मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – 350 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया भाग लिया : जिला शतरंज संघ जगदलपुर के द्वारा इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में संभाग स्तरीय चेस टूर्नामेंट के समापन अवसर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर संजय पांडे शामिल हुए…

जिला शतरंज संघ जगदलपुर के द्वारा इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में संभाग स्तरीय चेस टूर्नामेंट के समापन अवसर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर संजय पांडे शामिल हुए। 350 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया भाग लिया…

जगदलपुर। मालूम हो कि रविवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पांच वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में दिव्यांग और सबसे अधिक उम्र के प्रतिभागियों के लिए विशेष पुरस्कार की व्यवस्था भी की गई। इस प्रतियोगिता में बस्तर संभाग से 350 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में राजेश त्रिपाठी, शशांक शेंडे, अशोक तिवारी, राजेश जेना, हितेश तिवारी, तरुण सारथी, अभिनव जेना, अभिषेक जेना, मिनेश पानीग्राही,बी एस ध्रुव,रोहित तिवारी, लोकेश पांडे, धनसिंह सेन, पूर्णिमा सरोज, जयश्री शेंडे, मंजू सारथी, सुकीर्ति तिवारी, सुचिस्मिता जेना, संगीता तिवारी, बबिता बेंजारे आदि उपस्थित रहे।

CG – जिला फुटबाल संघ बस्तर द्वारा स्व सिद्धार्थ मिश्रा की स्मृति में स्थानीय प्रियदर्शिनी स्टेडियम में डीएफए ट्राफी का आयोजन किया गया…

जिला फुटबाल संघ बस्तर द्वारा स्व सिद्धार्थ मिश्रा की स्मृति में स्थानीय प्रियदर्शिनी स्टेडियम में डीएफए ट्राफी का आयोजन किया गया।

जगदलपुर। मुख्य अतिथि महापौर संजय पाण्डे ने सर्वप्रथम स्व सिद्धार्थ मिश्रा के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

इस दौरान एमआईसी सदस्य संग्राम सिंह राणा, राणा घोष, संतोष मिश्रा, गौतम कुंडू, मोहन राज बसु, दंतेश्वर राव, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर के एल आजाद, राजेश राव, रविंद्र पटनायक, विश्वजीत भट्टाचार्य, दिलीप दास, रूपक मुखर्जी, दीपक वाधवानी, जोगेंद्र, ललित जी सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

CG – जगदलपुर में ‘पीपल्स केयर’ की अनूठी पहल : चंद्रशेखर आजाद सरोवर के चारो तरफ पीपल के पौधे लगाकर भविष्य के लिए किया पूर्ण सुरक्षित, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश…

पीपल्स केयर छत्तीसगढ़ द्वारा लालबाग हाउसिंग बोर्ड स्थित भुतहा तालाब में पीपल के पौधे लगाए गए।

जगदलपुर में ‘पीपल्स केयर’ की अनूठी पहल : चंद्रशेखर आजाद सरोवर के चारो तरफ पीपल के पौधे लगाकर भविष्य के लिए किया पूर्ण सुरक्षित, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जगदलपुर। इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, सुरेश गुप्ता, पार्षद नरसिंह राव, यशवंत ध्रुव, हरीश पारेख, योगेश शुक्ला, शशिनाथ पाठक, संस्था के संरक्षक योगेंद्र कौशिक, अजय परमार, शेखर बोस, किशोर जाधव, सुरेश यादव, टी महेश, ओम प्रकाश सोनी, प्रमोद मोतीवाला, ननकू द्विवेदी, एच वाय कुकड़े, रोशन झा, सचिन उपाध्याय उपस्थित रहे।

जन्मदिन पर केक काटकर खुशियां मनाना तो आम बात है, लेकिन प्रकृति को एक अनमोल तोहफा देकर इस दिन को यादगार बनाने की मिसाल आज जगदलपुर में ‘पीपल्स केयर’ संस्था ने पेश की। संस्था द्वारा जन्मदिन के अवसर पर शहर को हरा-भरा बनाने के संकल्प के साथ पीपल का पौधारोपण अभियान चलाया। यह प्रेरणादायक आयोजन आज चंद्रशेखर आज़ाद सरोवर मे हुआ। संस्था के गरिमामय कार्यक्रम मे आज महापोर संजय पांडे जी ने अपनी माता जी के स्मृति के रूप में पीपल का पौधा रोपित कर पीपल्स केयर के द्वारा किये जा रहे पुनीत कार्य की प्रशंसा कर संस्था के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया।

