मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – ED Raid : मेडिकल सप्लाई घोटाले पर ED का छापा, मोक्षित कॉरपोरेशन में दी दबिश, मचा हड़कंप……

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 650 करोड़ रुपये के मेडिकल सप्लाई घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। दुर्ग जिले में स्थित मोक्षित कॉर्पोरेशन के तीन से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

इस बड़ी कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं, जिनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिए मौजूद हैं।​ यह छापेमारी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड में हुए 650 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।

गौरतलब है कि इस मामले में लगभग छह महीने पहले आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने संयुक्त रूप से रेड डाली थी। अब इस बड़े घोटाले के तार मोक्षित कॉर्पोरेशन से जुड़ने के बाद यह केंद्रीय एजेंसी के रडार पर आ गया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

CG – स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड से…

स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड से

जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर द्वारा स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की आज से वार्डवार शुरुआत की गई। इस महाअभियान का शुभारंभ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड से किया गया। महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में रैली की शक्ल में घर-घर दस्तक देकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।मालूम हो कि नगर निगम का यह अभियान अगले कुछ दिनों तक अन्य वार्डों में भी संचालित किया जाएगा ताकि संपूर्ण शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाया जा सके।

महापौर संजय पाण्डे ने वार्डवासियों से विशेष आग्रह किया कि गिला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में एकत्रित करें। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ स्वच्छता की दिशा में एक कदम नहीं है, बल्कि यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण की नींव है।

जिन घरों में गिला और सूखा कचरा एक साथ मिला पाया गया, वहां लोगों को समझाइश दी गई कि दो अलग-अलग डब्बों में कचरा रखें। महापौर ने बताया कि जिन घरों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग दिया जाएगा, उन्हें आने वाले दिनों में शासन द्वारा डस्टबिन प्रदान किए जाएंगे।

महापौर ने यह भी कहा कि यदि कचरा गाड़ी नियमित रूप से नहीं आती है तो पहले वार्ड मेट और पार्षद को इसकी जानकारी दें, यदि इसके बाद भी समस्या बनी रहती है तो नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 1100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।
इस अभियान में महापौर स्वयं अपनी टीम के साथ वार्ड में निकले और एक-एक घर जाकर नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने निवासियों से विनम्रता से आग्रह किया कि वे अपने घरों में दो डस्टबिन अवश्य रखें। एक में गीला कचरा और दूसरे में सूखा कचरा रखें। कचरा सिर्फ नगर निगम की गाड़ी को ही दें, सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर न डालें।

अभियान में महापौर के साथ नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, स्वच्छता एम्बेसडर रामनरेश पांडे, संतोष कुमार नाग, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पानीग्राही, त्रिवेणी रंधारी, वार्ड पार्षद उर्मिला यादव, पूर्व पार्षद राजपाल कसेर, वार्डवासी गोविंद पाल, रामचंद्र शाहा, देवेंद्र देवांगन, पप्पू वर्मा, राजेंद्र पांडे, श्रीपाल, डॉ मनोज पाणिग्रही, गणमान्य नागरिक, नगर निगम स्टाफ रुपेश बीजोरा, दामोदर कुमार उपस्थित रहे।

CG कैबिनेट ब्रेकिंग : साय कैबिनेट की बैठक शुरू,लिए जा सकते है कई महत्वपूर्ण फैसले…

डेस्क : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू

“बैठक में प्रदेश में खाद की उपलब्धता समेत कई अहम विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। वहीं, राज्य के 25वें स्थापना वर्ष को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।”

“राज्य का रजत जयंती वर्ष 15 अगस्त 2025 से 6 फरवरी 2026 तक दो चरणों में मनाया जाएगा। सभी विभागों को इस दौरान आयोजन करने के निर्देश दिए जाएंगे। आयोजन के लिए विशेष बजट स्वीकृति और विभागीय प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।”

CG जगदलपुर : संसाधन नहीं तो काम नहीं” सहित 17 सूत्रीय मांगों पर समस्त तहसीलदारों / नायब तहसीलदारों का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन…

CG जगदलपुर : संसाधन नहीं तो काम नहीं” सहित 17 सूत्रीय मांगों पर समस्त तहसीलदारों / नायब तहसीलदारों का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन…

तहसीलदारों का बड़ा कदम, कल से पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू…

नया भारत डेस्क‌। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आज 29 जुलाई से तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने राज्यव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया है। “संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे के साथ तहसील कार्यालयों में काम ठप कर विरोध शुरू किया गया है।

इसी कड़ी में जगदलपुर के मंडी प्रदर्शन स्थल पर बस्तर जिले के सभी तहसीलदार उपस्थित रहे, जहां एकजुट होकर सरकार से संसाधनों की मांग दोहराई गई। संघ की प्रमुख मांगों में स्टाफ की नियुक्ति, शासकीय वाहन, ग्रेड पे सुधार, सुरक्षा व्यवस्था, और न्यायिक संरक्षण शामिल हैं।

यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो 30 जुलाई को राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय धरना होगा, और आगे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई है।

CG – बस्तर की बेटी ज्योति मांझी : नक्सल छाया से निकलकर संस्कृति की रोशनी तक…

बस्तर की बेटी ज्योति मांझी : नक्सल छाया से निकलकर संस्कृति की रोशनी तक…

नया भारत डेस्क‌। नारायणपुर जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर, कला, आत्मबल और संस्कृति की प्रतीक बन चुकी ज्योति मांझी आज बस्तर की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का नाम बन गई हैं।

नक्सल पीड़ित क्षेत्र में जन्मी और संघर्षों के बीच पली-बढ़ी ज्योति, कोई साधारण युवती नहीं हैं — वे देश के प्रतिष्ठित पद्मश्री सम्मान प्राप्त हस्तशिल्प गुरु हेमचंद मांझी की पोती हैं।

अपनी पारिवारिक विरासत में रचे-बसे लोककला और संस्कारों को उन्होंने आधुनिक मंचों पर आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया है। इसी सिलसिले में वे अब आगामी 1 अगस्त को यूट्यूब चैनल ‘बस्तरिया स्टार्स’ पर रिलीज़ हो रहे आदिवासी संस्कृति पर आधारित गीत “आमी आदिवासी आँव” में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

यह गीत न केवल बस्तर की परंपरा, गर्व और सांस्कृतिक अस्मिता को उजागर करता है, बल्कि आदिवासी युवाओं की बदलती सोच और आत्मसम्मान को भी खूबसूरती से दर्शाता है।

गीत के लेखक और गायक डी राज सेठिया तथा गायिका यमुना वट्टी हैं, संगीत तैयार हुआ है मरकाम स्टूडियो फरसगांव में, निर्देशन किया है राकेश ठाकुर ने और नृत्य कोरियोग्राफी आशीष बघेल की है। लोकेश पाणिग्रही और धर्मेन्द्र साहू ने कैमरावर्क व एडिटिंग द्वारा इस गीत को दृश्यात्मक रूप से जीवंत बनाया है।

इस गीत की शूटिंग बस्तर के प्राकृतिक और सांस्कृतिक स्थलों — जैसे चमाई (कोंडागांव), चित्रकूट जलप्रपात, मेंदरी व तारा — पर की गई है, जहां पारंपरिक परिधानों में ज्योति मांझी की भाव-भंगिमाएं, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक गर्व दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते हैं। उनके नृत्य में केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि संघर्ष की एक अनकही कहानी भी झलकती है।

आज की युवा पीढ़ी के लिए ज्योति इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं कि सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद, अगर जुनून हो, तो अपनी पहचान बनाई जा सकती है। ‘आमी आदिवासी आँव’ निस्संदेह एक गीत है, लेकिन ज्योति मांझी के लिए यह मंच है — अपने अस्तित्व, अपनी संस्कृति और अपनी आवाज़ को पूरे देश के सामने लाने का।

CG Constable Recruitment : आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी, सिंगल क्लिक में चेक करें अपना नाम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की गई है। पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा आरक्षक संवर्ग (जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग) चयन परीक्षा 2023-24 की लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यार्थियों की चयन सूची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा जारी कर दी गई है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से प्रत्येक पद के विरुद्ध अधिकतम 15 गुना अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु चयनित किया गया है। इन पात्र अभ्यर्थियों की सूची छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in/ पर प्रकाशित की गई है।

चयन प्रक्रिया के आगामी चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पात्र अभ्यर्थियों को CG Vyapam की वेबसाइट पर निर्धारित समयावधि में पुनः रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन संबंधी विस्तृत सूचना व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पृथक से जारी की जाएगी।

पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा आरक्षक संवर्ग (जिला पुलिस बल) के 570 रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु 4 अक्टूबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। इस हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 01 जनवरी से 06 मार्च 2024 तक आमंत्रित किये गये थे।

ज्ञातव्य है कि भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण अंतर्गत जिला दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की दस्तावेज़ जांच, शारीरिक मापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन प्रथम वाहिनी, छ.स.बल, भिलाई (जिला दुर्ग) में दिनांक 16 नवंबर 2024 से 11 जनवरी 2025 के मध्य संपन्न हुआ।

CG – मितानिन ब्लाक समन्वयक से जातिगत प्रताड़ना समीक्षा बैठक के बीच अपमानित कर बाहर करने की कलेक्टर से शिकायत न्याय की मांग पढ़े पूरी ख़बर

कोरबा//जिले के पाली ब्लाक मितानिन समन्वयक एवं एमटी के कार्यप्रणाली एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, जहां गत दिनों पूर्व हरदीबाजार क्षेत्र की एक मितानिन अनुसूईया राठौर ने सेवा में वापसी के लिए ब्लाक समन्वयक विजय कश्यप, सुनीता कंवर व एमटी श्रीमती विमला कलिहारे पर रिश्वत मांगने और आर्थिक, मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की थी तो वही अभी के मामले में ब्लाक समन्वयक राधेश्याम खांडेय ने समन्वयक विजय कश्यप, शिव नारायण राठौर एवं एमटी प्रेमलता पंथ, उमा यादव व गायत्री विश्वकर्मा पर जातिगत रूप से प्रताड़ित करते हुए समीक्षा बैठक से बाहर कर दिए जाने की शिकायत कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों से कर न्याय मांगा है।

मितानिन ब्लाक समन्वयक खांडेय ने अपने शिकायत में बताया है कि मैं मितानिन कार्यक्रम में ब्लाक समन्वयक ( स्वस्थ पंचायत ) के पद पर पाली विकास खंड में कार्यरत हूँ और अपने सेवा कार्य के आरम्भ से ही सतनामी जाति वर्ग से आने के कारण भेदभाव से त्रस्त हूं। उन्होंने बताया है कि पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बीते 25 जुलाई को आयोजित एम टी समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए गया था और अपने निर्धारित कुर्सी पर बैठा हुआ था, इस बीच उक्त बैठक में शामिल ब्लाक समन्वयक विजय कश्यप ब्लाक, शिव नारायण राठौर और एम टी प्रेमलता पंथ, उमा यादव, गायत्री विश्वकर्मा मेरे पास आये और अभद्रता करते हुये मुझे कहा चलो निकलो यहाँ से यहाँ पर संघ का बैठक चल रहा है और हाल से मुझे बाहर लेकर गए और बोले तुम हमसे बाहर हो और जात के सतनामी हो तुम्हारा क्या काम है तुम हमारा काम बिगाड़ने के लिए आये हो तुम बाहर ही बैठो या अपने घर चले जाओ। ब्लाक समन्वयक व एमटी के इस रवैये से मुझे मानसिक रूप से भारी प्रताड़ित होना पड़ा और मैं वहां पर रुकने की स्थिति में नही रहा तथा किसी तरह की विवाद बढने के भय से अपने घर चला गया। श्री खांडेय ने आगे बताया हैं कि मितानिन कार्यक्रम में अवैध रूप से उगाही करने मितानिनों को डरा- धमकाकर रखने जैसे कई अवैध कार्यों में सहभागी नही बनने और उनका विरोध करने के कारण मुझे हमेशा से अपमानित किया जाता रहा है। कुछ दिनों पूर्व एक मितानिन को कार्यक्रम में वापसी कराने के लिए भी रिश्वत की मांग करने के कारण विवाद बढ़ने पर मितानिनों को डरा- धमकाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरबा के कार्यलय में ले जाया गया था। जिसमे मैंने जाने से इनकार कर दिया था उसके बाद से मुझे और ज्यादा प्रताड़ित किया जा रहा है और किसी न किसी बहाने मुझे मेरे जाति के नाम पर अपमानित और प्रताड़ित किया गया है। यह रवैया बर्दाश्त से बाहर हो जाने के कारण मैंने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों से लिखित तौर पर कर न्याय मांगा है और मुझे विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा।

