मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – फर्जीवाड़ा : सीपत पोंड़ी में दो सगे भाई पर दोनों की जाती अलग एक धीवर तो दूसरा आदिवासी बैगा आखिर क्या है पूरा मामला जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//छत्तीसगढ़ का बिलासपुर जिला और जिले का सीपत क्षेत्र सीपत क्षेत्र का एक छोटा सा गांव जिसका नाम है पोंड़ी जो आजकल फर्जीवाड़ा को लेकर खूब सुर्खियों में बना हुआ है यहां कुछ लोग फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे अलग-अलग सरकारी विभागों में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जगहों में अलग-अलग पोस्ट पर तैनात हैं जिसका भेद अब धीरे-धीरे खुल रहा है दबे जुबान ही सही पर गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है किसी से भी पूछने पर जानकारी तो मिल जाएगी लेकिन उनके जुबां में एक बात रहती है किसी से मेरा नाम मत लेना या मेरा नाम कहीं पर भी न्यूज़ या अन्य मीडिया में मत छापना

क्या हैं पूरा मामला?

दरअसल पोंड़ी गाँव सीपत के समीप हीं बसा हैं इस गांव में लगभग सभी जाति वर्ग के लोग रहते हैं यहाँ आदिवासियों की संख्या भी ठीक-ठाक है पर कुछ लोंग आदिवासियों के हक को छीन कर आदिवासी बैगा जाति का होने का फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने आप को आदिवासी मूल का बैगा जाती का बता कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर लिए हैं और गांव वाले इस पूरे मामले पर डर के मारे कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे हैं कोई भी मुंह खोलता है तो उसकों जान से मारने की धमकी भी इनके द्वारा दी जा रही है बताया जाता है कि इन्होंने फर्जी तरीके से आदिवासी मूल का बैगा जाति का होने का जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया है और इसी के सहारे यह सरकारी नौकरी कर रहे हैं इनकी संख्या 20 से 30 के बीच होने का दावा किया जा रहा हैं हालांकि यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इसमें कितनी सच्चाई है पर जिस तरह से यह मामला सुर्खियां बटोर रहा है गंभीर जरूर लग रहा है और इस पर निश्चित रूप से शासन प्रशासन को जांच करानी चाहिए और दूध का दूध और पानी का पानी कर देना चाहिए क्योंकि मामला सरकारी नौकरी का नहीं है मामला है आदिवासियों की हक की क्योंकि जो रियल में आदिवासी हैं जिनको नौकरी मिलनी चाहिए वह इनके जैसे फर्जी लोगों के वजह से नौकरी से वंचित हो जा रहे हैं जिनका इन नौकरियों में हक है जिनको आरक्षण मिला हुआ है उनको इन जैसे फर्जी लोगों के वजह से उनका हक नहीं मिल पा रहा है इसलिए इस पर जांच बहुत ही जरूरी है देखना होगा शासन प्रशासन कब इस पूरे मामले पर संज्ञान लेती है और जांच करा कर मूल आदिवासियों की हक छीनने वाले इन फर्जी लोगों को सजा मिलती है और कब इनको फर्जी तरीके से पाए गए नौकरी से निकाला जाता है और कानूनी कार्रवाई की जाती है।

पार्षद अश्वनी मिश्रा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बाॅंकीमोंगरा से लिखित में मांगी जानकारी,क्या है पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर….


नयाभारत कोरबा जिले के बाॅंकीमोंगरा नगर पालिका परिषद में जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र तथा राशन कार्ड बनाने,नाम जुड़वाने व कटवाने में लगने वाले अवधि की लिखित में जानकारी प्राप्त करने हेतु वार्ड 13 कटाईनार 01 पार्षद अश्वनी मिश्रा ने मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी को पत्र लिखा है,उपरोक्त विषयांतर्गत कहा गया है किवार्ड वासी द्वारा पालिका में फॉर्म जमा किया जाता है उक्त प्रपत्र को प्राप्त करने के लिए जब कई महीनो पालिका का चक्कर काटने पर अगर व्यक्ति जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र या राशन कार्ड में नाम जुड़वाने कटवाने हेतु प्रपत्र लेना चाहता है तब पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा यह कहकर प्रपत्र नहीं दिया जाता है कि जब तक घर का टैक्स जमा नहीं होगा तब तक पालिका द्वारा आपको प्रपत्र नहीं दिया जाएगा ।
क्या जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु टैक्स की बाध्यता है?
समय से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, मुख्य नगर पालिका अधिकारी से पार्षद मिश्रा ने लिखित में जानकारी प्रदान करेंने कहा है कि उपरोक्त विषय अंतर्गत प्रमाण पत्र तथा प्रपत्र प्राप्त करने में संभावित कितना समय लगेगा तथा इन प्रपत्रों को लेने हेतु टैक्स की बाध्यता है कि नहीं,अब देखना होगा कि क्या पालिका ये जानकारी लिखित में प्रदान करती है या नहीं।

