मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

मुख्यमंत्री धामी ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड से किया सम्मानित, अवॉर्ड समारोह में सीएम ने कहा- सरकार की नीति सही हो तो, खजाना भरता है…

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड समारोह में 3 व्यक्तियों, 9 संस्थानों और 4 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष के एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड से पुरस्कृत व्यक्तियों और संस्थानों की ओर से की जा रही अभिनव पहलों की पुस्तक ‘अग्रगामी 2.0’ और एसडीजी इंडेक्स उत्तराखण्ड 2023-2024 का भी लोकार्पण किया.

सीपीपीजीजी की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए जारी जनपदवार एसडीजी रैंकिंग में नैनीताल जनपद प्रथम स्थान, देहरादून दूसरे और उत्तरकाशी तीसरे स्थान पर रहे. तीनों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित होने पर बधाई दी.

सीएम धामी ने एस.डी.जी एचीवर को किया सम्मानित, बोले-नीति व मंशा सही हो तो नतीजे भी अच्छे मिलते हैं - Enews24x7

उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल सरकार की ओर से 60 स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यक्तियों और सीएसआर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. ये राज्य के विकास के वास्तविक ब्रांड एंबेसडर भी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2030 तक सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.

इकोनॉमी और इकोलॉजी के संतुलन के लिए ‘‘त्रि-स्तंभीय एवं नौ-सूत्रीय नीति“ की शुरुआत की गई है, जो सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले एसडीजी इंडिया इंडेक्स में राज्य 9वें स्थान पर था, आज देश में प्रथम स्थान पर उत्तराखण्ड है.

गरीबी उन्मूलन, खाद्य सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, जन्म के समय लिंगानुपात, स्वच्छ ऊर्जा, शहरी विकास, वित्तीय समावेशन और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में राज्य ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. राज्य सरकार मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, सौर ऊर्जा क्रांति, स्मार्ट सिटी मिशन और मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से इन क्षेत्रों को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है.

सरकार की नीति सही हो तो, खजाना भरता है : एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड समारोह में बोले सीएम धामी - Lalluram

मुख्यमंत्री ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों में पहली रैंकिंग को बनाये रखना चुनौती है, सबके सामुहिक प्रयासों से हमें राज्य को आगे बढ़ाना है. सरकार की नीति सही हो तो, खजाना भरता है. पिछले तीन सालों में नीतियों के सरलीकरण और राजस्व प्राप्ति हेतु काफी तेजी से प्रयास हुए हैं. खनन राजस्व 400 करोड़ से बढ़कर 1200 करोड़ हुआ है. इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी राज्य में राजस्व प्राप्ति तेजी से बढ़ रही है.

धामी सरकार के तीन साल पूरे : सीएम ने गिनाई उपलब्धियां, जनता को दी करोड़ों की सौगात, विभिन्न योजनाओं का किया भूमिपूजन और लोकार्पण…

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क रूद्रपुर में आयोजित सरकार के सेवा, सुशासन एवं विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जन सेवा थीम पर आधारित भव्य बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर में प्रतिभाग किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लगभग 40 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जिसमें लगभग 30 करोड़ की 7 योजनाओं का शिलान्यास और 10 करोड़ की 7 योजनाओं का लोकार्पण शामिल हैं.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नें वेंडिंग जोन में 15 जरूरतमंद रेहडी, ठेली वालों को दुकानों की चाबियां सौंपी. मुख्यमंत्री ने सेवा सुशासन एवं विकास के 3 साल पूर्ण होने पर जनपद की 9 विधानसभाओं के लिए 9 जन सेवा प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जन सेवा रथ प्रत्येक विधानसभा में आगामी 30 मार्च 2025 तक प्रचार-प्रसार कर योजनाओं की जानकारियां देंगे. मुख्यमंत्री ने बहुद्देशीय शिविर में स्टॉलों का निरीक्षण किया और दही मथकर माखन निकाला. रूद्रपुर वेंडिंग जोन और हंस स्पोर्टस अकादमी का शुभारम्भ करते हुए, मुख्यमंत्री ने स्वयं भी बैडमिंटन खेला.

