मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG Crime : Facebook पर फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से दोस्ती, फिर लूट, जशपुर में नाबालिग आरोपी गिरफ्तार….

जशपुर। छत्तीसगढ़ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शातिर युवक फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें हैंडसम लड़के की फोटो लगाकर लड़कियों से दोस्ती करता था. लड़कियों को मिलने के लिए बुलाने के बाद उनका मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो जाता था. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है. पूरा मामला जशपुर जिले का है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने युवाओं से अपील है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत ही सोच समझ कर करें. अंजान लोगों को सोशल मीडिया पर फ्रैंड बनाते समय सतर्क रहें.

थाना कुनकुरी व नारायणपुर क्षेत्र की पीड़िताओं ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया है कि पीड़िताओं के पास एक फर्जी आईडी से फेसबुक व इंस्टाग्राम में फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था, जिसको एक्सेप्ट कर लिया गया था. उक्त संदेही अंजान व्यक्ति से फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से चैटिंग करते थे. इसी दौरान 26 जून को आरोपी संदेही व्यक्ति ने कुनकुरी क्षेत्र की एक नाबालिग पीड़िता को सोशल मीडिया के माध्यम से झांसे में लेते हुए शाम करीबन 7.30 बजे एक स्थान पर मिलने के लिए बुलाया. अपचारी बालक नकाब लगाकर बाइक से आया और नाबालिक पीड़िता को मिलने के लिए नियत स्थान पर ले गया.

जैसे ही अपचारी बालक ने नकाब हटाया, लड़की घबरा गई कि उक्त व्यक्ति, फेसबुक के प्रोफाइल पिक से अलग है और पीड़िता घबराकर भागने लगी, तभी आरोपी अपचारी बालक ने उसे पकड़ लिया और धमकाते हुए उससे उसके मोबाइल फोन को लूटकर भाग गया. उक्त मोबाइल फोन की कीमत 11000 रुपए थी.

दुलदुला थाना क्षेत्र में भी आरोपी ने लूटपाट की घटना काे अंजाम दिया था. पीड़िता ने भी थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि 30 जून को उसका एक अंजान फेसबुक फ्रेंड उससे बातचीत कर बाइक पर बैठाकर दुलदुला से नारायणपुर की ओर एक पर्यटक स्थल घुमाने के नाम पर ले गया. इस दौरान वह अपने चेहरे पर गमछा को बांधे रखा था, नारायणपुर पहुंचकर जब आरोपी ने अपने चेहरे में बंधे गमछा को निकाला तब पीड़िता ने देखा कि वह वो व्यक्ति नहीं है, जिसकी फोटो फेसबुक के प्रोफाइल पिक्चर में लगी है. इससे पीड़िता भयभीत हो गई और भागने लगी, मगर आरोपी ने उसे धमकाते हुए उससे मोबाइल फोन लूटकर ले लिया व उसके पास रखे 2000 रुपए को भी लूट लिया.

युवती के फोन पे से निकाले 25 हजार रुपए

आरोपी अपचारी बालक पीड़िता को वही छोड़कर वापस नारायणपुर आया. आरोपी ने पीड़िता के मोबाइल फोन से फॉरगेट पासवर्ड कर नया पासवर्ड जनरेट कर पीड़िता के मोबाइल फोन से 25000 रुपए अपने खाते में ट्रांजेक्शन कर लिया व अपने एक दोस्त के खाते में भी पीड़िता के मोबाइल फोन से 5000 रुपए को ट्रांसफर कर दिया. दोनों लूट की घटनाएं लगातार हुई थीं. दोनों लूट का पैटर्न भी एक था, जिसमें आरोपी ने फेसबुक के माध्यम से नाबालिग लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें मिलने के बहाने बुलाया और उनसे मोबाइल व रकम की लूट की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस की टीम बनाई, जिसमें पुलिस की टेक्निकल टीम भी शामिल थी.

ऐसे आरोपी तक पहुंची जशपुर पुलिस

पुलिस की टीम ने घटना में प्रयुक्त फेसबुक आईडी की जांच की तो वह फर्जी निकली. फेसबुक में लगी फोटो भी फर्जी थी, पुलिस की टेक्निकल टीम ने उक्त फर्जी फेसबुक आईडी को ट्रेस करते हुए उसके द्वारा ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल किए गए यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी से संबंधित बैंक से संपर्क कर पतासाजी की तो पता चला उक्त ट्रांजेक्शन थाना कुनकुरी क्षेत्रा के एक 17 वर्षीय नाबालिग द्वारा ऑपरेट किया जाता था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस की टीम उक्त 17 वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व बाइक को जब्त करते हुए लूटे गए दोनों मोबाइल फोन को भी बरामद किया.

बीमारी का बहाना बनाकर पीड़ितों के सहेलियों से भी ऐठें रकम

पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी नाबालिग ने पीड़िताओं के मोबाइल से फेसबुक के माध्यम से उसके सहेलियों से भी संपर्क किया था. चैट के माध्यम से बीमारी का बहाना बनाकर उनके सहेलियों से भी रुपए ले लिए थे. पुलिस की पूछताछ पर आरोपी विधि से संघर्षरत बालक ने अपराध स्वीकार किया. घटना से संबंधित पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत बाल संप्रेषण गृह जशपुर भेजा गया है.

CG NEWS: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय में आवास एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक ली, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश….

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आवास एवं पर्यावरण विभाग के विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के अतंर्गत संचालित कार्यो की जानकारी लेते हुए अधिकरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में वित्त एवं आवास पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री अंकित आंनद, एन आर डी ए के सी.ई.ओ श्री चंदन कुमार, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त श्री अवनीश शरण, रायपुर विकास प्राधिकरण के सी.ई.ओ. श्री आकाश छिकारा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवा रायपुर का सुव्यवस्थित विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है। नवा रायपुर क्षेत्र में भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुनियोजित विकास किया जायेगा। नवा रायपुर देश की सबसे आधुनिक व खुबसूरत राजधानी है। देश के आई.आई.एम., ट्रिपल आई.टी., नेशनल लॉ विश्वविद्यालय जैसे शीर्ष शिक्षण संस्थान यहां स्थापित किए गए हैं।

भविष्य में नवा रायपुर में बसाहट और बढ़ेगी इसलिए यह आवश्यक है कि आगमाी जरूरतों के हिसाब से यहां नागरिक सुविधाओं का भी विस्तार किया जाए। मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी के विस्तार के संबंध में चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। भारत सरकार द्वारा परमालकसा – खरसिया नई रेलवे लाईन का निर्माण बलौदाबाजार जिले से होकर किया जायेगा।

भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप नवा रायपुर का होगा सुनियोजित विकास

मुख्यमंत्री ने इस रेल लाईन को नवा रायपुर से जोड़ने की मंशा जाहिर करते हुए कहा कि इससे नवा रायपुर में रेल सुविधाओं का विस्तार होगा और आम नागरिको को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने भारत माला परियोजना के अंतर्गत विशाखापट्टनम को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे का निर्माण विकास के साथ आयात और निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु नवा रायपुर अटल नगर में एक लॉजिस्टीक हब की निर्माण आवश्यकता पर बल दिया।

अधिकाारियों ने बाताया कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके बनने से रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी 100 कि.मी. कम हो जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश कि नई औद्योगिक नीति से बड़ी संख्या में निवेशक आकर्षित हो रहे है। इससे यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर क्षेत्र में ऑक्सीजोन निर्माण के अंतर्गत पीपल, बरगद, करंज, नीम, अशोक, अमलतास, गुलमोहर आदि पौधों के रोपण एवं ग्रोथ कि जानकारी ली।

बैठक मे अधिकरियों ने बताया कि नवा रायपुर क्षेत्र में भविष्य में राज्य सरकार के विभिन्न आयोग-बोर्ड-निगम आदि के लिए आयोग बिडिंग कॉम्पलेक्स तैयार करने की योजना है। इसके अलावा काम-काजी महिलाओं के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल, 100 बिस्तर अस्पताल, नवा रायपुर में एक और नवीन थाना की स्थापना का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवा रायपुर क्षेत्र में नवीन भवनों के निर्माण के लिए आबंटित भू-खण्डों का समूचित उपयोग किया जाए।

मुख्यमंत्री ने आवास एवं पर्यावरण विभाग के अंतर्गत शामिल – छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, नगर तथा ग्राम निवेश, छत्तीसगढ़ भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा), रायपुर विकास प्राधिकरण के काम-काज की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

CG शराब दुकान में फर्जीवाड़ा: मिलावटी और बिना होलोग्राम वाली शराब बेचने वाला एजेंसी कर्मी गिरफ्तार…

रायपुर. जिला आबकारी और फ्लाइंग स्क्वॉड की जॉइंट टीम ने लालपुर स्थित कंपोजिट शराब दुकान में मिलावटी और बगैर होलोग्राम वाली शराब बेचकर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मी शेखर बंजारे को गिरफ्तार किया है. 22 दिन पहले आबकारी टीम ने ही फर्जीवाड़ा पकड़ा था. साथ ही काउंटर में 12 लाख रुपए शार्टेज भी मिला था. दुकान में तैनात प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मियों के खिलाफ पुलिस में फर्जीवाड़े के दो केस आबकारी विभाग ने दर्ज कराये हैं.

जिसकी पृथक से जांच जारी है. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है कि ये पूरा खेल वहां के इंचार्ज अधिकारियों के संज्ञान में था और इसकी एवज में मोटी रकम भी साहब को जाती थी. इस मामले में और आरोपी सागर सोनवानी फरार है, जिसे गिरफ्तार करने की टीम लगी हुई है. वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर राज्यस्तरीय उड़नदस्ता को नहीं मिला है. अब सवाल ये है कि जिला आबकारी विभाग की टीम ने इसे अब तक अपने पास ही क्यों रखा है!

एजेंसी के लोग भी संदेह के दायरे में

सूत्रों के मुताबिक मामले के तार मप्र से जुड़े होने की चर्चा भी है. प्लेसमेंट एजेंसी के जिम्मेदार लोग भी संदेह के दायरे में हैं. मामले में तीन-चार कर्मियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. माना जा रहा है कि इतने बड़े पैमाने में हौसले के साथ गड़बड़ी केवल सुपरवाइर और प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मी अपने स्तर पर नहीं कर सकते.

इसी वजह से केस पुलिस को भी सौंपा गया है. आबकारी टीम की जांच के दौरान फरार सुपरवाइजर शेखर बंजारे की गिरफ्तारी विभागीय टीम ने ही की है. थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोपी शेखर बंजारे पर अपने भाई के दस्तावेज के सहारे प्लेसमेंट एजेंसी की नौकरी हासिल करने का आरोप भी लगाया गया है.

सहायक आबकारी आयुक्त को किया गया था निलंबित

सूत्रों के मुताबिक तीन-चार महीने से शराब दुकान में फर्जीवाड़ा जारी होने के सबूत मिले हैं. आरोपी कर्मी शराब दुकान के सीसीटीवी कैमरे बंद कर देते थे. वहां पर बगैर होलोग्राम वाली शराब बेची जाती रही है. साथ ही होलोग्राम वाली शराब में मिलावट भी की जाती थी. सस्ती शराब को महंगी बोतलों में भरकर फर्जीवाड़ा किए जाने की भी आशंका है. इसमें आबकारी अमले की भी मिलीभगत रही है.

CG News : खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पंडरिया दौरा रद्द, वर्चुअल माध्यम से होंगे शामिल….

कवर्धा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बहुप्रतीक्षित पंडरिया दौरा आज मौसम की खराबी के चलते रद्द कर दिया गया है. खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. अब वे वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बता दें कि सीएम साय को यहां महतारी अलंकरण सम्मान कार्यक्रम में शामिल होना था, साथ ही क्षेत्रवासियों को 72 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक की विकास सौगात देनी थी. दौरे के दौरान 61 विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण और कॉलेज छात्राओं के लिए 5 नि:शुल्क बसों के संचालन की शुरुआत प्रस्तावित थी.

इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय, विधायक भावना बोहरा और बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी तय थी. कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैदान, पंडरिया में होना था, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी. हालांकि मौसम के कारण मुख्यमंत्री का दौरा रद्द करना पड़ा, अब वे इन कार्यक्रमों में वर्चुअली शामिल होंगे.

