मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – महापौर संजय पाण्डे की ऐतिहासिक पहल : 1006.12 लाख से 3.35 किलोमीटर सड़कों का होगा चौड़ीकरण, नाली निर्माण व एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग, कुछ स्थानों पर लगाया जाएगा रोड डिवाइडर…

महापौर संजय पाण्डे की ऐतिहासिक पहल : 1006.12 लाख से 3.35 किलोमीटर सड़कों का होगा चौड़ीकरण, नाली निर्माण व एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग, कुछ स्थानों पर लगाया जाएगा रोड डिवाइडर

जगदलपुर में विकास की नई रफ्तार – 1006 लाख से 3.35 किमी सड़कों का कायाकल्प

विकास की नई इबारत लिख रहे हैं महापौर संजय पाण्डे

बदलता बस्तर, बढ़ता जगदलपुर – स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर एक बड़ा कदम

हर रास्ता अब विकास की ओर – जगदलपुर को मिलेगा नया रूप – महापौर संजय पाण्डे

रात होगी रोशन, दिन होगा सुगम : सड़क, नाली और लाइट से होगा सौंदर्यीकरण – संजय पाण्डे

जगदलपुर। नगर पालिक निगम जगदलपुर के महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में शहर के विकास को नई दिशा देने वाली एक ऐतिहासिक योजना की शुरुआत होने जा रही है। आज सुबह उन्होंने अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न वार्डो का आकस्मिक निरीक्षण किया। समुंद चौक से लेकर लालबाग तक पैदल भ्रमण कर शहर को सुंदर बनाने की योजना तय की गई।

स्टेट बैंक चौक के पास, लालबाग आमागुड़ा, खड़कघाट के पास, पुराना पुल, लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास, समुन्द चौक, रोटरी क्लब के पास, सर्किट हाउस रोड, लालबाग नक्षत्र वाटिका, गायत्री नगर सहित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। मालूम हो कि शहर के विभिन्न स्थलों का चौड़ीकरण किया जाना प्रस्तावित है। जहां पोल की नहीं लगा है वहां पोल लगाया जाएगा। कुछ स्थानों पर डिवाइडर लगाया जाएगा। चौक, चौराओं का होगा कायाकल्प।

वहीं कुछ स्थानों पर पेवर ब्लॉक भी लगाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, नगर निगम के आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

शहर के चार प्रमुख मार्गों पर कुल 3.35 किलोमीटर लंबाई में 1006.12 लाख (10.06 करोड़ रुपये) की लागत से सड़क चौड़ीकरण, डामरीकरण, आरसीसी नाली निर्माण एवं एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य प्रस्तावित है, जिसके क्रियान्वयन से शहर के यातायात, जल निकासी और रात्रिकालीन सुरक्षा में क्रांतिकारी सुधार होगा।

मुक्तिधाम से समुंद चौक तक विकास कार्यों के लिए 213.10 लाख स्वीकृत

नगर निगम द्वारा 810 मीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण, डामरीकरण, 1000×1200 मिमी आरसीसी नाली निर्माण और स्ट्रीट लाइट पोल लगाने हेतु 213.10 लाख की योजना बनाई गई है। यह मार्ग न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि आवागमन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी है। कार्य पूर्ण होने पर यह क्षेत्र और अधिक व्यवस्थित और आकर्षक रूप में परिवर्तित होगा।

समुंद चौक से पावर हाउस चौक होते हुए पंचपथ से गौरव पथ तक 550.67 लाख

नगर निगम द्वारा 1690 मीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण, डामरीकरण, आरसीसी नाली निर्माण (1000×1200 मिमी) और एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह मार्ग शहर के मध्य से होकर गुजरने वाला एक प्रमुख ट्रांजिट कॉरिडोर है, जिससे हजारों नागरिकों का रोजाना आना-जाना होता है। कार्य पूर्ण होने पर यह क्षेत्र भीड़-भाड़ से मुक्त और सुचारु यातायात का उदाहरण बनेगा।

गौरव पथ से लालबाग होते हुए आमागुड़ा चौक तक 241.65 लाख

850 मीटर लंबी इस सड़क के उन्नयन के लिए 241.65 लाख की स्वीकृति दी गई है। यहां बिटुमिनस सड़क चौड़ीकरण, नाली निर्माण और स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जाएंगे। यह मार्ग शहर के अत्यंत सक्रिय क्षेत्र को जोड़ता है और इसके सौंदर्यीकरण से स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

