मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – ग्राम मोहड नदी में अवैध तरीके से रेत निकालने का मामला : कार में सवार 7-8 लोग उतर कर ग्रामीणो से मारपीट करते हुए फायरिंग किये, संयुक्त 05 टीम गठित कर आरोपी पतासाजी एवं उनकी शीघ्र गिरफ्तारी, इनके विभिन्न ठिकाने उत्तर प्रदेश आदि जगहों में दबिश दे रही…

राजनांदगांव। प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 11/06/2025 को रात्रि 07ः00 से 07ः30 बजे के बीच ग्राम मोहड नदी में अवैध तरीके से रेत निकालने के लिए रैम्प निर्माण के लिए जेसीबी चालक पहुॅचा था। जिसे रोकने के लिए कुछ ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे जहां कार में सवार 7-8 लोग उतर कर ग्रामीणो से मारपीट करते हुए फायरिंग किये है कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर मे अपराध क्रमांक 257/2025 धारा 109(2), 191(2), 191(3), 190, 296, 115(2), 351(2) बीएनएस 25, 27 आर्मस एक्ट एवं मायनिंग एक्ट की धारा 21 कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, थाना प्रभारी घुमका बसंत बघेल, सायबर सेल उप निरीक्षक कैलाश मरई एवं ओ.पी. चिखली प्रभारी उमेश बघेल की संयुक्त 05 टीम गठित कर आरोपी पतासाजी एवं उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग जगह इनके विभिन्न ठिकाने उत्तर प्रदेश झॉसी, नागपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना आदि जगहों में दबिश दे रही थी। विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपी जेसीबी चालक भगवति निषाद पिता परदेशी निषाद उम्र 49 साकिन ग्राम झोला थाना अंडा जिला दुर्ग, संजय रजक पिता शंकर लाल रजक उम्र 48 वर्ष साकिन मोहड़ जिला राजनांदगांव , अभिनव तिवारी पिता केशर तिवारी उम्र 42 साल निवासी ग्राम सोमनी थाना सोमनी जिला राजनांदगांव ,अतुल सिंह तोमर पिता अमोल सिंह तोमर उम्र 24 साल निवासी गायत्री विहार कॉलोनी, पिन्टो पार्क मुरार ग्वालियर, जिला ग्वालियर (म0प्र0), जितेन्द्र नारौलिया पिता जवाहर शर्मा उम्र 30 साल निवासी सिंगपुर रोड, देसाई नगर मुरार ग्वालियर जिला ग्वालियर म0प्र0, अमन सिंह परिहार पिता सुनील सिंह परिहार उम्र 27 साल निवासी विजय नगर कॉलोनी, आमखो लक्सर, ग्वालियर जिला ग्वालियर म0प्र0 , अभय सिंह तोमर पिता अमोल सिंह तोमर उम्र 20 साल निवासी ग्राम घनैता थाना इंडोरी तहसील गोहद जिला भिण्ड म0प्र0 हाल पता गायत्री विहार कॉलोनी, पिन्टो पार्क मुरार ग्वालियर, जिला ग्वालियर (म0प्र0) को भोपाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया है।

प्रकरण के विवेचना के दौरान प्रकरण के अन्य फरार आरोपी की पतासाजी गठित टीम द्वारा की जा रही थी कि घटना में संलिप्त आरोपी कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर उर्फ गोलू दनगस पिता हरेन्द्र गुर्जर उम्र 24 साल निवासी डी0डी0नगर शताब्दीपुरम थाना महराजपुर जिला ग्वालियर म0प्र0 को ग्वालियर से हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर जुर्म कारित करना स्वीकार किया एवं आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूत तथा महिन्द्रा एक्स0 यू0 व्ही0 300- क्रमांक एम0पी0 33/सी/9084 जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

