मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG-2 सगे भाइयों की मौत : करंट लगने से दो सगे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत, एक साथ दो अर्थी उठने से घर में छाया मातम…..

बलौदाबाजार। जिले के ग्राम कासियारा में करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से घर में मातम सा छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि भवन निर्माण कार्य के दौरान बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से दोनों भाई हादसे का शिकार हो गए। यह घटना लवन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमनाथ पटेल (26) और तुकाराम पटेल (42) पिता द्वारिका पटेल भवन निर्माण कार्य में लगे हुए थे। इस दौरान बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए और हादसे का शिकार हो गए। परिजनों ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शहीद निर्मल नेताम को ग्रामिणों ने पुष्पाजँली देकर आठवीं शहादत दिवस मनाए…दुगली कौव्हाबाहरा क्षेत्र में शहीद निर्मल नेताम अमर रहे की जयकारा गुंजे…


धमतरी…जिले की गौरव ग्राम कौव्हाबाहरा दुगली के ग्रामिणों के लिए 18 मार्च शौर्य का तारिख बन चुका है,, गाँव का साहसी लाल 18 मार्च 2017 को दन्तेवाडा जिला अरणपुर थाना क्षेत्र में साथी जवानों के साथ सर्चिंग के दौरान मावोवादियों के साथ मुठभेड के दौरान शहीद हो गए,तभी से बाजार चौंक कौव्हाबाहरा में 18 मार्च को उनकी याद में शहादत दिवस मनाते आ रहे हैं! मंगलवार को दोपहर बाद बडी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्रवासी सम्मिलित होकर शहीद निर्मल नेताम की स्मारक में पुष्पाँजली देकर उनकी पराक्रम को लोग याद किए,, इस दौरान श्रद्धाँजली सभा को संचालन कर रहे जिला सर्व आदिवासी समाज के मिडिया प्रभारी प्रवक्ता सुरेन्द्र राज ध्रुव ने अपनी शब्दों में ,,जब तक सुरज चाँद रहेगा निर्मल तेरा नाम रहेगा,तेरी कुर्बानी ब्यर्थ नहीं जाएगी,, तुम्हारी शौर्य छ.ग. के इतिहास में,स्वर्ण अक्षरों में लिखा रहेगा चंद पंक्तियों के साथ शहीद निर्मल नेताम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया,
सभा के प्रमुख पहुना नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अजय फत्तेलाल ध्रुव ने शहीद की शौर्य और पराक्रम को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया और प्रति बरस 18 मार्च को शौर्य दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए अपनी सारगर्भित विचारों में ब्यक्त किया,,,,

वहीं क्षेत्र के आदिवासी समाज के प्रेरणा समाज प्रमुख मयाराम नागवंशी ने निर्मल नेताम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभा में शिरकत किए तमाम जनप्रतिनियों के साथ पुलिस विभाग के आलाअधिकारी और जन समुदाय के समक्ष 18 मार्च को शौर्य दिवस के रुप में प्रति वर्ष मनाया जाए यह विचार अपनी मुखार बिन्दु में प्रमुखता से रखे,,,
इस दौरान दुगली थाना प्रभारी टी एल डडसेना ने भी सभा को संबोधित दौरान शहीद के शौर्य को शहादत दिवस के रुप में परिवार जन के साथ क्षेत्रवासियों को शौर्य दिवस के रुप में मनाते हैं यह शहीद परिवार के लिए गौरवान्वित पल बताए,,,
जिला पंचायत सदस्य अजय फत्तेलाल ध्रुव,और दुगली थाना प्रभारी डडसेना ने शहीद परिजन सोमबती नेताम,हंसिका नेताम,दिब्या नेताम और नियम नेताम से मिले,
सभा के दौरान शहीद परिवार के परिजनों सहीत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कलावती मरकाम जनपद सदस्य दुगली,शुभम यदु जनपद सदस्य छूही,पूर्व सरपंच शिवप्रसाद नेताम कौव्हाबाहरा,मोनिका मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत कोलियारी, मानबाई कुंजाम,सरपंच ग्राम पंचायत गोहाननाला,लोकेश्वरी नेताम सरपंच ग्राम पंचायत मुनाईकेरा,बंशीलाल सोरी,नरसिग मरकाम,श्यामाचरण मंडावी,आशाराम ओटी, वरुणदेव नेताम,हेमंन्त मंडावी,चिन्ताराम तुमरेटी,भूषण मरकाम,गिरधर मरकाम, पूनम साहू,सहीत बडी संख्या में क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए!

