मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. देवेंद्र प्रधान को दी श्रद्धांजलि…

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के निवास पहुंचे और उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय देवेंद्र प्रधान जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वर्गीय देवेंद्र प्रधान जी एक दूरदृष्टा राजनेता, कुशल संगठनकर्ता और जनसेवा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित साहित्यकार, उपन्यासकार एवं कवि विनोद कुमार शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार सम्मान की घोषणा पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई…

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित साहित्यकार, उपन्यासकार एवं कवि श्री विनोद कुमार शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार सम्मान की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गौरव का क्षण बताया और कहा कि शुक्ल जी ने छत्तीसगढ़ को भारत के साहित्यिक मानचित्र पर गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि विनोद कुमार शुक्ल का साहित्य विचारों और संवेदनाओं का अद्वितीय संगम है, जो जनमानस को छूता है। उनकी रचनाओं में गहराई, मौलिकता और मानवीय सरोकारों की झलक मिलती है। उनका रचना संसार छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू को भारत के कोने-कोने में पहुँचाता है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ज्ञानपीठ जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित होना न केवल उनके सृजन की पहचान है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक वैभव की भी मान्यता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।

CG News: बस्तर की आत्मा है इसकी संस्कृति, आतंक से मुक्त पंचायतों को मिलेगा एक करोड़ का विकास पैकेज– उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा…

रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा आज बीजापुर में आयोजित “बस्तर पण्डुम” जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बस्तर की संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि बस्तर की संस्कृति न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि संपूर्ण विश्व में अद्वितीय है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

बस्तर की आत्मा है इसकी संस्कृति, आतंक से मुक्त पंचायतों को मिलेगा एक करोड़ का विकास पैकेज – उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

उन्होंने जानकारी दी कि 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक बस्तर संभाग स्तरीय बस्तर पंडुम प्रतियोगिता का आयोजन दंतेवाड़ा में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रीगण और देश-विदेश से विशिष्ट अतिथि बस्तर की पारंपरिक विधाओं, लोककलाओं और सांस्कृतिक वैभव को देखने आएंगे।उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने माओवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की बात करते हुए कहा कि जो भी पंचायत अपने क्षेत्र को माओवाद से मुक्त घोषित करती है, उसे तत्काल 1 करोड़ रुपये तक के निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी जाएगी। साथ ही, वहां बिजली, मोबाइल नेटवर्क और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्राथमिकता पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

बस्तर की आत्मा है इसकी संस्कृति, आतंक से मुक्त पंचायतों को मिलेगा एक करोड़ का विकास पैकेज – उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बीजापुर के नागरिकों को आह्वान किया कि वे 1-3 अप्रैल के बस्तर पण्डुम महोत्सव में पूरे उत्साह और गौरव के साथ भाग लें, ताकि विश्व बस्तर की संस्कृति का भव्य दर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है जब बीजापुर जैसे सुंदर, प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण जिलों को लाल आतंक से मुक्त कर, विकास के पथ पर अग्रसर किया जाए।

सरकार ने संकल्प लिया है कि मार्च 2026 तक देशभर से नक्सलवाद का समापन होगा। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि सरकार एक भी गोली नहीं चलाना चाहती। अगर कोई व्यक्ति आतंक का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में आना चाहता है, तो उसका स्वागत है। लेकिन अगर कोई देशद्रोह के रास्ते पर डटा रहेगा, तो उस पर कठोरतम कार्रवाई होगी। देशद्रोह को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

CG News: पुनर्वास केन्द्र बीजापुर में आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा….

रायपुर: बीजापुर जिले के सबसे सुदूर क्षेत्र तेलंगाना के सीमा से लगे पामेड़ सहित पालागुड़ा, मारूड़बाका, भैरमगढ़ के 28 आत्मसमर्पित नक्सलियों को कौशल विकास के तहत राजमिस्त्री एवं अन्य प्रशिक्षण प्रदाय कराया जा रहा है। विगत तीन माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों ने उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का स्वागत भारत माता की जय घोष करते हुए किया।

इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सलियों ने उपमुख्यमंत्री से सीधा संवाद करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जिसमें रामलू भंडारी, अर्जुन मड़काम, सोमारू माड़वी, सुखराम हेमला सहित अन्य साथियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहले के नक्सल संगठन का जीवन एक भटका हुआ और गुमराह से भरा जीवन था।

आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

उस खोखली विचारधारा को त्याग कर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर बहुत ही बेहतर जीवन मिला लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की जानकारी के अभाव में हम रास्ता भटक गए थे किन्तु शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण कर एक बेहतर जीवन जी रहे हैं। आज शासन-प्रशासन द्वारा हमें कौशल विकास के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है।

