मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG-दिल दहला देने वाली घटना : BSP प्लांट के डीजीएम के बंगले में लगी आग, जिंदा जलने से पिता की मौत, शोक में डूबा पूरा परिवार…..

दुर्ग। जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। भिलाई स्टील प्लांट के डीजीएम अनिमेश तिवारी के बंगले में अचानक आग लग गई। जिससे उनके पिता उमेश नारायण की जिंदा जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही उन्होने अपने बीमार पिता को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर लाया था। पिता के कमरे में आग लगने के बाद दमकल की मदद ली गयी। लेकिन जब तक दमकल की टीम आग पर काबू पाती, तब तक पिता की जिंदा जलकर मौत हो गयी।

आग की ये घटना भिलाई नगर थाना क्षेत्र की है। भिलाई स्टील प्लांट में डीजीएम के पद पर अनिमेश तिवारी की पदस्थापना है। बताया जा रहा है कि वह परिवार के साथ बंगले में सो रहे थे। तभी अचानक घर के एक कमरे में आग लगने से हड़कंप मच गया। घर की नौकरानी ने सबसे पहले अनिमेश तिवारी के पिता के कमरे से धुंआ निकलते देखा। कमरे में आग लगने की जानकारी लगते ही दमकल विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी गयी।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आनन फानन में कमरे में लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया गया। लेकिन तब तक अनिमेश तिवारी के 92 वर्षीय पिता की मौत हो चुकी थी। भिलाई स्टील प्लांट के डीजीएम अनिमेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि बंगले के पीछे रहने वाली उनकी नौकरानी ने उन्हें घर में सामने के कमरे में आग लगने की जानकारी दी। पूरा घर धुएं से भर गया था। इसके बाद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी गई।

आग की सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। आनन फानन में पुलिस जवानों ने ग्रिल तोड़कर अनिमेश और उनके परिवार को पीछे के कमरे से बाहर निकाला। जब तक सामने कमरे की आग बुझाई गई, तब तक कमरे के सभी सामान खाक हो गए थे। बुजुर्ग का शव भी जलने से बिस्तर में चिपक गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी के मुताबिक घर में शार्ट सर्किट के संकेत नहीं है, क्योंकि अगर शार्ट सर्किट से आग लगती तो बिजली ट्रिप हो जाती। घर के कमरे में लगा एसी भी बंद मिला है। ऐेसे में इस घटना को लेकर आगे की जांच की जा रही है।

अनिमेश तिवारी के पिता उमेश नारायण तिवारी बुजुर्ग होने के चलते काफी बीमार रहते थे। उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। एक दिन पहले ही गुरुवार को अनिमेश अपने पिता को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर घर लाए थे और रात में यह घटना हो गई। पिता की मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।

बाबा जयगुरुदेव महाराज में परमात्मा की शक्ति समाहित थी – बाबा उमाकान्त महाराज

बाबा जयगुरुदेव महाराज में परमात्मा की शक्ति समाहित थी – बाबा उमाकान्त महाराज

आपातकाल ख़त्म होने पर जब बाबा जयगुरुदेव जी महाराज जेल से बाहर आये, उस दिन की याद में सतसंगी प्रति वर्ष 23 मार्च को मुक्ति दिवस मनाते हैं

उज्जैन। परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने उज्जैन आश्रम पर सतसंग सुनाते हुए बताया जब इमरजेंसी लगी हुई थी और वह जब ख़त्म हुई, तब निजधामवासी परम पूज्य परम सन्त बाबा जयगुरूदेव जी महाराज भी जेल से बाहर आए। उस दिन की याद में अपने सतसंगी भाई हर्षौल्लास से मुक्ति दिवस के रूप में मनाते हैं। पूरे देशभर में जगह-जगह लोग 23 मार्च के दिन मुक्ति दिवस का त्योहार बराबर मनाते हैं। जो साल में एक बार आता है, वह अपने लोगों के लिए त्योहार की तरह से ही है। जो आप प्रेमीजन गुरु पूर्णिमा, वार्षिक भंडारा, मुक्ति दिवस, इन तिथियों को त्योहारों के जैसे मनाते रहे हो, वैसे ही मनाते रहना। हर महीने आने वाली पूर्णिमा और गुरु महाराज की तिथि यानि उनके निजधाम जाने की तिथि जो है त्रयोदशी की, ये सब अपने लोगों को मनाते ही रहना है।