CG – जंगल में मिले अधजले शव के टुकड़े और चूड़ियां, जताई जा रही ये आशंका, जांच में होंगे कई बड़े खुलासे…..

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के जंगल में अधजले शव के टुकड़े मिले है। शव के पास लाल रंग की टूटी चूड़ियां और एक प्लास्टिक की लाल चूड़ी भी मिली है। जिससे आशंका है कि यह किसी महिला का शव हो सकता है। शव की हालत इतनी खराब है कि पहचान करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन शुरुआती जांच में हत्या कर सबूत मिटाने की साजिश की संभावना जताई जा रही है।

हाथबाय जंगल में इस समय कूप कटिंग (लकड़ी कटाई और भंडारण) का काम चल रहा है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने लकड़ियों में आग लगा दी। जब वन विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाई,तो वहां अधजले शव के टुकड़े दिखाई दिए। शव के पास एक बेल्ट और टूटी हुई चूड़ियां मिलने से यह मामला और संदिग्ध हो गया है।

स्थानीय लोगों इसे कोई सोची-समझी साजिश बता रहे है। हत्या कर शव को जंगल में जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई हो। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या कहीं और हुई और शव जंगल में लाकर जलाया गया। गरियाबंद थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच के दौरान शव के हाथ का अधजला हिस्सा मिला, जिसे तार से बांधा गया था, जिससे किसी बड़े अपराध की ओर संकेत मिलता है। पुलिस ने जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किए हैं ताकि उसकी पहचान हो सके और इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझाई जा सके।

मस्तूरी के सत्कार भवन में समीक्षा बैठक में पहुंचे बिलासपुर कलेक्टर क्षेत्र की समस्याओं कों लेकर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से की चर्चा 20 मार्च कों मस्तूरी क्षेत्र के लिए खोला जाएगा खुटाघाट जलाशय से पानी पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी पहुंचे बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण सत्कार भवन में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और क्षेत्र से जुड़े सभी समस्याओं पर चर्चा की इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं भी दिया जहाँ साथ में बिलासपुर पुलिस कप्तान भी मौजूद रहे और उन्होंने भी जनप्रतिनिधियों से गुड पुलिंसिंग के लिए बात की और उपस्थित लोगों जनप्रतिनिधियों से सलाह मसवरा किया, पर क्षेत्र में सबसे बड़ी जो समस्या थी वह पानी की थी सभी जनप्रतिनिधि लगातार बिलासपुर कलेक्टर के पास जाकर इस समस्या से लगातार अवगत करा रहे थे और समीक्षा बैठक के दौरान बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने कहाँ आपकी पानी की समस्या हम दूर कर रहे हैं कल ही यानी 20 मार्च दिन गुरुवार को मस्तूरी क्षेत्र के लिए खुटाघाट जलाशय से पानी छोड़ा जाएगा विदित हो कि क्षेत्र में पानी की भीषण समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है ना सिर्फ पेयजल की बल्कि नहाने के लिए उपयोग में आने वाले तालाब नदी भी सूख चुके हैं जिसको लेकर लगातार क्षेत्र में त्राहिमाम मचा हुआ है और पानी के लिए लोग जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं।

CG- युवक ने उठाया खौफनाक कदम : इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बोला – भगवान दोबारा ऐसी जिंदगी ना मिले…इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…..

गरियाबंद। जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। सेलून संचालक ने दुकान पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी किया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान का शटर खोला और पंखे से लटके शव को बरामद किया।

पूरा मामला छुरा थाना क्षेत्र का है। यहां पैराडाइज सेलून के संचालक गोलू सेन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा। गोलू ने दुकान में पंखे पर फांसी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने पैराडाइज सेलून पहुंचकर शव बरामद किया। जहां से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

गोलू सेन (35 साल) ने सुसाइड करने से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में लिखा था कि मेरी भगवान से एक ही प्रार्थना है, मरने के बाद दोबारा ऐसी जिंदगी मत देना।

CG – ASI की काली करतूत : अपने ही थाने की महिला पुलिसकर्मी के साथ किया ये घटिया काम, आशिक मिजाज ASI के खिलाफ FIR दर्ज…..