जिससे हम आत्मनिर्भर बनकर समाज के मुख्यधारा में शामिल हो सके। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने उनके अनुभवों को गंभीरतापूर्वक सुना और आाधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता सहित सभी प्रकार आवश्यक दस्तावेज पुनर्वास केन्द्र में ही बनवाकर केन्द्र और राज्य शासन के समस्त योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने।

आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

वहीं पुनर्वास केन्द्र में उनके दैनिक दिनचर्या से अवगत होकर प्रार्थना, पूजा-अर्चना को शामिल कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने आवश्यक पहल करने, एक्सपोजर विजिट कराकर बाहरी दुनिया का भ्रमण कराने रायपुर, जगदलपुर जैसे शहर ले जाने के निर्देश दिए। ज्यादातर लोग पढ़ाई नहीं किए है उनको साक्षर बनाने के लिए आवश्यक पहल करते हुए दिनचर्या में शामिल कर खेलकूद, मनोरंजन, देशभक्ति फिल्में दिखाने सहित उनको नियमित आमदनी के स्त्रोत हासिल हो सके उस दिशा विशेष प्रयास करने के निर्देश कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत को दिए।

राज मिस्त्री के कार्य सीखने पर कुछ लोगों ने उत्साहित होकर कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सिविल कार्य करेंगे ताकि व्यवसाय एवं आमदनी का स्त्रोत मिल सके। उप मुख्यमंत्री से मिलकर सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर बस्तर कमिश्नर श्री डोमन सिंह, आईजी पी सुंदरराज, डीआईजी श्री कमलोचन कश्यप, कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, डीएफओ श्री रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, उप निदेशक इन्द्रावती टाईगर रिजर्व श्री संदीप बल्गा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Employees Leave: सरकारी कर्मचारी ध्यान दें! इतनी छुट्टी ली तो गई नौकरी, सरकार ने बदले अवकाश के नियम…

Employees Leave Rules: क्या आप सरकारी नौकरी करते हैं या करने की सोच रहे हैं? तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है! छुट्टियों का मजा हर कर्मचारी लेना चाहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा छुट्टी लेना आपकी नौकरी पर भारी पड़ सकता है? 

सातवीं वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सरकार ने छुट्टी के नियमों को सख्त किया है। आइए जानते हैं कि कितने दिन की छुट्टी से आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है और कौन से नियम आपको फॉलो करने चाहिए।

सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टी के नियम क्या हैं?
हर सरकारी कर्मचारी (Government Employee) को छुट्टी का हक मिलता है, लेकिन इसके नियमों को समझना जरूरी है। सरकार ने पुरुष और महिला कर्मचारियों के लिए अलग-अलग (Govt Rules for Leaves) नियम बनाए हैं। 
चाहे बात पढ़ाई की हो या बच्चों की देखभाल की, हर स्थिति में छुट्टी की एक सीमा तय की गई है। अगर आप इन नियमों को नहीं जानते, तो आपकी नौकरी पर खतरा मंडरा सकता है।

छुट्टी के नियमों को समझना जरूरी
सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने वाले कई कर्मचारी यह मानते हैं कि वे जब चाहें छुट्टी ले सकते हैं। हालांकि, सरकार ने पुरुष और महिला कर्मचारियों (Male and Female Employees) के लिए अलग-अलग अवकाश नियम बनाए हैं। 

सरकारी कर्मचारियों को कितनी छुट्टी मिलती है?

सरकारी नौकरी में कई प्रकार की छुट्टियां मिलती हैं, जैसे:

अर्जित अवकाश (Earned Leave – EL)
आकस्मिक अवकाश (Casual Leave – CL)
चिकित्सीय अवकाश (Medical Leave)
मातृत्व और पितृत्व अवकाश (Maternity and Paternity Leave)
अध्ययन अवकाश (Study Leave)
चाइल्ड केयर लीव (Child Care Leave – CCL)
सरकार के अनुसार, सभी कर्मचारियों को अवकाश उनके सेवा नियमों के तहत दिया जाता है। लेकिन, लगातार अधिक दिनों तक छुट्टी लेने पर नौकरी खतरे में पड़ सकती है।

महिला कर्मचारियों के लिए खास छुट्टियां

महिला कर्मचारियों को बच्चों की देखभाल के लिए चाइल्ड केयर लीव (Child Care Leave) दी जाती है। यह सुविधा केवल महिला पैरेंट को मिलती है।

अगर बच्चा विदेश में पढ़ाई कर रहा हो और मां को साथ रहना पड़े, तो भी तय शेड्यूल के हिसाब से छुट्टी मिल सकती है। यह नियम खासतौर पर कामकाजी मांओं के लिए मददगार है।

पढ़ाई के लिए कितनी छुट्टी मिलती है?

