मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – आरटीओ प्रकरण में दोष मुक्त हुए सुरेश गुप्ता, मनोहर तिवारी, रघु सेठिया, रवि कश्यप…

आरटीओ प्रकरण में दोष मुक्त हुए सुरेश गुप्ता, मनोहर तिवारी, रघु सेठिया, रवि कश्यप

56 दिन जेल में छप्पन भोग मे दोस्त मुक्त

जगन्नाथ भगवान ने दिया आशीर्वाद — सुरेश गुप्ता

सत्य की हुई जीत — सुरेश गुप्ता

भाजपा कार्यालय में किया स्वागत

जगदलपुर। जगदलपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय मे बुधवार को पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता और उनके तीन साथियों को दोषमुक्त न्यायालय ने किया।

कांग्रेस के कुशासन, भ्रष्टाचार और भय के खिलाफ लगातार कांग्रेस की सरकार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे प्रदेश के साथ बस्तर में भी जनता की आवाज बनकर लोकतांत्रिक विरोध धरना प्रदर्शन किया जाता रहा! जिससे कांग्रेस की सरकार और कांग्रेस के नेता परेशान होकर ऐसे धरना प्रदर्शन आंदोलन को कुचलने के लिए तत्कालीन विपक्ष के कार्यकर्ताओं के ऊपर सरकार का दुरुपयोग करते हुए पुलिस पर दबाव बनाकर झूठे प्रकरण बनाए जाते रहे, ऐसे ही प्रकरण में सुरेश गुप्ता, मनोहर दत्त तिवारी, रघु सेठिया एवं रवि कश्यप एवं अन्य के ऊपर मामला दर्ज हुआ।

कांग्रेस के सरकार में आरटीओ में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 06 जनवरी 2021 को ज्ञापन दिया था ज्ञापन लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज करते हुए दिया गया था, जिससे कांग्रेस के नेताओं ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर एफआईआर करने को मजबूर किया और इन नेताओं के ऊपर कई धाराओं के साथ एट्रोसिटी एक्ट की धारा लगाई गई! इन सभी नेताओं को 56 दिन जेल में रहना पड़ा था।

28 फरवरी 2022 को सभी नेताओं को गिरफ्तार किया गया और 21 अप्रैल 2022 को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी लगातार 38 महीने न्यायालय की शरण में अपने अधिवक्ता आनंद विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में न्याय की गुहार लगाते रहे और आज सभी को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोविन्द नारायण जांगड़े जी ने सभी को दोष मुक्त किया! भाजपा कार्यालय में पटाखे व मिठाई बाटकर स्वागत किया गया।

सुरेश गुप्ता ने कहा यह सत्य की जीत है। भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद है। 56 दिन जेल में रहने के साथ-साथ आज छप्पन भोग में हमें दोष मुक्त किया गया। कांग्रेस का चेहरा आज उजागर हुआ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन मिश्रा, महापौर संजय पांडे, संग्राम सिंह राणा,रोहित त्रिवेदी,कमल पटवा, दिलीप झा, संजय चंद्राकर, शशि पाठक, पीतांबर कश्यप,रणवीर सिंह, योगेश शुक्ला, प्रेम सेठिया, गजेंद्र पगारे, राधेश्याम पेंन्द्रे,धरमु मांडवी,रैतू कश्यप, दिगंबर राव, दिलीप सुंदरानी, मनोज ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CG – नया भारत खबर का हुआ असर : तराईबेड़ा में नया बिजली पोल लगाया गया ग्रामीणों को मिली राहत…

तराईबेड़ा में नया बिजली पोल लगाया गया ग्रामीणों को मिली राहत

फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल के आश्रित ग्राम तराईबेड़ा में बीते दिनों माध्यमिक शाला जाने वाले मार्ग पर पेड़ के डंगाल गिरने से विद्युत तार टूट कर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया था नया भारत खबर का असर पड़ने के बाद रविवार शाम को बताया जा रहा है और खबर प्रकाशित के दो दिन बाद बुधवार को विधुत कर्मचारियों के द्वारा नया विद्युत पोल लगाया गया, जिसमें किसी भी प्रकार से वाधित ना हो ग्रामीणों ने विधुत विभाग के अधिकारियों को आभार जताया इस ग्राम से हरवेल पीढ़ापाल कुल्दाडिही, किबड़ा बालेंगा, तितरवंड गम्हरी पिटीसपाल धामनपुरी प्राभावित हुए थे।

CG – कोरबा खनिज और पर्यावरण विभाग की शह पर हो रहा राखड़ और उत्खनन से निकले ओबी मिट्टी और गिट्टी चोरी का खेल ?…

कोरबा खनिज और पर्यावरण विभाग की शह पर हो रहा राखड़ और उत्खनन से निकले ओबी मिट्टी और गिट्टी चोरी का खेल ?

माइनिंग प्लान में स्वीकृत जल भंडारण टैंक में राखड़ डंप किया जा रहा, कोरबा खनिज और पर्यावरण ने दी हुई है मंजूरी…

तान नदी से मात्र चंद मीटर की दुरी पर बने साफ पानी के जल भंडारण टैंक में राखड़ डंप किया जा रहा।

बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोनकोना ग्राम घोघरापारा के साफ पानी के जल भंडारण टैंक को राखड़ से पाटने की सहमति कानकोना ग्राम के सरपंच ने आखिर क्यू दी जबकि कुछ दुरी पर तान नदी भी बह रही है ?

कोरबा। एक तरफ पूरा विश्व पानी के सोर्स बचाने में लगा है लोग कहते है अगला युद्ध यदि होगा तो पानी के लिये ही होगा लेकिन सवाल यह है कि कलेक्टर कार्यालय के छत नीचे माइनिंग प्लान में स्वीकृत प्लान को धता बता एन वो सी जारी कर दी।

सवाल यह भी है कि क्या पानी के किसी भी तरह के स्रोत को राखड़ से पाटा जासकता है ?

