मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को पकड़ा रंगे हाथों, ऑफिस की गेट पर कान पकड़कर मंगवाई माफी, जानेक्या है पूरा माजरा…..

कवर्धा। सरकारी कार्यालयों की लापरवाही और कर्मचारियों की लेटलतीफी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कई विभागों में पंचिंग मशीन से अटेंडेंस लगाना अनिवार्य कर दिया है। बावजूद इसके कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए कवर्धा कलेक्टर ने ऐसी तरकीब अपनाई की सबकी बोलती बंद हो गई।

दरअसल कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला पंचायत, जिला अस्पताल और शासकीय स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारियों की गैरहाजिरी और देर से आने की शिकायतें सामने आईं। वहीं, समय पर नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों को सबक सिखाने के लिए मुख्य द्वार पर ही कलेक्टर कुर्सी लगाकर बैठ गए। जैसे ही देरी से पहुंचे कर्मचारी कार्यालय में दाखिल होने लगे, उन्हें बाहर ही रोक लिया गया।

इस दौरान कुछ कर्मचारी तो मुंह छुपाते नजर आए, लेकिन अंततः सभी को कलेक्टर के सामने आना पड़ा और फिर कलेक्टर ने लेट से दफ्तर आने वाले कर्मचारियों को कान पकड़कर माफी मंगवाए। देर से आने वाले कर्मचारियों की कलेक्टर ने कड़ी फटकार भी लगाई। शर्मिंदगी के चलते कई कर्मचारियों ने सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर माफी मांगी और भविष्य में समय पर आने का वादा किया।

कलेक्टर वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा, “पहली बार गलती है, इसलिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। अगली बार कड़ी कार्रवाई होगी।” इसके बाद कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से सुविधाओं की जानकारी ली और फिर शासकीय स्वामी करपात्री स्कूल भी पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल स्टाफ की उपस्थिति की जांच की और बच्चों से पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सवाल किए।

CG – गुरु गोविंद सिंह, अटल बिहारी, कुशा भाऊ एवं लोकमान्य तिलक वार्ड के सफाई कर्मियों को बाटी गई रेनकोट…

सफाई कर्मियों को बांटी गई रेनकोट

गुरु गोविंद सिंह, अटल बिहारी, कुशा भाऊ एवं लोकमान्य तिलक वार्ड के सफाई कर्मियों को बाटी गई रेनकोट

वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा एवं पूनम रितेश सिन्हा की उपस्थिति में बांटी गई रेनकोट

जगदलपुर। भीषण बारिश के बीच शहर को साफ सुथरा रखने में जुटे सफाई कर्मियों के प्रति जगदलपुर महापौर संजय पांडे की संवेदनशीलता के कारण सफाई कर्मियों को रेनकोट बांटने का निर्णय लिया गया। बस्तर जिले में जारी भारी बारिश के कारण जगदलपुर शहर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। नगर निगम के सफाई कर्मचारी दिन-रात पानी की निकासी और सफाई कार्य में लगे हुए हैं।

शुक्रवार को महापौर संजय पांडे के दिशा निर्देश पर गुरु गोविंद सिंह वार्ड, लोकमान्य तिलक वार्ड, कुशा भाऊ ठाकरे वार्ड एवं अटल बिहारी वाजपेई वार्ड के सफाई कर्मचारियों को पार्षद संग्राम सिंह राणा एवं पूनम रितेश सिन्हा की उपस्थिति में बरसात से बचने हेतु रेनकोट प्रदाय किया गया।

पार्षद संग्राम सिंह राणा एवं पूनम रितेश सिंह ने कहा महापौर संजय पांडेय की दूरदर्शिता को हम प्रणाम करते हैं। जिन्होंने कर्मचारियों के हित की बात कही। उनकी सुरक्षा के बारे में सोचा। कोई भी कर्मी बारिश में असुरक्षित हालत में काम करने मजबूर ना हो।नगर निगम जगदलपुर एक नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है।

जिन कर्मचारियों को सम्मान किया गया उनके नाम नंदलाल खरे, शिव कुमार, अनीश चेंन्द्रे, गणेश चालेजा, रितेश मंडल, ललन सेद्रा, बजरंगी नायडू, किशन, निषाद खरे, वासु शेट्टी, रामा, गणेश चेलिया, रवि शेट्टी,अजय शेट्टी, प्रकाश शेट्टी एवं सनी सोनी है।

इस अवसर पर रितेश सिन्हा, कृष्णा, आनंद, विकास सहित वार्ड वासी उपस्थित है।

CG Transfer ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 5 ASI, 25 हेड कांस्टेबल समेत 161 पुलिसकर्मी इधर से उधर, देखें लिस्ट…..

बलरामपुर। जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। 161 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने प्रशासनिक दृष्टिकोण के कारण ट्रांसफर का आदेश जारी किया है। इस लिस्ट में 5 ASI, 25 हेड कांस्टेबल समेत कई आरक्षकों के नाम शामिल हैं।

देखें लिस्ट….

CG – हीट एंड रन में 2 की मौत : शराबी कार चालक ने जमकर मचाया तांडव, 3 बाइक और एक सायकल सवार को कुचला, 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर….

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हीट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक शराबी कार चालक ने नशे में धुत्त होकर दो बाइक सवार समेत एक सायकल सवार को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। इस भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों में 2 की मौत हो गयी। वहीं 3 अन्य घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आरोपी युवक की पुलिस के सामने ही जमकर पिटाई कर दी।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्वीफट कार क्रमांक सीजी 12 बीई 2806 बालको से बुधवारी की तरफ आ रही थी। वीआईपी रोड में आ रही तेज रफ्तार कार को राहुल यादव नामक युवक चला रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक शराब के नशे में धुत्त था। उसका एक हाथ फे्रक्चर होने के कारण हाथ में प्लास्टर लगा था।

बावजूद इसके आरोपी शराब के नशे में धुत्त होकर तेज रफ्तार में कार चलाते हुए आईटीआई चैक के पास एक टीवीएस चैम्प और एक यामहा बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद आरोपी युवक मौके से कार लेकर बुधवारी को ओर भागने लगा और एक साइकिल सवार को चपेट लेकर कुचल दिया। इसके बाद आरोपी ने सामने से आ रहे एक और बाइक सवार को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने के हिस्से में बाइक पूरी तरह से धंस कर फंस गया। इसके बाद भी आरोपी करीब 100 मीटर तक बाइक को घसीटते हुए आगे बढ़ गया। इस दौरान मोटरसाइकिल में सवार एक मासूम बच्ची दूर जा गिरी, जिसे चोट आई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शराबी कार चालक को पकड़ लिया। उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना और सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी।

इस घटना से नाराज भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में ही शराबी युवक की जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को भीड़ के बीच से बचाकर बाहर निकाला। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस जीप में बिठाया ही था कि दोबारा भीड़ ने आरोपी को पीटने के लिए उग्र हो गयी। किसी तरह पुलिस की टीम ने आरोपी राहुल यादव को लेकर थाने पहुंची। बताया जा रहा है कि आरोपी राहुल यादव सीएसईबी का कर्मचारी है। पुलिस ने इस दुर्घटना पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि शराबी कार चालक की चपेट में आने वाले 74 वर्षीय मो.इसराइल, 37 वर्षीय छोटेलाल साहनी और 21 वर्षीय विशाल समेत 5 लोगों को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल कालेज में प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को प्राइवेट अस्पताल में रिफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान मो.इसराइल और छोटेलाल साहनी की मौत हो गयी।

धमतरी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के होटल, रेस्टोरेंट और खाद्य दुकानों का औचक निरीक्षण…


धमतरी…कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले के धमतरी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के होटल, रेस्टोरेंट और मिष्ठान भण्डार सहित अन्य खाद्य परिसरों का औचक निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दल द्वारा धमतरी स्थित हर्ष सुपर मार्ट, दीपक होटल बठेना, दी जिंजर लीफ रूद्री रोड, भैरूनाथ पावभाजी, सेवन स्टॉर रेस्टोरेंट लक्ष्मी निवास, सोनकर चिकन सेंटर, बादशाह एग रोल, यादव चाट सेंटर का निरीक्षण किया गया। इसी तरह सूर्या किराना स्टोर्स कोलियारी, माहेश्वरी राईस इण्डस्ट्रीज कुरूद, दिशा किराना एवं जनरल स्टोर्स भखारा, रामस्वरूप किराना स्टोर्स हंचलपुर, रोशनी प्रोविजन स्टोर्स लोहरसी, स्वाद रेंस्टोरेंट रूद्री, गणेश मोमोस, जय जलाराम दाबेली, रोहित एगरोल, बाम्बे भेज रूद्री का निरीक्षण किया। इस दौरान नमक, बिस्कुट, पनीर, मैदा, चायपत्ती, पका दाल, पनीर की सब्जी, बेसन, साबूदाना व फोर्टिफाइड चावल का विधिक नमूना लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि दल द्वारा मौके पर फेमस आलूगुण्डा धमतरी और बादशाह एगरोल रूद्री में अखबारी कागज का उपयोग करते पाये जाने पर उसका उपयोग नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी तरह रूद्री रोड स्थित भैरूनाथ पावभाजी सेंटर को मेडिकल फिटनेस बनवाने और गणेश मोमोस सेंटर, जलाराम दाबेली, रोहित एगरोल, बाम्बे भेल एवं गुपचुप सेंटर संचालकों को 7 दिनों के भीतर खाद्य पंजीयन बनवाने के लिए निर्दशित किया गया। इसके साथ ही ग्राहकों को साफ-सफाई युक्त खाद्य परिसरों से ही जांच-परखकर, खाद्य पदार्थों की अवसान तिथि, खाद्य लायसेंस, पंजीयन नंबर देखकर ही पैक्ड खाद्य पदार्थों को खरीदने की अपील की गई। इसके अलावा कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए सभी होटलों, रेस्टोरेंटों और सड़क किनारे लगाने वाले फुड वेंडरों को उपयोग में लाने वाले जल स्त्रोंतों से पानी की जांच पीएचई लैब से करवाकर जांच प्रतिवेदन जमा करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

CG-मछली खाने के बाद युवती की मौत : माँ -बाप और भाई की हालत गंभीर, घर पर पहुंची मेडिकल टीम…..

जीपीएम। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के 4 लोगों की तबियत बिगड़ गयी। समय पर उपचार नही मिल पाने के कारण जहां 25 वर्षीय बेटी की मौत हो गयी। वहीं परिवार के तीन अन्य सदस्य सहित पड़ोस के एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने नदी से मछली मारकर घर में बनाया था। जिसके सेवन के बाद सभी की तबियत बिगड़ गयी।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम मरवाही ब्लॉक के सेमरदर्री ग्राम पंचायत का है। बताया जा रहा है कि गुलाब सिंह का परिवार निवास करता है। बारिश के मौसम में गुलाब सिंह का परिवार नदी से मछली पकड़कर घर लाये थे। जिसे गुलाब सिंह की पत्नी ने घर में बनाने के बाद पड़ोस में रहने वाले अजीत सिंह को भी मछली चावल खाने के लिए बुलाया था। खाना खाने के कुछ देर बाद ही सभी की तबियत बिगड़ गयी।

मछली-चावल का सेवन करने वालों में गुलाब सिंह, उनकी पत्नी कुसुम, बेटा अनिल और बेटी जगेश्वरी के साथ ही पड़ोसी अजीत सिंह को उल्टी-दस्त शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि समय पर उपचार नही मिल पाने के कारण बेटी जगेश्वरी की हालत गंभीर होने से उसकी मौत हो गयी, जबकि अन्य लोगों की हालत गंभीर हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आया। मितानिन के माध्यम से प्रभावित परिवार को लाइफ सेविंग ट्रीटमेंट प्रदान किया।

मरवाही बीएमओ ने बताया कि परिवार अस्पताल पहुंचने में असमर्थ था। इसलिए मेडिकल टीम ने घर पर ही जाकर उपचार करना शुरू किया। एंबुलेंस भी मौके पर भेजी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गुलाब सिंह, कुसुम, अनिल और पड़ोसी अजीत सिंह का इलाज किया जा रहा है। जिसके बाद अब सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले में मगृ कायम कर मौत के कारणों की जांच कर रही है।

CG – दलित युवती को प्रेम जाल में फंसाकर लंबे समय तक किया दुष्कर्म, फिर जबरदस्ती कराया गर्भपात, विशेष अदालत ने आरोपी को सुनाई अर्थदंड के साथ ये सजा…..

रायपुर। अनुसूचित जाति की एक युवती को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दुष्कर्म करने और जबरदस्ती गर्भपात कराने के मामले में एससी-एसटी विशेष न्यायालय रायपुर ने बड़ा फैसला सुनाया है। आरोपी नबी आलम खान को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

मामला वर्ष 2022 का है, जब पीड़िता रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में किराए के मकान में रह रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी नबी आलम खान से हुई। आरोपी ने पहले नौकरी दिलाने और मकान उपलब्ध कराने का लालच देकर पीड़िता को अपने विश्वास में लिया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

जब गर्भवती हुई तो जबरन कराया गर्भपात

पीड़िता ने बताया कि 15 जून 2022 से 9 सितंबर 2023 तक आरोपी ने लगातार उसका शारीरिक शोषण किया। इस दौरान जब वह गर्भवती हुई, तो आरोपी ने उसकी मर्जी के खिलाफ गर्भपात की दवाई देकर जबरन गर्भपात करवा दिया। यह सब कुछ विवाह का झांसा देकर किया गया।

कोर्ट ने साक्ष्यों को माना पुख्ता, सुनाई उम्रकैद की सजा

मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 14 गवाहों के बयान कोर्ट में प्रस्तुत किए, जिनमें पीड़िता, चिकित्सक, मकान मालिक और अन्य प्रत्यक्षदर्शी शामिल थे। विशेष सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा ने कहा कि आरोपी ने पीड़िता की जातीय और सामाजिक स्थिति का फायदा उठाकर उसके साथ गंभीर अपराध किया है और ऐसे मामलों में कोई उदारता नहीं बरती जा सकती।

कोर्ट ने नबी आलम को दुष्कर्म की धारा 376(2) में 10 वर्ष, गर्भपात की धारा 313 में पांच वर्ष कठोर कारावास और एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(2) के तहत आजीवन कारावास के साथ कुल 5,000 के जुर्माने से दंडित किया। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।

असली सनातन धर्म क्या है, यह गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में बताया जाएगा – बाबा उमाकान्त महाराज

असली सनातन धर्म क्या है, यह गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में बताया जाएगा – बाबा उमाकान्त महाराज

यह ध्यान और भजन कोई नया नहीं है, यह सनातन से चला आ रहा है

जयपुर,राजस्थान। गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम 2025 में जो लोग नामदान लेना चाहते हैं उनके लिए 2 जुलाई 2025 के सतसंग में बाबा उमाकान्त जी महाराज ने कहा कि जो लोग शर्तों को मंजूर कर रहे हैं कि ध्यान-भजन हम करेंगे और शाकाहारी, नशामुक्त और चरित्रवान रहेंगे, उन सभी को गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में गुरु महाराज की दया से नामदान मिल जाएगा। और गुरु महाराज की दया रही तो 8 तारीख से नामदान शुरू हो जाएगा। सुमिरन-ध्यान-भजन आपको बता दिया जाएगा और उसका अभ्यास भी करवा दिया जाएगा। यह ध्यान और भजन कोई नया नहीं है, यह सनातन से चला आ रहा है लेकिन फिर बीच में कुछ लुप्त होने के बाद कलयुग में जब सन्त आए तो उन्होंने इसी को फिर से उभार दिया। इसका प्रचार किया, जो लोग इधर–उधर भटक रहे थे उनको समझा करके असली चीज को पकड़ाया और कहा कि इस डोर को पकड़ोगे तो यह तुमको पार कर देगी और नहीं तो फंस जाओगे। क्योंकि बहुत से लोग अभी तक फंसे पड़े हैं, प्रभु के पास पहुंच नहीं पाए क्योंकि उनको हमारे गुरु महाराज जैसे गुरु ही नहीं मिले जिन्होंने सुमिरन-ध्यान-भजन बताया हो।