CG – देह व्यापार का अंदेशा बिलासपुर पुलिस नें स्पा सेंटरों पर अभियान चलाकर किया सघन जांच पढ़े पूरी ख़बर

0 स्पा सेंटरों में कार्य करने वाले युवक युवतियों को दिया गया आवश्यक समझाइश

0 अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर किया जाएगा सख़्त कार्यवाही

0 सभी स्पा संचालकों को कर्मचारियो एवं आने वाले कस्टमर की जानकारी रखने दिया गया हिदायत

बिलासपुर//मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा पु से) द्वारा जिले में संचालित स्पा सेंटरों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि संचालित ना हो इस उद्वेश्य से सभी स्पा सेंटरों में सघन जांच कार्यवाही करने निर्देशित करते हुए अति पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल,सीएसपी सिविल लाइंस निमितेश सिंह,सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रस्मित कौर चावला,उप पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम,उप पुलिस अधीक्षक अनीता मिंज वअन्य पुलिस स्टाफ के साथ टीम तैयार कर जिले में एक साथ अलग अलग थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया गया जिसमे थाना तारबहर क्षेत्र में स्थित द एलिमेंट स्पा बांसीवाल बिल्डिंग, सनराइज स्पा व्यापार विहार,खुशी स्पा नारायण प्लाज़ा एवं थाना सरकंडा क्षेत्र में स्थित ईवा स्पा में चेकिंग किया गया, जिसमे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां संचालित होना नही पाया गया है, एहतियातन स्पा संचालकों व कर्मचारियो को आवश्यक जानकारी देते हुए संदिग्ध कार्य में संलिप्त नही होने तथा ऐसी गतिविधियों की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हिदायत दिया गया है। स्पा संचालकों को कर्मचारियो एवं आने वाले ग्राहकों की जानकारी रखने हिदायत दी गई । स्पा सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों के पहचान पत्र जिसमे आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि को चेक किया गया जिसमे सभी स्पा में मौजूद स्टाफ भारतीय पाए गए।

CG – पिता विक्रेता बेटा संभाल रहा उचित मूल्य की दुकान गरीब उपभोक्ताओं से वसूल रहा एक्स्ट्रा पैसा अधिकारी मौन मानिकचौरी का मामला पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//पचपेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मानिकचौरी के उचित मूल्य दुकान में भारी भ्रष्टाचार जनता को लूटने का मामला सामने आया है जहां विक्रेता कलेशर साहू के द्वारा गांव के उपभोक्ताओं से ₹20 प्रति किलो के हिसाब से शक्कर का पैसा लिया जा रहा है वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है बावजूद इसके मस्तूरी क्षेत्र में खाद्य विभाग के अधिकारी आंख बंद करके ऐसे कारनामों को छिपाने में लगे हुए हैं जहां सिर्फ जनता से लूट हो रही है इसके अलावा भी कलेशर साहू हिटलर शाही पर उतारू है उनके बेटे केशव साहू जो सहकारिता विभाग में किसी भी पद पर नहीं है उनके द्वारा खुलेआम उचित मूल्य दुकान में बैठकर शक्कर का वितरण किया जा रहा है और अधिकारी मौन व्रत पर चले गए हैं यह घटना पत्रकारों ने ऑन कैमरा रिकॉर्ड किया है पत्रकारों जब उचित मूल्य दुकान में कलेशर साहू से वर्जन लेने पहुंचे तो उचित मूल्य की दुकान में उनका बेटा केशव साहू शक्कर का वितरण कर रहा था जब उनसे पूछा गया कि आप कौन हैं तो उन्होंने अपना बकायदा नाम केशव साहू बताया बाद में यह जानकारी हुई कि केशव साहू तो सहकारिता विभाग के किसी भी पद में नहीं है फिर वह कैसे नियमों को ताक में रखकर धड़ल्ले से उचित मूल्य दुकान का संचालन कर रहे हैं उनके द्वारा यह भी बताया गया कि राशन दुकान में ₹20 के हिसाब से शक्कर का पैसा लिया जाता है पर छुट्टा नहीं के होने की स्थिति में ₹3 जमा होने की बात राशन कार्ड में लिखा जाता है जबकि हमने कई हितग्राहियो के राशन कार्ड को चेक किया जिसमें पर पैसा जमा होनें वाली कुछ भी नहीं लिखा गया था मतलब पैसा जमा होने की बात कहीं पर भी नहीं लिखा गया था अब यह सीधा-सीधा जनता उपभोक्ताओं से लूट का मामला है अब देखना होगा इस पूरे मामले में खाद्य विभाग में बैठे बड़े बड़े अधिकारी और खाद्य निरीक्षक क्या एक्शन लेते हैं और कब जनता क़ो लूटने का शिलशीला बंद होता है।

