मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – झीरम के शहीदों के सम्मान के स्मारक को भाजपा नगर सरकार ने बना डाला शहीदों के अपमान का स्मारक – जावेद खान

झीरम के शहीदों के सम्मान के स्मारक को भाजपा नगर सरकार ने बना डाला शहीदों के अपमान का स्मारक – जावेद खान

कांग्रेस सरकार देती आई झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि,भाजपा सरकार ने किया उपेक्षित और तिरस्कृत -जावेद खान

जगदलपुर नगर निगम की भाजपा सरकार ले शहीदों के अपमान की जिम्मेदारी और मांगे महापौर शहीद परिवारों और देश से माफी – जावेद खान

जगदलपुर। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने 25 मई 2013 के दिन झीरम घाटी में शहीद हुए जवानों, नेताओं और वाहन चालकों को श्रद्धांजलि देते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा 25 मई 2022 को जगदलपुर के लालबाग मैदान में बनाए गए झीरम शहीद स्मारक की दुर्दशा और उपेक्षा पर राज्य की भाजपा सरकार और निगम की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है और पूछा है कि क्या यही भाजपा की सरकारों का असली राष्ट्रवाद है जिसमें शहीदों के स्मरण स्थली की उपेक्षा की जाती है,उसे खंडित किया जाता है, शहीदों का अपमान किया जाता है, जावेद ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जानबूझकर सड़यंत्रपूर्वक झीरम शहीद स्मारक को उपेक्षित किया गया, वहां स्थापित शहीदों की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया परंतु इस ओछी हरकत को करने से पहले भाजपा सरकार को यह देख लेना चाहिए था कि केवल वहां कांग्रेस के नेताओं की स्मृति चित्र नहीं हैं उस प्रांगण में झीरम में शहीद हुए जवानों,वाहन चालकों की भी स्मृति शेष है।

जावेद ने महापौर संजय पांडे के उस बयान पर भी कड़ी आपत्ति दर्ज की है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह मेमोरियल शहीदों का नहीं कांग्रेस के भ्रष्टाचार का मेमोरियल है, जावेद ने कहा कांग्रेस सरकार ने तो झीरम के शहीदों का मेमोरियल बनाया था परंतु सरकार बदलते ही भाजपाईयों ने शहीदों की उपेक्षा और तिरस्कार का मेमोरियल बना डाला, महापौर अपनी गर्दन बचाने भ्रष्टाचार का आरोप तो बड़ी आसानी से लगा रहे हैं परंतु उसे सिद्ध करने में उनके भी पसीने छूट जाएंगे क्योंकि यदि यह स्मारक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा है तो उस भ्रष्टाचार का सबसे बड़ी दोषी तो तत्कालीन महापौर सफीरा साहू होंगी जिनके कार्यकाल में यह भ्रष्टाचार हुआ क्या आज वर्तमान महापौर पूर्व महापौर जो कि अब भाजपाई हैं उन्हें भ्रष्चारी सिद्ध कर पाएंगे जो कि वर्तमान महापौर के लिए असंभव है, इसलिए अपनी ग़लती स्वीकारते हुए महापौर संजय पांडे जी को शहीद परिवारों से,देश की जनता से और कांग्रेस पार्टी से माफी मांगनी चाहिए और बिना देरी पुनः झीरम शहीद स्मारक को पूर्व की भांति संरक्षित और सुरक्षित करना चाहिए।

जावेद ने कहा जिस प्रकार से असमाजिक तत्वों ने आईजी बंगले के ठीक सामने स्थित झीरम शहीद स्मारक मे तोडफोड़ और चोरी चकारी की है यह राज्य सरकार की कानून व्यवस्था की भी पोल खोलती है और किस प्रकार से पुलिस से भयमुक्त होकर अपराधी असामाजिक तत्व प्रदेश में करतूत कर रहे हैं दर्शाता है, जहां आईजी बंगले के सामने सरकारी संपत्ति शहीद स्मारक सुरक्षित नहीं है सारे सीसी टीवी कैमरे चोरी हो गए, लाईटें और इलेक्ट्रोनिक वायर चोरी हो गए और स्मारक क्षतिग्रस्त कर दिए गए वहां आम जनता के दरों-दीवार कितने सुरक्षित होंगे इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

जावेद खान ने राज्य सरकार और निगम सरकार से इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराने दोषी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और झीरम शहीद स्मारक को पुनः मूर्त रूप देते हुए संरक्षित और सुरक्षित करने की मांग की है।

CG – बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर मुक्तिमोर्चा ने नवनीत के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन…

बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर मुक्तिमोर्चा ने नवनीत के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन

बस्तर भर से आये पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन सौपने बस्तर बेटा नवनीत चाँद पहुंचे रेल्वे स्टेशन जगदलपुर

जगदलपुर।

(1) राव घाट परियोजना का द्वितीय चरण कार्य तत्काल प्रारंभ किया जावे!

