मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

गुरु महाराज ने “जयगुरुदेव” नाम प्रभु का बताया, तो प्रभु और गुरु महाराज में कोई अंतर नहीं रहा – बाबा उमाकान्त महाराज

गुरु महाराज ने “जयगुरुदेव” नाम प्रभु का बताया, तो प्रभु और गुरु महाराज में कोई अंतर नहीं रहा – बाबा उमाकान्त महाराज

जहाँ का पता ऋषि, मुनि, योगी, योगेश्वर कोई भी नहीं लगा पाए, वहां की जानकारी कराने वाले सन्त कहलाते हैं

मुंबई। बाबा उमाकान्त महाराज ने 24 जुलाई 2025 के सतसंग में कहा कि जो भी आप सतसंग में सुनोगे, सब सन्त मत की बात सुनोगे। प्रार्थना, सुमिरन-ध्यान-भजन; यह सन्त मत के अंतर्गत आते हैं। मत-मतांतर बहुत हैं, मत बन गए और मतांतर हो गए, उसी में बहुत सी शाखाएं हो गईं। जैसे शुरू में एक ही धर्म था; मानव धर्म, उसके बाद कई धर्म बन गए। उन धर्मों में भी कई शाखाएं हो गईं। शुरू में जब यह दुनिया-संसार बना तब एक ही भाषा थी; संस्कृत भाषा, लेकिन अब बहुत सी भाषाएं हो गई। सन्त मत में विचारों में भले ही भिन्नता हो जाए लेकिन मत वही रहता है।

“हद में रहे सो मानवा, बेहद रहे सो साध।
हद, बेहद दोनों तजे, ताकर मता अगाध”।।

“हद में रहे सो मानवा, बेहद रहे सो साध” हद किसको कहते हैं? जैसे मान लो जिले की हद है, एक जिला खत्म हो जाता है, क्योंकि वह उसकी हद है और फिर दूसरा शुरू हो जाता है। ऐसे ही एक देश की भी हद होती है। आप एक जिले से दूसरे जिले, एक प्रांत से दूसरे प्रांत, एक देश से दूसरे देश में तो जा सकते हो, आप हवाई जहाज, जेट से उड़ जाओ या किसी तरह चंद्रमा पर, सूरज पर पहुंच जाओ, ग्रहों का चक्कर लगा आओ, लेकिन उसके ऊपर भी तो कुछ है; वहां नहीं जा सकते हो। लेकिन साधक पिंड लोक से जो ऊपर लोक है; अंड लोक, उसमें भी चले जाते हैं। अब साधक भी बहुत तरह के होते हैं; योग करने वाले भी होते हैं जैसे अष्टांग योग, हठ योग और कुंडलिनियों को जगाने वाले भी होते हैं। उनको ऊपर की जानकारी हो जाती है, वे भी ऊपर आते-जाते हैं लेकिन उनकी भी हद है।

“हद, बेहद दोनों तजे, ताकर मता अगाध” जिसको यह जानकारी हो जाए कि यह दुनिया और दुनिया की चीजें खत्म हो जाएगी एक दिन, यहां तक कि शरीर भी अपना नहीं है, उनको मुनि कहते हैं। जो देवी-देवताओं के लोक में चले जाते हैं, वे देवर्षि कहलाते हैं। उनके आगे फिर योगी, फिर साध और उसके बाद फिर सन्त। तो जिनकी ऊपर तक पहुंच होती है, जहाँ हद की अपार होती है, जहाँ का ऋषि, मुनि, योगी, योगेश्वर कोई भी पता नहीं लगा पाए, वहां की जानकारी जिनको हो जाती है और वहां की जानकारी कराते हैं, वे सन्त कहलाते हैं।

सन्तों के विचार (मत) अपार और अगाध होते हैं।

सन्तों के विचार जो होते हैं वे अपार, अगाध होते हैं। गुरु महाराज ने “जयगुरुदेव” नाम प्रभु का बताया, तो प्रभु और गुरु महाराज में कोई अंतर नहीं रहा। लोग आज भी उन्हीं को जयगुरुदेव कहते हैं। गुरु महाराज जो बातें बता कर के गए, जो साधना बता कर के गए, वह अकथ और अपार है, उसकी महिमा का वर्णन नहीं किया जा सकता है। अब सन्तमत क्या कहता है? इसमें क्या चीजें जरूरी है? तीन चीजें जरूरी है; सतसंग, सेवा और भजन।

CG – रोमांचक प्रो-कबड्डी फाइनल : सरखेल महासमुंद ने बोरावंड को हराकर जीता खिताब !…

रोमांचक प्रो-कबड्डी फाइनल : सरखेल महासमुंद ने बोरावंड को हराकर जीता खिताब !

फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर विकासखंड के तहत ग्राम पंचायत बालेंगा के आश्रित ग्राम राहटीपारा में मां कोयदेशीरिन युवा संगठन द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। हरियाली के उपलक्ष्य में आयोजित इस टूर्नामेंट में सरखेल महासमुंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बोरावंड नारायणपुर को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

यह प्रतियोगिता विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई, जिनमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष हीरासिंह नेताम, जनपद अध्यक्ष बड़ेराजपुर सुकमन नेताम, सरपंच सुकमन मरकाम, और जनपद उपाध्यक्ष नारायण नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।
इस रोमांचक प्रतियोगिता में कोंडागांव जिले के साथ-साथ बाहरी जिलों से भी कुल 40 टीमों ने भाग लिया और अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के जोश और दर्शकों के उत्साह ने राहटीपारा के मैदान को जीवंत बना दिया।

विजेता टीमों को मिला सम्मान

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को नकद पुरस्कार और चैंपियन शील्ड से सम्मानित किया गया :-

प्रथम पुरस्कार: 15,001 रुपये – सरखेल महासमुंद
द्वितीय पुरस्कार: 10,001 रुपये – बोरावंड नारायणपुर
तृतीय पुरस्कार: 5,001 रुपये – पदमपुर धमतरी
चतुर्थ पुरस्कार: 2,501 रुपये – भरापारा विश्रामपुरी

यह सफल आयोजन सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों के सहयोग से संभव हो पाया। इस दौरान कमलेश ठाकुर, जगदीश मरकाम, फूलसिंह नेताम, जयलाल मरकाम, कृष मरकाम, जगबंधु नेताम, राजमन नेताम, संजय मंडावी, नरेश नेताम, जोहरलाल मरकाम, सुकलाल मरकाम, बिरसिंह नेताम, लक्ष्मण नेताम, खुरजू मरकाम, बुधूराम मरकाम, मयाराम नेताम, सगउ नेताम, लादेन नेताम, नरेश साहू, राहुल नेताम, नेहरू मरकाम, रतिराम नेताम, सहदेव नेताम, शिवलाल नेताम, हीरासिंह नेताम, पिलसाय नेताम, सूरज मरकाम, महत्तम मरकाम और श्यामलाल मरकाम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता ने न केवल कबड्डी के खेल को बढ़ावा दिया, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल भावना और सामुदायिक सहयोग का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

CG – ग्राम पंचायत तारापुर में सर्व आदिवासी समाज का बैठक सम्पन्न, आदिवासी समाज का कार्यकारिणी संगठन का गठन किया गया…

ग्राम पंचायत तारापुर में सर्व आदिवासी समाज का बैठक सम्पन्न, आदिवासी समाज का कार्यकारिणी संगठन का गठन किया गया

बकावंड/जगदलपुर। बस्तर जिले के विकासखण्ड बकावंड के ग्राम पचांयत तारापुर में बीते दिनों दिनांक 27 जुलाई को सर्व आदिवासी समाज का बैठक, रखा गया जिसमे सर्व सहमति से सर्व आदिवासी समाज का कार्यकारिणी संगठन का गठन किया गया-जिसमे अध्यक्ष कुशल कुमार भारती, उपाध्यक्ष खेमराज भद्रे, सचिव विनोद कश्यप, कोषाध्यक्ष अनिल भारती, मिडिया प्रभारी मनीराम भारती, भुपेश भाटली, सह सचिव गुड्डू राम कश्यप, बेनुराम कश्यप, आयतुराम, भारती, शंकर भारती, चैलन भारती सोमारु भारती. सुकुलध कश्यप, भी सोयार भारती, प्रभुचद भारली. चूतुर भारती, सगुन भारती एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

CG ब्रेकिंग : 3 पंचायत सचिव निलंबित, 3 जनपद सीईओ को नोटिस जारी, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई, जाने पूरा मामला…..