प्रकरण के आरोपी कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर उर्फ गोलू दनगस पिता हरेन्द्र गुर्जर उम्र 24 साल निवासी डी0डी0नगर शताब्दीपुरम थाना महराजपुर जिला ग्वालियर म0प्र0 आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्व मध्यप्रदेश में पूर्व से निम्न अपराध पंजीबद्व है।

01. अपराध क्रमांक 28/20 धारा 294,323,506,34 भादवि.,

02. अपराध क्रमांक 553/20 धारा 294,323,506,34 भादवि0,

03. अपराध क्रमांक 228/21 धारा 294,354,506,34 भादवि0

04. अपराध क्रमांक 738/21 धारा 147,148,149,201,294,323,327,427,440,458,506,34 भादवि0,

05. अपराध क्रमांक 204/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट

मामले से संबंधित संजय सिंह बघेल व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम गठित कर सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा है।

CG – SEBI की चुप्पी से उठे सवाल : ₹200 करोड़ के वरनियम क्लाउड घोटाले में हर्षवर्धन साबले अब भी फरार…

SEBI की चुप्पी से उठे सवाल : ₹200 करोड़ के वरनियम क्लाउड घोटाले में हर्षवर्धन साबले अब भी फरार

निवेशकों में भय, विदेशी निवेश पर असर, और सिस्टम की गंभीर विफलता उजागर

नई दिल्ली। वरनियम क्लाउड लिमिटेड के प्रमोटर हर्षवर्धन साबले पर ₹200 करोड़ से अधिक की वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप है, लेकिन इसके बावजूद वह अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। इस मामले ने न केवल भारतीय पूंजी बाजार को झटका दिया है, बल्कि SEBI और देश की न्यायिक प्रणाली की प्रभावशीलता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह घोटाला साबले का पहला मामला नहीं है। इससे पहले वह Jump Networks (अब WinPro Industries) के माध्यम से निवेशकों को चूना लगाने के आरोपों में भी घिर चुके हैं।

धोखाधड़ी के प्रमुख आरोप :

₹200 करोड़ से अधिक की राशि का गबन कर देश से फरार होना।

IPO दस्तावेज़ (RHP) में अपनी जीवित बहन को मृत घोषित करना।

न्यायालयों में फर्जी बैंक रसीदें, नकली हस्ताक्षर और जाली RTGS दस्तावेज़ पेश करना।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस के बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं।

निवेशकों में डर, सिस्टम पर अविश्वास :

निवेशकों में भारी असंतोष और भय है। उनका मानना है कि जब इस तरह के घोटालेबाज़ स्पष्ट सबूतों के बावजूद कानून से बच सकते हैं, तो साधारण निवेशक अपनी मेहनत की कमाई को शेयर बाजार में कैसे लगाएँ?

एक खुदरा निवेशक ने कहा, “हमसे कहा जाता है कि बाजार पारदर्शी और सुरक्षित है, लेकिन जब बड़े घोटालेबाज़ खुलेआम घूम रहे हैं, तो यह सुरक्षा सिर्फ कागज़ों पर है।”

भारतीय अर्थव्यवस्था और विदेशी निवेश पर असर :

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की नियमित धोखाधड़ी की घटनाएं विदेशी निवेशकों को भी भारत से दूर करती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत की छवि को झटका लगता है, जिससे विदेशी संस्थागत निवेश (FDI/FII) पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

अगर नियामक एजेंसियाँ समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं करतीं, तो इसका असर पूरे वित्तीय तंत्र और देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है।

SEBI और न्यायपालिका की विफलता ?

