मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में नई प्रतिभा की दस्तक: युवा डायरेक्टर की एंट्री,आज आएगा ‘नैना जोही तोर नैना’ का टीज़र….

रायपुर. यूं तो छत्तीसगढ़ की फिल्म इंडस्ट्रीज में धाकड़-धाकड़ फिल्म Director मौजूद है. लेकिन अब इस इंडस्ट्री में इनको टक्कर देने के लिए एक युवा Director की एंट्री हो रही है… नाम है तोपेश पवार.

मूलतः राजनांदगांव के रहने वाले तोपेश पेशे से पत्रकार है, लेकिन उन्हें लगता है कि उनके अंदर Director के गुण हैं और वे अपनी बातें और कहानियों से समाज में ज्यादा पॉजिटिव मैसेज पहुंचा सकता है. रामोजी फिल्म सिटी और मुंबई में डायरेक्टरों को असिस्ट करने के बाद कुछ महीनों पहले वे अपने सपने को पूरा करने के लिए रायपुर आएं और उन्होंने अपने करियर का पहला एलबम ‘नैना जोही तोर नैना’ को डायरेक्ट किया.

इस गाने को खुंटाघाट में शूट किया गया है और इस गाने को कंचन जोशी और गौरव आर ने गाया है. इस गाने के बोल सूर्या समुद्र ने लिखे है. पिछले दिनों लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 के दफ्तर में इस गाने के पोस्टर का विमोचन किया गया था. तोपेश बताते है कि वे अगले कुछ महीनों में अपना दूसरा एलबम लॉंच करने वाले है. आगे फिल्में और वेब सीरिज बनाने का भी प्लान वे कर रहे है.

उनका पहला एलबम ABHRAK STUDIOS के यू-ट्यूब चैनल के साथ-साथ Jio Sawan, Amazon Music, Gana.Com, Wink Music समेत 150 प्लेटफार्म में 11 जुलाई को रिलीज होगा. इस गाने का टीजर 7 जुलाई को ABHRAK STUDIOS के यू-ट्यूब चैनल पर शाम 5 से 6 बजे के बीच होगा.

CG NEWS- हर कोने को विकास से जोड़ने संकल्पित छत्तीसगढ़ सरकार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय….

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के हर कोने को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और संकल्पों को जमीन पर उतारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। भ्रष्टाचार के सभी रास्ते बंद कर सुशासन की स्थापना की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत आधारभूत ढाँचे और बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने के लिए अनेक योजनाओं को तेज़ी से क्रियान्वित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री साय आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के महतारी अलंकरण सम्मान समारोह में वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंडरिया क्षेत्र को समृद्ध, सशक्त और विकसित बनाने की पहल प्रारंभ हो चुकी है। इस दिशा में अनेक योजनाओं और विकास कार्यों की स्वीकृति एवं क्रियान्वयन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा - समावेशी विकास और सुशासन से बनेगा सशक्त छत्तीसगढ़रू पंडरिया के समग्र विकास के लिए की कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने रणवीरपुर में नवीन उप तहसील की स्थापना, आगामी शिक्षा सत्र से बिरेंद्र नगर में महाविद्यालय प्रारंभ करने, पंडरिया में 250 सीटर नवीन नालंदा परिसर, कुण्डा में महाविद्यालय के लिए नवीन भवन और पंडरिया में नवीन नगर पालिका भवन के निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग-130 ए के 2.1 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण कर इसे 4 लेन में उन्नत किया जाएगा।

कार्यक्रम में 72 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री के करकमलों से सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार के लिए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र अब तक 1,460 ग्राम पंचायतों में स्थापित किए जा चुके हैं और आगामी एक वर्ष में यह सुविधा सभी पंचायतों तक पहुँचाई जाएगी। रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और कम खर्चीला बनाया गया है ताकि आम नागरिकों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री श्री साय ने क्षेत्रीय विधायक श्रीमती भावना बोहरा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए 5 निःशुल्क बस सेवाओं की शुरुआत केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि बेटियों के आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इससे अब छात्राओं को महाविद्यालय आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पंडरिया के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, जब 72 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा बेटियों के लिए 5 निःशुल्क बसों की शुरुआत हो रही है। यह छत्तीसगढ़ में अपनी तरह की अनूठी पहल है।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में विकास अब केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर गाँव और क्षेत्र में समान रूप से पहुँच रहा है। आने वाला समय छत्तीसगढ़ की प्रगति का नया अध्याय होगा।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा - समावेशी विकास और सुशासन से बनेगा सशक्त छत्तीसगढ़रू पंडरिया के समग्र विकास के लिए की कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ

लोकसभा सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि यह पहल बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए महत्त्वपूर्ण साबित होगी। निःशुल्क बस सुविधा से छात्राओं को अपने सपनों को साकार करने में और अधिक संबल मिलेगा।

क्षेत्रीय विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने बताया कि पहले 3 निःशुल्क बसों का संचालन किया जा रहा था, जिन्हें अब बढ़ाकर 8 कर दिया गया है। यह सेवा पंडरिया, पांडातराई, पिपरिया, सहसपुर लोहारा एवं कवर्धा के महाविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए संबल बनेगी। उन्होंने कहा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में पिछले डेढ़ वर्षों में लगभग 600 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है। हरिनाला पुल, बाईपास और अनेक बहुप्रतीक्षित कार्य अब गति पकड़ चुके हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और गृह मंत्री श्री विजय शर्मा वर्चुअल रूप से जुड़े। पंडरिया के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में सांसद श्री संतोष पाण्डेय, विधायक श्रीमती भावना बोहरा तथा अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

CG NEWS- छत्तीसगढ़ में दूसरे इंटरनेशनल स्टेडियम की तैयारी तेज़,टीम ने किया निरीक्षण….

दुर्ग। छत्तीसगढ़ को एक और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मिलने जा रहा है. बीसीसीआई से निर्देश मिलने के बाद दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाद ये प्रदेश का दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन जाएगा.

आज विधायक गजेन्द्र यादव, कलेक्टर अभिजीत सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों ने स्टेडियम निर्माण के लिए सभी पहलुओं का मौका मुआयना किया. ड्राइंग के मुताबिक, स्टेडियम के चारों ओर खेल एरिया, पार्किंग, इंडोर और आउटडोर निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण कर पेपर वर्क को शीघ्र तैयार करने कहा गया, ताकी लीज प्रक्रिया पूरी कर निर्माण प्रारंभ किया जा सके.

बीसीसीआई द्वारा स्टेडियम को विकसित किए जाने से दुर्ग शहर को नई पहचान मिलेगी और दुर्ग का नाम देश के उमदा शहरों में गिना जाएगा. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि विजय शाह, विनय बजाज, अजय तिवारी और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तकनीकी टीम प्रभात सक्सेना, सचिन टांक समेत अन्य अधिकारियों ने मापदंड के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट आयोजन के लिए पार्किंग और पर्याप्त स्थल पर संतोष जताते हुए जमीन हस्तांतरण करने और अनुबंध प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए.

दुर्ग में व्यापार बढ़ने के साथ लोगों को मिलेगा रोजगार

बता दें कि विधायक गजेन्द्र यादव के प्रयास से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से जिला प्रशासन को इस बारे में प्रस्ताव भेजा था, जिस पर जिला क्रीड़ांगन समिति की बैठक में दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम को 33 साल की लीज पर बीसीसीआई को देने प्रस्ताव पारित किए थे. दुर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनने से दुर्ग नई ऊंचाई की ओर प्रगति करेगा. यहां का व्यापार बढ़ने के साथ ही स्थानीय नागरिकों को रोजगार भी मिलेगा.

विधायक यादव ने कहा – खिलाड़ियों को मिलेगा खेल का अच्छा वातावरण

विधायक गजेंद्र यादव ने बताया कि दुर्ग में खेल अकादमी बनने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी होंगे. शहर के राजेंद्र प्रसाद चौक से लेकर एसपी बंगला चौक तक के क्षेत्र को चारों ओर से खेलगांव की तरह विकसित करने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थल का मौका मुआयना किया गया, ताकि बीसीसीआई के मापदंड के अनुरूप जमीन को हस्तान्तरित किया जा सके. स्टेडियम को विकसित करने काम प्रारंभ किया जा रहा है, जिससे दुर्ग सहित आसपास के जिले के खिलाड़ियों को खेल का अच्छा वातावरण मिलेगा. आने वाले 2 वर्ष के भीतर दुर्ग में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट आयोजित हो सकेंगे.

वर्तमान में स्टेडियम की दर्शक क्षमता 40 हजार, इसे और बढ़ाया जाएगा

स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बीसीसीआई की एक्सपर्ट टीम तैयार करेगी. वर्तमान में स्टेडियम की दर्शक क्षमता 40 हजार है, जिसे और बढ़ाया जाएगा. स्टेडियम परिसर से लगे हुए एरिया में बास्केटबॉल, बैडमिंटन, रनिंग पाथवे रहेगा. बीसीसीआई कार्यालय, प्रवेश द्वार, एप्रोच रोड, हॉस्टल, प्रैक्टिस एरिया, मैच के पार्किंग सहित निर्माण होने वाले सभी तकनीकी टीम ने सभी पहलुओं से स्थल निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे एरिया का बिंदुवार नजरी नक्शा प्रस्तुत कर जमीन का पूरा ब्यौरा दिए. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से प्रमोदशंकर शर्मा, योगेश बागड़ी, अजय पाण्डेय, विजय अग्रवाल, जिला क्रीड़ांगन समिति से सोनू हजारे, विनय गुप्ता सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे.

