी…
उन्होंने इस योजना को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगे भी क्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगी।

CG – सरकारी नौकरी : इस विभाग में निकाली इंजीनियर के पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन, सिंगल क्लिक में यहां देखें पूरी जानकारी…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में व्यापमं (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई), जल संसाधन विभाग और लोक निर्माण विभाग में विभिन्न इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।

पीएचई विभाग में सब इंजीनियर () के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। कुल 128 पदों पर भर्ती होगी, जिनमें 118 सिविल और 10 पद विद्युत/यांत्रिकी के लिए निर्धारित हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है, जबकि पहले यह तिथि 1 अप्रैल थी। यह निर्णय उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के बाद लिया गया, जिसमें डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का अवसर दिया गया है। इन पदों के लिए परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित होने की संभावना है।

लोक निर्माण विभाग ने असिस्टेंट इंजीनियर के 113 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है, जिनमें से 96 सिविल और 17 विद्युत/यांत्रिकी के हैं। इसमें 10 बैकलॉग पद भी शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 13 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

जल संसाधन विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 115 पदों पर भर्ती होगी. इनमें 100 पद उप अभियंता सिविल और 15 पद विद्युत/यांत्रिकी के हैं। इन पदों के लिए परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

इच्छुक अभ्यर्थी व्यापमं और संबंधित विभागों की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, वे भर्ती संबंधित सभी जानकारी भी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे संबंधित विभागों की वेबसाइट पर अपडेट के लिए नियमित रूप से विजिट करें और आवेदन प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न हो इसका ध्यान रखें।

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधायक गुरु खुशवंत साहेब को दी जन्मदिन की बधाई…

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय ने गुरु खुशवंत को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने गुरु खुशवंत साहेब के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर गुरु बालदास साहेब भी उपस्थित रहे।

CG Transfer ब्रेकिंग : सालों से एक ही जगह जमे इन अधिकारियों का हुआ तबादला, जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी, देखिए आदेश…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल ने प्रशासनिक सुविधा के दृष्टिकोण से लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों का तबादला किया है। बताया जा रहा है कि यह लंबे समय से प्रतिक्षित यह तबादला आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के आदेश पर जारी हुआ है।

ताजा आदेश में, तबादले की जद में आए अपर आयुक्त एचके जोशी को दुर्ग प्रक्षेत्र से हटाकर नवा रायपुर मुख्यालय के साथ नवा रायपुर प्रक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह अपर आयुक्त अजीत सिंह पटेल को बिलासपुर प्रक्षेत्र, अपर आयुक्त एमडी पनारिया को दुर्ग प्रक्षेत्र, अपर आयुक्त एसके भगत को रायपुर प्रक्षेत्र और अपर आयुक्त एचके वर्मा का जगदलपुर प्रक्षेत्र में तबादला किया गया है।

देखिए आदेश..

CG – गांजा की तस्करी ब्रेकिंग : अवैध रूप से गांजा तस्करी करते बस स्टैंड से 11.300 किलोग्राम के साथ 01 युवक को बस्तर पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा गया…

गांजा तस्करी करने वाले 01 युवक पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अवैध रूप से गांजा तस्करी करते बस स्टैंड से पकड़े गए एक आरोपी

आरोपी ओडिशा के कोरापुट जिला के रहने वाले हैं

आरोपी के कब्जे से 11.300 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद बरामद किया गया

जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,13,500/- रूपये

बेहद ही शातिराना तरीके से किया जाता था तस्करी

नाम आरोपी :- 1 लुकू ध्रुवा पिता झितरु ध्रुवा उम्र 30 वर्ष निवासी गोडाघाट डोंगरी पारा थाना रामगिरी जिला कोरापुट (उड़ीसा )

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति बस स्टैंड के पीछे ख़डी बस के पीछे खड़ी बस के पास हरा रंग का हाफ टी शर्ट नीला रंग का जींस पहना खड़ा है, जिसके पास एक सफ़ेद लाल रंग के विमल गुटखा झोला है,जिसमें से मादक पदार्थ गांजा जैसे महक आ रही हैं, ऐसा लग रहा है कि झोला के अंदर गांजा हैं, और बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा हैं, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश, श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा बस स्टैंड जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर बताये हुलिया के एक लडका बस स्टैंड के पीछे में मिलने पर उक्त व्यक्ति को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना नाम लुकू ध्रुवा पिता झितरु ध्रुवा उम्र 30 वर्ष निवासी गोडाघाट थाना रामगिरी जिला कोरापुट उड़ीसा का होना बताये जिनके पास में रखे एक विमल झोला की तलाशी लेने पर 11.300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया।