इस मामले ने SEBI की भूमिका पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।

निवेशकों और विशेषज्ञों का कहना है कि जब अदालतें फर्जी दस्तावेज़ों, गबन और रेड कॉर्नर नोटिस जैसी स्थितियों के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही हैं, तब यह पूरी न्यायिक और निगरानी प्रणाली की प्रणालीगत विफलता को दर्शाता है।

निवेशकों की मांग :

SEBI प्रमुख तुहिन खन्ना सार्वजनिक रूप से बताएँ कि अब तक क्या कदम उठाए गए हैं।

पूरे मामले को CBI को सौंपा जाए, ताकि निष्पक्ष और प्रभावी जांच हो सके।

कंपनी के सभी शेयरधारकों को औपचारिक रूप से सूचित किया जाए कि प्रमोटर फरार है।

यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति की धोखाधड़ी नहीं, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे नियामक संस्थाओं की निष्क्रियता और कानूनी ढिलाई देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुँचा रही है। अगर इस तरह के घोटालों पर समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं होती, तो यह भारत के वित्तीय भविष्य के लिए एक गंभीर चेतावनी बन सकता है।

CG – बस्तर में रेल कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं पर विशेष जोर, सांसद महेश कश्यप ने रावघाट रेललाइन व जनजातीय गौरव कॉरिडोर का मुद्दा उठाया…

बस्तर में रेल कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं पर विशेष जोर, सांसद महेश कश्यप ने रावघाट रेललाइन व जनजातीय गौरव कॉरिडोर का मुद्दा उठाया

जगदलपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेलमंडल द्वारा आयोजित सांसद समीक्षा बैठक में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बस्तर अंचल की रेल यात्री सुविधाओं और रेल कनेक्टिविटी को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दे जोरदार ढंग से उठाए। उन्होंने रावघाट-जगदलपुर रेललाइन (140 किमी) के शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने और इसे “जनजातीय गौरव रेल कॉरिडोर” का दर्जा देने की मांग को प्राथमिकता के साथ सामने रखा।

सांसद महेश कश्यप ने बताया कि रावघाट से जगदलपुर तक की रेललाइन परियोजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 3513 करोड़ रुपये की स्वीकृति पहले ही प्रदान की जा चुकी है, अब रेल प्रशासन को तत्परता से निर्माण कार्य प्रारंभ करना चाहिए। उन्होंने रेल जोन और मंडल के अधिकारियों से इस संबंध में विस्तृत योजना और समयसीमा की जानकारी भी मांगी।

बस्तर सांसद महेश कश्यप द्वारा बैठक में धमतरी-विश्रामपुरी-कोंडागांव नई रेललाइन के सर्वे की प्रगति, दिल्ली-जगदलपुर अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत, दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस को पुनः प्रारंभ करने, सम्बलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार जगदलपुर तक करने, और पिट लाइन निर्माण शीघ्र पूरा करने जैसी कई जनहितकारी मांगें रखी गईं।

उन्होंने कहा बस्तर की रेल कनेक्टिविटी न केवल यात्रियों की सुविधा से जुड़ी है, बल्कि यह क्षेत्र के औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और पर्यटन को भी गति देगी। रावघाट रेललाइन से बस्तर, रायपुर से सीधे जुड़ेगा, जो विकास की एक नई धारा लेकर आएगा।

सांसद महेश कश्यप ने यह भी आश्वस्त किया कि बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विस्तार और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

बैठक में बिलासपुर रेल जोन के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश, डीआरएम रायपुर श्री दयानंद,आईजी रेलवे पुलिस बल श्री मुनव्वर खुर्शीद, सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सांसदों में बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल,भोजराज नाग, श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, और राज्यसभा सांसद श्रीमती रंजीत रंजन ने भी भाग लिया।

CG – बस्तर के विकास को मिली नई रफ्तार : सांसद महेश कश्यप के प्रयासों से जगदलपुर-सुकमा मार्ग होगा फोरलेन, महाराणा प्रताप चौक पर बनेगा फ्लाईओवर…

बस्तर के विकास को मिली नई रफ्तार

सांसद महेश कश्यप के प्रयासों से जगदलपुर-सुकमा मार्ग होगा फोरलेन, महाराणा प्रताप चौक पर बनेगा फ्लाईओवर