रायपुर। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाने में पदस्थ ASI पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। थाने की एक महिला आरक्षक ने ही ये आरोप लगाया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को हिरासत में नहीं लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार एसएसआइ सोबंत सिंह रावत कोतवाली सीएसपी आफिस में पदस्थ है। कुछ दिन से महिला आरक्षक भी वहीं पदस्थ थी। होली के दिन एक होली मिलन समारोह में आरोपी ने रंग लगाने के बहाने महिला आरक्षक से छेड़छाड़ कर जबदस्ती करने का प्रयास किया। महिला आरक्षक ने इसका विरोध भी किया। पीडि़ता ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

CG-मातम में बदली शादी की खुशियां : शादी से लौट रहे परिवार की कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 6 की हालत गंभीर, कार के उड़े परखच्चे…..

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। यह हादसा कोमाखान थाना क्षेत्र के सुअरमाल से टेमरी जाने वाले मार्ग पर हुआ, जब एक कंटेनर और इको कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इको कार के परखच्चे उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब इको कार (CG 04 PJ 1696) टेमरी से बागबाहरा आ रही थी और कंटेनर (MH 40 AK 2648) बागबाहरा से ओडिशा की ओर जा रहा था। इस दौरान अचानक दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इको कार में खोपली पड़ाव निवासी साहू परिवार सवार था, जो एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था। हादसे में कार में सवार जोहन साहू (60 वर्ष) और खुशी साहू (1.5 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे पूनम साहू की इलाज के दौरान महासमुंद अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। जिनमें दो बच्चों को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। वहीं चार अन्य घायलों का इलाज बागबाहरा और महासमुंद अस्पताल में चल रहा है।

CG ब्रेकिंग : कांग्रेस ने दो नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, इतने साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ता, देखें आदेश….

भानुप्रतापपुर। कांग्रेस पार्टी के निर्णय के विरूद्ध नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने व संगठन के नेताओं के प्रति सार्वजनिक रूप से अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध टिप्पणी करने वाले भानुप्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी भगवती गजेंद्र व वार्ड क्रमांक के पार्षद तुषार ठाकुर को 6 वर्षों के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया है।

CG- भाई की हत्या : बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, इस वजह से दिया खौफनाक वारदात को दिया अंजाम…..

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा कि जमीन विवाद के चलते बड़े भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया है। यह मामला खप्पड़वाड़ा गांव का है।

मृतक का नाम राजकुमार मानिकपुरी 42 वर्ष बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर हत्यारे भाई विष्णु राम मानिकपुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में महज 10 डिसमिल जमीन का विवाद चल रहा था। इसे लेकर हमेशा विवाद होता था और आज विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी बड़े भाई विषणु राम मानिकपुरी ने अपने छोटे भाई राजकुमार मानिकपुरी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

जोंधरा क्षेत्र के जनपद से जिला सदस्य और 12 गाँवों के सरपंच हुए लाम्बन्ध बिजली समस्या कों लेकर सोमवार कों जिलाधीश से मिलकर करेंगे शिकायत मीटिंग संपन्न पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के सबसे अंतिम छोर में बसे कुछ गांवों में कई सालों से बिजली की समस्या चरम पर है यहाँ लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या लगातार बढ़ रही हैँ वही कर्मचारी अधिकारी भी ग्रामीणों की समस्या को सुनते नहीं है समस्याओं को बताने के लिए जब ग्रामीण उपभोक्ता अधिकारी कर्मचारी को फोन लगाते हैं तो वह फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझते कहीं फाल्ट आ गया तो उसको सुधारने के बजाय वह जहां प्रॉब्लम होती है वहां से नीचे तरफ के सारे गांव के लाइन को काटकर ऊपर वाले लाइन को चालू कर गायब हो जाते हैं और फिर जब मन करता है तब जाकर वहां सुधार कार्य होता है इसमें कई घंटे या कई दिन भी लग जाते हैं इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर लगभग 12 गांव के सरपंचों ने और क्षेत्र के जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य मिलकर इस भारी समस्या के निदान के लिए सभी ने सोमवार को बिलासपुर जिलाधीश अवनीश शरण कों ज्ञापन सौपने की तैयारी की हैँ ग्रामीण चाहते हैं कि उनको 24 घंटे बिजली मिले जिससे बच्चों को पढ़ाई लिखाई करने में कोई प्रॉब्लम ना हो किसानों को भी सिंचाई के लिए बार-बार बिजली जाने की वजह से पानी नहीं मिल पाता वह समस्या दूर हो जाए जोंधरा, भिलौनी, कुकुर्दीकला अमलडीहा,बसंतपुर, सोन, सोनसरी,शिवटिकारी,चिस्दा परसोंडी गोपालपुर, उदयबंद, के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण हुए शामिल