CG Weather Update: फटेंगे बादल, होगी मूसलाधार बारिश, छत्तीसगढ़ में बारिश से जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग ने 4 जिलों के लिए रेड और 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया जारी….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून की बारिश का दौर जारी है। सरगुजा, बस्तर समेत कुछ जिलों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद नीचली बस्तियों में पानी भराव की स्थिति पैदा हो गई है। कई जगहों पर सड़के तालाब में बदल गई है। घरों में पानी भर गया है। मौसम विभाग की माने तो आगामी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बारिश का मुख्य केंद्र उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ हो सकता है। झमाझम बारिश से बिलासपुर की अरपा नदी समेत अन्य नदियों का जल स्तर बढ़ गया है।

सरगुजा संभाग में हो रही मूसलधार बारिश के बाद अंबिकापुर की सड़कों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। रोड पर खड़ी कई कारें आधी डूब गईं। आज रविवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है।

इधर, राजधानी रायपुर में भी सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल रही है। इसी बीच रायपुर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

रेड अलर्ट जारी

मौमस विभाग ने आज और कल के लिए बालोद, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, महासमुंद के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश हो सकती है।

ओरेंज अलर्ट जारी

वहीं, जांजगीर-चांपा, रायपुर, बेमेतरा, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, दुर्ग, कोंडागांव, के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में तेज आंधी-तूफान और गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा

मौसम विभाग के मुताबिक, औसत समुद्र तल पर मानसून गर्त सूरतगढ़, सिरसा, दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टनगंज, बांकुरा, दीघा और वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक गुजर रहा है।

आज 6 जुलाई को भारतीय समयानुसार 1430 बजे गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आस-पास के इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। अगले 2-3 दिनों के दौरान इसके झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में धीरे-धीर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

पूर्वोत्तर अरब सागर से उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण तक बनी द्रोणिका, जो पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी भागों और उसके आसपास के क्षेत्रों से होते हुए उत्तर गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, दक्षिण झारखंड तक औसत समुद्र तल से 3.1 किमी. से 5.8 किमी. के बीच बने निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़ी है, ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकी हुई है।

रायपुर के लिए पूर्वानुमान

7 जुलाई को आकाश मेघमय रहने के साथ रुक-रुक कर वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27 deg * C और 24 deg * C आसपास रहने की संभावना है।

जानिए तापमान

रायपुर माना एयरपोर्ट 27.0, बिलासपुर 25.6, पेंड्रोरोड 24.8, अंबिकापुर 26.6, जगदलपुर 27.0, दुर्ग 26.2, राजनांदगांव 26.5 तापमान रहा।

Uttarakhand News: सीएम धामी ने किया अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा….

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जनपद उत्तरकाशी के अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का आंकलन कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को पूर्व में निर्देश दिए थे कि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता पहुंचायी जाए और आवश्यक संसाधनों की कोई कमी न हो. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है. सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

Uttarakhand News: उत्तराखंड की ओर आकर्षित हो रहे पर्यटक, सीएम धामी बोले– जंगल सफारी से मिली प्रकृति की अनमोल झलक….

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को कार्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) में जंगल सफारी के दौरान वन्य जीवन की अद्भुत और रोमांचकारी झलक देखने पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह अनुभव केवल प्रकृति की सुंदरता को देखने का नहीं, बल्कि जैव विविधता और प्रकृति की अनमोल विरासत से जुड़ने का अवसर भी है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप जंगल सफारी पर्यटन को आज एक नई पहचान मिली है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखण्ड आ रहे हैं, जिससे राज्य की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार और आजीविका के नए द्वार भी खुले हैं.

इस अवसर पर सीएम ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वन विभाग, स्थानीय समुदाय और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1000 से अधिक पौधों का सामूहिक रोपण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महज एक पौधा रोपण नहीं, बल्कि मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का भावपूर्ण प्रतीक है.

मुख्यमंत्री ने वन विभाग की टीम से भी भेंट की और उनके द्वारा वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने विभाग की प्रतिबद्धता और समर्पण को राज्य की हरियाली और जैव विविधता के संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.

