
धमतरी… कक्षा दसवीं तथा बारहवी मे जिले में खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों के प्राचार्यों की आज कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने सख्त क्लास लगाई। कलेक्टर ने इन प्राचार्यों से रिजल्ट खराब आने का कारण पूछा। उन्होंने खराब रिजल्ट देने वाले हाई स्कूल के 14 और हायर सेकेण्डरी स्कूल के 15 प्राचार्यों के विरूद्ध वेतन वृद्धि रोकने और 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले प्राचार्यां को निलंबित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर संचालक, स्कूल शिक्षा को भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेटर ने चालू शिक्षण सत्र में होने वाली तिमाह और छमाही परीक्षाओं में स्कूलों का रिजल्ट सुधारने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने यह भी चेताया कि तिमाह और छमाही परीक्षा में भी रिजल्ट खराब आने पर प्राचार्यों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए पालकों के साथ बैठक करने और शाला प्रबंधन समिति की नियमित बैठक करने को भी कहा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगदल्ले और डीएमसी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियो के बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने इसके लिए बच्चों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाने, प्रश्न बैंक तैयार करने और मासिक परीक्षा लेने और परीक्षा परिणामों का सतत् मूल्यांकन करने कहा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि मिशन उत्कर्ष में दिये गये कैलेण्डर, पाठ्यक्रम, समयसारिणी अनुसार बच्चों की मासिक तैयारी करायें। उन्होंने कहा कि जब स्कूलों का निरीक्षण किया जायेगा, तब स्कूल मे मासिक परीक्षा, प़ढ़ाये गये पाठ्यक्रम, बच्चों द्वारा दी गयी परीक्षा और रिजल्ट की जांच की जायेगी, लापरवाही पाये जाने पर संबंधित संस्था के प्राचार्य पर कार्यवाही करने की बात कही।
Month: July 2025
CG – तेज बारिश के बीच अचानक टूटकर नदी में गिरा पुल, हादसे के वक्त ऊपर से गुजर रही थी पिकअप, फिर जो हुआ…..
बलरामपुर। शंकरगढ़ क्षेत्र के पटना गांव के पास तेज़ बारिश के चलते एक पुल टूट गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुल के टूटते ही उस पर से गुजर रहा एक पिकअप वाहन भी चपेट में आ गया। गनीमत रही कि वाहन में सवार सभी लोग सतर्कता दिखाते हुए समय रहते कूद गए और उनकी जान बच गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, पिकअप में सवार लोग बाजार से वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वाहन पुल के बीच पहुंचा, पुल का एक हिस्सा धंस गया और पूरा वाहन नदी में समा गया। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद बचवार–पटना मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में बारिश अभी भी जारी है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है।
मामले की सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थिति पर निगरानी रख रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है। प्रशासन द्वारा जल्द ही पुल की मरम्मत और रास्ता बहाल करने के प्रयास किए जाने की संभावना है।
CG – गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड गिरफ्तार : गांजे की तस्करी करते पुलिस के हत्थे चढ़े गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, ओडिशा से माल लाकर छत्तीसगढ़ में खपाते थे, ऐसे फंसे पुलिस की जाल में…..
कोरबा। गांजा तस्करी मामले में पुलिस ने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। खरीदददार महिला के खिलाफ भी मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक़ कटघोरा पुलिस को लगातार क्षेत्र में गांजे की तस्करी किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। तस्कर उड़ीसा राज्य से गांजे की खेप लाकर उसे कटघोरा थाना इलाके में खपाते थे। इसी कड़ी में फिर से सूचना मिली कि दो युवक-युवती बाइक में सवार है और उनके पास गांजे की खेप है।
थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने इस सूचना को गंभीरता से लिया और पुलिस की टीम तैयार कर मौके के लिए रवाना किया। सूचना के अनुसार पुलिस ने जब बाइक सवार युवक-युवती को रोका तो इनके पास से एक बैग मिला। बैग में करीब किलोग्राम गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने दोनो के अलावा एक खरीदार महिला को भी हिरासत में लिया है। फ़िलहाल सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आएगी की कार्रवाई की जा रही है।