आज का राशिफल: बुधवार को इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

मेष राशिवालों के शादीशुदा जीवन में कोई विवाद चल रहा है तो वो पूरी तरह से खत्म होगा। वहीं जो लोग हाल के दिनों में रिलेशनशिप में आए हैं, उन्हें अपने साथी से बात करने में संकोच महसूस होगा।

दान- अमरूद
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 20
शुभ दिशा- पूर्व
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)

जिन विवाहित जातकों के प्रेम जीवन में परेशानियां चल रही हैं, वो साथी संग किसी शांत व सुंदर जगह पर जाकर संवाद करें। उम्मीद है कि बुधवार को आप अपने साथी के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे।

दान- बेर
शुभ रंग- भूरा
शुभ अंक- 18
शुभ दिशा- पश्चिम
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

विवाहित कपल के बीच बहस होने की संभावना है। वहीं, हाल के दिनों में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, उनकी अपने साथी से बेकार बातों पर बहस हो सकती है। इस समय इन बातों पर ध्यान न देना ही आपके लिए अच्छा रहेगा।

दान- धार्मिक पुस्तकें
शुभ रंग- ग्रीन
शुभ अंक- 13
शुभ दिशा- दक्षिण

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

विवाहित जातकों को अपने दांपत्य जीवन में चल रही परेशानियों के बारे में विचार करना होगा। बातचीत से जल्द कोई समाधान निकालें, नहीं तो आपकी अपने साथी से बढ़ती दूरियां कम नहीं होंगी।

दान- हरी पत्तेदार सब्जियां
शुभ रंग- नारंगी
शुभ अंक- 18
शुभ दिशा- उत्तर

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

विवाहित जातकों की कुंडली में प्रेम संबंध का कारक ग्रह शुक्र अच्छी स्थिति में है, जो कि आपकी लव लाइफ में किसी भी बड़ी परेशानी को आने से रोकेगा। उम्मीद है कि ये दिन आपके हित में ही रहेगा। लेकिन अपने गुस्से पर काबू रखें और जल्दी से किसी पर विश्वास न करें।

दान- इत्र
शुभ रंग- हल्का हरा
शुभ अंक- 22
शुभ दिशा- पूर्व

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

विवाहित जातक और उनके जीवनसाथी के बीच की सारी अनबन खत्म होगी। सिंगल जातकों के जीवन में प्यार का आगमन गणेश जी की कृपा से एक बार फिर हो सकता है।

दान- हरे रंग की चुनरी
शुभ रंग- जामुनी
शुभ अंक- 32
शुभ दिशा- उत्तर-पूर्व

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

विवाहित जातक अपने साथी की भावनाओं की परवाह किए बिना उनसे अपशब्द बोल सकते हैं, जिस कारण उन्हें बहुत दुख होगा। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का दिन रोजाना की तुलना में ज्यादा अच्छा रहेगा।

दान- हरे रंग की चूड़ियां
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक- 23
शुभ दिशा- पश्चिम

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

विवाहित जातकों का अपने साथी से झगड़ा हो सकता है, जिस दौरान आपका साथी आपको कुछ चुभने वाले शब्द कह सकता है। जो लोग लंबे वक्त से सिंगल हैं, उनकी किसी दोस्त से शादी की बात चल सकती है।

दान- हरी घास
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 12
शुभ दिशा- दक्षिण

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

बुधवार को वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। दिन खत्म होने से पहले जीवनसाथी संग अकेले में खुशनुमा पल बिताएंगे। सिंगल जातक किसी पुराने मित्र के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे।