पीपल्स केयर दवारा नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन के द्वारा परिवार के नाम देव स्वरुप पीपल का पौधा लगाया गया।
‘पीपल्स केयर’ के सदस्यों ने संकल्प लिया कि पूर्व मे और आज जिनका जन्मदिन है उसके उपलक्ष्य में पीपल का पौधा लगाया जायेगा। उसी परिपेक्ष मे निगम के वरिष्ठ पार्षद एवम मेयर इन काउंसिल के सदस्य सुरेश गुप्ता , निर्मल पाणिग्राही, नरसिंह राव पार्षद हरीश पारेख, महेश राव, रोशन झा, स्थानीय स्वयंसेवकों ने मिलकर बड़ी संख्या में पीपल के पौधे लगा कर सरोवर को पूर्ण रूप से भविष्य के लिए सुरक्षित कर एक बड़ा ऑक्सीजन जोन की नीव रखी।

पीपल जिसे भारतीय संस्कृति में पवित्र और ऑक्सीजन का अक्षय स्रोत माना जाता है, के पौधों को रोपित कर संस्था ने दोहरा संदेश दिया। एक तो पर्यावरण संरक्षण का और दूसरा अपनी समृद्ध परंपराओं को सहेजने का।

इस अवसर पर ‘पीपल्स केयर’ के संयोजक योगेंद्र कोशिक ने बताया हमारा मानना है कि जन्मदिन सिर्फ जश्न का नहीं, बल्कि कुछ अच्छा करने का भी दिन होता है। हमने सोचा कि क्यों न इस खास मौके पर प्रकृति को कुछ लौटाया जाए। पीपल के ये पौधे न सिर्फ हमारी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा देंगे, बल्कि शहर की हरियाली में भी इजाफा करेंगे। अभियान में शामिल स्कूली बच्चों और युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला।

उन्होंने न केवल पौधे रोपे बल्कि उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया। पीपल्स केयर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं और हरियाली की यह मुहिम जगदलपुर को और भी सुंदर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

पीपल्स केयर द्वारा पूर्व मे इसी सरोवर पर सांसद बस्तर महेश कश्यप, विधायक एवम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संस्था के सयोजक योगेंद्र कोशिक के पौत्र एवम शहर के जानी मानी हस्तियों के जन्म दिन पर लगे पौधे आज हरे भरे हो चुके हैं।

इस अवसर पर पीपल्स केयर के सुरेश यादव, किशोर जाधव, अजय परमार, शेखर बोश, प्रमोद मोतिवाला, अनिरुध मिश्रा, ओम प्रकाश सोनी उपस्थित रहे।

प्रथम जन्मदिवस पर युवराज आदितेश्वर वर्मा ने निभाई गौसेवा, वर्मा परिवार ने मनाया विशेष दिन…

प्रथम जन्मदिवस पर युवराज आदितेश्वर वर्मा ने निभाई गौसेवा, वर्मा परिवार ने मनाया विशेष दिन

नई दिल्ली। वर्मा परिवार के लिए अत्यंत विशेष रहा क्योंकि इसी दिन परिवार की अगली पीढ़ी और कुलदीपक युवराज आदितेश्वर वर्मा का प्रथम जन्मदिवस बड़े ही सनातन संस्कारों और धार्मिक परंपराओं के साथ मनाया गया।

इस पावन अवसर को वर्मा परिवार ने गौसेवा के रूप में समर्पित करते हुए जौनापुर स्थित बाबा नीम करौली गौशाला पहुंचकर गौपूजन किया और गौमाता की सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

परिवार की ओर से डॉ. अभिषेक वर्मा (मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक, शिवसेना – एनडीए गठबंधन व चुनाव कार्यालय) ने कहा :

“जन्मदिवस की शुरुआत इससे पावन और श्रेष्ठ नहीं हो सकती, जब हम गौसेवा कर गौमाता का आशीर्वाद लें। हमारे ग्रंथों और सनातन संस्कृति में गौ को मां का दर्जा दिया गया है। गौमाता की सेवा और पूजन से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है।”