गांजा परिवहन करना स्वीकार करने से उक्त आरोपी को 20(b)(ii)(B) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उनि. – अरुण मरकाम, प्रमोद ठाकुर
स उ नि – दिनेश उसेंडी
प्र.आर. – सुनील मनहर, नितेश मेश्राम
आरक्षक – रामकुमार, नारायण कलामे

CG – LOVE SEX और धोका : नाबालिग और विवाहित महिला का था लव अफेयर, मिली बेवफाई तो दी ये खौफनाक सजा, प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई तो रह गई हैरान…..

धरसीवां। रायपुर जिले से सनसनी खेज मामला सामने आया है। नाबालिग और विवाहित महिला के बीच लव अफेयर था। इश्क में बेवफाई मिली तो नाबालिग ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, लव स्टोरी में तीसरे की एंट्री हो चुकी थी, ये बात नाबालिग को पसंद नहीं आई और खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।

आपको बता दे नरदहा से 20 मार्च की देर रात घर से विवाहिता गायब हो गई थी। फिर 23 मार्च को धरसीवा पुलिस को मोहदी टाडा मार्ग किनारे खेत में महिला की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी। शिनाख्त सरिता यादव पत्नि लखेश्वर यादव उम्र 28साल निवासी नरदहा थाना विधानसभा के रूप में हुई।

मृतका सरिता यादव पत्नि लखेश्वर यादव उम्र 28 का शव मौका पंचनामा के बाद धरसीवा पुलिस ने पोस्टमार्डम को भेजा ओर परिजनों को बुलाया तब यह बात सामने आई कि मृतका 20मार्च की देर रात घर से बिना बताए निकली थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाना विधानसभा में दर्ज कराई थी।

एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लिया ओर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और धरसीवा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर पतासाजी शुरू की, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल नगर पुलिस अधीक्षक उरला पूर्णिमा लांबा उपपुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह टीआई धरसीवां राजेंद्र दीवान ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने बारीकी से पड़ताल की।

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस टीम को मृतका के एक नाबालिग से प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली उक्त नाबालिग खरोरा थाना में पूर्व में दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका था पुलिस ने बिना समय गंवाए इस नाबालिग को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पहले तो नाबालिग ने पुलिस को गुमराह करने का बहुत प्रयास किया लेकिन पुलिस ने अंततः उससे सत्य उगलवा ही लिया नाबालिग ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था। पुलिस के मुताबिक मृतका सरिता यादव से नाबालिग का प्रेम प्रसंग चलता था। लेकिन कुछ समय पहले उसे पता चला कि उसकी विवाहित प्रेमिका उससे बेवफाई कर किसी ओर से भी प्रेम करने लगी है। इसी बात को लेकर विवाहिता ओर नाबालिग प्रेमी में कहासुनी भी हुई। इसके बाद नाबालिग ने उसकी हत्या की योजना बनाई और अपने दो साथियों के साथ वह 20 मार्च की रात्रि वाईक से नरदहा पहुंचा। जहां उसने अपनी विवाहित प्रेमिका को मिलने घर से बाहर बुलाया। इसके बाद वह उसे बाइक से मोहदी टाडा मार्ग पर ले आए जहां उन्होंने धारदार निकली वस्तु से एवं गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ओर भाग निकले।

घर जमाई बनकर रहता था पति

मृतका सरिता की शादी करीब आठ साल पहले ग्राम खोली थाना खरोरा निवासी लखेश्वर यादव के साथ हुई थी। विवाह के बाद सरिता मायके में ही रहने लगी। पति लखेश्वर भी अपनी पत्नी के साथ घर जमाई की तरह रहने लगा था।

अंधे कत्ल के इस मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में समीर निषाद उर्फ भूरू पिता नीलकंठ निवासी खरोरा ,कोमल धीवर पिता नारायण धीवर निवासी मंदिर हसौद एवं नाबालिग सामिल है। तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

CBI Raid in Chhattisgarh : ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर CBI ने फिर दी दस्तक, सील घर को खोलकर दोबारा से शुरू की जांच…..

