मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – आरोपी द्वारा प्रार्थी से किया था 50,000/रूपये की मांग, नही देने पर चाकू से वार कर घटना को दिया अंजाम, लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

आरोपी द्वारा प्रार्थी से किया था 50,000/रूपये की मांग। नही देने पर चाकू से वार कर घटना को दिया अंजाम।

लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपी से लूटे हुए रकम में से 4000/रूपये नगद एवं घटना प्रयुक्त लोहे का धारदार चाकू को पुलिस ने किया जप्त।

आरोपी आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्व थाना बसंतपुर में मारपीट, आर्म्स एक्ट एवं आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् प्रकरण दर्ज है।

नाम आरोपी :- आशीष पाण्ड्या पिता उज्जवल पाण्ड्या उम्र 31 साल निवासी लालबाग प्रभात नगर, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव

राजनांदगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.03.2025 के रात्रि 11ः15 बजे से 11ः40 बजे तक मानव मंदिर चौक में खडा था। उसी समय आशीष पाण्ड्या आया और इसे घर छोडने की बात कहकर इसके मोटर सायकल में बैठ गया और आरोपी को सागरपारा मंदिर के सामने ले गया।

जहॉ पर आशीष पाण्ड्या उतरते ही अपने पास रखे धारदार चाकू को निकाल कर प्रार्थी को 50,000/रूपये की मांग किया नही देने आरोपी द्वारा प्रार्थी को जान से खत्म करने धमकी देकर प्रार्थी के उपर धारदार चाकू से हमला किया। तब प्रार्थी अपनी जान बचाने के लिए आशीष पाण्ड्या के मोबाईल में 20,000/रूपये फोन पे किया, और प्रार्थी जैसे तैसे कर वहॉ अपना जान बचाकर वहॉ से भागा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 129/2025 धारा 119(2), 309(1), 309(2),309(3) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दे कर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के मार्ग दर्शन,व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में आरोपी के पता तलाश हेतु थाना स्तर में टीम गठित कर टीम को अलग-अलग जगहो पर आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना गया।

गठित टीम द्वारा आरोपी आशीष पाण्ड्या को महज 03 घण्टे के भीतर हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ किया गया। जो जुर्म करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से लूटे हुए रकम में से 4,000/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीन न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय से आरोपी को जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।

आरोपी आशीष पाण्ड्या पिता उज्जवल पाण्ड्या निवासी प्रभात नगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर का जो अपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्व थाना बसंतपुर में पूर्व से अपराध क्रमांक 464/14 धारा 294,323,506,34 भादवि0, 94/15 धारा 294,323,506,341,34 भादवि0, 86/17 धारा 34 (2) आब0एक्ट, 181/17 धारा 294,323,506,34 भादवि0, 167/20 धारा 294,323,324 506,34 भादवि0, 266/21 धारा 294,323,506,34 भादवि0, 321/21 धारा 294,323,506,34,147,384 भादवि0, 641/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं इस्तगाशा क्रमांक 282/14, 637/14, 307/16 धारा 107,116(3) जाफौ0, इस्तगाशा क्रमांक 131/16 धारा 151 जाफौ0, इस्तगाश क्रमांक 27/15, 17/16, 14/17, 08/25 धारा 110 जाफौ0 पंजीबद्व है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक नरेश सार्वा, म0प्र0आर0 मेनका साहू, प्र0आर0 राजेश परिहार ,दीपक जयसवाल ,आरक्षक राजेश्वर बंदेश्वर, रूपेन्द्र वर्मा ,आशीष मानिकपुरी, मोहसीन खान की अहम भूमिका रही।

CG – बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड के विषय मे संसद में मंत्री से किया प्रश्न…

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड के विषय मे संसद में मंत्री से किया प्रश्न

बस्तर सांसद ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री से किया प्रश्न

तारांकित प्रश्न के माध्यम से सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मांगा जवाब

जगदलपुर। लोकसभा में सत्र के दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप ने स्वास्थ्य मामले पर प्रश्न किया है।

दिनांक 21 मार्च को बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा से आयुष्मान वय वंदना कार्ड के मामले में तारांकित प्रश्न कर उनसे इस विषय पर जवाव मांगा है। बस्तर सांसद के प्रश्न का जवाब केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिया है।