जी हाँ हम बात कर रहें है कोरबा खनिज एवं पर्यवारण विभाग ने साफ पानी से भरे जल भंडारण टैंक में राखड़ (ऐश) को डाल कर उसे बंद करने का काम कर रही है।

कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड व तहसील के ग्राम पंचायत कोनकोना में घोघरापारा में पूर्व के वर्षो में सड़क बनाने के लिये दिलीप बिल्डकान नामक कम्पनी को रोड निर्माण हेतु
खनिज एवं पर्यावरण विभाग के द्वारा आस्थाई तौर पर पत्थर उत्खनन की अनुमति दी। उत्खनन के उपरांत उस रिक्त स्थान का उपयोग भविष्य में निम्नानुसार किया जाने का शासन – प्रशासन द्वारा माइनिंग प्लान स्वीकृत किया गया।

जिसमे कहा गया कि खनन से निकाली गई भूमि –

i) खनन कार्य के परिणामस्वरूप, मूल भूमि प्रोफ़ाइल में परिवर्तन होगा। खनन कार्य पूरा होने के बाद कुल 0.714 हेक्टेयर क्षेत्र परिवर्तित भूमि प्रोफ़ाइल के साथ खुल जाएगा।

ii) ऊपरी मृदा का भंडारण एवं रोकथाम –

– भूमि उपयोग और वृक्षारोपण के लिए खदान सीमा पर ऊपरी मिट्टी को संरक्षित किया जाएगा।

– अन्यत्र जमा अतिरिक्त ओबी को खदान सुधार के लिए प्राथमिकता के आधार पर उपयोग किया जाएगा।

iii) अस्थायी परमिट प्राप्त क्षेत्र के दौरान और उसके अंत में उत्खनन गतिविधियों से प्रभावित भूमि के पुनर्ग्रहण का प्रस्ताव –

खनन क्षेत्र का पुनः प्राप्ति सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि है। खनन कार्य के परिणामस्वरूप भूमि की मूल रूपरेखा बदल जाएगी। पुनः प्राप्ति की गतिविधियाँ तभी शुरू की जाएँगी जब खनन की इष्टतम मोटाई प्राप्त हो जाए जो आर्थिक रूप से व्यवहार्य हो।

पुनर्ग्रहण के लिए पर्याप्त मात्रा में सामग्री उपलब्ध न होने के कारण पूर्ण पुनर्ग्रहण कार्य संभव नहीं होगा। भूमि से खनिज की पूरी निकासी के बाद खदान की ढलान को सुरक्षित कोण पर बनाए रखने के लिए स्टैक्ड ओबी का उपयोग किया जाएगा और शेष अप्राप्य गड्ढे को जल भंडारण टैंक के रूप में विकसित किया जाएगा।

लेकिन कोरबा खनिज एवं कोरबा पर्यावरण विभाग के द्वारा अपने ही स्वीकृत माइनिंग प्लान को धता बता पानी के रिसोर्स को बचाये जाने की जगह जल भंडारण टैंक को पाटने का आदेश दें दिया है।

इतना ही नहीं जिन कंपनियों को राखड़ डंप करने एन ओ सी प्रदान की गई उन कंपनियों के द्वारा मिट्टी की चोरीकर शासन प्रशासन को राजस्व को चुना भी लगा रहे है।

खनिज विभाग का मौन रहना दल में कुछ तो काला है कि ओर इशारा कर रहा है।

पर्यावरण विभाग यह जानते हुए कि चंद मीटर की दूरी पर तान नदी बहती है और उसी नदी के स्रोत की वजह से गिट्टी उत्खनन के बाद हुए रिक्त स्थान पर जल का भराव हुआ है को जानते हुए विभाग के द्वारा आंखे बंद कर राखड डंपिंग के लिए संबंधित कंपनियों को एन ओ सी प्रदान करना बदनीयतीं की ओर इशारा कर रह है ।
सबसे बड़ा सवाल यह की यह पूरा मामला कलेक्टर के संज्ञान में है कि नहीं।

CG – महादेव परिहारी बने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) रायगढ़ के नए जिलाध्यक्ष, श्रमिक वर्ग और जनता में उत्साह…

महादेव परिहारी बने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) रायगढ़ के नए जिलाध्यक्ष, श्रमिक वर्ग और जनता में उत्साह

रायगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) छत्तीसगढ़ में अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से लगातार विस्तार कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष मा. शरत पाण्डेय जी के नेतृत्व में प्रत्येक जिले में दौरा कर संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए रायगढ़ जिले में पार्टी की कमान महादेव परिहारी को सौंपी गई है।
प्रदेश कार्यालय बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष शरत पाण्डेय ने महादेव परिहारी को रायगढ़ जिले के जिलाध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में समर्थकों की उपस्थिति रही। महादेव परिहारी की नियुक्ति के बाद पूरे जिले में खुशी का माहौल देखने को मिला। खासकर श्रमिक वर्ग, युवा वर्ग और आम जनता में भारी उत्साह नजर आया।

महादेव परिहारी लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं तथा मजदूरों, गरीबों और पिछड़े वर्ग की आवाज बुलंद करते रहे हैं। उनकी लोकप्रियता और संगठन में अनुभव को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है। उनकी नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। लोगों को विश्वास है कि महादेव परिहारी के नेतृत्व में रायगढ़ में लोक जनशक्ति पार्टी को नई दिशा मिलेगी और संगठन जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत होगा।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शरत पाण्डेय ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गरीब, मजदूर, किसान, दलित और समाज के अंतिम व्यक्ति के हक की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है। पार्टी का मुख्य उद्देश्य सामाजिक न्याय और समान अवसरों की स्थापना करना है। उन्होंने भरोसा जताया कि महादेव परिहारी रायगढ़ में पार्टी को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे और आम जनता की समस्याओं को मजबूती से उठाएंगे।

महादेव परिहारी ने जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले के हर गांव, कस्बे और शहर में पार्टी की नीतियों को पहुंचाया जाएगा और युवाओं, मजदूरों तथा वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन में सभी वर्गों को बराबर सम्मान और अवसर मिलेगा।

जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने महादेव परिहारी को बधाई दी है और आशा जताई है कि वे पार्टी को ऊंचे मुकाम पर लेकर जाएंगे और जिले के विकास में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

CG – बाज़ार में पत्रकार पर हमला, बदमाशों ने किया गर्दन पर वार ! बाल बाल बचा युवा कलमकार…