(2) राव घाट परियोजना का प्रोजेक्ट ऑफिस जगदलपुर मुख्यालय में स्थापित किया जाए!

(3) भारतीय रेलवे का नया रायगढ़ डिवीजन निर्माण को स्थगित कर, जगदलपुर अथवा कोरापुट को नया डिवीजन घोषित किया जावे!

(4) रायपुर से जगदलपुर रेलवे सुविधा बढ़ाने हेतु दुर्ग इंटरसिटी को एक्सप्रेस के रूप में दोबारा स्थापित किया जावे!

(5) बस्तर के जगदलपुर मे स्थापित रेलवे मैदान को फुटबॉल मैदान में बदल स्पोर्ट्स अकादमी स्थापित किया जाए!

(6) बस्तर के जगदलपुर मे रेलवे 300 बिस्तर का सर्व सुविधा युक्त अस्पताल निर्माण किया जाए!

(7) बस्तर के रेलवे स्टेशनों में रेट पॉइंट की जांच एवं लोडिंग अन लोडिंग का काम कर रहे हैं सभी सम्माननीय श्रमिकों को को केंद्रीय श्रमिक अधिनियम के तहत सुरक्षा के उपकरण, सुविधाएं एवं सत प्रतिशत नियमों का पालन करवाया जावे!

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अखिल भारतीय रामनामी महासभा के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य भेंट…

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में अखिल भारतीय रामनामी महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने सक्ती जिले के ग्राम जमगहन में 9 अप्रैल को आयोजित होने वाले बड़े भजन रामनामी मेला में मुख्यमंत्री श्री साय को आमंत्रित किया।

Raipur : Representatives of All India Ramnami Mahasabha made a courtesy visit to Chief Minister Shri Vishnudev Sai

मुख्यमंत्री ने इस निमंत्रण के लिए महासभा के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक श्री राम कुमार यादव सहित सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार-भाटापारा एवं रायगढ़ जिले के रामनामी संप्रदाय से जुड़े सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी, पर्यावरण संरक्षण और जंगलों को बचाने की अपील की…

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए पर्यावरण संरक्षण और जंगलों को बचाने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जंगल केवल हरियाली नहीं, बल्कि पृथ्वी पर जीवन का आधार हैं। यह न केवल प्राणवायु (ऑक्सीजन) का प्रमुख स्रोत हैं, बल्कि विभिन्न खाद्य, औषधीय और अन्य उपयोगी संसाधनों का भंडार भी हैं।पेड़ों और जंगलों के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के लिए हर वर्ष 21 मार्च को ‘विश्व वानिकी दिवस’ मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती जनसंख्या और आधुनिक जीवनशैली के कारण जंगल सिमटते जा रहे हैं और पर्यावरण असंतुलन बढ़ता जा रहा है। जंगलों के घटने से जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण की समस्या विकराल रूप ले रही है।पर्यावरणीय असंतुलन का असर मनुष्यों, कृषि और पारिस्थितिकी तंत्र पर साफ दिख रहा है।

छत्तीसगढ़ – जंगलों से घिरा प्रदेश, वन प्रबंधन और संरक्षण की दिशा में अग्रसर

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का एक बड़ा भूभाग घने वनों से आच्छादित है और यहाँ की सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था भी वनों से गहराई से जुड़ी हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार वन प्रबंधन और सामुदायिक वन संरक्षण के माध्यम से वन्यजीवों और प्राकृतिक संपदाओं को संरक्षित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से न केवल वनों का संरक्षण किया जा रहा है, बल्कि स्थानीय समुदायों को भी इससे जोड़ा जा रहा है, ताकि वन और आजीविका के बीच संतुलन बना रहे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाएँ।  प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करें और आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण-मुक्त वातावरण देने की जिम्मेदारी निभाएँ।

आज का राशिफल: इन राशि के जातकों को शुक्रवार को मिल सकती है अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन….