जगदलपुर। बस्तर सांसद महेश कश्यप के निरंतर प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा बस्तर सांसद को भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जगदलपुर शहर के महाराणा प्रताप चौक पर फ्लाईओवर निर्माण और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 के अंतर्गत जगदलपुर से सुकमा-कोंटा तक फोरलेन सड़क निर्माण की प्रक्रिया को वार्षिक योजना वर्ष 2024-25 में सम्मिलित करते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

इस महत्वपूर्ण निर्णय के तहत महाराणा प्रताप चौक,जगदलपुर पर फ्लाईओवर निर्माण को स्वीकृति दी गई है।राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (रायपुर-जगदलपुर मार्ग) के 216.500 किमी खंड और लिखेगी जगदलपुर-सुकमा-कोंटा मार्ग के 170.600 किमी खंड को फोरलेन किया जाएगा। पूरे परियोजना को वार्षिक योजना 2024-25 में सम्मिलित कर DPR कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

सांसद महेश कश्यप ने बताया कि 20 दिसंबर 2024 को उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर बस्तर के इस अति आवश्यक मांग को रखा था। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप चौक में फ्लाईओवर के निर्माण से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू होगी, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। वहीं, सुकमा तक फोरलेन सड़क बनने से पूरे बस्तर के विकास को नई दिशा मिलेगी।

सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह स्वीकृति बस्तर की जनता के लिए एक बड़ी सौगात है। इससे न केवल यातायात की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन विकास में भी तेजी आएगी। यह परियोजना बस्तर के लिए विकास की नई गाथा लिखेगी।

गुरु पूर्णिमा, 2025 कार्यक्रम एतिहासिक होगा, जो जैसा पात्र होगा उसे अंतर में गुरु की दया वैसी ही मिलेगी – बाबा उमाकान्त महाराज

गुरु पूर्णिमा, 2025 कार्यक्रम एतिहासिक होगा, जो जैसा पात्र होगा उसे अंतर में गुरु की दया वैसी ही मिलेगी – बाबा उमाकान्त महाराज

अंतर की दया जब मिल जाएगी, तब मालामाल हो जाओगे और फिर किसी चीज की कमी नहीं रह जाएगी

रजनी विहार, जयपुर। परम पूज्य बाबा उमाकान्त महाराज ने 01 जुलाई, 2025 को प्रातःकाल के सतसंग में कहा कि सुबह-शाम दो- दो घंटे साधना करने का नियम बना लो। उस समय पर दुनिया को, गृहस्थी को बिल्कुल भूल जाओ; कुछ समय तक। बाकि खूब मेहनत करके गृहस्थी में भी लगो, क्योंकि वह भी आपका फर्ज है। भजनानंदी की गृहस्थी में काम करने की ताकत बढ़ जाती है, उसकी हिम्मत बढ़ जाती है, हौसला बढ़ जाता है। जब गुरु की दया हो जाती है तो जहां हाथ डालता है, वहीं कामयाबी मिल जाती है। इसीलिए अगर आप सोचते हो कि दोनों काम कैसे होंगे, तो गुरु पर भरोसा करो, गुरु महाराज समर्थ हैं, सब करेंगे, सब देंगे। जो प्रारब्ध में नहीं होता है उसको भी गुरु दे देते हैं। सन्तों की बातों को कोई मिटा नहीं सकता है। सन्तों की बातों को जब लोग नहीं समझ पाते हैं तब वे उसमें नुक्स निकालते रहते हैं।

वहां कार्यक्रम में, ध्यान-भजन में ज्यादा से ज्यादा समय देना

गुरु पूर्णिमा, 2025 का कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। ऐतिहासिक किसको कहते हैं? जैसे गुरु महाराज जो कार्यक्रम कर के गए, जो बातें बता कर गए उसका इतिहास बन गया और उन्हीं बातों के आधार पर हम सब आगे बढ़ रहे हैं। गुरु महाराज जो बोल कर के गए, वे सारी बातें सामने आ रही हैं, तो वह इतिहास बन गया। ऐसे ही यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा; इसमें क्या होगा, क्या सुनने को मिलेगा, किसको क्या मिलेगा, यह अभी हम क्या बता दे! लेकिन भरपूर मिलेगा। जो जैसा होगा उसको वैसा मिलेगा। लेकिन अंतर से मिलेगा और अंतर की दया जब मिल जाएगी, तब मालामाल हो जाओगे, तब किसी चीज की कमी नहीं रह जाएगी। इसीलिए वहां भी चूकना नहीं। तो वहां कार्यक्रम में, ध्यान-भजन में जरूर बैठना, ध्यान-भजन में समय देना। इसमें ज्यादा से ज्यादा समय देना।

CG – सेवानिवृत्ति एक स्वभाविक प्रक्रिया : जिले में पदस्थ एएसआई चन्द्रिका प्रसाद व एएसआई राजाराम हुए सेवानिवृत्त…

सेवानिवृत्ति एक स्वभाविक प्रक्रिया, नई ऊर्जा के साथ एक नई शुरूवात करें- डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर।

जिले में पदस्थ एएसआई चन्द्रिका प्रसाद व एएसआई राजाराम हुए सेवानिवृत्त।

सूरजपुर। पुलिस विभाग में पदस्थ रहे एएसआई चन्द्रिका प्रसाद ने 41 वर्ष तथा एएसआई राजाराम ने 37 वर्ष तक लगातार अपनी सेवा देकर 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हुये। सोमवार को जिला पुलिस कार्यालय में दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत्त एएसआई के परिजन भी मौजूद रहे। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर समेत कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि सेवा में आए है तो सेवानिवृत्त होना एक प्रक्रिया है। जब हम अपनी सेवा के दौरान अच्छे कार्य करते है, आमजनता के भरोसे पर खरे उतरते है, अच्छे कार्य कर दूसरों की समस्या का समाधान करते है तब हमारी एक अलग पहचान बनती है। पुलिस की सेवा में कई बार कठिन स्थिति का सामना करना पड़ता है वह हमें नई चीजे सिखाता है। उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद नई ऊर्जा के साथ एक नई शुरूवात करें। सेवानिवृत हुए दोनों एएसआई के अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना की।

इस मौके पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने सेवानिवृत हुए एएसआई को साल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और पेंशन स्वीकृति सहित देय स्वत्वों का भुगतान के आदेश सौंपा। इस दौरान सेवा निवृत्त हो रहे दोनों एएसआई द्वारा अपने सेवा के अनुभव को साझा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का, रितेश चौधरी, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारीगण, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त हुए एएसआई चन्द्रिका प्रसाद का सोमवार को जन्म दिवस होने पर उनके परिजनों की मौजूदगी में केक कटवाकर जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस परिवार सूरजपुर की ओर से एएसआई को जन्म दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी।

CG – डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस जवानों को दी खास सौगात। बर्थडे पर पुलिस जवानों को मिलेगी छुट्टी, थाना-चौकी स्तर पर भी मनाया जायेगा जन्मदिवस…

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस जवानों को दी खास सौगात। बर्थडे पर पुलिस जवानों को मिलेगी छुट्टी, थाना-चौकी स्तर पर भी मनाया जायेगा जन्मदिवस, पुलिस अधिकारियों के जन्मदिवस ढेरों बधाई देते हुए योजना की शुरूवात की।

सूरजपुर। पुलिसकर्मियों को 24 घंटे सातों दिन काम करना होता हैै। काम की अधिकता और व्यस्तता के चलते कई बार उन्हें जरूरी होने पर भी छुट्टियां नहीं मिल पाती हैं, कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं कि भले ही उनका व्यक्तिगत कितना बड़ा काम क्यों न हो, उन्हें ड्यूटी पर आना ही पड़ता है। कई बार तो छुट्टी मिलने के बावजूद हालात को देखते हुए उन्हें अपनी छुट्टियां कैंसल करनी पड़ जाती हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के सूरजपुर पुलिस ने जवानों व अधिकारी को उनके बर्थ डे वाले दिन उन्हें ड्यूटी से राहत देते हुए उन्हें छुट्टी अथवा परमिशन दी जायेगी।

