मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG News: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ आगमन 24 मार्च को, छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह में होंगी शामिल…

रायपुर: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 24 मार्च को छत्तीसगढ़ के एकदिवसीय दौरे में राजधानी रायपुर पहुंचेंगी और छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 24 मार्च को प्रातः 10.35 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचेंगी और सीधे छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए रवाना होंगी।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु प्रातः 11.15 बजे से छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगी। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री रमेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री चरणदास महंत सहित विधानसभा के सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर किया नमन…

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर नमन किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स हेंडल पर लिखा कि राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारी एवं माँ भारती के अमर सपूत भगत सिंह जी, सुखदेव जी एवं राजगुरु जी के बलिदान दिवस पर कोटिशः नमन।

राष्ट्रभक्ति एवं शौर्य से परिपूर्ण आपकी गौरवशाली जीवनगाथा चिर काल तक समाज को प्रेरित करती रहेगी। ज्ञात हो कि देश के इतिहास में 23 मार्च का दिन बेहद अहम है। सन् 1931 में इसी ही के दिन अंग्रेजों ने भारत के युवा स्वतंत्रता सैनानी भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को फांसी दे दी थी।

आजादी की लड़ाई में देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीदों की श्रद्धांजलि में यह दिन मनाया जाता है। भारत में शहीद दिवस जबकि दो बार मनाया जाता है। प्रथम शहीद दिवस 30 जनवरी को बापू यानी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है, जबकि वर्ष का दूसरा शरीद दिवस हर साल 23 मार्च भारत के वीर सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को समर्पित है।

CG – नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी थाना परपा फेजरपुर पुलिस के गिरफ्त में…

नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी थाना परपा फेजरपुर पुलिस के गिरफ्त में

नाम आरोपीगण :-

1. अनिश ठाकुर पिता स्व. लखन ठाकुर उम्र 21 वर्ष जाति क्षत्रिय निवासी ग्राम जैतगिरी थाना बकावण्ड हाल परपा

2. दीपक ठाकुर पिता स्व. ईश्वर सिंह ठाकुर उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम जैतगिरी ठाकुरपारा थाना बकावण्ड जिला बस्तर

जगदलपुर।

विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.03.2025 को प्रार्थी थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है कि रिर्पोट पर थाना परपा में अपराध क. 61/2025 धारा 137 (2), 87,64,64 (2) (एम), 49 बीएनएस, 06 17 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर लक्ष्मण पोटाई के मार्ग दर्शन के पर्यवेक्षण में थाना परपा प्रभारी भोला सिंह राजपुत के नेतृत्व में टीम गठित किया गया, जो टीम लगातार पतासाजी कर मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम दिगिसलपा थाना तेंतलाहाण्डी जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) दिगर राज्य से नाबालिक बालिका को आरोपी अनिश ठाकुर पिता स्व. लखन ठाकुर उम्र 21 वर्ष जाति क्षत्रिय निवासी ग्राम जैतगिरी थाना बकावण्ड हाल परपा के कब्जे से दस्तायाब किया जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 137 (2), 87,64,64 (2) (एम) बीएनएस, 06 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत पर्याप्त सबूत पाये जाने आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं नाबालिग लड़की को भगाने में आरोपी अनीश ठाकुर को सहयोग करने वाले आरोपी दीपक ठाकुर पिता स्व. ईश्वर ठाकुर उम्र 33 वर्ष के विरूद्ध धारा 49 BNS एवं 17 pocso act k अंतर्गत पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उक्त धारा के अंतर्गत गिरफतार कर आज दिनांक 23.03.2025 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायलय पेश किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक- भोला सिंह राजपुत
सउनि०- मीना यादव
प्र०आर०-जोगीलाल बुडेक
आर० गोबरू राम कश्यप, कमलोचन कश्यप ,म. आर. ललिता भोई

CG – अमानत में ख्यानत करने वाले आरोपी एवं सहआरोपी थाना परपा फेजरपुर पुलिस के गिरफ्त में…

अमानत में ख्यानत करने वाले आरोपी एवं सहआरोपी थाना परपा फेजरपुर पुलिस के गिरफ्त में

तरीका वारदात :-

जान पहचान वालों से चार पहिया वाहन को किराये में लगाने के नाम पर वाहन को लेकर फरार हो कर वाहन गिरवी रखकर पैसा लेना

नाम आरोपीगण :-

1. ग्रेससन पाणी पिता नहशोन पाणी उम्र 31 वर्ष जाति ईसाई निवासी शांति नगर वार्ड आकाश नगर थाना बोधघाट जगदलपुर जिला बस्तर (छ०ग०)

2. गौतम पाण्डे पिता स्व० गजेन्द्र पाण्डे उम्र 43 वर्ष जाति ब्राहम्ण निवासी इतवारी बाजार जगदलपुर थाना कोतवाली

जप्त मसरूका :-

(01) MARUTI SHIFT कार क्रमांक-CG-17-KY-7174 कीमती लगभग 8 लाख

(02) स्वीप्ट डिजायर क्रमांक-CG-17-KE-6753 कीमती लगभग 8 लाख

(03) अर्टिका कार क्रमांक-CG-04-LB-0664 कीमती लगभग 10 लाख, कुल मशरूका लगभग 26 लाख

जगदलपुर। दिनांक 02.12.2024 को प्रार्थिया यशवंती कश्यप पिता सदर राम कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम आरापुर पारा छोटे आरापुर थाना फेजरपुर परपा में हाजिर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी ग्रेससन पाणी उर्फ जान के द्वारा मेरी गाडी स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 17 KY 7174 को एनएमडीसी में लगाने के नाम पर गाडी को लेकर फरार हो गया है।

रिपोर्ट की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश, श्रीमाल व उप पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण पोटाई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फेजरपुर परपा भोलासिंह राजपुत के नेतृत्व में टीम गठित किया गया, जो टीम द्वारा लगातार आरोपी की पता साजी करते हुए मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी ग्रेसन पाणी पिता नहशोन पाणी उम्र 31 वर्ष जाति ईसाई निवासी शांति नगर वार्ड आकाश नगर थाना बोधघाट जगदलपुर जिला बस्तर छ.ग. को पकडकर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपने मेमोरेण्ड कथन में बताया की उसकी प्रार्थिया यशवंती कश्यप से पहले से जान पहचान थी, एवं प्रार्थिया को विश्वास में लेकर कार को एनएमडीसी नगरनार में किराये पर लगवाने की बात बोलकर प्रार्थिया को मारूति शो रूम जगदलपुर ले जाकर वहां से मारूति स्वीफ्ट कार कमांक CG17 KY 7174 को यशवंती कश्यप के नाम पर महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी से फाइनेंश करवाया एवं उक्त कार को आरोपी ग्रेससन पाणी द्वारा एनएमडीसी में लगवाने के नाम पर गाडी के साथ फरार हो गया।

इसी तरह थाना बोधघाट के अपराध कमांक 123/2025 धारा 406 भादवि के अन्तर्गत आरोपी ग्रेससन पाणी द्वारा प्रार्थी सूर्यपाल शर्मा पिता तेजपाल शर्मा से उसकी दो गाडिया स्वीप्ट डिजायर क्रमांक-CG-17-KE-6753 को जिला पंचायत में किराये में लगाने के नाम पर एवं अर्टिका कार क्रमांक-CG-04-LB-0664 को एक सप्ताह के लिए मांग कर ले गया एवं फरार हो गया।

उक्त तीनों कार में से दो कार कमशः MARUTI SHIFT कार क्रमांक-CG-17-KY-7174 अर्टिका कार क्रमांक-CG-04-LB-0664 को छुपाकर रखा था एवं स्वीप्ट डिजायर क्रमांक-CG-17-KE-6753 को आरोपी ग्रेसन पाणी द्वारा सहआरोपी गौतम पाण्डे पिता स्व.गजेन्द्र पाण्डे उम्र 43 वर्ष निवासी ईतवारी बाजार जगदलपुर को एक लाख रूपया में गिरवी रखवाया था मेमोरेण्ड के आधार पर गाडी कमांक MARUTI SHIFT कार क्रमांक-CG-17-KY-7174 एवं अर्टिका कार क्रमांक-CG-04 LB-0664 को आरोपी ग्रेससन पाणी से एवं स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक-CG-17-KE-6753 को सहआरोपी गौतम पाण्डे द्वारा पेश करने पर जप्त किया जाकर उक्त दोनों आरोपी को दिनांक 23.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतू माननीय न्यायालय पेश किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी :-

निरीक्षक भोला सिह राजपूत थाना प्रभारी परपा
निरीक्षक लीलाधर राठौर थाना प्रभारी बोघघाट
निरीक्षक सुरेश जांगडे सायबर सेल जगदलपुर
प्रआर 662 लवण पानीग्राही थाना परपा
प्रआर. 791 सुधीर मिश्रा थाना परपा
प्रआर. 1281 चोवादास गेंदले थाना बोधघाट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की…

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस (23 मार्च) पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि इन वीर सपूतों के बलिदान की स्मृतियाँ देश के कण-कण में विद्यमान है और आने वाली पीढ़ियों को हमेशा राष्ट्रभक्ति और साहस की प्रेरणा देता रहेगा।

Shaheed Diwas 2023: 'देश से इश्क और मौत से शादी..' गजब मतवाले थे भगत सिंह,  राजगुरु और सुखदेव | Shaheed Diwas 2023: Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev  are real Heroes, Know some

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा कि माँ भारती के इन महान सपूतों ने देश की स्वतंत्रता के लिए हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया। उनका त्याग और वीरता हम सभी के लिए आदर्श है। हमें उनके सपनों के अनुरूप भारत को समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्य करना होगा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी युवाओं से अपील की है कि वे भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के महान आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि इन वीर शहीदों की शहादत हमेशा याद की जाएगी और देश उनके सपनों को साकार करने के लिए सतत प्रयास करता रहेगा।

CG ब्रेकिंग : बड़े एनकांउटर के बाद बौखलाए नक्सली, जवानों के वाहन पर किया IED ब्लास्ट, हमले में दो जवान घायल…..

बीजापुर। बीजापुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नक्सलियों ने जवानों के वाहन पर IED ब्लास्ट किया है। मिली जानकारी के अनुसार गोरला नाले के पास नक्सलियों ने एक पिकअप वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट किया। वहीं इस हमले में दो जवान घायल हो गए।

बता दें कि, घटना मद्देड थाना क्षेत्र के भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे के पास हुई। नक्सलियों द्वारा किए गए इस IED ब्लास्ट में जवानों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। वहीं नक्सलियों ने विस्फोट के बाद जवानों पर फायरिंग भी की। जिससे की इस फायरिंग में दो जवान घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके में स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई।

ज्ञानपीठ सम्मान की घोषणा पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी प्रदेशवासियों की तरफ से विनोद कुमार शुक्ल को दी बधाई…

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज वरिष्ठ साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल के रायपुर स्थित निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री शुक्ल को ज्ञानपीठ सम्मान की घोषणा पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री ने श्री विनोद कुमार शुक्ल से कहा कि आपने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी प्रदेशवासियों की तरफ से श्री शुक्ल का सम्मान करते हुए उन्हें शॉल-श्रीफल तथा बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह नंदी भेंट किया।

 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल के निवास पहुंचकर की उनसे मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री विनोद कुमार शुक्ल से कहा कि साहित्य के क्षेत्र में आपके विशिष्ट योगदान पर आपको देश का सबसे प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ सम्मान दिए जाने की घोषणा से पूरा प्रदेश गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। यह मेरा सौभाग्य है कि आज खुशी के इस पल में आपसे भेंट करने का मुझे अवसर मिल रहा है।

 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल के निवास पहुंचकर की उनसे मुलाकात

मुख्यमंत्री ने श्री विनोद कुमार शुक्ल का कुशल क्षेम पूछते हुए उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आप राजनांदगांव के रहने वाले हैं। राजनांदगांव छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी है। वहां गजानन माधव मुक्तिबोध, डॉ॰ पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी और बलदेव प्रसाद मिश्र जैसे साहित्यकारों ने अपनी साहित्य साधना की है। मुख्यमंत्री द्वारा राजनांदगांव का जिक्र किये जाने पर श्री शुक्ल ने अपने बचपन के नांदगांव की स्मृतियां उनके साथ साझा की।

 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल के निवास पहुंचकर की उनसे मुलाकात