तारांकित प्रश्न संख्या. 318°

दिनांक 21 मार्च, 2025 को पूछे जाने वाले प्रश्न
आयुष्मान वय बंदना कार्ड

क्या स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किे :

(क) क्या सरकार की भविष्य में अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवा लाभ या सेवाओं को शामिल करने के लिए आयुष्मान
भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के दायरे का विस्तार करने की कोई योजना है;

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी व्यौरा क्या है ; और

(ग) यह सुनिश्चित करने के लिए क्या उपाय किए गए हैं कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड का लाभ गुजरात के बलसाड, डांग और नवमारी संसदीय नि्वचन क्षेत्रों के ग्रामीण और अल्पसेवित क्षेत्रों की आबादी के सबसे कमजोर वर्गों तक पहुंच सके ?

उत्तर :-

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री (जगत प्रकाश नड़ा)
(क) से (ग): विवरण सभा पटल पर रख दिया गया है।

दिनांक 21.03.2025 के लोक सभा तारांकित प्रश्र संख्या 318 के उत्तर में संदर्भित विवरण

आयुष्मान भारत – प्रधान्मंत्री जन रोग्य योजना (एबी गीएमजेएवाई) सरकार की एक अग्णी योजना है। जो 12.37 करोड परिवारों के लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों को मध्यम स्तरीय और विशिष्ट परिचर्या के लिए अस्पताल में भर्ती करने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्थय कवर प्रदान करती है, जो भारत की
आवादी का आर्थिक रूप से कमजोर निभ्रतम तबके का 40% है। हाल ही में, आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से 4.5 करोड परिवारों से संबंधित 70 वर्ष और उसमे अधिक आयु के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, को शामिल करने के लिए इस योजना का विस्तार किया गया है।

एबी-पीएमजेएवाई के तहत, इस योजना के शुभारंभ के बाद से, स्वास्थ्य लाभ पैकेजों को पाँच बार संशोधित किया गया है। प्रारंभ में, इस योजना में 1,359 पैकेज शामिल थे, लेकित अब स्वास्थ्य लाभ पैकेज (एचवीपी) 2022 में 27 मेडिकल स्पेशलिटी में 1.961 पैकेज शामिल हैं। कुल 365 नई उपचार प्रक्रियाएं जोड़ी गई हैं और 832 पैकेजों की दरों में बढ़ोतरी की गई है। पहले से ही शामिल किए गए किडनी प्रत्यारोपण के अलावा अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण और कर्ण प्रत्यारोपण सर्जरी जैसी अत्याधुनिक प्रक्रियाएं शुरू की गई हैं।

इसके अलावा, राज्यों को स्थानीय संदर्भ में स्वास्थ्य लाभ पैकेजों को और अधिक अनुकृलित करने के लिए स्वययता
दी गई है।

विशेष रूप से ग्रामीण और अल्पसेवित क्षेत्रो में एबी-पीएमजेएवाई के बारे में जागरूकता फैलाने के निए एक व्यापक मीडिया और आउटरीच कार्यनीति है। इसमें समाचार पत्रों, सामुदायिक रेडियो, नुक्कड नाटकों, डिजिटल डिस्पले, रेडियो अभियानों, जन संदेश और दूरदर्शन आदि के माध्यम से लाभार्थी विवरण के प्रसारण सहित
पारंपरिक मीडिया प्लेटफामों पर विज्ञापन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य स्वास्थ्य एजेंसियों ने अग्रणी कार्यकर्ताओं अथर्थात् आशाकर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकिर्ताओं और वीएलई (ग्राम स्तरीय उद्यमियों) के व्यापक नेटवर्क को भी शामिल किया है जो निचले स्तर पर जन जागरूकता पैदा करने में महत्वपर्ण हैं। इसके अलावा, किसी भी
सहायता/प्रश्नों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड लाभार्थी हेल्पनाइन नबर 1800-110-770 पर मिस्ड काल या 24×7 कॉल सेंटर (14555) पर कॉल कर सकते हैं।