सोमवार, 01 जुलाई 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना सूरजपुर में पदस्थ एएसआई नंदलाल सिंह व विवेकानंद सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर केक कटवाकर उन्हें पुलिस परिवार की ओर से जन्म दिवस पर दीर्घायु व उज्जवल भविष्य की कामना कर ढेरों शुभकामनाएं देते हुए इस योजना की शुरूवात की है।

डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि पुलिस कर्मचारी 24 घंटे सातों दिन ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, कई पुलिस जवान को अपने ड्यूटी के चलते अपना जन्मदिन तक याद नहीं रहता अथवा वे मना नहीं पाते। वहीं कुछ अपने घर परिवार से दूर ड्यूटी पर तैनात होने के चलते बच्चें के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं कर पाते। इसी के चलते उन्हें अपने पुलिस परिवार का अहसास दिलाते हुए उन्हें जन्मदिन मनाने और उस दिन उन्हें ड्यूटी से राहत देते हुए छुट्टी अथवा परमिशन देने की हरसंभव प्रयास रहेगा। इस कदम का उद्धेश्य पुलिसकर्मियों को उनके जीवन में महत्वपूर्ण दिवस पर राहत प्रदान करना है, अब से पुलिस अधिकारी व जवान अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मना पायेंगे। इसके लिए थाना-चौकी प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए है।

CG – रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अखिल मिश्रा का जगदलपुर में आधिकारिक दौरा…

रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अखिल मिश्रा का जगदलपुर में आधिकारिक दौरा

जगदलपुर। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अखिल मिश्रा अपने आधिकारिक दौरे पर सोमवार को जगदलपुर आए थे । उनके इस आधिकारिक दौरे का मुख्य उद्देश्य रोटरी क्लब जगदलपुर के कार्य का अवलोकन करना, क्लब के गतिविधि को बढ़ावा देना,क्लब के सदस्यों से मिलना, बस्तर आँचल में रोटरी क्या मदद कर सकता है उसे समझना, बस्तर की जनता से रूबरू होना है और रोटरी इंटरनेशनल के उद्देश्य को क्लब तब पहुंचाना और अमल करवाना है।उनके इस दौरे के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मरीज़ो को पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया।

लाला जगदलपुरिया पुस्तकालय में रोटरी क्लब अध्यक्ष सीए विवेक सोनी, इनरव्हील अध्यक्षा डॉ. सरिता थॉमस और रोटरैक्ट अध्यक्ष दिव्यांश सिंघल के साथ वृक्षारोपण किया। शाम को एक निजी होटल में रोटरी क्लब जगदलपुर के क्लब सदस्यों के साथ क्लब असेंबली ली गई जिसमे रोटरी क्लब जगदलपुर के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स से चर्चा कर पूरा वर्ष के कार्य की समीक्षा की गई।

क्लब असेंबली उपरांत पब्लिक मीटिंग आयोजित थी जिसमे जगदलपुर शहर के लोगो को आमंत्रित किया गया था। इस पब्लिक मीटिंग में वोकेशनल अवार्ड भी दिया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है । वोकेशनल अवार्ड जिन्हें दिया गया उनके नाम है – रमेश मार्कम, जितेंद्र कुमार सलाम, दुर्जन बघेल एवं अरुण त्यागी । रोटरी क्लब जगदलपुर द्वारा वंदे मातरम् देश भक्ति गीत का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम में साइकिल बॉय के नाम से जाने जाने वाले आसिफ़ ख़ान ने भी अपनी पैन इंडिया साइकिल यात्रा के बारे में जानकारी दी। वंदेमातरम कार्यक्रम के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त किया संस्कार द गुरुकुल चिड़ाईपदार, द्वितीय स्थान प्राप्त किया गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भगत सिंह, तृतीय स्थान प्राप्त किया गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कुरुंदी ने। सभी नगद पुरस्कार के साथ साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