Uttarakhand News- दिव्यांगजनों के लिए बड़ी राहत: धामी सरकार ने पेंशन योजना की प्रक्रिया की सरलीकृत, अब अधिक पात्रों को मिलेगा लाभ…

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिव्यांग जनों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुपालन में वृद्धावस्था पेंशन योजना की भांति दिव्यांग पेंशन योजना को भी सरलीकृत किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजन इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

सचिव समाज कल्याण ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री की इस घोषणा के तहत अब ऐसे दिव्यांगजन भी पेंशन योजना के पात्र होंगे जिनके पुत्र या पौत्र 20 वर्ष से अधिक आयु के हैं। पहले इस स्थिति में पात्रता समाप्त हो जाती थी, लेकिन अब इस प्रावधान को हटाकर दिव्यांगजनों को राहत दी गई है। सचिव समाज कल्याण डॉ. श्रीधर बाबू अद्दांकी ने इस आशय का पत्र निदेशक समाज कल्याण को भेजते हुए निर्देश दिए हैं कि ₹4000/- मासिक आय सीमा के भीतर आने वाले समस्त दिव्यांगजन, जिनके पुत्र/पौत्र 20 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं, अब भी पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र माने जाएंगे।

दिव्यांगजनों को मिलेगी राहत

इस निर्णय से बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उन दिव्यांगजनों को भी राहत मिलेगी जिनके पुत्र या पौत्र वयस्क हो चुके हैं। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी, जिससे राज्य के हजारों दिव्यांग लाभान्वित होंगे और उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होगी।

मां नंदा देवी राजजात यात्रा: CM धामी ने दिए सख्त निर्देश, कहा- लोक कलाकारों और स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़ने का प्रयास करें….

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शासकीय आवास में नंदादेवी राजजात समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुंवर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री एवं प्रतिनिधिमंडल के मध्य वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली मां नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों एवं कुशल प्रबंधन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।

सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली मां नंदा देवी राजजात यात्रा के सकुशल व सफल संचालन तथा इसे भव्य बनाने को लेकर शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को प्रभावी समेकित कार्ययोजना तैयार कर वर्ष 2025 के अंत तक सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपरा का प्रतीक है। इसके गरिमामय आयोजन हेतु सभी विभागों को परस्पर समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रा से अधिकाधिक स्थानीय लोक कलाकारों, ग्राम पंचायतों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से किक बॉक्सिंग पदक विजेता खिलाड़ियों ने की सौजन्य मुलाकात….

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों ने सौजन्य भेंट की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत कर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रदेश के विजेता खिलाड़ियों में रजत पदक विजेता अन्नू देवी कुंवर, दीप्ति साहू तथा कांस्य पदक विजेता संजना कन्नौजिया और हर्षा सेन शामिल थीं। प्रशिक्षक श्री विशाल हियाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री छगन लाल मुंदड़ा तथा महासचिव श्री आकाश गुरुदीवान उपस्थित थे।