CG – गांजा तस्करी करने वालो पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : गांजा बिक्री करते NH 30 रायपुर रोड डोंगाघाट के पास से 01 युवक को 01 किलो 425 ग्राम अवैध गांजा के साथ बस्तर पुलिस ने धर दबोचा…

गांजा बिक्री करने वाले 01 युवक पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अवैध रूप से गांजा बिक्री करते NH 30 रायपुर रोड डोंगाघाट के पास से पकड़े गए एक आरोपी

आरोपी डोंगाघाट का निवासी हैं

आरोपी के कब्जे से 01 किलो 425 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया

जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 14,000/- रूपये

नाम आरोपी :- सुनील नाग पिता नवीन नाग उम्र 45 साल पता डोंगाघाट जगदलपुर

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति डोंगाघाट भारत पेट्रोलियम पंप के पास खड़ी ट्रक के पीछे सफ़ेद झोला में गांजा बिक्री करने ग्राहक के इंतजार में खड़ा है, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा डोंगाघाट भारत पेट्रोलियम के पास पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर बताये हुलिया के एक व्यक्ति ट्रक के पीछे सफेद झोला रखे मिलने पर उक्त व्यक्ति को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना नाम सुनील नाग पिता नवीन नाग उम्र 45 साल पता डोंगाघाट जगदलपुर का होना बताया जिनके पास में रखे एक सफ़ेद रंग के झोला की तलाशी लेने पर 1 किलो 425 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। गांजा परिवहन करना स्वीकार करने से उक्त आरोपी को 20(B) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – भोला सिंह राजपूत
उनि. – अरुण मरकाम
सउनि – परिमल दस
प्र.आर. – आनंद बघेल
आरक्षक – रवि सरदार , रवि ठाकुर , तीकरु राम कश्यप ,उत्तम ध्रुव,

CG – भाजपा ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर उन्हें याद किया…

भाजपा ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर उन्हें याद किया

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन मूल्यों को आत्मसात करें कार्यकर्ता – श्रीनिवास मिश्रा

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संपूर्ण जीवन कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरणा स्रोत – भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर उन्हें याद किया और उनका नमन करते भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व व पश्चिम नगर मंडल द्वारा संयुक्त रुप से कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अपने संबोधन में मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मरण करते हुये कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताये मार्ग व उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करें। उनके आदर्शों को अपना कर विचारों को साकार रूप प्रदान करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

भाजपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि जनसंघ के संस्थापक डा. मुखर्जी का सम्पूर्ण जीवन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरणा हैं। संगठन को गढ़ने व नई ऊंचाइयों तक पहुचानें उनके विचारों को समझे, उस पर चलते हुये आगे बढ़े। पश्चिम मण्डल उपाध्यक्ष योगेश शुक्ला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन अतुल सिम्हा ने किया व आभार प्रदर्शन सुधा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योगेन्द्र पाण्डेय, अश्विन सरडे, आर्येन्द्र आर्य,राजेन्द्र बाजपेयी, आलोक अवस्थी, दशरथ गुप्ता, गायत्री कश्यप, बृजेश शर्मा, बी जयराम,दंतेश्वर राव, संग्राम सिंह राणा, त्रिवेणी रंधारी, माहेश्वरी ठाकुर, निर्मल पाणिग्रही, दिगम्बर राव,दिनेश पाणिग्रही, संतोष बाजपेयी, अभय दीक्षित, राजेश श्रीवास्तव,दिलीप झा, श्याम सुंदर बघेल,राजपाल कसेर, कलावती कसेर,रोहित त्रिवेदी,हरीश पारेख,पितामह नायक,सुरेश मिश्रा, अभिलाष यादव,संतोष पाण्डेय, अभिषेक साव, बसंती समरथ, गीता नाग, रेखा सिंह,रोशन झा, रूपेश जैन, संतोष त्रिपाठी,राकेश तिवारी, रितेश सोनी, सतीश बाजपेयी, गायत्री बघेल, लक्ष्मी कश्यप, मनोज ठाकुर,राजेश दास, प्रेम सेठिया,गजेन्द्र पगाड़े, संतोष पाण्डेय,विनायक बेहरा,राजा यादव, मनीष सखलेचा,भुवनेश्वर ध्रुव, अनिमेष सिंह चौहान,मोहन सेठिया, जलंधर कश्यप,राजेश राव, संजीव ठाकुर, कौशल्या क्षत्रिय, रंजीता पाणिग्रही, किरण दीवान, देव भण्डारी,अमिता भारत,नरेंद्र कुमार पाण्डेय आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Uttarakhand News: सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी पर सीएम धामी सख्त, दो एफआईआर दर्ज….