बाज़ार में पत्रकार पर हमला, बदमाशों ने किया गर्दन पर वार ! बाल बाल बचा युवा कलमकार…

नशे में धुत्त आदतन बदमाश बसित सिदार और उसके साथियीं ने दिया वारदात को अंजाम…

अपराधी पुलिस के पहुंच से बाहर…

सारंगढ़। जिला बनने के बाद आम जनता को उम्मीद थी कि जब पुलिस और प्रशासन से जनता की दूरी कम होगी जिससे अपराध पर अंकुश लगेगा लेकिन इसके विपरीत जिस तरह चाकुबाजी और मारपीट कि घटना हों रही है लोगों के मन में हमेशा दहशत का माहौल घर करने लग गया है।

बाज़ार में शरेआम पत्रकार पर हमला –

मंगलवार को अंचल के घौठला बड़े बाज़ार मे शाम तकरीबन 06 बजे पत्रकार जगन्नाथ बैरागी अपने माताजी एवं भतीजी के साथ बाज़ार गये थे होटल मे नास्ता लेते वक्त शराब के नशे मे धुत्त बसित सिदार नामक युवक अपने ही खड़ी गाडी से नीचे गिर गया। नशे के हालत मे पत्रकार की खड़ी कार को देखकर यहा क्यो खड़ा किया है कहकर गाली गलौच करने लगा प्रतिउत्तर मे जब पत्रकार द्वारा अश्लील गाली देने से मना करने पर बसित सिदार नामक युवक ने किसी नुकीली चीज से जान से मारने की नियत से गले मे वार कर दिया एवं उसके साथी आनंद बरेठ नामक युवक ने बसित सिदार का साथ देते हुए पत्रकार से गाली और मारपीट मे साथ दिया। वहा उपस्थित लोगों ने बीच बचाव कर पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित की।

बदमाशों पर नही रहा पुलिस और कानून का खौफ –

जिस तरह भरे बाज़ार में दो बदमाशो द्वारा पत्रकार के गले में दिन दहाड़े हमला कर गाली गलौच की गई इससे साफ प्रतित होता है कि अब शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी बदमाशो के मन में पुलिस और कानून का कोई भय नही बचा है! जब ये अपराधी एक पत्रकार पर जामलेवा हमला करने से नही हिचके ऐसे लोग आम नागरिकों पर किस तरह हमलावर हों सकते है साफ प्रतित होता है।

घौठला गाँव आने पर दी जान से मारने की धमकी –

बदमाशों के लिए शायद किसी को मारना पीटना या धमकी देना आदतन और सहज़ बात होगी इसलिए भरे बाज़ार पत्रकार को कभी बाज़ार बड़े गाँव आने पर जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी तक दे डाली।

पत्रकारों ने थाने जाकर कराया अपराध दर्ज –

पत्रकार साथी पर हमले की जानकारी मिलते ही सारंगढ़ कोतवाली जब अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति नरेश चौहान एवं जिला प्रेस क्लब के सचिव संतोष चौहान एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के कलमकारों ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों पर कार्रवाई की बात थाना प्रभारी से की जिस पर कोतवाली थाना मे मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर मुलायजा के उपरान्त बदमाशों के नाम पर एफआईआर दर्ज किया है।

बदमाशों पर हों कठोरतम कार्रवाई – नरेश चौहान

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिलाध्यक्ष ने उक्त्त हमले को लेकर अपनी गहरी नाराजगी जताते हुए पुलिस एवं प्रशासन से मांग की है की पुलिस इस हमले को मामूली ना समझे एक पत्रकार पर हुआ हमला पूरे पत्रकार विरादरी पर हुआ हमला है ऐसे मे जिले मे रिपोर्टिंग करने वाले किसी भी पत्रकार पर हमला हों सकता है। गर्दन मे वार करना अर्थात जान से मारने की कोशिश है ऐसे मे अपराधियों को कठोर से कठोरतम धाराओं मे सज़ा मिले अन्यथा जिले भर के कलमकार आंदोलन हेतु बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।

क्या कहते हैँ थाना प्रभारी –

आपलोगों के शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध हों चुका है अपराधी जल्द ही कानून के गिरफ्त में होंगे, उचित जांच कर अवश्य कार्रवाई होगी।

गाँव का कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नही – सरपंच पति

बाज़ार बड़े पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश (अम्बू) पटेल ने मीडिया को कहा जब मुझे भी सूचना मिली जब हमारे गांव के बसीत सिदार और आनंद नामक नामक युवकों द्वारा पत्रकार पर नशे की हालत पर हमला किया गया जो की निंदनीय है हम पत्रकार एवं कानून के साथ है ऐसे लोगों पर ग्राम स्तर में भी कार्रवाई होगी, कानून से बढ़कर कोई नही हों सकता।

नशे का आदी एव आदतन बदमाश है बसित सिदार – पूर्व सरपंच

भूतपूर्व सरपंच प्रतिनिधि देवनारायण पटेल ने बताया की बसित सिदार आये दिन नशे में चूर रहता है एवं बदमाश नेचर का व्यक्ति है ऐसे लोगों की वजह से गांव की छवि धूमिल होती है।

CG – जामताड़ा के दो शातिर अपराधी तथा गिरोह का एक आरोपी मुम्बई से गिरफ्तार…

बस्तर पुलिस की सायबर अपराध पर लगातार कार्यवाही।

बस्तर पुलिस और मुम्बई पुलिस की साझा कार्यवाही।

जामताड़ा के दो शातिर अपराधी तथा गिरोह का एक आरोपी मुम्बई से गिरफ्तार।

आरोपियों से करीबन 56 ए.टी.एम. तथा 08 मोबाईल फोन एवं 92000 रूपये बरामद।

बस्तर पुलिस की सूचना पर मुम्बई पुलिस ने आरोपियों को हाॅटल से घेराबंदी कर पकड़ा।

गिरोह के 03 सदस्य मास्टर माइंड मजीद सहित पूर्व में हो चूके है गिरफ्तार।

अब तक ए.पी.के फाईल के द्वारा तथा ई-मेल हेक कर रकम उड़ाने वाले गिरोह के 06 सदस्य किये गये गिरफ्तार।

