रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में पंथी नृत्य दल ने सौजन्य मुलाकात की। पंथी नृत्य दल के सदस्यों ने बताया कि वे 13 से 24 फरवरी 2025 तक मिस्र (इजिप्ट) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। मुख्यमंत्री श्री साय ने पंथी नृत्य दल के सभी कलाकारों को अपने कला-प्रदर्शन के माध्यम से विदेश की धरती पर छत्तीसगढ़ की माटी की सुगंध बिखेरने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विधायक श्री खुशवंत सिंह साहेब उपस्थित थे।
Month: July 2025
CG सरकारी नौकरी : छत्तीसगढ़ व्यापम ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन करने की अंतिम तारीख, इस तारीख को होगी परीक्षा…..
रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका है। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार 25 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने इस संबंध में विस्तृत सूचना जारी कर दी है। परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिप्लोमा और छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। आयु सीमा 1 जनवरी 2025 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
अन्य पदों पर भी निकली वैकेंसी
इसके अलावा व्यापमं ने हाल ही में डार्करूम असिस्टेंट, आग्जीलरी, इंकमैन/इंकर, जूनियर बाईंडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य और हेल्पर के पदों पर भी भर्ती निकाली है। इन पदों की कुल संख्या 19 है. इनके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो चुकी है और 25 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे।
जूनियर बाईंडर पद के लिए उम्मीदवार का कम से कम 8वीं पास होना और बाईंडिंग के सभी काम में 3 साल का अनुभव होना जरूरी है। अन्य पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 5वीं पास रखी गई है।
इन दोनों भर्तियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन फार्म व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
CG – 2 दरिंदों ने महिला को बनाया हवस का शिकार : एक दरिंदे से बचकर भागी तो दूसरे ने की हैवानियत की हदे पार, महिला को सेलून में बंधक बनाकर आरोपी ने की दरिंदगी…..
धरसींवा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। काम का झांसा देकर एक मजदूर महिला को घर बुलाया गया, जहां उसके साथ छेड़छाड़ की गई, जब वह अपनी आबरू बचाकर वहां से भागी और मदद के लिए सेलून गई तो वहां दरिंदें ने महिला को 16 घंटे तक बंधक बनाया और दुष्कर्म किया। पीड़िता ने अपने साथ हुई दरिंदगी की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला धरसींवा इलाके का है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर के आसपास से सांकरा निवासी शिव घृतलहरे नाम के व्यक्ति ने एक गरीब मजदूर महिला को काम दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ऑटो से सांकरा ले गया। घर पहुंचने पर शिव ने उसके साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने की कोशिश की। किसी तरह खुद को बचाकर महिला पास की खुशी हेयर ड्रेसर की दुकान में मदद की गुहार लगाने पहुंची, लेकिन दुकान संचालक योगेश सेन ने मदद करने के बजाय महिला को अंदर बुलाकर शटर बंद कर दिया और मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद आरोपी ने महिला को 16 घंटे तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म और मारपीट की। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार देगा।
इतने समय तक लापता रहने पर महिला की छोटी बच्चियां उसे खोजते हुए सांकरा पहुंच गईं। महिला भी किसी तरह दरिंदे के चंगुल से निकलने में सफल हुई और बच्चियों के साथ जाकर सिलतरा पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धरसींवा भेजा। वहीं महिला के साथ दरिंदगी करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
CG – कालिंदी इस्पात के एमडी आनन्द सिंघानिया का प्रकृति प्रेम दर्जनों गाँवो में इस बारिश 5 हजार पौधे लगाने रखा लक्ष्य पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील के खपरी बेलपान स्थित कालिंदी इस्पात प्रबंधन इन दिनों अपनी प्रकृति प्रेम के लिए चर्चा में बना हुआ हैँ अभी कुछ दिनों पहले हीं पास के गाँव कोकड़ी में वृक्षारोपण किया गया था और बीते बुधवार कों रैल्हा पंचायत के आसपास पौधारोपण किया गया इस दौरान पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवन टंडन रैल्हा सरपंच दीपक सिंह प्लांट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें एमडी आनन्द सिंघानिया की प्रकृति से प्रेम जगजाहिर हैँ और उन्होंने बताया कि वो इस बारिश 5 हजार पौधे लगवाने जा रहें हैँ जो आसपास के दर्जनों गाँवो कों हरा भरा करेगा उन्होंने आगे बताया कि वृक्षारोपण का सही समय आम तौर पर मानसून का मौसम होता है,जो आमतौर पर जून से सितंबर तक चलता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मिट्टी नम होती है,और बारिश पेड़ को बढ़ने के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है।
वृक्षारोपण के पांच लाभ क्या हैं…
पौधे लंबे समय तक अपने पर्यावरण में योगदान देते हैं,हवा की गुणवत्ता में सुधार,जलवायु सुधार,जल संरक्षण,मिट्टी को संरक्षित करना और वन्यजीवों का समर्थन करना। प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के दौरान,पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं।
CG – मस्तूरी के दर्राभाठा में बुधवार को शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन स्वागत देख खिल उठे नव प्रवेशी विद्यार्थियों के चेहरे पढ़े पूरी ख़बर
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं पू जा-अर्चना के साथ की गई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सूर्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा है की राज्य का प्रत्येक बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा स्तर को और बेहतर करने के लिए उच्च शिक्षा पढ़ाई के लिए पहले 11000 करोड़ का प्रावधान था जिसे 5 गुना बढ़ा कर 59000 करोड़ किया है ताकि कोई भी अनुसूचित जाति या जनजाति गांव का बच्चा उच्च शिक्षा से वंचित ना रह सके!