दान- कांसे के बर्तन
शुभ रंग- संतरी
शुभ अंक- 21
शुभ दिशा- ईशान कोण

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

सिंगल जातक किसी दोस्त की तरफ आकर्षित हो सकते हैं। जबकि विवाहित जातक अपने साथी को खुश रखने का प्रयास करेंगे और उनके साथ खुशनुमा पल बिताएंगे। हालांकि बुधवार को घर से दूर जाना सही नहीं रहेगा।

दान- हरे कपड़े
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 08
शुभ दिशा- अग्नि कोण

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

विवाहित जातकों का साथी उन्हें खुश करने के लिए किसी रोमांटिक जगह पर लेकर जा सकता है, जिससे दोनों को खुशी मिलेगी। सिंगल जातकों का मन परेशान रहेगा और किसी भी काम में दिल नहीं लगेगा। इसके अलावा जीवन में प्यार के आने के भी योग नहीं हैं।

दान- हरी सब्जियां
शुभ रंग- पिंक
शुभ अंक- 05
शुभ दिशा- उत्तर

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

मीन राशि के विवाहित जातक अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय नहीं बिताएंगे, बल्कि किसी न किसी कारण तनाव रहेगा। सिंगल जातक किसी अनजान शख्स पर जल्दी से भरोसा न करें। अन्यथा वो आपका विश्वास तोड़ सकता है।

दान- हरी मूंग
शुभ रंग- लाल
शुभ अंक- 03
शुभ दिशा- ईशान कोण

Uttarakhand News: दिव्यांगजनों के लिए सीएम धामी का बड़ा फैसला, पेंशन योजना होगी और अधिक सरल….

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिव्यांगजनों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुपालन में वृद्धावस्था पेंशन योजना की भांति दिव्यांग पेंशन योजना को भी सरलीकृत किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजन इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें.

बता दें कि मुख्यमंत्री धामी की इस घोषणा के तहत अब ऐसे दिव्यांगजन भी पेंशन योजना के पात्र होंगे जिनके पुत्र या पौत्र 20 वर्ष से अधिक आयु के हैं. पहले इस स्थिति में पात्रता समाप्त हो जाती थी, लेकिन अब इस प्रावधान को हटाकर दिव्यांगजनों को राहत दी गई है.

सचिव समाज कल्याण डॉ. श्रीधर बाबू अद्दांकी ने इस आशय का पत्र निदेशक समाज कल्याण को भेजते हुए निर्देश दिए हैं कि ₹4000 रुपए मासिक आय सीमा के भीतर आने वाले समस्त दिव्यांगजन, जिनके पुत्र-पौत्र 20 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं, अब भी पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र माने जाएंगे.

इस निर्णय से बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उन दिव्यांगजनों को भी राहत मिलेगी, जिनके पुत्र या पौत्र वयस्क हो चुके हैं. यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी, जिससे राज्य के हजारों दिव्यांग लाभान्वित होंगे और उन्हें सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होगी.

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बड़ी घोषणा, अग्निवीरों की टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में होगी सीधी भर्ती, 80 से अधिक पदों पर तैनाती….

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस के अवसर पर घोषणा की है कि कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में स्थापित की जा रही टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में उत्तराखण्ड के अग्निवीरों को सीधी तैनाती दी जाएगी. टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में 80 से अधिक युवाओं की भर्ती होगी.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस फोर्स की स्थापना से वृहद बाघ संरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी तथा अवैध शिकार पर रोक लगेगी. टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स का मुख्य काम बाघों के अवैध शिकार को रोकना होगा. इससे न केवल बाघ संरक्षण के प्रयासों को मजबूती मिलेगी, बल्कि अग्निवीर योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षित जवान वन क्षेत्रों में गश्त करेंगे, खुफिया जानकारी इकट्ठा करेंगे और शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. इससे वन्यजीव अपराधों पर नियंत्रण के साथ ही यह फोर्स वन और वन्यजीव से संबंधित अन्य अपराधों जैसे लकड़ी की तस्करी, अवैध खनन और अतिक्रमण पर भी नियंत्रण रखेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाघों के प्राकृतिक आवास का संरक्षण भी महत्वपूर्ण है. यह फोर्स वनों की कटाई और उनके आवास को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों को रोकने में मदद करेगी तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष का प्रबंधन में भी सहयोगी बनेगी. उन्होंने कहा कि कई बार बाघ आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष होता है. यह फोर्स ऐसी स्थितियों को संभालने और नियंत्रित करने में प्रशिक्षित होगी, ताकि दोनों पक्षों को नुकसान न हो. इस फोर्स को आधुनिक निगरानी तकनीकों, जैसे ड्रोन, थर्मल इमेजिंग और जीपीएस ट्रैकिंग से लैस किया जा सकता है, जिससे उनकी दक्षता बढ़ेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना के जवान रणनीतिक योजना और त्वरित निर्णय लेने में निपुण होते हैं. अग्निवीरों को आधुनिक हथियारों और संचार प्रणालियों के उपयोग का ज्ञान होता है, जो उन्हें वन्यजीव संरक्षण के लिए उन्नत तकनीकों का उपयोग करने में सक्षम बनाएगा. अग्निवीर राष्ट्र सेवा की भावना से ओत-प्रोत होते हैं.