रायपुर। संभागायुक्त महादेव कांवरे ने रूरल इंड्ट्रियल पार्क (रीपा) में हुई अनियमितताओं के मामले में रायपुर संभाग के 3 पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही तत्कालीन जनपद पंचायत सीईओ को कारण बताओ नोटिस दिया है। संभागायुक्त श्री कावरे ने यह कार्रवाई राज्य शासन से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की। उल्लेखनीय है कि रीपा अनियमितताओं की पिछले डेढ़ साल से जांच की कार्रवाई चल रही है। गत दिनों विधानसभा में विधायक धरमलाल कौशिक के सवाल पर पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने बताया था कि इस मामले में 6 कलेक्टर, 18 जनपद पंचायत सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इसके अलावा तीन ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है। इसी कड़ी में संभागायुक्त श्री कांवरे ने जनपद पंचायत महासमुंद के ग्राम पंचायत बिरकोनी के सचिव शंकर साहू, बलौदाबाजार-भाटापारा के जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत पलारी के गिर्रा के ग्राम पंचायत सचिव खिलेश्वर ध्रुव और जनपद पंचायत बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत लटुआ के सचिव टीकाराम निराला को निलंबित किया है। श्री कांवरे ने इसके अलावा तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पलारी रोहित नायक जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलौदाबाजार रवि कुमार जिला बलौदाबाजार भाटापारा एवं तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुंद, लिखत सुल्ताना जिला महासमुंद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयुक्त रायपुर संभाग द्वारा उक्त अधिकारियों को नियत अवधि में जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।

छोटे कर्मचारी ही निलंबित, बड़ों अफसरों को केवल नोटिस

छत्तीसगढ़ में रीपा योजना में गड़बड़ी की शिकायत तब सामने आई थी, जब पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने करीब 300 रीपा केंद्र स्थापित करने की योजना लागू की थी। इस योजना के लिए डीएमएफ के अलावा अलग-अलग मदों का इस्तेमाल किया गया था। जिसमें करोड़ों रुपए की मशीनों की खरीदी हुई है, जिसमें भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं हुआ था। भले ही मुख्यसचिव की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी का प्रतिवेदन अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन सभी संभागायुक्त उसी प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। जिसमें भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं करने, बगैर तकनीकी परीक्षण के मशीनों की खरीदी करने और मशीनों का भुगतान किस्त-किस्त में करने जैसे आरोप सिद्ध हुए है। यहां सवाल यही उठ रहा है कि ग्राम पंचायत के सचिव के अधिकार क्षेत्र में न तो खरीदी किया जाना है और न ही भुगतान किया जाना, लिहाजा जिन अफसरों ने यह सब गड़बड़झाला किया है, उनके खिलाफ आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। केवल छह कलेक्टरों और 18 जनपद पंचायत के सीईओ को कारण बताओ नोटिस दिया गया। वहीं ग्राम पंचायत के सचिवों को एक-एक कर निलंबित किया जा रहा है।

शाश्वत,सत्य और हमारे लिए गर्व का विषय है सनातन धर्म : पारस महाराज

शाश्वत,सत्य और हमारे लिए गर्व का विषय है सनातन धर्म : पारस महाराज

अमृतसर। आज अमृतसर में अपने सत्संग में देश के प्रतिष्ठित संत पारस भाई ने कहा कि शाश्वत, सत्य और हमारे लिए गर्व का विषय है सनातन धर्म, उन्होंने कहा कि आलौकिक, पारलौकिक मान्यताओं से मन को खुशी प्रदान करने वाला, जन्म-मरण के बंधन से मुक्त करने वाला, सत्य- अहिंसा के मार्ग पर चलाने वाला, भक्ति के सागर में डूबकर पार लगाने वाला धर्म ही तो सनातन धर्म है. इसके मूल में दया, सहिष्णुता, अहिंसा, तपस्या आदि है. सत्यं, शिवम् और सुंदरम् की परिभाषा है. यह अंधकार से प्रकाश की ओर, असत्य से सत्य की ओर और मृत्यु से जीवन की ओर ले जाता है. उन्होंने आगे कहा कि हिंदू धर्म किसी की आस्था पर प्रहार नहीं करता।