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

मेष राशि (Aries Horoscope)

राशिफल: आज का दिन आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी कार्यक्षमता और निर्णय लेने की क्षमता की सराहना होगी। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। धन लाभ के योग हैं, लेकिन स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। शाम तक थकान महसूस कर सकते हैं।

उपाय: श्रीकृष्ण को माखन-मिश्री का भोग लगाएं।

शुभ रंग: नीला।

वृष राशि (Taurus Horoscope)

राशिफल: आज का दिन धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं। बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रह सकती है।

उपाय: भगवान कृष्ण को सफेद मिठाई का भोग लगाएं।

शुभ रंग: नीला।

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

राशिफल: आज का दिन करियर में बदलाव के संकेत हैं। मेहनत के अनुसार सफलता मिलेगी। भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। किसी संपत्ति विवाद का हल निकल सकता है।

उपाय: कुत्ते और गाय को रोटी खिलाएं।

शुभ रंग: हरा।

कर्क राशि (Cancer Horoscope)

राशिफल: आज का दिन आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और निवेश से लाभ मिलने की संभावना है। प्रेम संबंध मजबूत होंगे, लेकिन मानसिक तनाव भी रह सकता है। वाहन चलाते समय सतर्क रहें, दुर्घटना की संभावना है।

उपाय: पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

शुभ रंग: गुलाबी।

सिंह राशि (Leo Horoscope)

राशिफल:आज का दिन परिवार और कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी मित्र से आर्थिक सहायता मिल सकती है। बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा।

उपाय: गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।

शुभ रंग: हरा।

कन्या राशि (Virgo Horoscope)

राशिफल: आज का दिन पारिवारिक मामलों में संतुलन बनाए रखने का है। धन के मामले में सोच-समझकर निर्णय लें। किसी यात्रा का योग बन सकता है। सेहत को लेकर सावधानी बरतें, खासतौर पर आंखों की परेशानी हो सकती है।

उपाय: गरीबों को भोजन कराएं और जरूरतमंदों की मदद करें।

शुभ रंग: काला।

तुला राशि (Libra Horoscope)

राशिफल: आज का दिन प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन धैर्य बनाए रखें। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत का फल जल्द मिलेगा। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। निवेश से पहले विचार करें।

उपाय: जरूरतमंदों को दान करें और बुजुर्गों की सेवा करें।

शुभ रंग: हरा।

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)

राशिफल: आज का दिन कोई खोई हुई चीज मिलने की संभावना है। दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। खर्चों में वृद्धि हो सकती है, इसलिए बजट पर ध्यान दें। छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत हो सकती है।

उपाय: घर के मंदिर में बरगद के पत्ते रखें।

शुभ रंग: हरा।

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

राशिफल: आज का दिन भाग्यशाली रहेगा। नए अवसर मिल सकते हैं। कहीं घूमने जाने का मौका मिलेगा। आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतें। प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। आलस्य को हावी न होने दें।

उपाय: घर में गुलाब की खुशबू फैलाएं।

शुभ रंग: हरा।

मकर राशि (Capricorn Horoscope)

राशिफल:आज का दिन कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें, वरना संबंधों में खटास आ सकती है। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

उपाय: तुलसी के पौधे में दीपक जलाएं।

शुभ रंग: लाल।

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

राशिफल: आज का दिन किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो भविष्य के लिए फायदेमंद रहेगी। खर्चों में कटौती करें और आर्थिक मामलों में सतर्क रहें। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।

उपाय: विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।

शुभ रंग: लाल।

मीन राशि (Pisces Horoscope)

राशिफल: आज के दिन अनावश्यक खर्च से बचें। धन हानि की संभावना है, इसलिए सतर्क रहें। व्यापार में अधीनस्थों पर अधिक क्रोध न करें। मानसिक तनाव को दूर करने के लिए ध्यान करें।

उपाय: घर में 5 तुलसी के पौधे लगाएं।

शुभ रंग: हरा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल, सीएम यादव ने कहा- वीरांगना रानी अवंती बाई का हौसला हिमालय से भी बडा…