उन्होंने कहा कि वन्यजीव संरक्षण भी एक प्रकार की राष्ट्र सेवा है, और यह भावना उन्हें अपने कर्तव्य के प्रति अधिक समर्पित बनाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने से उन्हें क्षेत्र के भूगोल, मौसम और स्थानीय चुनौतियों की बेहतर समझ होगी, जिससे उनका काम और प्रभावी होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे अवैध शिकार की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है. अग्निवीरों की भर्ती से स्थानीय समुदाय भी संरक्षण प्रयासों में शामिल होगा, जिससे एक सकारात्मक माहौल बनेगा. उन्होंने कहा कि यदि यह मॉडल सफल होता है, तो इसे देश के अन्य बाघ अभयारण्यों और संरक्षित क्षेत्रों में भी दोहराया जा सकता है, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर बाघ संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.

‘मावा मोदोल’ कोचिंग संस्थान का शुभारंभ: लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासन और समर्पण जरूरी – वित्त मंत्री ओपी चौधरी…

रायपुर: सफलता का कोई शॉर्टकट अथवा विकल्प नहीं होता, अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी पूरे मनोयोग और अनुशासन के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ें। उक्त आशय के विचार आज कांकेर शहर स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में निःशुल्क कोचिंग संस्थान ‘मावा मोदोल’ के शुभारंभ अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी व्यक्त किए। उन्होंने इस अवसर पर सेन्ट्रल लाईब्रेरी को नालंदा परिसर की तर्ज पर विकसित करने के लिए आश्वस्त किया।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा। उन्होंने प्रशासनिक और सार्वजनिक जीवन के अनुभव साझा करते हुए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बड़ी परीक्षाओं में वही सफल होते हैं जो विषम परिस्थितियों में भी लगातार प्रयास करते हैं। संवाद के दौरान प्रतियोगी छात्र-छात्राओं गुलशन जैन, स्नेहा सिन्हा और कुलेश्वर नंदीश्वर के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग जैसी परीक्षाओं की तैयारी के साथ सहगामी करियर विकल्प भी खुले रखने चाहिए।

सफलता के लिए अभ्यर्थी लक्ष्य पर फोकस रहें: वित्त मंत्री श्री चौधरी

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि कड़ी मेहनत और सही दिशा में किया गया प्रयास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि कांकेर जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है केवल सही दिशा और साधनों की। इस अवसर पर श्री चौधरी ने सेंट्रल लाइब्रेरी का अवलोकन किया तथा जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन किया। कार्यक्रम में विधायक श्री आशाराम नेताम एवं श्री विक्रमदेव उसेंडी सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

कांकेर में ‘मावा मोदोल’ कोचिंग संस्थान का किया शुभारंभ

गौरतलब है कि ‘मावा मोदोल’ कोचिंग संस्थान कांकेर जिला प्रशासन की विशेष पहल है, जिसके माध्यम से युवाओं को निःशुल्क कोचिंग और कैरियर मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्थान के पहले चरण में भानुप्रतापपुर में हाईटेक कोचिंग, ई-क्लास और ई-लायब्रेरी की शुरुआत हुई थी। अब दूसरे चरण में कांकेर शहर की पुरानी कचहरी चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में संस्थान की शुरुआत की गई है। यहां छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रेलवे, व्यापम, शिक्षक, वन, पुलिस, आबकारी सहित विभिन्न विभागीय परीक्षाओं की तैयारी के लिए गाइडेंस, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, साक्षात्कार, समूह चर्चा जैसी गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। परिसर में डिस्कशन रूम, ई-क्लास और स्टडी मटेरियल्स की भी समुचित व्यवस्था की गई है।