CG-प्रोफेसर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप,केबिन में बुलाकर करते थे बैड टच, कम्युनिटी डिपार्टमेंट की छात्रा ने कराई FIR दर्ज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाने में पंडित जवाहरलाल नेहरू काॅलेज में कम्युनिटी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ और प्रताड़ना का आरोप दर्ज हुआ है। मेडिकल काॅलेज की छात्रा ने यह शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर विदेश जाने वाले हैं और उनकी टिकट भी हो चुकी है।

जानिए क्या है मामला

दरअसल, मौदहापारा थाने में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल काॅलेज की छात्रा ने काॅलेज के प्रोफेसर डाॅ आशीष सिन्हा पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर मौदहापारा थाने में भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 74 और 75 2, 3, के तहत अपराध दर्ज किया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर उन्हें अपने केबिन में बुलाकर बैड टच करते थे। पीड़ित छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो प्रोफेसर ने इंटरनल एक्जाम में फेल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं प्रोफेसर काॅलेज की छात्राओं को डिजीटली भी हैरासमेंट करते थे। करीब पिछले एक सालों से काॅलेज में ऐसा ही चल रहा है।

पीड़िता छात्रा की शिकायत पर थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं, यह बाते भी सामने आई हैं कि आरोपी प्रोफेसर डाॅ आशीष सिंन्हा एक मीटिंग में शामिल होने के लिए चेक रिपब्लिक जा रहे हैं और उनकी टिकट भी बुक हो चुकी है।

Chhattisgarh Rain Alert: IMD का बड़ा अपडेट! अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, Yellow अलर्ट जारी,जाने कहां कैसा रहेगा मौसम

डेस्क : मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने कहा है कि, अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों में भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि 7 जुलाई के बाद से बारिश की गतिविधियों में इजाफा शुरू हो सकता है। इसको लेकर दुर्ग संभाग में बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है।

एक द्रोणिका समुद्र तल से बिकानेर जयपुर, आसनसोल होते हुए कोलकाता व बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। इसके अलावा उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश के आस-पास चक्रवात बना हुआ है। इसके असर से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 8 जुलाई तक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।

“रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, बेमेतरा, बालोद सहित 17 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट है। खासकर उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। रायपुर में देर रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। गरियाबंद जिले के राजिम-फिंगेश्वर क्षेत्र में भी झमाझम बारिश हुई, जिससे खेतों में पानी भर गया है।

CG बंपर जॉब अलर्ट : सुनहरा मौका,इस जिले में प्लेसमेंट कैंप से फायरमेन,सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, ड्राईवर, केयर टेकर के पदों पर होगी भर्ती,देखें डिटेल..

राजनांदगांव। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केन्द्र राजनांदगांव में 9 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में फायर एण्ड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंंट इंस्ट्रीट्यूट राम नगर सुपेला भिलाई द्वारा फायरमेन के 20 पद केवल पुरूष, सिक्यूरिटी गार्ड के 150 पद, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पद केवल पुरूष, ड्राईवर हैवी लाईसेंस के 10 पद केवल पुरूष, होम केयर टेकर सर्विस के 100 पद एवं सनसूर श्रुष्टि इंटरप्राजेस बजरंग चौक तुलसीपुर राजनांदगांव द्वारा ब्रांच मैंनेजर के 33 पद।

बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के 10 पद तथा वृंदा इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड टेड़ेसरा राजनांदगांव द्वारा फिटर के 50 पद, वेल्डर के 40 पद, गैस कटर के 35 पद, ग्राइंडर के 30 पद, हेल्पर के 50 पद, एसएपी ऑपरेटर के 3 पद, एनडीटी लेवल टू के 2 पद, असिस्टेंट इंजीनियर के 4 पद, सेफ्टी ऑफिसर के 2, क्यूए व क्यूसी इंजीनियर के 4 पद पर भर्ती की जाएगी।