पुराने इंद्रावती पुल से समुंद चौक तक विकास कार्यों के लिए 213.80 लाख रू. स्वीकृत

महापौर संजय पाण्डे की एक और दूरदर्शी योजना के अंतर्गत इंद्रावती नदी पुल से समुंद चौक तक की सड़क पर 213.80 लाख की लागत से 733.22 मीटर सड़क चौड़ीकरण, 1200×1500 एवं 1000×1200 मिमी आरसीसी नालियों का निर्माण तथा स्ट्रीट लाइटिंग की जाएगी। यह मार्ग शहर को बाहरी क्षेत्रों से जोड़ता है और व्यस्ततम सड़कों में से एक है।

महापौर संजय पांडे का विजन – “बदलता बस्तर, बढ़ता जगदलपुर”

महापौर संजय पाण्डे ने कहा है कि यह केवल सड़कों के निर्माण की योजना नहीं है, बल्कि शहर की पहचान और सुविधा दोनों को नई ऊंचाई देने का प्रयास है। हमारी प्राथमिकता है कि जगदलपुर की जनता को बेहतर, सुरक्षित और टिकाऊ अधोसंरचना मिले। ये सभी कार्य गुणवत्ता, पारदर्शिता और गति के साथ पूरे किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना नागरिकों के सहयोग, जनप्रतिनिधियों की सहभागिता और निगम अधिकारियों के सतत प्रयासों से साकार हो रही है। महापौर ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी महीनों में जगदलपुर शहर एक नया, आधुनिक स्वरूप लेगा।
नगर निगम जगदलपुर आने वाले समय में इसी प्रकार शहर के अन्य मार्गों को भी चरणबद्ध रूप से दुरुस्त और आधुनिक बनाने की दिशा में कार्य करता रहेगा।

महापौर संजय पाण्डे ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार

महापौर संजय पाण्डे ने शहर के जीर्णोद्धार कार्य को मूर्त रूप देने में सहयोग देने वाले शीर्ष नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रभारी मंत्री व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप सहित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्य हम सभी की साझा संकल्पशक्ति और जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

CG – कालिंदी इस्पात द्वारा चिल्हाटी में शनिवार कों किया गया वृक्षारोपण प्लांट प्रबंधन के साथ ग्रामीण व जनप्रतिनिधि रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//बेलपान खपरी स्थित कालिंदी इस्पात के द्वारा लगातार क्षेत्र मे वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा हैँ जहाँ ग्रामीण भी जनप्रतिनिधियों के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें रहें हैँ आपको बताते चलें की इस वर्ष प्लांट प्रबंधन द्वारा आसपास के दर्जनों गाँवो मे 5000 पौधा रोपण करने का लक्ष्य रखा गया हैँ जो निरंतर जारी हैँ इससे पहले कोकड़ी रैल्हा मानिकचौरी मे हजारों पौधे रोपे जा चुके हैँ उक्त जानकारी दीपक सिंह द्वारा दी गई।

वृक्षारोपण क्यों हैँ जरुरी…

वृक्ष हमे जीवन दायिनी प्राणवायु प्रदान करते है। बिना के जीवन टिक पाना असंभव हे। हम पानी और भोजन के बगैर कुछ दिनो तक ज़िंदा रह सकते हे,मगर बिना प्राणवायु यानि के बगैर कुछ पल में ही हमारी मृत्यु निश्च्चित हे।

दोस्तों कुछ दशकों पहले तक मनुष्य के जीवन का आधार सिर्फ वृक्ष ही हुवा करते थे,भूतकाल में पेड़ से मनुष्य को भोजन तो प्राप्त होता ही था, साथ में वस्त्र, दवाईयां, घर, और अग्नि सभी जीवन जीने के लिए लगनेवाली वस्तुएं मनुष्य पेड़ से ही प्राप्त करता था।

वृक्षारोपण करने के उपाय,भूतकाल में वृक्ष की भूमिका कुछ ऐसी थी के फल ही भोजन था, पेड़ के पत्तो से आवास उनका रहने का घर या झोपड़ी तैयार करते थे। तथा उष्ण और खाना पकाने के लिए एक जरिया लकड़ी ही थी, प्राचीन काल से ही मनुष्य जाती जड़ी – बूटियों का इस्तमाल भी अच्छी तरह जानती है, और वे भी मुख्य स्त्रोत पेड़ से ही प्राप्त करते है। इसलिए भूतकाल के मनुष्य को वन मानव भी कहते हे।