गुरु महाराज के अन्दर परमात्मा की शक्ति समाहित थी

उस शक्ति से ही उनके शरीर में शक्ति आई। उनके मुंह से जो आवाज़ निकलती थी, उसमें शक्ति रहती थी। हाथ से छू लेते थे, तो लोगों की तकलीफ़ में आराम मिल जाता था। मुंह से जो बोल देते थे, उन बातों का प्रभाव पड़ जाता था। जो वे करने को कह देते थे और उसको जब लोग करते थे, कर्म कटते थे, तो लोगों फायदा होता था। उनके अंदर शक्ति थी जिसको लोगों ने बाहर से महसूस किया, लेकिन उनके अंतर में जो शक्ति का खजाना था, उसका अनुभव सब लोग नहीं ले पाए क्योंकि विश्वास नहीं हुआ। मनुष्य शरीर में ही सन्त रहते हैं तो वे क्या बोलते हैं, क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं, कैसे चलते हैं, आदमी उधर चला जाता है। तब अंतर में अनुभव नहीं हो पाता है।

CG – गांजा की तस्करी ब्रेकिंग : 04 बैग में मादक पदार्थ गांजा के साथ जगदलपुर – रायपुर रोड में बस का इंतजार करते पाये सभी आरोपी पकड़े गये…

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा तस्करो पर बस्तर पुलिस की पुनः कार्यवाही

04 बैग में मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गये सभी आरोपी

जगदलपुर रायपुर रोड में बस का इंतजार करते पाये जाने सभी आरोपी

सभी आरोपी दिगर अलग अलग राज्य(राजस्थान,हरियाणा,उडिसा) के निवासी

मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र लालबाग आमागुडा चौक का

आरोपी से 30.84 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद

जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 308400/- रूपये

जप्त संपत्ति :-

1. एक मोटर सायकल क्रमांक-ओडी.10.क्यु.0185

2.मोबाईल फोन 04 नग

3. आधार कार्ड, आरसी कार्ड, एटीएम कार्ड

नाम आरोपी :- 1.रवि कुमार पिता सुमेर सिंह उम्र 30 साल नि0 ग्राम नानवास, थाना बुहाना, जिला झुंझुनु (राजस्थान)

2. सिन्टू कुमार पिता लालसिंग उम्र 25 निवासी ग्राम चेलावास थाना कनीनार जिला महेन्द्रगढ (हरियाणा)

3. सुकरंजन राय पिता मनीमोहन राय उम्र 27 साल निवासी एमव्ही पटारू 54 थाना कालीमेला जिला मलकानगिरी (उडीसा)

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक मोटर सायकल में सवार तीन व्यक्ति 04 बैगो में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर लालबाग चौक में बस का इंतजार कर रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश, श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा लालबाग आमागुडा चौक पहुंचकर घेराबंदी कर, संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम रवि कुमार निवासी राजस्थान,सिन्टु कुमार हरियाणा एवं सकरंजन राय निवासी उडिसा के रहने वाले बताये। जिनके तीनो बैग में ंरखे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पुछने पर रवि कुमार ने सुखरंजन राय से मोबाईल से संपर्क कर 30 किलो गांजा खरीदने के लिये 1,20,000 रूपये आॅनलाईन दिया और अपने दोस्त सिन्टु कुमार को मोबाईल से बात कर गांजा खरीदने जिला बस्तर छ0ग0 जाने है कहकर अपने दोस्त के साथ जगदलपुर आया और सुखरंजन राय से 04 बैग 30 किलो गांजा लेकर जगदलपुर से रायपुर जाने के लिये आमागुडा लालबाग चैक के पास तीनो बस का इंतजार करना बताये।

1. रवि कुमार के सामान की तलाशी लेने पर एक स्लेटी रंग के पिट्ठु बैग अंदर भुरे रंग का सेलोटेप से लिपटा हुआ 01 पैकेट,

2. सुकरंजन राय के सामान की तलाषी लेने पर 1.एक स्लेटी रंग के पिट्ठु बैग अंदर भुरे रंग का सेलोटेप से लिपटा हुआ सिल्लीनुमा 02 पैकेट एवं एक स्लेटी रंग के पिट्ठु बैग अंदर भुरे रंग का सेलोटेप से लिपटा हुआ सिल्लीनुमा 01 पैकेट