हमें गर्व है कि हम सनातन धर्म को मानने वाले हैं. सनातन धर्म की पवित्रता, लचीलापन और उससे प्राप्त होने वाली उपलब्धियां हमें हर कदम पर गौरवान्वित करती हैं. हमारी सभ्यता और संस्कृति में सनातन धर्म की छवि पारदर्शी रुप में स्पष्ट परिलक्षित होती है. वैदिक धर्म ही सत्य है. शाश्वत है. ईश्वर की सत्ता अपरंपार है. उन्होंने कहा कि अब सनातन और हिंदुत्व का वैभव पूरी दुनिया में दिख रहा है। हर कोई शांति खोज रहा है। दूसरे देशों के लोग भी सनातन धर्म से जुड़ रहे हें।

पारस जी महाराज ने आगे कहा कि वो जल्द ही एक ऐसी यात्रा पर निकलेंगे जो युवाओं को सनातन धर्म का महत्व समझाएंगे और ये यात्रा उन लोगों के लिए भी होगी जिनको न्याय नहीं मिला है।

CG – छत्तीसगढ फुटबॉल चैंपियंस लीग प्रतियोगिता 3 अक्टूबर से…

छत्तीसगढ फुटबॉल चैंपियंस लीग प्रतियोगिता 3 अक्टूबर से…

प्रदेश के 10 शहरों के नाम से बनेगी फ्रेंचाइज टीमें, नीलामी के आधार पर होगा खिलाड़ियों का टीमों में चयन…

जगदलपुर। वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में लगातार आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL-T20 क्रिकेट प्रतियोगिता की सफलता के बाद प्रदेश में पेशेवर फुटबॉल को बढ़ावा देने, पिछड़े एवं आदिवासी बाहुल क्षेत्रों में फुटबॉल खेल को लोकप्रिय बनाने और युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित व सशक्त बनाने, सामाजिक एकता को बढ़ावा देने तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग FCL 9 A साइड फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन 3 अक्टूबर 2025 से सुभाष स्टेडियम की दूधिया रौशनी में आयोजित की जा रही है।

वीर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन एवं जावेद खान ने जानकारी देते हुए बतलाया कि टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज में होगा जिसमें प्रदेश के 10 बड़े शहरों के नाम से टीमों के लिए फ्रेंचाइजी बनाई जा रही है, इन फ्रेंचाइज टीमों में खिलाड़ियों का नीलामी के आधार पर चयन किया जायेगा, 14 सितंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी, टीम फ्रेंचाइजी बनने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त है जबकि 16 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के पंजीयन 1 अगस्त से चालू होगा जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है।

टूर्नामेंट विजेता को 111111 ₹ तथा उप विजेता को 77777 ₹ प्रदान किया जाएगा साथ ही खिलाड़ियों के लिए अनेकों व्यक्तिगत पुरस्कारों का प्रावधान भी किया गया है।

CG – मानिकचौरी उचित मूल्य दुकान में तय रेट से अधिक में बिक रहा शक्कर जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//पचपेड़ी क्षेत्र के मानिकचौरी में उचित मूल्य दुकान संचालक की मनमानी हितग्राहियों को लगातार कई वर्षों से उचित मूल्य दुकान के संचालक कलेशर साहू द्वारा चुना लगाया जा रहा है यह हम नहीं बोल रहे हैं यह मामला खुद ग्रामीणों ने ऑन कैमरा बताइ है उन्होंने बताया कि विक्रेता कलेशर साहू द्वारा लगातार गांव के राशन दुकान उपभोक्ताओं को ₹20 प्रति किलो के हिसाब से चीनी को बेचा जा रहा है इस बारे में उचित मूल्य दुकान पर जब हम पहुंचे थे उन्होंने अपने नाम गांव के साथ ऑन कैमरा कहा कि उचित मूल्य दुकान में कई वर्षों से यह सिलसिला चल रहा है और लगातार ग्रामीणों को ₹20 प्रति किलो के हिसाब से चीनी बांटी जा रही है इस मामले में कई लोगों का बयान ऑन कैमरा दर्ज किया गया है सभी ने एक ही स्वर में एक ही बात दोहराई है कि उचित मूल्य दुकान मानिकचौरी में ₹20 प्रति किलो के हिसाब से शक्कर को बेचा जा रहा है ग्रामीणों को यह भी नहीं पता है कि शासन ने कितने रुपए उचित मूल्य की दुकानों में तय किया है ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए चीनी का रेट ग्रामीणों को आज भी लगता है कि शक्कर का प्रति किलो के हिसाब से ₹20 ही रेट है जबकि सरकारी नियमों के अनुसार सभी उचित मूल्य की दुकानों पर चीनी का रेट प्रति किलो ₹17 है