CG – कलेक्टर कबीरधाम के विरोध में प्रदर्शन/ज्ञापन : फेडरेशन

कलेक्टर कबीरधाम के विरोध में प्रदर्शन/ज्ञापन : फेडरेशन

जगदलपुर। कलेक्टर कबीरधाम की हिटलरशाही और सामंतवादी सोच का परिणाम है कि कर्मचारियों को कान पकड़कर माफी मंगवाना। आश्चर्य नहीं कि कभी कहीं कोई कलेक्टर कार्यवाही के नाम पर कर्मचारियों को कहीं मुर्गा बनने का आदेश न दे दे।
इसी के विरोध स्वरूप छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।

अतः समस्त कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों से अपील है कि दिनांक 07.07.2025(सोमवार) को संध्या 4.30 बजे पानी टंकी, सिटी ग्राउंड जगदलपुर के पास आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

आज का राशिफल: शनिवार को इस राशि के लोगों को होगा फायदा ही फायदा,जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

मेष राशि (Aries)

करियर: करियर के लिहाज से दिन व्यस्त और यात्रा से जुड़ा रह सकता है.

बिजनेस: व्यापार में लाभ के संकेत हैं। नए कॉन्टैक्ट बनेंगे.

धन: खर्च और आमदनी में संतुलन रखना होगा.

शिक्षा: छात्रों को मेहनत का फल मिलेगा.

लव/पारिवारिक: परिवार में खुशी का माहौल रहेगा, संतान से शुभ समाचार मिल सकता है.

उपाय: श्रीविष्णु को चावल की खीर अर्पित करें.

लकी कलर: लाल

लकी नंबर: 5

वृषभ राशि (Taurus)

करियर: ऑफिस में प्रेशर ज्यादा रहेगा, लेकिन आप डील कर पाएंगे.

बिजनेस: मुनाफा मिलेगा लेकिन लापरवाही से बचें.

धन: आज धन के नए स्त्रोत बन सकते हैं.

शिक्षा: थोड़ी परेशानी आएगी, फिर भी मेहनत से सफलता मिलेगी.

लव/पारिवारिक: जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

उपाय: शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.

लकी कलर: हरा

लकी नंबर: 4

मिथुन राशि (Gemini)

करियर: नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं.

बिजनेस: थोड़ी अस्थिरता रहेगी लेकिन लाभ की संभावना बनी हुई है.

धन: फाइनेंशियली दिन अच्छा रहेगा.

शिक्षा: आज आपकी पढ़ाई में नई गति आएगी.

लव/पारिवारिक: अनबन खत्म होगी, रिश्ते बेहतर बनेंगे.

उपाय: मंदिर के बाहर भोजन वितरित करें.

लकी कलर: नीला

लकी नंबर: 7

कर्क राशि (Cancer)

करियर: मेहनत का अच्छा फल मिल सकता है.

बिजनेस: व्यापार में नए ग्राहक जुड़ सकते हैं.

धन: निवेश सोच-समझकर करें.

शिक्षा: नया विषय चुनने का मन बनेगा.

लव/पारिवारिक: जीवनसाथी से वाद-विवाद से बचें.

उपाय: घर में हलवा बनाकर भगवान को अर्पित करें.

लकी कलर: पीला

लकी नंबर: 1

सिंह राशि (Leo)

करियर: ऑफिस में जिम्मेदारी बढ़ सकती है.

बिजनेस: लाभ मिलने के संकेत हैं.

धन: पुराने रुके धन की वापसी हो सकती है.

शिक्षा: सफलता के योग हैं.

लव/पारिवारिक: परिवार में अनबन की स्थिति बन सकती है.

उपाय: मूंग दाल का हलवा बनाकर दान करें.

लकी कलर: पिंक

लकी नंबर: 9

कन्या राशि (Virgo)

करियर: काम का बोझ रहेगा लेकिन अच्छे परिणाम भी मिलेंगे.

बिजनेस: ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी, मुनाफा अच्छा रहेगा.

धन: खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है.

शिक्षा: पढ़ाई में मन लगेगा, अध्यापक का सहयोग मिलेगा.

लव/पारिवारिक: परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा.

उपाय: कुत्ते को रोटी खिलाएं.

लकी कलर: सफेद

लकी नंबर: 8

तुला राशि (Libra)

करियर: बॉस आपके काम से खुश होंगे.

बिजनेस: व्यापार में प्रतिस्पर्धा रहेगी लेकिन सफलता मिलेगी.

धन: खर्च बढ़ सकता है, सोच-समझकर करें.

शिक्षा: सीनियर से सलाह मिलेगी.

लव/पारिवारिक: प्यार व परिवार दोनों के बीच संतुलन जरूरी है.

उपाय: मिठाई का दान करें.

लकी कलर: नेवी ब्लू

लकी नंबर: 3

वृश्चिक राशि (Scorpio)

करियर: आज कार्यभार ज्यादा रहेगा.

बिजनेस: जल्दबाजी से बचें, सोचकर निर्णय लें.

धन: खर्च बढ़ सकते हैं.

शिक्षा: पढ़ाई से जुड़े कामों में व्यस्तता रहेगी.

लव/पारिवारिक: प्रेम संबंधों में स्थिरता आएगी.

उपाय: घर के बुजुर्गों की सेवा करें.

लकी कलर: बैंगनी

लकी नंबर: 5

धनु राशि (Sagittarius)

करियर: प्रमोशन के योग बन रहे हैं.

बिजनेस: ग्राहकों से बहस न करें.

धन: रुका पैसा वापस मिलने की संभावना है.

शिक्षा: परीक्षाफल अनुकूल रहेगा.

लव/पारिवारिक: रिश्ते को संभालकर रखें.

उपाय: दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

लकी कलर: हरा

लकी नंबर: 2

मकर राशि (Capricorn)

करियर: अच्छे मौके मिल सकते हैं.

बिजनेस: नई प्रॉपर्टी खरीदने का योग बन रहा है.

धन: निवेश सोच-समझकर करें.

शिक्षा: मेहनत ही सफलता की कुंजी है.

लव/पारिवारिक: किसी परिजन की सेहत पर ध्यान दें.

उपाय: किसी मंदिर में दान करें.

लकी कलर: क्रीम

लकी नंबर: 15

कुंभ राशि (Aquarius)

करियर: किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे.

बिजनेस: व्यापार के विस्तार की योजना बनेगी.

धन: फिजूल खर्ची से बचें.

शिक्षा: पढ़ाई में मन लगेगा.

लव/पारिवारिक: पुराने मित्र से मुलाकात संभव है.

उपाय: बच्चों को खिलौना दें.

लकी कलर: पीला

लकी नंबर: 13

मीन राशि (Pisces)

करियर: कामकाज में बाधाएं आ सकती हैं, धैर्य रखें.

बिजनेस: फंडिंग की जरूरत महसूस होगी.

धन: धन लाभ होगा लेकिन बचत जरूरी है.

शिक्षा: पढ़ाई में ज्यादा मेहनत करनी होगी.

लव/पारिवारिक: लव लाइफ में पॉजिटिव बदलाव आएंगे.

उपाय: कुत्तों को बिस्किट खिलाएं.

लकी कलर: गोल्डन

लकी नंबर: 15

CG ट्रांसफ़र ब्रेकिंग : लोक निर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर सब इंजीनियरों का हुआ ट्रांसफर,देखिये लिस्ट

डेस्क : लोक निर्माण विभाग में भी तबादले के आदेश जारी हुए हैं। देखिये पूरी लिस्ट..

CG-सोना तस्करी सिंडिकेट पर ED की बड़ी कार्रवाई,करोड़ो की संपत्तियां अटैच, मास्टरमाइंड गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोना तस्करी सिंडिकेट से जुड़े सदस्यों के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। सचिन केदार और पुरुषोत्तम कवले की करीब 3.76 करोड़ रुपए की संपत्तियां अस्थायी रूप से अटैच की गई हैं, जिनमें बैंक खातों में जमा रकम, फ्लैट्स और जमीनें शामिल हैं। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के तहत की गई है।

कैसे हुआ खुलासा?

ईडी की जांच डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की शिकायत पर आधारित है, जो कस्टम्स एक्ट 1962 की धारा 135 के तहत दर्ज की गई थी। इस मामले में डीआरआई ने सोने की तस्करी करने वाले कैरियर्स को पकड़ा था। बरामद सोना विदेश से लाया जा रहा था, जिसे भारत में अवैध तरीके से लाकर रायपुर में खपत के लिए भेजा गया था।

मास्टरमाइंड विजय बैद की भूमिका

ईडी के अनुसार, इस तस्करी का मास्टरमाइंड विजय बैद उर्फ विक्की था, जो कोलकाता से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, नागपुर और मुंबई तक सोने की तस्करी करता था। यह सोना भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के जरिए भारत लाया गया था और रायपुर में नामचीन ज्वैलर्स को बेचा गया। इस मामले में जिन-जिन ज्वैलर्स को सोना बेचा गया, उनमें सुनील कुमार जैन (सहेली ज्वेलर्स), प्रकाश सांखला (नवकार ज्वेलर्स), सुमीत ज्वेलर्स, पुरुषोत्तम कवले (सागर ज्वेलर्स) और धीरज बैद शामिल हैं।

