मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत थाना कोतवाली जगदलपुर परिसर में वृक्षारोपण किया गया…

जगदलपुर। आज दिनांक 04 /07 /2025 को पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत थाना कोतवाली जगदलपुर परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल एवं थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा भी एक-एक फूलदार एवं छायादार पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कर “एक पेड़ मां के नाम” के अभियान को गतिशीलता प्रदान किया गया।

उक्त अभियान में वन विभाग के वनमंडल अधिकारी उत्तम गुप्ता एवं कर्मचारी और बालाजी वार्ड के पार्षद हरिश पारेख एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण व पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

CG – 6 जून रविवार से होने वाले संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता : इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित होगा संभाग स्तरीय चेस टूर्नामेंट, 350 से ज्यादा प्रतिभागी लेंगे भाग…

इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित होगा संभाग स्तरीय चेस टूर्नामेंट, 350 से ज्यादा प्रतिभागी लेंगे भाग

जिला शतरंज संघ के तत्व धान में हुआ आयोजन

जगदलपुर। जिला शतरंज संघ जगदलपुर के द्वारा शनिवार को प्रेस वार्ता कर आगामी 6 जून रविवार से होने वाले संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के विषय में जानकारी दी गई।

जिला शतरंज संघ के शशांक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 जून से इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पांच वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें अंडर 9 बालक बालिका,U 12 बालक – बालिका, U15 बालक – बालिका,और अंडर 19 बालक – बालिका, वहीँ ओपन वर्ग में महिलाओं और पुरुषों को शामिल किया गया हैँ।

शशांक कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दिव्यांग और सबसे अधिक उम्र के प्रतिभागियों के लिए विशेष पुरस्कार की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए संभाग के सभी जिलों से 350 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

इस प्रतियोगिता के लिए युवा कल्याण विभाग प्रदेश शतरंज संघ का विशेष सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने हेतु प्रदेश शतरंज संघ से इस प्रतियोगिता के मुख्य आर्बिटर के रूप में.राखी देवांगन रायपुर से बस्तर आए हुए हैं।

CG – शनिवार कों कालिंदी इस्पात द्वारा मानिकचौरी और गोबरी में किया गया पौधरोपण सरपंच ग्रमीणो के साथ प्लांट प्रबंधन भी रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी कालिंदी इस्पात के द्वारा लगातार क्षेत्र में वृक्षारोपण का महा अभियान चलाया जा रहा हैँ इसी कड़ी में प्लांट प्रबंधन अपनी टीम के साथ गोबरी और मानिकचौरी महुंची जहाँ गांव के सरपंच के साथ पंच उपसरपंच और ग्रामीण उपस्थित रहें कालिंदी इस्पात के दीपक सिंह बताते हैँ की गोबरी और मानिकचौरी में सभी के साथ मिलकर शनिवार कों हजारों पौधे लगाए गए,कालिंदी इस्पात के एमड़ी आनन्द सिंघानिया कहते हैँ कि प्रकृति जीवन देने वाली शक्ति है जिसमें सभी जीवित और निर्जीव संस्थाएँ शामिल हैं। इन संस्थाओं का परस्पर संबंध हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन को बनाए रखता है। प्रकृति के पांच मुख्य तत्व हैं पृथ्वी,जल,वायु,अग्नि और आकाश,ये तत्व मिलकर इस ब्रह्मांड और हमारे जीवन को बनाते हैं.

1 पृथ्वी

यह ठोस पदार्थों,जैसे कि मिट्टी,चट्टानें, और पहाड़ों का प्रतिनिधित्व करती है.

2 जल

यह तरल पदार्थों,जैसे कि नदियाँ,झीलें, और समुद्रों का प्रतिनिधित्व करती है.

3 वायु

यह गैसों का प्रतिनिधित्व करती है,जैसे कि हवा और वातावरण.

4 अग्नि

यह गर्मी और प्रकाश का प्रतिनिधित्व करती है,जैसे कि सूर्य और आग.

5 आकाश

यह खाली स्थान या अंतरिक्ष का प्रतिनिधित्व करती है,जो अन्य तत्वों को समाहित करता है.
ये पांच तत्व प्रकृति के मूलभूत घटक हैं और इनका संतुलन हमारे जीवन के लिए आवश्यक है,इसलिए हम सबको मिलकर पर्यवारण कों संरक्षित करना चाहिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और पेड़ो कि कटाई से बचना चाहिए।

CG – चलाया स्वच्छता अभियान, जगदलपुर विधायक और महापौर ने उठाया झाड़ू , सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ का लगाया नारा…

चलाया स्वच्छता अभियान, उठाया झाड़ू

सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ का लगाया नारा

जगदलपुर। आज सुबह शहर के महाराणा प्रताप चौक में नगर निगम की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, महापौर संजय पाण्डे, अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य, पार्षद, स्वच्छता एम्बेसडर्स, स्काउट एवं गाइड्स के पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

सुबह 7:30 बजे स्वच्छता अभियान का शुभारंभ विधायक ने किया। नगर का सेवक बनकर काम करने वाले विधायक व मेयर सहित अन्य लोगों ने हाथों में झाड़ू लेकर आसपास के स्थानों में सफाई की। दोनों को सफाई करता देख उपस्थित लोग भी इस अभियान का हिस्सा बने। नगर निगम की पहल पर शनिवार सुबह नेशनल हाईवे आमागुड़ा चौक स्थित महाराणा प्रताप चौक पर सफाई अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य जगदलपुर शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाना है। विधायक किरण देव, महापौर संजय पाण्डे व सभी हाथ में झाड़ू थाम कर सड़क व चौक की सफाई करते दिखे। कचरा, झिल्ली, पन्नी व आस पास के गन्दगी को ट्राली में डालकर उसे उचित स्थान पर डंप किया। अलग-अलग टोली बनाकर लोगों ने डिवाइडर के दोनों ओर फैली गंदगी को सफाई किया। महापौर संजय पाण्डे ने बताया हर सप्ताह शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शहर के अलग-अलग वार्डों में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता महत्वपूर्ण अंग है इसलिए दलगत राजनीति से दूर होकर इसमें सभी शहरवासियों को हिस्सा लेना है। ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से जागरूकता तो फैलता ही है साथ में शहर भी स्वच्छ बनता है।

कार्यक्रम में पूर्व महापौर सफिरा साहू, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, लक्ष्मण झा, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, संजय विश्वकर्मा, राणा घोस, कलावती कसेर, पार्षद श्याम सुंदर बघेल, गजेंद्र ठाकुर, हरीश पारेख, कुबेर देवांगन, रोशन सिसोदिया, नेहा ध्रुव, गिरिजा गुप्ता, उर्मिला यादव, पारुल बोथरा, पूनम सिन्हा, गायत्री बघेल, उमा मिश्रा, यशवर्धन राव, राजपाल कसेर, राजेश श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, शशिनाथ पाठक, नवीन बोथरा, रितेश सिन्हा, वीरेंद्र जोशी, राजा यादव, दिलीप सुंदरानी, रोशन झा, मनोज महापात्र, अनिल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

आप हिंसा-हत्या के पाप से तभी बच पाओगे, पूर्ण धार्मिक तभी कहे जाओगे जब आप हर जीव पर दया करोगे – बाबा उमाकान्त महाराज

आप हिंसा-हत्या के पाप से तभी बच पाओगे, पूर्ण धार्मिक तभी कहे जाओगे जब आप हर जीव पर दया करोगे – बाबा उमाकान्त महाराज

मनुष्य का यह धर्म है कि जीते जी अपनी आत्मा को प्रभु के पास पहुंचा दिया जाए

ठिकरिया, जयपुर। बाबा उमाकान्त महाराज आश्रम, ठिकरिया, जयपुर में पूज्य बाबाजी ने बताया कि सन्तमत की साधना ही सनातन धर्म की साधना है। यही सनातन साधना है। सनातन धर्म क्यों कहते हैं? “सनक सनंदन सनकादिक सनत्कुमार” कहा गया और इन्हीं से उत्पत्ति हुई है मनुष्यों की। तो उन्होंने जो धर्म चलाया, केवल एक मानव धर्म चलाया था। यह जो अपन मानव धर्म का प्रचार कर रहे हैं, लोगों में मानवता ला रहे हैं, जीव की जो रक्षा कर रहे हैं, यही उन्होंने अपनाया था और इसका प्रचार किया था, और यही धर्म था। धर्म क्या है? “दया धर्म का मूल है, पाप मूल अभिमान। स्वामी दया न छोड़िए, जब तक घट में प्राण” जब तक शरीर में प्राण हैं, तब तक दया धर्म ना छोड़ो।

