मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

पी जी कॉलेज से अभिनव काशी को नियुक्त किया गया महाविद्यालय प्रभारी।


((नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार*))
एन एस यू आई अंबिकापुर सरगुजा के अभिनव काशी को शासकीय राजीव गांधी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर का एन एस यू आई छात्रसंघ से नवनियुक्त महाविद्यालय प्रभारी बनाया गया। एन एस यू आई के सरगुजा जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में संगठन को मजबूत एवं छात्र छात्राओं की अधिकार और उनसे जुड़ी समस्याओं से लड़ने को लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हर कदम प्रयास किया जा रहा है जो एक छात्र हित में नई दिशा प्रदान करेगी। इस अवसर पर संगठन ने एक नई जिम्मेदारी के साथ शुभकामनाएं प्रदान की है।

छत्तीसगढ़ में उर्वरकों की कमी नही,सहकारी समितियों में एक लाख बॉटल नैनो डीएपी का किया जा रहा भंडारण

रायपुर, 05 जुलाई 2025/राज्य में खरीफ सीजन 2025 के दौरान विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने समय रहते न सिर्फ इसकी ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की बल्कि रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति भंडारण एवं वितरण व्यवस्था पर भी लगातार निगरानी रख रही है, जिसके चलते राज्य में रासायनिक उर्वरकों के भण्डरण एवं उठाव की स्थिति बेहतर बनी हुई है। डी.ए.पी. की कमी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एन.पी.के., सुपर फास्फेट और नेनो डी.ए.पी. जैसे वैकल्पिक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर किसानों के हितों का ध्यान रखा है। छत्तीसगढ़ में अब तक विभिन्न प्रकार के 12.27 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का भंडारण कर लिया गया है, जिससे खरीफ सीजन में किसानों को समय पर पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध हो सकें।

छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ 2025 में पूर्व में कुल 14.62 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य निर्धारित था। इसमें यूरिया 7.12 लाख, डी.ए.पी. 3.10 लाख, एन.पी.के. 1.80 लाख, पोटाश 60 हजार तथा सुपर फास्फेट 2 लाख मीट्रिक टन शामिल हैं। वर्तमान में कुल 12.27 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का भंडारण किया जा चुका है। डीएपी की आपूर्ति में कमी के चलते उर्वरक वितरण के लक्ष्य को संशोधित कर अन्य वैकल्पिक उर्वरकों जैसे- एनपीके, एसएसपी के लक्ष्य में 4.62 लाख मीट्रिक टन की उल्लेखनीय वृद्धि की है, जिसके चलते खरीफ सीजन 2025 में विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की वितरण का लक्ष्य 17.18 लाख मीट्रिक टन हो गया है।

राज्य में अब तक 5.63 लाख मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण एवं 3.76 लाख मीट्रिक टन का वितरण किया गया है। किसानों को अभी 1.86 लाख मीट्रिक टन यूरिया वितरण हेतु उपलब्ध है। यहां यह उल्लेखनीय है कि यूरिया का उपयोग धान फसल में तीन बार किया जाता है। पहली बार बुवाई अथवा रोपाई के समय कुल अनुशंसित मात्रा का 30 प्रतिशत, दूसरी बार 3 से 4 सप्ताह बाद कन्से निकलने के समय एवं तीसरी बार 7 से 8 सप्ताह बाद गभौट अवस्था में किया जाता है। इस प्रकार यूरिया का उपयोग बुवाई से लेकर सितंबर तक विभिन्न अवस्थाओं में किया जाना है, जिसके अनुरूप राज्य में यूरिया की चरणबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।
डी.ए.पी. के आयात में राष्ट्रीय स्तर पर कमी को देखते हुए राज्य शासन ने समय रहते वैकल्पिक उर्वरकों की दिशा में ठोस पहल की है, जिसके चलते एन.पी.के. को लक्ष्य बढ़ाकर 4.90 लाख तथा सुपर फास्फेट का 3.53 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया। वर्तमान में एन.पी.के. 11 हजार एवं सुपर फास्फेट 54 हजार मीट्रिक टन, लक्ष्य से अधिक भंडारित है, जिससे 23 हजार 600 मीट्रिक टन डी.ए.पी. में उपलब्ध फॉस्फेट तत्व की पूर्ति होगी।

छत्तीसगढ़ राज्य को चालू माह जुलाई में आपूर्ति प्लान के अनुसार कुल 2.33 लाख मी. टन उर्वरक मिलेगी। जिसमें यूरिया 1.25 लाख, डी.ए.पी. 48,850, एन.पी.के. 34,380, पोटाश 10 हजार एवं सुपर फास्फेट 76 हजार मी. टन शामिल हैं। जुलाई के अंत तक डी.ए.पी. का कुल भंडारण 1.95 लाख मी. टन तक होने की उम्मीद है। राज्य में डी.ए.पी. की कमी से बचाव हेतु 25 हजार मी. टन सुपर फास्फेट एवं 40 हजार मी. टन एन.पी.के. के अतिरिक्त भंडारण का लक्ष्य तय किया गया है। साथ ही, नैनो डी.ए.पी. उर्वरक को बढ़ावा देने हेतु सहकारी क्षेत्र में एक लाख बाटल का भंडारण किया जा रहा है, जिससे 25 हजार मीट्रिक टन पारंपरिक डी.ए.पी. की आवश्यकता की पूर्ति होगी।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अप्रैल माह से ही वैकल्पिक उर्वरकों के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर पैम्फलेट तैयार कर समस्त सहकारी समितियों एवं उपार्जन केन्द्रों में प्रदर्शित किए गए डीएपी, उर्वरक के स्थान पर अन्य वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। इसी कड़ी में कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान एन.पी.के, सुपर फास्फेट एवं नेनो डी.ए.पी. के वैज्ञानिक उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुशल प्रबंधन कर खरीफ 2025 में उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति की जा रही है।

शॉर्ट फ़िल्म एक तरफ़ा इश्क़ में धूम मचाएंगे तीन कलाकार : गौतम केशरी , विजय राणा और पीयूष गुप्ता…

शॉर्ट फ़िल्म एक तरफ़ा इश्क़ में धूम मचाएंगे तीन कलाकार : गौतम केशरी , विजय राणा और पीयूष गुप्ता।

PGV MOTION PICTURES बैनर की फ़िल्म का ट्रेलर (एक तरफ़ा इश्क़)

नया भारत डेस्क। 5 जुलाई शाम साढ़े छः बजे रिलीज हो चुकी हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार गौतम केशरी , विजय आनंद राणा , पीयूष गुप्ता और निधि सिंह हैं। जबकि सहायक भूमिका में राजा सिंह, श्रविनी , रोहित रॉय, सचिन चौहान, तनुष घेल और रंजित सिंह हैं। फ़िल्म का निर्देशन सिद्धार्थ वर्मा ने किया हैं। फ़िल्म की कहानी गौतम केशरी और सिद्धार्थ वर्मा ने लिखा हैं। साथ ही फ़िल्म की पटकथा सिद्धार्थ वर्मा ने ही लिखा हैं।

शॉर्ट फ़िल्म एक तरफ़ा इश्क़ की कास्टिंग गौतम केशरी और पीयूष गुप्ता ने किया हैं, फिल्म की एडिटिंग शंकर भाई ने की हैं। फ़िल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर तनुष घेल हैं। फ़िल्म की लाइटिंग का कार्य विशाल भाई ने किया हैं। ये शॉर्ट फिल्म आप सभी को जल्द ही देखने को मिलेगा।

शॉर्ट फ़िल्म एक तरफ़ा इश्क़ की शूटिंग मुंबई के अलग-अलग लोकेशन पर किया गया हैं, जो आपको फ़िल्म में देखने को मिलेगा, और उम्मीद हैं आप सभी को ये फ़िल्म बहुत ही पसंद आने वाली हैं।

CG – मस्तूरी एरमसाही में बच्चों ने ली शिक्षा की दीक्षा शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर पढ़े पूरी ख़बर

0:शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा बजट बढाकर 12 लाख 8 हजार 650 करोड़ किया

बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत एरमसाही में बुधवार को शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सूर्या ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा दोहराई कि राज्य का हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे। इस अवसर पर बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और पुस्तकें वितरित कर शिक्षा के महत्व को समझाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश सूर्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च शिक्षा के लिए 12 लाख 8650 करोड़ बजट में भारी वृद्धि की है, जिससे कोई भी अंतिम पायदान पर बैठा हुआ व्यक्ति भी शिक्षा से वंचित न रहे किसी गरीब का बच्चा उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने छात्रों से प्रतिदिन 3 से 4 घंटे ईमानदारी और लगन से पढ़ाई करने की अपील करते हुए विश्वास दिलाया कि नियमित अध्ययन से सफलता निश्चित है। शाला प्रवेश उत्सव में उन बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,जिन्होंने पिछली कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त किए थे। कक्षा दसवीं और बारहवीं में 90% से अधिक आने वाले छात्रों को साइकिल पुरस्कार एवं छात्राओं को ₹5000 के पुरस्कार राशि सम्मान स्वरूप दिया जाएगा, इस मौके पर जनपद पंचायत सदस्य अंजलि भास्कर पटेल,भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल और पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि दुर्गा पटेल सरपंच विश्वमनी मेघनाथ खांडेकर डॉ कपिल नारायण पटेल,सनी कुमार कुर्रे उप सरपंच प्रतिनिधि शत्रुघ्न ठाकुर सभी ने अपनी बात रखी और छात्रों को प्रोत्साहित किया भागीरथी चतुर्वेदी,जोधी राम पटेल,गीता राम पटेल,रामपाल पटेल,राजेश्वर पटेल,प्रशांत यादव हीरेन पटेल बी ई ओ आईपी सोनवानी,रामेश्वर गुप्ता,विनोद रात्रे, विनोद सिंह ठाकुर,अरुण कुमार कुजूर,आरती दास मानिकपुरी, अनीता भारती,छोटे साहू सर पंचगण व पालक भी मौजूद रहें सभी ने मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत कराया।

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री धामी ने विकास संकल्प पर्व में 550 करोड़ की 107 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया…

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में आयोजित विकास संकल्प पर्व में प्रतिभाग कर 550 करोड़ की 107 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लालढांग में सिंचाई सुविधा हेतु झील का निर्माण, लालढांग पीएचसी का उच्चीकरण कर सीएचसी बनाए जाने, भगवानपुर से इकबालपुर तक सड़क का चौड़ीकरण, भगवानपुर से सिकरौदा तक सड़क निर्माण, निरंजनपुर में डिग्री कालेज का निर्माण किए जाने, मुबारकपुर-अलीपुर में हाईस्कूल का उच्चीकरण किए जाने की घोषणा की।

सड़क और पुल निर्माण की घोषणा

सीएम धामी ने इस दौरा मोहम्मदपुर जटगांव में रजवाहे के दोनों ओर पटरी पर सीसी सड़क का निर्माण किए जाने, विधान सभा झबरेड़ा के अन्तर्गत रुड़की नगर निगम वार्ड न0 22 व 23 में पानी निकासी व सड़क निर्माण किए जाने, खानपुर में ढाडेकी के सौलानी नदी पर पुल निर्माण किए जाने, गिद्धावाली में गंगा नदी घाट पर पुल निर्माण, नागड पलोनी से रांगढ वाला होते हुए भगवानपुर के पास तक मोटर रोड़ का निर्माण, मेवड नागड के शमशान घाट में बाउण्डरी वाल निर्माण किए जाने के साथ, मोहम्मदपुर पाण्डा के अन्तर्गत बाउण्डरी वाल निर्माण किए जाने की घोषणा की।

पीएम आवास की चाबी सौंपी

मुख्यमंत्री द्वारा एनआरएलएम के अन्तर्गत लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को 2 लाख रुपए, उद्यान विभाग द्वारा दरम्यान सिंह को 50 हजार रुपए, ग्रामोत्थान परियोजनान्तर्गत उजाला सीएलएफ को 21 लाख रुपए, आस्था सीएलएफ को 6 लाख रुपए, मत्स्य विभाग द्वारा अजीत कौर को 4 लाख 20 हजार रुपए, कृषि विभाग द्वारा तरूण सिंह अध्यक्ष वर्क कृषि उत्पादन एवं विपणन स्वयं सहायता समूह को 10 लाख, पशुपालन विभाग द्वारा मीनाक्षी देवी को 30 लाख रुपए, बाल विकास विभाग द्वारा चंचल तोमर को 51 हजार रुपए, सहकारिता विभाग द्वारा आकाश कश्यप को 1 लाख 60 हजार रुपए प्रदान करने के साथ ही मीना को पीएम आवास योजनान्तर्गत आवास की चाबी सौंपी गई।

क्षेत्र के विकास हेतु की घोषणाए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु की गई ये सभी घोषणाएं, लोकार्पण, शिलान्यास की परियोजनाएँ न केवल हरिद्वार जनपद में आधारभूत सुविधाओं को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगी, बल्कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही क्षेत्र के विकास को भी नई गति प्रदान करेंगी। आज का दिन विशेष है क्योंकि आज ही के दिन 04 जुलाई 2021 को उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड की सेवा करने का मौका दिया गया था। उन्होंने कहा कि वे सबसे पहले मां गंगा का आशीर्वाद लेकर जनमानस के बीच आए हैं।

सीएम धामी ने आगे कहा कि वे आज प्रदेश के समग्र विकास और जन आकांक्षाओं को पूरा करने के अपने “विकल्प रहित संकल्प” को पूर्ण करने की इस यात्रा के सफल चार वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। उन्होंने सफल चार वर्ष पूर्ण होने पर देवभूमि उत्तराखंड की समस्त देवतुल्य जनता कस हृदयतल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता द्वारा जताये गए भरोसे के बल पर ही वे आज उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के रूप में प्रदेश की सेवा कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता का प्रेम ही है जो उन्हें प्रत्येक दिन प्रदेश के विकास और समाज की प्रगति हेतु समर्पित भाव से कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करता है।

राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर गांवों से लेकर शहरों तक, किसानों से लेकर युवाओं तक, मातृशक्ति से लेकर श्रमशक्ति तक, व्यापारियों से लेकर कर्मचारियों तक प्रत्येक क्षेत्र और वर्ग के कल्याण के लिए कई नई योजनाएं बनाईं हैं और उन्हें धरातल पर भी उतारा है। होम स्टे योजना, लखपति दीदी योजना और सौर स्वरोजगार योजना जैसी अनेकों योजनाएं लागू कर स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि नीति आयोग द्वारा जारी सतत् विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के इंडेक्स में हमारे उत्तराखण्ड को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही ‘मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना‘, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना और पोषण अभियान जैसी योजनाएं प्रारंभ की हैं। हरिद्वार जनपद में भी अनेक विकास परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार को भी काशी विश्वनाथ एवं उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की भांति भव्य और दिव्य रूप देने के लिए हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है।

CG NEWS: बारिश में स्टॉप डैम धंसने से युवक लापता, 48 घंटे बाद 3 किमी दूर मिला लापता शख्स का शव….

महासमुंद। सिंघोडा थाना क्षेत्र के रक्सा गांव में बारिश के चलते नाले में बने स्टॉप डैम के धंसने से लापता हुए व्यक्ति का शव 48 घंटे बाद मिला. मृतक का शव घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर पुल के पास पानी में बहकर पहुंच गया था. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

गौरतलब है कि वह नाले पर बने स्टॉप डैम पर खड़ा था. लेकिन पानी के तेज बहाव और भीतरी रिसाव के चलते स्टॉप डैप का मुरूम अचानक अंदर धंस गया. मौके पर खड़ा बुजुर्ग शोभा राम मुरुम के साथ ही जमीन के अंदर धंस गया. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने जैसे ही यह देखा उन्होंने अधेड़ को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नहीं दिखा.

इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बीते दो दिनों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय प्रशासन का बड़ा अमला रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा था. शोभा राम का शव पानी के तेज बहाव में बहकर 3 किमी पहुंच गया था, जिसे आज बचाव दल की टीमों ने उसे ढूंढ निकाला.

सराईपाली एसडीएम नम्रता चौबे ने बताया कि मृतक की खोज के लिए लगातार गोताखोर, पोकलेन मशीन और अन्य संसाधनों का उपयोग किया गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि शव घटनास्थल से काफी दूर तक चला गया. घटना के बाद गांव में शोक और सन्नाटा फैल गया है.

CG News : पुलिया निर्माण के दौरान तेज बहाव में बहे मजदूर की 40 घंटे बाद नाले में मिली लाश…

कोरबा. कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के कोरबी गांव में तेज बारिश के कारण पुलिया निर्माण स्थल पर काम कर रहा मजदूर तेज बहाव में बह गया था. वह गेवरा-डोंगरगढ़ के बीच रेलवे ट्रैक बिछाने के काम में लगा था. घटना के 40 घंटे बाद उदय कुमार सिंह की लाश कुछ दूरी पर नाले में SDRF और पुलिस टीम ने बरामद की.

रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रहा था मजदूर

झारखंड के पलामू जिले निवासी उदय कुमार सिंह (पिता राजकुमार सिंह) कोरबा में गेवरा से डोंगरगढ़ के बीच बिछाई जा रही नई रेलवे लाइन के कार्य में लगा हुआ था. गुरुवार दोपहर कोरबी गांव में पुलिया निर्माण स्थल के नीचे काम करने के दौरान तेज बारिश होने लगी और वह तेज बहाव में आकर नाले में बह गया.

तेज बारिश बनी हादसे की वजह

कोरबा जिले में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. कटघोरा समेत पूरे क्षेत्र में भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला है.

CG News- विधानसभा की रजत जयंती पर सीएम साय ने दी शुभकामनाएं, संसदीय रिपोर्टिंग कार्यशाला में पत्रकारों की भूमिका को सराहा….

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज विधानसभा परिसर के प्रेक्षागृह में संसदीय रिपोर्टिंग विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य और विधानसभा के रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश विधानसभा ने भी 25 वर्षों की गौरवमयी यात्रा पूरी की है और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि हाल ही में विधायकों के लिए भी कार्यशालाओं का आयोजन किया गया था, जिसका लाभ हमारे सदस्यों को मिला है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में अनेक नवनिर्वाचित विधायक भी हैं, जिनकी यह जिम्मेदारी है कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाएं। इसी तरह पत्रकारों की भी अहम भूमिका है, जो विधानसभा की गतिविधियों को जनता तक पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी पत्रकार बंधु बड़ी मेहनत से विधानसभा की कार्यवाही को कवर करते हैं, जिससे आमजन यह जान पाते हैं कि विधायकों द्वारा उनके मुद्दों को गंभीरता से उठाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारों को सम्मानित करने की परंपरा को भी सराहा और कहा कि इससे पत्रकारों का मनोबल बढ़ता है तथा संसदीय रिपोर्टिंग को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह कार्यशाला पत्रकारों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी और इसके माध्यम से विधानसभा की गतिविधियां और अधिक प्रभावी रूप से जनता तक पहुंचेंगी।

 विधानसभा की कार्यवाही से आमजनों को अवगत कराने में संसदीय पत्रकार निभाते हैं बड़ी भूमिका : मुख्यमंत्री श्री साय

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने संबोधन में संसदीय पत्रकारिता की महत्ता बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा में पत्रकारों का योगदान अतुलनीय रहा है। उन्होंने कहा कि संसदीय पत्रकारिता अत्यंत संवेदनशील दायित्व है, जो सदन की गोपनीयता, अनुशासन और गरिमा को बनाए रखते हुए जनता तक सटीक एवं निष्पक्ष जानकारी पहुंचाने का कार्य करती है। डॉ. सिंह ने कहा कि पत्रकार जब पक्ष–विपक्ष से परे रहकर निष्पक्ष रूप से विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन करते हैं और उसे प्रस्तुत करते हैं, तब लोकतंत्र मजबूत होता है।

उन्होंने कहा कि संसदीय प्रणाली की गहरी समझ से ही पत्रकार बेहतर ढंग से जनता को विधानसभा की गतिविधियों से अवगत करा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संसदीय पत्रकारिता में विशेष रूप से विधानसभा की प्रक्रिया से जुड़े समाचारों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना आवश्यक है, ताकि आमजन तक वे प्रभावी ढंग से पहुंच सकें। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ एवं दिवंगत पत्रकारों का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि प्रदेश की पत्रकारिता परंपरा ने सदैव विधानसभा की गरिमा बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कार्यशाला में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पत्रकारों की भूमिका को नारद मुनि की परंपरा से जोड़ते हुए कहा कि पत्रकार समयबद्धता और सजगता के साथ लोकतंत्र के संवाहक होते हैं। डॉ. महंत ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से सभी को कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा और संसदीय पत्रकारिता को समझने का दायरा और व्यापक होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आयोजन उपयोगी सिद्ध होगा और पत्रकारों के कार्य को नई दिशा देगा।

 विधानसभा की कार्यवाही से आमजनों को अवगत कराने में संसदीय पत्रकार निभाते हैं बड़ी भूमिका : मुख्यमंत्री श्री साय

उन्होंने अपनी लंबी संसदीय यात्रा का स्मरण करते हुए कहा कि इस दौरान पत्रकारों के साथ बिताए गए समय और अनुभव अत्यंत मूल्यवान रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों की सजगता, सटीकता और संवेदनशीलता की सराहना की, जो वर्षों से संसदीय गतिविधियों को जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप, विधानसभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा, आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक श्री संजय द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

CG तहसीलदार को नोटिस: जमीन विवाद में रिश्वत लेने वाले तहसीलदार को कलेक्टर का नोटिस, तीन दिन के भीतर मांगा जवाब….

सक्ती। जमीन विवाद से जुड़े एक मामले के निपटारे के लिए तहसीलदार के अपने ड्राइवर के फोन पे पर रिश्वत लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. कलेक्टर अमृत विकास तोप्नो ने तहसीलदार को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

बता दें कि सक्ती जिले के जैजैपुर तहसील के तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा ने शिक्षक के पक्ष में आदेश पारित करने के लिए रिश्वत की मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो को देखकर यह लग रहा है कि दिलीप चंद्रा ने ही इसे अपने मोबाइल पर कैद किया है. वीडियो में तहसीलदार का घर दिख रहा है, जहां शिक्षक रिश्वत की रकम देने के लिए गया था.

तहसीलदार का कर्मचारी (जिसे ड्राइवर बताया गया है) ने अपने फोन पे खाता पर यह रक़म ली है. कर्मचारी का नाम दुर्गेश सिदार है, जिसके फोन पर रिश्वत की रकम भेजी गई है. लल्लूराम डॉट कॉम के पास दुर्गेश सिदार के फोन पे पर भेजी गई रिश्वत की रकम का स्क्रीन शाट मौजूद है.

लल्लूराम डॉट कॉम में खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने जैजैपुर तहसीलदार को नोटिस जारी कर उक्त वीडियो का हवाला देते हुए आम जनता से दुर्व्यहार को अनुचित बताया था. इसके साथ ही राजस्व प्रकरण के निराकरण के एवज में अवैध राशि लिए जाने को अनुचित करार देते हुए इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम के विपरित बताते हुए नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है.

CG NEWS: छत्तीसगढ़ मंडी का ताजा भाव क्या है? मंडी के ताजा भाव पर निर्भर करती है फसल की सही कीमत, जाने अनाज, दाल, तिलहन और सब्जियों का ताजा रेट….

रायपुर: मंडियों में अनाज, दाल, तिलहन और सब्जियों का भाव (Mandi Ka Bhav) मांग, मौसम और आपूर्ती पर निर्भर करता है। जोकि समय-समय पर बढ़ता और कम होता है। ऐसे में किसान और व्यापारी अपने फसलों को सही दामों में बेच और खरीदने के लिए हमेशा मंडी में चल रहे ताजा भाव (Mandi Ka Taja Bhav) की तलाश में रहते हैं। कभी उन्हें मंडी में चल रहे ताजा भाव (Mandi Ka Taja Bhav) की जानकारी हो पाती है तो कभी नहीं। कभी-कभी उनके हाथों में मंडी में चल रहे ताजा भाव (Mandi Ka Taja Bhav) की गलत जानकारी लग जाती है, जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ता है।

छत्तीसगढ़ के मंडी का ताजा भाव

ऐसे में हम किसानों और व्यापारियों के लिए लेकर आएं हैं मंडी का ताजा भाव (Mandi Ka Taja Bhav), जिसके अनुसार आप न सिर्फ सही भाव में फसल को बेच और खरीद पाएंगे बल्कि आप ताजा भाव से भी अपडेट रहेंगे। तो चलिए जानते हैं कि छत्तीसगढ़ की प्रमुख मंडियों जैस कि रायपुर, बिलासपुर , धमतरी , दुर्ग और राजनांदगांव में अनाज, दाल, तिलहन और सब्जियों का ताजा भाव (CG Mandi Ka Taja Bhav) क्या है।

अनाज के भाव: 

धान : 1972/1600/2200/ प्रति क्विंटल है।

गेंहू: 2100/ प्रति क्विंटल है।

मक्का: 1890/1700/2225/ प्रति क्विंटल है।

गन्ना: 400 प्रति क्विंटल है।

दालों के भाव:

चना: 5000 प्रति क्विंटल है।

अरहर: 4756/2991/6441/ प्रति क्विंटल है।

मसूर दाल: 5450/5351/5450/ प्रति क्विंटल है

उड़द दाल: 7000 प्रति क्विंटल है।

सब्जियों के भाव: 

टमाटर: 2050/1600/2500/ प्रति क्विंटल है।

प्याज: 1900/1600/2000/ प्रति क्विंटल है।

आलू: 1550/1100/1800/ प्रति क्विंटल है।

करेला- 3250/3000/3500/ प्रति क्विंटल है।

भिंडी- 5500, 5000, 6000 प्रति क्विंटल है।

कटहल- 2500 , 2000, 2500 प्रति क्विंटल है।

पत्ता गोभी- 850/700/1000/प्रति क्विंटल है।

हरी मिर्च – 3666.67/2900/4500/ प्रति क्विंटल है।

आम- 11600 , 11500, 11800 प्रति क्विंटल है।

नींबू- 4500 , 4000 , 5000 प्रति क्विंटल है।

तिलहन के भाव:

सरसों: 5500 प्रति क्विंटल है।

सोयाबीन: 3999.67/3700/4199/ प्रति क्विंटल है।

तिल : 5000 प्रति क्विंटल है।

ज्वार- 3170 3170, 3170 प्रति क्विंटल है।

मूंगफली- 4000 प्रति क्विंटल है।

ग्वार फली- 2600/ 2500/2800/ प्रति क्विंटल है।

जौ- 2500/2500/2500/ प्रति क्विंटल है।