इसके अलावा, सरकार ने 70 वर्ष और उससे अधिक आय् के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एबी-पीएमजेएवाई के विस्तार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक आईईसी कार्यकलापों को शुरू करने के लिए राज्यों को निर्देश जारी किए हैं।

दिनांक 17 03.2025 तक की स्थिति के अनुसार, इस योजना के तहत 53 लाख से अधिक आयुष्मान वय वंदना लाभार्थियों को नामांकित किया गया है, जिसमें बलसाड जिले में 19,665, डांग जिले में 612 और गुजरात के नवसारी जिले में 7,146 लाभार्थी शामिल हैं।

CG बड़ा हादसा : आंधी-बारिश से भरभराकर गिरी दीवार, तीन मजदूरों की गयी जान, 6 की हालत नाजुक, मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका….

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां तेज आंधी और बारिश से दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं छह मजदूर की हालत नाजुक है। घटना कटघोरा की बतायी जा रही है। ये हादसा न्यू वैष्णवी राईस मिल में हुआ है। ये पूरी घटना कटघोरा थाना इलाके के लखनपुर बरभाटा की बतायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक दीवार गिरने से 3 मजदूर की मौके पर मौत हो गयी, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मलबे में और मजदूरों के दबे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अफसर मौके पर हैं। मौके पर रेस्क्यू का काम चल रहा है। वहीं घायलों को डायल 112 की मदद से कटघोरा अस्पताल में अभी भर्ती कराया गया है।

CG – जगदलपुर निवासी आनंद शुक्ला पर रेडी-टू-इट वितरण कार्य में भुगतान संबंधी धांधली का आरोप : तरुणा साबे, AAP

जगदलपुर निवासी आनंद शुक्ला पर रेडी-टू-इट वितरण कार्य में भुगतान संबंधी धांधली का आरोप – आम आदमी पार्टी

रेडी टू इट सामग्री वितरण करने वाले समितियों और कामगारों का भुगतान वर्षों से शेष – आप

आम आदमी पार्टी ने रेडी टू इट वितरण कार्य में हुए भुगतान संबंधित धांधली को लेकर संभाग आयुक्त को सौपा ज्ञापन, जांच और कार्यवाही की मांग

जगदलपुर। आम आदमी पार्टी ने राज्य में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ियों में वितरित की जा रही रेडी-टू-इट सामग्री के वितरण कार्य में हुई गंभीर अनियमितताओं और लंबित भुगतान के संबंध में बस्तर संभाग आयुक्त को प्रदेश सचिव तरुणा साबे के नेतृत्व मे ज्ञापन सौंपा है। पार्टी ने मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव तरुणा साबे के नेतृत्व में जिले की टीम ने संभाग आयुक्त से मुलाकात की और आरोप लगाया कि जगदलपुर निवासी व्यापारी आनंद शुक्ला द्वारा आंगनबाड़ियों में सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा था, लेकिन संबंधित समितियों, मितानिनों और अन्य कामकाजी लोगों को उनका उचित भुगतान नहीं किया गया। इस भुगतान के लंबित होने से श्रमिकों में भारी असंतोष है और कुछ कार्यकर्ताओं को बैंक चेक दिए गए, लेकिन खातों में पर्याप्त धन न होने के कारण भुगतान संभव नहीं हो सका।

आम आदमी पार्टी ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर बस्तर संभाग के अधिकारियों से जवाबदेही तय करने की मांग की है और आरोप लगाया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को इस मामले की भनक क्यों नहीं लगी। पार्टी ने यह भी कहा कि यह प्रशासन की मिलीभगत का मामला हो सकता है, जिससे आदिवासी क्षेत्रों में ठेकेदारों द्वारा कार्यकर्ताओं का शोषण हो रहा है।

आम आदमी पार्टी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक आईएएस अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की विशेष मांग की है ताकि इस मामले की निगरानी और समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

पार्टी के ज़िला अध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा शोषित वर्ग की आवाज उठाती रही है और इस मामले में भी वह भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम जारी रखेगी। वरिष्ठ नेता नवनीत सराठे ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और प्रशासन से शीघ्र और प्रभावी कार्यवाही की उम्मीद जताई।

ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश सचिव तरुणा साबे, ज़िला अध्यक्ष शुभम सिंह, वरिष्ठ नेता नवनीत सराठे, सोनू कश्यप, उत्तम नाग,राकेश कश्यप,ईश्वर कश्यप, गोपाल कस्यप,अमित,दशमू बघेल,लुकाश प्रधान, मोहन ठाकुर सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हमारा जीवन वनों से ही संभव है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से विश्व वानिकी दिवस पर वन संरक्षण का संकल्प लेने का किया आह्वान…

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारा जीवन वनों से ही संभव है। प्रदेश की वन भूमि जैव विविधता और हरियाली से परिपूर्ण है। वन, शुद्ध हवा के लिए पृथ्वी के फेफड़ों के समान है। प्रदेश की भूमि असंख्य वन्य जीवों का आश्रय स्थल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को ‘विश्व वानिकी दिवस’ पर वनों के संरक्षण की प्रतिबद्धता दोहराते हुए प्रदेशवासियों से वनों के संरक्षण और उनके संवर्धन का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपने का संकल्प लेने का भी प्रदेशवासियों से आव्हान किया।

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कार्यक्रम: स्वयं के साथ समाज के अन्य लोगों को भी करें जागरूक : एसीएस श्रीमती शमी…

भोपाल: हम सभी किसी न किसी रूप में उपभोक्ता हैं, लेकिन हमें अधिकारों की जानकारी नहीं है। स्वयं के साथ समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है। अपर मुख्य सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने यह बात विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कही।

श्रीमती शमी ने कहा कि वर्तमान में अधिकांश खरीदी ई-प्लेटफार्म के माध्यम से की जा रही हैं। इसमें गुणवत्तायुक्त सामग्री नहीं मिलने पर क्या कार्यवाही की जा सकती है, इसकी जानकारी होना चाहिए। जिला उपभोक्ता संरक्षण अदालतों में 50 लाख रूपये तक, राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग में 50 लाख रूपये से 2 करोड़ रूपये तक और राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण आयोग में इससे अधिक राशि के प्रकरणों की सुनवाई की जाती है।

उपभोक्ता निर्णय से असंतुष्ट होने पर 45 दिन में अगले स्तर पर अपील कर सकते हैं। उन्होंने सामाजिक संगठनों से आग्रह किया कि उपभोक्ताओं को सतत् जागरूक करते रहें। मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री व्ही.के. मल्होत्रा ने कहा कि उपभोक्ताओं की जागरूकता और योजनाओं का क्रियान्वयन करने वालों की संवेदनशीलता बहुत जरूरी है।

रजिस्ट्रार मध्यप्रदेश उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग श्री शोभित जैन ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं संभाग और जिला स्तर पर भी आयोजित कर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाये। उन्होंने सस्टेनेबल फ्यूचर और ग्रीन फुट-प्रिंट के बारे में भी उपभोक्ताओं को जागरूक करने पर जोर दिया। आयुक्त खाद्य श्री कर्मवीर शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई की भी व्यवस्था की गई है।

इससे उपभोक्ता घर से ही सुनवाई में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं को प्रदत्त अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी। अतिथियों ने उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्था जागरूक उपभोक्ता समिति इंदौर को एक लाख 11 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार और अखिल भारतीय उत्थान संगठन सतना को 51 हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार दिया।

उपभोक्ता अधिकार विषय पर राज्य स्तरीय निंबध प्रतियोगिता के विजेता छात्र शा.उ.म. विद्यालय विरसा जिला बालाघाट के श्री धारेन्द्र मरावी को 6 हजार रूपये का प्रथम, शा.मा. विद्यालय क्रमांक-19 नया बसेरा के श्री पवन ताकतोड़े को 4 हजार रूपये का द्वितीय और क्रिस्टिना कॉन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल महूगांव जिला इंदौर की सुश्री हीरल दसोंधी को 2 हजार रूपये का तृतीय पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र दिया गया।

इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता छात्र इंदौर के शा.प्रा.वि. 19 नया बसेरा जिला इंदौर की कुमारी पूनम बोदड़े को 6 हजार रूपये का प्रथम, शा.उ.मा.वि. बिरसा जिला बालाघाट की कुमारी झरना रहांगडाले को 4 हजार रूपये का द्वितीय और पीएमश्री शा.क.उ.मा.वि. बैहर जिला बालाघाट की कुमारी सेजल टेकाम को 2 हजार रूपये का तृतीय पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा उपभोक्ता जागरूकता संबंधी लगाई गई प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन किया। उन्होंने नाप-तौल विभाग की प्रदर्शनी को प्रथम, वेयर हाउसिंग की प्रदर्शनी को द्वितीय और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की प्रदर्शनी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया।

पूर्व जनपद सदस्य धर्मेन्द्र झारिया के द्वारा किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ।

लखनपुर सितेश सिरदार:-
ग्राम पंचायत गुमगराकला (लखनपुर) में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जनपद सदस्य धर्मेन्द्र कुमार झारिया के द्वारा खेल मैदान में पूजा कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया! शुभारंभ मैच गुमगराखुर्द और मेंड्रा कला के बीच खेला गया, मेंड्रा कला की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 8 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 47 रन ही बना सकी जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुमगरा खुर्द की टीम रोमान्चक मुकाबले मे 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिये!

दूसरा मैच यंग स्टार कोरजा और गुमगरा कला के बीच खेला गया जिसमें कोरजा की टीम बहुत ही कठिन संघर्ष और रोमांचक मुकाबले में 2 रन से विजयी रही!इस दौरान पूर्व जनपद सदस्य धर्मेन्द्र झारिया, सरपंच प्रतिनिधि शिव प्रताप सिंह उर्रे, पूर्व सरपंच लोकनाथ उर्रे, गुमगराखुर्द सरपंच प्रतिनिधि गुड्डु मरावी, उपसरपंच गोलू साहू, घुरवा पैकरा, शिवलाल साहू, रमेश साहू, कपूर साहू , गौरी मरावी , सुजीत कुशवाहा, अजित कुशवाहा, दिनेश यादव पिंटू यादव अभिमनु पैकरा आदि ग्राम के सभी वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे !!

CG – होटल के कमरे में मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप, आत्महत्या या फिर…. जांच में जुटी पुलिस…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां आजाद चौक थाना क्षेत्र में स्थित हरदेव होटल के कमरा नंबर 203 में एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान रायगढ़ निवासी के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने होटल स्टाफ और स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया।

आजाद चौक थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि सुबह होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर डायल 112 की टीम को बुलाया गया। टीम ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए। युवक का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटक रहा था। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए चीरघर भेज दिया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कमरे में रखे बैग से लोन के दस्तावेज और कई फाइलें बरामद की गईं, जिसके आधार पर आशंका जताई जा रही है कि युवक कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। थाना प्रभारी ने कहा, ऐसा लगता है कि आर्थिक तंगी और कर्ज की वजह से युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।

CG News : बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान के खिलाफ रायपुर में केस दर्ज, इस तारीख को होगी सुनवाई….

रायपुर। बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान के खिलाफ छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज हो गई है। SRK के खिलाफ अधिवक्ता फैजान खान ने विमल पान मसाला, फेयर एंड हैंडसम, और रमी के भ्रामक विज्ञापनों के चलते दर्ज कराया है। उनपर आरोप है कि वे सेलिब्रिटी हैं, लेकिन इस तरह के भ्रामक विज्ञापनों से देश के युवा-बच्चे भ्रमित होकर कैंसर, गरीबी जैसी बीमारियों के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

शाहरूख खान के साथ बड़ी कंपनियों के खिलाफ भी केस दर्ज

बता दें, अधिवक्ता फैजान खान ने शाहरूख खान समेत कई बड़े कंपनियों (गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (यूट्यूब इंडिया), अमेज़न इंडिया (प्राइम वीडियो), नेटफ्लिक्स इंडिया, एम्स लिमिटेड (फेयर एंड हैंडसम), आईटीसी लिमिटेड (विमल पान मसाला), हेड डिजिटल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड (ए23 रमी), के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इन सभी पर उन्होंने आरोप लगाया है, कि इनके द्वारा प्रसारित विज्ञापन युवाओं और बच्चों को प्रभावित कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इन विज्ञापनों के माध्यम से कैंसर, गरीबी जैसी समस्याओं को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे देश के नागरिकों को गंभीर नुकसान हो रहा है। इस मुकदमे का प्रतिनिधित्व अधिवक्ता अधिवक्ता विराट वर्मा ने किया है।