राज्य में सत प्रतिशत शिक्षा हो, सूर्या ने कहा कि खुश होकर पढ़ाई करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी, विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हैं। उन्होंने छात्रों से ईमानदारी से पढ़ाई करने की अपील करते हुए कहा कि यदि प्रतिदिन 3-4 घंटे लगन से अध्ययन किया जाए, तो सफलता निश्चित है।
प्रदेश के प्रत्येक विद्यालयों में पुस्तक वितरण हो रहा है, यह पुस्तक रखने के लिए नहीं है बल्कि विद्या ग्रहण करने के लिए है श्लोक के माध्यम से कहा की *पुस्तकस्था तु या विद्या,, परहस्तगतम धनम, कार्यकाले समुत्पन्ने न सा विद्या,, न तद धनम.. पुस्तक में रखी हुई विद्या और दूसरों के हाथ में गया हुआ धन…समय पडने पर ना विद्या काम आती है ना ही धन इसलिए विद्या ग्रहण करना अति आवश्यक है, सूर्या ने कहा कि एक हाथ में पुस्तक थाम लो और दूसरे हाथ में गुरु का हाथ थाम लो सफलता प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता,
जनपद पंचायत सदस्य भास्कर पटेल, सरपंच एलन घृतलहरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल,एवं पूर्व जनपद सदस्य अभिलेश यादव ने भी बच्चों को अच्छे से पढ़ने की अपील की सोनवानी जी ने बच्चों से घर जाकर नियमित रूप से पाठ का पुनरावलोकन करने की अपील की। इस दौरान बलराम पाटनवार,शाला विकास समिति अध्यक्ष तुषार चंद्राकर,हरिश्चंद्र श्रीवास,अर्जुन शर्मा,रिज बाई नवरंग,धर्मेंद्र राठौर एवं बड़ी संख्या में सभी पंच गण एवं पालक मंचासीन रहे। कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर,मिठाई खिलाकर और पुस्तकें वितरित कर स्वागत किया गया। जो बच्चे अच्छे अंक से पास हुए उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किय गया मंच संचालन भारद्वाज सर ने किया।
आज का राशिफल: गुरुवार को इनको हो सकता है धन लाभ, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन
नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।
मेष राशि- स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है लेकिन शत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा। गुण, ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। प्रेम, संतान अच्छा है। व्यापार भी अच्छा है। हरी वस्तु का दान करें।
वृषभ राशि- बच्चों की सेहत पर ध्यान दें। प्रेम में तू तू मैं मैं से बचें। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा। व्यापार आपका अच्छा रहेगा। हरी वस्तु पास रखें।
मिथुन राशि- गृह कलह के संकेत हैं लेकिन भौतिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य में सुधार। प्रेम, संतान का साथ। व्यापार बहुत अच्छा। हरी वस्तु पास रखें।
कर्क राशि- पराक्रम रंग लाएगा। रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम, संतान का ठीक ठाक समय है। व्यापार भी अच्छा है। लाल वस्तु पास रखें।
सिंह राशि- अपनों में वृद्धि होगी। धन में वृद्धि होगी। निवेश वर्जित रहेगा और जुबान पर काबू रखें। बाकी प्रेम, संतान, व्यापार बहुत अच्छा है। पीली वस्तु पास रखें।
कन्या राशि- ऊर्जा के स्रोत बने रहेंगे। सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। विरोधी परास्त होंगे। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार अच्छा। बस खर्च की अधिकता थोड़ी मन को परेशान करेगी। लाल वस्तु का दान करें।
तुला राशि- चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। मन में घबराहट बेचैनी बनी रहेगी। सिर दर्द, नेत्र पीड़ा बना रहेगा। प्रेम, संतान अच्छा है। व्यापार अच्छा है। लाल वस्तु का दान करें
वृश्चिक राशि- आय के नवीन स्रोत बनेंगे। पुराने स्रोत से भी पैसे आएंगे। यात्रा का योग बनेगा। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा रहेगा। हरी वस्तु का दान करें।
धनु राशि- कोर्ट कचहरी में विजय मिलेगी। व्यापारिक सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। प्रेम, संतान थोड़ा मध्यम है। व्यापार बहुत अच्छा। लाल वस्तु पास रखें।
मकर राशि- भाग्य साथ देगा। रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे। यात्रा का योग बनेगा। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा रहेगा। काली जी को प्रणाम करते रहें।
कुंभ राशि- बचके पार करिए। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट चपेट लग सकती है। स्वास्थ्य प्राभावित रहेगा। प्रेम, संतान अच्छा है। व्यापार अच्छा है। हरी वस्तु पास रखें।
मीन राशि- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोज-रोजगार में तरक्की करेंगे। नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। प्रेम, संतान का साथ होगा। शुभ समय। गणेश जी को प्रणाम करते रहें।
MP NEWS: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के अनुरूप जबलपुर बनेगा पर्यटन का नया केन्द्र…
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के अनुरूप वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर मध्यप्रदेश का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक शहर जबलपुर अब पर्यटन के क्षेत्र में भी नई पहचान की ओर अग्रसर है। पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के उद्देश्य से मदन महल की पहाड़ियों पर स्थित ठाकुरताल क्षेत्र को एक एमिनेंट पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इस महत्वाकांक्षी योजना में ‘फॉरेस्ट सफारी – ज़ू कम रेस्क्यू सेंटर’ और संग्राम-सागर तालाब के समग्र विकास को भी सम्मिलित किया गया है। इस परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने वन मंडल अधिकारी श्री ऋषि मिश्रा एवं कंसलटेंट श्री दुबे के साथ विस्तृत चर्चा कर योजना की रूपरेखा तैयार की।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने बताया परियोजना को और अधिक गरिमा प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे वीरांगना रानी दुर्गावती जी के नाम पर विकसित करने की घोषणा की है। यह निर्णय जबलपुर के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक जुड़ाव को और भी सशक्त करेगा। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने इस उपलब्धि के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार भी व्यक्त किया है।
मंत्री श्री सिंह ने बताया यह पर्यटन परियोजना लगभग 85 से 100 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित की जाएगी जिसमें पर्यटकों को प्राकृतिक वन्य जीवन और आधुनिक तकनीकों का समन्वित अनुभव मिलेगा। इस केंद्र में रोबोटिक इंटरप्रिटेशन सेंटर, बटरफ्लाई पार्क, तथा लॉन्ग कार्निवल जैसी आधुनिक सुविधाएँ शामिल होंगी, जिसमें येलो टाइगर, व्हाइट टाइगर, पैंथर, लायन और भालू जैसे आकर्षक वन्य-जीव रहेंगे। इसके अतिरिक्त रेप्टाइल हाउस में मगरमच्छ और सांप और एग्जॉटिक और नेटिव बर्ड्स के लिए विशेष क्षेत्र बनाए जाएंगे। ज़ेब्रा और जिराफ के लिए एक अलग एग्जॉटिक पार्क, वाटर इंटरप्रिटेशन सेंटर, और स्पीशीज वाइज इंटरप्रिटेशन सेंटर जैसे अनेक नवाचार इस परियोजना की विशेषता होगी।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि पर्यटकों को रोमांच का अनुभव देने के लिए इस पूरे क्षेत्र को संग्राम-सागर तालाब से ठाकुरताल तक ट्रैकिंग, ज़िपलाइन और बोटिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा, जिससे यह एक सम्पूर्ण एडवेंचर और ईको-टूरिज्म डेस्टिनेशन बन सके। ठाकुरताल क्षेत्र में फॉरेस्ट बाथिंग और व्यू प्वाइंट्स जैसे प्राकृतिक आनंद देने वाले स्थल भी विकसित किए जाएंगे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) अगले तीन माह में तैयार कर ली जाएगी, जिसके बाद विकास कार्यों की शुरुआत की जाएगी। यह परियोजना न केवल जबलपुर को पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक पहचान दिलाएगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर, पर्यावरण संरक्षण, और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगी।
MP NEWS: वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट नितिन पोपट के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया शोक व्यक्त…
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर निवासी वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट श्री नितिन पोपट के निधन पर दुख व्यक्त किया है। श्री पोपट का 80 वर्ष की आयु में निधन हुआ। उन्होंने अनेक प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के लिए कार्य किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से स्व. श्री पोपट की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
MP NEWS: सभी घरों में लगे स्मार्ट मीटर, सस्ती और नियंत्रित बिजली मिले उपभोक्ताओं को : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बिजली सबकी जरूरत है। सबको जरूरत के अनुसार बिजली उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बिजली सस्ती दरों पर मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर मॉडल सबसे अच्छा है, इसलिए विद्युत उपभोक्ताओं के हित में सबके घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। इससे उपभोक्ताओं को 20 प्रतिशत सस्ती दर पर बिजली मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को मिलने वाले लाभों का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें उपभोक्ता को खुद की खपत का आंकलन कर ऊर्जा का अपनी सुविधानुसार उपयोग कर अपने बिजली बिल की राशि को कम से कम करने की सुविधा भी मिलती है। उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को स्मार्ट मीटर लगाने की गति को और तेज करने के निर्देश दिये। बताया गया कि प्रदेश में 1.34 करोड़ घरेलू स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 21 लाख से भी अधिक घरेलू स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मई-जून में विभिन्न स्थानों पर हुए विद्युत अवरोधों पर चर्चा करते हुए कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए साल भर मेंटीनेंस गतिविधियां चलाई जाएं, ताकि आंधी, पानी या अन्य किसी घटना के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। उन्होंने कहा कि मेंटीनेंस गतिविधियों में नई एप्रोच के साथ नए उपाय किए जाएं। नये उपकरण क्रय किये जाएं। जहां घने पेड़ हैं, उनके नीचे से गुजरने वाले बिजली के तारों में कोटिंग कराएं। पॉवर/लाईन लॉसेस कम से कम करें और ऊर्जा की बचत के सभी तरीकों पर गंभीरता से अमल करें।
विद्युत उपभोक्ताओं को सोलर ऊर्जा के उपयोग के लिए प्रेरित करें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घरेलू हो या औद्योगिक सभी जगह विद्युत का उपयोग बढ़ रहा है। इसलिए घरेलू और औद्योगिक संस्थानों को सोलर पॉवर के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इससे उपभोक्ता अपनी बिजली स्वयं पैदा कर अतिरिक्त बिजली बेच भी सकेगा। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में विद्युत उपयोग को भी सोलर पॉवर से चलित पम्पों पर शिफ्ट किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जरूरत वाले जिलों में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट की स्थापना के लिए विभागीय नीति तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को सर्वाधिक लाभ उपलब्ध कराने के लिए ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा विभाग मिलकर प्रयास करें।
बिजली कंपनियों को दो वर्ष में लाएं लाभ की स्थिति में
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अगले दो साल में तीनों विद्युत वितरण कंपनियां लाभ की स्थिति में आ जाएं इसके लिए विद्युत कंपनियां अपनी आय के साधन बढ़ाने के प्रयास करें। नई तकनीक इस्तेमाल करें, नवाचार करें, ताकि कंपनी के साथ-साथ उपभोक्ताओं को फायदा मिले।
रबी सीजन में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रबी 2025-26 के लिये पर्याप्त बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके लिये अभी से तैयारियां शुरू करें। बैठक में बताया गया कि रबी सीजन में लगभग 20200 मेगावॉट विद्युत मांग संभावित है। गत वर्ष यह मांग 18 हजार 913 मेगावॉट थी।
वन टाइम सेटलमेंट स्कीम
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बिजली बिल की बकाया राशि के समाधान के लिए विभाग द्वारा वन टाइम सेटलमेंट स्कीम प्रारंभ की जा रही है। घरेलू, औद्योगिक एवं वाणिज्यिक सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को उनकी मूल बिजली बिल राशि में अधिभार की छूट देकर बकाया राशि जमा करने की सुविधा दी गई है। यह स्कीम छह माह की अवधि के लिए लागू की जाएगी। इस अवधि के बाद भी बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्तओं का विद्युत कनेक्शन विच्छेदित कर दिया जाएगा। उन्होंने विद्युत वितरण कम्पनियों के नये सेटअप के संबंध में भी चर्चा की। श्री तोमर ने मुख्यमंत्री द्वारा ऊर्जा विभाग के विभिन्न प्रस्तावों की स्वीकृति पर उनका आभार व्यक्त किया।
अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री मंडलोई ने बताया कि दूसरे राज्यों की तुलना में ऊर्जा के प्रमुख सूचकांकों में (संग्रहण दक्षता में) मध्यप्रदेश देश में पहले नम्बर पर है। प्रदेश में 97.92 प्रतिशत संग्रहण क्षमता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि विभाग ने वर्तमान वित्त वर्ष के साथ-साथ अगले तीन वर्षों के लिए अपने लक्ष्य तय कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026-27 तक ऊर्जा विभाग बिजली दर टैरिफ में कमी लाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि इसी दौरान विभाग बिल दक्षता 90 प्रतिशत, संग्रहण दक्षता 99 प्रतिशत और एटी एण्ड सी हानि को 14 प्रतिशत तक कम कर लेने के लक्ष्य के लिए प्रयासरत है।
पीएम जन-मन में शत प्रतिशत परिवारों को विद्युतिकृत करने का लक्ष्य
बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा ने बताया कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) में विशेष पिछड़े जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के 29 हजार 290 परिवारों के घरों को शत प्रतिशत विद्युतीकरण कर देने का लक्ष्य लिया गया है। वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक 21 हजार से अधिक पीवीटीजी परिवारों के घरों को विद्युतीकृत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 55 हजार 795 परिवारों के घरों को भी शतप्रतिशत विद्युतिकृत करने की विभाग की योजना है। यह लक्ष्य इसी वित्त वर्ष में प्राप्त लिया जाएगा।