वही जब इस पूरे मामले में हमने संचालक उचित मूल्य दुकान मानिकचौरी से बात किया तो उन्होंने कहा कि छुट्टा नहीं होने के कारण वह ₹20 लेते हैं लेकिन पैसा लेने के बाद ₹3 जमा होने की बात राशन कार्ड में लिख दी जाती है इसके बाद हमने कुछ उपभोक्ताओं से उनका राशन कार्ड भी चेक किया विक्रेता के सामने ही पर उसमें ₹3 जमा होने की बात कहीं पर नहीं लिखी थी तब हमने विक्रेता से पूछा कि राशन कार्ड में तो यह बात आपने लिखी ही नहीं है तो उन्होंने कहा कि यह बात मुझे नहीं पता है मेरे कुछ और आदमी है उनको पता होगा वह कहां लिखते हैं अब इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि मानिकचौरी उचित मूल्य दुकान संचालक झूठ बोल रहे हैं या सच बोल रहे हैं हमने इस बारे में ग्रामीणों से भी बात किया तो उन्होंने बताया कि किसी के राशन कार्ड में पैसा जमा होने की बात अभी तक लिखी उन्होंने नहीं देखी है अब देखना होगा खाद्य विभाग में बैठे बड़े अधिकारी इनके जैसे जनता को लूटने वाले उचित मूल्य दुकान के संचालकों पर क्या कार्रवाई करते है और दूसरे भ्रष्टाचारियों को क्या यहाँ से क्या संदेश इनके द्वारा दिया जाता है ताकि कोई और ऐसा लूटने का काम न करें।

CG – मटियारी में अवैध गांजा बेचने वाली को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई न्यायालय में किया गया पेश पढ़े पूरी ख़बर

0 जप्ती मादक पदार्थ गांजा*-
2 किलो ग्राम गांजा कीमती 20,000 रूपये

आरोपिया का नाम…

0 सारदा शिकारी पति सचिन शिकारी उम्र 35 साल निवासी शिकारी मोहल्ला मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान रजनेश सिंह (भा पु से) के द्वारा लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 27.07.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मटियारी में एक महिला नव निर्माण ढाबा मेन रोड के पास गांजा बिक्री करने के लिए रखा, सूचना पर सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी द्वारा टीम गठीत कर तत्काल रेड कार्यवाही किया गया, जहां आरोपिया सारदा शिकारी पति सचिन शिकारी उम्र 35 साल निवासी शिकारी मोहल्ला मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 के कब्जे से एक काला रंग के पीट्टू बैग के अंदर रखा हुआ दो किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 20,000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपिया के विरुद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि सहेत्तर कुर्रे,प्र.आर.कौशल प्रसाद,आरक्षक प्रकाश जगत, ज्ञानेश्वर यादव दीपक साहू का सराहनीय योगदान रहा।

CG – राज्य स्तरीय कराटे स्पर्धा में सांदीपनी के खिलाड़ियों ने मनवाया अपना लोहा लगाई पदको की झड़ी पढ़े पूरी ख़बर

मस्तुरी//छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशीप 2025 प्रतियोगिता 26-27 जुलाई को तोरवा नाका बिलासपुर स्थित सांस्कृतिक भवन छठघाट में सम्पन्न हुआ।

प्रतियोगिता में सांदीपनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रशंसनीय प्रदर्शन करते हुए पाँच स्वर्ण,आठ रजत व सात कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त किया।