चाहे पशु, पक्षी, जमीन के नीचे के कीड़े, जमीन के जानवर हों या मनुष्य हों, सब पर दया करो

सिर्फ अपने परिवार पर ही नहीं, सब पर दया करो। यह परोपकार रूपी धर्म में आ जाएगा कि सबकी रक्षा करो। चाहे पशु, पक्षी, जमीन के नीचे के कीड़े, जमीन के जानवर हों या मनुष्य हों, सब पर दया करो। मानव हत्या तो बहुत बड़ा पाप होता है, मानव हत्या की माफ़ी तो कभी होती ही नहीं है। लेकिन आप हिंसा-हत्या के पाप से तभी बच पाओगे, पूर्ण धार्मिक तभी कहे जाओगे जब आप हर जीव पर दया करोगे। यही सनातन धर्म है। पहले के समय में लोग हिंसा-हत्या नहीं करते थे। बल्कि जीवों की रक्षा करते थे। अब भी बहुत से लोग गर्मियों में पक्षियों के पीने के लिए पानी रख देते हैं, पक्षियों को अनाज डाल देते हैं। तो यह मानव का धर्म है और यही मनुष्य शरीर के बाहरी अंगों से सेवा करने का धर्म है।

आत्मा की सेवा करना, आत्मा को बचाना यह तो बहुत बड़ा धर्म है

यह सनातन धर्म है कि अपनी आत्मा को परमात्मा तक पहुंचा दो। यह नरकों में ना जाए, नरकों में मार ना खाए; सड़ाई, गलाई, तपाई ना जाए, इसीलिए इस शरीर के रहते-रहते इसको अपने घर, अपने मालिक के पास, सतलोक पहुंचा दो। इसको मुक्ति दिला दो। और इसी काम के लिए मनुष्य शरीर मिला है। तो मनुष्य का यह धर्म है कि जीते जी अपनी आत्मा को प्रभु के पास पहुंचा दिया जाए।

CG – चोरी का 3 टन कोयला जप्त, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही…

चोरी का 3 टन कोयला जप्त, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार पर शत्-प्रतिशत अंकुश लगाने के सख्त निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में शुक्रवार को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बसदेई निवासी शत्रुधन चौधरी अपने घर के ऑटो खड़ा करने वाला गैराज में अवैध रूप से चोरी का पथर कोयला रखा है।

सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची जहां 3 टन कोयला पाया गया। शत्रुधन चौधरी को तलब कर पूछताछ किया गया। पूछताछ पर उसने बताया कि भास्करपारा ओपन कास्ट खदान से कोयला चोरी कर बिक्री करने हेतु लाकर घर में रखा था। मामले में पुलिस ने 3 टन कोयला कीमत 15 हजार रूपये का जप्त कर धारा 35(1-घ) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर शत्रुधन चौधरी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में नवपदस्थ चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल व उनकी टीम सक्रिय रही।

CG – नशीली कफ सिरप के साथ 1 गिरफ्तार, चौकी चेन्द्रा पुलिस की कार्यवाही…

नशीली कफ सिरप के साथ 1 गिरफ्तार, चौकी चेन्द्रा पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। जिले की पुलिस ने नशीली दवाओं के विक्रेताओं को नशे की सामग्री खपाने के पहले ही धरदबोचा है, आरोपी के कब्जे से 20 हजार रूपये के 47 नग नशीली कफ सिरप बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े तेवर के बाद से ही जिले की पुलिस निरंतर अवैध कारोबार व सूखा नशा के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही में लगी हुई है। इसी क्रम में दिनांक 05.07.2025 को चौकी चेन्द्रा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम अमनदोन निवासी आतीफ मोटर सायकल से नशीली सिरप बिक्री करने प्रतापपुर से भैयाथान की ओर जाने निकला है।

चौकी चेन्द्रा पुलिस सूचना की तस्दीक व कार्यवाही के लिए ग्राम पकनी में घेराबंदी लगाकर मोटर सायकल सहित मोहम्मद आतीफ पिता स्व. मोहम्मद सलीम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अमनदोन थाना प्रतापपुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से ऑनरेक्स कफ सिरप 47 नग पाया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 20 हजार रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी चेन्द्रा लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक शत्रुध्न पोर्ते, आरक्षक अमित कुमार सिंह, जगत पैंकरा, मनोज जायसवाल व कमलेश्वर सिंह सक्रिय रहे।

CG – सूरजपुर में पुलिस जवानों का थाना-चौकी स्तर पर मनाया जा रहा है जन्मदिवस, इस खास दिन पर दी जा रही है अवकाश/परमिशन…

सूरजपुर में पुलिस जवानों का थाना-चौकी स्तर पर मनाया जा रहा है जन्मदिवस, इस खास दिन पर दी जा रही है अवकाश/परमिशन।

सूरजपुर। पुलिस जवानों का थाना-चौकी स्तर पर जन्मदिन मनाने एवं जन्मदिवस जैसे खास दिन वह अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सके इसके लिए अवकाश अथवा परमिशन देने के निर्देश डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे जिसका पालन पहले दिन से ही देखने को मिल रहा है। थानों में जवानों का जन्मदिन मनाना शुरू हो गया है और अवकाश/परमिशन भी दी जा रही है।

01 जुलाई 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा जिले के पुलिस अधिकारी व जवानों के जन्मदिन मनाने एवं अवकाश/परमिशन देने के लिए एक नई मुहिम शुरू की थी और प्रभारियों को इसके निर्देश भी दिए थे। जिसका पालन अब नियमित होते देखा जा रहा है। पुलिस कन्ट्रोल रूम में पदस्थ आरक्षक राजमोहन राजवाडे तथा चौकी बसदेई में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक अल्का टोप्पो का जन्मदिन मनाया गया। डीआईजी व एसएसपी के द्वारा इन्हें जन्म दिन के अवसर पर शुभकामना संदेश भी दिया गया।

नवपदस्थ चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल ने महिला प्रधान आरक्षक को जन्म दिन पर केक कटवाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए चौकी परिसर में मिठाई बांट कर जन्मदिन पर अवकाश/परमिशन पर रवाना किया। जिले के पुलिस मुखिया के इस मुहिम से पुलिस अधिकारियों व जवानों में आत्मीयता का भाव जागृत हुआ है और जन्मदिन पर अवकाश/परमिशन मिलने से वे अब और अधिक ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते देखे जा रहे है।

CG – वृक्षारोपण में नारीशक्ति भी लें रही बढ़ चढ़ कर हिस्सा छत्रपति शिवाजी स्कूल की शिक्षिकाओं और बेलटुकरी में महिला समूह नें किया पौधारोपण पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//केंद्र की मोदी सरकार नें जो मुहीन छेड़ी थी जिसको नाम दिया गया था एक पेड़ माँ के नाम वो छत्तीसगढ़ में खूब चल पड़ी हैँ और हर जिले और ब्लॉक लेवल पर इसको ना सिर्फ सराहा जा रहा हैँ बल्कि जमकर वृक्षारोपण भी किया जा रहा हैँ ये अब एक बड़ा रूप लें चूका हैँ जिसमे गरीब अमीर सभी अपना योगदान सुनिश्चित कर रहें हैँ और लगातार पौधारोपण किया जा रहा हैँ अच्छी बात ये हैँ की इसबार महिला शक्ति नारी शक्ति भी इसमें खूब हिस्सा लें रही हैँ और वो भी अपने माँ के नाम एक पेड़ लगा रही हैँ ऐसा हीं मस्तूरी के बेलटुकरी में एक शानदार नजारा देखने मिला जब यहाँ की महिला स्व,सहायता समूह की महिलाओं नें स्कूल प्रांगण में छायादार और फलदार पौधे रोपे और उसको सचार करने तक उसकी देखभाल करने की शपथ भी लिया ऐसा हीं कुछ भटचौरा में देखने मिला जहाँ प्राइवेट स्कूल छत्रपति शिवाजी की सभी शिक्षिकाओं नें मिलकर दर्जनों पेड़ लगाए और उसकी बड़े हो जाने तक सेवा करने की बात कही।