CG – मस्तूरी क्षेत्र के शासकीय महाविद्यालयो में हुई विधायक प्रतिनिधियो की नियुक्ति जानें किसको कहाँ मिली नई जिम्मेदारी पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री दिलीप लहरिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मस्तूरी सीपत एवं पचपेड़ी के शासकीय महाविद्यालयो में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। प्रतिनिधियों की नियुक्ति होने से महाविद्यालय के विकास और छात्रों की पढ़ाई के साथ अनेको बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विधायक दिलीप लहरिया ने सही और कारगर कदम उठाते हुए कॉलेजो में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है दिलीप लहरिया ने एक चर्चा में बताया कि कॉलेज में प्रतिनिधियों के मनोनयन होने के पश्चात उनके माध्यम से जो समस्या आयेगी उन समस्याओं को चाहे वह प्राध्यापकों की कमी हो भवनो की कमी या मरम्मत के कार्य हो पुस्तकालय के लिए पुस्तके हो या प्रयोगशालाओं के लिए उपकरण या अन्य संसाधन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापको के साथ समन्वय बनाकर योजनाएं बनाकर महाविद्यालयो के विकास के लिए कार्य करेंगे। हम छात्रों के व्यवसायिक शिक्षा के साथ इंटर्नशिप, नौकरी के अवसर या अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉलेज कैंपस में कराने का प्रयास करेंगे। दिलीप लहरिया ने जिन कॉलेजों में अपनी विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं उनमें शासकीय नवीन महाविद्यालय पचपेड़ी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरण संतोष यादव शासकीय पातालेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय मस्तूरी में साहिल मधुकर शासकीय मदनलाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत में वीरेंद्र सूर्या शामिल है। क्षेत्र के इन ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को कॉलेज में प्रतिनिधि मनोनीत किए जाने से अंचल में हर्ष व्याप्त है और लोगों ने सभी को बधाई देते हुए इस नियुक्ति के लिए विधायक श्री दिलीप लहरिया के प्रति आभार व्यक्त जताया हैं।
बिलासपुर से बिहार जा रही कार जजगा मोड के पास तेज रफ्तार एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, कार में सवार पांच लोग बाल बाल बचे।

((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
बिलासपुर से बिहार जा रही कार सवार सीधे खेत में जा पलटी. नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगा मोड में तेज रफ्तार एक्सयूवी कार आनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी में सवार पांच लोग बाल बाल बचे,दरअसल सरगुजा जिले में लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगा मोड में 30 जून व 1 जुलाई की दरमियानी रात लगभग 1:30 तेज रफ्तार एक्सयूवी कार चालक को नींद की झपकी आने पर वाहन से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार दो पलटी मारते हुए खेत में सीधी खड़ी हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला गया. कार सवार सभी लोग सुरक्षित है. बिलासपुर से बिहार जाने के दौरान जजगा मोड़ के पास हादसा हुआ है. मंगलवार की सुबह लगभग 8:30 बजे ट्रैक्टर वाहन की मदद से कार को खेत से बाहर निकाला गया।
CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में जनगणना की तैयारी शुरू, इस IAS को बनाया नोडल अधिकारी, देखें आदेश…..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। वर्ष 2027 के दौरान की जाने वाली जनगणना के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने आईएएस अधिकारी मनोज कुमार पिंगुआ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
बता दें कि जनगणना को लेकर भारत सरकार के राजपत्र में 16 जून 2025 को अधिसूचना प्रकाशित की गयी है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में जनगणना गतिविधियों के समन्वय के लिए गृह एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

CG – राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी : सरकार ने बढ़ाई राशन वितरण की तारीख, अब इस तारीख तक मिलेगा राशन…..
रायपुर। प्रदेश में तीन माह का राशन एक साथ वितरण किया जा रहा है। जून माह निकल गया पर अब तक पूरा राशन वितरण नहीं हो सका है। शासन की ओर से राशन वितरण के लिए कोई स्पष्ट अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई थी, जिससे असमंजस की स्थिति बनी रही। इस दौरान उपभोक्ताओं और राशन दुकानदारों में कई बार विवाद की स्थिति बनी। इसी बीच एक राहत भरी खबर आई है कि शासन ने राशन वितण के लिए 7 जुलाई तक का समय दिया है।