धामी सरकार के तीन साल पूरे : मुख्यमंत्री ने जनता को दी करोड़ों की सौगात, विभिन्न योजनाओं का किया भूमिपूजन और लोकार्पण - Lalluram

मुख्यमंत्री ने 494.89 लाख की लागत से गौशाला निर्माण, 60.11 लाख की लागत से बिगवाड़ा शमशान घाट में स्व. शहीद वीरेन्द्र सिंह सामन्ती स्मृति में चाहरदीवारी, मुख्य द्वार, क्रियाघर जीर्णाेद्धार एवं टाईल्स कार्य, 49.72 लाख से नगर निगम क्षेत्रान्तार्गत सब्जी मंडी का जीर्णाेद्धार, 39.89 लाख से 5 ग्रीन पार्क सौन्दर्यीकरण, 165.09 लाख से 4 हाईटेक शौचालय निर्माण, 1801.93 लाख से कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन निर्माण व 317.90 लाख की धनराशि से निर्माणाधीन किच्छा नवीन बस अड्डा के मुख्य द्वारा पर आवागमन और निकासी के लिए पुलिया निर्माण कार्याे का शिलान्यास किया.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ₹601.49 लाख से निर्मित वेन्डिंग जोन, ₹171.23 लाख से वेस्ट प्लांट निर्माण कार्य, ₹34.15 लाख की धनराशि से ट्रांजिट कैम्प में स्ट्रीट लाइट, ₹43.87 लाख से एबीसी सेंटर कार्य, ₹171.83 लाख की लागत से एफएसटीपी सेंटर कार्य व नगर निगम रूद्रपुर कार्यालय में कमांड सेंटर एवं स्वच्छता एप व नगर निगम जोनल कार्यालय का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानियों और आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि हम राज्य आंदोलनकारियों के स्वपनों का उत्तराखण्ड बनाने की दिशा में पूरे मनोयोग से जुटे हैं. उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पूर्व जिस विश्वास के साथ राज्य की जनता ने हमें राज्य की जिम्मेदारी सौंपी थी, उस विश्वास पर हमारी सरकार खरी उतर रही है. इन तीन वर्षों में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से हमारी सरकार ने प्रदेश में ’’सेवा, सुशासन और विकास’’ की एक नई गाथा लिखने का प्रयास किया है.

उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में एक ओर जहां, शहरों से लेकर सुदूर गांवों को सड़कों से जोड़ने का प्रयास किया है, वहीं ’’उड़ान योजना’’ के माध्यम से प्रदेश के लगभग दर्जनभर नगरों के लिए हेली सेवाओं की शुरुआत कर प्रदेश की एयर कनेक्टिविटी को भी मजबूत किया है. इसी प्रकार, हमनें प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं खेल सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की दिशा में निरंतर कार्य किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के किसानों के उत्थान और समृद्धि के लिए भी संकल्पित होकर कार्य कर रही है. आज जहां एक ओर, किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 8 लाख से ज्यादा किसान भाइयों को आर्थिक संबल मिल रहा है, वहीं किसानों को सभी प्रमुख फसलों पर बढ़ी हुई एमएसपी देकर उनकी आय में बढ़ोत्तरी भी सुनिश्चित की जा रही है.

इसके साथ ही, राज्य में दुग्ध उत्पादन, मधु उत्पादन, कृषि, बागवानी, सगंधित पौधों एवं फूलों की खेती के साथ-साथ मोटे अनाज की खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे प्रदेश में किसानों को तीन लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज के देना हो, किसानों के लिए नहर से सिंचाई को बिल्कुल मुफ्त करना हो, या फिर फार्म मशीनरी बैंक् योजना के अंतर्गत कृषि उपकरण खरीदने पर 80 प्रतिशत की सब्सिडी देनी हो.

हम प्रदेश के किसानों को उन्नत एवं समृद्ध बनाने की दिशा में निरन्तर प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य सेवक के रूप में राज्य की सत्ता संभालने के बाद उन्होंने कहा था कि दशकों से बंगाली समाज के लोग यहां रहकर इसी मिट्टी की सेवा कर रहे हैं, इसलिए ये लोग भी हमारे अन्य नागरिकों की तरह ही हैं, इनके साथ भेदभाव बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा.

CG ब्रेकिंग : स्वास्थ्य मंत्री के काफिले की गाड़ियां हुई दुर्घटनाग्रस्त, आपस में टकराई छत्तीसगढ़ के दो भाजपा की विधायकों की कार, ऐसे हुए सड़क हादसे के शिकार….

दुर्ग। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां दो भाजपा विधायकों की कार आपस में टकरा गई। MLA ललित चंद्राकर और डोमन लाल कोर्सेवाड़ा की कार आपस में भिड़ गई। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के काफिले के साथ दोनों विधायक चल रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल आज दुर्ग जिले के दौरे पर हैं। वे अलग-अलग अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के काफिले के साथ दुर्ग ग्रामीण विधायक MLA ललित चंद्राकर और अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा की गाड़ी भी चल रही थी। इसी दौरान दोनों की गाड़िया आपस में भिड़ गई। पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे की गाड़ी के साथ भी इसी तरह की घटना हुई है। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

आपको बता दे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने दौरे की शुरुआत दुर्ग के जिला अस्पताल से की। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और निरीक्षण के बाद संतोष व्यक्त किया कि अस्पताल की स्थिति में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है।

मरीजों से बातचीत के दौरान मंत्री ने पाया कि अधिकांश मरीज अस्पताल की सुविधाओं से संतुष्ट हैं, हालांकि कुछ खामियों पर उन्होंने नाराजगी भी जताई। उन्होंने स्वीकार किया कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी एक बड़ी समस्या है, जिसे दूर करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। भर्ती प्रक्रिया जारी है और सरकार सुनिश्चित कर रही है कि स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी न रहे।

मंत्री ने घोषणा की कि सुपेला में जल्द ही 100 बिस्तरों का नया अस्पताल खोला जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत 70 प्रतिशत लोगों को लाभ पहुंचाने की प्रतिबद्धता भी जताई।

इस दौरे के दौरान मंत्री ने अस्पतालों की अन्य जरूरतों और जनता की शिकायतों को गंभीरता से लिया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

CG – फिर शर्मसार हुई मानवता : नवजात को बाल्टी में रखकर साथी के साथ फरार हुई निर्दयी माँ, फिर जो हुआ…जांच में जुटी पुलिस…..

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से मानवता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाल्टी में नवजात का शव मिला है। प्रसव के बाद नवजात को बाल्टी में रखकर प्रसूता और साथी फरार हो गए हैं। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बौरीपारा स्थित सुभाष कान्वेंट स्कूल के पास किराये के मकान कैंपस में एक बाल्टी में नवजात का शव मिला है। प्रसव के बाद नवजात को बाल्टी में रखकर प्रसूता और साथी फरार हो गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात का शव बरामद किया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CG Flight Service : हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रायपुर से यहां के लिए शुरू होगी इंडिगो की नई फ्लाइट, मात्र इतना होगा किराया, जाने डिटेल….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बजट एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर सेक्टर में 31 मार्च से नई फ्लाइट शुरू करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। प्रदेश के कारोबारी, विद्यार्थी और पर्यटक लंबे समय से इस रूट पर सीधी फ्लाइट की मांग कर रहे थे।

इंडिगो की यह फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को संचालित होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए 78 सीटर एटीआर विमान लगाया गया है। इससे रायपुर से विशाखापट्टनम का सफर सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरा होगा। शुरुआती दौर में 31 मार्च को रायपुर से विशाखापट्टनम की टिकटें मात्र 3,000 रुपये में उपलब्ध हैं।

बता दें कि विशाखापट्टनम स्वास्थ्य सेवाओं, एजुकेशन, वीकेंड टूरिज्म और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में लोकप्रिय है। इस फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

रायपुर से इंदौर, भोपाल, प्रयागराज के लिए भी नई उड़ानें

इंडिगो एयरलाइंस ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से इंदौर, भोपाल और प्रयागराज के लिए भी नई फ्लाइट्स शुरू करने की योजना बनाई है। इन उड़ानों के शुरू होने से इंदौर, भोपाल और प्रयागराज के फेयर भी सस्ते होंगे।

इंदौर-रायपुर-इंदौर फ्लाइट 30 मार्च से प्रतिदिन चलेगी।

रायपुर-प्रयागराज-रायपुर फ्लाइट 30 मार्च से शनिवार और रविवार को उड़ान भरेगी।
भोपाल-रायपुर-भोपाल फ्लाइट 30 मार्च से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी।

उड़ानों का शेड्यूल

रायपुर-विशाखापट्टनम

इंडिगो 6E 7295 – रायपुर से सुबह 8:50 बजे, विशाखापट्टनम 10:20 बजे.
इंडिगो 6E 7296 – विशाखापट्टनम से 11:00 बजे, रायपुर 12:30 बजे.

रायपुर-इंदौर

इंडिगो 6E 7295 – इंदौर से सुबह 6:30 बजे, रायपुर 8:30 बजे.
इंडिगो 6E 7296 – रायपुर से दोपहर 12:50 बजे, इंदौर 2:45 बजे.

