मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – पवित्र सावन महीने में 30 जुलाई से 8 अगस्त तक लोहर्सी में शिव महापुराण कथा का आयोजन जानें कार्यक्रम से जुड़ी सारी बातें पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पचपेड़ी तहसील के ग्राम पंचायत लोहर्सी में दिनांक 30,07,25 दिन बुधवार से शिव महापुराण कथा व पार्थिव शिवलिंग अभिषेक का आयोजन किया जा रहा है जहाँ 30 जुलाई से 8 अगस्त तक भगवान नीलकंठ भोलेनाथ की अनंत लीलाओ का अनुभव करने व कथा का रसपान करने दूर दूर से भक्त गण पहुंचने वाले है जहाँ रोज सुबह 10 से 11 बजे तक अभिषेक व नित्य पूजन होगा वही दोपहर 3 बजे से 6:30 बजे तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा यहाँ जांजगीर वाले कथा वाचक संदीप मिश्रा होंगे,यह कार्यक्रम सनातन एकता कल्याण यात्रा लोहर्सी द्वारा कराया जा रहा है जो लोहर्सी के हीं मंदिर परिसर में संपन्न होगा।

लोहर्सी सरपंच अनिल साहू नें बताया की हमारे और हमारे गाँव क्षेत्र के लोगों के लिए बड़े हर्ष की बात है की हमारे बीच पंडित प्रदीप मिश्रा आ रहें है और हम सभी गाँव वालों और क्षेत्र वालों क़ो आराध्य देव भगवान शिव जी की महिमा सुना कर हम सबको कृतार्थ करेंगे कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है और पुरे क्षेत्र वालों में शिव महापुराण कथा क़ो लेकर भारी उत्साह है और सभी पवित्र सावन महीने में होनें जा रहें इस कथा के लिए इंतजार कर रहें है।

CG- DSP की शादी पर बवाल : कानून का रखवाला हुआ बहिष्कार का शिकार, दूसरे समाज की युवती से शादी करने पर ग्रामीणों ने पूरे परिवार का किया सामाजिक बहिष्कार, FIR दर्ज…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अंतरजातीय विवाह को लेकर एक पुलिस अधिकारी के परिवार को सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे समाज की लड़की से शादी करने पर डीएसपी के परिवार का समाज के पदाधिकारियों ने सामाजिक बहिष्कार करते हुए बायकाट कर दिया है। कानून के रखवाले को जब खुद सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा तो उन्होंने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर जांच में लिया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

DSP के परिवार का सामाजिक बहिष्कार

जानकारी के मुताबिक, सरगुजा संभाग में डीएसपी मेखलेंद्र प्रताप सिंह पोस्टेड है। कुछ समय पहले उन्होंने दूसरे समाज की युवती के साथ शादी की। इस फैसले से ग्रामीणों में भारी नाराजगी थी। अब उन्होंने डीएसपी के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया। गांव में परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप है।

कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहे परिवार पुलिस से मदद की गुहार लगाई। मामले में कोटा थाना में शिकायत की गई, जिसके बाद वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रवण सिंह, धर्मेंद्र पाल और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलाहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

CG – शादी नहीं होने से युवक था परेशान, सनक ऐसा कि शिवलिंग और नंदी को खंडित कर तालाब में फेंका, ग्रामीणों में भारी आक्रोश…..

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ओरमा गांव में युवक ने शादी नहीं होने पर गुस्से में भगवान शिव की मूर्ती को खंडित कर तालाब में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मामले में ग्रामीणों के साथ सरपंच ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बालोद जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

बालोद जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओरमा में तालाब किनारे स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर शिवलिंग और नंदी की मूर्ति को खंडित कर दिया था। ग्रामीण जब मंदिर में पूजा करने गए तब मूर्तियों को खंडित देख गांव के अन्य लोगों को जानकारी दी। खंडित मूर्तियों का हिस्सा भी गायब था। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सरपंच के साथ जाकर थाने में इसकी शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस 298 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच में जानकारी मिली कि गांव के ही नरेंद्र निषाद ने ही इस तरह की हरकत की है। पुलिस कर्मी उससे पूछताछ के लिए उसके घर गए , घर वालों ने नरेंद्र के घर में नहीं होने की जानकारी दी। जब घर की तलाशी ली गई तो घर के अंदर कमरे में छुपा मिला। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

आरोपी ने बताया कि वह राज मिस्त्री का काम करता है। उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। इसी कुंठा में वह शराब पीकर 23 जुलाई की रात घर पहुंचा था। शादी ना हो पाने की कुंठा से गुस्साए नरेंद्र ने भगवान को इसका जिम्मेदार ठहराया और आधी रात को मंदिर में पहुंचकर मूर्तियां तोड़ दी और तालाब में फेंक दिया। इसके अलावा गांव के एक अन्य युवक मनोज से पुराने विवाद का बदला लेने उसके घर की चार साइकिल को भी तालाब में फेंक दिया।