3. सिन्टु कुमार के सामान की तलाषी लेने पर एक नीला रंग के पिट्ठु बैग अंदर भुरे रंग का सेलोटेप से लिपटा हुआ सिल्लीनुमा 02 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं रवि कुमार से एक पोको कंपनी का मोबाईल,सिन्टु कुमार से एक ओप्पो मोबाईल एवं सुकरंजन राय से एक वीवो एवं एयरटेल का दो मोबाईल, आधार कार्ड, आर0सी0 कार्ड,एटीएम कार्ड तथा एक मोटर सायकल मिला। संदेहियो से इस संबंध में पुछने पर गांजा रखने का कोई वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया।

आरोपियो का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से मादक पदार्थ गांजा कुल 30.84 किलोग्राम अनुमानित कीमती लगभग-308400 रूपये को जप्त किया गया है। मामले में आरोपियो के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, अनुसंधान में लिया गया। आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – शिवानंद सिंह
उपनिरी.- प्रमोद सिंह ठाकुर
सउनि. – भुवनेस्वर पाण्डेय
प्र.आर. – उमेश चंदेल, अनंत बघेल, विनोद चांदने, हीरालाल भंडारी
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार, रवि कुमार ठाकुर, सोनू गौतम।

CG – BEO की छुट्टी, बाबू सस्पेंड : शिक्षा विभाग का भ्रष्ट बाबू निलंबित, बीईओ को कलेक्टर ने हटाया, इस मामले में गिरी गाज…..

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में शिक्षा विभाग के भ्रष्ट बाबू और बीईओ पर कार्यवाही की गाज गिरी है। शिक्षिका ने कलेक्टर से जनदर्शन में शिक्षक पति के मृत्यु के बाद उनके स्वत्वों के भुगतान के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिक के द्वारा 1 लाख 24 हजार रूपये राशि मांगने की शिकायत की थी। जिसको टीएल मीटिंग में रख कलेक्टर अवनीश शरण ने जांच करवाई। जांच में मामले की पुष्टि होने पर लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। वही खंड शिक्षा अधिकारी को हटा दिया गया है।

कलेक्टर अवनीश शरण ने 10 मार्च को हुई टीएल की बैठक में इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का निर्देश दिया था। सहायक शिक्षिका एलबी शासकीय प्राथमिक शाला औछिनपारा विकासखंड कोटा नीलम भारद्वाज द्वारा 7 मार्च को शिकायत करते हुए बताया गया था कि उनके पति स्व. पुष्कर भारद्वाज शिक्षक थे। उनकी मृत्यु उपरांत देय स्वत्वों के भुगतान के एवज में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा के लिपिक एकादशी पोर्ते के द्वारा एक लाख 24 हजार रूपये की मांग की जा रही है। शिकायत पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर जांच के निर्देश कलेक्टर अवनीश शरण ने दिए। जांच अधिकारी ने ,21 मार्च को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

अपने अभिमत में जांच अधिकारी ने बताया हैं कि बीईओ कोटा विजय टांडे एवं लिपिक एकादशी पोर्ते की मिलीभगत से मृत शिक्षक के परिवार की राशि को रोककर रखने,संबंधित को भुगतान नहीं करने एवं लेनदेन की मंशा रखने एवं शिकायतकर्ता के शिकायत की पुष्टि हुई है। जिसके चलते सहायक ग्रेड–2 एकादशी पोर्ते लिपिक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा को कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर नियत किया गया है। वहीं कोटा बीईओ विजय टांडे को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा के पद से हटाते हुए प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल खुरदुर विकासखंड कोटा के पद पर कार्य संपादन हेतु निर्देशित किया गया है।

MP News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने दिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा, अप्रैल में मिलेगा…

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार लगातार शिक्षा में महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। इसी बीच अब खबर सामने आई है कि राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाया जाएगा। जिसकी शुरूआत अप्रैल-मई महीने से की जाएगी। सबसे पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। उसके बाद उन्होंने बकायदा तकनीकी तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

अप्रैल में मिलेगा स्मार्ट फोन –

बताया जा रहा है कि अप्रैल में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। मई में पोषण ट्रैकर ऐप का उपयोग कैसे किया जाना है। इसका प्रशिक्षण प्रत्येक जिले में दिया जाएगा। एप और फोन से संबंधित तकनीकी समस्या आने पर उसके समाधान के लिए हर जिले में सर्विस सेंटर स्थापित किया जाएगा।

सुदूर अंचलों के लिए विशेष व्यवस्था –

सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों की आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तकनीकी सहायता देने के लिए विशेष तरह की व्यवस्था की गई है। उनके लिए टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रदेश की 20 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन देने का टेंडर फाइनल हो गया है।

