मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG-नक्सली ढेर : पुलिस-नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी…..

डेस्क : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच 4 जुलाई की रात से रुक-रुककर मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने एक माओवादी को ढेर कर दिया है। 5 जुलाई की सुबह मारे गए नक्सली का शव समेत हथियार भी बरामद किया गया है।”

“बस्तर IG सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जारी है। जल्द ही पूरी जानकारी दी जाएगी। फिलहाल, आज भी रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही है।”

“जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल पार्क एरिया में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। 4 जुलाई की शाम जब जवान उस इलाके में पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। रात में रुक-रुककर दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही।”

“आज 5 जुलाई की सुबह जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें एक पुरुष माओवादी का शव और हथियार बरामद किया गया है। सुबह भी रुक-रुक कर गोलीबारी हुई है। जवान अभी घटना स्थल पर ही मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस इलाके में नक्सलियों के बड़े कैडर्स की मौजूदगी है।”

CG NEWS: राजधानी के इस रोड पर दिखा जलप्रपात जैसा नज़ारा, युवाओं में फोटो खिंचवाने की लगी होड़, देखिए वीडियो….

रायपुर। बरसात का मौसम है, प्रदेश में चारों तरफ कही ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो रही है. इस मौसम में रायपुर रिंग रोड नंबर वन पर बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात सा नजरा देखने को मिला, जहां पानी की बौछार के साथ युवा फोटो खींचने के लिए उमड़ पड़े.

दरअसल, रायपुर रिंग रोड नंबर 1 पर शहर में पानी सप्लाई के लिए लगा मेन पाइप लाइन फट गया, जिसकी वजह से पाइप से पानी किसी झरने की तरह पानी बह रहा था. एक ओर पाइप लाइन फटने से जहां लाखों लीटर पानी बर्बाद हुआ, वहीं दूसरी ओर पानी के तेज बहाव के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही थम सी गई थी.

करीबन घंटे भर पानी बहने के बाद निगम की नींद खुली और पानी सप्लाई को बंद किया गया. इस संबंध में निगम आयुक्त ने बताया कि मेन माइन की मरम्मत के काम में तीन से चार घंटे लग जाएंगे. इसके बाद पानी की आपूर्ति शुरू होगी.

देखिए वीडियो –

CG NEWS: सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बड़ा फैसला, ‘जशप्योर’ का ट्रेडमार्क उद्योग विभाग को सौंपने की तैयारी….

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचल जशपुर की आदिवासी महिलाओं के समूह द्वारा प्राकृतिक वनोपज का प्रसंस्करण कर तैयार की गई विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्रियों का ब्रांड जशप्योर अब जशपुर और छत्तीसगढ़ की सीमाओं से बाहर निकलकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कदमताल करने को तैयार है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल अभियान को आत्मसात करते हुए एक अहम निर्णय लिया गया है जिसके तहत जशपुर जिले की महत्वाकांक्षी महिला केंद्रित ब्रांड जशप्योर का ट्रेडमार्क अब उद्योग विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। यह ऐतिहासिक निर्णय जशप्योर को व्यापक उत्पादन, संस्थागत ब्रांडिंग और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँच दिलाने की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम है।

 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लिया गया बड़ा निर्णय : उद्योग विभाग को सौंपा जाएगा जशप्योर का ट्रेडमार्क

जशप्योर – परंपरा को उद्यमिता से जोड़कर खोली उन्नति की राह

जशप्योर ब्रांड महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने वाला उपक्रम है, जिसे जशपुर जिले की आदिवासी महिलाओं द्वारा संचालित किया जाता है। इसका उद्देश्य प्राकृतिक, पोषणयुक्त और रसायनमुक्त खाद्य उत्पादों का निर्माण करते हुए स्थानीय समुदायों को रोजगार उपलब्ध कराना और सतत विकास को बढ़ावा देना है।

इस ब्रांड का लक्ष्य छत्तीसगढ़ की समृद्ध कृषि और वनोपज का प्रसंस्करण कर खाद्य उत्पादों के रूप में तैयार करना तथा रोजगार से जोड़ते हुए व्यावसायिक स्तर पर इन्हें व्यापक पहचान दिलाना है।

जशप्योर के उत्पादों की मुख्य विशेषता यह है कि ये पूरी तरह से प्राकृतिक हैं। इनमें किसी भी प्रकार के प्रिज़र्वेटिव, रंग या कृत्रिम स्वाद का उपयोग नहीं किया जाता और ये सस्टेनेबल पैकेजिंग में उपलब्ध हैं। जशप्योर केवल एक ब्रांड नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ी माटी की महक, आदिवासी बहनों की मेहनत और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ का प्रतीक बन चुका है।

जशप्योर के उत्पाद बना रहे हैं अपनी अलग पहचान

जशप्योर द्वारा महुआ और अन्य वनोपज को शामिल करते हुए कई प्रकार के पारंपरिक और स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। इनमें महुआ आधारित उत्पाद जैसे महुआ नेक्टर, महुआ वन्यप्राश, महुआ कुकीज़, रागी महुआ लड्डू, महुआ कैंडी और महुआ नेक्टर कोकोआ शामिल हैं। इसके अलावा, ढेकी कूटा जवा फूल चावल, मिलेट आधारित पास्ता और कोदो, कुटकी, रागी तथा टाऊ से बने विभिन्न उत्पाद भी पूरे भारत में अपनी पहचान बना रहे हैं।

महिला उद्यमिता को मिल रहा बढ़ावा

जशप्योर ब्रांड का उद्देश्य केवल व्यापार नहीं है, बल्कि यह आदिवासी महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने का एक सशक्त प्रयास भी है। इस ब्रांड के माध्यम से महिलाओं को रोजगार का अवसर मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है और वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हुई हैं।
जशप्योर द्वारा निर्मित हर उत्पाद आदिवासी महिलाओं की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। ये उत्पाद देशभर के विभिन्न स्टोर्स पर उपलब्ध हैं, जो ब्रांड की व्यापक पहुँच का प्रमाण हैं।

 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लिया गया बड़ा निर्णय : उद्योग विभाग को सौंपा जाएगा जशप्योर का ट्रेडमार्क

जशप्योर के सभी उत्पाद पूर्णतः प्राकृतिक हैं। इनमें किसी भी प्रकार के प्रिज़र्वेटिव, कृत्रिम रंग या स्वाद का उपयोग नहीं किया जाता। यह उत्पाद श्रृंखला न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि पोषण से भरपूर और पर्यावरण-संवेदनशील पैकेजिंग में उपलब्ध है।

जशप्योर के प्रमुख उत्पादों में महुआ नेक्टर, महुआ वन्यप्राश, रागी महुआ लड्डू, महुआ कुकीज़, महुआ कोकोआ ड्रिंक, कोदो, कुटकी, रागी आधारित पास्ता और ढेकी कूटा चावल शामिल हैं।

जशप्योर की सबसे खास बात इसकी महिला प्रधान कार्यशक्ति है। यहां 90 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी आदिवासी महिलाएं हैं, जो उत्पादन से लेकर पैकेजिंग तक हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इस मंच के माध्यम से ये महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि परंपरागत ज्ञान और तकनीकों को आधुनिक बाजार में प्रस्तुत करने में भी सक्षम हो रही हैं।

वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया

20 सितंबर 2024 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में जशप्योर का स्टॉल सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा। स्वस्थ जीवनशैली अपनाने वाले उपभोक्ताओं, पोषण विशेषज्ञों और उद्यमियों ने विशेष रुचि के साथ महुआ और मिलेट से बने उत्पादों की सराहना की। इन उत्पादों में कोई एडिटिव, प्रिज़र्वेटिव या स्टेबलाइजर नहीं है, जिससे ये पूरी तरह से प्राकृतिक, सुरक्षित और पोषणयुक्त हैं।