चावल वितरण की तारीख का सोमवार को अंतिम दिन था। विभाग का दावा है कि अभी तक प्रदेशभर में 90 प्रतिशत कार्ड धारकों को चावल बांटा जा सका है, वहीं 10 प्रतिशत यानी लगभग 8 लाख कार्ड धारकों को चावल मिल नहीं पाया है। इन बचे हुए धारकों को चिंता सताने लगी थी कि उन्हें अब तीन माह का चावल मिल पाएगा या नहीं। इसीलिए सरकार ने छूटे हुए धारकों को राहत देते हुए चावल वितरण की तारीख 7 दिन बढ़ा दी है। बचे धारक अब 7 जुलाई तक उचित मूल्य की दुकानों में तीन माह का एक साथ चावल ले सकेंगे।
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिले जनजाति आयोग के अध्यक्ष, प्रकरण पर सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट होकर दौरा किया निरस्त…
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्य ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री आर्य को देवास जिले के घटनाक्रम और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदम से अवगत कराया। श्री आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के आश्वासन से संतुष्ट होकर वे एक जुलाई को प्रस्तावित अपना देवास जिले का दौरा निरस्त कर रहे हैं।
आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्य ने कहा कि आयोग ने देवास जिले में जनजातीय वर्ग के लोगों के मकान हटाए जाने की घटना पर संज्ञान लिया था। इसे ध्यान में रखते हुए वे नई दिल्ली से मध्यप्रदेश प्रवास पर आए और इस संदर्भ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट की है। श्री आर्य ने कहा कि घटना पर विस्तृत चर्चा के पश्चात इस बात से संतुष्ट हूं कि इस संबंध में संवेदनशील और समुचित कार्यवाही की गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर जनजातीय कार्य मंत्री श्री विजय शाह और वरिष्ठ अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह मरकाम को देवास जिला भेजा गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव और सरकार ने आवश्यक सुझाव उन्हें मान्य किए हैं। इस बात पर भी सहमति हुई है कि इस तरह की कोई घटना भविष्य में न हो इसका ध्यान विभिन्न पक्षों द्वारा रखा जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आश्वस्त किया है कि जनजातीय वर्ग का हित सुनिश्चित किया जाएगा।
दोषी अधिकारियों को बख्शेंगे नहीं
श्री आर्य ने बताया मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आश्वस्त किया है कि इस प्रकरण में किसी भी दोषी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। जनजातीय वर्ग के हितों की रक्षा और उनका समग्र कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
MP NEWS: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खंडवा में श्री दादाजी दरबार भूमि-पूजन महोत्सव में हुए शामिल…
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि श्री धूनी वाले दादाजी मंदिर जिलेवासियों सहित निमाड़ क्षेत्र के भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यह केवल एक मंदिर नहीं लाखों भक्तों की आस्था एवं उनकी श्रद्धा का प्रतीक है। मंदिर निर्माण की कई बरसों पूर्व की कामना आज शिलान्यास के साथ पूर्ण हुई जो एक नए आध्यात्मिक युग का प्रारंभ हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को खंडवा में आयोजित श्री दादाजी दरबार भूमि-पूजन महोत्सव में पहुँचकर समाधि के दर्शन और पूजन-अर्चन किया। उन्होने भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि-पूजन स्थल पर पुष्प अर्पित किए।
श्री धूनी वाले दादाजी मंदिर के भव्य निर्माण के लिए भूमि-पूजन वेद-ऋचाओं के उच्चारण के साथ संतों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में हुआ।
मुख्यमंत्री द्वारा समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री दादाजी दरबार में श्री बड़े और छोटे दादाजी महाराज की समाधियों के दर्शन कर पूजन अर्चन किया और धूनीमाई में आहूति अर्पित कर प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाधी स्थल पर संतों की उपस्थिति में पुष्प अर्पित किये।
श्री धूनी वाले दादाजी का भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा
श्री धूनी वाले दादाजी मंदिर का निर्माण 22 एकड़ भूमि पर 100 करोड़ की लागत से किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जितना संभव हो उतना मंदिर का निर्माण कार्य किया जाए, उसके बाद शेष रहे कार्य का निर्माण शासन द्वारा किया जाएगा। मंदिर का निर्माण शिर्डी एवं अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर विभिन्न चरणों में किया जाएगा। मंदिर निर्माण में संगमरमर का उपयोग होगा।
निर्माण कार्य का प्रारंभ गुरु पूर्णिमा के बाद किया जाएगा। भव्य मंदिर निर्माण में आधुनिक गौशाला, सेवाधारी निवास, पार्किंग व्यवस्था, भक्त निवास, भोजनशाला एवं नर्मदा परिक्रमावासी विश्रामस्थल का निर्माण किया जाएगा। श्री दादा गुरु महाराज ने कहा कि यह मंदिर निर्माण नहीं बल्कि एक युग का प्रारंभ होगा। भारत के आध्यात्मिक चारों धामों के बाद किसी धाम की गिनती होती है तो वह है श्री दादाजी धाम जो पांचवां धाम हैं। ये मंदिर श्रद्धा, सेवा एवं आध्यात्म का पवित्र केन्द्र है।
कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग एवं प्रभारी मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, विधायक श्री कंचन तनवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
CG – राजधानी रायपुर में हम किसी से कम नहीं वाली बात चल रही है, एक तरफ बदमाशों के हौसले बुलंद है तो वहीं चोरों ने भी अपना हौसला बढ़ा रखा है, सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद,3से 4चोरों ने मिलकर घटना को दिया अंजाम…
राजधानी रायपुर में हम किसी से कम नहीं वाली बात चल रही है, एक तरफ बदमाशों के हौसले बुलंद है तो वहीं चोरों ने भी अपना हौसला बढ़ा रखा है, सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद,3से 4चोरों ने मिलकर घटना को दिया अंजाम
चोरों ने भी यह दिखा दिया हम किसी से कम नहीं
कानून की सरकार कि बात करने वाली सरकार की पुलिस व्यवस्था की खुली पोल,प्रार्थी और पड़ोसी 112 को एक सुबह से काल करता रहे,दोपहर बाद पहुंची पुलिस,
इससे पहले क्लासिक सीटी में 6से 7चोरियां हुई,अपराधी पकड़े गए सामान जब्ती हुआ,सिर्फ कागजों पर,आज तक चोरियों का पर्दाफाश नहीं कर सकी राजधानी पुलिस,
राजधानी पुलिस की भूमिका संदिग्ध,
रायपुर में चोर गैंग का आतंक : शातिर चोरों ने कारोबारी के मकान में बोला धावा,लाखों के सोने-हीरे के जेवरात लेकर हुए फरार,
राजधानी पोलिसिंग व्यवस्था की खुली पोल,
रायपुर। राजधानी रायपुर जिस कदर बदमाशों,चाकूबाजों के हौसले बुलंद है,उससे दो कदम आगे चोरों के भी हौसले बुलंद हैं,आखिरकार चोरों ने भी साबित कर दिया हम किसी से कम नहीं,एक बार फिर चोर गैंग ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकारी ग्राम के परसूलीडीह स्थित क्लासिक सिटी सोसाइटी में एक मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने 20 लाख रुपये के लगभग जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

जानकारी के अनुसार, राजधानी के परसूलीडीह स्थित क्लासिक सीटी में सीड्स कारोबारी मनीष सहगल का मकान है,कारोबारी मनीष ओडिशा गए हुए थे। परिवार रामानुजगंज गया हुआ था,इसी का फायदा उठाते हुए चोर गैंग ने घर के गेट को काट कर दरवाजे की कुंडी और ताले तोड़कर अंदर घुसकर घर के दो कमरों में रखी अलमारियों के लॉकरों को तोड़कर शातिर चोर सोने,चांदी और हीरे के आभूषण लेकर रफू चक्कर हो गए।

सुबह पड़ोसी ने देखा घर के बाहर का गेट खुला है,गेट पर जहां ताला लगता है ताला बंद है कुंडी कटी है,पड़ोसी को सारा माजरा समझ में आ गया पड़ोसी ने सहगल जी को चोरी होने की सूचना फोन पर दी, सहगल जी ने पड़ोसी से कहा कि आप 112 को सूचना दे दीजिए मै भी दे दे रहा हूं मै उड़ीसा से आ रहा हूं पड़ोसी और सहगल जी चार से पांच बार 112 को काल कर सूचना दिए लेकिन 112 से उन्हें कहा गया ये हमारा मैटर नहीं है,उसके बाद पड़ोसी द्वारा थाने पर सूचना दी गई।

थाने से भी जवाब मिला जिसके यहां चोरी हुई है वो आयेंगे तब पुलिस कुछ करेगी,अब आप अंदाजा लगा सकते हैं जिस घर में चोरी हुई है उस घर के लोग रायपुर से बाहर थे,पड़ोसी की सूचना पर पुलिस का ना आना 112 का कोई रिस्पांस नहीं मिलना पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है, क्योंकि सरकार बार बार कहते नहीं थकती कि प्रदेश में कानून का राज्य है सुशासन की सरकार है, क्या यही कानून का राज है,ये बड़ा सवाल है, तो सहगल को लगा कि ऐसे तो पुलिस आने से रही किसी प्रभावशाली व्यक्ति से कहना पड़ेगा तो वो बिचारे प्रभावशाली व्यक्तियों को फोन लगाने लगे किसी के कहने सुनने पर दोपहर दो से तीन बजे के लगभग पुलिस किसी तरह पहुंची इसी से आप अंदाजा लगा सकतें हैं कि राजधानी रायपुर में सुशासन सरकार की पुलिस कानून के राज्य में कितनी सशक्त है।
आप को जानकर आश्चर्य होगा इसी क्लासिक सीटी कालोनी में इससे पहले 6,से 7चोरियां हो चुकी है,जिसका पर्दाफाश राजधानी पुलिस आज तक नहीं कर सकी उल्टे एक लोग एक साल से रोजाना थाने का चक्कर लगा रहें हैं चोरी के खुलासे के बाद जब्ती सामान लेने के लिए लेकिन अफसोस सिर्फ एक साल से थाने का चक्कर ही लगाना पड़ रहा है,अब आप अंदाजा लगा सकते हैं छत्तीसगढ़ राजधानी पुलिस की क्या स्थिति है।