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वीरांगना रानी अवंती बाई के अद्भुत साहस और पराक्रम को देखकर अंग्रेज दहशत में रहते थे। उनके बलिदान दिवस पर नमन कर हम सभी उन्हें कृतज्ञता पूर्वक स्मरण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डिंडौरी में वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर डिंडौरी में बालपुर स्थित समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महान व्यक्तित्व के धनी अल्पायु में ही ऐसे काम कर जाते हैं, जिससे कि वे सदैव इतिहास में स्मरण किये जाते है। उन्होंने बताया कि अवंती का अर्थ है, ‘जिसका कभी अंत न हो।’ वीरांगना रानी अवंतीबाई ने अंग्रेजों की हड़प नीति के विरोध में मात्र 26 वर्ष की आयु में आजादी का झण्डा बुलंद करते हुए प्राणोत्सर्ग कर दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डिंडौरी जिले का समना विकासखंड को तहसील बनाया जायेगा।

मुख्यमत्री डॉ. यादव ने वीरांगना रानी अवंतीबाई के शौर्य और पराक्रम का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि यह वीरांगनाओं और वीरों की धरती है।यहाँ रानी दुर्गावती, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई, देवी अहिल्याबाई, राजा रघुनाथशाह एवं कुंवर शंकरशाह जैसे महान व्यक्तित्व जन्मे हैं। रानी लक्ष्मीबाई, रानी अवंती बाई और राजा रघुनाथ शाह एवं कुंवर शंकरशाह ने अपने सीमित संसाधनों से देश व स्वाभिमान के लिये अंग्रेजी शासन के खिलाफ जमकर लोहा लिया।

उन्होंने तात्कालिक समय में कठिन परिस्थतियों में सिर्फ आत्म सम्मान, राष्ट्रभक्ति को लेकर समाज को एक नई दिशा दी। रानी अवंती बाई का चरित्र से हमें सीख मिलती है कि डलहौजी की हडप नीति के विरोध में उन्होंने अपनी शासन की रक्षा की।उनके इस योगदान के कारण लोधी समाज सहित सम्पूर्ण समाज रानी अवंती बाई को पूजता है।

महापुरूषों की गौरव गाथा स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी –

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के स्वतंत्रता संग्राम में आहूति देने वाले महान लोगों की गौरव गाथा को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जा रहा है। ऐसे महापुरूषों की गौरव गाथाओं को समाज की अगली पीढ़ी तक पहुंचाया जाएगा ताकि भावी पीढ़ी भी महापुरूषों की शौर्य गाथाओं से परिचित हो सकें। भगवान बिरसा मुंडा सहित अन्य वीर इस बात के प्रतीक हैं। जनजातीय समाज के लिए बिरसा मुंडा भगवान हैं। उनके जन्मदिन पर जनजाति गौरव दिवस मनाया जाता है। वीरांगना रानी दुर्गावती की योगदान याद करने के लिए जबलपुर में मध्यप्रदेश शासन की पहली केबिनेट आयोजित की। जनजातीय गौरव को ध्यान में रखते हुए खरगोन विश्वविद्यालय का नाम क्रांतिसूर्य टंटया मामा के नाम पर किया गया।

किसान गरीब, युवा और महिलाओं के हित में कई बडे फैसले लिए हैं –

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने किसान, गरीब, युवा और महिलाओं के हित में कई बडे फैसले लिए हैं। श्रीअन्न (मोटे अनाज) के लिए एक हजार रूपए प्रति क्विंटल, धान के लिए 4 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर, गेंहू के लिए 2600 प्रति क्विंटल राशि हस्तांतरित करने वाले हैं। 10 से ज्यादा गौ-पालन करने के लिए अनुदान दिया जाएगा।

इससे गौ-पालन और दुग्ध उत्पादन को बढावा मिलेगा। प्रदेश में औद्योगिकीकरण के लिए लगातार प्रयास जारी है। डिंडौरी में दुग्ध आधारित उद्योगों के साथ ही लघु उद्योग, मध्यम उद्योग, कुटीर उद्योग सहित सभी प्रकार के उद्योग लगाएंगे। रानी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती वर्ष को मना रहे हैं, रानी अवंती बाई और रानी अहिल्या बाई के आदर्शों के सभी पक्षों को लेकर समाज में जा रहे हैं, जिसके आधार पर गरीब, युवा, किसान और नारी के कल्याण कार्यों को कर रहे हैं।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रानी अवंती बाई की शहादत की इस पुण्य भूमि में सभी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि रानी अवंतिबाई जैसा पराक्रम इतिहास में कम मिलता है। अंगेजों के शासनकाल में रानी अवंतीबाई ने जनमानस के लिए कर वसूली के विरुद्ध अपनी आवाज उठाई, रानी ने 26 वर्ष की उम्र में अपने पराक्रम का परिचय देते हुए, आज से 150 से अधिक वर्ष पहले बताया कि न्याय और परोपकार की भावना के साथ हम हर कार्य कर सकते है।

संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि रानी अवंती बाई का पराक्रम असाधारण एवं अद्भुत है। रानी अवंती बाई ने 1857 की क्रांति में भाग लेकर अपने राज्य की रक्षा कर अंग्रेज अधिकारी वाडिंग्टन को भगाया। शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश परस्ते ने अपने सम्बोधन में रानी अवंती बाई के बलिदान की शौर्यगाथा का वर्णन किया।क्षेत्र के विकास सौगात के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार माना।

डिंडौरी जिले को मिली सौगात –

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेंहदवानी से आईटीआई तक डामरीकरण का कार्य, शहपुरा में 132 केव्ही. का सब स्टेशन निर्माण, दनदना, राघो, नागदमन, गोरखपुर जलाशयों के पक्की नहरीकरण कार्य, नर्मदा तट पर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन कार्य, मूसरघाट से शहडोल मार्ग, समनापुर में तहसील कार्यालय का क्रियान्वयन, गौराकन्हारी में कन्या छात्रावास, नेवसा वाटरफॉल के समीप गाजर नदी पर बांध बनाये जाने की सौगात दी।

हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण –

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के तहत राहुल केशरवानी को 2 करोड़ 27 लाख स्वीकृत राशि राइस मिल के लिए, सीसीएल के तहत मां नर्मदा आजीविका स्व सहायता समूह सहित 2482 स्व-सहायता समूहों को 53 करोड़ 80 लाख की राशि, पीएमएफएमई योजना के तहत अमृता, संतोषी स्व-सहायता समूह को फ्लोर मिल के लिए 7 लाख रूपए की राशि का हितलाभ वितरण मंच से किया गया।

उक्त कार्यक्रम में शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, डिंडौरी विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम, पूर्व मंत्री श्री जालम सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, श्री चमरू सिंह नेताम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे, तोक सिंह नरवरिया, मनोहर ठाकुर, श्री गिरीश द्विवेदी, श्री होशियार सिंह श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत, श्री अवधराज बिलैया, श्री पंकज तेकाम, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद, मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद बरामद…

बस्तर: पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 78 दिनों में कुल 97 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये l

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा बताया गया कि जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अण्ड्री के जंगल में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में बीजापुर DRG/Bastar Fighters/STF/डDRG सुकमा /सीआरपीएफ पार्टी रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान दिनांक 20/03/2025 के प्रातः लगभग 07:00 बजे से डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम तक रूक-रूक कर चलती रही ।

मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर कुल 26 हार्डकोर वर्दीधारी माओवादियों का शव हथियार सामग्री सहित बरामद हुआ । मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है l

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS rifle, . 303, नक्सलियों द्वारा निर्मित रॉकेट लांचर, BGL launcher हथियार & विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ l

मुठभेड़ में Bijapur DRG के जवान राजू ओयम (ग्राम – बोड़गा , PS भैरमगढ़, District Bijapur) शहीद हो गया l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला द्वारा बताया गया कि दिनांक 20.03.2025 को जिला कांकेर-नारायणपुर के सरहदी क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना पर DRG Kanker/Bastar Fighters/BSF की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान हेतु रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान प्रातः छोटेबिटिया थाना क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा, कुरूषकोड़ो एवं पांगुर के बीच जंगल पहाड़ में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच प्रातः लगभग 08:00 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम तक रूक-रूक कर चलती रही l

मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 04 माओवादियों के शव व आटोमैटिक हथियार सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया है। सर्च अभियान जारी है। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है l

पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप द्वारा बताया गया कि मुठभेड़ में और अधिक नक्सलियों के घायल या मारे जाने की संभावना को देखते हुए आस पास के क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है l

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF//Bastar Fighters/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।

मुठभेड़ की संबंध में विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी ।

नक्सलवाद पर चरणदास महंत के बयान से मचा सियासी बवाल, BJP ने किया पलटवार पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर। नक्सलवाद को लेकर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। महंत ने यह कहते हुए विवाद खड़ा कर दिया कि “सरकार नक्सलियों को इसलिए खत्म कर रही है ताकि बीजेपी कॉर्पोरेट्स को बढ़ावा दे सके।” उनके इस बयान पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

बीजेपी का पलटवार – “क्या कांग्रेस नक्सलियों की फंडिंग कर रही?”