आरोपी की निशानदेही पर तालाब से मूर्तियां बरामद की गई। हालांकि मूर्तियों के खंडित होने के चलते ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि जिस जगह पर शिवलिंग की स्थापना हुई थी उसी स्थान पर दूसरे शिवलिंग की स्थापना बुधवार को ग्राम समिति करेगी। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Uttarakhand News- गैर-पंजीकृत नशा मुक्ति केंद्रों पर सख्ती: मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई तेज…

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन गैर-पंजीकृत एवं मानकों से नीचे चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। प्रदेश भर में चल रहे ऐसे नशा मुक्ति केंद्रों पर औचक निरीक्षण की गति और सघन की जाएगी।

अवैध नशा मुक्ति केंद्रों की पहचान

उत्तराखण्ड सरकार राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों और स्टेट टास्क फोर्स (एसटीएफ) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें ऐसे अपंजीकृत और अवैध नशा मुक्ति केंद्रों की पहचान, जांच और बंदी की प्रक्रिया को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में सभी संबंधित एजेंसियों के बीच सामंजस्य के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करने पर सहमति बनी।

राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण और जनपद स्तरीय निरीक्षण टीमों को अब एसटीएफ की टीमें सक्रिय सहयोग देंगी। राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बिना वैध पंजीकरण के चल रहे सभी केंद्रों की पहचान की जाए, ऐसे केंद्रों पर आर्थिक दंड और कानूनी कार्रवाई हो, तत्काल बंद करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। यह पूरी प्रक्रिया मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम के तहत संचालित होगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से संयुक्त निदेशक डॉ. एस. डी. बर्मन एवं सहायक निदेशक डॉ. पंकज सिंह उपस्थित रहे।

सिंधी समाज की महिलाओं ने समुहबद्ध मनाया गोगडो पर्व

भीलवाड़ा। सिंधी समाज की महिलाओं ने शहर के वीर सांवरकर चौक, नाथद्वारा सराय, सिंधु नगर, शास्त्री नगर सहित अनेक स्थानों पर विभिन्न समूहों में सिंधी समाज का पारंपरिक गोगडो पर्व श्रावण मास की पंचमी तिथि (नाग पंचमी) मनाया गया। मूलचंद बहरवानी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की पंचमी तिथि को सिंधी समाज की महिलाओं द्वारा चौथ तिथि को मीठी कोकीयां (मीठी रोटियां) पकाकर पंचमी तिथि (नाग पंचमी) को सुबह सवेरे स्नान ध्यान कर समुहबद्ध होकर क्षेत्र के हरे भरे वृक्ष के नीचे अपने पुत्रों व भाईयों की लंबी उम्र के लिए गोबर से एक कृत्रिम प्रतिमा बनाकर व उसे नए वस्त्र धारण करवाकर उन्हें सिंदूर लगाकर कच्चे दूध व जल के छींटे देकर प्रतिमा को माला पहनाकर व गत रात्रि में पकाए गए मीठे व्यंजनों का भोग लगाकर व दीपक- अगरबती जलाकर भगवान से उनकी लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं। पूजार्चना के दौरान वर्षा सखरानी, हर्षिता विधानी, ज्योति सखरानी, निर्मला भोजवानी, रूकमणि सखरानी, अनामिका बहरवानी, चाँदनी सखरानी, सुनीता नेभवानी, चाँदनी भोजवानी, माया लालवानी, रोमा लखवानी, हेमा मामनानी, हरि भोजवानी, भगवंती भगत, अनिता नेभवानी सहित सिंधी समाज की सेंकड़ों महिलाएं मौजूद थी।

Uttarakhand Panchayat Election: पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, 58.12% मतदान दर्ज…

उत्तराखंड: राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, त्रि स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण के मतदान में 28 जुलाई को अपराह्न 4 बजे तक 58.12 प्रतिशत मतदान हो चुका है। विदित हो कि सुबह 10 बजे तक 12.42 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 29.22 प्रतिशत और दोपहर 2 बजे तक 41.95% मतदान हुआ था।

बता दें कि पहले चरण के लिए 24 जुलाई को मतदान हुआ है। इधर मतदान को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी की मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने वोटर्स से सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।

बेमेतरा जिले के पीएम श्री स्कूल उघरा की प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल को डीईओ ने किये निलंबित.. देखिए आदेश


संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा विकासखंड बेमेतरा के वित्तीय अभिलेखों का अवलोकन/ परीक्षण किया गया कैश बुक एवं बिल वाउचर का मिलान किया गया। जिसमें गंभीर वित्तीय अनियमित/ विसंगतियां पाई गई। नियमानुसार क्रय समिति का गठन नहीं किया गया है एवं व्यय की गई राशि का अनुमोदन क्रय समिति द्वारा नहीं कराया गया है। स्टॉक रजिस्टर/ भंडार पंजी में सामग्री प्राप्त पश्चात खर्च एवं शेष सामग्री का उल्लेख नहीं किया गया है तथा प्रधान पाठक द्वारा हस्ताक्षर प्रमाणित नहीं किया गया है, न ही 31 मार्च की स्थिति में भौतिक सत्यापन किया गया है। रोकड़ पंजी/ कैश बुक में आय व्यय को प्रधान पाठक द्वारा प्रमाणित नहीं किया गया है एक ही फर्म/ दुकान से एक ही दिनांक को एक ही सामान को बार-बार क्रय किया जाने का अलग अलग बिल वाउचर चस्पा किया गया है इससे स्पष्ट है कि भंडार क्रय नियम से बचने के लिए टुकड़ा टुकड़ा में बिल वाउचर लिया गया है। उक्त वित्तीय अनियमितता/ विसंगतियां के संबंध में जानकारी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल को पत्र प्रेषित किया गया किंतु उच्च कार्यालय के निर्देश की अवहेलना करते हुए प्रधान पाठक द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया।अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा के द्वारा लिखित में शिकायत की गई है कि प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल द्वारा शाला अनुदान राशि को शाला प्रबंधन समिति को विश्वास में लिए बिना खुद ही राशि आहरण कर लेती है। और आय व्यय की जानकारी नहीं दी जाती है। उक्त शिकायत की पुष्टि चैतराम सेन संकुल समन्वयक बैजलपुर द्वारा भी की गई है। प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल का उक्त कृत्य स्वेच्छचारिता को प्रदर्शित करता है। जो की सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन के उप नियम (1)(2)(3) के विपरीत है। अतः पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा की प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल को जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी एवं कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में उनका मुख्यालय निर्धारित किया जाता है।

मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का मध्यप्रदेश दौरा: रानी अहिल्याबाई होलकर राजबाड़ा और अहिल्या महल का किया भ्रमण, आस्था, संस्कृति और सेवा से जुड़ी यादगार यात्रा….

रायपुर: महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मध्यप्रदेश के दो दिवसीय प्रवास में रहीं। प्रवास के प्रथम दिन श्रीमती राजवाड़े ने खंडवा जिले में नर्मदा तट पर स्थित देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री ओंकारेश्वर महादेव के मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की जनता के कल्याण, सुख-समृद्धि और सामाजिक सौहार्द की कामना करते हुए नर्मदा पूजन भी किया। इसके पश्चात वे प्रसिद्ध महेश्वर मंदिर (जिला-खरगौन) पहुँचीं, जो देवी अहिल्याबाई होल्कर की धार्मिक आस्था और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। यहां उन्होंने महेश्वर घाट और मंदिर परिसर का भी दर्शन किया।

 मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का मध्यप्रदेश दौरा: आस्था, संस्कृति और सेवा का संगम

प्रवास के दूसरे दिन मंत्री श्रीमती राजवाड़े उज्जैन पहुँचीं। श्रीमती राजवाड़े महाकालेश्वर मंदिर में प्रातःकालीन भस्म आरती में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने शिव आराधना कर छत्तीसगढ़ की जनता के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। उज्जैन में श्री कालभैरव मंदिर के दर्शन कर उन्होंने छत्तीसगढ़ की सुरक्षा और समृद्धि की प्रार्थना की।

 मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का मध्यप्रदेश दौरा: आस्था, संस्कृति और सेवा का संगम

धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने इंदौर के ऐतिहासिक देवी अहिल्याबाई होल्कर महल (राजबाड़ा) का भ्रमण किया। यहां उन्होंने मराठा कालीन स्थापत्य कला, अहिल्याबाई की जीवन गाथा एवं प्रशासनिक कुशलता से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कीं। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई जैसी महिलाओं से प्रेरणा लेकर आज की महिलाएं भी समाज में नेतृत्व की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने इस धरोहर को महिलाओं की सामाजिक-राजनीतिक सशक्तिकरण की ऐतिहासिक मिसाल बताया।

 मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का मध्यप्रदेश दौरा: आस्था, संस्कृति और सेवा का संगम

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने इंदौर प्रवास के दौरान दृष्टिबाधित (दिव्यांग) बच्चों के लिए आयोजित रोजगार मूलक स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के आत्मविश्वास, हुनर और जिजीविषा की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।

 मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का मध्यप्रदेश दौरा: आस्था, संस्कृति और सेवा का संगम

मंत्री ने प्रशिक्षकों और सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया कि वे ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक व्यापक और समावेशी बनाएँ, जिससे दिव्यांग बच्चों को सम्मानजनक रोजगार के अवसर मिल सकें। अपने दौरे के समापन पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा, “मध्यप्रदेश की भूमि न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण है, बल्कि यहाँ की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक चेतना भी अत्यंत प्रेरणादायक है। इस प्रवास ने मुझे नई ऊर्जा दी है।

CG- 3 की मौत : भारी बारिश में कुआं धंसा, मलबे में दबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी….

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारी बारिश के चलते एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। भारी बारिश से कुआं धंसने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार के हैं। इस हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। यह घटना जड़गा चौकी के ग्राम बनवार की है।

बताया जा रहा कि कुएं में लगाए गए मोटर पंप को निकालने के दौरान अचानक पूरा कुआं धंस गया, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की कुएं के मलबे में दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आपदा बचाव दल को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस घटना से परिवार व गांव में मातम पसर गया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 30 जुलाई को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक….

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार 30 जुलाई को सवेरे 11 बजे राज्य मंत्रीपरिषद (कैबिनेट) की बैठक मंत्रालय (महानदी भवन) नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित होगी।