सरकारी कर्मचारियों को पढ़ाई के लिए स्टडी लीव (Study Leave) का लाभ मिलता है। नियम कहता है कि आपको 24 महीने यानी 2 साल की छुट्टी मिल सकती है। इसे एक साथ या टुकड़ों में लिया जा सकता है।

खास बात यह है कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी पढ़ाई करने वालों को 12 महीने की अतिरिक्त छुट्टी मिलती है। यह सुविधा पोस्ट ग्रेजुएशन जैसी उच्च शिक्षा के लिए है।

लगातार छुट्टी पर नौकरी खतरे में!

सरकार के नए नियमों के अनुसार, अगर कोई सरकारी कर्मचारी पांच साल से अधिक समय तक लगातार छुट्टी पर रहता है, तो उसकी नौकरी स्वतः समाप्त (Termination Due to Long Leave) मानी जाएगी।

यह नियम सभी सरकारी कर्मचारियों पर लागू होता है, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में इसमें छूट दी जा सकती है। हालांकि, यह नियम उन कर्मचारियों पर लागू नहीं होता जो विदेश में सरकारी सेवा (Foreign Service Leave) पर हैं।

CG News: माओवादियों से लोहा लेने वाले जांबाज जवानों से रूबरू हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जवानों के साहस को सराहा और उनका हौसला बढ़ाया…

रायपुर: उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज बीजापुर पहुँचकर गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत अंडरी के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल सुरक्षा बलों के जांबाज जवानों से बीजापुर जिले के रक्षित केंद्र में मुलाकात की और उनके साहसिक और सफल ऑपरेशन की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सुरक्षा बलों के जवानों की भुजाओं की ताकत के बदौलत आज मैं सड़क मार्ग से बीजपुर आया हु।

इसके पूर्व कोई भी गृहमंत्री सड़क मार्ग से बीजापुर नही आये।गौरतलब है कि 20 मार्च को हुए इस मुठभेड़ में 14 महिला माओवादी सहित कुल 26 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद । शिनाख्त माओवादियों में डिवीसीएम, एसीएम, पीपीसीएम और पीएलजीए सदस्य शामिल थे। इस मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में एके 47, एसएलआर, इंसास रायफल, 303 रायफल, रॉकेट लॉचंर, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ, दवाईया, माओवादी वर्दी, साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ।

बस्तर रेंज में तैनात डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर, कोबरा, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी सीएएफ और अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध माओवादी विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 80 दिनों में कुल 97 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये l

जिसमें जिला- बीजापुर में विगत 80 दिनों में 82 माओवादियों का शव बरामद हुआ है । उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर सभी जवानों को बधाई देते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की ओर सभी जवानों के लिए शुभकामना संदेश लेकर आया हूँ, आपके अदभूत पराक्रम और शौर्य से बस्तर में सुख-शांति फिर से लौटेगी। इस अभियान से आपने देश और दुनिया की सोच बदली है।भीषण मुठभेड़ में हमारे एक जांबाज जवान शहीद हुए उसको मैं श्रद्धांजलि देता हूं।

बस्तर शांति का टापू रहा है, परन्तु कुछ दिग्भ्रमित लोगों के कारण यह की शांति भंग हुई है। हमारे सुरक्षा बल और पुलिस के जवान ऐसे लोगों को नेस्तनाबूद करके ही रहेंगे। यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ऑपरेशन रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के सकारात्मक परिणाम मिले है।  इस अवसर पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी,डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे की तैयारियां शुरू: मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानन्द ने सभास्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा…

रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 30 मार्च को बिलासपुर जिले के बोदरी तहसील के ग्राम मोहभठ्ठा में आयोजित कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानन्द ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियां 25 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानन्द

मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानन्द ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम है। बिलासपुर के साथ राज्य भर से लोग प्रधानमंत्री जी को सुनने पहुंचेंगे। सभा में शामिल होने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाये।

मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानन्द

श्री दयानन्द ने सभास्थल पर मुख्य मंच, हेलीपेड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच, हितग्राहियों एवं अतिथियों की बैठक व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सभास्थल के समीप बनाये गये पार्किंग स्थलों का भी जायजा लिया और वहां जनसुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि मोहभठ्ठा में प्रधानमंत्री की आमसभा के लिए 55 एकड़ का विशाल सभा स्थल तैयार किया जा रहा है। इसके नजदीक ही तीन हेलीपेड, 9 पार्किंग स्थल तैयार किए जा रहे हैं।