इस मामले में अधिवक्ता फैजान खान और अधिवक्ता विराट वर्मा द्वारा बहस के बाद रायपुर की दंडाधिकारी कृति कुजूर न्यायालय ने तुरंत संज्ञान लिया और सिविल केस नंबर 99/2025 के तहत मुकदमा रजिस्टर किया। अदालत ने इस गंभीर मामले पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस मामले में कथित उल्लंघन, जिसमें मानहानि, उपभोक्ता अधिकार, बौद्धिक संपत्ति और अन्य सिविल गलतियां शामिल हैं, के आरोप लगाए गए हैं।

अधिवक्ता विराट वर्मा ने कहा कि शाहरूख खान की जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसे विज्ञापनों के जरिए समाज पर नकारात्मक प्रभाव न डालें। इन विज्ञापनों से कैंसर, गरीबी जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, और इस पर लगाम लगाना अत्यंत आवश्यक है।

वहीं अधिवक्ता फैजान खान (वादी) ने इस मुकदमे को एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो लाखों लोगों के अधिकारों को प्रभावित करने वाले उल्लंघनों के खिलाफ जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है। उन्होंने कहा, “मैं विश्वास करता हूँ कि न्यायपालिका इस मामले में उचित न्याय प्रदान करेगी और हमारी लड़ाई सफल होगी।”

नदी से रेत उत्खनन को लेकर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कलेक्टर को लिखा पत्र

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा के पूर्व विधायक एवमजिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बेरला से लेकर बेमेतरा तक शिवनाथ नदी पर बने हुए विभिन्न एनीकेट को बिना शासन के अनुमति से खोलने तथा उसमें से पानी बहाकर रेत का उत्खनन कर रहे रेत माफियाओं पर लगाम लगाने तथा बेमेतरा में हो रहे भारी पानी के संकट को दृष्टिगत रखते हुए जल संरक्षण हेतु कलेक्टर बेमेतरा को पत्र लिखा है जिसमें मांग की गई है कि सत्ताधारी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मानवता को तक में रखकर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला विकासखंड से लेकर बेमेतरा विकासखंड के सीमा में बहने वाली शिवनाथ नदी में बने विभिन्न एनीकेट को भाजपा कार्यकर्ता बिना किसी शासकीय अनुमति के खोल रहे हैं तथा नदी से पानी बहाकर एनीकेट से रेट उत्खनन के कार्य में लगे हुए हैं जिसमें प्रशासन मुक दर्शक बनकर सत्ताधारी भाजपा कार्यकर्ताओं का संरक्षक बना हुआ है जिस पर अभिलंब रोक लगाने तथा भीषण गर्मी को देखते हुए एवं बेमेतरा में हो रहे पानी की दिक्कत को ध्यान में रखकर एनीकेट को सुरक्षित रखने हेतु कहां है इस दौरान पूर्वविधायक ने आरोप लगाया कि सत्ताधीशो के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ता मानवता को भूलकर जहां एक और पूरे बेमेतरा में पानी की कमी से हाहाकार मचा हुआ है भाजपा कार्यकर्ता अपने आकाओं के इशारे पर रेत उत्खनन के लिए एनीकेट को खोल रहे हैं और पानी बहाकर शासन को लाखों करोड़ों का चूना लगाते हुए बिना अनुमति के रेत बेचने में लगे हुए हैं पूर्व में भी खमरिया एम से लगभग 2000 ट्रक रेत की चोरी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई लेकिन प्रशासन मूंक दर्शक बनकर सत्ताधारी कार्यकर्ताओं को संरक्षण प्रदान करने में लग रहा है चुकी अब बात बेमेतरा की जनता पर आ गई है बिन पानी सब सुन है ऐसे में सत्ताधारियों की मनमानी नहीं चलेगी जनहित के लिए अगर आंदोलन भी करना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे