मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

युवक ने फांसी लगाकर जान दी,मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस।

नयाभारत सितेश सिरदार:– लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा गोडपारा में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विरेन्द्र राजवाड़े आ0 रामनारायण राजवाड़े उम्र लगभग 22 वर्ष ने 3 जुलाई 2025 के दरमियानी रात अपने ही घर के मयार में रस्सी का फंदा बना फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार वालों के सूचना पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है । युवक ने फांसी क्यों लगाई खुलासा नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।
लिहाजा खुदकुशी के इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है।

CG – ज्वाला बंजारे ने किया वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत वितरित किए पौधे डंगनिया में गूंजा हरियाली का संकल्प पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के ग्राम पंचायत डंगनिया में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम पहल करते हुए दिनांक 05 जुलाई 2025 को वृक्षारोपण महाअभियान प्रारम्भ किया गया। इस अभियान में जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे विशेष रूप से उपस्थित रहे और अपने हाथों से पौधारोपण कर इस पुनीत कार्य की शुरुआत की।

कार्यक्रम का उद्देश्य बढ़ते प्रदूषण,घटते जलस्तर और वैश्विक तापमान जैसी समस्याओं के समाधान हेतु जन-जागरूकता फैलाना तथा अधिकाधिक पौधारोपण को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर ग्रामीणजन,पंचायत प्रतिनिधि,स्कूली छात्र-छात्राएं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, “वृक्ष ही जीवन हैं। एक पेड़ लगाने से न केवल हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु दे सकते हैं,बल्कि जल,मिट्टी और जीवों के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यह हमारा सामूहिक उत्तरदायित्व है कि हम पर्यावरण को बचाएं और हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।”

इस अवसर पर ज्वाला बंजारे द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को निशुल्क पौधे वितरित किए गए,ताकि वे अपने घरों व खेतों में वृक्षारोपण कर इस अभियान को और अधिक प्रभावी बना सकें। पौधा वितरण के साथ-साथ उन्होंने लोगों को यह संकल्प भी दिलाया कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख करेंगे।

इस अभियान के तहत नीम,पीपल,आम,गुलमोहर और अन्य छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत डंगनिया के सरपंच हरप्रसाद भारते, सचिव लखेश्वरी साहू,रोजगार सहायक संजय बंजारे,आवास मित्र इशुराज,तथा पंचगण क्रांति सोनी,शशि टंडन उपस्थित रहे।
साथ ही गांव के सक्रिय नागरिक समारू बंजारे,उत्तरा बंजारे और आलोक टंडन भी इस अभियान में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जागरूकता और जिम्मेदारी का परिचय दिए।

ग्राम पंचायत डंगनिया के सरपंच उपसरपंच व पंचों ने जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे के इस प्रेरणादायक प्रयास की सराहना की और कहा कि उनके मार्गदर्शन में गांव में जन-जागरूकता अभियान को नई दिशा मिल रही है।

कार्यक्रम का समापन वृक्षों की महत्ता पर आधारित सामूहिक नारा लगाकर और “हर घर एक पेड़” के संकल्प के साथ किया गया।

CG – स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब SWPC की ओर से 13 जुलाई को मैग्नेटो मॉल में नारी परिधान का प्रोग्राम किया जा रहा, प्रोग्राम में मिस मैसेज भारतीय परिधान की पहनकर अपना हुनर का प्रदर्शन करेंगे…

रायपुर। स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब SWPC की ओर से 13 जुलाई को मैग्नेटो मॉल में नारी परिधान का प्रोग्राम किया जा रहा है इसमें प्रोग्राम में मिस मैसेज भारतीय परिधान की पहनकर अपना हुनर का प्रदर्शन करेंगे जो अपनी भारतीयता को प्रेजेंट करेगा यह प्रोग्राम स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब और आईकॉनिक मिलकर कर रहे हैं जो मैग्नेटो मॉल में किया जा रहा है।

इसमें स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब के सभी मेंबर बढ़-चढ़कर हिस्सा दे रहे हैं और अनेक हस्तियां इस प्रोग्राम में सम्मिलित हो रही हैं और अनेक जानी-मानी हस्तियां इस प्रोग्राम में सम्मिलित हो रही है इसमें रुद्राक्ष ज्वेलर्स, न्यू जेनरेशन थे न्यूट्रिशंस हब्स डांस अकैडमी और कई गुप अपना अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं क्लब के लोगों में इस प्रोग्राम को लेकर बहुत सी उत्साह है और इस प्रोग्राम की बढ़-चढ़कर तैयारी कर रहे हैं।

आज का राशिफल: रविवार को इनको हो सकता है धन लाभ, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

मेष : खान-पान में सावधानी रखें। कामकाज में आ रहा अवरोध दूर होकर प्रगति का रास्ता मिल जाएगा। मान-सम्मान में वृद्घि होगी। अच्छे कार्य के लिए रास्ते बना लेंगे। अपने हित के काम सुबह-सवेरे ही निपटा लें। आगे से रुपये पैसों की सुविधा नहीं मिल पाएगी। कामकाज सीमित तौर पर ही बनें। शुभांक-3-6-9

वृष : प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले कुछ सामाजिक कार्य संपन्न होंगे। कई प्रकार के हर्ष उल्लास के बीच मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे। आमोद-प्रमोद का दिन होगा और व्यावसायिक प्रगति भी होगी। स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार की अपेक्षा रहेगी। ज्ञान-विज्ञान की वृद्घि होगी और सज्जनों का साथ रहेगा। शुभांक-3-5-7

मिथुन : कुछ कार्य भी सिद्घ होंगे। व्यर्थ की भाग-दौड़ से यदि बचे तो अच्छा है। प्रियजनों से समागम का अवसर मिलेगा। अवरुद्घ कार्य संपन्न हो जाएंगे। दिमाग में निर्मूल तर्क-कुतर्क पैदा होंगे। महत्वपूर्ण कार्य को समय पर बना लें तो अच्छा ही होगा। संतान की उन्नति के योग हैं। शुभांक-4-6-7

कर्क : आशा और उत्साह के कारण सक्रियता बढ़ेगी। आगे बढ़ने के अवसर लाभकारी सिद्घ हो रहे है। कोई प्रिय वस्तु अथवा नवीन वस्त्राभूषण प्राप्त होंगे। सभा-गोष्ठियों में मान-सम्मान बढ़ेगा। धार्मिक आस्थाएं फलीभूत होंगी। कामकाज में आ रहा अवरोध दूर होकर प्रगति का रास्ता मिल जाएगा। शुभांक-2-5-6

सिंह : शिक्षा में आशानुकूल कार्य होने में संदेह है। व्यापार व व्यवसाय में स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरी में पदोन्नति की संभावना है। मित्रों से सावधानी रखें तो ज्यादा उत्तम है। शारीरिक सुख के लिए व्यसनों का त्याग करें। पठन-पाठन में स्थिति कमजोर रहेगी। दैनिक सुख-सुविधा में वृद्घि होगी। शुभांक-2-5-7

कन्या : सुख-आनंद कारक समय है। लाभदायक कार्यों की चेष्टाएं प्रबल होंगी। सक्रियता से अल्प लाभ का हर्ष होगा। कुछ महत्वपूर्ण कार्य के लिए भाग-दौड़ रहेगी। सुखद समय की अनुभूतियां प्रबल होगी। व्ययाधिक्य का अवसर आ सकता है। आपसी प्रेम-भाव में बढ़ोतरी होगी। शुभांक-3-6-7

तुला : शुभ कार्यों का लाभदायक परिणाम होगा। कामकाज की अधिकता रहेगी। लाभ भी होगा और पुराने मित्रों से समागम होगा। व्यवसायिक अभ्युदय भी होगा और प्रसन्नताएं भी बढ़ेगी। कामकाज की व्यस्तता से सुख-आराम प्रभावित होगा। धर्म-कर्म के प्रति रुचि जागृत होगी। शुभांक-5-7-9

वृश्चिक : समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। आय-व्यय की स्थिति समान रहेगी। व्यापार व व्यवसाय में ध्यान देने से सफलता मिलेगी। मेल-मिलाप से काम बनाने की कोशिश सफल होगी। कामकाज में आ रहा अवरोध दूर होकर प्रगति का रास्ता मिल जाएगा। अपने काम में सुविधा मिल जाने से प्रगति होगी। शुभांक-3-6-7

धनु : नवीन जिम्मेदारी बढ़ने के आसार रहेंगे। सुविधाओं में शनै:-शनै: बाधा आएगी। अपने काम को प्राथमिकता से करें। कारोबारी काम में बाधा उभरने से मानसिक अशांति बनी रहेगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। यात्रा का दूरगामी परिणाम मिल जाएगा। कामकाज में आ रही बाधा को दूर कर लेंगे। शुभांक-3-5-6