आरोपियों के नाम :-

1. मो. इमरान अंसारी पिता कासिम अंसारी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम वलदहा पोस्ट करंजो थाना मार्गोमुण्डा जिला देवघर झारखण्ड।

2. अलीमुद्दीन अंसार उर्फ अलीम पिता सैरफुद्दीन मिया उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम काशीताड थाना कर्माटांड जिला जामताड़ा झारखण्ड।

3. राजकुमार गौतम उर्फ रिंकू/बर्मन पिता मधुबन प्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम जीन्दोपुर पोस्ट ठेकमा थाना बरधा जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश।

पूर्व में गिफ्तार आरोपी :-

1. अब्दुल मजीद पिता सादिर मिया उम्र 45 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम पोखरिया पोस्ट नारायणपुर थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखण्ड हाल पोसई थाना जामताड़ा झारखण्ड।

2. कार्तिकेय राय उर्फ सत्यम पिता शक्ति राय उम्र 20 वर्ष निवसी ग्राम भगवतीपुर पो. इरनी ठेकमा बजार थाना बरदा जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल स्वाति नगर सतगुरू नपगर दातीवली रोड़ दिवा ईस्ट जिला थाणे महाराष्ट्र।

3. संतोष कुमार पिता मधुबन प्रसाद उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम ठेकमा बजार पोस्ट हरनी थाना बरदा जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल आगासन रोड ़ बी.आर. नगर टाटा पावर मकान नम्बर 04 दिवा ईस्ट जिला थाणे महाराष्ट्र

जगदलपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अमलेश कुमार पिता हरेकृष्ण निवासी नयामुंडा तिरंगा चैक जगदलपुर ने थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाया कि दिनांक 21.01.2025 को एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर 2268318000 से लोन के लिए फोन आया जिसे उसने नही चाहिए कह कर मना कर दिया था उसी दिन शाम 04.18 बजे एक्सिस बैंक से उसके मोबाईल नंबर 8825342459 में ओटीपी आना चालू हुआ और 05.35 बजे उनके खाता क्र. 917010042166632 से 500, 400000 ,500 एवं 340000 रूपये का ट्रांसफर होने का मैसेज आया जिसे पता करने एक्सिस बैंक जाने पर पता चला कि मेरे खाता में दिनांक 21.01.2025 को नेट बैकिंग के माध्यम से 733013 रूपये ऋण लिया गया है जबकि प्रार्थी द्वारा किसी भी प्रकार का लोन के लिये एप्लाई नही किया गया है बैंक का स्टेटमैंट देखने पर पता चला कि उनके मेल आईडी को चेंज कर उसका दुरूपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नेट बैकिंग के माध्यम से 7333013 रूपये ऋण लेकर अन्य खाता में ट्रासफर करने की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट जगदलपुर में अपराध क्रमांक 47/2025 धारा 318(4) बीएनएस, 66(डी) आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध कायमी पश्चात मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल व उप पुलिस अधीक्षक सायबर गीतिका साहू के नेतृत्व में निरीक्षक गौरव तिवारी एवं सायबर सेल द्वारा मामले की तकनिकी जांच एवं विवेचना आरंभ की गई विवेचना के दौरान विभिन्न बैंको से जानकारी लिया गया।

विवेचना के तकनिकी जाॅच के दौरान 03 आरोपियों को निरीक्षक शिवानंद सिंह एवं निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर क्रमशः मुम्बई एवं जामताड़ा, झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान इस गैंग के अन्य तीन आरोपी जामताड़ा से फरार हो गये थे, जिनकी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पतासाजी करने पर मुम्बई मे एक हाॅटल मे ठहरने की जानकारी मिलने पर मुम्बई पुलिस की सहायता से घेराबंदी कर (1) मो. इमरान अंसारी पिता कासिम अंसारी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम वलदहा पोस्ट करंजो थाना मार्गोमुण्डा जिला देवघर झारखण्ड। (2) अलीमुद्दीन अंसार उर्फ अलीम पिता सैरफुद्दीन मिया उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम काशीताड थाना कर्माटांड जिला जामताड़ा झारखण्ड। (3) राजकुमार गौतम उर्फ रिंकू/बर्मन पिता मधुबन प्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम जीन्दोपुर पोस्ट ठेकमा थाना बरधा जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश। को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा मास्टर माइंड अब्दूल मजीद के कहने पर म्यूल खाता खोलना एवं उसका उपयोग सायबर अपराध में करना स्वीकार किया। आरोपियों को निरीक्षक शिवानंद सिंह एवं निरीक्षक गौरव तिवारी के नेतृत्व में मुम्बई से गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

आरोपियों से जप्त सम्पत्ति :-

08 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 92000 रूपये, विभिन्न ए.टी.एम. कार्ड कुल 56 नग।
पूर्व में जप्त सामग्री मोबाईल-07 नग,सिम -05 नग, एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड – 14 नग। *अब तक कुल 70 ए.टी.एम. कार्ड 13 मोबाईल एवं 125000 रूपये नगद बदामद।

महत्वपूर्ण अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी :-

निरी. गौरव तिवारी, शिवानंद सिंह, सूरेश जांगड़े, लीलाधर राठौर
उनि. प्रमोद ठाकुर
सउनि. प्रमोद सिन्हा,
प्र.आर. पवन श्रीवास्तव, लवण पानीग्राही
आर. गौतम सिन्हा, धर्मेन्द्र ठाकुर, मुकुंद राम भण्डारी, रवि कुमार बघेल, कृष्णकुमार सावडे़, भुपेन्द्र नेताम, यूवराज सिह ठाकुर म.आर. राधिका नेताम।

मुम्बई पुलिस :-

डीसीपी आनंद बोईते जोन 11 मुम्बई
एसीपी नीता पाडवी मलवानी डिविजन मुम्बई
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविन्द्र अडाने
पुलिस उप निरीक्षक श्रीकांत मागर
निरीक्षक दीपक कड़ाबने
सउनि 32137 शरद गावकर
प्र.आर. 980366 जगदाले
प्र.आर. 040980 नारनवार
पी.सी. 111326 संगाले
पी.सी. 142644 सावंत
डब्ल्युपीसी 141240 तालवारे
पी.सी. 151639 केदार
पी.सी. 140840 कादम
पी.सी. 100014 राने सभी निवासी मलवानी डिविजन मुम्बई

आज का राशिफल: इन राशि के जातकों को शुक्रवार को मिल सकती है अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

मेष राशि धन-संपत्ति ( Money) मेष राशि जातक के लिए समय सामान्य है, नई योजना को छोड़ पुरानी पर काम करें।
मेष राशि सेहत ( Health) मेष राशि जातक को लेकर परेशान रहेंगे। अस्पताल घर के चक्कर लगाते रहेंगे।
मेष राशि करियर ( Career )मेष राशि नौकरी में दबाव बढ़ेगा, जातक संभलकर और दिमाग से काम लें.
मेष राशि प्यार ( Love) मेष राशि आज का लव राशिफल में जातक को अपने प्यार का इंतजार रहेगा।
मेष राशि परिवार ( Family) मेष राशि जातक के माता-पिता से संबंध गहराएंगे।
मेष राशि का उपाय ( Remedy) मेष राशि सूर्य को नियमित जल चढ़ाएंगे तो अच्छा रहेगा।
मेष राशि पूर्वाभास (Forecast) मेष राशि कोई बड़ी डील या किसी कागज पर साइन करेंगे।
मेष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1

4 July 2025 Ka Vrish Rashifal आज का वृष राशिफल

आज का वृष राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज नए संबंध बनेंगे। दोस्तों से सहयोग मिलेगा। शारीरिक रूप से कमजोरी महसूस करेंगे।सेहत खराब होगी। परिवारमें कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा। नौकरी में घर से ही काम करेंगे। बिजनेस में नुकसान होगा।प्रेम में इजहार के लिए वक्त बढ़िया है।

वृष राशि धन-संपत्ति ( Money) वृष राशि जातक को पैतृक संपत्ति में लाभ के साथ काम का दबाव बढ़ेगा।
वृष राशि सेहत ( Health)वृष राशि जातक की सेहत के लिए दिन मिला-जुला रहेगा, दोस्तों के घर जाना पड़ सकता है।
वृष राशि करियर ( Career) वृष राशि जातक को नौकरी में बड़े-बड़े ऑफर मिलेंगे और जातक पढ़ाई में नाम करेंगे।
वृष राशि प्यार ( Love) वृष राशि आज का लव राशिफल में जातक का दिल ना प्यार और न रिश्तों में लगेगा।
वृष राशि परिवार ( Family)वृष राशि जातक के घर में मातम छाएगा, इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है।
वृष राशि का उपाय ( Remedy) वृष राशि हरी वस्तुओं और हरे साग-सब्जी का दान करेंगे तो लाभ मिलेगा।
वृष राशि पूर्वाभास (Forecast) वृष राशि भाई से आर्थिक लाभ मिलेगा।
वृष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 5

4 July 2025 Ka Mithun Rashifalआज का मिथुन राशिफल

आज का मिथुन राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक अपनी वाणी पर संयम रखें। आवेश में आकर कोई काम न करें और ना ही किसी को बुरा-भला कहें। नौकरी व बिजनेस में सबकुछ सामान्य रहेगा। परिवार के साथ समय बिताएं। सेहत बढ़िया रहेगा। यात्रा से बचें व पारिवारिक समारोहों को टाल दें।

मिथुन राशि धन-संपत्ति ( Money) मिथुन राशि कुछ जातक को पैसे की परेशानी तो कुछ को धन लाभ होगा।
मिथुन राशि सेहत ( Health) मिथुन राशिआज जातक खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे।
मिथुन राशि करियर ( Career)मिथुन राशि नौकरी में जातक को आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है।
मिथुन राशि प्यार ( Love) मिथुन राशि आज का लव राशिफल जातक को जीवनसाथी के अलावा किसी और की तरफ झुकाव होगा।
मिथुन राशि परिवार ( Family) मिथुन राशि जातक के गलत कदम का असर रिश्तों पर पड़ेगा , सतर्क रहें।
मिथुन राशि का उपाय ( Remedy)मिथुन राशि शनिदेव के नाम पर दान-पुण्य करेंगे तो लाभ मिलेगा।
मिथुन राशि पूर्वाभास (Forecast)मिथुन राशि परिवार साथ विदेश में रहने का शुभ अवसर मिलेगा।
मिथुन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 6

4 July 2025 Ka Kark Rashifal आज का कर्क राशिफल

आज का कर्क राशिफल बताता है कि इस राशि के आज जातक परिवार में और कार्यस्थल पर जातक की अहमियत बढ़ेगी। मान-सम्मान मिलेगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूरा हो जाने से राहत महसूस करेंगे। पत्नी व मां का मन प्रसन्न रहेगा। परिजनों से मतभेद दूर होंगे।सेहत का ख्याल रखें। यात्रा से बचें। बिजनेस व नौकरी में सहयोगी से परेशान रहेंगे।

कर्क राशि धन-संपत्ति ( Money) कर्क राशिआज जातक के का में नई योजनाएं और नई डील हो सकती है।
कर्क राशि सेहत ( Health) कर्क राशि सेहत में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा, मौसम खराब है छाता लेकर निकलें।
कर्क राशि करियर ( Career)कर्क राशि दोस्तों की मदद से आर्थिक परेशानी दूर होगी और अच्छी नौकरी मिलेगी।
कर्क राशि प्यार ( Love) कर्क राशि आज का लव राशिफल में जातक को रिश्तों में विश्वसनीयता खत्म होगी।
कर्क राशि परिवार ( Family) कर्क राशिपरिवार के लोग जातक के काम और भावनाओं का मजाक उड़ाएंगे।
कर्क राशि का उपाय ( Remedy)कर्क राशि धर्म-कर्म और दान-पुण्य का काम करेंगे तो अच्छा रहेगा।
कर्क राशि पूर्वाभास (Forecast)कर्क राशि विवाह योग्य या शादी के बंधन में बंधेंगे
कर्क राशि शुभ अंक (Lucky Number) 9

4 July 2025 Ka Singh Rashifal आज का सिंह राशिफल

आज का सिंह राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन निर्णय लेने में परेशानी होगी। मन में उलझन व डर बना रहेगा। परिवार और बुजुर्ग लोगों की मदद लें। ऑफिस में जातक के काम की सराहना होगी। सेहत का ख्याल रखें। घर पर ही मनोरंजन के साधन जुटाएंगे। और परिवार के साथ खुशी के पल बिताएंगे।

सिंह राशि धन-संपत्ति ( Money)सिंह राशि पैसे और कमाई के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा।
सिंह राशि सेहत ( Health)सिंह राशि आज जातक खुद के साथ बच्चों की सेहत का ख्याल रखेंगे तो अच्छा रहेगा।
सिंह राशि करियर ( Career) सिंह राशि जातक करियर के लिए नई योजना तहत काम करेंगे और सफल रहेंगे।
सिंह राशि प्यार ( Love)सिंह राशि आज का लव राशिफल जातक को प्यार में धोखा मिलेगा, लेकिन सब ठीक हो जाएगा।
सिंह राशि परिवार (Family)सिंह राशि जातक आज परिवार के लिए अहम का त्याग करेंगे तो रिश्ते मजबूत होंगे।
सिंह राशि का उपाय ( Remedy) सिंह राशि गौ सेवा से काम बनेगा।
सिंह राशि पूर्वाभास (Forecast) सिंह राशि धन से संबंधित मामलों में धन लाभ होगा।
अंक (Lucky Number) 3

4 July 2025 Ka Kanya Rashifal आज का कन्या राशिफल

आज का कन्या राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज के दिन सुख-साधनों की वृद्धि होगी। भूमि, संपत्ति, वाहन, आभूषण, वस्त्र आदि खरीदेंगे। मान-सम्मान प्राप्त होगा। सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को कोई सम्मान मिल सकता है। बाहर की यात्रा से बचें। प्रेम संबंध में इजहार के लिए बढ़िया है।

कन्या राशि धन-संपत्ति ( Money) कन्या राशि जातक को व्यवसायिक काम में निराशा हाथ लगेगा।
कन्या राशि सेहत ( Health)कन्या राशि आज सेहत सामान्य रहेगा, हल्की-फुल्की चोट चपेट लग सकती है।
कन्या राशि करियर ( Career) कन्या राशि जातक को ऑफिस में परेशानी होगी, लेकिन हल निकाल लेंगे
कन्या राशि प्यार ( Love) कन्या राशि आज का लव राशिफल में जातक को ब्रेकअप के बाद भी पुराने प्यार की याद आएगी।
कन्या राशि परिवार ( Family) कन्या राशि माता-पिता की इज्जत के साथ भाई-बहनों के साथ प्यार से पेश आएंगे।
कन्या राशि का उपाय ( Remedy)कन्या राशि भगवान विष्णु की पूजा और आराधना करें।
कन्या राशि पूर्वाभास (Forecast)कन्या राशि सेहत का ख्याल रखें, बीमार पड़ सकते है।
कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Number) 4

4 July 2025 Ka Tula Rashifal आज का तुला राशिफल

आज का तुला राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। समाज में पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि, सम्मान-यश की प्राप्ति होगी। पारिवारिक स्थिति में कोई मंगल काम होगा। भूमि-भवन, वाहन संपत्ति खरीदने के योग हैं। सेहत का ख्याल रखें। गिरते शेयर मार्केट का भविष्य में आपको फायदा मिलेगा। निवेश करें।

तुला राशि धन-संपत्ति ( Money) तुला राशि आज जातक का बैंक बैलेंस बढ़ेगा। बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ होगा।
तुला राशि सेहत ( Health) तुला राशि सेहत के लिए बेहतरीन दिन रहेगा।योग करें और दिन अच्छा बनाएं।
तुला राशि करियर ( Career) तुला राशि आज जातक काम को लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और नाम होगा।
तुला राशि प्यार ( Love) तुला राशि आज का लव राशिफल में जातक को प्यार होगा और दिल की बात परिवार से करेंगे।
तुला राशि परिवार ( Family) तुला राशि मेहमान आने से घर में खुशनुमा माहौल बनेगा।
तुला राशिका उपाय ( Remedy)तुला राशि लड्डू गोपाल को मक्खन मिश्री का भोग लगाएं।
तुला राशि पूर्वाभास (Forecast) तुला राशि जातक की शादी हो सकती है या होगी।
तुला राशि शुभ अंक (Lucky Number) 4

4 July 2025 Ka Vrishchik Rashifal आज का वृश्चिक राशिफल

आज का वृश्चिक राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज जीवन में भी तनाव बढ़ेगा। यदि तलाक का मामला चल रहा है तो वह अंतिम निर्णय में बदल सकता है। महिलाओं का घर-परिवार की बुजुर्ग महिलाओं से मनमुटाव होगा। नौकरी में ऑफिस जाने की झंझट से कुछ दिन दूर रहेंगे। बच्चों के साथ खुद की सेहत का ख्याल रखें।

वृश्चिक राशि धन-संपत्ति ( Money) वृश्चिक राशि निवेश , शेयर मार्केट और व्यवसाय के लिए दिन एकदम बढ़िया है।
वृश्चिक राशि सेहत ( Health) वृश्चिक राशि आज जातक ऊर्जावान बने रहेंगे।
वृश्चिक राशि करियर ( Career)वृश्चिक राशि नौकरी में दोस्त का सहयोग मिलेगा और काम बनेगा।
वृश्चिक राशि प्यार ( Love) वृश्चिक राशि आज का लव राशिफल में जातक अपने दिल की बात बताने में हिचकेंगे।
वृश्चिक राशि परिवार ( Family) वृश्चिक राशि जातक का आज का वक्त सबकुछ छोड़ परिवार और बच्चों के साथ मस्ती में बीतेगा।
वृश्चिक राशि का उपाय ( Remedy)वृश्चिक राशि का व्रत और पीले वस्त्र धारण करें अच्छा रहेगा।
वृश्चिक राशि पूर्वाभास (Forecast) वृश्चिक राशि किसी बड़ी कंपनी से नौकरी के ऑफर मिलेंगे।
वृश्चिक राशि शुभ अंक (Lucky Number) 7

4 July 2025 Ka Dhanu Rashifal आज का धनु राशिफल

आज का धनु राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन विदेश में रह रहे परिजनों के शुभ सामाचार मिलेंगे। पूंजी- निवेश करनेवालों को नुकसान होगा। दोपहर के बाद आप अधिक भावनाशील बनेंगे। इसलिए मन में हताशा की भावना में भी वृद्धि हो सकती है। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा। माता के सेहत का ध्यान रखें।

धनु राशि धन-संपत्ति (Money): धनु राशि आज जातक के लिए दिन अनुकल है, धन लाभ होगा।
धनु राशि सेहत (Health): धनु राशि आज जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। काम छोड़ आराम करेंगे तो अच्छा रहेगा।
धनु राशि करियर ( Career): धनु राशि नौकरी और पढ़ाई को लेकर प्रयासरत रहेंगे, बाहर जाने से पहले माता-पिता की राय लें।
धनु राशि प्यार (Love): धनु राशि आज का लव राशिफल का दिन बस आपके लिए है ऐसा अनुभव करेंगे, शादी और रोमांस में वक्त बीतेगा।
धनु राशि परिवार (Family):धनु राशि जातक के घर परिवार में साधारण हालात रहेंगे। सदस्यों से तालमेल बिठाकर चलें अच्छा रहेगा।
धनु राशि का उपाय ( Remedy): धनु राशि आक का पौधा घर में लेकर आएँ , लाभ देगा।
धनु राशि पूर्वाभास (Forecast): धनु राशि आंधी-तूफान से नुकसान होगा।
धनु राशि शुभ अंक (Lucky Number): 7

4 July 2025 Ka Makar Rashifal आज का मकर राशिफल

आज का मकर राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से नुकसानदेय हैं। प्रवास को टाल दें। पैतृक संपति को लेकर हो रही बात को आज छोड़ना आपके हित में रहेगा। मां का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। वैचारिक स्तर पर विचलित न हो। दोपहर के बाद शारीरिक रूप से प्रसन्नता का अनुभव होगा। नए कामों में सफलता प्राप्त होने की संभावना कम है।

मकर राशि धन-संपत्ति (Money) मकर राशि जातक का व्यवसाय गति पकड़ेगा और जातक के अरमानों को पंख लगेंगे।
मकर राशि सेहत ( Health) मकर राशि आज सेहत सामान्य बनी रहेगी, लेकिन गाड़ी संभलकर चलाएं।
मकर राशि करियर (Career) मकर राशि नौकरी और पढ़ाई के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है।
मकर राशि प्यार (Love) मकर राशि आज का लव राशिफल में जातक का दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।
मकर राशि परिवार( Family) मकर राशि जातक का परिवार बच्चों की सलामती के लिए मांगलिक आयोजन करेंगे।
मकर राशि का उपाय (Remedy)मकर राशि घर में मीठी नीम और तुलसी का पौधा लगाए।
मकर राशि पूर्वाभास ( Forecast)मकर राशि संतान सुख मिलेगा।
मकर राशि शुभ अंक (Lucky Number) 6

4 July 2025 Ka Kumbh Rashifal आज का कुंभ राशिफल

आज का कुंभ राशि फल बताता है कि आज इस राशि के जातक आज का दिन नए काम की शुरुआत के लिए दिन बढ़िया नहीं है। किसी से वाद-विवाद न करें। संतान को लेकर टेंशन होगी। दोपहर के बाद घर में खुशहाली रहेगी। सेहत में सुधार होगा। बिजनेस में सहयोग मिलेगा। नौकरी में कोई आपके खराब सोच रहा है। आर्थिक लाभ होगा। जातक की मेहनत से प्रसिद्धि मिलेगी।

कुंभ राशि धन-संपत्ति ( Money)कुंभ राशि व्यवसायिक और आर्थिक दृष्टि से लाभवर्द्धक दिन रहेगा,जो ्प्रत्याशित लाभ देगा।
कुंभ राशिसेहत ( Health) कुंभ राशि जातक की सेहत थोड़ी खराब रहेगी बाहर जाने से पहले सावधानी बरतें।
कुंभ राशि करियर (Career) कुंभ राशि नौकरी में जातक के ऊपर काम का दबाव बनेगा।
कुंभ राशि प्यार (Love) कुंभ राशि आज का लव राशिफल में जातक अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।
कुंभ राशि परिवार ( Family) कुंभ राशि जातक परिवार को दुखों का सामना करना पड़ सकता है, सतर्क रहें।
कुंभ राशि का उपाय ( Remedy) कुंभ राशि रोज पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाए।
कुंभ राशि पूर्वाभास (Forecast) कुंभ राशि अप्रिय या दुख की खबर मिलेगाी।
कुंभ राशि शुभ अंक (Lucky Number) 6

4 Juy 2025 Ka Meen Rashifal आज का मीन राशिफल

आज का मीन राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन बहुत लाभदायी है परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। जो लोग आपके खिलाफ है उनको पने काम से जवाब देंगे। बिजनेस में या नौकरी में लोग आपके के लिए आज मददगार बनेंगे। दोपहर के बाद घर पर ही मनोरंजन में समय बिताएंगे। परिवार के साथ समय बिताएंगे।

मीन राशि धन-संपत्ति ( Money) मीन राशि आज जातक को धन लाभ मिलेगा, कैटरिंग के काम से जुड़े लोगों को कई ऑफर मिलेंगे।
मीन राशि सेहत ( Health) मीन राशि आज जातक के जीवनसाथी की तबियत खराब होने से माहौल खराब होगा।
मीन राशि करियर ( Career)मीन राशि पढाई में माता-पिता का मार्गदर्शन और नौकरी में प्रशंसा के पात्र बनेंगे।
मीन राशि प्यार (Love) मीन राशि आज का लव राशिफल में जातक का वैवाहिक जीवन में दरार आ सकती हैँ।
मीन राशि परिवार ( Family ) मीन राशि जातक आज परिवार या सुसराल वाले से विवाद से बचें, अन्यथा रिश्तें खराब होंगे।
मीन राशि का उपाय ( Remedy) मीन राशि विष्णु भगवान को घी का दीप जलाएंगे तो लाभ मिलेगा।
मीन राशि पूर्वाभास (Forecast) मीन राशि दोस्त से मिला तोहफा दिन को खास बनाएगा।
मीन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2

Uttarakhand News: ‘आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं’, CM धामी ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, कहा- इसे भव्य और दिव्य बनाना सरकार की प्राथमिकता…..