प्रदेश के छह महानगरों में खोले जाएंगे एक-एक विद्युत पुलिस थाने
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में ऊर्जा पुलिस संरचना स्थापित की जाएगी। पहले चरण में प्रदेश के छह महानगरों में एक-एक (कुल छह) विशेष विद्युत पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे। आगामी वर्षों में सभी जिला मुख्यालयों में यह पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे। ये पुलिस थाने चेकिंग अभियान के दौरान चेकिंग दस्तों को सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे। औचक निरीक्षण करेंगे और केस डायरी भी तैयार करेंगे। विद्युत अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे और अदालती कार्यवाही का अवलोकन भी करेंगे ताकि डिस्कॉम की सम्पत्ति की सुरक्षा और बकाया राशि की वसूली के लिए बकाया वसूली अधिनियम के तहत कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में विद्युत के उपयोग का भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा इसके लिए वितरण कंपनियों को निर्देशित कर दिया गया है।
शासकीय कार्यालयों में लगेंगे प्री-पेड मीटर
बैठक में बताया गया कि शासकीय कार्यालयों में 15 अगस्त से प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य शुरू होगा। इससे शासकीय कार्यालयों में लंबित बिजली बिलों की समस्या नहीं होगी। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री मनीष रस्तोगी, प्रबंध संचालक मप्र ऊर्जा विकास निगम, तीनों विद्युत वितरण कंपनी लि. के सीएमडी तथा अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपिस्थत थे।
Bihar Jobs News: बिहार में 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, जानें आवेदन प्रक्रिया और चयन का तरीका…
बिहार: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), पटना ने लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 8 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 26 रिक्तियों को भरना है.
योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर संचालन का ज्ञान तथा हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग का अनुभव होना चाहिए.
आयु
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि बिहार सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, महिला एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार भिन्न-भिन्न है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि बिहार के एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को केवल 150 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, दिव्यांग (पीएच) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए भी शुल्क 150 रुपये है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड या मोबाइल वॉलेट जैसे विकल्प उपलब्ध हैं.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयन प्रक्रिया आवेदन संख्या पर निर्भर करती है. यदि 40,000 से कम आवेदन प्राप्त होते हैं, तो सीधे मुख्य परीक्षा ली जाएगी, लेकिन 40,000 से अधिक आवेदन होने पर 2 चरणों में परीक्षा होगी- प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा. दोनों ही परीक्षाएं वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगी.
परीक्षा का पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा, जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह 3 भागों में विभाजित रहेगा. (क) सामान्य अध्ययन- 50 प्रश्न, (ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित- 50 प्रश्न, (ग) मानसिक क्षमता जांच – 50 प्रश्न. यह परीक्षा केवल स्क्रीनिंग के लिए होगी, जिसके आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
वेतनमान
बीपीएससी एलडीसी पद पर चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-2 के तहत वेतनमान प्रदान किया जाएगा, जो कि 19,900 रुपये से 63,200 रुपये प्रति माह के बीच होगा. इसके अतिरिक्त नियमानुसार विभिन्न भत्ते (जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता आदि) भी प्रदान किए जाएंगे.
ऐसे करें आवेदन
- पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- अब ‘Apply Online’ सेक्शन में जाकर नया रजिस्ट्रेशन करें. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद मिले यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- मांगी गई सभी जानकारी सावधानी से भरें.
- पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, 12वीं की मार्कशीट आदि स्कैन करके अपलोड करें.
- डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या मोबाइल वॉलेट के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.