मकर : सुविधा और समन्वय बना रहने से कामकाज में प्रगति बन जाएगी। आर्थिक हित के काम को साधने में मदद मिल जाएगी। यात्रा शुभ रहेगी। अपने काम पर पैनी नजर रखिए। विरोधी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा। स्वास्थ्य लाभ में समय और धन व्यय होगा। परिवार में अशांति रहेगी। शुभांक-1-4-5

कुंभ : समय पक्ष का बना रहेगा। कारोबारी काम में प्रगति बनती रहेगी। लेन-देन में आ रही बाधा दूर करने के प्रयास सफल होंगे। परिश्रम प्रयास से काम बनाने की कोशिश लाभ देगी। पर प्रपंच में ना पड़कर अपने काम पर ध्यान दीजिए। कारोबारी काम में नवीन तालमेल और समन्वय बन जाएगा। शुभांक-2-5-7

मीन : यार-दोस्तों के साथ साझे में किए जा रहे काम में लाभ मिल जाएगा। पूर्व नियोजित कार्यक्रम सरलता से संपन्न हो जाएंगे। जोखिम से दूर रहना ही बुद्घिमानी होगी। यश-प्रतिष्ठा में वृद्घि व शिक्षा में परेशानी आ सकती है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। व्यापार में वृद्घि होगी। शुभांक-2-4-6

CG Liquor Scam: शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी,दर्जनों आबकारी अफसरों की हो सकती है गिरफ्तारी..

छत्तीसगढ़ में 2200 करोड़ रुपये के बहुचर्चित आबकारी घोटाले (Excise Scam) को लेकर अब कार्रवाई का दौर तेज होता दिख रहा है। ईओडब्ल्यू (EOW) और एसीबी (ACB) ने इस मामले में संलिप्त दर्जनों आबकारी अफसरों (excise officers) को विशेष न्यायालय में पेश होने का नोटिस जारी किया है।

माना जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के दौरान कई अधिकारियों की गिरफ्तारी (arrest possibility) भी हो सकती है। इस हाई-प्रोफाइल केस में यदि गिरफ्तारी होती है, तो यह छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद की अब तक की सबसे बड़ी अफसरशाही पर कार्रवाई मानी जाएगी।

राजपत्रित अधिकारी, लेकिन गिरफ्तारी की आशंका से घबराए
EOW सूत्रों के मुताबिक, अधिकांश अधिकारी अपने-अपने अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट में हाजिर होंगे। चूंकि सभी आरोपी राजपत्रित अधिकारी हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तारी से बचने के लिए न्यायालय से अग्रिम जमानत (anticipatory bail) लेनी पड़ सकती है। गौरतलब है कि सभी अधिकारी वर्तमान में विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं। ऐसे में गैरहाजिरी की स्थिति में यह सवाल उठ सकता है कि जिम्मेदारी वाला कामकाज कैसे चल रहा है।

कैसे 2200 करोड़ का सिंडिकेट खड़ा हुआ?
जांच एजेंसी की रिपोर्ट (Chhattisgarh Liquor Scam) में खुलासा हुआ है कि इस शराब घोटाले की शुरुआत फरवरी 2019 से हुई। एक संगठित सिंडिकेट (syndicate network) ने पूरे प्रदेश में डुप्लीकेट शराब की सप्लाई और अवैध वसूली का जाल बिछाया। शुरू में हर महीने 800 पेटियों की 200 ट्रक डिस्टलरी से निकाली जाती थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 400 ट्रक कर दिया गया। ये शराब दुकानों तक पहुंचाई जाती थी बिना किसी वैध दस्तावेज के।

इन जिलों में रहा घोटाले का गढ़
प्रदेश के 15 जिलों को इस अवैध सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा बनाया गया था। यहां प्रति पेटी 150 रुपये का कमीशन अधिकारियों को दिया जाता था। अवैध शराब वितरण का केंद्र रायपुर, महासमुंद, कोरबा, धमतरी, बिलासपुर जैसे जिलों में अधिक सक्रिय रहा।