CG – सोन में महिला समिति नें किया कमाल लीलागर नदी से महुआ शराब बनाने के नियत से डूबाए गए 50 बोरी लहन निकाल किया नष्ट नशा के खिलाफ मोर्चा बंदी पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोन में महिला समिति वालों ने कमाल कर दिया है बीते शनिवार को महिला समिति के करीब 100 सदस्यों ने दो टीम बनाकर अवैध रूप से शराब बनाने के लिए नदी में छिपाए हुए कम से कम 50 बोरी महुआ को नदी से निकालकर नष्ट किया है बताया जाता है कि महिला समिति वालों ने कई बार मीटिंग बुलाकर इस बात पर चर्चा किया था कि गांव में किसी प्रकार की अवैध शराब नशीली पदार्थ नहीं बेची जाएगी लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे और चंद पैसों के लिए गांव का माहौल खराब कर रहे थे जिसके वजह से महिलाओं ने कमान संभालते हुए महुआ शराब बनाए जाने के उद्देश्य से लीलागर नदी में सोन के आश्रम के पीछे छुपाए गए 50 बोरी महुआ को पानी से निकालकर नष्ट किया है गांव की महिला समिति की कुछ प्रमुख सदस्यों ने बताया कि यह शनिवार शाम को 5:00 बजे से खोजबीन में लगी हुई थी और नदी में पहुंचते ही उनके हाथ महुआ का भंडार लग गया जिसको निकालने में करीबन डेढ़ से 2 घंटे लगे बड़े-बड़े प्लास्टिक की बोरियों में 50 बोरी महुआ को निकाल कर नष्ट किया गया है आपको बताते चले कि तकरीबन 15 दिन पहले महिला समिति की इन्हीं सदस्यों के द्वारा एक व्यक्ति को अवैध महुआ शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा भी गया था हालांकि उस दिन उसने दोबारा शराब न बेचने और ना ही बनाने की बात कह कर माफी मांग ली थी पर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और फिर से महुआ शराब बनाने और बेचने में लग गया जिसके वजह से महिला समिति को यह कड़ा कदम उठाना पड़ा है जो काम आबकारी विभाग को करना चाहिए वह काम गांव की महिला समिति कर रही है और आबकारी वाले मुख्यालय के ऑफिस में बैठकर कुर्सियां तोड़ रहे हैं।

CG Railway News : बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, दुर्ग से पटना के बीच चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन…

रायपुर. रेलवे ने बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. भारतीय रेलवे ने दुर्ग से पटना के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. अब ट्रेन से बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को आठ दिन स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी.

दरअसल,पहले भी इन दोनों स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी, हालांकि वह सिर्फ दुर्ग से 06, 13, 20, एवं 27 जुलाई को उपलब्ध थी. अब नए नंबर से इन दोनों स्टेशनों के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

यह ट्रेन दुर्ग से 07, 14, 21 एवं 28 जुलाई को छूटेगी. वहीं वापसी में नई स्पेशल ट्रेन 08, 15, 22 एवं 29 जुलाई को छूटेगी, जबकि पहले से घोषित ट्रेन 07, 14, 21, एवं 28 जुलाई को पटना से रवाना होगी.

इन दोनों स्पेशल ट्रेनों में 1008 कन्फर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी. दुर्ग और पटना के बीच चलने वाली एक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08797 नंबर के साथ प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से रवाना होगी.

वापसी में 08798 नंबर से ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को छूटेगी. इस ट्रेन में दो एसी-श्री, 13 स्लीपर, 4 सामान्य, 2 एलआरडी सहित 21 कोच जुड़ेंगे, जिससे यात्रियों को 1008 कंफर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी.

CG- दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी को CBI कोर्ट ने सुनाई सजा, Hira Group की नर्सरी में मिली थी लाश….

रायपुर. 9 अप्रैल 2024 को थाना उरला निवासी आरोपी रूपेश कुमार उर्फ भोला ने अपने दोस्त विजय यादव की धारदार हथियार से हत्या कर शव को हीरा ग्रुप (Hira Group) की नर्सरी की झाड़ियों में फेंक दिया था. इस मामले की अंतिम सुनवाई में विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) ने साक्ष्यों के आधार पर हत्यारे दोस्त रूपेश कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

1000 रुपए अर्थदंड नहीं देने पर अतिरिक्त तीन माह की सजा है. अतिरिक्त लोक अभियोजक बसंत गोंड ने कोर्ट को बताया कि आरोपी रूपेश कुमार उर्फ भोला ने विजय यादव को सुनियोजित तरीके से राजेन्द्र नगर स्थित स्कूल के पास बुलाकर धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हीरा ग्रुप की नर्सरी की झाड़ियों में शव को फेंक दिया. आरोपी रूपेश बिहार के जिला मोतिहारी का निवासी है.

उरला में किराये के मकान में रहता था, वहीं उसकी दोस्ती विजय यादव से हुई. दोस्ती के कारण उसने रूपेश को किराना दुकान से उधारी में सामान दिलवाया. उधारी का पैसा नहीं देने पर वह किसी के भी सामने बार-बार टोकता था.