रायपुर-प्रयागराज

इंडिगो 6E 7295 – रायपुर से 8:50 बजे, प्रयागराज 10:25 बजे.
इंडिगो 6E 9296 – प्रयागराज से 10:50 बजे, रायपुर 12:30 बजे.

रायपुर-भोपाल

इंडिगो 6E 7149 – भोपाल से सुबह 9:40 बजे, रायपुर 11:10 बजे.
इंडिगो 6E 7469 – रायपुर से 11:30 बजे, भोपाल 1:00 बजे.

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में इस गांव के लोग कर रहे खुदकुशी की कोशिश, सुसाइड अटेंप्ट के लगातार मामलों से प्रशासन के उड़े होश, ग्रामीण बता रहे ये वजह…..

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के इंदागांव में पिछले 20 दिनों में 11 से ज्यादा लोगों ने खुदकुशी की कोशिश की है। इसमें तीन लोगो की मौत हो गई, जबकि बाकी को बचा लिया गया। हालात ऐसे बन गए हैं कि रोजाना कोई न कोई आत्महत्या की सोचने लगा है। पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे, फिर ये सिलसिला नहीं थमा तो ग्रामीण अब देवी-देवता से इस बला को दूर करने का मिन्नत कर रहे। प्रशासन इस घटना को नशे के आदी होने की बात कह रहे हैं। वहीं ग्रामीण गांव की बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते आत्महत्या करने की बात भी कह रहे हैं।

ग्रामीण इस तरह के मामले के पीछे बुनियादी सुविधाओं के अभाव को वजह बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल, अस्पताल, बैंक के अलावा गांव में पिछले 4 पीढ़ी से खेती कर रहे जमीन का अब तक पट्टा भी नहीं मिला है। लिहाजा बेरोजगारी बढ़ रही है। इधर लगातार एक ही गांव आत्महत्या व उसके प्रयास के मामले ने प्रशाशन को भी चिंता में डाल दिया है। प्रशासनिक अमला स्वास्थ्य और मनोरोग चिकित्सक को लेकर शिविर लगा रहा है। लगातार काउंसलिंग किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और मनोरोग विशेषज्ञ ने इस अनहोनी की पीछे नशा पान को एक बड़ी वजह बताया है। काउंसिलिंग के बाद सामने आए कारणों के बाद पुलिस ने नशा विरोधी अभियान भी चलाना शुरू कर दिया है।

शहीद दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकालकर नमन किया।

छ.ग़.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सरगुजा के बैनर तले जिले में मनाया गया शहीद दिवस

*उदयपुर सितेश सिरदार:-* छ.ग़.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सरगुजा के बैनर तले शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीदों के नाम उदयपुर, लखनपुर, सीतापुर, अंबिकापुर के पत्रकार व नगर के वरिष्ठजनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान अमर शहीद राजगुरु, भगत सिंह व सुखदेव के छायाचित्र में पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलित किया गया और एक मिनट का मौन धारण कर कैंडल मार्च जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर भारत माता की जय जयकार व स्वतंत्रता सेनानी वीर महापुरुषों की “अमर रहे की नारे” लगाए गए। इस मौके पर उदयपुर में सरगुजा जिला अध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में शहीद दिवस मनाया गया यहां मां भारती के चरणों में अपना सर्वत्र निछावर करने वाले महान क्रांतिकारी वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश को आजाद कराने में अपनी जान की फिक्र किए बिना लड़ाई लड़ी है। उनके नाम से अंग्रेज भी थर-थर कांपने लगे थे। ऐसे वीर सपूत का जन्म देश के लिए घरों की बात है। कन्हाई राम बंजारा ने कहा सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीदों के शहादत दिवस पर कहा युवाओं में जोश जज्बा और जुनून होती है हमारे देश के युवा सेनानियों ने अपनी जज्बा से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए तब कहीं अंग्रेज देश छोड़कर भागे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति, कन्हाई राम बंजारा, राधेश्याम जायसवाल, ललन सिंह ध्रुवे, शिवशंकर गोस्वामी, वरिष्ठ नागरिक आचार्य राम प्रसाद गुप्ता, बसंत सिंह, मनीष बंसल, दीपक सिंघल, आशीष बंसल, अजय बारी, रविन्द्र अग्रहरी, सूरज कुशवाहा, राजीव चंदेल, मधु गुप्ता, पुष्पलता गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण रहे।