चंद्र प्रकाश सूर्या ने महंत के बयान पर हमला बोलते हुए कहा, “क्या कांग्रेस नक्सलवाद को इसलिए बढ़ावा दे रही है ताकि वहां विकास न हो? क्या नक्सलियों को फंडिंग दी जा रही है? चरणदास महंत जी, क्या आप चाहते हैं कि नक्सली जिंदा रहें और क्षेत्र विकास से वंचित रहे?”

सूर्या ने आगे कहा कि “बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। नक्सली हिंसा से सबसे ज्यादा गरीब, आदिवासी और जवान प्रभावित होते हैं। ऐसे में इस तरह के बयान देना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह कांग्रेस की मानसिकता को भी उजागर करता है।”

नक्सलवाद पर कांग्रेस की नीति पर सवाल

बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “महंत जी, क्या आप यह स्वीकार करते हैं कि कांग्रेस की सरकारों ने नक्सलवाद को पनपने दिया? क्या कांग्रेस चाहती है कि क्षेत्र अशांत बना रहे ताकि उसकी राजनीति चलती रहे?”

जोंधरा क्षेत्र के दर्जनों गाँवो में हो रही अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान ना विद्यार्थियों की हो रही पढ़ाई ना बच्चों की नींद हो रही पूरी किसान भी हैँ परेशान पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के अंतिम छोर में बच्चे कुछ गांव में बिजली की समस्या इतनी चरम पर है कि आए दिन बिजली कटौती की शिकायत लगातार हो रही है इस क्षेत्र में जनप्रतिनिधि कई बार इस समस्या को लेकर मीटिंग भी कर चुके हैं और उच्च अधिकारियों को इसको लेकर लिखित में आवेदन भी दे चुके हैं पर सुधार के नाम पर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है और लगातार बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बनी हुई है सोनसरी सोन जोंधरा कुकुर्दीकला अमलडीहा बसंतपुर गोपालपुर भिलौनी शिवटिकारी परसोड़ी चिस्दा ये वो गाँव हैँ जहाँ बिजली की समस्या के कारण बच्चे ना सो पा रहें ना पढ़ाई कर पा रहें हैँ वही किसान भी सिचाई के लिए बिजली का इंतजार करते रहते हैँ और खेत सुख जा रहें हैँ आलम ये हैँ की अभी ख़बर लिखें जानें तक बिजली कई गाँवो में गुल हैँ आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले ही लगभग 12 पंचायत के सरपंचों ने जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के साथ मिलकर मीटिंग किया था और बिजली की समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही थी और दूसरे दिन जिला पंचायत सदस्य द्वारा इस समस्या से बिलासपुर कलेक्टर को अवगत भी कराया गया बावजूद इसके अभी तक इस क्षेत्र में बिजली की समस्या में किसी प्रकार की कोई सुधार नहीं हो पा रही है और ग्रामीण उपभोक्ता लगातार बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं

Uttarakhand News: कैबिनेट विस्तार पर आया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, दिल्ली दौरे की वजह भी बताई, जानिए क्या कहा?

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि वो निजी कार्यक्रम से दिल्ली गए थे. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई भी चर्चा नहीं हुई है. बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे बाद अब धामी कैबिनेट की पांच कुर्सियों खाली हो गई है.

मंत्री पद की रेस में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से मदन कौशिक, आदेश चौहान और विनोद चमोली , खजानदास, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर और उमेश शर्मा काऊ का नाम कतार में है. हालांकि, अभी तक किसी के नाम को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि 21 फरवरी 2025 को बजट सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ी लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ-साथ समाजिक संगठनों ने भी उनके बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जगह-जगह प्रेमचंद का पुतला फूंका गया. मामला गरमाने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने खेद भी जताया था. लेकिन विवाद थमने की जगह बढ़ता जा रहा था, ऐसे में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

इधर, इस्तीफे के बाद गुरुवार को पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ओम बिरला को प्रदेश में घटित पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. साथ ही पूर्व मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष को चारधाम यात्रा 2025 में आने का निमंत्रण दिया. इस मुलाकात के बाद अब दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक सियासी हलचल भी तेज हो गई है.