श्री शुक्ल ने कहा कि मेरा जन्म राजनांदगांव में हुआ। बचपन का वह नांदगांव आज भी मेरे मन पर छाया हुआ है। मैं आज भी वहां जाता हूँ तो उसी नांदगांव को ढूंढने की कोशिश करता हूं। मगर अब समय के साथ काफी बदलाव आ गया है। मुख्यमंत्री ने श्री विनोद कुमार शुक्ल के परिवारजनों से भी मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री पंकज झा, मुख्यमंत्री के प्रेस अधिकारी श्री आलोक सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानन्द, जनसंपर्क आयुक्त श्री रवि मित्तल, रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल ठाकुर तथा श्री विनोद कुमार शुक्ल के परिवारजन सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

बेमेतरा जिले के सिद्धि माता में बलिप्रथा पर तत्काल रोक लगाई जाए….. डा. अवधेश पटेल अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, जिला बेमेतरा

संजू जैन:7000885784
इस कुरीति और अंधविश्वास का सब खुलकर विरोध करें सिद्धि मां बकरे की नहीं हमारी बुराइयों की बलि मांगती है…विरोध और शैक्षणिक जागरूकता दोनों आवश्यक…अब बलि प्रथा रूपी कुरीति की बलि चढ़ाने का समय आ गया है…आओ सब मिलकर इस कुरीति और अंधविश्वास की हमेशा के लिए बलि चढ़ा दें..

बेमेतरा: प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन, जिला बेमेतरा इसका खुलकर विरोध करता है..बलि प्रथा सिद्धि माता में बलि प्रथा पर तत्काल रोक लगाई जाए।मैं स्वयं और हमारे एसोसिएशन के 100 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों, हजारों टीचर्स और लाखों विद्यार्थियों एवं उनके लाखों अभिभावकों के तरफ से देवी मां में निरीह पशुओं की बलि का घोर विरोध करता हूं। दंडी स्वामी श्री ज्योतिर्मयानंद जी महराज का पूर्ण समर्थन करता हूं। बेमेतरा और आस पास के सभी से निवेदन इस कुरीति और अंधविश्वास को दूर करने सभी आगे आएं। इसका खुलकर विरोध करें। जो उस रास्ते में बकरा ले जाते हुए गाड़ी और व्यक्ति दिखे उसे रोकें, समझाएं, जरूरत पड़े तो जब्त करवाएं। जो नियम से कानूनन विरोध हो सकता है अपने अपने स्तर में जरूर करें। कुछ चंद लोग ही लालच में ये कर रहे हैं। अधिकांश लोग आज भी इस कुरीति और अंधविश्वास के विरोध में है। जिनसे जैसा बन पड़े वैसा विरोध करें। सोशल मीडिया, न्यूज, व्हाट्सएप, स्टेट्स। शासन को पत्र लिखना, धरना, प्रदर्शन, शैक्षणिक जागरूकता जैसे भी हो विरोध की यह आग बुझने मत देना आप सब सहयोग से यह अगले साल से हर हाल में 100% बंद होकर रहेगा। कोई भी सिद्ध देवी/मां बकरे की बलि नहीं मांगती। आपके विरोध से सिद्धि माता जरूर प्रसन्न होगी क्योंकि आपके इस कदम/समर्थन से लाखों निरीह प्राणियों का जान बचेगा। जिंदगी बचाना मारने से सदैव अच्छा है डॉ अवधेश पटेल*
*अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन जिला बेमेतरा*
*उपाध्यक्ष PSMA, दुर्ग संभाग*
*संचालक, समाधान कॉलेज, बेमेतरा, ज्ञानभारती पब्लिक स्कूल, रायपुर*

CG – बीयर पीने के शौकीन तो हो जाइए सावधान! यहां बोतलों के साथ हो रहा ये घटिया काम, सप्लाई की सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश…..

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ की बलरामपुर जिले मैं अंग्रेजी शराब दुकान में मिलावटी बीयर मिलने का मामला सामने आया है। शराब के शौकीनों ने जब पीने के लिए बीयर खरीदा और जब बोतल खोला, तो बीयर की जगह बोतल से गंदा पानी निकला। इस बात से नाराज शराब के शौकीनों ने शराब दुकान के सामने पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि, मामला और उग्र होता इससे पहले वाड्रफनगर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया। साथी शराब प्रेमियों को दूसरी कंपनी की बीयर देकर समझाते हुए मामला रफा-दफा किया।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिले के वाड्रफनगर विदेशी शराब दुकान का है, जहां एक शराब के शौकीन पहुंचा और बीयर की बोतल खरीदी. फिर वहां से चला गया, वहीं कुछ दूर जाकर जब वह पीने के लिए बोतल खोला, तो बीयर की जगह गंदा पानी निकला। फिर उसे बोतल और बीयर को लेकर विदेशी शराब की दुकान पर पहुंचे, जहां शराब दुकान में काम कर रहे कर्मचारियों से नोक-झोंक होने लगी। शराब के शौकीन ने मिलावटी बीयर मिलने की वजह से काफी आक्रोश में आ गया और शराब दुकान के सामने ही हंगामा करने लगे। फिर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया।