अवैध संपत्ति का खुलासा

जांच एजेंसी के मुताबिक, इस मामले में तस्करी किए गए विदेशी सोना और चांदी की कुल अवैध संपत्ति 260.97 करोड़ रुपए के आसपास है। अब तक ईडी ने 64.14 करोड़ रुपए की संपत्तियों को जब्त या अटैच किया है।यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा देशभर में तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों पर लगातार शिकंजा कसने का सिलसिला जारी रहेगा।

CG Boring Ban Removed: बोरिंग प्रतिबंध हटा,अब फिर से हो सकेगा बोरिंग का काम,मानसून के बाद कलेक्टर ने हटाया प्रतिबंध

डेस्क :भीषण गर्मी के चलते जिले में लगाए गए बोरिंग खुदाई (बोर उत्खनन) पर प्रतिबंध को अब हटा लिया (Raipur Boring Ban Removed) गया है। मानसून की सक्रियता और वर्षा की शुरुआत के साथ रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने 1 जुलाई को यह आदेश जारी किया। इससे अब आम लोग फिर से बोरिंग खुदवा सकेंगे।

1 अप्रैल से लगा था बोरिंग प्रतिबंध, बिना अनुमति के होती थी कार्रवाई
भीषण गर्मी और जलस्तर गिरने की वजह से 1 अप्रैल 2025 से रायपुर जिले में पेयजल संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत बोर खुदाई पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस दौरान केवल अत्यावश्यक स्थितियों में ही कलेक्टर की अनुमति से बोरिंग की जा सकती थी। बिना अनुमति के बोरिंग कराने पर जुर्माने और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान था। इस कारण जिले में प्राइवेट बोरिंग लगभग पूरी तरह ठप हो गया था।

अब इन नियमों के तहत करा सकेंगे बोरिंग
हालांकि, प्रतिबंध हटने (Raipur Boring Ban Removed) के बाद भी प्रशासन ने यह साफ किया है कि बोर खनन के दौरान सभी निर्धारित तकनीकी और कानूनी नियमों का पालन जरूरी होगा। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि अगर उनके पास पहले से जलस्रोत उपलब्ध है तो अनावश्यक बोरिंग से बचें, ताकि भूजल संतुलन कायम रह सके।

बोर खनन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
विवरण स्थिति/अवधि
प्रतिबंध की शुरुआत 1 अप्रैल 2025
प्रतिबंध हटाने का आदेश 1 जुलाई 2025
लागू कानून छत्तीसगढ़ पेयजल संरक्षण अधिनियम 1986
अनुमति की आवश्यकता अब नहीं (नियमों के तहत बोरिंग की अनुमति)

प्रशासन की अपील जलस्रोत हो तो अनावश्यक बोरिंग से बचें
भूजल संकट की चेतावनी: भविष्य के लिए जल बचाना जरूरी
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बढ़ते भूजल संकट को देखते हुए वर्षा जल का संरक्षण और संतुलित जल उपयोग बेहद जरूरी है। अनियंत्रित बोरिंग से पहले ही कई क्षेत्रों में जल स्तर खतरनाक रूप से नीचे जा चुका है। ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह पानी का समझदारी से उपयोग करे।

Bihar News: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सियासत तेज, CEC ने पारदर्शिता और समयबद्ध प्रक्रिया का दिया भरोसा…

बिहार: बिहार में चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) प्रक्रिया को लेकर जमकर सियासत हो रही है. विपक्षी दल केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महागठबंधन दल के नेता इस मसले पर गंभीर चिंताएं व्यक्त की हैं.

इधर, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर जब सियासी पारा हाई हुआ तो मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया तय समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएगी. बिहार में विशेष मतदाता सूची संशोधन तय कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है. इसमें चुनाव कर्मियों और राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी है. कुछ लोगों की आशंकाओं के बावजूद यह प्रक्रिया यह सुनिश्चित करेगी कि सभी योग्य मतदाताओं को जोड़ा जाए.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बयान पर जदयू नेता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया आई है. नीरज कुमार ने कहा कि मतदाता पुनरिक्षण का कार्य चुनाव आयोग का है और हमारी उम्मीद चुनाव आयोग से केवल और केवल इतनी है कि कोई भी व्यक्ति जिसे भारत के संविधान के तहत मतदान करने का अधिकार प्राप्त है, वह छूटे नहीं. जिसमें भी पात्रता है, वह वोट देने का अधिकारी है तो उन्हें यह अधिकार मिलना चाहिए. इसके लिए जो भी आवश्यक शर्ते हैं उनका भी अवलोकन किया जाना चाहिए.