शराब घोटाले में नामजद प्रमुख आरोपी अफसर
नाम पद
निरंजन दास तत्कालीन आबकारी आयुक्त (IAS)
एपी त्रिपाठी वरिष्ठ अफसर, पैसे पहुंचाने में भूमिका
जनार्दन कौरव सहायक जिला आबकारी अधिकारी
अनिमेष नेताम उपायुक्त, धमतरी
विजय सेन शर्मा उपायुक्त, महासमुंद
अरविंद कुमार पटेल सहायक आयुक्त
प्रमोद नेताम सहायक कमिश्नर
रामकृष्ण मिश्रा सहायक आयुक्त
विकास गोस्वामी सहायक आयुक्त
इकबाल खान जिला आबकारी अधिकारी
नीतिन खंडूजा सहायक अधिकारी
मंजूश्री कसेर जिला अधिकारी
अशोक कुमार सिंह जिला अधिकारी
मोहित जायसवाल जिला अधिकारी
रविश तिवारी सहायक आयुक्त
सोनल नेताम सहायक आयुक्त

CG ब्रेकिंग : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्राचार्या इस मामले में निलंबित,जाने मामला…

डेस्क :जांजगीर-चांपा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (Swami Atmanand English Medium School) सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचालित होता है, जिसमें बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। इसके बावजूद पामगढ़ के इस स्कूल में प्राचार्या एन.जे. एक्का (NJ Ekka) ने शासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए छात्रों के प्रवेश के नाम पर 15,000 से 20,000 रुपये तक की वसूली की।

अभिभावकों की शिकायत पर खुला मामला

कुछ समय पहले कई अभिभावकों ने प्राचार्या एन.जे. एक्का (NJ Ekka) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि प्रवेश के अलावा टाई-बेल्ट जैसी जरूरी चीजों के नाम पर भी हर छात्र से 300 रुपये लिए गए। यह बात सामने आते ही शिक्षा विभाग (Education Department) ने मामले को गंभीरता से लिया।

जांच में सही पाए गए आरोप

शिकायतों की पुष्टि के लिए विभाग ने एक सदस्यीय जांच समिति बनाई। इस समिति ने स्कूल पहुंचकर दस्तावेज खंगाले और अभिभावकों से बात की। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि आरोप सही हैं। रिपोर्ट में साफ कहा गया कि यह स्कूल सरकारी योजना का हिस्सा है, जिसमें किसी भी प्रकार की फीस वसूली पूरी तरह से गलत है।

तत्काल प्रभाव से निलंबन और अटैचमेंट

जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग के अवर सचिव (Under Secretary) के पास पहुंची, जिसके बाद उन्होंने प्राचार्या एन.जे. एक्का (NJ Ekka) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर-चांपा (DEO Office Janjgir-Champa) में अटैच कर दिया गया है।

CG-बालिका से छेड़छाड़ मामले में सख्त हुए कलेक्टर, स्कूल की मान्यता रद्द, चार अन्य संस्थानों को सुधार के लिए जारी किया नोटिस….

बलौदाबाजार। सुहेला में एक नाबालिग छात्रा से परीक्षा के दौरान शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ के मामले में कलेक्टर दीपक सोनी ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर स्व. डी.आर. वर्मा स्मृति शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित पांच स्कूलों में से शाश्वत लिटिल स्टार स्कूल, सुहेला की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है.

वहीं 4 अन्य स्कूलों को गुणवत्ता सुधारने, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति और अन्य जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है. संस्थान को 15 दिन की मोहलत दी गई है. यदि इस अवधि में सभी कमियां दूर नहीं की जातीं, तो बाकी चार स्कूलों की मान्यता भी रद्द कर दी जाएगी. कलेक्टर की इस कार्रवाई से शिक्षा संस्थानों में हड़कंप मच गया है.

देखें आदेश की कॉपी:

जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
जिला जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, स्व. डी.आर. वर्मा स्मृति शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित स्कूलों की जांच के लिए छह सदस्यीय दल गठित किया गया था. इस समिति ने 9 जून 2025 को सुहेला स्थित शांति देवी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में जांच कर छेड़छाड़ की घटना की पुष्टि की और विद्यालय में संसाधनों एवं मापदंडों की कमी पाई.

जांच रिपोर्ट के बाद शाश्वत लिटिल स्टार स्कूल सुहेला की मान्यता रद्द कर दी गई. साथ ही आरोपी शिक्षक शैलेष वर्मा के विद्यालय परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. संचालक और प्राचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि वे एक सप्ताह में स्कूल परिसर से आवास अन्यत्र स्थानांतरित करें.

इन चार स्कूलों को जारी हुआ नोटिस

  • शांति देवी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सुहेला
  • शांति देवी लिटिल स्टार स्कूल सुहेला
  • शांति देवी स्कूल रावन
  • शांति देवी स्कूल दतान

इन सभी स्कूलों में संसाधनों एवं मापदंडों की कमी मिलने पर निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया गया. 15 दिन में सभी खामियां दूर करने के आदेश दिए गए हैं. ऐसा न करने पर इनकी मान्यता रद्द की जाएगी.

जिला साहू समाज का बड़ा प्रदर्शन
गौरतलब है कि सुहेला में हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद जिला साहू समाज ने स्कूल की मान्यता रद्द करने और आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. इसके साथ ही सुहेला में जोरदार प्रदर्शन भी किया गया था.

कलेक्टर का सख्त संदेश
कलेक्टर दीपक सोनी ने स्पष्ट कहा है कि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. दोषियों और लापरवाह संस्थानों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना से निखरेगा खिलाड़ियों का कौशल, राज्य सरकार देगी प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति और संसाधनों की सुविधा….

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पर्यटक आवास गृह, टनकपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चम्पावत जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से बाल संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सीधा संवाद स्थापित किया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों में खेल गतिविधियों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करना और खिलाड़ियों से उनकी आवश्यकताओं और सुझावों पर चर्चा करना रहा.

मुख्यमंत्री ने रा.इ.का. चम्पावत के गौरव, रा.इ.का. पाटी की प्रीति, रा.बा.इ.का. टनकपुर की कंचन, रा.इ.का. चौमेल के सागर और रा.बा.इ.का. चम्पावत की मोनिका से बातचीत कर खेल सुविधाओं, संसाधनों और प्रशिक्षण संबंधी जानकारी ली. विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना से नियमित लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे उनके खेल कौशल को संवारने में मदद मिल रही है.

मुख्यमंत्री धामी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे पढ़ाई के साथ खेलों को भी बराबर महत्व दें. उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड केवल देवभूमि नहीं, बल्कि खेलभूमि के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है. उन्होंने युवाओं को अमृतकाल का सारथी बताते हुए अनुशासन, समय प्रबंधन और कठिन परिश्रम के महत्व पर बल दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को सशक्त मंच देने और खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने राज्य की खेल नीति और मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना जैसे प्रयासों को युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.

Uttarakhand News: सीएम धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को दिखाई हरी झंडी, बोले– श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी….

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra) के लिए आए पहले दल को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम ने कहा कि “कैलाश मानसरोवर यात्रा का दल अपने मुख्य पड़ाव, टनकपुर से आगे निकल गया है. कल रात को ही श्रद्धालुओं का दल यहां पहुंच गया था. यात्रियों की सुरक्षा के लिए, उनकी यात्रा अच्छी हो और किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं.”

सीएम ने आगे कहा कि यह अत्यंत कठिन यात्रा है, जहां मौसम की स्थिति भी बनी रहती है और भू-स्खलन के रास्ते भी हैं लेकिन उसके बावजूद हमारे राज्य निगम के द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाईं गई हैं. बहुत उत्साहपूर्ण माहौल है. सभी यात्री उत्साह से परिपूर्ण हैं. मैं सभी की यात्रा सफलता की कामना करता हूं”.

बता दें कि देवभूमि उत्तराखण्ड के टनकपुर में कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 की शुरुआत हो गई है. शुक्रवार को पर्यटन आवास गृह टनकपुर में श्रद्धालुओं के प्रथम दल का भव्य स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक उत्साह के साथ हुआ. “बम-बम भोले” के जयघोष और ढोल-दमऊ की गूंज के साथ यात्रियों का स्वागत छोलिया नृत्य, आरती, तिलक, पुष्पवर्षा और फूलमालाओं के साथ आत्मीय भाव से किया गया. इस प्रथम दल में कुल 45 यात्री शामिल हैं, जिसमें 32 पुरुष और 13 महिलाएं, देश के विभिन्न राज्यों से आए हैं.

Uttarakhand News: सीएम धामी ने खेत में की धान रोपाई, किसानों के परिश्रम को किया नमन, बोले– अन्नदाता हमारी संस्कृति और अर्थव्यवस्था की रीढ़…

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में शनिवार को अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया। उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं।

इंद्र और मेघ देवता की वंदना की

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की। मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह पहल उत्तराखण्ड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।