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी योजनाओं का गलत तरीके से लाभ उठाने के मामले में कड़ा रुख अपनाया है. इस मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोतवाली नगर और थाना राजपुर में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं.

मामले में जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून और स्वास्थ्य विभाग की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को तहरीर दी गई. बताया गया कि सरकार की ओर से पांच लाख से कम सालाना आय वाले लोगों के राशन कार्ड बनाए जाते हैं.

अपात्र लोगों की ओर से राशन कार्ड बनाए जाने की शिकायत मिलने पर पूर्ति विभाग ने राशन कार्डो की जांच की तो कई लोगों के राशन कार्ड फर्जी पाए गए. इसी आधार पर यह लोग अपने आयुष्मान कार्ड बनाते हुए अनुचित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे थे.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी देहरादून ने मामले में कोतवाली नगर और थाना राजपुर को तत्काल मुकदमे दर्ज करवाए हैं. दोनों मामलों में पुलिस गहनता से विवेचना कर रही है.

CG News- अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का पर्दाफाश: US और कनाडा के लोगों को फंसाकर करोड़ों की ठगी, 9 आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में काॅल सेंटर खोलकर सायबर ठगी करने वाले आंतरराष्ट्रीय ठगों को पुलिस ने दबोचा है। आरोपी भिलाई में काॅल सेंटर खोलकर भारत, यूएसए और कनाडा के लोगों को चूना लगा रहे थे। कम्प्यूटर, लैपटाॅप में फर्जी लिंक के माध्यम से वायरस या बग भेजगर सुधारने के नाम पर ठगी करते थे। गिरफ्तार ठगों के पास से पुलिस ने मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटाप समेत अन्य सामान जब्त किया है।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि 5 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली थी कि चौहान टाउन में कुछ पुरुष एवं महिला मिलकर अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाकर लोगों से धोखाधडी कर रहे है। इस सूचना पर थाना सुपेला एवं चौकी स्मृति नगर की टीम गठित कर सूचना की जाँच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा चौहान टाउन बी/2 में दाबिश दी गई। इस दौरान मकान में 6 व्यक्ति व 2 महिलाये रुकी हुई थी। साथ ही होटल बेल में मुख्य सरगना अर्जुन शर्मा था, जिसे दाबिश देकर हिरासत में लिया गया।

जब्त संपत्ति

कम्पनीयों के मोबाइल, 03 नग विभिन्न कम्पनीयों के इन्टरनेट वाई-फाई राउटर, 07 लैपटॉप चार्जर, 07 नग हैड फोन, 04 मोबाईल एडाप्टर, 10 मोबाईल चार्जर वायर, आरोपीगणों के 04 नग आधार कार्ड, 04 नग वोटर आईडी कार्ड, 03 नग ड्राविंग लायसेंस कार्ड, 04 नग पेन कार्ड, 01 आर.सी. कार्ड, 01 हुक्का मय चिलम एवं पाईप, एक होण्डा एक्टीवा नं. एक्टीवा सीजी 07 बी.आर. 5307, किमती 3,38,000 रूपये एवं नगदी रकम 2,55,000 /- रूपये जुमला किमती लगभग 1300000 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है अपराध क्रमाक 783/2025 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 61(2) बीएनएस 66 (डी) आईटी एक्ट 42(2) टी.सी. एक्ट, 2023 कायम कर विवेचना में लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. संतोष थापा उम्र 24 साल सा. लाबान जिला ईस्ट खासी हिल्स, शिलोंग मेघालय

02. मुकेश नाथ उम्र 24 साल सा. ग्राम जिला ईस्ट खासी हिल्स, शिलोंग मेघालय

03. विवेक देव उम्र 24 साल सा. ग्राम थाना लाबान जिला ईस्ट खासी हिल्स, शिलोंग मेघालय

04. विशाल कर उम्र 26 साल सा. ग्राम थाना लाबान जिला ईस्ट खासी हिल्स, शिलोंग

05. अनिश आर्यन उम्र 29 साल सा. थाना बरारी जिला भागलपुर बिहार

06. अर्जुन शर्मा उम्र 23 साल सा. ग्रीनफिड कालोनी थाना सूरजकुण्ड चौकी ग्रीनफिड जिला फरीदाबाद हरियाणा

07. अमित कुमार सिंग उम्र 30 साल सा. मदनपुर खादर थाना सरिता विहार नई दिल्ली

08. पियाली देव उम्र 24 साल सा. थाना लाईथोमुखरा जिला ईस्ट काशीहिल्स शिलोंग मेघालय

09. रिया राय उम्र 27 साल सा. चौहान टाउन चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला जिला दुर्ग