CG – 5 अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड BREAKING : इस मामले में हुआ बड़ा एक्शन, वन परिक्षेत्र अधिकारी समेत 5 निलंबित…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2025 के दौरान सदन में गलत जानकारी देने के मामले में वन मंत्री केदार कश्यप ने जांच के निर्देश दिए थे। जिसके बाद PCCF व्ही. श्रीनिवास राव की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया गया था। वहीं जांच रिपोर्ट के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी समेत 5 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2025 के दौरान कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश ने इंदिरा निकुंज माना रोपणी में संचालित कुंवारादेव महिला स्व सहायता समूह के कार्य संचालन के संबंध में विभाग द्वारा सदन में गलत जानकारी प्रस्तुत करने की बात कही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री केदार कश्यप ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख को जांच करने के लिए निर्देश दिए थे।

वन मंत्री के निर्देश के बाद PCCF व्ही. श्रीनिवास राव की अध्यक्षता में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक नावेद शुजाउद्दीन और मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त, रायपुर, राजू अगासिमनी सदस्यों द्वारा तत्काल जांच समिति गठित किया गया. इसके बाद तथ्यों को छुपाने और गलत जानकारी प्रस्तुत करने वाले दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 अधिकारी-कर्मचारी को निलंबित किया गया. जिनमें रायपुर वनमंडल के रायपुर परिक्षेत्र अधिकारी सतीश मिश्रा, माना नर्सरी प्रभारी वनपाल तेजा सिंह साहू, वनमंडल कार्यालय के सहायक ग्रेड-02 अविनाश वाल्दे और प्रदीप तिवारी, परिक्षेत्र कार्यालय के लिपिक अजीत ड़डसेना को तत्काल प्रभाव से निंलबित किया गया।

इसके अलावा वनमंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल एवं उप वनमंडलाधिकारी विश्वनाथ मुखर्जी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही शासन स्तर पर करने के लिए पत्राचार करने निर्देशित किया है। मंत्री केदार कश्यप ने वन विभाग के समस्त अधिकारियों को भविष्य में इस प्रकार की गलती दोबारा न करते हुए विधानसभा से संबंधित प्रश्नों की जानकारी सत्य एवं निष्ठापूर्व भेजने की हिदायत दी है।

वन मंत्री केदार कश्यप ने विभाग से संबंधित शासन स्तरीय पत्राचार, आडिट कंडिका एवं योजनाओं से संबंधित सभी जानकारी सत्यता के साथ समय सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं और कहा है कि विभाग में चल रही समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश की अंतिम छोर प्रचार-प्रसार कर आम जनता तक पहुंचा के निर्देश दिए है जिससे जिससे शासन के प्रति जनता का विश्वास बना रहे।

CG- अपनी मांगो पर डटा सचिव संघ, सचिवों ने पंचायत संचालनालय के अल्टीमेटम को दिखाया ठेंगा, जलाई आदेश की कॉपी…..

बलरामपुर। हड़ताल पर डटे पंचायत सचिवों ने सामूहिक रूप से आदेश की कॉपी को जलाकर अपना विरोध जताया। सचिव संघ बीते पांच दिनों से नियमितीकरण मांग को लेकर हड़ताल पर डटा हुआ है।

सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने की गारंटी में सचिवों को नियमितीकरण करने का वादा किया गया था। मोदी की गारंटी में 100 दिन के भीतर ही वादे पूरे करने का वादा किया गया था, लेकिन 400 दिन बीत जाने के बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं की गई है। जिसे लेकर सचिव हड़ताल पर डटे हुए हैं।

अनिल गुप्ता ने बताया कि नियमितीकरण की मांग को लेकर 1 अप्रैल को विधानसभा घेराव करेंगे। इसके बावजूद भी मांग पूरी नहीं हुई तो सचिव संघ अलग रणनीति तय करेगी और उसी के मुताबिक प्रदर्शन जारी रहेगा।

मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के लगातार प्रयासों एवं अनुशंसा से क्षेत्र के विकास के लिए ₹1246.16 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत इन गाँवों की रोड़ की समस्या होंगी दूर पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//सोन से सोनसरी सबरिडेरा के बीच सरार नाला में पुलिया सहित सड़क मार्ग जिनकी लंबाई 2.50 किमी. का निर्माण कार्य लागत ₹ 796.04 (सात करोड़ छियानबे लाख चार हजार) रूपये की राशि स्वीकृत।

बिनोरी से हरदी भगवानपाली नहर सड़क मार्ग जिनकी लंबाई 3.20 किमी. का निर्माण कार्य लागत ₹ 477.12 (चार करोड़ सतहत्तर लाख बारह हजार) रूपये की राशि स्वीकृत।

कुल लागत- ₹ 1246.16 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुआ है।*

इसी प्रकार मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में अन्य विकास कार्य कराने हेतु लोकप्रिय विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास कार्य के लिए लगातार मेरे द्वारा प्रयास जारी रहेगा।