बिहार मतदाता सूची विवाद:

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू टावर स्थित नवनिर्मित प्रशासनिक कार्यालय का किया उद्घाटन कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा…

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग स्थित बापू टावर के छठे मंजिल पर नवनिर्मित प्रशासनिक कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर इस नए कार्यालय को जनता को समर्पित किया। इसके बाद उन्होंने पूरे बापू टावर का भ्रमण कर वहां की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने टावर के भूतल, तीसरे और पांचवें तल पर स्थित विभिन्न दीर्घाओं में जाकर महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी प्रदर्शित सामग्रियों का अवलोकन किया। उन्होंने भूतल पर बने ओरियेंटेशन हॉल का भी मुआयना किया।

परिसर को हरा भरा रखने का दिया निर्देश

इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बापू के जीवन, उनके विचारों, आंदोलनों और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान से जुड़ी जानकारियां विस्तार से दीं। उन्होंने म्यूरल्स, कटआउट्स, स्क्रीन प्रोजेक्टर आदि माध्यमों से तैयार की गई प्रदर्शनी के बारे में भी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने टावर में बने प्रेक्षागृह, प्रतीक्षालय, लाउंज, अनुसंधान केंद्र, आगंतुक सुविधाएं और बापू के आदर्शों को दर्शाने वाली दीर्घाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बापू टावर अत्यंत आकर्षक और प्रेरणादायक बना है, जो लोगों को गांधीजी के जीवन और उनके मूल्यों को जानने और समझने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि परिसर को हरा-भरा और साफ-सुथरा बनाए रखा जाए, ताकि यह स्थान प्रेरणा का केंद्र बना रहे।

बापू टावर देखने आए बच्चों से की मुलाकात

अपने दौरे के दौरान उन्होंने बापू टावर देखने आए स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे गांधीजी के जीवन से जुड़ी बातों को नजदीक से देखें और समझें, ताकि उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारा जा सके।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, पटना जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

MP NEWS- ‘सबको शिक्षा’ हमारा विकास मंत्र: सीएम डॉ. यादव ने 12वीं के 94,234 मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए 235 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी…

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि शिक्षा मनुष्य के समग्र विकास की धुरी है और ‘सबको शिक्षा’ ही राज्य सरकार का विकास मंत्र है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के हर बच्चे तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाने के हरसंभव प्रयास किए हैं। केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को नई तकनीक और नई शिक्षा पद्धति से जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य की नींव भी रखी जा रही है। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर हम प्रदेश का एक बेहतर और स्वर्णिम भविष्य गढ़ने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में लैपटॉप प्रोत्साहन राशि अंतरण के राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले प्रदेश के 94,234 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 235 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की।

योजना के तहत लैपटॉप खरीदने के लिए प्रत्येक पात्र विद्यार्थी को 25-25 हजार रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए उनके बैंक खातों में सिंगल क्लिक के जरिए हस्तांतरित किये गये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अगले साल से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि के स्थान पर 25 हजार रुपए मूल्य के और अधिक गुणवत्ता वाले अपडेटेड लैपटॉप देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मंच से 15 मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने खुद सेल्फी लेकर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रतिभाओं को सम्मान देना और स्वर्णिम भविष्य की संभावनों को पोषित करना और हर संभव सहायता करना प्रदेश सरकार का दायित्व है। योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले जिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि दी गई है, उनमें 60 प्रतिशत छात्राएं और 40 प्रतिशत छात्र शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बेटियां चुनौतियों को पार करते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। 15 साल पहले शुरू हुई इस योजना का लाभ अब तक 4 लाख 32 हजार से अधिक मेधावी विद्याथियों को मिल चुका है। इस दौरान राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण पर 1080 करोड़ से अधिक की प्रोत्साहन राशि खर्च की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब हमारे विद्यार्थी आधुनिक तकनीक से लैस होकर बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे। लैपटॉप सिर्फ एक उपकरण नहीं, बल्कि यह सुनहरे भविष्य की तैयारी का सशक्त माध्यम है। नई विधाएं, नए कौशल और नई सोच के साथ हमारे बच्चे अब प्रतिस्पर्धा की दौड़ में और भी आगे बढ़ सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को कापी-किताबें, गणवेश, सायकिल और स्कूटी भी दिलाई गई है और अब हम लैपटॉप भी दे रहे हैं। यह कदम विद्यार्थियों को डिजिटल एवं आधुनिक शिक्षा से जोड़ने में बेहद मददगार सिद्ध होगा।