बता दें कि पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों की हर एक छोटी बड़ी गतिविधियों की लाइव ट्रैकिंग की जा सकेगी। सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र के सफल संचालन में यह एप कारगार साबित होगा। दिन भर की गतिविधियां और उपस्थिति, अनुपस्थिति के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाएगी। राज्य सरकार का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियों को पारदर्शी बनाना है। जिसको ध्यान में रखते हुए इस एप को बनाया गया है।

CG – अग्रसेन चौक क्षेत्र चाकु लेकर लोगो को डराने धमकाने वाला युवक पुलिस के गिरफ्त में…

धारदार चाकु लेकर लोगो को डराने धमकानेे वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

अग्रसेन चौक क्षेत्र चाकु लेकर लोगो को डराने धमकाने वाला युवक पुलिस के गिरफ्त में

आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर में दर्ज

जप्त संपत्ति :- एक धारदार चाकु बरामद

नाम आरोपी :- हेमंत दास पिता नरहरि दास उम्र 22 साल निवसी धरमपुरा नम्बर 1 जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)।

जगदलपुर।

विवरण :-

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आम जगह पर धारदार चाकू लेकर लोगो को डराने धमकाने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि अग्रसेन चौक के पास प्रताप गावड़े को पुरानी बात को लेकर गली गलोच कर जान से मारने की धमकी देकर धारदार चाकू से हमला करने पर हाथ में चोट आई जानकारी मिली थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश, श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा अग्रसेन चौक क्षेत्र में पहुंचकर, संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ पर अपना नाम हेमंत दास निवासी धरमपुरा नंबर 1जगदलपुर का होना बताया। जिनके कब्जे से एक धारदार चाकु, बरामद कर, जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 296,116(1)’351(2)bns, 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – शिवांनद सिंह
उपनिरीक्षक -लोकेश्वर प्रसाद नाग
प्रआर. – संजीव मिंज, विनोद चांदने,
आरक्षक – केशव चंद्र,रवि ठाकुर
रवि सरदार,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पतंजलि विश्वविद्यालय में आयोजित 62वें अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव के समापन समारोह में हुए शामिल, कहा- शास्त्र सृष्टि के रहस्यों को जानने का माध्यम…

हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयोजित 62वें अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे शास्त्र केवल ग्रंथ या किताब ही नहीं हैं बल्कि इस संपूर्ण सृष्टि के जितने रहस्य हैं उन रहस्यों को जानने और समझने का एक विशिष्ट माध्यम है।

Haridwar News 62nd All India Shastra Utsav Held At Patanjali University, Cm Dhami Also Participated - Amar Ujala Hindi News Live - Haridwar:पतंजलि विश्वविद्यालय में हुआ 62वां अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव ...

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे शास्त्र जहां एक और योगासन, प्राणायाम और ध्यान द्वारा शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने की बात सिखाते हैं, वही अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति, व्याकरण, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, चिकित्सा शास्त्र और खगोल शास्त्र आदि ऐसे ऐसे गूढ़ रहस्यों से पर्दा उठाते हैं जिन्हें देखकर आधुनिक गणितज्ञ और वैज्ञानिक भी सच में आश्चर्यचकित हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें आज युवा पीढ़ी को यह बताने की आवश्यकता है कि भारतीय गणितज्ञ ने शून्य और दशमलव जैसी अद्वितीय अवधारणा को विकसित किया था, जिनके ऊपर आज का पूरा आधुनिक विज्ञान टिका हुआ है और ऐसे ही न जाने कितने रहस्यों से आज की युवा पीढ़ी को अवगत कराना होगा, जिसके लिए ऐसे शास्त्रोत्सव जैसे आयोजन महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी समृद्ध विरासत ऋषि, मुनियों के द्वारा की गई तपस्या, उनके अनुसंधान, विरासत को आगे बढ़ाने के लिए नई पीढ़ी को प्रेरित तथा जागरुक करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आज भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पुनः सम्मान मिल रहा है, उनसे प्रेरणा लेकर राज्य सरकार भी प्रदेश में प्राचीन संस्कृति और ज्ञान को संरक्षित और संवर्धित करने की दिशा में निरंतर काम कर रही है।

Cm Dhami Attended The Closing Ceremony Of The All India Shastraotsav Competition - Amar Ujala Hindi News Live - उत्तराखंड:अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव में पतंजलि पहुंचे सीएम, बोले- शास्त्र ...