हरिद्वार। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धर्म नगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। धामी ने हर की पैड़ी से बैरागी कैंप तक तैयारियों का जायाजा लिया और अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सिर्फ यात्रा नहीं, श्रद्धा का पर्व है। इस दौरान सीएम धामी ने हर की पैड़ी पर खुद झाड़ू लगाई।

यात्रा को भव्य बनाना सरकार की प्राथमिकता

सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को भव्य और दिव्य बनाना सरकार की प्राथमिकता है। मैं हर साल खुद कांवड़ मेले की समीक्षा में शामिल होता हूं और हर साल हमारा प्रयास होता है कि अच्छी तैयारियां हों, इसके लिए यहां पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। अच्छी तैयारियां की गई हैं। हमारा प्रयास है कि कांवड़ मेला अच्छा हो, श्रद्धालुओं को पूरी सुविधाएं मिलें, किसी तरह की परेशानी न हो।

लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता

सीएम धामी ने आगे कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। घाटों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं। लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम लगातार गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम पहले ही निर्देश दे चुके हैं। जिसके मुताबिक कांवड़ मार्ग पर दुकानों पर लाइसेंस लगाना अनिवार्य है। ऐसे में बिना नाम, लाइसेंस वाली दुकानें बंद की जाएंगी। फूड सेफ्टी एक्ट के तहत सफाई को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सफाई नहीं होने पर 2 लाख तक का जुर्माना भी लग सकता है।

Uttarakhand News: सोनप्रयाग में भूस्खलन से मुनकटिया मार्ग ध्वस्त, केदारनाथ यात्रा अस्थाई रूप से रोकी गई – सीएम धामी बोले: सुरक्षा ही प्राथमिकता….

रुद्रप्रयाग. श्री केदारनाथ धाम से लौटते वक्त सोनप्रयाग में भूस्खलन होने से मुनकटिया मार्ग ध्वस्त हो गया. हादसे के बाद केदरानाथ यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है. मामले को लेकर सीएम धामी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मौसम को देखकर यात्रा को बीच में रोका गया है. भविष्य में मौसम के अनुरूप हम यात्रा को आगे बढ़ाएंगे.

जब यात्रा सुरक्षित होगी तो यात्रा आगे चलेगी. यात्रा में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सभी यात्रियों की सुरक्षा है. हमारे सभी जिलों के अधिकारी, आपदा प्रबंधन NDRF और SDRF पूरी तरह से तैयार है’.

बता दें कि केदारनाथ धाम के रास्ते में सोनप्रयाग के पास देर रात अचानक मलबा गिर गया, जिसके कारण केदारनाथ धाम से लौट रहे 40 से ज्यादा तीर्थयात्री कल रात करीब 10 बजे से फंसे हुए थे. हालांकि SDRF ने उन्हें वहां से निकाल लिया है. सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में मलबा-पत्थर आने से मार्ग बाधित हो गया.

पुलिस के मुताबिक सुरक्षा के दृष्टिगत फिलहाल यात्रा को रोका गया है. जानकारी के मुताबिक स्लाइडिंग जोन क्षेत्र में गौरीकुंड से वापस आने वाले कुछ यात्री फंस गए थे, जिनको एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित सोनप्रयाग लाया गया है. यहां पर मार्ग खोले जाने का प्रयास जारी है.

Uttarakhand News- पौधा लगाओ, पैसा खाओ..! धामी सरकार ने 1 पौधा लगाने में खर्च कर दिए 4,608 रुपए, आखिर किसने-कितना पैसा खाया है?

हल्द्वानी. धामी सरकार के सुशासन राज में कुशासन का एक अनोखा मामला सामने आया है. सरकार के नुमाइंदों ने पौधा लगाने के नाम पर सरकार को मोटा चूना लगाया है. 1060 पौधे लगाने के लिए वन विभाग की टीम ने 48,85,200 खर्च कर डाले. मामला सामने आने के बाद सुशासन राज में भ्रष्टाचार की बू आ रही है. भ्रष्टाचार की गंध ऐसी फैल रही है कि कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

सवाल ये कि एक पौधा लगाने में आखिर 4,608 रुपए कैसे खर्च हुए? ये तो साफ है कि पौधा लगाने के नाम से सिस्टम ने अपना कमीशन निकाला है! ऐसे में सवाल उठना लाजमी भी है कि आखिर किसने-कितना पैसा खाया है? बता दें कि हाईकोर्ट में हल्द्वानी के हिशांत आही ने याचिका दाखिल कर कहा था कि 2024 में बरेली रोड पर चौड़ीकरण के दौरान पेड़ काटे गए, लेकिन इसके बदले क्षतिपूरक वनीकरण नहीं किया गया.

जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए जनवरी 2025 में क्षतिपूरक वनीकरण का आदेश दिया. फिर क्या था वन विभाग के जिम्मेदार हरियाली लाने की जुगत में जुटे और 1060 पौधे रोपने के लिए 48,85,200 रुपए खर्च कर डाले. उसके बाद शपथ पत्र के जरिए जानकारी दी.

ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि ऐसा कौन सा पौधा वनविभाग ने लगाया है, जिसे लगाने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ी. अब लोग कह रहे हैं कि वन विभाग के अफसरों ने हरियाली लाने के चक्कर में हरे-हरे नोटों से अपना अकाउंट भरा और सड़क की जगह अकाउंट में हरियाली छा गई. हालांकि, जब पौधे लगाने के खर्च पर सवाल उठा तो वन विभाग के जिम्मेदार ने सफाई भी पेश की. वन विभाग के जिम्मेदार अफसर का कहना है कि पौधरोपण के दौरान सुरक्षा के लिए बनाए गए ट्री गार्ड से खर्च बढ़ गया है.