सरगुजा जिला के उदयपुर में जिला अध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में, लखनपुर में धर्मेंद्र झारिया के, सीतापुर में रोशन सोनी के व अंबिकापुर में काजल यादव के नेतृत्व में वीर महापुरुषों का श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर सामूहिक कैंडल मार्च से श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को अमर शहीदों की स्वतंत्रता सेनानी कार्यों को स्मरण कर उनके देश प्रेम जीवनी को बताया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिलासपुर आगमन पर 11 हजार पंचायत सचिव एकजुट विरोध प्रदर्शन करने की हैँ तैयारी शासन प्रशासन का बढ़ सकता हैँ सिरदर्द पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//प्रदेश में लंबे समय से पंचायत सचिवों की मांग जो अभी तक पूरी नहीं हुई है को लेकर लगातार सचिव ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक विरोध प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं और पूरा पंचायत का कार्य ठंड्डे बस्ते में जा चुकी है पूरे छत्तीसगढ़ में पंचायत का पूरा कार्य रुका हुआ है कुछ दिनों पहले ही सचिवों को शासन द्वारा 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया गया था काम पर लौटे अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी पर पंचायत सचिव संघ ने उनके आदेश को जलाकर स्पष्ट कर दिया कि वह अभी वापस लौटनें के मूड में नहीं है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक अब शासन प्रशासन की सिर दर्द और बढ़ने वाली है क्योंकि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिनों बाद ही छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर पहुंच रहे हैं जिसको लेकर शासन प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर किसी प्रकार की कोई चुक ना हो इस बात को लेकर छानबीन जांच पड़ताल भी चल रही है पर पंचायत सचिव संघ के उच्च पदाधिकारीयों ने बिलासपुर जिले के सभी ब्लॉक में बारी-बारी से प्रदेश सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्षों से जाकर मुलाकात कर विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति पर बात की है और बिलासपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने की तैयारी भी की जा रही है आपको बताते चले कि प्रदेश में पंचायत सचिव संघ के द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार आवाज बुलंद किया जा रहा है और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी की गारंटी में उनका नियति कारण भी शामिल था जिस पर अभी तक अमल नहीं किया गया है जिसको लेकर वे लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और शासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उनकी नियमितिकरण की मांग को पूरी की जाए।

CG ब्रेकिंग : डैम में तैरती मिली दो सगी बहनों की लाश, इलाके में हड़कंप, हादसा या फिर….जांच में जुटी पुलिस….

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां केलो नदी के पंचधारी स्टॉप डैम में दो सगी बहनों की तैरती हुई लाश मिली है। दोनों नाबालिग की लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक नाबालिग लड़कियां रायगढ़ के विनोबानगर इलाके की रहने वाली बिंदिया और अंजलि थीं। सिटी कोतवाली पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नाबालिग बहन का देर रात घर वालों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिससे गुस्सा होकर दोनों घर से निकल गए थे। जिसके बाद आज सुबह पंचधारी स्टॉप डैम में दोनों की लाश मिली है। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में की जांच कर रही है।

CG नियुक्ति ब्रेकिंग : अविनाश सिंह गौतम की जगह अब कुणाल चालीसगांवकर बने सक्षम अध्यक्ष…

अविनाश सिंह गौतम की जगह अब श्री कुणाल चालीसगांवकर जी बने सक्षम अध्यक्ष

सक्षम प्रान्त अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रान्त

जगदलपुर। भगवान् रूद्र की कृपा से आप सबको ये सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आज दिनांक 25/03/2025 के दिन मंगलवार के शुभ दिवस पर प्रान्त छत्तीसगढ़ के कार्यकारिणी का गठन सक्षम की मुख्य कार्य समिति द्वारा किया जा रहा है, जिसमे कुणाल चालीसगांवकर को सक्षम संगठन मंत्री से सक्षम का प्रान्त अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ नियुक्त किया गया है।

जैसा की आप सबको विदित है सक्षम(सनातन क्षेत्रीय मंच) “हिन्दू एक मंच पर” का मुख्य उद्देश धर्मान्तरण प्रतिबन्ध, गौरक्षा, लव-जिहाद नियंत्रण एवं पर्यावरण सुरक्षा है, अतः संगठन को पूर्ण विश्वास है कि आप अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक एवं सत्यनिष्ठा से संगठन का कार्य विस्तार एवं प्रचार-प्रसार में अपने कर्तव्यो का निर्वहन करेंगे। संगठन आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।