वृक्षारोपण क्यों हैँ जरुरी…

वृक्ष हमे जीवन दायिनी प्राणवायु प्रदान करते है। बिना के जीवन टिक पाना असंभव हे। हम पानी और भोजन के बगैर कुछ दिनो तक ज़िंदा रह सकते हे, मगर बिना प्राणवायु यानि के बगैर कुछ पल में ही हमारी मृत्यु निश्च्चित हे।

दोस्तों कुछ दशकों पहले तक मनुष्य के जीवन का आधार सिर्फ वृक्ष ही हुवा करते थे,भूतकाल में पेड़ से मनुष्य को भोजन तो प्राप्त होता ही था, साथ में वस्त्र, दवाईयां, घर, और अग्नि सभी जीवन जीने के लिए लगनेवाली वस्तुएं मनुष्य पेड़ से ही प्राप्त करता था।

वृक्षारोपण करने के उपाय, भूतकाल में वृक्ष की भूमिका कुछ ऐसी थी के फल ही भोजन था, पेड़ के पत्तो से आवास उनका रहने का घर या झोपड़ी तैयार करते थे। तथा उष्ण और खाना पकाने के लिए एक जरिया लकड़ी ही थी, प्राचीन काल से ही मनुष्य जाती जड़ी – बूटियों का इस्तमाल भी अच्छी तरह जानती है, और वे भी मुख्य स्त्रोत पेड़ से ही प्राप्त करते है। इसलिए भूतकाल के मनुष्य को वन मानव भी कहते हे।

CG – मानिकचौरी कोकड़ी मार्ग में दो बाइक आपस में भिड़े रामलाल का टुटा पैर राकेश कों गहरी चोट ओवर स्पीड बनी दुर्घटना का कारण एफआईआर पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र में बीते शुक्रवार कों मानिकचौरी से कोकड़ी पहुंच मार्ग पर दो बाइक आपस में टकरा गई जिसकी एफआईआर पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई गई हैं रिपोर्ट में प्रार्थी द्वारा बताया गया हैँ की मैं ग्राम कोकड़ी में रहता हूँ इस्पात संयंत में सुपरवाईजर का काम करता हूं कि दिनांक 04.07.2025 कों शाम 05:00 बजे मैं अपने घर पर था उसी समय मेरी भाभी चंपा बाई साहू आयी और मुझे बतायी कि तुम्हारा भाई राकेश कुमार साहू का फोन आया है वह बंधिया खार के पास एक्सीडेंट हो गया है तब मैं बंधिया खार के पास जाकर देखा तो भाई का मोटरसायकल क्रमांक CG 10 BH 9605 क्षतिग्रस्त हालत में था तथा भाई जमीन पर लेटा हुआ था जिसे पूछने पर बताया कि भाई राकेश कुमार साहू और रामलाल यादव दोनों गांव से मानिकचौरी की ओर जा रहे थे तभी बंधिया खार के पास सामने से आ रही स्प्लेंडर मोटर सायकल का चालक अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर मेरे मोटर साईकल होण्डा साईन क्रमांक CG 10 BH 9605 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मै और रामलाल यादव दोनों जनीन पर गिर गये कहकर बताया एक्सीडेंट से राकेश कुमार साहू के दोनों पैर में चोट लगा है तथा रामलाल यादव के दाहिना पैर टुटा हुआ है जिन्हे मैं निजी वाहन से खंडूजा अस्पताल भेजा हुं घटना को गांव का सतीष साहू,अमृत साह, अशोक साहू देखे हैं जो इसके चश्मदिद गवाह हैँ।