रोटरी क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष बनने पर श्रीनिवास राव मद्दी का भी सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सीए विवेक सोनी ने स्वागत भाषण दिया और अपने अध्यक्षीय कार्यकाल का अनुभव साझा किया । सचिव शाइन वर्गीज़ साजी द्वारा सचिव रिपोर्ट पढ़ा गया और क्लब द्वारा किए गया कार्यो को सभी साझा किया गया । मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अखिल द्वारा अपने उद्भोधन में रोटरी के महत्व को सभी को बताया और जगदलपुर क्लब के सभी कार्यो की बहुत सराहना की।

रोटरी क्लब जगदलपुर द्वारा 40 से अधिक सेवा कार्य इस वर्ष किए मगर उन सब में 3-4 सेवा कार्य ऐसे थे जो अखिल मिश्रा को बहुत पसंद आए और उन्होंने उस कार्य की बहुत सराहना की जैसे सितंबर महीने में बच्चों का मेडिकल कैम्प हुआ था जिसमे 1200 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस कैम्प की खासियत यह थी कि इसमें डॉक्टर्स सब एम्स एलुमनाई के थे और 10 से ज़्यादा डॉक्टर्स कैम्प में अपनी सेवाए दी।

रोटरी क्लब जगदलपुर द्वारा निक्षय मित्र बनकर 25 मरीजों को गोद लिया था जिसे पौष्टिक आहार दिया गया और ये सेवा निरंतर 6 महीनों तक चली । इस दौरान 10 मरीज़ टीबी से मुक्त भी हुवे। मिश्रा रोटरी जगदलपुर के द्वारा किए गए सभी सेवा कार्यो से बहुत प्रभावित थे और पूरे टीम की मंच के माध्यम से सराहना भी की। मंच संचालन अमित कुमार जैन द्वारा किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन सौरभ अरोरा द्वारा किया गया। वोकेशनल अवार्ड विजेता के जीवन परिचय कमलेश गोलेच्छा ने दिया। अखिल मिश्रा की जीवन परिचय मनोज जॉर्ज थॉमस द्वारा दिया गया। इस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में रोटरैक्ट क्लब के सदस्य अध्यक्ष दिव्यांश सिंघल और इनरव्हील क्लब सदस्यगण अध्यक्ष डॉ सरिता थॉमस के साथ मौजूद रहे। अखिल मिश्रा के साथ डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल सारंग भिड़े भी जबलपुर से पहुंचे थे और कार्यक्रम में मौजूद थे।

रोटरी क्लब से जयप्रकाश चावड़ा, सुनील जैन, जे पी एस अहलूवालिया, एस न अग्रवाल, विवेक जैन, संग्राम सिंह राणा, विजय हेलीवाल, संजय बाथवाल, अभिषेक मद्दी, श्रीधर मद्दी, हर्षवर्धन कौशिक, किशोर पारेख, अयाज चामड़िया, गणेश गुप्ता, अश्विनी मग्गू, सप्तगिरी मद्दी, निखिल जैन एवं अन्य उपस्थित थे।

CG – सिरिसगुड़ा में गौ हत्या के नाम पर सनातन आस्था पर प्रहार, बजरंग दल ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग…

सिरिसगुड़ा में गौ हत्या के नाम पर सनातन आस्था पर प्रहार, बजरंग दल ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

गौमांस के साथ पकड़े गए मतांतरित, गांव की सहिष्णुता को दी गहरी चोट

लोहंडीगुड़ा, जगदलपुर। सिरिसगुड़ा पंचायत के कांडकीपारा में बीते रविवार को घटित गौ हत्या की घटना केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि हमारे सनातन मूल्यों एवं ग्राम की सांझी संस्कृति पर सीधा आघात है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गाँव के पहाड़ी क्षेत्र में गौ वध कर उसका मांस सेवन करने की नीयत से एकत्र हुए चारों आरोपी मतांतरित समुदाय से संबंधित हैं।

विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल इस सुनियोजित कृत्य की घोर निंदा करता है और इसे सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का षड्यंत्र मानता है। यह कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की आस्था, परंपरा और संस्कृति पर एक खुला हमला है। गाँव पहले से ही मतांतरण की पीड़ा झेल रहा है, और इस घटना ने सामाजिक तनाव को और अधिक गहरा कर दिया है।

बजरंगदल जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी ने बताया कि बजरंग दल को विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सिरिसगुड़ा में गौ हत्या की योजना बनाई जा रही है। त्वरित संज्ञान लेते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद बड़ांजी पुलिस ने दबिश देकर चार आरोपियों बुधराम मंडावी, सुखराम कश्यप,चंदशेखर मंडावी और मानसिंग मंडावी को गिरफ्तार किया। जहाँ स्थल पर सफेद व नीले प्लास्टिक बोरियों में मिले गौ मांस के टुकड़े, खाल, मुंडी, पूंछ आदि अवशेष जब्त कर पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से परीक्षण हेतु भेजे गए हैं। समस्त अवशेषों का विधिवत एवं ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया। आरोपियों द्वारा बताया गया की गौ माँस खाने और बेचने के उद्देश्य से पशु बाजार लोहंडीगुड़ा से बैल खरीदना स्वीकार किया जहाँ पहले लगभग 30 भागों में बाटा जाना था फिर बचे हुए गौ माँस को बाजारों में सुवर माँस बेचने वालो को दिया जाना था।

विहिप विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल ने कहा हम प्रशासन से यह मांग करते हैं कि आरोपियों पर गौ हत्या हेतु पशु क्रूरता अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाए। गाँव में सक्रिय मतांतरण गिरोहों की जांच कर उन्हें बेनकाब किया जाए l सामाजिक सौहार्द बनाए रखने हेतु गाँव में विशेष निगरानी दल गठित किए जाएं।

विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल पुनः यह स्पष्ट करता है कि गौ हत्या, मतांतरण एवं धर्मविरोधी गतिविधियों के विरुद्ध हमारी आन्दोलनात्मक और कानूनी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।

इस अवसर पर विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल, बजरंग दल जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी,नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख योगेश रेली, नगर सह प्रमुख अभिषेक साहू, वार्ड अध्यक्ष तमिश नायडू, स्थानीय पुलिस व पशु चिकित्सा विभाग की टीम घटनास्थल पर मौजूद रही।

CG – इनकी उपस्तिथि में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जांजी में सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जांजी में सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं पूजा-अर्चना के साथ की गई। बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सूर्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा है कि राज्य का प्रत्येक बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि शासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक प्रशिक्षित होते हैं,जो तय मानकों पर चयनित होकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हैं। उन्होंने छात्रों से ईमानदारी से पढ़ाई करने की अपील करते हुए कहा कि यदि प्रतिदिन 3-4 घंटे लगन से अध्ययन किया जाए,तो सफलता निश्चित है। साथ ही घोषणा करते हुए कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि उनकी ओर से दी जाएगी। जनपद पंचायत अध्यक्ष सरस्वती सोनवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षकों को नवीन तकनीकों का प्रयोग करते हुए पढ़ाना चाहिए। उन्होंने बच्चों से घर जाकर नियमित रूप से पाठ का पुनरावलोकन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने जनपद निधि से शाला विकास के लिए 1.50 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष सीपत राज्यवर्धन कौशिक,भाजपा नेता बलराम पाटनवार,शाला विकास समिति अध्यक्ष शिव यादव,सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र पाटले,उपसरपंच प्रदीप यादव, रामकुमार भोई व प्रांशु क्षत्रिय भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर,मिठाई खिलाकर और पुस्तकें वितरित कर स्वागत किया गया। अंत में शाला के प्रभारी प्राचार्य चन्द्रशेखर राजपूत ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।