उन्होंने सभी विद्वानजनों से आह्नान करते हुए कहा कि सभी विद्वान इस पर विचार करें कि कैसे हम अपनी युवा पीढ़ी, आने वाली पीढ़ी को सरल और व्यावहारिक रूप से वेदों और उपनिषदों को सरलता से ज्ञान दे सकते हैं। इस दौरान कुलपति केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय प्रो.श्रीनिवास वरखेड़ी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, कुलपति पतंजलि विश्वविद्यालय आचार्य बालकृष्ण, योग गुरू बाबा रामदेव ने भी अपने-अपने विचार रखे।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, महापौर अनीता अग्रवाल, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व कैबीनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, विद्यार्थी, शोधार्थी और देश के कोने-कोने से पधारे विद्वान आदि उपस्थित थे।

CG- जिलाध्‍यक्ष की नियुक्ति : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के इन जिलों में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति, जानें किस जिले में किस नेता को मिली जिम्मेदारी….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। AICC ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

देखें आदेश…

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान! कहा- ‘हमने जो बोला वो करके दिखाया’ 3 साल में लिए कई ऐतिहासिक निर्णय…

देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार के तीन साल पूरे हो गए है। सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया। साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का तेजी से विकास हो रहा है। सीएम धामी ने बताया कि बेरोजगारी दर में 4.4 % की कमी आई है। निवेश बड़ी मात्रा में उत्तराखंड में आया है।

देश में सबसे पहले UCC लागू किया :-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो बोला उसे करके दिखाया है। प्रदेश की जनता से जो भी वादे किए, वे सभी पूरे हुए। देवभूमि के मूल स्वरूप और राज्य की डेमोग्राफी को बरकरार रखने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। हमने पूरे देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता लागू किया। धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाया। दंगारोधी कानून और सख्त भू कानून जैसे ऐतिहासिक एवं साहसिक कदम उठाए। ऐसे अनेक फैसले हमने लिए हैं।

धामी ने जनता का जताया आभार :-

पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में विकट परिस्थिति के दौरान जनता जनार्दन ने अपना हाथ हमपर रखा। जिसके लिए मैं हृदय से देवतुल्य जनता का धन्यवाद देता हूं। धामी ने आगे कहा कि लंबे समय से राज्य के अंदर भू-कानून की मांग उठ रही थी। देवभूमि के लोगों के भावनाओं के अनुरूप उत्तराखंड में भू कानून लागू कर दिया गया है। धर्मांतरण रोकने के लिए पूरे देश दुनिया के अंदर हमारे राज्य की एक अलग पहचान है। आस्था-श्रद्धा के कारण लोग हमेशा उत्तराखंड के बारे में सोचते हैं।

CG – 15 करोड़ रुपये की ठगी का किया खुलासा, क्रिप्टोकरेंसी में होता था लेन-देन, पुलिस ने ऐसे किया अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश…

बिलासपुर। ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का बिलासपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। ऑनलाइन जॉब और वेबसाइट में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ठगी को अंजाम देने वाले तीन शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 15 करोड़ से अधिक की राशि का USDT और क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन भी किया है।

दरअसल, शहर के मोपका निवासी शिक्षक सौरभ साहू बीते दिनों साइबर फ्रॉड के शिकार हुए थे। ऑनलाइन जॉब और वेबसाइट में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ठगों ने शिक्षक से 48 लाख की ठगी की थी।

रेंज साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों के साथ पुलिस को इसमें बड़े गिरोह के शामिल होने और आरोपियों के ठाणे, महाराष्ट्र में होने की सूचना मिली। टीम ने थाणे में दबिश देकर आरोपी शाकिब अंसारी, अंसारी मेराज और अंसारी फ़ुजैल को गिरफ्तार किया।

जांच में पता चला कि तीनों आरोपी ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग, वर्क फ्राम होम, रेटिंग रिव्यू, बीमा पॉलिसी और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते थे। इसके लिए फर्जी सिम और बैंक खातों का उपयोग किया जाता था।

आरोपियों ने इसके लिए 50 लाख रुपए में करीब 100 खाते खरीदे थे। जांच में यूएसडीटी और क्रिप्टोकरेंसी में 15 करोड़ से अधिक के लेनदेन की भी जानकारी सामने आई है। ठगी के रकम से आरोपियों ने जमीन भी खरीदा है। आरोपियों से 13 नग मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ साइबर, आईटी एक्ट व धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।