आशा महिला समूह: स्वच्छ भोजन सेवा के साथ आत्मनिर्भरता की ओर सशक्त कदम…

रायपुर: आशा महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुलदुला की रसोई का संचालन कर रही हैं, जहां मरीजों को समय पर पौष्टिक, स्वच्छ और संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पहल से न सिर्फ मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल रहा है, बल्कि समूह की सदस्य आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।

जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड की आशा महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर उल्लेखनीय कदम बढ़ा रही हैं। बिहान योजना के अंतर्गत गठित इस समूह ने यह सिद्ध कर दिखाया है कि संगठन, समर्पण और सहयोग से महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती हैं, बल्कि समाज में अपनी अलग पहचान भी बना सकती हैं।

समूह की सदस्य श्रीमती ज्ञानमुनि लकड़ा बताती हैं कि बिहान योजना से जुड़ने के बाद उन्हें प्रशिक्षण और लोन की सुविधा मिली, जिसके माध्यम से उन्होंने रसोई संचालन का ठेका लिया। अब समूह की महिलाएं पूरी निष्ठा और दक्षता के साथ भोजन निर्माण और वितरण का कार्य कर रही हैं। इस कार्य से प्रत्येक महिला को वार्षिक लगभग ₹60,000 की आमदनी हो रही है। वे कहती हैं, पहले हम सिर्फ घरेलू जिम्मेदारियों तक सीमित थीं, लेकिन अब आय अर्जित करने के साथ आत्मविश्वास और सामाजिक सम्मान भी मिला है।

उन्होंने बताया कि समूह की अधिकांश महिलाएं पहले बीपीएल श्रेणी में थीं, लेकिन अब उनकी आर्थिक स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। समूह की एक और सदस्य श्रीमती ग्लोरिया तिर्की बताती हैं, जब से समूह से जुड़ी हूँ, बहुत कुछ नया सीखा है। पहले केवल घर तक सीमित थी, अब न केवल कमाई कर रही हूँ बल्कि लोगों की सेवा भी कर पा रही हूँ।

आशा महिला समूह की यह सफलता केवल आजीविका का साधन नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण भी है। बिहान योजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में यह एक प्रेरक पहल साबित हो रही है।

सेवा सहकारी समिति कुसुमकसा में यूरिया तथा एस.एस.पी. उर्वरक का किसानों द्वारा किया जा रहा है लगातार उठाव…

रायपुर:  सेवा सहकारी समिति कुसुमकसा जिला बालोद में यूरिया तथा एस.एस.पी. उर्वरक का किसानों द्वारा लगातार उठाव किया जा रहा है। उप संचालक कृषि ने बताया कि विगत दिनों कुसुमकसा के किसानों ने सहकारी समिति में यूरिया का पर्याप्त भण्डारण नहीं होने की शिकायत जिला विपणन अधिकारी से की थी।

जहां जिला विपणन अधिकारी द्वारा किसानों से चर्चा कर उन्हें समिति में पर्याप्त यूरिया, एसएसपी उर्वरक के भण्डारण का आश्वासन दिया गया था। आज 29 जुलाई की स्थिति में सेवा सहकारी समिति, कुसुमकसा में पर्याप्त मात्रा में यूरिया 126 मी.टन, एस.एस. पी. 40.55 मी.टन तथा एम.ओ.पी. 25.85 मी.टन उर्वरक उपलब्ध है। कृषकों द्वारा इन उर्वरकों का लगातार उठाव किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला बालोद में खरीफ वर्ष 2025 हेतु उर्वरकों का सहकारी क्षेत्र में 57821 मी.टन का लक्ष्य है, जिसके विरूद्ध 38761 मी.टन. का भण्डारण तथा 35504 मी.टन का उठाव किया जा चुका है। इसी तरह निजी क्षेत्र में 19486 मी.टन का लक्ष्य था, जिसके विरूद्ध 15735 मी.टन का भण्डारण किया जा चुका है एवं 14596 मी.टन का उठाव किया जा चुका है। वर्तमान स्थिति में सहकारी क्षेत्र में 3257 मी.टन तथा निजी में 1138 मी. टन उर्वरक उपलब्ध है। जिले में इस तरह लगातार उर्वरक भण्डारण एवं वितरण का कार्य जारी है।