जिन नामों को हनुमान जी भी जपते थे वह नाम दिया जाएगा

गुरु पूर्णिमा में असली सनातन धर्म क्या है, यह बताया जाएगा। जो अपने को सनातनी कहते हैं, उनको भी यह सुमिरन-ध्यान-भजन का तरीका बताया जाएगा। उनको भी नामदान दिया जाएगा जिसके लिए कहा है “सुमिर पवनसुत पावन नामू, अपने बसि कर राखे रामू।” हनुमान जी भी इन्हीं पावन नामों को जपते थे जो नाम हमारे गुरु महाराज ने दिया और गुरु महाराज के आदेश से जो नए लोग आएंगे उनको दिया जाएगा।

“सुनो हनुमंत दुख क्यों होई, तव सुमिरन-भजन ना होई”

एक आदमी ने हनुमान जी से पूछा कि दुख क्यों आता है? लोग दुख, तकलीफ क्यों झेलते हैं? तब उन्होंने कहा
“सुनो हनुमंत दुख क्यों होई, तव सुमिरन-भजन ना होई”
जिससे सुमिरन-ध्यान-भजन नहीं होता है वही दुख पाता है। तो जब उस नाम का जाप होगा तब तकलीफ जाएगी, क्योंकि लोगों को कर्मों के बारे में नहीं मालूम है। वे अपने को भक्त तो कहते हैं, धर्म का प्रचार तो करते हैं लेकिन उनकी भी तकलीफ नहीं जा रही है क्योंकि वे यह नहीं जानते हैं माँस, अंडा, मछली व नशीली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें जीव हत्या होती है और जीव हत्या का पाप लगता है। तो आपका स्वागत है, नाम बताया दिया जाएगा जिससे संकट भी दूर हो जायें और जीवात्मा का कल्याण भी हो जाए।

जिन्होंने अपने शरीर और मन को साध कर के सन्तमत की साधना की, वे निज घर पहुंच गए – बाबा उमाकान्त महाराज

जिन्होंने अपने शरीर और मन को साध कर के सन्तमत की साधना की, वे निज घर पहुंच गए – बाबा उमाकान्त महाराज

जो लोग निज घर नहीं पहुंच पाए, वे इस दुख के संसार में दुख झेल रहे हैं

जयपुर। परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने 2 जुलाई 2025 को सतसंग में कहा कि आज ठिकरिया, जयपुर आश्रम पर, गुरु महाराज की दया से अपने लोगों को एक साथ बैठ कर के साधना करने का अवसर मिला। अपने लोगों ने अभी सन्तमत की साधना की। सन्तमत की साधना करने वाले जो लोग थे और जिन्होंने अपने को साध लिया; अपने शरीर एवं मन को साध लिया, वे तो अपने घर पहुंच गए। यह मिट्टी और पत्थर का घर नहीं, वे तो निज घर पहुंच गए, जहां पर पहुंचने के बाद फिर कोई लौटता नहीं है। क्योंकि निज घर सुख का सागर है, सुख का संसार है, आनंद का भंडार है और जब वहां पहुंच गए तो वे यहां नीचे नहीं उतर रहे हैं। लेकिन जो लोग वहां नहीं पहुंच पाए वे यहां दुख झेल रहे हैं।

जिसने यह शरीर बनाया है, उसने ही इस शरीर के लिए भोजन भी बनाया है

जिसने यह शरीर बनाया है, उसने ही इस शरीर के लिए भोजन भी बनाया है। अनाज, दूध, दही, मेवा, मिष्ठान, फल-फूल ये सब मनुष्य शरीर का भोजन है। घी, दूध खाने से शरीर तंदुरुस्त होता है, बलवान होता है। अन्य ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनको खाने से शरीर को नुकसान नहीं होता है। यह तो लोगों का भ्रम है कि मांस और अंडा खाने से ताकत बढ़ेगी, खून बढ़ेगा। बल्कि उससे नुकसान होता है, विकार पैदा होते हैं, रोग उत्पन्न हो जाते हैं।

प्राकृतिक चीजों को अगर जरूरत के हिसाब से खाया जाए तो उसकी ताकत बनी रहती है

कुछ दवाइयां ऐसी होती हैं जो शरीर को फुला देती हैं, ताकत दे देती हैं लेकिन वह ताकत, दवा के असर के कारण रहती है और थोड़ी देर के लिए ही रहती है, फिर खत्म हो जाती है। लेकिन प्राकृतिक चीजें जो होती हैं जिनको भगवान ने मनुष्य शरीर के लिए बनाया है उससे ताकत कम नहीं होती है। उसको अगर जितनी जरूरत है उतना ही लिया जाए, भूख लगने पर ही खाया जाए तो उससे ताकत बराबर रहती है। ज्यादा जब हो जाता है तब नुकसान करती है।

CG – सड़क पर उतरे महापौर : हटवाया अतिक्रमण, लोगों को दी गई समझाईश…

सड़क पर उतरे महापौर : हटवाया अतिक्रमण, लोगों को दी गई समझाईश

जगदलपुर। शहर को साफ सुथरा और सुंदर करने की दिशा में प्रण प्राण से काम कर रहे महापौर संजय पांडे आज अपने अमले के साथ निकले। उन्होंने यातायात पुलिस का भी सहयोग लिया। संजय पाण्डे आज सुबह से ही शहर को साफ सुथरा करने में रोजाना की तरह अपनी टीम के साथ निकल पड़े। सबसे पहले उन्होंने शहर के अलग-अलग चार वार्डो के स्वच्छता मित्र को रेनकोट का वितरण किया, जिससे कि उनको बरसात के मौसम में काम करने में अब दिक्कत नहीं होगी।

उन्होंने बताया इसका शुभारंभ आज ही किया गया है। शेष सभी वार्डों में पार्षद के माध्यम से रेन कोट का वितरण किया जाना है। इसके बाद उन्होंने डिवाइडर के आसपास पड़े कचरे को स्वयं साफ किया। यही नहीं बल्कि सड़क पर लगाए गए दुकानदारों को समझाइस दी गई कि वह व्यवस्थित ढंग से अपना व्यवसाय करें अन्यथा जुर्माना के लिए तैयार रहे।

मालूम हो कि हर रोज सुबह महापौर नगर निगम के अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य व नगर निगम टीम के साथ तालमेल बनाकर निकल रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार सुबह एक अभियान चलाया। सड़क पर लगाए गए दुकानदारों से कहा कि वह
सुव्यस्थित ढंग से ही अपने सामानों को रखकर अपना धंधा करें। समझाइस के बाद भी नहीं मानने वाले दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।महापौर ने मौके से ही यातायात विभाग के अधिकारी को कॉल किया। कुछ देर में ही यातायात अमला हरकत में आया और यातायात बाधित कर रहे हैं लोगों के सामान को हटवा दिया। इसके साथ ही कबाड़ वाहन और अन्य सामानों को भी व्यवस्थित करवाया गया।

महापौर संजय पाण्डे ने कुम्हारपारा में रोड पर दुकान लगाए बैठे लोगों को व्यस्थितढंग से व्यवसाय करने की समझाइश दी। जो दुकानदार जानबूझ कर अपना सामान बाहर रखे और यातायात को बाधित करते मिल रहे हैं उन्हें भी समझाया जा रहा है। सड़कों पर किए गए अतिक्रमणों को ट्रैफिक पुलिस की मदद से हटाया गया। कबाड़ वाहनों और अन्य सामानों को व्यवस्थित रखवाया गया। इससे अब आवागमन में सुगमता होगी।

ज्ञात हो कि महापौर चुने जाने के बाद से ही संजय पाण्डेय जगदलपुर शहर की सड़कों के कायाकल्प, व्यवस्थित पार्किंग, बाजारों की सुव्यवस्था, पुराने मार्केट के जीर्णोद्धार, नाले नालियों के संधारण की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। ऐतिहासिक दलपत सागर का पुराना वैभव लौटाने के लिए उनके द्वारा की जा रही पहल उल्लेखनीय है। महापौर की मेहनत अब जमीन पर फलीभूत होती भी नजर आ रही है। महापौर संजय पाण्डेय का काम अब बोलने लगा है और लोग उनके मुरीद बनते जा रहे है। जहां भी कमियां या समस्याएं नजर आती हैं, उन्हें मौके पर ही नगर निगम अमले को बुलवाकर तुरंत दूर कर देते हैं।