राजनांदगांव। महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की कार्रवाई जारी है। बुधवार की कार्रवाई के बाद आज एक बार फिर सीबीआई की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी के कंचनबाग के सनसिटी स्थित घर पहुंची।

सीबीआई की टीम ने बुधवार को कार्रवाई के बाद घर को सील कर दिया था। आज फिर से दो गाड़ियों में अभिषेक माहेश्वरी के घर पहुंची सीबीआई की टीम ने सील को खोलकर दोबारा से अपनी जांच शुरू की।

कुकुर्दीकला में राष्ट्र जागरण,संस्कार प्रधान एवं नारी सशक्तिकरण के लिए 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//आचार्य राम शर्मा एवं माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में 26 से 29 मार्च 2025 तक मस्तूरी के ग्राम कुकुर्दीकला में 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गुरू सत्ता के संकल्पः “मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण” को पूर्ण करने के लिए किया गया है। गायत्री प्रज्ञा पीठ चिल्हाटी के परिजनों ने परम वंदनीया माता के जन्म शताब्दी वर्ष एवं अखण्ड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने को ध्यान में रखकर 1008 कुण्डीय यक्ष के माध्यम से (1,5,24 कुण्डों के माध्यम में कुल 1008 कुण्ड) गायत्री एवं यज्ञ को क्षेत्र के घर-घर में पहुंचा कर 1008 लोगो के घरों में अन्नदान एवं अंशदान के माध्यम से गायत्री प्रज्ञापीठ चिल्हाटी से जोड़ने का संकल्प लिया गया है। आज के इस भौतिकवादी परिवेश में विद्यार्थी भटक रहें है, बच्चे संस्कार विहीन होते जा रहे है। इसी को दृष्टि में रखकर बच्चो को योग एंव संस्कार सिखाने के लिए देव संस्कृति विद्यालय का स्थापना किया गया है। अनगढ़ता को सुगदता में बदलने व्यक्तित्व परिष्कार के साथ का नाम ही संस्कार है। अतः अपने बच्चो एवं परिवार को संस्कारवान बनाने के लिए किसी एक अभियान से जुडकर(मंत्र लेखन, मंत्र जप, चालिसा पाठ, आरती आदि) यन एवं प्रवचन में भागीदारी करें बिलासपुर//आचार्य राम शर्मा एवं माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में 26 से 29 मार्च 2025 तक मस्तूरी के ग्राम कुकुर्दीकला में 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गुरू सत्ता के संकल्पः “मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण” को पूर्ण करने के लिए किया गया है। गायत्री प्रज्ञा पीठ चिल्हाटी के परिजनों ने परम वंदनीया माता के जन्म शताब्दी वर्ष एवं अखण्ड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने को ध्यान में रखकर 1008 कुण्डीय यक्ष के माध्यम से (1,5,24 कुण्डों के माध्यम में कुल 1008 कुण्ड) गायत्री एवं यज्ञ को क्षेत्र के घर-घर में पहुंचा कर 1008 लोगो के घरों में अन्नदान एवं अंशदान के माध्यम से गायत्री प्रज्ञापीठ चिल्हाटी से जोड़ने का संकल्प लिया गया है। आज के इस भौतिकवादी परिवेश में विद्यार्थी भटक रहें है, बच्चे संस्कार विहीन होते जा रहे है। इसी को दृष्टि में रखकर बच्चो को योग एंव संस्कार सिखाने के लिए देव संस्कृति विद्यालय का स्थापना किया गया है। अनगढ़ता को सुगदता में बदलने व्यक्तित्व परिष्कार के साथ का नाम ही संस्कार है। अतः अपने बच्चो एवं परिवार को संस्कारवान बनाने के लिए किसी एक अभियान से जुडकर(मंत्र लेखन, मंत्र जप, चालिसा पाठ, आरती आदि) यन एवं प्रवचन में भागीदारी करें,इस यज्ञ में कई गणमान्य नागरिक रोज शामिल होने पहुंच रहे हैं बीते दिनों पचपेड़ी तहसीलदार प्रकाश साहू अपने परिवार के साथ शामिल हुए इनके अलावा गोपालपुर सरपंच राजू केंवट कुकुर्दीकला सरपंच कृपाल सिंह पैकरा भी लगातार सहयोग प्रदान कर रहें हैँ आपको बताते चलें कि यज्ञ में न सिर्फ आसपास के ग्रामीण बल्कि दूसरे जिलों से भी लोग शामिल होने के लिए पहुंच रहे है। उक्त सभी जानकारी गोविंद रावत द्वारा दी गई।