शासकीय स्कूलों का परीक्षा परिणाम निजी स्कूलों से रहा अधिक

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है और शासकीय स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि इस वर्ष शासकीय स्कूलों में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 52 प्रतिशत और निजी स्कूलों में 48 प्रतिशत रहा है। वर्ष 2025 में सरकारी स्कूलों के लगभग 49 हजार और निजी स्कूलों के 44 हजार से अधिक विद्यार्थियों को प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप का लाभ मिला है।

यह योजना 2009 में शुरू की गई थी, तब 85 प्रतिशत प्राप्तांक की सीमा तय की गई थी और मात्र 500 विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि बांटी गई थी, लेकिन आज प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की संख्या 94 हजार 234 हो गई है। राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर हाल ही में 15 हजार 600 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के लिए स्कूल में मिला पुरस्कार जीवन भर याद रहता है। पुरस्कार स्वरूप पुस्तकें भी दी जानी चाहिए, क्योंकि पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी साथी होती हैं।

मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में भी सहयोग कर रही सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूल से आगे उच्च शिक्षा में भी सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है। मेधावी छात्र-छात्राओं की मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की पूरी फीस सरकार की ओर से भरी जा रही है। अगर कोई विद्यार्थी नीट प्रवेश परीक्षा पास कर लेता है, तो उसकी चिकित्सा शिक्षा नि:शुल्क हो जाती है। पूरे कोर्स की करीब 80 लाख रुपये फीस राज्य सरकार भर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए अनेक निर्णय लिए हैं। नये मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, इस वित्त वर्ष के अंत तक प्रदेश में 36 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। अगले 2 साल में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 50 तक पहुंचाने का हमारी सरकार का लक्ष्य है। विद्यार्थी किसी भी कोर्स की पढ़ाई करना चाहें, सरकार सदैव उनके साथ खडी है। मुख्यमंत्री ने आहवान किया कि प्रदेश के बच्चे खूब पढ़ें लिखें, आगे बढ़ें परन्तु अपने गृह प्रदेश से प्रेम करें और अपने लोगों की सेवा करने का जज्बा जरूर रखें। मातृ भूमि को हमेशा याद रखना चाहिए।

सरकारी स्कूलों से निकल रहे गुदड़ी के लाल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सीमित संसाधन होते हुए भी कई गुदड़ी के लाल सामने आए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और वे स्वयं और मंत्रिमंडल के सभी साथियों ने सरकारी स्कूलों में ही प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है। सरकारी स्कूलों से ही देश को गुदड़ी के लाल मिले हैं। सरकारी स्कूल ही अब बेहद प्रभावकारी हो गए हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने डीबीटी की शुरुआत की, जिससे पारदर्शिता आई

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश डिजिटलाइजेशन की राह में तेजी से आगे बढ़ा है। भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू हुई। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से देश की चारों दिशाओं को जोड़ गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल में डीबीटी का शुभारंभ हुआ, जिससे शासन की कार्यशैली में व्यापक स्तर पर पारदर्शिता आई है। जीरो बैलेंस पर गरीबों के जनधन खाते खोलना एक क्रांतिकारी कदम है। वर्ष 2013 से पहले इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कुछ दिनों में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। गुरु वह है जो हमें प्रकाश का मार्ग दिखाता है। राज्य सरकार ने कुलपति पद का नाम बदलकर कुलगुरु किया है।

देहदान और अंगदान करने वाले होंगे सम्मानित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने अंगदान और देहदान को प्रोत्साहन देने के लिए हाल ही में एक निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि देहदान या अंगदान करने वालों के परिजन को राज्य सरकार द्वारा 26 जनवरी एवं 15 अगस्त के कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृत्यु के बाद किसी को अपने अंगों और देह का दान कर जीवन देना अमरता पाने जैसा है। इसलिए अब देहदान अथवा हृदय, लीवर व गुर्दा दान (डोनेट) करने वाले देहदानियों/अंगदानियों के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि स्कूल शिक्षा की बेहतरी के लिए हमारी सरकार ने अधोसंरचनात्मक विकास के साथ-साथ आधुनिक तकनीक के उपयोग को भी बढ़ावा दिया है। होशियार बच्चों को लैपटाप देकर प्रोत्साहित करने जैसे कदम हमारी सरकार द्वारा नये भविष्य की बुनियाद रखने की दिशा में किया गया एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि शैक्षणिक सत्र में जुलाई के पहले हफ्ते में ही लैपटाप खऱीदने की राशि दी जा रही है। इसी सत्र से हमने बच्चों को पुस्तकें भी सत्र के शुरू होते ही प्रदाय कर दी है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए लैपटॉप देने की राज्य सरकार की यह पहल मील का पत्थर साबित होगी। इससे न केवल विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता बढ़ेगी, बल्कि यह पहल डिजिटल शिक्षा की दिशा में मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने में भी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अखिल भारतीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए हर संभाग में 100-100 सीटर छात्रावास की स्थापना के लिए 25-25 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