रेयर प्लेनेट के साथ ऐतिहासिक समझौता

जशप्योर की पहुँच अब देशभर के प्रमुख एयरपोर्ट स्टोर्स तक होगी। रेयर प्लेनेट के साथ हुए समझौते के तहत पहले चरण में पाँच एयरपोर्ट्स पर महुआ और अन्य उत्पादों की बिक्री शुरू की जा रही है। यह पहल जशप्योर को राष्ट्रीय उपभोक्ताओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस एमओयू पर हस्ताक्षर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किए गए, जो राज्य के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

जशप्योर – लोकल टू ग्लोबल की राह पर अग्रसर

जशप्योर से जुड़े जशपुर जिले के युवा वैज्ञानिक श्री समर्थ जैन ने बताया कि जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ शासन के प्रयासों से “महुआ को अब केवल शराब तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि इसे फॉरेस्ट गोल्ड या ग्रीन गोल्ड के रूप में भी देखा जाएगा।” जशप्योर ने यह साबित कर दिया है कि स्वास्थ्यवर्धक भोजन स्वादिष्ट भी हो सकता है। उनका मानना है कि शासन की इस पहल से जशप्योर को लोकल टू ग्लोबल ब्रांड बनाने में मदद मिलेगी और निश्चित ही यह निर्णय प्रदेश भर में वनोपज और स्थानीय उत्पादकों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा।

 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लिया गया बड़ा निर्णय : उद्योग विभाग को सौंपा जाएगा जशप्योर का ट्रेडमार्क

ब्रांड ट्रेडमार्क हस्तांतरण के इस ऐतिहासिक निर्णय से जशप्योर को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही कच्चे माल की माँग में वृद्धि होगी और आदिवासी महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त होंगे। इस निर्णय से जशप्योर ब्रांड का ट्रेडमार्क उद्योग विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा, ताकि इसके दायरे और प्रभाव को और व्यापक बनाया जा सके। इससे जशप्योर के उत्पादों को विश्वस्तरीय बनाने, उत्पादन में वृद्धि के लिए उन्नत मशीनें लगाने और प्रभावी मार्केटिंग सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

CG NEWS: सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, रुक-रुक कर जारी है फायरिंग…

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों और जवानों के बीच हो रही मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया गया है। मृत नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। घटना स्थल पर मुठभेड़ अभी भी जारी है। अभियान खत्म होने के बाद विस्तृत जानकारी पुलिस द्वारा दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादियों के बड़े कैडर के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान 4 जुुलाई को जंगल में सुरक्षा बलों को आते देख माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

दोनों तरफ से हुई फायरिंग में सुरक्षा बलों ने एक माओवादी को ढेर कर दिया। साथ ही घटना स्थल से मृत नक्सली का शव व हथियार बरामद कर लिया है। चूंकि अभियान अभी भी जारी है, इसलिए अभियान में शामिल जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये बीजापुर पुलिस ने अधिक जानकारी साझा नहीं की है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। घटना स्थल पर सुरक्षा बलों की सर्चिंग जारी है।

CG Crime News : पुराने विवाद में युवक की चाकू गोदकर की निर्मम हत्या, डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जांच में जुटी पुलिस…..

कोरबा. बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के मोंगरा बस्ती में युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अयोध्यापुरी-जैलगांव निवासी अश्वनी पाठक उर्फ पिंटू (40) के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार मृतक अश्वनी शुक्रवार दोपहर बस्ती में रहने वाले मनजोद बक्कल के साथ निकला था. मौके पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम पहुंची गई है. पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, मोंगरा बस्ती के भुसड़ीपारा सब-स्टेशन के पास युवक की खून से सनी लाश मिली. वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस पहुंची. शव पर चोट के गहरे निशान मिले हैं. प्रारंभिक जांच में युवक की चाकू गोदकर हत्या किया जाना सामने आया है. फिलहाल शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया है.

परिजनों ने बताया कि मृतक घर से दोपहर में बस्ती में ही रहने वाले मनोज बक्कल के साथ निकाला था, जिसकी तलाश की जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस

डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पहुंची हुई है. मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों के साथ दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रही है.

CG – शीतला माता मंदिर प्रागण सरोरा मेँ महतारी सदन निर्माण कार्य पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई अधिकारियो को अवमानना का नोटिस जारी…

शीतला माता मंदिर प्रागण सरोरा मेँ महतारी सदन निर्माण कार्य पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई अधिकारियो को अवमानना का नोटिस जारी

राजधानी रायपुर। तिल्दा,ग्राम सरोरा के शीतला मंदिर प्रागण मेँ शँकराचार्य मंच के सामने द्वेष वश किये जा रहें महतारी सदन के काम पर हाईकोर्ट,उच्च न्यायालय ने आगे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है न्यायालय के आदेश का उल्लंघ्न करने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियो को न्यायालय ने अवमानना का नोटिस जारी कर जवाब माँगा है।

आप को बता दें कि पंचायत चुनाव की अधिसू‌चना जारी होने के दिन स्थानीय विधायक व मंत्री टंकराम वर्मा ने ग्राम सरोरा के खसरा न. 1317/4 पर महतारी सदन भवन निर्माण का शिलान्यास तत्कालीन सरपंच बिहारी राम वर्मा के साथ किया था,किन्तु उक्त भवन का स्थल मनमाने तरीके से द्वेष पूर्वक शंकराचार्य के शिष्यों को नीचा दिखाने के लिए बिहारी वर्मा द्वारा बदलकर शंकराचार्य मंच के सामने करने हेतु कमलेश चन्द्राकर,उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, तिल्दा के माध्यम से निर्माण कार्य हेतु ले-आऊट देकर निर्माण प्रारंभ करा दिया गया।

इस पर मां शीतला समिति के अधिकांश सदस्यों व शंकराचार्य के शिष्यों द्वारा विरोध जताया गया व राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा व आशुतोष देवांगन, SDM के पास कार्य शिलान्यास स्थल पर ही किये जाने हेतु अनुरोध किया गया किन्तु स्थानीय विधायक व मंत्री के असहयोग के कारण समिति के सदस्यों को उच्च न्यायालय में रिट पिटीशन दर्ज कराना पड़ा। 13 जून, 2025 को केस क्रमांक 2825/2025 के तहत प्रकरण की सुनवाई की व सरकारी पक्ष के वकील सतीश गुप्ता के अनुरोध पर 10 दिन का समय जबाब प्रस्तुत करने हेतु दिया व लिखित में वैधानिक वचन दिया ‘दिया गया कि जब तक न्यायालय में फैसला नहीं हो जाता, तब तक कोई कार्य नहीं किया जाएगा। किन्तु वर्तमान सरपंच, सरोरा के पति विश्राम साहू के दबाव में न्यायालय मेँ दिए गए आश्वासन का उल्लंघन करते हुए निर्माण कार्य पूरे जोर-शोर से प्रांरभ कर दिया गया।

इस पर पुनः शीतला समिति द्वारा न्यायालय में अवमानना का प्रकरण दर्ज कराया गया, जिस पर आज माननीय न्यायालय ने सुनवाई करते हुए निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने व न्यायालय के आदेश के उल्लघन के लिए दोषी मानते हुए रायपुर जिला स्तर के लअधिकारियों व सरपंच ग्राम पंचायत सरोरा को अवमानना का नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया हैँ,
मां शीतला समिति की ओर से वरिष्ठ वकील हेमन्त गुप्ता व अनिल त्रिपाठी ने पक्ष रखा। उक्त स्थगन से शीतला समिति के सदस्यों व शंकराचार्य के शिष्यों मेँ ह र्ष व्याप्त है व या न्याय की जीत बताया है। उक्त जानकारी मां शीतला समिति वे उप सँरक्षक दाऊ डी. डो. अग्रवाल द्वारा दी गई है।

CG – राजधानी रायपुर के अयान ख्वाजा ने देहरादून में इंडिया ओपन नेशनल 2025 मे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे सबसे अधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीत देश मे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया…

राजधानी रायपुर के अयान ख्वाजा ने देहरादून में इंडिया ओपन नेशनल 2025 मे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे सबसे अधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीत देश मे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया

रायपुर। रायपुर राजधानी के अयान ख्वाजा निवासी सड्डू अविनाश कैपिटल होम ने देहरादून मे चल रहे आल इंडिया ओपन नेशनल 2025 मे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे हाईएस्ट स्कोर मारकर गोल्ड मैडल हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम पुरे भारत रोशन किया है।

आप को बता दें अयान ख्वाज ने इस प्रतियोगिता में जितने का श्रेय अपने भिलाई के शूटिंग कोच नीरज निखिल साइमन को मानते हैं,अयान ने बताया कि कोच साइमन सर के कुशल नेतृत्व मे खेल की पूरी तैयारी कर अच्छे ट्रेनिंग और कुशल मार्ग दर्शन से यहां तक मै पहुंचा हुं,मेरे सर ने बहुत ही कम समय मे मुझे इस प्रतियोगिता में शामिल होने तैयार किया।

लगातार तीसरी बार है जो कोच नीरज निखिल साइमन के अंडर मे तैयार हुए शूटर्स ने ओपन नेशनल शूटिंग कम्पटीशन मे गोल्ड मैडल हासिल कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढाया है,अयान ख्वाजा ने बताया कि मेरा सपना है देश का मान शूटिंग के क्षेत्र में बढ़ाना।

जो गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में पहुंचेगा, साधना शिविर में पहुंचेगा, खाली नहीं लौटेगा – बाबा उमाकान्त महाराज

जो गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में पहुंचेगा, साधना शिविर में पहुंचेगा, खाली नहीं लौटेगा – बाबा उमाकान्त महाराज

तुम अच्छे काम के लिए चल पड़ो, तुम्हारी मदद होगी, गुरु कदम-कदम पर तुम्हारे साथ रहेंगे

रजनी विहार, जयपुर। बाबा उमाकान्त महाराज ने 4 जुलाई को प्रातःकाल के सतसंग में कहा कि बहुत से लोग तो यही सोच रहे हैं कि कैसे जाएं गुरु पूर्णिमा में, कैसे पहुंचे। देखो! ये दिक्कतें, ये परेशानी, ये बीमारी, कहीं और ना बीमार हो जाऊं, कहीं और ना तकलीफ हो जाए। तो गुरु पर से भरोसा हटा कि नहीं हटा? जब गुरु कहते हैं कि तुम अच्छे काम के लिए चल पड़ो, तुम्हारी मदद होगी, जब गुरु कहते हैं कि कदम-कदम पर मैं तुम्हारे साथ हूं, तब विश्वास हटा कि नहीं हटा? विश्वास हट जाता है, बहुत से लोग नहीं पहुंच पाते हैं। कल ठिकरिया में जहां गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम हो रहा है, वहां साधना शिविर लगेगी, वहाँ 24 घंटे में समय निकालना है, 2 घंटा, 3 घंटा के लिए पहुंच जाओ। लेकिन मन जो है वो नहीं पहुंचने देगा, कर्म नहीं पहुंचने देंगे। तो यह क्या है? यह कर्म जो आ गए उसकी बाधा है, उसकी सजा है।

सन्त दरस को जाइए, तज ममता अभिमान, ज्यों – ज्यों पग आगे बढ़े, कोटिन यज्ञ समान

चाहे नए हों, चाहे पुराने हों; खाली कोई नहीं लौटेगा। जो गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में पहुंचेगा, जो साधना शिविर में पहुंचेगा उसको कुछ ना कुछ फायदा तो होगा ही होगा, ऐसी दया गुरु की बरसेगी। गुरु की दया की वर्षा होगी, कोई चाहे तो अनुभव करके देख लेना। अब किसी-किसी को अनुभव नहीं होगा, क्यों नहीं होगा? जैसे बरसात होती है और कहा जाए कि यह स्वाति की बूंद है, यह पहली बरसात है, इससे घमौरी ठीक हो जाएगी, खुजली ठीक हो जाएगी, पसीने से जो बीमारियां स्किन में (चमड़े में) हुई है, वह ठीक हो जाएगी, इसमें नहा लो। अब कोई कहे कि हम छाता लगा के चलेंगे नहीं तो बरसात में भीग जाएंगे, तो उसका मर्ज ठीक होगा? नहीं ठीक होगा। इसीलिए कहा जाता है कि “सन्त दरस को जाइए, तज ममता अभिमान, ज्यों-ज्यों पग आगे बढ़े, कोटिन यज्ञ समान” जब ऐसे स्थानों पर जाया जाए जो गुरु महाराज जैसे परम सन्त थे, उनके दर्शन-दीदार के लिए जब अंतर में जाया जाए, साधना करने के लिए, उनकी वाणियों को जो सुनाने का आदेश हुआ और सुनाया जाएगा, जब वहां पर जाएं तब इन सब चीजों को छोड़ दें।

CG – मोबाईल उठाकर धोकाधड़ी कर फोन पे के माध्यम से पैसे निकालने के मामले में आरोपियो को पड़कने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली…

मोबाईल उठाकर धोकाधड़ी कर फोन पे के माध्यम से पैसे निकालने के मामले में आरोपियो को पड़कने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली

मामला थाना बस्तर क्षेत्र में मोबाईल से धोकाधड़ी के वारदात का खुलासा

आरोपियो को बस्तर पुलिस व सायबर सेल टीम ने किया गिरफ्तार

बरामद एक मोटर सायकल, एक स्कुटी, व 04 नग मोबाईल, नगदी 20.000 रूपये।

नाम आरोपीगण :- 01 थबीर कुमार उर्फ संजू नाग पिता थन्त्रू राम नाग जाति माहरा उम्र 25 वर्ष निवासी कोलचुर खासपारा थाना बस्तर, जिला-बस्तर छ०ग०।

02. राजेश कश्यप उर्फ कालू पिता स्व० रमेश कश्यप जाति माहरा उम्र 29 वर्ष निवासी कोलचुर खासपारा धाना बस्तर, जिला-बस्तर छ०ग०।

03. लींगराज मिरगान पिता हरीसिंग मिरगान जाति मिरगान उम्र 19 वर्ष निवासी खुटियारीगुड़ा मिरगान पारा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर उड़ीसा।

04. ललित कुमार मिरगान पिता बलभद्रो मिरगान जाति मिरगान उम्र 19 वर्ष निवासी खुटियारीगुड़ा मिरगान पारा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर उड़ीसा

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में फोन के माध्यम से धोकाधड़ी कर पैसे निकालने वाले शातिर बदमाशो को पकड़ने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि दिनांक 19.06.2025 को प्रार्थी कौसल पाण्डे थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.05. 2025 को अपनी मोटर सायकल जगदलपुर से भानपुरी वापस आ रहा था ग्राम कविआसना के पास मोटर सायकल स्लीप होने से वहीं पर गिर गया तो उसका मोबाईल भी वहीं पर गिर गया जिसकी जानकारी नहीं होने से घर वापस आ गया बाद में पता चला कि वहीं पर मोबाईल गिर गया है, तब वहा जाकर देखा और पता तलाश किया मोबाईल नहीं मिलने पर दिनांक 04.06. 2025 को उसी नंबर पर नया सिम नंबर चालू करवाया दिनांक 01.06.2025 को इसके खाता नंबर 11616107547 से 50,000/- रूपये एवं दिनांक 03.06.2025 को 99,611/- रूपये अज्ञात025 को उसी नंबर पर नया सिम नंबर चालू करवाया दिनांक 01.06.2025 को इसके खाता नंबर 11616107547 से 50,000/- रूपये एवं दिनांक 03.06.2025 को 99,611/- रूपये अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन पे के माध्यम से कई बार ट्रांजेक्शन किया गया है, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसके मोबाईल को उपयोग कर बिना जानकारी के इसके खाता से छल पूर्वक 1,49,611/-रूपये निकाला गया है। प्रार्थी के लिखित शिकायत आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।

विवेचना :-

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी ब बस्तर सुरेश कुमार जांगड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया।

अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी व गवाहो से पुछताछ उपरांत तकनीकी साक्ष्य एवं वारदात के तरीके आधार पर विवेचना के दौरान सायबर सेल जगदलपुर को ट्रांजेक्शन आई डी. के संबंध में बताते हुये पत्राचार किया गया था जिसमें खातों में पैसे ट्रांसफर किये गये है. कि जानकारी देते हुये मोबाईल नंबर 9343247993 व 8926014297 के धारक के उपर शंका जाहिर करते हुये प्रतिवेदन के साथ जाानकारी प्राप्त हुआ जिसके आधार पर मोबाईल नंबर 9343247993 के धारक का पता तलाश किया गया।

सायबर सेल जगदलपुर से लोकेशन प्राप्त कर घेराबंदी कर संदेही आरोपी थबीर कुमार उर्फ संजू नाग पिता थन्त्रू राम नाग जाति माहरा उम्र 25 वर्ष निवासी कोलचुर खासपारा थाना बस्तर, जिला-बस्तर छ०ग० को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने बताया कि मैं अपने साथी राजेश कश्यप उर्फ कालू निवासी कोलचुर खासपारा, लींगराज मिरगान, ललित कुमार मिरगान दोनों निवासी खुटियारीगुड़ा मिरगान पारा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर उड़ीसा व 1 अन्य के साथ मिलकर पाये हुये मोबाईल से धोखाधड़ी कर पैसे 1,49.611/- रूपये का ट्रांजेक्शन कर सब कोई आपस में बाट लिये बताने पर अन्य आरोपियों का पता तलाश किया गया।

आरोपी राजेश कश्यप उर्फ कालू पिता स्व० रमेश कश्यप जाति माहरा उम्र 29 वर्ष निवासी कोलचुर खासपारा थाना बस्तर, जिला-बस्तर छ०ग० घुमता हुआ मिला जिसे हिरासत में लिया गया बाद लींगराज मिरगान पिता हरीसिंग मिरगान जाति मिरगान उम्र 19 वर्ष निवासी खुटियारीगुडा मिरगान पारा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर उड़ीसा एवं ललित कुमार मिरगान पिता बलमद्रो मिरगान जाति मिरगान उम्र 19 वर्ष निवासी खुटियारीगुड़ा मिरगान पारा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर उड़ीसा का पता तलाश कर सायबर सेल के माध्यम से लोकेशन प्राप्त कर जगदलपुर संजय मार्केट से हिरासत में लिया गया।

सभी को थाना लाकर पूछताछ किया गया अपराध करना कबुल किये जिनका पृथक-पृथक पृथक मेमोरण्डम कथन लेख कर जप्ती कार्यवाही बाद गिरफ्तारी का कारण बताते हुये गिरफ्तारी कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई है आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक

सुरेश जांगडे,

उपनिरी-

प्रमोद सिंह ठाकुर,

सउनि

टिगाली राम कश्यप,

प्रआर०-महेन्द्र नेताम, उमेश चन्देल,

आर०. – भूपेन्द्र नेताम, महेन्द्र पटेल, निरंजन वैध, धरमेन्द्र ठाकुर, रवि बघेल, मुकुन्द भण्डारी, गौतम सिन्हा।

CG – स्काउट्स एवं गाइडस् द्वारा होगा पौधारोपण कार्यक्रम घाटलोहंगा में…

स्काउट्स एवं गाइडस् द्वारा होगा पौधारोपण कार्यक्रम घाटलोहंगा में

जगदलपुर। 7 जुलाई को स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट शाउमावि घाटलोहंगा में भारत स्काउट्स एवं गाइडस् जिला संघ बस्तर के द्वारा वृहद पौधारोपण किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी चर्चा माननीय कलेक्टर एवं संरक्षक भारतीय स्काउट्स गाइडस जिला संघ बस्तर हरिस एस से जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइडस् एवं महापौर संजय पाण्डे की उपस्थिति में जिला सचिव लिलेश देवांगन एवं डीओसी दसरुराम यादव द्वारा किया गया। जिला संघ बस्तर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बस्तर कलेक्टर को उपस्थित होने आमंत्रित किया गया।