डॉ. वर्मा ने देशवासियों से भी आह्वान किया कि वे अपने या अपने परिजनों के जन्मदिवस को ‘गौसेवा दिवस’ के रूप में मनाएं। यदि ऐसा होने लगे तो गौमाता की स्थिति और संरक्षण में स्वतः सुधार आने लगेगा।

इस पुनीत अवसर पर वर्मा परिवार ने गौशाला की सतत सहायता का वादा करते हुए धार्मिक-सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का संकल्प दोहराया।

दो वर्ष बीतने के बाद भी विधवा मालती का नहीं बना अंत्योदय राशन कार्ड…नही मिला परिवार सहायता राशि …आखिर क्यों, जिम्मेदार कौन…?

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

हादसे में बेटे की मौत के आठ माह बाद भी परिवार सहायता राशि की फाइल तहसील में अटकी, ग्रामीण बैंक से बीमा राशि का भी नहीं चला पता

भैयाथान – विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़सरा निवासी विधवा मालती देवांगन बीते ढाई वर्षों से अंत्योदय राशन कार्ड के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रही हैं, लेकिन अब तक शासन की इस सबसे अहम योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है।

मालती का परिवार पहले ही गमों का पहाड़ झेल चुका है। उनके पति की मौत 14 नवंबर 2022 को हुई और फिर उनका कमाऊ इक्कीस वर्षीय पुत्र सतानंद जिसकी 14 अक्टूबर 2024 को सूरजपुर में थिनर में आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद मालती पूरी तरह बेसहारा हो चुकी हैं। मालती ने पुत्र की मृत्यु के बाद परिवार सहायता योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद के लिए सूरजपुर तहसील कार्यालय में समस्त दस्तावेजों व प्रक्रिया को पूर्ण कर ऑनलाइन और डाक द्वारा आवेदन भैयाथान तहसील कार्यालय भेजा। लेकिन जब उन्होंने तहसील कार्यालय भैयाथान में पदस्थ बाबू सुनीता पैकरा से प्रकरण की स्थिति पूछी तो बताया गया सूरजपुर से फाइल अब तक यहां नहीं आई है
ऑनलाइन दिख रहा है। यह सुनते-सुनते आठ माह गुजर गए। अब सवाल यह उठता है कि आखिर फाइल गई कहां? आठ माह से यह विधवा महिला इस राशि की आस लगाए बैठी है ताकि उसका जीवन यापन कुछ आसान हो सके, लेकिन सरकारी फाइलों की लेटलतीफी और खानापूर्ति ने उसकी परेशानी को और बढ़ा दिया है। मालती ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे शीघ्र परिवार सहायता राशि, बीमा राशि और अंत्योदय राशन कार्ड का लाभ दिलाया जाए ताकि उसे जीवन यापन में थोड़ी राहत मिल सके।

ग्रामीण बैंक में दो बीमा, फिर भी क्लेम राशि का अता-पता नहीं…
मालती के पुत्र स्तानंद का खाता दर्रीपारा स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में है, जहां उसने प्रधानमंत्री बीमा योजना अंतर्गत ₹20 और बजाज बीमा में ₹200 का नामांकन कराया था। हादसे के बाद जब परिवार ने बीमा क्लेम के लिए संपर्क किया तो ₹20 वाले बीमा में मृत पिता का नाम नॉमिनी होने की वजह से क्लेम निरस्त हो गया। हालांकि एक अन्य बीमा का क्लेम किया गया था, मगर आज तक उसकी राशि विधवा महिला तक नहीं पहुंच पाई है। बैंक प्रबंधन की ओर से भी कोई ठोस जानकारी नहीं दी जा रही, जिससे मालती को बार-बार बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

ढाई वर्ष में भी नहीं बना अंत्योदय राशन कार्ड…
मालती बताती हैं कि विधवा हुए उन्हें करीब ढाई साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका, लेकिन अब तक उनका अंत्योदय राशन कार्ड नहीं बन सका है। उन्होंने सरपंच के माध्यम से चार बार 35 किलो चावल मिलने हेतु आवेदन दिया, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। आज भी वह सरकारी उचित मूल्य की दुकान से सस्ते चावल के लिए तरस रही हैं।

एसडीएम ने दिया भरोसा
इस मामले की जानकारी एसडीएम सागर सिंह को दी गई, जिस पर उन्होंने कहा तत्काल इनके प्रकरण को दिखवाता हूं। विधवा महिला का अहित नहीं होगा और उसे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र दिलवाया जाएगा।”

आज का राशिफल: सोमवार को इनके होंगे वारे-न्यारे, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं

राशिफल

मेष राशि- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट-चपेट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम, संतान अच्छा है। व्यापार लगभग अच्छा रहेगा। लाल वस्तु पास रखें।

वृषभ राशि- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी की स्थिति,प्रेम की स्थिति, संतान की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। व्यापार बहुत अच्छा रहेगा। लाल वस्तु का दान करें।

मिथुन राशि- शत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा। गुणज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आर्शीवाद मिलेगा। स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम, संतान अच्छा है। व्यापार भी अच्छा है। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कर्क राशि- लिखने-पढ़ने में समय व्यतीत करें। यात्रियों के लिए अच्छा समय रहेगा। प्रेम में थोड़ा तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। संतान वाले हैं तो बच्चों की सेहत पर ध्यान रखें। बाकी व्यापार सही है। लाल वस्तु पास रखें।

सिंह राशि- गृह कलह के संकेत हैं। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम, संतान अच्छा है। व्यापार अच्छा है। लाल वस्तु पास रखें।

कन्या राशि- पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम, संतान का साथ होगा। व्यापार अच्छा। लाल वस्तु दान करना आपके लिए उचित होगा।

तुला राशि- कौटुंबिक सुख मिलेगा। लिक्विड फंड में बढ़ोतरी होगी। स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी है। प्रेम, संतान भी अच्छा है। व्यापारिक दृष्टिकोण से अभी निवेश न करें। लाल वस्तु का दान करें।

वृश्चिक राशि- भाग्य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार। प्रेम, संतान भी अच्छा। व्यापार भी अच्छा। पीली वस्तु पास रखें।

धनु राशि- चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। खर्च की अधिकता रहेगी। मानसिक परेशानी बनी रहेगी। प्रेम, संतान ठीक है। व्यापार भी ठीक रहेगा। लाल वस्तु पास रखें।

मकर राशि- आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी। यात्रा का योग बनेगा। प्रेम, संतान, व्यापार बहुत अच्छा रहेगा। लाल वस्तु का दान करें।

कुंभ राशि- कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। पिता का साथ होगा। स्वास्थ्य ठीक-ठाक। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार भी अच्छा। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि- भाग्य साथ देगा। यात्रा का योग बनेगा। कार्यों की विघ्न-बाधा खत्म होगी। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अच्छा है। लाल वस्तु पास रखें।

SPORTS – इतिहास के पन्ने में दर्ज हुआ एजबेस्टन टेस्ट भारत नें मेजबान कों हरा बनाया नया कीर्तिमान गिल आकाश रहें मैच के हीरो पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क//भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। साथ ही मेन इन ब्लू ने पहले टेस्ट मिली हार का बदला लेकर 6 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

लीड्स में अपना मौका गंवाने के बाद, भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराकर इस मैदान पर अपनी पहली जीत के साथ इतिहास रच दिया है। जसप्रीत बुमराह की जगह टीम मे शामिल किए गए आकाश दीप ने भारत के लिए 6 विकेट लिए और इंग्लिश बल्लेबाजी को तहस-नहस किया।

पहली पारी में आकाश ने 4 विके लिए थे। इस प्रकार अपनी तेज और स्किडनेस से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए युवा गेंदबाज ने मैच में दस विकेट चटकाए, खासकर ऐसी पिच पर जहां इंग्लैंड के तेज गेंदबाज कहीं भी खतरनाक नहीं लग रहे थे। भारत की यह जीत शुभमन गिल के लिए भी खास है। एक कप्तान के रूप में उनकी यह पहली जीत है। गिल ने दोनों इनिंग में अपने बल्ले से कमाल की पारियां खेली, जिसमें पहली पारी में उन्होंने दोहरा शतक (269) और दूसरी पारी में शतक (161) लगाया।

भारत ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 427/6 रन पर अपनी दूसरी पारी को घोषित करते हुए मेजबान देश को 108 ओवर में 608 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। चौथे दिन ही इंग्लैंड जब अपनी दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतरा तो चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय गेंदबाजों ने उसके 72 रन पर अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गिर गए थे। खेल के आखिरी दिन मैच बारिश के कारण एक घंटे देरी शुरू हुआ। लेकिन आकाश दीप थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद भारत के लिए विकेट लेते रहे और इंग्लैंड की दूसरी पारी को 271 रनों पर ही समेट दिया।

दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने फिर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 88 रनों की पारी खेली। पहली पारी में इस इंग्लिश विकेटकीपर ने नाबाद 184 रनों की पारी खेली थी। भारत के लिए आकाश दीप के अलावा अन्य सभी गेंदबाजों (मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर) को एक-एक सफलता मिली।

जिले के आस्था का केंद्र माँ कुदरगढ़ धाम जलमग्न … ट्रस्ट व प्रशासन सावधान न हो कोई अप्रिय घटना…

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान / ओड़गी :- जिले के प्रमुख आस्था का केन्द्र , प्राचीन कुदरगढ़ धाम, इन दिनों लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जलमग्न हो गया है। माँ बागेश्वरी देवी के इस पवित्र तीर्थ स्थल पर बारिश का कहर इस कदर बरपा है कि मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पानी भर गया है, जिसके चलते प्रशासन ने धाम के मुख्य गेट बंद कर दिए हैं और श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। आपकों बता दें कि मौसम विभाग ने सूरजपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के कारण मौसम में ठंडक तो आई है, लेकिन बारिश ने कई क्षेत्रों में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं दूसरी तरफ कुदरगढ़ धाम के जलमग्न होने की खबर ने न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को चिंता में डाल दिया है। बहरहाल मंदिर प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन स्थिति को सामान्य करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, ताकि माँ बागेश्वरी के भक्त जल्द से जल्द दर्शन के लिए धाम पहुंच सकें।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपाइयों ने अर्पित की श्रद्धांजलि…

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान – भारतीय जनता पार्टी मंडल भैयाथान के कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपाइयों ने डॉ. मुखर्जी के जीवन व उनके बलिदान को याद करते हुए उनकी जीवनी पर विस्तृत चर्चा की।

जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह व मंडल अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के सिद्धांत को लेकर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का मुखर विरोध किया था और इसी संघर्ष में उन्होंने अपने प्राण भी न्यौछावर कर दिए। मौजूद सभी ने डॉ. मुखर्जी के बताए राष्ट्रवाद व सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस दौरान शांतनु गोयल, सत्यवती दुबे,रामऔतार देवांगन, अमन प्रताप सिंह,संदीप दुबे, प्रणय सिंह,ध्रुव सारथी,राम औतार पाटिल,अभय गुप्ता, मनीत केवंट,राकेश केवट,राम प्रसाद पैकरा सहित मंडल पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, सुरित पाटिल , शुभम गुप्ता ,सहित स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

Uttarakhand news: उत्तराखंड में 9 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत चार जिलों में अधिक सतर्कता जरूरी….

देहरादून. मौसम विभाग ने आगामी 9 जुलाई तक का अलर्ट जारी किया है. रविवार को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है. विभाग की मानें तो गढ़वाल मंडल के 3 और कुमाऊं मंडल के एक जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं.

विभाग के मुताबिक गढ़वाल मंडल के 3 जिले देहरादून, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल के लिए अलर्ट जारी किया गया है. कुमाऊं के बागेश्वर जिले में बादल बरस सकते हैं. इन जिलों में गर्जना के साथ गरज चमक की भी संभावना है. वहीं प्रदेश के बाकी 9 जिलों में भी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार 7, 8 और 9 जुलाई के लिए भी मौसम का अलर्ट जारी किया गया है. 7 जुलाई को भी 6 जुलाई जैसा ही मौसम का पैटर्न रहेगा. 8 जुलाई को मानसून और भी ज्यादा सक्रिय हो सकता है. 9 जुलाई को कुमाऊं मंडल के 4 जिलों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है. इन जिलों में नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर शामिल हैं.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में मानसून सक्रिया है. राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में बहुत ज्यादा बारिश हो रही है. यहां कई सड़कें बंद पड़ी हैं. उत्तरकाशी में सेब की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.