सांसद भोपाल श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विष्णु खत्री, श्री भगवानदास सबनानी, विधायक जबलपुर श्री अभिलाष पांडे, महापौर भोपाल श्रीमती मालती राय, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्पा गुप्ता सहित रवींद्र यति, जनप्रतिनिधि सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी, शिक्षक, लैपटॉप के लिए प्रोत्साहन राशि पाने वाले विद्यार्थी और उनके परिजन भी उपस्थित थे।

इन 15 मेधावी विद्यार्थियों को मिला लैपटॉप

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेधावी विद्यार्थी मैहर जिले के श्री प्रियल द्विवेदी (492 अंक), सतना जिले के श्री हर्ष पाण्डे (490 अंक), रीवा जिले के श्री अंकुर यादव (489 अंक), सीधी जिले के श्री अभय सिंह (489 अंक), रीवा जिले के श्री आर्यन पाण्डे जिला रीवा (488 अंक), शहडोल जिले की कु. हिना देवी (488 अंक), भोपाल जिले की कु. निशु पंडित (487 अंक), भोपाल जिले के श्री प्रांजल कुशवाह (487 अंक), छिंदवाड़ा जिले के श्री हरिओम साहू (486 अंक), डिण्डोरी जिले के श्री रघुवीर गौतम (484 अंक), दमोह जिले की कु. गार्गी अग्रवाल (484 अंक), सीधी जिले के श्री दिव्यांशु तिवारी (484 अंक) सतना जिले की कु. दीपिका सिंह (483 अंक), सीहोर जिले के श्री पार्थ राठौर (483 अंक) एवं भिण्ड जिले की कु. योग्यता टंक (478 अंक) को मंच से लैपटॉप प्रदान किए। इन विद्यार्थियों ने कुल 500 अंकों में से ये अंक पाए हैं।

स्वागत उद्बोधन में सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल ने बताया कि लैपटॉप के तहत गत वर्ष की संख्या से इस वर्ष करीब 4500 से अधिक विद्यार्थी बढ़ गए हैं। यह तथ्य साबित करता है कि हमारे शासकीय स्कूलों में कितनी अच्छी और बेहतर तरीके से पढ़ाई कराई जा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस राज्यस्तरीय समारोह का सभी जिलों में सजीव प्रसारण किया गया। जिलास्तरीय कार्यक्रमों में मंत्रिगण, सांसद, विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्षों ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि पाने की खुशी में सहभागिता की।

लैपटॉप मिलने पर मेधावी विद्यार्थियों ने माना मुख्यमंत्री का आभार

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय योजना में लैपटॉप मिलने पर विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न हैं और इसके लिए म.प्र.शासन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। सुभाष एक्सीलेंस स्कूल की विद्यार्थी नीशू पंडित बताती हैं “मैंने कक्षा 12 वीं में 97 प्रतिशत के साथ स्टेट मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है। मेरा लक्ष्य सीए बनना है, जिसके लिए टैक्नोलॉजी का साथ चाहिए। आज मुख्यमंत्री जी के द्वारा मुझे 25 हजार रूपए की राशि प्राप्त हुई है, जिसका उपयोग मैं लैपटॉप क्रय में करूंगी। मेरी पढ़ाई में इसका बहुत बड़ा योगदान रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का बहुत – बहुत धन्यवाद। “

इसी विद्यालय के प्रदेश की प्रावीण्य सूची में वाणिज्य संकाय अंतर्गत चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र श्री प्रांजल कुशवाह ने भी मुख्यमंत्री से लैपटॉप प्राप्त कर उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा ” मैं सीए की तैयारी कर रहा हूँ। इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस एवं नोट्स बनाने में यह लैपटॉप मुझे काफी मददगार साबित होगा। ”

भोपाल जिले के पीएमश्री शासकीय नवीन कन्या हायर सेकेण्ड्री विद्यालय की 11 छात्राओं को भी लैपटॉप की राशि मिली है। राशि मिलने पर सुश्री सिमरन पैठारी, उर्मिला सैनी, कंचन मौरे, शिवानी, जैनस्वी शर्मा, पायल साल्वे, सिया यादव, हेमलता मीणा, आशा बडोले, प्रियंक गौर एवं विक्की भरिल्ला ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ह्रदय से धन्यवाद व्यक्त किया है।