स्वर्ण पदक विजेता एम.अश्विन वर्मन,अक्षत प्रजापति,दक्ष कुमार साहू,संशुभ पाटले,सवि खंडेल रहे। तथा रजत पदक प्राप्त करने वाले वंश पाटले,सात्विक कुर्रे,आर्यवीर सिंह चंदेल,पंकज सिंह, आर्यगुप्ता,दीपिका सिंह आदित्य पटेल,श्रीजेश पटेल रहे। प्रिंसी कश्यप,अकांक्षा सेन,समर रात्र,प्रेम सोनी,जेम्स बांड,प्रियाजेल कश्यप,मंयक चंद्रा ने कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर सांदीपनी एकेडमी के आंतरिक समन्वयक संखातिर सेल्वी,आईटी आई प्रमुख सुनील प्रजापति ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने इस कामयाबी का श्रेय बच्चों के परिश्रम व कराटे कोच फ़िजा बानो के कुशल मार्गदर्शन को दिया।

आज का राशिफल: मंगलवार को इन राशिवालों के जीवन में आएगी खुशहाली, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

मेष- चंद्रमा राशि बदलकर आज 29 जुलाई, 2025 मंगलवार को कन्या राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति छठे भाव में होगी. आपका दिन आर्थिक एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण से लाभदायी है. धन लाभ के लिए आप लंबी अवधि केे लिए निवेश करने की योजना बनाएंगे. यदि आप व्यापार कर रहे हैं, तो उसके विस्तार की योजना बना पाएंगे. शरीर और मन से आप तरोताजा महसूस करेंगे. आपका दिन मित्रों और स्वजनों के साथ आनंद-प्रमोद में गुजरेगा. छोटी यात्रा या प्रवास भी हो सकता है. आज आप कोई धार्मिक या पुण्य का काम करेंगे. आज का दिन आपके लिए शुभ है.

वृषभ- चंद्रमा राशि बदलकर आज 29 जुलाई, 2025 मंगलवार को कन्या राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति पांचवें भाव में होगी. अपनी वाणी से किसी को मंत्रमुग्ध कर पाएंगे. आपके मेल-जोल बढ़ेंगे. आपकी वैचारिक समृद्धि में बढ़ोतरी होगी. आपका मन खुश रहेगा. आप कोई शुभ काम को करने के लिए प्रेरित होंगे. आज मेहनत की अपेक्षा परिणाम कम मिलने पर भी निराश नहीं होंगे. धन की व्यवस्थित योजना बनाने के लिए आज का दिन अनुकूल है. निवेश भी फायदेमंद रहेगा.

मिथुन- चंद्रमा राशि बदलकर आज 29 जुलाई, 2025 मंगलवार को कन्या राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति चौथे भाव में होगी. किसी खास काम में सफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. विरोधी भी आपसे पराजित होंगे. दोपहर के बाद घर में किसी विवाद का वातावरण बना रहेगा. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नेगेटिव विचार आपको हताशा में धकेल सकते हैं. भाग्य आज आपका साथ देगा. जॉब और बिजनेस में लाभ होगा. आर्थिक उन्नति होगी. कहीं निवेश करने की योजना बना सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य है.

कर्क- चंद्रमा राशि बदलकर आज 29 जुलाई, 2025 मंगलवार को कन्या राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति तीसरे भाव में होगी. आज आपका मन उलझन में रहेगा, इससे आपको किसी विशेष काम करने में निराशा होगी. परिजनों संग तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. किसी निर्धारित काम में कम सफलता मिलेगी. दोपहर बाद आपका समय अच्छा रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. भाई-बहनों से आपको लाभ मिलेगा. किसी के साथ भावनात्मक संबंध बनेंगे. चिंता दूर होगी.

सिंह- चंद्रमा राशि बदलकर आज 29 जुलाई, 2025 मंगलवार को कन्या राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति दूसरे भाव में होगी. आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी है. परिजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय गुजार सकेंगे. दोस्तों का अच्छा साथ मिल सकता है. आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय ही अधिक होगा. आज मीठी वाणी से सबका मन को जीत लेंगे. सभी काम व्यवस्थित रूप से पूरे होंगे.