जिले में अंग्रेजी शराब के बाद अब दुकान में मिलने वाली बीयर भी मिलावटी आने लगी है। बीयर कंपनियों में अपनी अलग पहचान रखने वाली नामी कंपनी बड़वाइजार की बीयर पर भी जमकर मिलावटी का गोरखधंधा किया जा रहा है, जिसका जीता जागता नजारा वाड्रफनगर के अंग्रेजी शराब की दुकान में देखने को मिला. दरअसल, शराब के शौकीनों ने एक बोतल खरीदी थी। फिर शराब दुकान पहुंचकर इस कंपनी की 4 बीयर की बोतल खोली, लेकिन चारों बोतलों में बीयर की जगह गंदा पानी निकला, जिसके बाद शराब के शौकीनों में अब काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। साथ ही विभाग पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

8th Pay Commission: मोदी सरकार की बड़ी सौगात! कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा!

8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। 16 जनवरी 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th Central Pay Commission – CPC) को मंजूरी दे दी है। इससे केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। हालांकि, इसकी सिफारिशें लागू होने में अभी समय लग सकता है, क्योंकि पे पैनल को अपनी रिपोर्ट पेश करने और उसे मंजूरी मिलने में करीब एक साल लग सकता है।

क्या है 8वें वेतन आयोग का मकसद?

8वें वेतन आयोग का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन और भत्तों में संशोधन करना है। यह आयोग हर 10 साल में गठित किया जाता है ताकि कर्मचारियों के वेतन को मुद्रास्फीति और जीवनयापन की बढ़ती लागत के अनुसार समायोजित किया जा सके। 7वें वेतन आयोग की अवधि 2026 में समाप्त हो रही है, इसलिए 8वें वेतन आयोग का गठन किया गया है।
क्या बढ़ेगा वित्तीय बोझ?

8वें वेतन आयोग को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ाएगा। लोकसभा सांसद कंगना रनौत और सजदा अहमद ने इस मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या सरकार ने 8वें वेतन आयोग के वित्तीय प्रभाव का आकलन करने के लिए कोई अध्ययन किया है या कर्मचारी यूनियनों और पेंशनर्स के साथ परामर्श किया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 1 मार्च 2025 तक केंद्र सरकार के सिविलियन कर्मचारियों की अनुमानित संख्या 36.57 लाख है, जबकि 31 दिसंबर 2024 तक पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स की संख्या 33.91 लाख है। उन्होंने यह भी बताया कि रक्षा कर्मियों और पेंशनर्स को भी 8वें वेतन आयोग से फायदा होगा।
सीतारमण ने कहा, “8वें वेतन आयोग की सिफारिशों के वित्तीय प्रभाव का पता तब चलेगा, जब आयोग अपनी रिपोर्ट पेश करेगा और सरकार उसे मंजूरी देगी। रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और राज्यों सहित प्रमुख स्टेकहोल्डर्स से टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) पर इनपुट मांगे गए हैं।”

7वें वेतन आयोग की समयसीमा

7वें वेतन आयोग का गठन 2014 में किया गया था और इसकी सिफारिशें 1 जनवरी 2016 से लागू हुई थीं। इसकी अवधि 2026 में समाप्त हो रही है। आमतौर पर हर 10 साल में केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के वेतन में बदलाव करने के लिए वेतन आयोग का गठन करती है। राज्य सरकारें भी केंद्रीय वेतन आयोग की तर्ज पर अपने कर्मचारियों के वेतन में बदलाव करती हैं।

8वें वेतन आयोग की सिफारिशें आने के बाद सरकार उन्हें लागू करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके लिए वित्त मंत्रालय और कार्मिक मंत्रालय मिलकर काम करेंगे। सिफारिशों को लागू करने से पहले सरकार को बजट में आवश्यक बदलाव करने होंगे, ताकि वेतन और पेंशन में वृद्धि का वित्तीय बोझ संभाला जा सके।