कन्या- चंद्रमा राशि बदलकर आज 29 जुलाई, 2025 मंगलवार को कन्या राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति पहले भाव में होगी. आज आपका मन कुछ इमोशनल रहेगा. इमोशनल होकर किसी तरह का गलत निर्णय ना लें, इसका ध्यान रखें. आज वाद-विवाद से दूर रहें. किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार ना करें. दोपहर बाद आत्मविश्वास बढ़ा हुआ नजर आएगा. समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. फिर भी क्रोध पर संयम रखें. आज दोस्तों के साथ किसी शॉपिंग पर जाने का निर्णय ले सकते हैं.

तुला- चंद्रमा राशि बदलकर आज 29 जुलाई, 2025 मंगलवार को कन्या राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति बारहवें भाव में होगी. आज आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा. मानसिक स्वास्थ्य में भी कमी रहेगी. मनमाना व्यवहार आपको मुसीबत में डाल सकता है. वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी के साथ झगड़े-फसाद की आशंका है. मौज-शौक और मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा. ध्यान से आप मानसिक शांति रखेंगे.

वृश्चिक- चंद्रमा राशि बदलकर आज 29 जुलाई, 2025 मंगलवार को कन्या राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति ग्यारहवें भाव में होगी. आज का दिन आपके लिए लाभकारी और शुभफलदायी है. सांसारिक सुख प्राप्त होगा. विवाहोत्सुकों के लिए विवाह के योग हैं. व्यावसायिक क्षेत्र में भी विशेष लाभ होगा. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. मित्रों से मुलाकात होगी. रमणीय स्थल पर प्रवास की भी संभावना है.

धनु- चंद्रमा राशि बदलकर आज 29 जुलाई, 2025 मंगलवार को कन्या राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति दसवें भाव में होगी. आज आपका दिन लाभकारी है. पारिवारिक और प्रोफेशनल दोनों ही क्षेत्रों में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आनंद का वातावरण आपको खुश रखेगा. शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. व्यापार में लाभ भी होगा. सरकारी काम में सफलता मिलेगी. अनेक क्षेत्रों में यश और कीर्ति प्राप्त होगी. किसी पर्यटन स्थल पर घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है. दोपहर के बाद कोई विशेष खर्च आ सकता है. जीवनसाथी के साथ समय अच्छा गुजरेगा.

मकर-चंद्रमा राशि बदलकर आज 29 जुलाई, 2025 मंगलवार को कन्या राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति नवें भाव में होगी. आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी है. बौद्धिक काम और व्यावसायिक क्षेत्र में आप नए विचारों से प्रभावित होंगे. आप अपनी सृजनशक्ति का भी परिचय देंगे. इसके बावजूद मानसिक रूप से आपका स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा. संतान से संबंधित मामलों से दुःख हो सकता है. अनावश्यक खर्च हो सकता है. कोई छोटी यात्रा आपके लिए लाभकारी रहेगी. सरकारी संकट उपस्थित हो सकता है. विरोधियों के साथ संभव हो तो वाद-विवाद टालें.

कुंभ-चंद्रमा राशि बदलकर आज 29 जुलाई, 2025 मंगलवार को कन्या राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति आठवें भाव में होगी. आज आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. किसी से विवाद करने से बचें. क्रोध और वाणी पर संयम रखें. परिवार के किसी सदस्य के साथ बहसबाजी हो सकती है. आर्थिक तंगी का अनुभव होगा. अत्यधिक विचारों से आप मानसिक थकान का अनुभव करेंगे. ईश्वर के नाम स्मरण करने और आध्यात्मिकता से आपको मानसिक शांति मिलेगी.

मीन- चंद्रमा राशि बदलकर आज 29 जुलाई, 2025 मंगलवार को कन्या राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति सातवें भाव में होगी. आज आप दैनिक काम से बाहर आकर घूमने-फिरने और मनोरंजन के पीछे अपना समय गुजारेंगे. परिजनों तथा मित्रमंडली के साथ पिकनिक पर जाने का कार्यक्रम बनेगा. सिनेमा, नाटक या बाहर घूमने का कार्यक्रम आपको आनंदित करेगा. कलाकार तथा कारीगरों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. बिजनेस में भागीदारी के लिए शुभ समय है. दांपत्यजीवन में अधिक निकटता रहेगी. सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा.